Chhapra(Surabhit Dutt): नैनों तकनीक के बदौलत हरेक क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आया हैं. चिकित्सा, कृषि, उद्योग तथा दैनिक उपयोग के वस्तुओं में आज नैनों तकनीक का बड़े पैमाने पर उपयोग हो रहा हैं. इस तकनीक के माध्यम से बड़े से डेटा को एक माइक्रोचिप में इस्तेमाल किया जा रहा है.

दैनिक उपयोग में पेन ड्राइव इसका एक उदाहरण है. पूर्व के समय में एक छोटी से फ्लॉपी जिसमे 140 एमबी का ही स्टोरेज हुआ करता था. जबकि आज इस तकनीक के बदौलत टेरा बाइट से भी अधिक स्टोरेज की क्षमता विकसित की जा चुकी हैं. वही मोबाईल फोन के स्क्रीन जो आम तौर पर टूट जाते है उसे विकसित करते हुए कई मोबाईल कंपनियों ने मोबाईल स्क्रीन को टूटने से बचाने के लिए फ्लेक्सएब्ल स्क्रीन बनाने का प्रेक्षण शुरू कर दिए हैं. वही चिकित्सा के क्षेत्र में नैनो तकनीक वरदान साबित हो रहा है.

आज इस तकनीक के माध्यम से कई ऐसे उपकरण उपयोग में लाये जा रहे है. जिससे कई गंभीर बीमारियों का ईलाज संभव हो सके हैं. इस तकनीक पर किये गए शोध पर अब तक कई वैज्ञानिकों को नोबल पुरस्कार मिल चुका हैं. उक्त बातें जयप्रकाश विश्वविद्यालय के पीजी भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार को संबोधित करते हुए बीएचयू के नैनो तकनीक के विशेषज्ञ डॉ अंचल श्रीवास्तव ने कही.

 

विभागाध्यक्ष डॉ ओमप्रकाश सिंह के संयोजकत्व में आयोजित एडवांस एप्लीकेशन ऑफ नैनो तकनीक विषयक इस सेमीनार का उद्घाटन डॉ हरिकेश सिंह ने किया. सेमिनार को बीएचयू के प्रो रंजन श्रीवास्तव, आर्य भट्ट पटना विवि के राकेश कुमार सिंह आदि ने संबोधित किया. सेमिनार में प्रति कुलपति डॉ अशोक कुमार झा, कुलसचिव डॉ सैयद राजा, NSS समन्वयक डॉ हरिश्चन्द, प्रो अनिल कुमार, डॉ तपस्वी सिंह, डॉ प्रमेन्द्र रंजन सिंह, डॉ अच्युतानंद सिंह, डॉ ए ठाकुर, डॉ वी वत्स, डॉ एस के वर्मा, डॉ अशोक कुमार, डॉ बैकुंठ पांडेय सहित शोध छात्र व विश्वविद्यालय के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

Chhapra: मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2018 के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने सोमवार को विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी को कई आवश्यक निर्देश दिए.  

विडियो कांफ्रेंसिंग के बाद जिलाधिकारी ने बताया कि मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा 2018 को स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त संचालन हेतु, अध्यक्ष बिहार विद्यालय परीक्षा समिति आनंद किशोर के द्वारा निर्देश दिया गया है, उसे हर हाल में लागू किया जायेगा तथा परीक्षा स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न करायी जायेगी.

जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल आदि की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. उन्होंने पुलिस अधीक्षक सारण को होमगार्ड की भी प्रतिनियुक्ति करने का आदेश दिया है. 

एक बेंच पर बैठेंगे दो परीक्षार्थी 

उन्होंने केन्द्राधीक्षकों को स्पष्ट निदेश दिया कि हर हाल में एक बेंच पर दो छात्र ही परीक्षा देंगे. जरूरत पड़ने पर परीक्षा केन्द्र के अंदर टेन्ट लगाकर परीक्षा करायी जायेगी. लेकिन इसमें इस बात का पूरा ध्यान रखना है कि परीक्षार्थी को किसी प्रकार की कमी न महसूस हो. जिलाधिकारी ने बताया कि उतर पुस्तिकाओं की बार-कोडिंग करायी जायेगी. सभी केन्द्राधीक्षकों को 31 जनवरी तक अपना-अपना ई-मेल आईडी आयोग को भेजने एवं 1 फरवरी से 4 फरवरी के बीच सभी वीक्षकों का प्रशिक्षण कार्य हर हाल मे पूरा करने का निदेश प्राप्त हुआ है. 

सभी केन्द्रों पर होगी वीडियोग्राफी 

सभी परीक्षा केन्द्रों की वीडियोग्राफी करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर पांच सौ से ज्यादा परीक्षार्थी होने की स्थिति में दो विडियोग्राफर रखा जायेगा. परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरा लगा रहेगा. परीक्षा केन्द्र में छात्रों के साथ-साथ वीक्षकों पर भी नजर रखी जायेगी. किसी भी तरह का इलेक्ट्राॅनिक यंत्र परीक्षा केन्द्र के अंदर ले जाने की पूर्ण मनाही रहेगी. 

महिला वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी

उन्होंने कहा कि छात्राओं के लिए परीक्षा केन्द्रों पर महिला वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. परीक्षार्थी वाइटनर का प्रयोग नहीं करेंगे. वाईटर का प्रयोग करने की स्थिति में परीक्षाफल लंबित हो जायेगा. सभी प्रधानाध्यापक अपने-अपने विद्यालयों में परीक्षा में शामिल होने वाले बच्चों को प्रश्न पुस्तिका का प्रशिक्षण देना सुनिश्चित कर लेंगे.

वीडियो काॅन्फ्रेसिंग में पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय, अपर समाहर्ता अरूण कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

Chhapra: सारण जिला कबड्डी संघ एवं गरखा प्रखंड कबड्डी संघ के तत्वाधान में श्री श्री 108 सीता राम दास जी महाराज की पुण्य स्मृति में एक दिवसीय पुरुष-महिला गोल्ड कबड्डी कप प्रतियोगिता का आयोजन उच्च विद्यालय नराव में संपन्न हुआ. उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि जिला परिषद सारण के अध्यक्ष मीना अरुण ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया.

उनके साथ जिला परिषद सिवान की अध्यक्ष संगीता यादव ने भी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया. बालक वर्ग में संत जोसेफ ने छपरा को हराया. पुरस्कार वितरण की मुख्य अतिथि छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया देवी ने किया. इस अवसर पर मेयर ने विजेता एवं उपविजेता टीम को प्रोत्साहन राशि के रूप में अपनी ओर से एक ₹1000 नगद दिया.

इस अवसर पर प्रकाश सिंह, केशव सिंह, मनोज सिंह, धनंजय सिंह, सुनील कुमार सिंह, यशपाल सिंह, शैलेश कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, रमेश सिंह, भानु प्रताप सिंह, सुरेश प्रसाद सिंह आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Chhapra: शहर को स्वच्छ रखने और स्वच्छ शहरों के श्रेणी में शुमार कराने के उद्देश्य से इन दिनों स्वच्छता सर्वे की जा रही है. स्वच्छता सर्वे के माध्यम से शहर को सफाई के अनुसार रैंकिंग मिलेगी. शहर के तमाम चौक चौराहों पर इसे लेकर होर्डिंग्स के माध्यम से लोगों से आग्रह किया जा रहा है की वे अपने शहर को रैंकिंग देकर आगे रखने में भूमिका निभाए. इसके लिए सभी से एक ऐप डाउनलोड कर उस पर वोटिंग करने का अनुरोध किया गया है. इस ऐप के माध्यम से लोग गन्दगी की शिकायत भी कर सकते है.

इन सब के बीच शहर के कई ऐसे सड़क गली मोहल्ले है जहाँ स्वच्छता नाम की कोई चीज दिखती ही नहीं है. ऐसे में लोग अपने शहर को स्वच्छता के पायदान में आगे रखने की पहल में सहयोग करने से कतरा रहे है. लोगों का कहना है कि शहर में सफाई के नाम पर केवल खानापूर्ति हो रही है. मुख्य सड़क पर जलजमाव हो या कचड़ा प्रबंधन नगर निगम अपने दायित्वों के प्रति सजग नहीं दिख रहा है.

ऐसे में स्वच्छता के रैंकिंग में बेहतर स्थान पाना नामुमकिन सा प्रतीत होता है. ऐसे में सभी के मन में एक ही सवाल है कि कैसे मिलेगी स्वच्छ शहर की बेहतर रैंकिंग.

आपको बता दें कि पिछली बार स्वच्छता रैंकिंग में छपरा का स्थान 422वां था. 

स्वच्छ सर्वेक्षण: बिहारशरीफ सूबे का सबसे साफ़ शहर, पटना 262वें और छपरा 422वें स्थान पर

सभी टीमों के खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर:

क्रिस वोक्स – 7.40 करोड़
उमेश यादव – 4.20 करोड़
ब्रैंडन मैकलम – 3.60 करोड़
क्विंटन डी कॉक – 2.80 करोड़
युजवेंद्र चहल – 6 करोड़
मनन वोहरा- 1.10 करोड़
कॉलिन डि ग्रैंडहोमे – 2.20 करोड़
मोईन अली -1.70 करोड़
विराट कोहली – 17 करोड़
एबी डी विलियर्स – 11 करोड़
सरफराज खान – 3 करोड़
कुलवंत खेजरोलिया – 85 लाख
नाथन कुल्टर नाइल – 2.20 करोड़
मंदीप सिंह – 1.40 करोड़
अनिकेत चौधरी – 30 लाख
मुरुगन अश्विन – 2.20 करोड़
पवन नेगी – 1 करोड़
नवदीप सैनी – 3 करोड़
वॉशिंगटन सुंदर – 3.20 करोड़
मोहम्मद सिराज – 2.60 करोड़
टिम साउदी – 7.40 करोड़
पार्थिव पटेल – 1.70 करोड़
अनिरुद्ध जोशी – 20 लाख
पवन देशपांडे – 20 लाख

कोलकाता नाइट राइडर्स:

शुभमन गिल – 1.80 करोड़
कमलेश नगरकोटी – 3.2 करोड़
शिवम मावी – 3 करोड़
जैवोन सीर्लस – 30 लाख
इशांक जग्गी – 20 लाख
दिनेश कार्तिक – 7.40 करोड़
मिचेल स्टार्क – 9.40 करोड़
कैमरून डेलपोर्ट – 30 लाख
क्रिस लिन – 9.60 करोड़
पीयूष चावला – 4.20 करोड़
रॉबिन उथप्पा – 6.40 करोड़
विनय कुमार – 1 करोड़
अपूर्व वानखेड़े – 20 लाख
कुलदीप यादव – 5.80 करोड़
मिचेल जॉनसन – 2 करोड़
नितीश राणा – 3.40 करोड़
रिंकू सिंह – 80 करोड़
सुनील नरेन – 12.50 करोड़
आंद्रे रसेल – 8.50 करोड़

किंग्स इलेवन पंजाब:

मयंक अग्रवाल – 1 करोड़
मुजीब जादरान – 4 करोड़
मंजूर डार – 20 लाख
रविचंद्रन अश्विन – 7.60 करोड़
डेविड मिलर – 3 करोड़
मार्कस स्टोइनिस – 6.20 करोड़
प्रदीप साहू – 20 लाख
मनोज तिवारी – 1 करोड़
युवराज सिंह – 2 करोड़
करुण नायर – 5.60 करोड़
केएल राहुल – 5.60 करोड़
एड्रू टाई – 7.20 करोड़
आकाशदीप नाथ – 1 करोड़
क्रिस गेल – 2 करोड़
आरोन फिंच – 6.20 करोड़
मोहित शर्मा 2.40 करोड़
बरिंदर सरन – 2.20 करोड़
अंकित राजपूत – 3 करोड़
बेन द्वारशियस – 1.40 करोड़
मयंक डागर – 20 लाख
अक्षर पटेल – 12.50 करोड़

चेन्नई सुपर किंग्स:

केदार जाधव – 7.80 करोड़
हरभजन सिंह – 2 करोड़
कर्ण शर्मा – 5 करोड़
अंबाति रायडू – 2.20 करोड़
इमरान ताहिर – 1 करोड़
फाफ डू प्लेसिस 1.60 करोड़
शार्दुल ठाकुर – 2.60 करोड़
ड्वेन ब्रावो – 6.40 करोड़
शेन वॉटसन – 4 करोड़
रवींद्र जडेजा – 7 करोड़
महेंद्र सिंह धोनी – 15 करोड़
सुरेश रैना – 11 करोड़
मुरली विजय – 2 करोड़
सैम बिलिंग्स – 1 करोड़
जगदीशान नारायण – 20 लाख
ध्रुव शौरे – 20 लाख
चैतन्य बिश्नोई – 20 लाख
मार्क वुड – 1.50 करोड़
लुंगी नगिडी – 50 लाख
दीपक चाहर – 80 लाख
मोनू कुमार – 20 लाख
आसिफ केएम – 40 लाख
कनिष्क सेठ – 20 लाख
मिचेल सैंटनर – 50 लाख
क्षितिज शर्मा – 20 लाख

दिल्ली डेयरडेविल्स:

पृथ्वी शॉ – 1.20 करोड़
अभिषेक शर्मा – 55 लाख
मनोज कालरा – 20 लाख
कॉलिन मुनरो – 1.90 करोड़
ट्रेंट बोल्ट – 2.20 करोड़
गौतम गंभीर – 2.80 करोड़
जेसन रॉय – 1.50 करोड़
अमित मिश्रा – 4 करोड़
शाहबाज नदीम – 3.20 करोड़
नमन ओझा – 1.40 करोड़
ग्लेन मैक्सवेल – 9 करोड़
हर्शल पटेल – 20 लाख
राहुल तेवतिया – 3 करोड़
जयंत यादव – 50 लाख
विजय शंकर – 3.20 करोड़
मोहम्मद शमी – 3 करोड़
डेनियल क्रिश्चियन – 1.50 करोड़
गुरकीरत सिंह – 75 लाख
कगिसो रबाडा – 4.20 करोड़
आवेश खान – 70 लाख
सयन घोष – 20 लाख
संदीप लामिचाने – 20 लाख
क्रिस मॉरिस – 11 करोड़
श्रेयस अय्यर – 7 करोड़
ऋषभ पंत – 15 करोड़

राजस्थान रॉयल्स:

स्टुअर्ट बिन्नी – 50 लाख
अजिंक्य रहाणे – 4 करोड़
धवल कुलकर्णी – 75 लाख
जोस बटलर – 4.40 करोड़
बेन स्टोक्स – 12.50 करोड़
अनुरीत सिंह – 30 लाख
जयदेव उनादकट – 11.50 करोड़
गौवतथम कृष्णअप्पा – 6.20 करोड़
संजू सैमसन – 8 करोड़
राहुल त्रिपाठी – 3.40 करोड़
स्टीवन स्मिथ – 12.50 करोड़
राहुल त्रिपाठी – 3.4 करोड़
डार्ची शॉर्ट – 4 करोड़
जोफ्रा आर्चर – 7.2 करोड़

मुंबई इंडियंस:

राहुल चाहर – 1.90 करोड़
अंकुल रॉय- 20 लाख
तेजिंदर सिंह – 55 लाख
मयंक मार्कंडे – 20 लाख
मोहसिन खान- 20 लाख
बेन कटिंग – 2.20 करोड़
किरोन पोलार्ड – 5.40 करोड़
जेसन बेहरेनड्रॉफ – 1.50 करोड़
प्रदीप सांगवान – 1.50 करोड़
मुस्तफिजुर्र रहमान – 2.20 करोड़
आदित्य तारे – 20 लाख
सौरभ तिवारी – 80 लाख
सिद्धार्थ लाड – 20 लाख
एविन लैविस – 3.80 करोड़
सूर्यकुमार यादव – 3.20 करोड़
जेपी ड्यूमिनी – 1 करोड़
क्रुणाल पांड्या – 8.8 करोड़
पैट कमिंस – 5.40 करोड़
अकिला धनंजय – 50 लाख
ईशान किशन – 6.2 करोड़
शरद लुंबा – 20 लाख
एमडी निधीश – 20 लाख
रोहित शर्मा – 15 करोड़
हार्दिक पांड्या – 11 करोड़
जसप्रीत बुमराह – 7 करोड़

सनराइजर्स हैदराबाद:

मोहम्मद नबी – 1 करोड़
केन विलियमसन – 3 करोड़
रिद्धिमान साहा – 5 करोड़
शिखर धवन – 5.20 करोड़
मनीष पांडे – 11 करोड़
श्रीवत्स गोस्वामी – 1 करोड़
यूसुफ पठान – 1.90 करोड़
सिद्धार्थ कौल – 3.80 करोड़
सचिन बेबी – 20 लाख
बिपुल शर्मा – 20 लाख
संदीप शर्मा – 3 करोड़
कार्लोस ब्रैथवेट – 2 करोड़
मेहदी हसन – 20 लाख
बिली स्टैनलेक – 50 लाख
शाकिब अल हसन – 2 करोड़
रिकी भुई – 20 लाख
बेसिल थंपी – 95 लाख
तन्मय अग्रवाल – 20 लाख
राशिद खान – 9 करोड़
टी नटराजन – 40 लाख
सैय्यद खलील अहमद – 3 करोड़
डेविड वॉर्नर – 12.50 करोड़
भुवनेश्वर कुमार – 8.50 करोड़
दीपक हुडा – 3.6 करोड़
सिद्धार्थ कौल – 3.8 करोड़

Chhapra: अभाविप कार्यकर्ताओं ने रविवार कि संध्या शहर में मशाल जुलूस निकाला. अभाविप के विवि प्रमुख आशुतोष कुमार ने कहा कि फैक्स के माध्यम से महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री तथा शिक्षा मंत्री को भी जयप्रकाश विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार, गिरते शैक्षणिक व्यवस्था, नियमित सत्र न होने जैसे विभिन्न समस्याओं की जानकारी दी तथा छात्र हित मे तत्काल प्रभाव से समस्याओं के समाधान करने की मांग की है.

उन्होंने कहा कि 29 जनवरी से आमरण अनशन पर बैठेंगे. विश्वविद्यालय प्रशासन लगातार परीक्षाओं को लेकर केवल आश्वासन देता रहता है, परंतु परीक्षा कराने का नाम पर मौन धारण कर लेता है. विद्यार्थी परिषद लगातार ज्ञापन, प्रदर्शन, धरना, विवि घेराव के माध्यम से छात्रों के समस्याओं से विवि प्रशासन को अवगत कराता रहा है, लेकिन कुलपति महोदय किसी ना किसी बहाने से हमेशा छात्र हितों को नजरअंदाज कर रहे हैं. राज्यपाल द्वारा 28 फरवरी तक छात्रसंघ चुनाव कराने की घोषणा करने के निर्देश के बावजूद भी छात्रों को उनके लोकतांत्रिक अधिकारों से वंचित रखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन कोई पहल नहीं कर रहा है.

इस मौके पर मुख्य रूप से अभाविप के विभाग प्रमुख अखिलेश माँझी, विभाग संयोजक आकाश कुमार, जिला संयोजक रवि पाण्डेय, नगर मंत्री प्रतीक कुमार, बिहार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वंशीधर कुमार, आकाश कुमार, अपूर्व भारद्वाज, अमन राज, रत्नेश कुमार, प्रह्लाद कुमार, छोटू पाण्डेय आदि उपस्थित थे.

Chhapra: प्राथमिक शिक्षक संघ छपरा सदर के तत्वधान में राजेंद्र स्टेडियम छपरा में एक दिवसीय दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. दौड़ प्रतियोगिता 10 किलोमीटर एवं 400 मीटर का बालक सीनियर एवं 3 किलोमीटर बालिका सीनियर का आयोजन किया गया. इस दौड़ प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरुण एवं प्राथमिक शिक्षक संघ छपरा सदर के सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर किया.

प्रतियोगिता में सारण जिला सैकड़ों खेल प्रेमियों ने और खिलाड़ियों ने भाग लिया. 10 किलोमीटर बालक दौर में प्रथम स्थान रितेश कुमार सिंह दूसरा स्थान राहुल कुमार तीसरा गुड्डू कुमार चौथा अमरदीप कुमार पांचवा पप्पू कुमार सिंह को मिला. 3 किलोमीटर बालिका दौड़ में प्रथम स्थान अंजली कुमारी, दूसरा स्थान अदिति कुमारी, तीसरा स्थान खुशबू कुमारी को मिला. 400 मीटर बालक दौड़ मैं प्रथम स्थान रितेश सिंह, दूसरा रोहित कुमार दास, तीसरा रवि कुमार को मिला. सभी विजेताओं को ट्रैक सूट, घडी एवं मेडल देकर प्राथमिक शिक्षक संघ के सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह ने सम्मानित किया.

इस आयोजन में मुख्य रूप से ओम प्रकाश पुतुल श्रीवास्तव, सत्येंद्र सिंह, शिक्षक अजीत सिंह, विनोद तिवारी, उपेंद्र सिंह, आनंद श्रीवास्तव, खेल प्रशिक्षक निर्मल ठाकुर, गजेंद्र सिंह ,रमेश सिंह, प्रमोद सिंह आदि उपस्थित थे.

Chhapra: गरखा प्रखंड के एक स्कूल में गणतंत्र दिवस के मौके पर अलग रंग दिखा. जिलकाबाद के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में गणतंत्र दिवस झंडोत्तोलन के बाद तिरंगे के नीचे अश्लील गानों पर बार बाला के संग जमकर ठुमके लगे.

वीडियो में बार बाला के साथ कुछ बच्चे भी ठुमके लगते दिख रहे है. जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकिशोर सिंह ने कहा कि इसमें जो भी संलिप्त प्रधानाध्यापक व शिक्षक आयेंगे उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी. ऐसा कार्यक्रम नही होना चाहिए जिससे समाज के ऊपर गलत प्रभाव पड़े.

Chhapra: छात्रों के हितों के लिए लगातार प्रयासरत छात्र संगठन अपने अपने स्तर से विभिन्न माधयमों से अपनी आवाज़ बुलंद करते है. इस बार सारण प्रमंडल के सभी प्रमुख छात्र संगठनों को छपरा टुडे डॉट कॉम ने एक मंच पर लाने का प्रयास किया. हमारे इस प्रयास में छात्र संगठनों ने अपनी जबरदस्त उपस्थिति दर्ज करा कर हमारा साथ दिया.

छपरा टुडे डॉट कॉम ने इन छात्र संगठनों के नेताओं से कई सवाल किये. उनकी परेशानियों को भी जाना. विश्वविद्यालय के रवैये को उनकी नजर से समझा और अपने पाठकों/दर्शकों तक पहुँचाया. इस कार्यक्रम में दौरान सभी छात्र संगठन के छात्र नेताओं ने खुलकर अपने विचार रखे और छपरा टुडे डॉट कॉम के इस प्रयास की सराहना भी की.

यहाँ देखिये पूरा कार्यक्रम

जोहान्सबर्ग: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच को बीच में ही रद्द करना पड़ सकता है. इसकी वजह ख़राब पिच है. जिससे गेंद अनियमित उछाल ले रही है. तीसरे दिन बल्लेबाजों को कई बार इस अनियमित उछाल की वजह से चोटें आयीं. चिंता उस वक़्त बढ़ गयी जब बुम्राह की गेंद एल्गर के हेलमेट से जा लगी. इस से पहले इसी मैच में कई बार बल्लेबाजों को चोटें लग चुकी थीं. जिसके बाद अंपायरों ने दोनों कप्तानों से बातचित की. फिलहाल फैसला मैच रेफरी के उपर है.

तीन दिन का खेल खत्म हो चुका है. भारत ने दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका के सामने 240 रनों का लक्ष्य रखा है. जिसके जवाब में अफ्रीका ने 1 विकेट खोकर 17 रन बना लिए है. एल्गर को चोट लगने के बाद मैच को रोकना पडा. अब देखने वाली बात ये हैं कि चौथे दिन का खेल हो पाता है या फिर अंपायर और मैच रेफरी इस टेस्ट को रद्द करेंगे.

Chhapra: गणतंत्र दिवस के अवसर पर आकर्षक झांकियों की प्रस्तुति हुई. विभिन्न सरकारी विभागों ने अपने झांकियों को प्रस्तुत किया. झांकियों के माध्यम से सरकार के योजनाओं को लोगों के सामने प्रस्तुत किया गया. 

 

झांकियों की शुरुआत जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के झांकी से हुई. झांकी में मनरेगा, इंदिरा आवास, हर घर शौचालय आदि योजनाओं की जानकारी प्रस्तुत की गई.

वही स्वास्थ्य विभाग की झांकी में महिला स्वास्थ्य, परिवार नियोजन को प्रस्तुत किया गया. शिक्षा विभाग की झांकी में सर्व शिक्षा अभियान,  आईसीडीएस, बाल संरक्षण इकाई और रेडियो मयूर के मनमोहक झांकियों की प्रस्तुति हुई.

झांकी में बाल विवाह और दहेज़ उन्मूलन को लेकर प्रस्तुति हुई.   इसके बाद आयुक्त ने स्वतंत्रता सेनानी को सम्मानित किया.

मकेर: कारगिल शहीद विष्णु राय मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वाटर फाइनल मुकाबले में सारण ने बलिया को 18 रनों से परास्त कर दिया. मकेर के राजेन्द्र विद्या मन्दिर मैदान में खेले गये इस बेहद रोमांचक मुकाबले में सारण के कप्तान तनवीर ने टॉस जीत के पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया. जिसके बाद सारण की टीम ने पंकज और सनी की बेहतरीन बल्लेबाज़ी के बदौलत निर्धारित 14 ओवेरों में 96 रन का स्कोर खड़ा किया.

97 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बलिया की टीम मात्र 78 रन ही बना सकी. मैच के हीरो रहे सारण के गेंदबाज़ सागर जिन्होंने 12 रन देकर 4 विकेट झटके. इस प्रदर्शन के लिए सागर को मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया.