• हैंड हाईजीन के लिए सैनिटाइजर और साबुन का उपयोग बहुत महत्वपूर्ण

• मास्क व हैंड हाईजीन का पूरा ध्यान रखने से संक्रमण से काफी हद तक बचाव संभव

Chhapra: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण का प्रसार अब जिले में धीरे-धीरे कम हो रहा है। लेकिन अभी तक इसका वैक्सीन नहीं आया है। इससे बचाव ही फिलहाल इसका सबसे बेहतर उपचार है। अभी भी पूरी सावधानी बरतने की आवश्यकता है। आपकी छोटी सी लापरवाही से संक्रमण फैल सकता है। इसलिए जरूरी है कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें। इस वायरस से महफूज रखने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखें। इसमें मास्क, सैनिटाइजर व सोशल डिस्टेंसिंग बेहद अहम हैं। हालांकि, मास्क का उपयोग बहुत सारे लोग करते दिखाई दे रहे हैं, लेकिन मास्क पहनने के दौरान लापरवाही भी देखी जा रही है, जो संक्रमण को बढ़ा सकता है।कोरोना का संक्रमण चेहरे पर हाथ लगाने एवं नाक से व मुख के माध्यम से शरीर में पहुंचता है। ऐसे में यदि हम थोड़ा सा ध्यान दें तो इस संक्रमण से बचाव संभव है। वहीं हैंड हाईजीन के लिए सैनिटाइजर और साबुन का उपयोग बहुत महत्वपूर्ण है।

मास्क व हैंड हाईजीन का पूरा ध्यान रखें

सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने कहा कि यदि लोग मास्क व हैंड हाईजीन का पूरा ध्यान रखें तो इस संक्रमण पर काफी हद तक काबू पाया जा सकता है। संक्रमण काल में ज्यादा से ज्यादा घर पर रहने की आदत डालें। वह कहते हैं कि कोरोना का संक्रमण जब हम सांस लेते हैं तो नाक के माध्यम से और मुंह के माध्यम से शरीर में पहुंचता है। यदि दोनों बातों का ध्यान रख लिया जाए तो इस पर काबू मुमकिन है।

हर सैनिटाइजर संक्रमण रोकने में सफल नहीं
अल्कोहल बेस्ड सैनिटाइजर कोरोना वायरस से बचाव के लिए उपयुक्त माने गए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार अल्कोहल बेस्ड सैनिटाइजर का ही इस्तेमाल करना चाहिए। किसी ऐसी चीज को छूने के बाद जिससे संक्रमण का डर हो, तुरंत साबुन से अच्छी तरह से हाथ धोना जरूरी है। यदि साबुन और पानी उपलब्ध नहीं है तो आपको सैनिटाइजर का प्रयोग करना चाहिए।

बाहर जाने से पहले तैयारी जरूरी

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी सह कोविड-19 के नोडल पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार शर्मा ने कहा कि यदि आप घर से बाहर जा रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान अवश्य रखें। मास्क अवश्य लगाएं, सैनिटाइजर की छोटी बोतल अपने पास रखें। संभव हो तो ग्लब्स पहन सकते हैं। बाहर जाते समय जूते जरूर पहनें। दुकान से सामान ले रहे हों तो यह अवश्य देख लें कि दुकानदार ने मास्क पहनना है अथवा नहीं। कोशिश करें कि ऐसे दुकानदार से सामान न लें जो मास्क का प्रयोग ना करता हो। दरअसल, मास्क न पहनना संक्रमण की एक बहुत बड़ी वजह है। बाजार के थैलों के बजाय आप अपना थैला घर से लेकर जाएं और उसमें सामान रखवाएं।

यह है बहुत जरूरी

• सफाई के लिए अपने हाथों को लगातार धोते रहें।
• हाथ गंदे नहीं होने पर भी उसे धोएं।
• हाथ धोने के बाद टिशू का प्रयोग कर उसे पोछ लें।
• छींकने और खांसने के दौरान अपने मुंह पर हाथ रखें।
• ऐसे लोग जो लोग छींक रहे हों, उनसे दूरी बनाकर रखें।
• बार-बार अपने चेहरे, नाक और आंखों को छूने से बचना चाहिए।
• एक-दूसरे से दूर रहें, सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ न बढ़ाएं।
• बाजार, मॉल, थिएटर, बस टर्मिनल, हवाई अड्डों जैसी लंबी कतारों और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचें।
• रुमाल को चेहरे पर लगाने से पहले अपने हाथों को साबुन और पानी से साफ करें और फिर मास्क पहनें।
• मास्क को छूते न रहें और मास्क के सामने वाले हिस्से को बिल्कुल भी टच न करें।

रसूलपुर: जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के अतरसन गाँव में शनिवार को अहले सुबह दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले में पहुँचे थानाध्यक्ष चरणजीत दास को ग्रामीणों ने घंटो तक बंधक बनाए रखा. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के बिरूद्ध नारेबाजी की तथा थानाध्यक्ष पर कई संगीन आरोप लगाए. ग्रामीणो का कहना था कि जातीय दुर्भावना से ग्रसित थानाध्यक्ष के बहकाने पर जीतेन्द्र राम व उनके सहयोगियों ने मारपीट की है.

घटना की सूचना पर मौके पर पहुँचे एसडीएम, एसडीपीओ मुनेश्वर प्रसाद सिंह,इंस्पेक्टर मंजू सिंह,बीडीओ कुंदन कुमार समेत कई थानों की पुलिस के लाख समझाने के बाद भी ग्रामीण एसपी को मौके पर बुलाने व थानाध्यक्ष को तत्काल सस्पेंड करने की माँग पर अडिग थे,

परंतु एसडीपीओ ने सुझबुझ का परिचय देते हुए ग्रामीणो के आक्रोश पर अंकुश पाया तथा निर्वाचन पदाधिकारी व एसपी को थानाध्यक्ष के खिलाफ आवेदन देने और उसपर कानूनी कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद ग्रामीणो का गुस्सा ठंडा हुआ और छ: घंटे के बाद थानाध्यक्ष को मुक्त किया.

रिटायर दारोगा व दो महिला समेत आधा दर्जन घायल 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक पक्ष के कन्हैया चौबे व रिटायर दारोगा रामेश्वर चौबे अहले सुबह साढ़े पाँच बजे शौच के बहाने खेत घूमने गये थे, तभी गाँव के हीं कुछ लोग बगीचे में लगे चापाकल चोरी की नीयत से खोल रहे थे जो रसूलपुर थानाध्यक्ष के स्वजातीय व करीबी बताए जाते हैं ने बिरोध करने पर लाठी डंडा से मारपीट कर घायल कर दिया.जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये, इस संबंध में कन्हैया चौबे ने  कुल दस लोगों को आरोपित किया है. तो वहीं दुसरे पक्ष के जीतेन्द्र राम का कहना था कि सुबह खेतों में काम करने व चारा काटने गयी महिलाओं को भगाने को लेकर मारपीट हुआ है, जिसमें जीतेन्द्र राम, रामबाबू राम, कुसुम कुँअर और मीरा देवी घायल हो गयीं, सभी घायलों का ईलाज सीएचसी एकमा में किया गया.वहीं रामेश्वर चौबे व कन्हैया चौबे को डाक्टरों ने बेहतर ईलाज के लिए छपरा सदर रेफर कर दिया.


Baniyapur: गुप्त सुचना पर त्वरित कारवाई करते हुए सहाजितपुर पुलिस ने पशु चोरों का पीछा करते हुए आधा दर्जन पशुओं के साथ एक बोलेरो को जब्त कर लिया.पशु चोरों का पीछा करने के दौरान चोरों ने सहाजितपुर थाने की गस्ती दल को कुचलने का प्रयास करते हुए वाहन में जोड़दार टक्कड़ मार दी.जोड़दार टक्कड़ से पुलिस वाहन में सवार दरोगा, जमादार व तीन होमगार्ड के जवान सहित पांच पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. जख्मियों में थानाध्यक्ष संजय प्रसाद, जमादार मनोज कुमार भी शामिल हैं. इधर, पुलिस कर्मियों ने दो चोरों को पकड़ लिया जबकि दो भागने में सफल रहे.

बोलेरो में  आधा दर्जन बकरियों को लादा गया था. बताया जाता है कि चोरी कर बोलेरो सवार चोरों के भागने की गुप्त सूचना देर रात लगभग तीन बजे पुलिस को मिली.

सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस कर्मी चेक पोस्ट तक पहुंचे थे, तभी तेजी से एक श्वेत रंग की बोलेरो पुलिस की सामने से गुजरी.पुलिस ने जांच के लिए बोलेरो चालक को रोकने का प्रयास किया परन्तु, चालक रुकने के बजाय पुलिस को अंगूठा दिखाते हुए सामने से निकल गया. फिर पुलिस ने बोलरो का पीछा किया. पुलिस वाहन का पीछा करते देख चोरों ने थानाक्षेत्र के झारखण्ड मोड़ के निकट पुलिस वाहन में जोड़दार टक्कड़ मार दी,बजिससे पुलिस वाहन का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

टक्कर के बाद चोरों का बोलेरो अनियंत्रित हो सड़क से उतर गया. इसी क्रम में चोर धान के खेतों की ओर भाग निकले.

अहले सुबह पुलिस के वाहन में धक्का मार चार लोगों को भागते देख ग्रामीण भी इक्कठे हो गए. फिर धान की खेतों में छुपे दो चोरों को पकड़ा गया. पकड़े गए दोनो चोर पटना फुलवारी शरीफ के रहने वाले हैं तथा अपना नाम सोनू नट तथा पिन्टूस नट बता रहे हैं. पुलिस इनके सही नाम पता पूछने में जूटी है.समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नही हुई थी एंव प्राथमिकी र्दज करने की कार्रवाई चल रही थी.

Chhapra: 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयन्ती के अवसर पर आयुक्त सारण प्रमंडल राबर्ट एल चोंग्थू , पुलिस उप महानिरीक्षक सारण क्षेत्र विजय कुमार वर्मा, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, पुलिस अधीक्षक धुरत सायली शावला राम के द्वारा छपरा स्थित गाँधी चौक पर स्थापित महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की गयी. इस अवसर पर जिला प्रशासन के सभी वरीय पदाधिकारी एवं शहर के गणमान्य लोगों ने भी महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया. कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन सारण के द्वारा किया गया था.

Chhapra: अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् छपरा नगर इकाई द्वारा स्थानीय कार्यालय में भारत के दो महापुरुष पूज्य महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न लाल बहादुर शास्त्री की जंयती के उपलक्ष्य पर उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

इस उपलक्ष्य पर विश्वविद्यालय संगठन मंत्री धीरज कुमार ने कहा कि भारत के ऐसे दो महापुरुष अपने व्यक्तिव व कार्य से भारत ही नहीं अपितु विश्व को सत्य, अहिंसा का मार्ग प्रशस्त किया. बापू ने प्रत्येक भारतवासी को जाति-धर्म एवं ऊंच-नीच की संकीर्णताओं से ऊपर उठ कर सामाजिक समरसता के मार्ग पर चलना सिखाया. बापू का जीवन-दर्शन एवं आदर्श सदियों तक मानव जाति का पथ आलोकित करते हुए हमें मुश्किल समय में सदैव राह दिखाते रहेंगे. वहीं भारतरत्न लाल बहादुर शास्त्री के जीवन से युवा प्रेरणा लें एवं उनके विराट व्यक्तित्व के विभिन्न पहलुओं को अपने जीवन में उतारें. ईमानदारी, कर्मठता, दृढ़ता, देशभक्ति, राष्ट्रीय स्वाभिमान, सार्वजनिक जीवन में पारदर्शिता एवं शुचिता, निर्णय क्षमता जैसे सद्गुणों को अवश्य ही अपनाया जाना चाहिए.

इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री अभिमन्यु कुमार, विशाल कनोडिया, प्रशांत सिंह, अमर पांडेय, बिकेश बिहारी, प्रकाश कुमार बादल, जयनंदन पंडित, सोनू कुमार, गुलशन कुमार मौके पर उपस्थित रहें.

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब द्वारा एसएस अकैडमी खैरा में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन लायन धीरज कुमार सिंह द्वारा किया गया. इस प्रतियोगिता के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.

लायन धीरज कुमार ने कहा कि गांधी जयंती के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें दर्जनों छात्र छात्राओं ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रियांशी कुमारी, द्वितीय स्थान प्रिंस कुमार यादव और तृतीय स्थान अंजली कुमारी ने हासिल किया. सभी को एस एस एकेडमी एवं लायंस क्लब द्वारा पुरस्कार दिया गया. इस अवसर पर संभावना पुरस्कार पाने वाले खुशी कुमारी, रितिका कुमारी, प्रेम सिंह, विशाल कुमार, मदन कुमार, उज्वाला खान, जीतू कुमार, गुड़िया कुमारी, कन्या कुमारी आदि ने हासिल किया. एस एस एकेडमी एवं लायंस क्लब छपरा के सदस्यों में छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की.

• जिले के सभी प्रखंडों में पौधारोपण कार्यक्रम का किया गया आयोजन
• आईसीडीएस निदेशालय के निर्देश के आलोक में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित

• पौधा लगाने के लिए आम जनों को भी किया गया प्रेरित
• बच्चों एवं आम लोगों को स्वच्छता के प्रति किया गया जागरूक

Chhapra राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविकाओं के द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आईसीडीएस निदेशालय के निर्देश पर जिले के सभी प्रखंडों में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सेविकाओं के द्वारा फलदार पौधे लगाए गए। आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका, सहायिकाओं द्वारा घर-घर जाकर पोषण से संबंधित फलदार पौधे लगाए गए। सेविकाओं ने आम, पपीता एवं शरीफा आदि के पौधे लगाए तथा इसके गुणों को बताया। लाभुकों को पौधों की देखरेख करने के लिए प्रेरित किया गया। डीपीओ बंदना पांडेय ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण अति आवश्यक है। सभी को एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए। जहां हरियाली होगी, वहीं खुशहाली होगी। इस उद्देश्य के साथ पौधारोपण का कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि पौधारोपण के साथ पौधों की सुरक्षा करना भी जरूरी है। पौधे लगाने के बाद उसके अच्छी तरह से देखभाल करें तथा नियमित रूप से पानी देते रहें ताकि पेड़ -पौधे सूखे नहीं और भविष्य में एक बड़ा पेड़ के रूप में हमें स्वच्छ हवा, फल, छाँव जैसे सुविधा प्राप्त हो सके।

स्वच्छता अभियान पर भी जोर

आईसीडीएस के डीपीओ बंदना पांडेय ने बताया कि महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर पौधारोपण के साथ ही स्वच्छता पर भी जोर दिया गया। आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा क्षेत्र भ्रमण पर बच्चों को उनके माता-पिता को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर पूरे जिले में एक साथ स्वच्छता के लिए अभियान चलाया गया। सेविकाओं ने कहा कि हमलोग स्वच्छता के प्रति गंभीर है। देश को स्वच्छ बनाने के लिए ख़ुद गंदगी नहीं फैलाने और दूसरों को गंदनी फैलाने से रोकने की जरूत है। तभी हमारा देश स्वच्छ बन पायेगा।

लगाए गए यह पौधे

आईसीडीएस के जिला परियोजना सहायक आरती कुमारी ने बताया कि आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा अपने-अपने पोषक क्षेत्रों में कई फलदार पौधे लगाए गए। जिसमें पपीता शहजान आम अमरूद तुलसी के पौधे शामिल है।

स्लोगन के माध्यम से किया गया जागरूक

राष्ट्रीय पोषण मिशन के जिला समन्वयक सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि सेविकाओं के द्वारा स्लोगन लेखन के माध्यम से आम जनों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया तथा अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित भी किया गया। सेविकाओं द्वारा- जहां हरियाली वहां खुशहाली, भविष्य हमारा खुशहाल बनेगा अगर आज से वृक्ष बचेगा, एक जीवन हर आंगन स्वच्छ पर्यावरण, पेड़ पौधे हैं मानव के लिए वरदान मत करो इनका अपमान एवं जागरूक बनिए वृक्षों को काटने से बचिए जैसे स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।

Chhapra: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बताए हुए मार्गो पर चलकर ही देश को स्वच्छ और स्वास्थ्य बनाने की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है. उक्त बातें भारत स्काउट एंड गाइड के जिला मुख्य आयुक्त हरेंद्र प्रसाद सिंह ने गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही.

इस मौके पर भारत स्काउट एंड गाइड की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि सत्य और अहिंसा का पाठ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने पढ़ाया था. जिसे आत्मसात करने की आवश्यकता है. साथ ही देश के युवाओं को स्वस्थ रहने के लिए चलाए जा रहे “फिट इंडिया मूवमेंट” की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रभात फेरी इसका महत्व पूर्ण भाग है, जिसे उन्होंने शुरू किया था. साथ ही स्वच्छता को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अपने जीवन में शुरू से अंत तक प्रमुख स्थान दिया, जिससे हमें प्रेरणा लेने की जरूरत है.

इस मौके पर जिला संगठन आयुक्त आलोक रंजन ने कहा कि भारत स्काउट एंड गाइड की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के सपनों का भारत बनाने के लिए नियमित रूप से विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है और उनके जीवन चरित्र को अपना आदर्श बनाने का प्रयास भारत स्काउट एंड गाइड की ओर से किया जा रहा है. उन्होंने अपने सम्बोधन में जय जवान जय किसान के स्लोगन के उद्देश्य तथा 1965 के देश की स्थिति में एक दिन के उपवास कार्यक्रम के महत्व पर भी चर्चा की.

Chhapra: जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा गुरूवार को देर संध्या तक निर्वाची एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉफ्रेंसिंग कर विधान सभा आम निर्वाचन-2020 के लिए सभी मतदान केन्द्रों पर कोविड प्रोटोकाल के तहत् सुविधाएँ सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया.

जिलधिकारी ने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर हेल्पडेस्क बनाने के लिए स्थान देख लें. हेल्पडेस्क के माध्यम से हीं मतदाताओं को मतदान के लिए ग्लोब्स दिया जाएगा एवं मतदान के पष्चात उनके हाथों को सेनिटाइज किया जाएगा. प्रत्येक मतदान केन्द्र पर हेल्पडेस्क की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी. सहायक मतदान केन्द्रों पर भी व्यवस्थायें सुनिष्चित करायी जाय. सभी निर्वाची पदाधिकारी भ्रमण कर मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध सुविधाओं को स्वयं देखें और इस संबंध में संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी से दो दिनों के अंदर प्रतिवेदन प्राप्त कर जिला को उपलब्ध करायें.

जिलाधिकारी ने कहा कि पिछली चुनावां में जहाँ भी मतदान प्रतिशत कम रहा है या जिला के औसत से कम रहा हैं. वहाँ जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जाय. जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान की तिथि से पाँच दिन पूर्व बीएलओं के माध्यम से सभी मतदाओं को मतदाता पर्ची निश्चित रूप से बँटवाने की व्यवस्था करें और वितरण का रिपोर्ट संधारित करें.

विडियो कॉफ्रेसिंग में जिलाधिकारी के साथ अपर समाहर्त्ता डॉ गगन, उप विकास आयुक्त अमित कुमार सहित सभी इस विधान सभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी उपस्थित थे.

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी छपरा इकाई द्वारा गांधी जयंती को महात्मा गांधी के मूर्ति पर माल्यार्पण कर मनाया गया. महात्मा गांधी जयंती एव राष्ट्र के गौरव सादगी के प्रतीक पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को फूल माला अर्पित कर उन्हें याद किया गया.

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश की नई शिक्षा नीति गांधी जी के सपनों के अनुरूप है, देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने अपने देश के किसानों के उत्थान के लिए जो कार्य किया, वहीं कार्य देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पुरा कर रहे है.

गाँधी जी की जयन्ती तथा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती छपरा जिला के सभी मंडलों में तथा सभी शक्ति केन्द्रों पर मनाई गई.

इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला के महामंत्री शातंनु कुमार, जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, जिला मंत्री सुपन राय, नगर महामंत्री अजय साह सहित कई भाजपा नेता उपस्थित थे.

Chhapra: छपरा विधानसभा सीट पर 3 नवंबर को वोटिंग की जाएगी. फिलहाल किस पार्टी से किसे टिकट मिलेगा यह अभी तय नहीं हो सका है” वहीं दूसरी तरफ विधायक बनने की चाहत में छपरा में डेढ़ दर्जन अधिक नेता लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं.

शहर में जलजमाव बीते कुछ सालों में बड़ा मुद्दा बन गया है, चुनाव के समय लोगों के बीच इस बात की चर्चा है कि जिन इलाकों में ज्यादा जलजमाव है उन इलाकों में नेता कैसे वोट मांगने जाएंगे, शहर के जो इलाके जलमग्न हो गए हैं उनमें इलाके के लोगों का कहना है कि यदि कोई भी वोट मांगने आया तो सबक सिखाया जाएगा.

आपको बता दें कि छपरा शहर के आधा दर्जन से अधिक इलाके पूरी तरह से जलमग्न हो गया है. कई सालों से जनप्रतिनिधियों द्वारा बस आश्वासन ही मिला है, लेकिन इन इलाकों की समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है, जो मोहल्ले जल जमाव से पूरी तरह से त्रस्त हैं, उनमें प्रभुनाथ नगर, शक्ति नगर, उमा नगर कटहरी बाग, गुदरी, सरकारी बाजार, मौना, गांधी चौक से दक्षिण, भगवान बाजार थाना रोड समेत कई अन्य इलाके हैं.

इलाके के लोगों का कहना है कि चुनाव के दौरान जनप्रतिनिधियों को जलजमाव की समस्या याद आ रही है, लोग वोट मांगने आने वाले जनप्रतिनिधियों को सबक सिखाने की बात कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ लोग सोशल मीडिया पर जनप्रतिनिधियों को कोसते कोसते थक गए हैं, लेकिन फिर भी समस्या का समाधान नहीं हो सका है.हर रोज सोशल मीडिया पर शहर के कई मुहल्ले की तस्वीरें सामने आ रही है, जो पूरी तरह से जलमग्न है लोग इसके लिए नगर निगम और जनप्रतिनिधियों को खूब खुश रहे हैं, हालांकि लोगों में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि जिन इलाकों में सड़कों पर कई फीट पानी लगा हुआ है उधर नेता जनसम्पर्क कैसे करेंगे. पिछले 5 सालों में ना तो प्रभुनाथ नगर की समस्या का समाधान हुआ, ना ही खनुआ नाला साफ हो सका, यहीं नहीं शहर के कई और इलाके जलमग्न होने लगे.

Chhapra: सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव के नामांकन का आज तीसरा दिन है. विधान परिषद की इस सीट के लिए अबतक एक नामांकन हुआ है.

मंगलवार को निर्दलीय प्रत्याशी लालू प्रसाद यादव ने नामांकन पत्र दाखिल किया. लालू प्रसाद यादव पंचायत से लेकर सांसद तक के चुनाव को लड़ने में अपनी दिलचस्पी दिखाते है. लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने नामांकन किया था हालांकि उन्हें सफलता नही मिली थी.

आपको बता दें कि मढ़ौरा प्रखण्ड के जादो रहीमपुर निवासी लालू प्रसाद यादव ने इससे पूर्व भी पंचायत से लेकर सांसद के चुनाव के लिए नामांकन तो किया. राजद सुप्रीमो से मिलते जुलते नाम के कारण उन्होंने सुर्खियां तो खूब बटोरी पर अबतक कामयाबी नही मिल सकी है.

आपको बता दें कि सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में बिहार के 5 जिलों ( सारण, सिवान, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण) के शिक्षक मतदाता मतदान करते है. चुनाव के नामांकन के लिए सारण प्रमंडल के आयुक्त सह निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में नामांकन हो रहा है.