Chhapra: स्थानीय रामकृष्ण मिशन आश्रम में फेस ऑफ फ़्यूचर इंडिया के द्वितीय वर्षगाँठ समारोह का आयोजन किया गया. स्वामी विवेकानंद हॉल में आयोजित इस समारोह का उद्घाटन जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद, डॉ एच के वर्मा, डॉ प्रमेन्द्र रंजन, डॉ के के द्रिवेदी, स्वामी अतिदेवनंद जी महाराज ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया.

इस अवसर पर अपने सम्बोधन में जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने कहा कि सामाजिक उत्थान के लिए फेस ऑफ फ़्यूचर इंडिया द्वारा किया जा रहा कार्य प्रशंसनीय है. संगठन के युवाओं द्वारा समाज मे एक नया संदेश दिया जा रहा है जिससे सामाजिक परिवर्तन होगा.

जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा भी सामाजिक परिवर्तन के क्रियाकलाप किया जाता रहा है. दहेज़ प्रथा और बाल विवाह को लेकर विगत दिनों मानव श्रृंखला बनाई गई. जिसमे सबका समर्थन मिला लेकिन इसके साथ साथ इन सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए स्वयं इसको अपने जीवन मे भी लागू करना चाहिए. युवा देश के कर्णधार होते है और इन युवाओं के कंधों पर ही देश टिका है. आज के युवाओं में सामाजिक परिवर्तन की सोंच एक बेहतर समाज का निर्माण कर सकती है.

इस मौक़े पर संगठन के 24 सदस्यों को बेहतर सामाजिक कार्यो के लिए प्रेरणा दूत अवार्ड से जिलाधिकरी ने सम्मानित किया.

समारोह में आगत अतिथियों को वृक्ष देकर सम्मानित किया गया. मंच का संचालन रितु राज, रौशनी कुमारी एवं नेहा द्वारा किया गया.समारोह की अध्यक्षता डॉ प्रमेन्द्र रंजन सिंह ने की.

इस मौके पर सीपीएस के निदेशक हरेन्द्र सिंह, डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, मंटू कुमार यादव, रंजीत कुमार, प्रवीण कुमार, मनकेश्वर पंडित, प्रिंस कुमार, रंजीत भोजपुरिया, रचना पर्वत सहित फेस ऑफ फ़्यूचर इंडिया के सभी सदस्य मौजूद थे.

रिविलगंज: राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत नमामी गंगे प्रकल्प की बैठक का आयोजन किया गया. प्रखंड सेमरिया घाट अवस्थित नाथ बाबा मंदिर में आयोजित इस बैठक में नदियों को साफ़ सुथरा करने को लेकर चर्चा की गयी.

इस दौरान जिला संयोजक जयराम सिंह ने कहा कि लोगों को यहाँ के नदियों के जल के महत्त्व को समझना चाहिए. यहाँ के जल में ऐसी विशेषता है कि यदि आप जल भरकर कहीं भी ले जाय तो वह जल कभी खराब नहीं होगा.

इस अवसर पर जिला सह संयोजक प्रभात कुमार मिश्र, दिव्यांशु गौतम ने भी अपनी बातें रखीं. 

Chhapra: दूसरों को शिक्षा देने वाले मामूली चीज को लेकर जब खूनी संघर्ष पर उतारू हो जाएंगे इसे नैतिक शिक्षा का पतन ही कहेंगे. शुक्रवार को छपरा में भौतिकी विज्ञान का अपने को विद्वान कहने वाले दो शिक्षक पोस्टर चिपकाने के विवाद को लेकर आपस मे ऐसे भीड़ गये कि वर्चस्व की लड़ाई में दोनों शिक्षक समेत उनके कई समर्थक गंभीर रूप से घायल हो गये. इस घटना के बाद बच्चों में खौफ है.

भगवान बाज़ार थाना से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोनों ही पक्षों की ओर से FIR नही किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में दोनों शिक्षक शहर में अपने कोचिंग के प्रचार से संबंधित पोस्टर जगह-जगह चिपकवा रहे थे, उसी क्रम में एक दूसरे के पोस्टर को ढक दिया गया था. इसी विवाद को लेकर उक्त घटना घटित हुई है.

उधर कोचिंग संचालकों के मनमानी से काशी बाजार समेत आस-पास के स्थानीय लोग परेशान हैं. आये दिन कोचिंग पढ़ने वाले छात्रों द्वारा आपस मे मारपीट की घटना को अंजाम दिया जाता है. उधर कई निजी कोचिंग संचालकों ने इस तरह की घटना पर खेद जताया है.

बनियापुर: थाना क्षेत्र के नादौवां गांव से ऋण वसूली कर लौट रहे बंधन बैंक कर्मी से अपराधियों के कट्टा का भय दिखा कर एक लाख 28 हज़ार रुपये लूट लिए. मिली जानकारी के अनुसार कर्मी अजय कुमार बनियापुर स्थित बंधन बैंक से ऋण वसूली के लिए नाडावां गांव गया हुआ था.

ऋण वसूली कर लौटते क्रम में गांव के एक सुनसान जगह पर एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने कट्टा भिड़ा कर रुपये लूट लिए और फरार हो गए. इस संबंध में पीड़ित कर्मी के द्वारा थाना को सूचना दिया गया. जिसके बाद स्थानीय थाना मामले की जांच में जुटा है.

Chhapra: स्थानीय सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, विकास नगर, चाँदमारी रोड, छपरा के परिसर में धूम-धाम से खेलकूद वार्षिकोत्सव मनाया गया. आयोजित खेलकूद में वॉली-बाल, क्रिकेट तथा कबड्डी प्रमुख रहा जिसमें विद्यालयीय बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. विजेता टीम को निदेशक महोदय द्वारा पुरस्कृत किया गया. सुरेश प्रसाद ने बच्चों को खेल सम्बन्धी अनेकोनियमों की जानकारी दी.

विद्यालय के दिवंगत पी.टी. सर स्व0 प्रमोद चन्द्र शर्मा की पुण्यतिथि के अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा भींगी आँखो द्वारा उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक हरेन्द्र सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि पी.टी. सर की विद्यालय के विकास में उनके द्वारा किये गये कार्य एवं कुशन मार्ग-दर्शन चिर स्मरणीय है. पी.टी.सर की पुण्य-तिथि के अवसर पर विद्यालय में प्रति वर्ष ‘स्पोर्ट्स डे’ का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष भी इसका आयोजन किया गया है जिसका विधिवत् उद्घाटन निदेशक हरेन्द्र सिंह ने किया.

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक द्वारा पी.टी.सर की धर्मपत्नी तथा खेल विशेषज्ञ सुरेश प्रसाद का शाल एवं मोमेन्टो प्रदान कर स्वागत किया गया. समारोह का आयोजन प्राचार्य मुरारी सिंह, विद्यालय प्रबन्धक विकास कुमार, प्रकाश श्रीवास्तव, अविनाश कुमार पाण्डेय तथा प्रमोद कुमार सिंह की देख रेख में किया गया.

पानापुर: पानापुर बाज़ार पर शुक्रवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं ने पुतला दहन किया. आंगनबाड़ी सेविकाओं ने प्रखंड कार्यालय से विरोध-प्रदर्शन करते हुए के पानापुर बज़ार गांधी चौक पहुंचीं. मोदी-जेटली मुर्दाबाद के नारा के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री अरुण जेटली का पुतला दहन किया.

सेविकाओं का चार सूत्री मांगों में मानदेय बढ़ाने, नियमित करने, पेंशन देने व आठ घण्टे ड्यूटी लेने की मांग शामिल है. पुतला दहन करने वाली सेविकाओं में मंजू कुमारी, सुनीता कुमारी, राजकुमारी, लालती कुमारी, किरण शर्मा, उषा देवी सहित दर्ज़नो सेविकाएं शामिल हुई.

दरियापुर: दरियापुर के मठ ककरा गांव में करंट लगने से 42 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतिक का नाम उमेश गिरी बताया जा रहा है. लोगों के अनुसार उमेश ने अपने घर में लगाने के लिए लोहे का ग्रिल बनवाकर लाया था. उसी ग्रिल को उठा कर बगल में रखने के दौरान उसका स्पर्श उपर से गुजर रहे 440 वोल्ट के बिजली के तार से हो गया. जिसके बाद तार टूटकर सीधे उमेश पर आ गिरा. जिसके बाद तार के चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी.

मृतक भाई में अकेला था. करीब 10 वर्ष पूर्व उसके पिता की मौत हो गई. उसके बाद उसी के कन्धों पर परिवार की परवरिश की जिम्मेदारी आ गई थी. उसे दो पुत्र हैं- आकाश व गणेश। दो पुत्रियां खुशबू व ख़ुशी हैं. बड़ी बेटी की शादी के लिए वह लड़के की तलाश में लगा था. घटना के बाद पत्नी लालसा देवी सहित सभी बच्चों का रोते-रोते बुरा हाल है. ग्रामीण भी इस घटना से काफी मर्माहत हैं.

 

Chhapra:जिलाधिकारी हरिहर ने आपूर्ति संबंधी समीक्षा बैठक में निर्देश दिया कि अनाज का उठाव कर डीलर समय पर बांट दें. जिलाधिकारी ने सरकार द्वारा निर्धारित फूड कैलेण्डर के अनुसार अनाज के उठाव व वितरण करने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी प्रखंडों के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया गया कि नोटिस के बाद भी जो डीलर कार्य में रुचि नहीं ले रहे हैं, उन्हें मुक्त करने की कार्रवाई करें.

इसके साथ ही उन्होंने सरकार की योजनाओं का लाभ पूरी पारदर्शिता के साथ आम जन तक पहुंचाएं. जरूरत पड़ने पर शिविर लगाकर अनाज का वितरण कराना सुनिश्चित करें.

उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी के स्तर से इसके लिए कर्मी की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. जनशिकायत के लंबित मामलों को शीघ्र निष्पादित करने व वार्ड स्तरीय निगरानी समिति की बैठक संबंधी प्रतिवेदन उपलब्ध करा उसे वेबसाइट पर अपलोड कराने का निर्देश दिया. इसके अतिरिक्त जन वितरण प्रणाली के दुकानों का नियमित रूप से निरीक्षण करने का भी निर्देश दिया गया.

Chhapra: केन्द्रीय बजट के बाद पक्ष और विपक्ष के साथ साथ आम लोगों, व्यवसायियों की क्या है राय हमने जाना. इस रिपोर्ट के माध्यम से छपरा टुडे डॉट कॉम आप तक बजट पर राजनीतिज्ञों, आम लोगों, व्यवसायियों और नौकरीपेशा लोगों की प्रतिक्रिया लेकर आया है.   

पढ़े किसने कैसा बताया बजट को

भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर ने कहा कि यह बजट गरीब और किसान के हित में है. इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी. विपक्ष द्वारा लगातार न्यूनतम समर्थन मूल्य के बारे में दुष्प्रचार किया जा रहा था, इसका सरकार ने जोरदार जवाब दिया है.

कांग्रेस नेता जीतेन्द्र सिंह ने कहा कि मोदी सरकार के द्वारा पेश बजट ने मध्यम वर्ग के लोगों को निराश किया है. किसानों के साथ भी छलावा किया गया है. पूंजीपति अपने सामान के दामों का निर्धारण खुद करते है और किसानों के फसल का निर्धारण सरकार करें कहा तक उचित है. सरकार चार साल में कुछ नहीं कर सकी अब एक साल में 70 लाख नौकरीयों की बातें कर रही है. जनता इनके भुलावे में नहीं आने वाली. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा एवं विशेष पैकेज की कोई प्रावधान इस बजट में नही है.

बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि नदीम अंसारी ने कहा कि मोदी सरकार का यह आम बजट गरीब और मध्यम वर्ग विरोधी है. इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं ऊपर से सेस बढ़ने से और नुकसान हुआ है.

 

 

श्रीप्रकाश और्नामेंट्स के वरुण प्रकाश ने कहा कि ज्वैलरी पर GST कम किया जाना चाहिए था. टैक्स कम किया होता तो सोने चांदी के कालाबाजारी पर रोक लगाई जा सकती थी. फिलहाल 3% टैक्स है जिसमें कोई बदलाव नही किया गया. सरकार को स्वर्ण व्यवसायियों पर ध्यान देना चाहिए था.

 

स्वर्ण व्यवसायी मनोज कुमार ने बताया कि सरकार से सर्राफा व्यापारियों को एक्साइज और जीएसटी में छूट की आशा थी. ऐसा ना कर सरकार ने कालाबाजारी को बढ़ावा देने का कार्य किया है.

 

 

किराना दुकानदार गोविंद जी ने बताया कि रोजमर्रा के उपयोग के वस्तुओं पर टैक्स कम कर जनता को महँगाई से राहत देने की कोशिश हुई है. जो सही है.

 

 

संसद में पेश आम बजट पर मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है. टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं होने से नौकरीपेशा लोगों को थोड़ी निराशा हुई है.

 

Chhapra: केन्द्रीय बजट का स्वागत करते हुए भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर ने कहा कि यह बजट गरीब और किसान के हित में है. इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी. विपक्ष द्वारा लगातार न्यूनतम समर्थन मूल्य के बारे में दुष्प्रचार किया जा रहा था, इसका सरकार ने जोरदार जवाब दिया है.

#Budget2018: CM नीतीश कुमार ने दी केंद्र सरकार को बधाई

किसानों के लागत से डेढ़ गुना मूल्य देकर पहली बार किसी सरकार ने किसान हित का कार्य किया है. पहले कुछ ही फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य के आधार पर खरीदा जाता था. जबकि अब अधिकतर उत्पादों को इसमें शामिल कर लिया गया है. किसानों के उत्पादों को बाजार मिले इसके लिए सरकार ने 2 हजार करोड़ लागत से 22 हजार ग्रामीण कृषि हाट को बनाने का लक्ष्य रखा है.

#Budget2018: रेलवे स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई, एस्कलेटर एवं ट्रेनों में CCTV

उन्होंने कहा कि उद्योगों के भांति कृषि को भी कलस्टर मॉडल के आधार पर विकसित किया जाएगा. कुछ उत्पादों को जो जल्द खराब हो जाते हैं और उनका उचित मूल्य किसानों को नहीं मिल पाता उसके लिए सरकार ने 500 करोड़ के लागत से ऑपरेशन ग्रीन को लागू करने का फैसला किया है. इसी तरह मछली पालन और पशुपालन के लिए भी अब किसान क्रेडिट कार्ड की सुविध दी गयी है. बांस के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने 1290 करोड़ की लागत से राष्ट्रीय बम्बू मिशन की स्थापना की है. सरकार अब नाबार्ड के साथ मिलकर माइक्रो सिचाई एवं डेयरी के विकास को पूरा करेगी. मछली उत्पादन के बढ़ावा के लिए सरकार ने 10 हजार करोड़ का आवंटन किया है.

आम बजट: वित्त मंत्री ने पेश की बजट, इनकम टैक्स स्लैब में किसी तरह का बदलाव नहीं

उन्होंने बताया कि कृषि क्षेत्रा में संस्थागत कर्ज को बढ़ा कर इसे 11 लाख करोड़ कर दिया गया है. जिससे अब छोटे किसानों को भी बैंको से कर्ज लेना आसान हो जायेगा. देश में अभी भी 80 प्रतिशत लोग गाँव में रहते हैं. सरकार ने 14 लाख करोड़ ग्रामीण संरचना के विकास के लिए आवंटित किया है. इससे भी गरीब किसानों एवं मजदूरों को ही लाभ होगा. 2022 तक हर गरीब को घर देने का लक्ष्य सरकार ने रखा है जिससे गाँव में रहने वाले गरीब किसान एवं मजदूर लाभान्वित होंगे. सरकार ने 2022 तक किसानों के आय को दूगुना करने का लक्ष्य रखा है इसके तहत युवाओं को अपना रोजगार शुरू करने के लिए 3 लाख करोड़ का फंड बनाया गया है. जिसके तहत कृषि पर से अतिरिक्त भार कम होगा और गाँव के युवा भी अपना रोजगार शुरू कर पायेंगे. इसके तहत किसान उत्पाद कम्पनियों को टैक्स में 100 प्रतिशत की छूट दी गयी है.

#Budget2018: जानिए, क्या हुआ सस्ता और किन चीजों पर लगी महंगाई ‘डायन’ की नज़र

इस बजट की सबसे बड़ी बात शिक्षा और स्वास्थ्य पर सरकार का ज्यादा जोर देना है. गाँव का गरीब और किसान की कमाई का सबसे ज्यादा हिस्सा शिक्षा और स्वास्थ्य पर खर्च होता है. सरकार ने सरकारी विद्यालयों की शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने का फैसला लिया है इससे गाँव का गरीब को लाभ होगा. इसी तरह सरकार ने 50 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य बीमा की सुविध देने का .फैसला किया है जिसमें एक परिवार को एक साल में 5 लाख का मेडिकल खर्च दिया जायेगा. इससे गाँव में रहने वाला किसान सबसे ज्यादा लाभान्वित होगा क्योंकि इस देश के अध्कितर लोग गाँव में ही निवास करते हैं.

नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लोकसभा में इस साल का आम बजट पेश किया. केंद्र सरकार का यह बजट लोकसभा चुनाव से पहले आखिरी पूर्ण बजट है. बजट में वित्त मंत्री जेटली ने कई बड़े ऐलान किए हैं. इस बार इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव किया गया है. अरुण जेटली ने इस बार कई चीज़ों पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाने का ऐलान किया है. जिससे आम आदमी के काम की कई वस्तुओं का दाम बढ़ सकता है. पढ़ें क्या-क्या महंगा हुआ और क्या-क्या सस्ता हुआ.

ये चीजें हुई महंगी
* टीवी-मोबाइल के दाम बढ़ेंगे.
* विदेशी मोबाइल, लैपटॉप भी महंगे होंगे.
* इलेक्ट्रोनिक्स और फूड प्रोसेसर पर 5 प्रतीशत की कस्टम ड्यूटी बढ़ाई.
* 31 जनवरी 2018 के बाद खरीदा शेयर पर 10 पर्सेंट टैक्स
* मेडिकल बिल पर 15 हजार की छूट नहीं रहेगी.
* एलसीडी-एलईडी-ओएलईडी टीवी के कलपुर्जों पर सीमा शुल्क को बढ़ाकर 15 प्रतिशत किया.

 

ये चीजें हुई सस्ती
* एलएनजी (लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस)
* प्रिपेएर्ड लेदर
* सिल्वर फॉयल
* पीओसी मशीनें
* फिंगर स्कैनर
* माइक्रो एटीएम
* आइरिस स्कैनर
* सौर बैटरी
* देश में तैयार हीरे
* ई-टिकट पर से सर्विस टैक्स कम किया गया.

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आम बजट के लिये केंद्र सरकार को बधाई दी है. गुरूवार को नीतीश ने एक कार्यक्रम के बाद कहा कि ये एक अच्छा बजट है और मैं इस बजट को पेश करने के लिए वित्त मंत्री अरूण जेटली और केंद्र सरकार को बधाई देता हूं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खादी महोत्सव के कार्यक्रम का उदघाटन करने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि मैंने पूरा बजट भाषण तो नहीं सुना लेकिन जितना सुना वो काफी सही लगा. सरकार द्वारा कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य के लिये किया गया पहल काफी सही है और इसका असर जल्द ही देखने को मिलेगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि 10 करोड़ परिवार यानि 50 करोड़ लोगों को चिकित्सा के क्षेत्र में मदद करने का सरकार का फैसला काफी बड़ा फैसला है इसके लिये मैं अरूण जेटली को बधाई देता हूं. खादी महोत्सव का उद्घाटन करने पहुंचे सीएम ने कहा कि मैं बजट भाषण को छोड़कर यहां आया हूं. मेरा खादी के प्रति छात्र जीवन से ही लगाव रहा है. पिता को देखकर खादी के प्रति बचपन से आकर्षण था.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्यक्रम के दौरान 10वीं लोकसभा का किस्सा भी सुनाया. उन्होंने कहा कि नरसिम्हा राव की सरकार के कांग्रेसी मंत्री खादी नहीं पहनते थे जबकि कांग्रेस के सदस्यता की शर्त थी खादी पहनना. मैंने तब इस मामले को सदन में उठाया था. सीएम ने सरकारी अधिकारियों से भी अपील कि और कहा कि सभी सप्ताह में एक दिन जरूर खादी पहनें.