छपरा: पोस्टर चिपकाने को लेकर हुआ विवाद, दो कोचिंग संचालक आपस मे भिड़े

छपरा: पोस्टर चिपकाने को लेकर हुआ विवाद, दो कोचिंग संचालक आपस मे भिड़े

Chhapra: दूसरों को शिक्षा देने वाले मामूली चीज को लेकर जब खूनी संघर्ष पर उतारू हो जाएंगे इसे नैतिक शिक्षा का पतन ही कहेंगे. शुक्रवार को छपरा में भौतिकी विज्ञान का अपने को विद्वान कहने वाले दो शिक्षक पोस्टर चिपकाने के विवाद को लेकर आपस मे ऐसे भीड़ गये कि वर्चस्व की लड़ाई में दोनों शिक्षक समेत उनके कई समर्थक गंभीर रूप से घायल हो गये. इस घटना के बाद बच्चों में खौफ है.

भगवान बाज़ार थाना से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोनों ही पक्षों की ओर से FIR नही किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में दोनों शिक्षक शहर में अपने कोचिंग के प्रचार से संबंधित पोस्टर जगह-जगह चिपकवा रहे थे, उसी क्रम में एक दूसरे के पोस्टर को ढक दिया गया था. इसी विवाद को लेकर उक्त घटना घटित हुई है.

उधर कोचिंग संचालकों के मनमानी से काशी बाजार समेत आस-पास के स्थानीय लोग परेशान हैं. आये दिन कोचिंग पढ़ने वाले छात्रों द्वारा आपस मे मारपीट की घटना को अंजाम दिया जाता है. उधर कई निजी कोचिंग संचालकों ने इस तरह की घटना पर खेद जताया है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें