Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सोनपुर विधानसभा सीट पर 15 प्रत्याशियों अपना भाग्य आजमा रहे हो. 8 प्रत्याशी पार्टी के प्रत्याशी है वहीं 7 प्रत्याशी निर्दलीय चुनाव मैदान में है.

सूची इस प्रकार है.

 

Baniyapur: शिक्षक स्नातक क्षेत्र के चुनाव में मतदाताओं पर मत डालने को लेकर दबाव बनाने के आरोप में जांचोपरांत एमएलसी प्रत्याशी पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. प्रखंड के उत्क्रमित+2 विद्यालय धनाव के प्रधानाध्यापक और अन्य शिक्षकों को अपने पक्ष में मतदान करने हेतु विधान परिषद उम्मीदवार द्वारा डराने-धमकाने के मामले में अंचलाधिकारी स्वामीनाथ राम द्वारा बनियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

दर्ज प्राथमिकी में अंचलाधिकारी ने बताया है कि निर्वाची पदाधिकारी 118 छपरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सह एसडीओ सदर छपरा के पत्रांक 1247 दिनांक 10 अक्टूबर 2020 द्वारा विधान परिषद चुनाव के उम्मीदवार डॉ.रंजीत कुमार सिंह प्राध्यापक जय प्रकाश विश्विद्यालय छपरा द्वारा उत्क्रमित +2 विद्यालय धनाव के प्रधानध्यापक एवं शिक्षकों को अपने पक्ष में वोट देने हेतु धमकाने के संबंध में जांच कर अग्रेतर कारवाई करने हेतु निर्देश दिया गया था. सीओ के जांच के क्रम में प्रधानध्यापक रजनीकांत प्रसाद सिंह, शिक्षक वीरेंद्र सिंह, आनंद कुमार मिश्रा, संजीव कुमार सिंह आदि शिक्षकों द्वारा बताया गया कि विधान परिषद चुनाव के अभ्यर्थी डॉ. रंजीत कुमार सिंह द्वारा डराया-धमकाया गया है. इधर पुलिस द्वारा विधि सम्मत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है.

उधर इस मामले में प्रत्याशी डॉ रंजीत कुमार सिंह का कहना है कि एक सोंची समझी राजनीति के तहत यह मामला बनाया गया है. प्रतिद्वंदी इस बार अपनी हार को देख उलूल जुलूल मामले बनवा रहे है. उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा सुनियोजित कर मामला बनाया गया है. डॉ सिंह का कहना है कि चुनाव में मतदाता सर्वोपरि है. प्रत्याशी मतदाताओं से हाथ जोड़कर वोट मांगते है न कि उन्हें डराते धमकाते है. उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोप को सिरे से खारिज करते हुए एक प्रत्याशी द्वारा सुनियोजित प्रकरण बताया है.

Masrakh: दुर्गापूजा आयोजन को लेकर प्रशासन के निर्देशों के बावजूद भी सार्वजनिक स्थलों पर पूजा पाठ कराना व डीजे बजाना आयोजन समिति को महंगा पर गया. पुलिस प्रशासन मौके पर पहुच बज रहे डीजे जप्त कर लिया. इस मामले में आयोजन समिति के अध्यक्ष पर प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है.

रविवार को अंचल पदाधिकारी ललित कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा एसएसबी के जवानों के साथ दरहरा पूजा को ले क्षेत्र में गस्ती पर निकले थे इसी बीच जजौली, बलीबिसुनपुरा एवं सेरूकहां गांव में पूजा को ले बिना आदेश के ही डीजे बज रहा था.


जिसको लेकर पुलिस ने धड़पकड़ शुरू की लेकिन अंधेरे का लाभ उठाकर पूजा समिति के सदस्य भाग गए. पुलिस ने डीजे समेत अन्य सामग्री जप्त कर लिया. इस मामले में पुलिस ने सेरूकाहा पूजा समिति के अध्यक्ष, बलीबिसुनपुरा पूजा समिति के अध्यक्ष एव जजौली पूजा समिति के अध्यक्ष पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.

नई दिल्ली: रसोई गैस सिलेंडर को लेकर नियम बदलने वाला है. हर किसी को इस नियम के बारें में जानना जरूरी है. सिलेंडर की ब्लैक मार्केटिंग पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने 1 नवंबर से नया नियम लागू करने की तैयारी में है. LPG सिलेंडर की होम डिलीवरी का पूरा सिस्टम अब बदलने वाला है.

दरअसल, अगर आप भी घर बैठे सिलेंडर मंगवाते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. सरकारी तेल कंपनियों के मुताबिक एक नवंबर से देश के 100 स्मार्ट सिटीज में गैस की डिलीवरी के लिए वन टाइम पासवर्ड (OTP) अनिवार्य हो जाएगा.

सरकार का लक्ष्य यह है कि गैस सिलेंडर सही उपभोक्ता तक पहुंचे. इसे सुनिश्चित करने के लिए नई व्यवस्था लागू की जा रही है. यानी अब जब 1 नवंबर से सिलेंडर लेकर डिलीवरी ब्वॉय आपके घर आएंगे तो उन्हें OTP बताना होगा.

यह कदम सिलेंडर से चोरी होने वाली गैस, सिलेंडर चोरी रोकने और सही कस्टमर की पहचान के लिए लागू किया जा रहा है. इस नियम के तहत जैसे ही आप सिलेंडर बुक करेंगे, आपके मोबाइल पर एक ओटीपी प्राप्त होगा.

मशरक : स्थानीय थाना पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद किया है.पुलिस ने मौके पर दो कारोबारी को गिरफ्तार कर छपरा जेल भेज दिया है. गिरफ़्तार दोनों कारोबारी मशरक के बताए जाते है. जो सिवान से तीन बोरा में विस्फोटक सामग्री लेकर आ रहे थे.

पुलिस ने बनसोही चेक पोस्ट पर वाहन तलाशी के दौरान बस की सीट के नीचे रखे तीन बोरा विस्फोटक सामग्री बरामद किया है. साथ में सिवान से आ रहे दो कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में थाना में काण्ड संख्या 566/20 दर्ज कर दोनों गिरफ्तार अभियुक्त मुन्ना आलम एवं वाहिद आलम को छपरा मंडल कारा भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पटना: दीघा में गुस्से में आकर अपने सात साल के बेटे ओर तीन साल की बेटी को गंगा जी में फेंकने जा रहे बाप को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसने सात साल के बेटे पीयूष को बाेला था कि वह रोज अखबार पढ़े और 20 बार दंड बैठक करे. लेकिन शनिवार को पीयूष ने दंड बैठक नहीं किया. पिता के पूछने पर उसने झूठ बोल दिया. इसके बाद शत्रुघ्न गुस्से में आ गया. घर में लड़ाई हुई. फिर वह पीयूष और तीन साल की बेटी को बाइक पर बैठा कर गंगा जी में फेंकने ले जा रहा था. इस दौरान लोगों ने हल्ला किया. पुलिस को सूचना दी गयी.

गंगा किनारे पहुंची पुलिस ने उसे पकड़ा और थाने लायी. पुलिस ने समझाया और एक बांड भरवा कर उसे छोड़ दिया. लोगों का कहना है कि शत्रुघ्न काफी गुस्सैल है. अगर समय पर पुलिस ने नहीं पहुंचती, तो वह बच्चों को गंगा में फेंक देता. फिलहाल दोनों को बचा लिया गया है.

Chhapra: कुलपति ने कहा कि अच्छी शुरुआत आधी कामयाबी होती है और यह हमारी बहुत ही अच्छी है। विद्यार्थियों के लिए सी.बी.सी.एस. (चोवाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम) बहुत हितकर साबित होगा। उन्होंने कहा कि हम सकारात्मक व सृजनात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें। यह व्यवस्था बहुत ही लचीला और छात्र- केंद्रित है जिससे कि विद्यार्थियों में निरंतरता तथा समयबद्धता का विकास होगा। विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों, प्राचार्यों एवं शिक्षकों का उत्साहवर्धन करते हुए कुलपति ने दुष्यंत कुमार की ‘ कौन कहता है कि आसमाँ में सुराख नहीं हो सकता/एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों।’ पंक्ति के साथ बोलकर अपनी वाणी को विराम दिया। कुलपति प्रो. फारूक अली कार्यशाला के उदघाटनकर्ता के रूप में सम्बोधित कर रहे थे।

दिनांक 18 अक्टूबर, 2020 (रविवार) को जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा की ओर से सीनेट हॉल में 10:30 बजे पूर्वाह्न में आगामी सत्र में सी.बी.सी.एस. लागू करने के लिए कार्यशाला (वर्कशॉप) का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय को गति प्रदान करने के लिए कुलपति बहुत सक्रियता के साथ आगे बढ़ रहे हैं। लगभग हर दिन कोई न कोई बैठक, कार्यक्रम या कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला की शुरुआत दीप प्रज्वलन तथा लोकनायक जयप्रकाश नारायण की तैलचित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई। कार्यशाला में बी.एन. एम.यू से आये संसाधक डॉ डॉ एम. आई. रहमान, शैक्षणिक निदेशक तथा डॉ अशोक कुमार सिंह, नोडल पदाधिकारी एवं विश्वविद्यालय के पदाधिकारी, प्राचार्य, शिक्षक एवं कर्मचारी गण का स्वागत करते हुए कुलसचिव सेवानिवृत्त ग्रुप कैप्टन श्रीकृष्ण ने कार्यशाला के विषय-वस्तु पर विस्तार से प्रकाश डाला।

कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे पूर्व प्रति-कुलपति प्रो ए. के. झा ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में कहा कि मैं आशा करता हूँ कि कुलपति के नेतृत्व में हम विश्वविद्यालय का बहुमुखी करने में सफल होंगे। डीएसडब्ल्यू प्रो. उदय शंकर ओझा द्वारा संचालित कार्यशाला में उपस्थित सभी प्राचार्य, स्नातकोत्तर विभागाध्यक्ष, विश्वविद्यालय के समस्यत पदाधिकारी एवं कर्मचारियों को मधेपुरा से आये दोनों संसाधकों ने पी.पी.टी. के माध्यम से सी.बी.सी.एस. को लागू करने की प्रक्रिया एवं उसके लाभ को विस्तार से समझाया। मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो गजेंद्र कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

Chhapra: सारण जिला युवा जदयू की बैठक जिलाध्यक्ष डॉ विशाल सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में आहूत की गई. इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को चुनाव लेकर विस्तृत चर्चा की गई. इस बैठक विस्तार रूप से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन गठबंधन में उम्मीदवारों को बुथ स्तर तक कैसे मदद हो इस विषय पर चर्चा की गई. साथ ही युवा जदयू के जिला तथा प्रखंड के पदाधिकारियों को जिलाध्यक्ष के द्वारा विधानसभा प्रभारी नियुक्त किया गया.

जो इस प्रकार है… 

छपरा विधानसभा प्रभारी

अरूण कुमार सिंह

कमाल अशरफ

अविनाश सिंह

जुनैद खान
जितेंद्र राय

संजीव सैनी

मढ़ौरा विधानसभा प्रभारी

प्रभाष शंकर

एकमा विधानसभा प्रभारी

राकेश कुमार

निरंजन सिंह

बनियापुर विधानसभा प्रभारी

विशंकर सिंह

दीपक हुड्डा

अमनौर विधानसभा प्रभारी

अभिनंदन सिंह

लक्ष्मीकांत तिवारी

अमजद अली

डॉ विशाल सिंह राठौड़ ने सभी युवा जदयू के साथियों से कहा कि ईमानदारी पूर्वक अपने अपने क्षेत्र में लग जाइए और अपने क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने का काम करें. मंच संचालन मुख्य प्रवक्ता आर्यन गिरी ने की और अध्यक्षता डॉ विशाल सिंह राठौड़ ने की.

बनियापुर: नीट की परीक्षा में एक साथ सगे भाई बहन की सफलता से पंचमहला में खुशी है. पंचमहल्ला निवासी व अवकाश प्राप्त सूबेदार अरुण कुमार सिंह ने इस दोहरी खुशी की जानकारी पर मुहल्ले में मिठाई बांटी हैं. भाई बहन की इस सफलता ने क्षेत्र का मान बढ़ाया है.

जानकारी हो कि राजेन्द्र सिंह और कामिनी देवी का पुत्र प्रिंस कुमार सिंह को इस परीक्षा में कुल 655 अंक प्राप्त हुआ है. जनरल कैटेगरी में इनका रैंक 1750 है. वहीं बेटी नेहा सिंह ने 600 अंक प्राप्त कर 9231 वाँ रैंक प्राप्त किया है. सीमा सुरक्षा बल में कार्यरत पिता बच्चो के पढ़ाई को लेकर हमेशा सजग रहते थे.

पिता ने बताया कि दोनों बच्चो ने सफलता पाकर उनका मान बढ़ाया है. रिटायर्ड सूबेदार श्री सिंह ने बताया कि दोनों की प्राम्भिक पढ़ाई एक निजी स्कूल से हुई. दोनो प्राम्भिक दिनों से ही पढ़ाई के प्रति समर्पित थे. पढ़ाई में विशेष रुचि को देखकर ही इन्हें नीट की तैयारी के लिए कोटा भेजा गया था. दोनो भाई बहनों ने बताया कि सफलता के लिए कभी भी शॉट कट रास्ते नहीं अपनाने चाहिए. सफलता के लिए हर अभ्यर्थी को समर्पित भाव से परिश्रम करना चाहिए। कड़ी मेहनत ही सफलता का द्वार खोलता है.

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एसएसटी टीम द्वारा मकेर थाना अंतर्गत ₹64000 एवं खैरा थाना अंतर्गत ₹339750 बरामद किए गए.

सारण जिला अंतर्गत 98 लीटर देसी शराब 4436.64 लीटर अंग्रेजी शराब, दो मोटरसाइकिल, एक ट्रक जब्त किया गया है. जिला अंतर्गत वाहन चेकिंग के दौरान 85 वाहनों से कुल 72 हज़ार रूपये जुर्माना वसूला गया है.

अयोध्या: कोरोना संकट के बीच अयोध्या में सरयू नदी के तट पर इस बार भव्य रामलीला हो रहा है जिसकी शुरुआत शनिवार से हुई. इस रामलीला में सिनेमाई जगत के कई स्टार्स भी शामिल होंगे. यही नहीं रामलीला में भारतीय जनता पार्टी के 2 सांसद और अभिनेता भी अपने-अपने किरदार में नजर आएंगे.

इस भव्य रामलीला का प्रसारण सोशल मीडिया पर भी किया जाएगा. रामलीला आज शनिवार से लेकर 25 अक्टूबर तक चलेगी. सरयू नदी के तट पर स्थित लक्ष्मण किला के मैदान में इस रामलीला के लिए भव्य सेट बनाया गया है. रामलीला में बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर भी इसमें हिस्सा लेंगे.

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के 2 सांसद मनोज तिवारी और रवि किशन भी इसमें हिस्सा लेंगे. मनोज तिवारी अंगद और रवि किशन भरत की भूमिका में होंगे. टीवी सीरियल रामायण में हनुमान की भूमिका निभा चुके दारा सिंह के पुत्र और अभिनेता बिंदु दारा सिंह इस रामलीला में हनुमान की भूमिका निभाएंगे.

प्रसिद्ध कॉमेडियन असरानी नारद की भूमिका में होंगे. शहबाज खान रावण और रजा मुराद अहिरावण की भूमिका निभाएंगे. सोनू नागर राम और कविता जोशी सीता के किरदार में नजर आएंगे.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार को देश में कोविड-19 महामारी की स्थिति और वैक्सीन की स्थिति, वितरण और प्रशासन की तैयारियों को लेकर समीक्षा की. प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक में अधिकारियों से कहा कि कोरोना वैक्सीन के वितरण को लेकर ऐसी व्यवस्था बनानी चाहिए जिससे जल्दी से जल्दी पूरे देश में कोरोना वैक्सीन पहुंच सके. साथ ही वैक्सीन का वितरण सुचारू रुप से होना चाहिए. साथ ही वितरण के लिए हमें चुनाव प्रबंधन के अनुभव का इस्तेमाल करना चाहिए.

बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने वैश्विक समुदाय की मदद करने के प्रयास में आगे बढ़ने का निर्देश देते हुए कहा कि हमें अपने अपने प्रयासों को तत्काल पड़ोसी देशों तक सीमित नहीं रखना चाहिए. प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया कि देश की भौगोलिक स्थिति और विविधता को ध्यान में रखते हुए वैक्सीन की पहुंच तेजी से सुनिश्चित की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि लॉजिस्टिक्स, वितरण और प्रशासन में हर कदम को सख्ती से लागू किया जाना चाहिए. इसमें कोल्ड स्टोरेज चेन, डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क, मॉनिटरिंग मैकेनिज्म, एडवांस असेसमेंट और आवश्यक उपकरण तैयार करने की एडवांस प्लानिंग शामिल होनी चाहिए.