(कबीर अहमद)

समय के साथ सब कुछ बदलता है, वैसे भी परिवर्तन संसार का नियम है. विगत सालों में जो सबसे तेजी से बदलता दिखा है वो है हाथों में किताबों की जगह स्मार्ट फ़ोन्स. जो आंख कभी किताबों के पन्ने पढ़ने पर नींद की आगोश में खो जाती थी अब वो सोशल साइट्स को देखे बगैर पलक भी नही झपकती. वो भी क्या दिन थे जब युवाओं में किताबों को पढ़ने का शौक था. अब गूगल के सहारे ही ज़िन्दगी को बिताना बेहतर लगने लगा है. सवालों के जवाब के लिए किताबों के पन्ने पलटने के बजाय आसानी से गूगल पर सर्च करना बेहतर लगता है.

किताब पढ़ने का क्रेज खत्म होने लगा है. जिस कारण किताब की दुकानो से ज्यादा मोबाइल की दुकाने दिन प्रतिदिन खुलती जा रही है. जो लग्न पहले युवाओं में किताबों को खोजने, पढ़ने और किताबों को सहेज कर रखने में दिखती थी अब वो नदारत है. ऐसा लगता है किताबें अब अलमीरा की शोभा बढ़ाने मात्र रह गई है. लेकिन ऐसा हर जगह नही है. जिन्हें किताब पढ़कर सोने की आदत है वो अब भी बिना किताबों के पन्ने पलटे नही सोते.

डिजिटल क्रांति के इस दौर में हमे ये जरूर समझना चाहिए कि अगर ज्ञान अर्जित करना है तो किताब को अपना मित्र बनाना होगा. किताब एक ऐसा समुन्दर है इसे जो भी अपनाएगा उसकी ज्ञान रूपी प्यास बुझनी ही है.

पटना: राज्य के 25 टोल प्लाजा पर एक अप्रैल से वाहन मालिकों को पांच रुपये से 15 रुपये तक अधिक राशि चुकानी पड़ेगी. ये दरें 31 मार्च, 2022 तक लागू रहेंगी. एनएचएआइ के अनुसार पिछले साल की तुलना में इस साल विभिन्न वाहनों की श्रेणियों के टोल फीस में 1.69% से 5.88% तक की बढ़ोतरी की गयी है

कार, जीप, वैन या हल्के वाहनों को एक तरफ की यात्रा के लिए 110 रुपये की जगह 115 रुपये देने होंगे, जबकि 24 के अंदर लौटने पर 165 रुपये के बदले अब 170 रुपये देने पड़ेंगे. मासिक पास के लिए 3635 रुपये की जगह 3755 रुपये देने होंगे.

हल्के कॉमर्शियल वाहनों को एक तरफ की यात्रा के लिए 165 रुपये की जगह 170 रुपये, जबकि 24 घंटे में लौटने पर 250 रुपये के बदले अब 260 रुपये देने होंगे. मासिक पास के लिए 5550 रुपये के बदले अब 5730 रुपये चुकाने होंगे.

बस या ट्रक (दो एक्सल) को एक तरफ की यात्रा के लिए 335 रुपये की जगह 345 रुपये, जबकि 24 घंटे में लौटने पर 500 रुपये की जगह अब 515 रुपये देने होंगे. वहीं, मासिक पास के लिए 11,125 रुपये के बदले अब 11,485 रुपये चुकाने होंगे.

भारी वाहन (तीन से छह एक्सल) को एक तरफ की यात्रा के लिए 505 रुपये की जगह 520 रुपये, जबकि 24 घंटे में लौटने पर 755 रुपये की जगह अब 780 रुपये देने होंगे. वहीं, मासिक पास के लिए 16,615 रुपये के बदले अब 17,360 रुपये चुकाने पड़ेंगे.

Chhapra: भूमि स्वामी संगठन के मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि नगर भूमि स्वामी संगठन द्वारा आयोजित कैन्डिल मार्च को अभूतपूर्व जन समर्थन मिला. सैकड़ो की संख्या में भाग लेकर केवल डबल डेकर से प्रभावित जनता बल्कि छपरा के आम निवासियों ने भी इस मुहीम को अपना प्रत्यक्ष सहयोग दिया. प्रशासन की डबल डेकर के निर्माण से सम्बंधित मनमानी नीतियों के विरोध में किए गए.

इस शांतिपूर्वक कैन्डिल मार्च की शुरुआत गाँधी चौक स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संध्या छः बजे हुई. जिसके बाद संगठन के नेतृत्व में गाँधी चौक से म्यूनिसिपल चौक तक सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए कैन्डिल मार्च निकाला गया. संगठन के मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया सैकड़ो भू-स्वामीयों के हाथों में विभिन्न स्लोगन की तख्तियां जैसे जनतांत्रिक सरकार और जनता पर हीं अत्याचार, डबल डेकर डबल धोखा व्यापार डूबा मुआवज़ा रोका, कह कर टोपोलैण्ड-असर्वेक्षित क्यों किया जा रहा हमें असुरक्षित? कैसी ये सरकार की नीति जनता गैर, ज़मीन से प्रीति, सबसे ऊंचा जन सरोकार इसके आगे झुकेगी सरकार, हमारी भूमि हमारा अधिकार, उचित मुवाअजा दे सरकार आदि स्लोगन का प्रदर्शन किया गया। संगठन के अध्यक्ष पाण्डेय शैलेश कुमार ने बताया हमारी जमीन को टोपोलैंड घोषित कर प्रशासन ने छल का काम किया हैं जो अनैतिक तथा असंवैधानिक है।

संगठन के सचिव अतुल कुमार ने बताया छपरा की जनता पूर्णतः प्रशासन के खिलाफ हैं ये प्रदर्शन में उतरे जन सैलाब से स्पष्ट प्रतीत होता है। जब तक प्रशासन हमारी मांगो को नहीं मानती है तब तक हमारा आन्दोलन जारी रहेगा। माननीय उच्च न्यायालय ने स्टे देकर प्रोत्साहन दिया हैं तथा सभी को इससे संबल मिला है।


उल्लेखनीय रूप से सैकड़ो की संख्या में शामिल लोगों में संगठन के अध्यक्ष पाण्डेय शैलेश कुमार, सचिव अतुल कुमार, छपरा नगर भू-स्वामी संगठन के मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शैलेश गुप्ता, दिवाकर गुप्ता, वीरेन्द्र व्याहुत, डाॅक्टर विवेक कुमार , प्रशांत राज, मो परवेज, प्रभाकर गुप्ता, मनीष कुमार, रितेश रौनियार, संजय अग्रवाल, नरेन्द्र सिंह, डाॅक्टर देवेन्द्र कुमार सिंह, सुनील कुमार ब्याहुत, मनोज कुमार, अशोक गुप्ता, बच्चा पटवा, अभिषेक गुप्ता आदि कैन्डिल मार्च में सम्मिलित हुए।

छपरा टुडे डॉट कॉम के सभी पाठकों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं।

छपरा की खबरें मतलब, छपरा टुडे

जुड़िये अपने शहर छपरा से, सीधे अपने मोबाइल पर पाएं Notification, Website को Subscribe करें
https://chhapratoday.com

छपरा की खबरों के Video के लिए Youtube चैनल को Subscribe करें

https://youtube.com/ChhapraToday

Instagram पर follow करें
https://instagram.com/chhapratoday/
 

छपरा की खबरों के Video के लिए Youtube चैनल को Subscribe करें

https://youtube.com/ChhapraToday
 

Instagram पर follow करें
https://instagram.com/chhapratoday/

Chhapra: इस वर्ष होली एवं शब-ए-बरात का पर्व एक साथ मनाया जाना है, जिसे सौहार्दपूर्ण एवं स्वच्छ वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु जिले के सभी थानान्तर्गत संवेदनशील स्थानों पर 311 स्टैटिक एवं 09 सेक्टर में दण्डाधिकारी के साथ ही करीब 350 पुलिस पदाधिकारी एवं 1100 पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है साथ ही सभी थानाक्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर शांतिव्यवस्था एवं विधिव्यवस्था संधारण करने हेतु थानास्तर से मोटरसाईकिल गश्ती दल एवं अनुमंडल स्तर पर क्यू0आर०टी० का गठन किया गया है। इसके अतिरिक्त सभी थानाध्यक्ष / अंचल पुलिस निरीक्षक / अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सारण को भ्रमणशील रहकर शांतिव्यवस्था एवं विधि- व्यवस्था संधारण करेंगे तथा सरकार द्वारा जारी कोविड-19 संक्रमण से सम्बंधित दिशा-निर्देशों के मद्देनजर सार्वजनिक तौर पर होली मिलन समारोह अथवा सामुहिक रूप से होली कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा

इस संदर्भ में गांवों में माईकिंग करवाएंगें।

ऐसा दृष्टांत रहा है कि सोशल मीडिया पर असमाजिक तत्वों के द्वारा भ्रामक खबरें फैलाया जाता है, जिसके कारण दो पक्षों में विवाद उत्पन्न होने की सम्भावना बनी रहती है। इसिलिए ऐसी घटनाएँ प्रकाश में आने पर अविलंब उसका खंडन करने के साथ ही दोषी व्यक्ति के विरुद्ध आवश्यक विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

होली पर्व पर कई बार डी०जे० पर अश्लील गाने बजाने एवं उँची आवाज में बजाने के कारण विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो जाती है । इसलिए डी०जेo को पूर्ण प्रतिबंधित किया गया है तथा अनुपालन नहीं करने वाले के विरूद्ध विधि – सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

आगामी होली. एवं शब-ए-बरात पर्व को लेकर एरिया डोमिनेशन हेतु 50 सदस्यीय मोटरसाईकिल दस्ता द्वारा फ्लैग मार्च कर सभी से अपील की गई कि शांति एवं आपसी सौहार्द से होली एवं शब-ए-बरात पर्व मनायें। संवेदनशील क्षेत्रों में एरिया डोमिनेशन एवं फ्लैग मार्च अगले दो दिनों तक जारी रहेगा।

आम लोगों से अनुरोध है कि होली एवं शब-ए-बरात पर्व के अवसर पर कोविड- 19 संकमण के सम्बंध में सरकारी द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए सार्वजनिक तौर पर होली मिलन समारोह एवं सामुहिक तौर पर होली नहीं मनायेंगें तथा सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण वातावरण में पर्व मनायेंगे। किसी भी तरह की विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने या होने की

संभावना सम्बंधी सूचना प्राप्त होने पर जिला नियंत्रण कक्ष (06152-242444) अथवा पुलिस अधीक्षक, सारण (06152-232307) के दुरभाष पर सम्पर्क कर इसकी जानकारी देंगे।

सभी जिलावासियों को सारण पुलिस की ओर से होली एवं शब-ए-बरात पर्व की ढेर सारी शुभकामनाएँ।

Chhapra: इस वर्ष होली एवं शब-ए-बरात का पर्व एक साथ मनाया जाना है, जिसे सौहार्दपूर्ण एवं स्वच्छ वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु जिले के सभी थानान्तर्गत संवेदनशील स्थानों पर 311 स्टैटिक एवं 09 सेक्टर में दण्डाधिकारी के साथ ही करीब 350 पुलिस पदाधिकारी एवं 1100 पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है साथ ही सभी थानाक्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर शांतिव्यवस्था एवं विधिव्यवस्था संधारण करने हेतु थानास्तर से मोटरसाईकिल गश्ती दल एवं अनुमंडल स्तर पर क्यू0आर०टी० का गठन किया गया है। इसके अतिरिक्त सभी थानाध्यक्ष / अंचल पुलिस निरीक्षक / अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सारण को भ्रमणशील रहकर शांतिव्यवस्था एवं विधि- व्यवस्था संधारण करेंगे तथा सरकार द्वारा जारी कोविड-19 संक्रमण से सम्बंधित दिशा-निर्देशों के मद्देनजर सार्वजनिक तौर पर होली मिलन समारोह अथवा सामुहिक रूप से होली कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा

इस संदर्भ में गांवों में माईकिंग करवाएंगें।

ऐसा दृष्टांत रहा है कि सोशल मीडिया पर असमाजिक तत्वों के द्वारा भ्रामक खबरें फैलाया जाता है, जिसके कारण दो पक्षों में विवाद उत्पन्न होने की सम्भावना बनी रहती है। इसिलिए ऐसी घटनाएँ प्रकाश में आने पर अविलंब उसका खंडन करने के साथ ही दोषी व्यक्ति के विरुद्ध आवश्यक विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

होली पर्व पर कई बार डी०जे० पर अश्लील गाने बजाने एवं उँची आवाज में बजाने के कारण विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो जाती है । इसलिए डी०जेo को पूर्ण प्रतिबंधित किया गया है तथा अनुपालन नहीं करने वाले के विरूद्ध विधि – सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

आगामी होली. एवं शब-ए-बरात पर्व को लेकर एरिया डोमिनेशन हेतु 50 सदस्यीय मोटरसाईकिल दस्ता द्वारा फ्लैग मार्च कर सभी से अपील की गई कि शांति एवं आपसी सौहार्द से होली एवं शब-ए-बरात पर्व मनायें। संवेदनशील क्षेत्रों में एरिया डोमिनेशन एवं फ्लैग मार्च अगले दो दिनों तक जारी रहेगा।

आम लोगों से अनुरोध है कि होली एवं शब-ए-बरात पर्व के अवसर पर कोविड- 19 संकमण के सम्बंध में सरकारी द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए सार्वजनिक तौर पर होली मिलन समारोह एवं सामुहिक तौर पर होली नहीं मनायेंगें तथा सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण वातावरण में पर्व मनायेंगे। किसी भी तरह की विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने या होने की

संभावना सम्बंधी सूचना प्राप्त होने पर जिला नियंत्रण कक्ष (06152-242444) अथवा पुलिस अधीक्षक, सारण (06152-232307) के दुरभाष पर सम्पर्क कर इसकी जानकारी देंगे।

सभी जिलावासियों को सारण पुलिस की ओर से होली एवं शब-ए-बरात पर्व की ढेर सारी शुभकामनाएँ।

Chhapra: ए टू जेड सुपर मार्केट द्वारा होली को लेकर खास ऑफर दिए जा रहे हैं. रंगों के त्योहार होली पर विशेष उपहार में 4999 की खरीदारी पर 12 किलो चीनी मुफ्त दिया जा रहा है. यह ऑफर 21 मार्च से ही जारी है, जो 28 मार्च तक रहेगा. वही ₹499 की खरीदारी तक फ्री होम डिलीवरी की सुविधा दी जा रही है.

मैनेजर आंनद मिश्रा ने बताया कि महंगाई को देखते हुए ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर दिए जा रहे हैं. महंगाई की मार से होली का रंग फीका ना पड़े इसका ध्यान ए टू जेड सुपर मार्केट दे रहा है. ग्राहक 499 रुपए की खरीदारी पर होम डिलीवरी फ्री दिया जा रहा हैं. वही 4999 की खरीदारी पर 12 किलो चीनी मुफ्त दिया जा रहा है. इस ऑफर के अलावा कई ऐसे ऑफर है जिसमें एक की खरीदारी पर एक और सामान मुफ्त में दिया जा रहा है. शहर के दरोगा राय चौक इससे ए टू जेड सुपरमार्केट से हर दिन सबसे लोएस्ट प्राइस में सामान खरीद सकते हैं.

Chhapra: बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा में छपरा शहर के सलेमपुर स्थित वान्या कॉमर्स क्लासेज के छात्राओं ने बाजी मारी है. सभी छात्र छात्राओं ने फर्स्ट डिवीजन हासिल कर इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की है. वान्या कॉमर्स क्लासेज के संचालक मयंक श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा इंटर परीक्षा की रिजल्ट प्रकाशित की गई. जिसमें हमारे संस्थान के सभी छात्र छात्राओं ने प्रथम स्थान हासिल किया है.

उन्होंने बताया कि हमारे संस्थान के की छात्रा खुशबू कुमारी गुप्ता को 413 (82.6 प्रतिशत), शेजल प्रिया को 413 (82.6 प्रतिशत), अनुप्रिया को 391 (78.2 प्रतिशत) भूमि कुमारी को 392 (78.4 प्रतिशत), निधि कुमारी को 386 (77.2 प्रतिशत) अंक हासिल हुआ है. संस्थान के संचालक मयंक श्रीवास्तव ने सभी सफल छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

इस मौके पर उन्होंने कहा कि वान्या कॉमर्स क्लासेज ने अपने वर्षों से चली आ रही परंपरा को न सिर्फ बरकरार रखा है बल्कि उसे एक कदम आगे बढ़ाया है। संस्थान ने एक बार फिर अपनी उत्कृष्टता को सिद्ध किया है।

कबीर अहमद 

आप इसे शौक कहेंगे या नादानी. करतब कहें या बेवकूफी पर आज की युवा पीढ़ी मोटरबाइक को जिस रफ़्तार से चला रही है, उसे देख कर इतना जरूर कहा जा सकता है कि मोटर बाइक की रेस में युवा पीढ़ी अपनी जिंदगी के रेस में हारती नजर आ रही है.

आय दिन देश में बढ़ती दुर्घटनाएं और उन दुर्घटनाओं में सबसे ज्यादा युवाओं की संख्या होना कहीं ना कहीं चिंता का विषय है. दुर्घटनाओं में ज्यादातर ऐसे युवा बाईक सवार देखने को मिल रहे है जो अनियंत्रित और तेज रफ़्तार में बाइक चलाने के कारण जिंदगी से हाथ धो बैठ रहे है. आज की युवा पीढ़ी जिस कदर अपनी सुरक्षा को छोड़ रफ़्तार के शौक के पीछे भाग रहे हैं उसे देख कर लगता है कि इनको जिंदगी जोखिम में डालने में कुछ खास ही मजा आता है.

बिना हेलमेट के चलना और तेज़ रफ़्तार में चलना आज के दौर में फैशन सा हो गया है. कुछ युवा ऐसे भी है जो ऐसा ना करने पर औरों से अपने आप को पीछे मानते है. तेज़ रफ़्तार से बाईक चलना उनकी फितरत सी हो गयी है.

आधुनिकता के इस दौर में बाइक बनाने वाली कंपनीयां भी एक से बढ़कर एक बाइकें बाजार में उतार रही है. फ़िल्मी स्टंट को आज के युवा बड़ी आसानी से इन आकर्षक बाइकों से अंजाम देते है. लेकिन ऐसे युवक जितनी तेज़ रफ़्तार और बिना सुरक्षा के बाईक चलना पसंद कर रहे हैं उतना ही अगर अपनी सुरक्षा पर भी ध्यान दें तो शायद कई एक ज़िंदगियाँ बच सकती है और कई घर उजड़ने से बच सकते है.

आज के दौर के कुछ ही ऐसे युवा है जो अपने भविष्य की चिंता करते है. ‘दूर दृष्टि सदा सुखी’ और ‘कृप्या वाहन धीरे चलायें’ जैसे वाक्य आज की युवा पीढ़ी के शब्दकोश में ही नही है. कई युवाओं को अभिभावक की बातों को नज़र अंदाज़ करना उनकी ज़िन्दगी पर भारी पड़ा है.

एक कहावत है ‘अब पश्चात् होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत. समय रहते ही संभल जाना ज्यादा बेहतर है क्योंकि दिनभर का भूला शाम में घर वापस आ जाये तो उसे भूला नही कहते.

Chhapra: बिहार क्रिकेट लीग को लेकर खिलाड़ियों की नीलामी पटना में हुई. बिहार में पहली बार हो रहा है. बिहार क्रिकेट लीग के नीलामी में 5 टीमों ने हिस्सा लिया. छपरा के प्रशांत कुमार सिंह को भागलपुर बुल्स ने 50हज़ार में खरीदा.

बिहार के 245 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें से 100 खिलाड़ियों की बोली लगी. पटना पायलट ने समीम राठौर, मंगल मेहरून, साकिब उल घनी, आकाश राज, विजय भारती को पचास पचास हजार में खरीदा. भागलपुर बुल्स ने अनुज राज, आमोद यादव, मोहम्मद रहमतुल्लाह, और प्रशांत कुमार सिंह को 50-50 हजार रुपए में खरीदा.

बताते चलें कि इस टूर्नामेंट का आयोजन 21 मार्च से लेकर 27 मार्च के बीच पटना में खेला जाएगा. प्रतिदिन दो मैच खेले जाएंगे.

Chhapra: छपरा शहर के प्राचीनतम खनुआ नाला का जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है. 29 करोड़ की लागत से इसका जीर्णोद्धार होना है.

इस प्रोजेक्ट में अतिक्रमण बड़ी बाधा बन गयी है. अतिक्रमण के कारण ही इसके अस्तित्व पर संकट खड़ा कर दिया है. अगर इस साल भी आने वाले मानसून से पहले नाले की सफाई या निर्माण का कार्य नही हुआ तो शहरवासियों को जलजमाव का सामना करना पड़ सकता है.

खनुआ नाले के निर्माण कार्य में लगी कंपनी बुडको के अधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रयास है कि बरसात से पहले कार्य पूरा किया जाए. लेकिन अतिक्रमण की वजह से कार्य में देरी हो रही है. एक सिरे से कार्य नहीं हो पा रहा है. 228 दुकानों खनुआ नाले पर बनी है. अतिक्रमण होने से नाली की सफाई नही हो पा रही है और टूटे नाले का निर्माण नही हो पा रहा है.

बताते चलें कि शहर के लिए यह मेगा प्रोजेक्ट है. खनुआ नाला के जीर्णोद्धार के साथ ही सीवरेज प्लांट भी लगाया जाएगा. गंदे पानी की सफाई कर उसे कृषि कार्य के लिए उपयोगी बनाने पर कार्य होगा.

दिल वालों के लिए के प्यार का मौसम शरू हो गया है. टीनएजर्स का सबसे पसंदीदा बन चुका वैलेंटाइन डे हर साल की तरह इस बार भी खास है. कपल्स एक दूसरे को खुश करने के लिए खरीददारी करेंगे तो किसी को इस वैलेंटाइन डे पर नए प्रेमी या प्रेमिका का तलाश होगी.

वैलेंटाइन वीक की सबसे खास बात यह रहती है कि हर दिन किसी न किसी के लिए इसमें कुछ खास है.rose-day

रोस डे(7 फरवरी): लड़कियो को गुलाब का फूल काफी पसंद है. इस दिन आप अपनी प्रेमिका या किसी भी लड़की को गुलाब का फूल दे कर उसे खुश कर सकते हैं. गुलाब के खूबसूरत बुके भी काफी चलन में है लेकिन सच्चे प्यार के लिए एक गुलाब भी काफी है.Propose-Day

प्रपोज डे(8 फरवरी): प्यार से शादी की दहलीज तक पहुंच चुके प्रेमी युगल तो खुशी खुशी यह हफ्ता मना ही लेते हैं. पर उनका क्या जो अभी तक अपने दिल के अरमान किसी तक पहुंचा ही नहीं पाए. अगर आप भी इन लोगों में से हैं तो प्रपोज डे पर आप हिम्मत कीजिए और उस लड़की से दिल की बात बोल दीजिए. जरुरी नहीं कि जवाब 100 फीसदी हां हो पर उसकी हां की संभावना ज्यादा होगी.Chocolate-Day-HD-Wallpapers-Images-Photos

चॉकलेट डे (9 फरवरी): प्यार के इस मौसम में मीठी मीठी चॉकलेट हो जाए तो सोने पर सुहागा हो जाए. आपकी गर्लफ्रेंड के लिए अपनी पसंद की चॉकलेट ले जा सकते हैं. जिसे देखते ही उसके मुंह में पानी आ जाए. बाजार में केश्यू, नट्स, सिल्क, मिल्क चॉकलेट के तमाम तरह की चॉकलेट मिलती है.

टेडी बियर डे (10 फरवरी): जब आप सामने न हो तो वह किस से बात करे और दिल की बात बोले. इसके लिए गर्लफ्रेंड को दीजिए एक रुई सा मुलायम टेडी बियर. जिसको वह अपने रूम में शो पीस की तरह तो रख ही सके साथ ही आप को टेडी समझ कर उस से अपनी बात भी कह सके.
i-promise-day-hd-wallpaper-pics-photo-for-facebook-timeline-cover
प्रॉमिस डे (11 फरवरी): इस वैलेंटाइन वीक अगर आप को लगे कि आप को अपनी प्रेमिका में एक जीवन साथी मिल गया है तो उससे एक वादा कीजिए. हालांकि वादा करने और निभाने में काफी अंतर होता है पर वाकई अगर अपने प्रेम संबंध को लेकर आप गंभीर हैं तो यह दिन आप कोई खास वादा कर सकते हैं.
Hug-Day
हग डे (12 फरवरी): अपने प्रेमी को गले लगाकर जो सूकून मिलता है वह आपके दिमाग में चल रही सभी चिंताओं को पल में मिटा देता है.

किस डे (13 फरवरी): प्रेम संबंध में एक चुंबन के मायने काफी महत्वपूर्ण होते हैं. सही समय पर यह आपके संबंध को सशक्त कर सकते हैं तो गलत समय पर आपके गाल पर एक चोट भी बन सकते हैं.

वैलेंटाइन डे(14 फरवरी): इस दिन कुछ खास करना आपकी जिम्मदारी है. चाहें तो अपनी गर्लफ्रेंड को एक कॉफी पर लेकर चले जाएं तो समुद्र किनारे एक लंबा समय बिताएं. इस हफ्ते खुशी से मनाएं वैलेंटाइन वीक.
हैप्पी वैलेंटाइन डे