बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करे केंद्र सरकार: विहिप

शिमला:  बांग्लादेश में राजनीतिक उठापटक के बीच वहां रहने वाले हिंदुओं पर हो रहे हमलों पर चिंता जताते हुए केंद्र सरकार से हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने का आग्रह किया है। विहिप का कहना है कि बांग्लादेश में लगातार हमले हो रहें हैं और मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है।

विश्व हिंदू परिषद के हिमाचल प्रांत के मंत्री अधिवक्ता तुषार डोगरा ने कहा है कि पड़ोसी बांग्लादेश हिंसा और अराजकता से ग्रसित है। निर्वाचित प्रधानमंत्री के त्यागपत्र देने और देश छोड़ने के बाद अराजक तत्व हावी हो गए हैं और कानून व्यवस्था सर्वथा निष्प्रभावी हो चुकी है। इस अराजक स्थिति में वहाँ के अतिवादी जिहादी तत्वों ने हिंदू समाज का बड़े पैमाने पर उत्पीड़न शुरू कर दिया है।

तुषार डोगरा ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू जो विभाजन के समय 32 फीसदी थे और अब 8 फीसदी से भी कम बचे हैं और वे भी लगातार जिहादी उत्पीड़न के शिकार हो रहे हैं हैं। बांग्लादेश में हिंदुओं के घर, मकान, दुकान, ऑफिस, व्यवसायिक प्रतिष्ठान व महिलाएं, बच्चे व उनकी आस्था व विश्वास के केंद्र मन्दिर तक सुरक्षित नहीं हैं। विश्व हिन्दू परिषद ने भारत सरकार से यह आग्रह किया है कि वह बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाए।

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा व उनके मानवाधिकारों की रक्षा के लिए प्रभावी कार्रवाई होनी चाहिए। तुषार डोगरा ने कहा कि निश्चित तौर पर भारत इन हालातों में आंखें मूंद कर नहीं रह सकता। भारत ने परंपरा से ही विश्वभर के उत्पीड़ित विस्थापितों की सहायता की है। उन्होंने भारत सरकार से आग्रह किया कि वह बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएं। उन्होंने यह भी कहा कि बांग्लादेश में जल्द लोकतंत्र व धर्मनिरपेक्ष सरकार पुनः स्थापित हो और वहां के अल्पसंख्यक समाह को मानवाधिकार मिले।

नेपाल पुलिस ने ठगी के आरोप में 12 भारतीय को किया गिरफ्तार

पूर्वी चंपारण:  नेपाल के हेटौडा में ऑनलाइन ठगी करने के आरोप में 12 भारतीय लड़को को नेपाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसमे अधिकांश ठग बिहार व झारखंड के रहने वाले है। ये लोग हेटौडा में फ्लैट किराया में लेकर ठगी का व्यापार चलाते थे।

मेडी असिस्ट नाम की कंपनी खोलकर ऑनलाइन मेडिकल परामर्श देने की बात कहते थे। लेकिन मेडिकल परामर्श के बजाय ऑनलाइन ठगी का कारोबार ही इनका मुख्य कार्य था। ऑनलाइन ठग गिरोह का मास्टरमाइंड दिल्ली में बैठकर गिरोह चला रहा था। तब तक नेपाल पुलिस को इसकी भनक लगी छापेमारी के दौरान सभी राज खुल गए। हेटौडा एसपी सीताराम रिजाल ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि कुछ लड़के फ्लैट किराया में लेकर ठगी का कारोबार कर रहे है।

सूचना पर छापेमारी की गई तो वहां से 12 लड़को को गिरफ्तार किया गया। वहां से छापेमारी के दौरान 13 मोबाइल, 7 लैपटॉप, 3 राउटर, 1 हार्डडिस्क, 1 वेब कैम, मेडी असिस्ट के नाम से बनाय गए 2 पेपर स्टाम्प बरामद किए गए है। पुलिस ने बताया कि इस गैंग का तीन मास्टरमाइंड फरार है। दिल्ली के रहने वाले रविन्द्र कुमार सिंह के नाम पर नेपाल में मेडी असिस्ट नाम की कंपनी रजिस्ट्रेशन कराई गई थी।

एसपी रिजाल ने बताया कि यहां परामर्श के नाम पर ऑनलाइन जुआ, ऑनलाइन सट्टेबाजी सहित कई प्रकार की ठगी का कारोबार किया जाता था। इस कंपनी में काम करने वालों को 18 हजार से लेकर 50 हजार रुपये तक तनख्वाह दी जाती थी। हालांकि पुलिस को इसके साक्ष्य नही मिले। पुलिस ने ठग गिरोह कंपनी में काम करने वाले पटना के नवनीत कुमार, झारखंड के शाहरूख खान, पटना के कुंदन सिंह, नैनीताल के आशीष, रांची के विशाल, लोकेश कुमार दुबे, विकास कुमार सिंह, अरुण कुमार, कुणाल शर्मा को पकड़ा गया है।

विवेक ठाकुर ने संसद में उठाया अपर सकरी परियोजना का मुद्दा

नवादा:  भाजपा नेता एवं नवादा सांसद विवेक ठाकुर ने गुरुवार को लोक सभा में शून्य काल के दौरान अति महत्वाकांक्षी योजना “अपर सकरी जलाशय परियोजना” के क्रियान्वयन का मुद्दा उठाया। विवेक ठाकुर ने कहा पूरे नवादा लोकसभा में सिंचाई और पेयजल की गंभीर समस्या है। इसके निदान को लेकर सदन में सरकार के समक्ष इस विषय को रखा है।

सांसद विवेक ठाकुर ने कहा अपर सकरी जलाशय परियोजना का क्रियान्वयन नवादा, शेखपुरा, जमुई और नालंदा जिले के सूखा प्रभावित क्षेत्रों के लिए वरदान साबित होगा। यहां किसान प्रकृति प्रदत पानी के भरोसे हैं। यह परियोजना कागजी कोरम से शुरू हुई लेकिन आगे जमीन पर यह कभी नहीं आ सकी। इस परियोजना के क्रियान्वयन को लेकर बिहार और झारखंड सरकार में समन्वय नहीं हो पाने के कारण तकनीकी दिक्कतें आड़े आ रही है, जिससे अब तक इस योजना की शुरूआत नहीं हो सकी और किसानों के खेत सुखे पड़े हैं।

सांसद विवेक ठाकुर ने सदन में बिहार राज्य के साथ न्याय का आग्रह करते हुए कहा कि केंद्रीय जल आयोग बिहार और झारखंड दोनों की मांग का निष्पक्षता से आकलन करे। क्योंकि सवाल समस्या का नहीं अप्रोच का है। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है केंद्र सरकार के पहल से अपर सकरी जलाशय परियोजना का क्रियान्वयन होगा और नवादा लोकसभा सहित आसपास के सूखा प्रभावित क्षेत्रों को महत्वपूर्ण लाभ मिलेगा।

स्कार्पियो सवार अंतरजिला नोट डबलिंग गैग के दो सदस्य गिरफ्तार
-दो फेंक गड्डी,दो स्मार्ट फोन जब्त
-तीन अन्य सहयोगी हुए फरार

पूर्वी चंपारण:  जिले के कोटवा थाना क्षेत्र के दीपऊ मोड़ के पास पुलिस ने गुप्त सूचना पर नोट डबलिंग के अंतरजिला गैंग के दो सदस्यों को स्कार्पियो के साथ गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार नोट डब्लर गोपालगंज जिले के भरपहिया भोरे का कृष्ण कुमार व परसा थाने के बलभद्र गाव का कौशल मिश्रा बताया गया है।जिसके पास से स्कार्पियो गाड़ी के अलावें , दो स्मार्ट फोन , नोट की दो फेंक गड्डी , जिसके ऊपर नीचे पांच सौ का नोट लगा है और बीच मे नोट के साइज का कागज डाल कर गड्डी बनाई गई है , बरामद किया गया है। वही तीन नोट डब्लर भागने में सफल रहे। गिरफ्तार नोट डब्लर ने पुलिस को बताया है कि वे लोग बैंकों के नजदीक रहकर और भोले-भाले लोगो को झांसा देकर फेक गड्डी थमाकर उनका रुपया उड़ा कर चलते बनते हैं।

थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया है कि पुलिस गिरफ्तार नोट डब्लर से पुछताछ कर रही है और उनका फोन खंगालने में जुटी है। माना जा रहा है कि नोट डबलिंग का यह अंतरजिला सिंडिकेट मोतिहारी के अलावें कई और जिलों में काम कर लोगो को चुना लगाता है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष के अलावे एसआई हरेश शर्मा,अंकित कुमार,एएसआई हरेंद्र कुमार व सशस्त्र बल शामिल थे।

सिवान जिला के कांवरिया की  करंट से मौत

डेहरी आन सोन: रोहतास जिले के प्रसिद्ध गुप्ता धाम स्थित गुप्तेश्वर महादेव का दर्शन करने जा रहे सिवान जिला के एक कावंरिया की मौत आज थाना क्षेत्र के उगहनी गांव में विद्युत तार की चपेट में आने से हो गई।

मृतक संजीत साह 35 वर्ष सिवान जिला के महाराजगंज थाना क्षेत्र के पटेढी गांव निवासी जग नारायण साह के पुत्र थे।

साथ में आए कांवरियों ने बताया कि पिक अप से सिवान जिला से 22 कांवरियों की टीम भगवान शिव का दर्शन पूजन करने निकली थी ।देवघर बाबा धाम से दर्शन करने के बाद मां ताराचंडी का दर्शन कर सभी गुप्ता धाम जाने के लिए चेनारी थाना क्षेत्र के उगहनी गांव में पहुंचे।

गांव की गली में विद्युत तार गिरा हुआ था। टीम में शामिल संजीत का पैर विद्युत तार के संपर्क में आ गया। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सीएचसी चेनारी में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया ।घटना के बाद टीम में शामिल लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। सभी लोग अब बिना दर्शन किए हुए गांव लौट रहे हैं।

थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है। शव को पोस्टमार्टम करने के बाद स्वजनों को सौंप दिया जाएगा।

एसएसबी 21वीं वाहिनी बगहा ने डेढ़ सौ बाढ़ पीड़ितों में बांटा पौष्टिक आहार

पश्चिम चंपारण:  21 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बगहा के कार्यवाहक कमांडेंट अश्वनी कुमार,द्वितीय कमान अधिकारी के निर्देशन में बाह्य सीमा चौकी थारी के प्राथमिक विद्यालय कैलाशपुर,हवाईअड्डा और थारी के बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच 21वीं वाहिनीं स.सी.बल बगहा और कुमार फाउंडेशन संस्था के सौजन्य से प्राप्त पौष्टिक आहार के पैकेट का वितरण मंगलवार को किया गया।डेढ़ सौ बाढ़ पीड़ित परिवारों के स्वास्थ्य की जांच के लिए वाहिनी ने मानव चिकित्सा शिविर(एमसीए) का भी आयोजन किया।

ई समवाय प्रभारी रामपुरवा के मोहित सिंह,सहायक कमांडेंट ने बताया की नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत थारी,कैलाशपुर,हवाई अड्डा के ग्रामीणों के लिए मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे चिकित्सा से संबंधित सभी समस्याओं को वाहिनी के सहायक कमांडेंट(चिकित्सा) डा नवनीत ने जांच और दवा का वितरण किया ।इसके साथ ही बाढ़ पीड़ितों को पौष्टिक आहार का वितरण किया गया,चूंकि इस इलाके में प्रत्येक वर्ष अनेक परिवार बाढ़ से प्रभावित होते हैं जिससे गांवों में अनेक प्रकार की बीमारियां फैलती है,तत्पश्चात ग्रामवासियों एवं बच्चों के स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव पड़ता है।

वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट अश्वनी कुमार,द्वितीय कमान अधिकारी के पहल से कुमार फाउंडेशन के सौजन्य से बाढ़ पीड़ित परिवारों को पौष्टिक आहार का वितरण किया गया।कार्यक्रम के दौरान मोहित सिंह सहायक कमांडेंट 21वीं स.सी .ब. वाहिनी बगहानवनीत सहायक कमांडेंट चिकित्सा 65वीं वाहिनी स. सी. ब. बगहा,उप निरीक्षक सामान्य मोती लाल उप निरीक्षक सामान्य ( महिला) निधि पाल एवम अन्य बलकर्मी मौंजूद रहें।

आपत्तिजनक हालत में सड़क के किनारे धराया प्रेमी युगल,पॉस्को एक्ट लगा लड़का को भेजा जेल

नवादा: नवादा, में एक प्रेमी जोड़े को डायल 112 की पुलिस ने आपत्तिजनक हालत में मंगलवार को पकड़ा है। डायल 112 की पुलिस टीम जब बुंदेलखंड थाना क्षेत्र के अंसार नगर हाइवे के किनारे पहुंची तो वहां का नजारा देख शर्म से लाल हो गयी।

दरअसल, अंसार नगर हाइवे के किनारे एक नाबालिग लड़की एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गयी। पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं, डायल 112 की पुलिस टीम ने लड़की को समझाया है कि ऐसे एकांत स्थान पर किसी लड़के के साथ जाने पर वह कभी बड़े खतरे में पड़ सकती है।

बताया जा रहा है कि डायल 112 की पुलिस को एक लड़का और लड़की हाइवे किनारे एक-दूसरे का हाथ थामकर आपत्तिजनक तरीके से कुछ बातें करते हुए दिखे। डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची तो दोनों को आपत्तिजनक हालत में पाकर दोनों को हिरासत में ले लिया है और थाना लाकर पूछताछ की।

फिलहाल पुलिस ने पूछताछ के बाद बुंदेलखण्ड थाना की पुलिस ने लड़के पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बुंदेलखंड थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार का कहना है कि लड़की मंदिर में पूजा करने को कह कर घर से निकली थी ।लेकिन वहां न जाकर लड़के के साथ हाइवे के किनारे आफत्तिजनक हालत में पकड़ी गयी।

लड़के ने इंकार किया शादी से , लड़की निशा ने की आत्महत्या

Purnia: पूर्णिया के होटल क्रिस्टल ब्लू में एक युवती की लाश फंदे से लटकी हुई मिली है। घटना सहायक खजांची थाना क्षेत्र के जेल रोड स्थित होटल की है। मृतका की पहचान अररिया निवासी निशा रानी (21) के रूप में हुई है।

होटल के कमरा नंबर 304 में मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे चेकआउट के समय कोई हलचल न होने पर स्टाफ ने डुप्लीकेट चाबी से कमरा खोला। अंदर युवती की लाश पंखे से लटकी मिली। पुलिस को सूचना दी गई और एफएसएल की टीम को बुलाया गया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवती बाबुल नाम के एक युवक से प्रेम संबंध में थी। दोनों की मुलाकात इंस्टाग्राम पर हुई थी। बाबुल की शादी नवम्बर में तय है।

युवती पिछले एक महीने से उस पर शादी तोड़ने और अपने साथ विवाह करने का दबाव बना रही थी। कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें ‘राज’ नाम के एक व्यक्ति का उल्लेख है।राज के साथ साथ उसके किसी जीजा का भी उल्लेख है। पुलिस होटल के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है जिसमें एक युवक को कमरे में जाते देखा गया है। सदर एसडीपीओ और थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच चुके हैं। मृतका के परिजन अररिया से पूर्णिया के लिए रवाना हो गए हैं। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

अमरेंद्र सिंह गोदरेज सिक्योरिटी सॉल्यूशंस के नन बैंकिंग सेगमेंट में इंडिया का टॉप वन डीलर घोषित

Chhapra: छपरा के अमरेंद्र सिंह को गोदरेज सिक्योरिटी सॉल्यूशंस के नन बैंकिंग सेगमेंट में इंडिया का टॉप वन डीलर घोषित किया है और इसे लेकर कम्पनी द्वारा स्विट्जरलैंड में आयोजित कॉन्फ्रेंस में उनको सम्मानित भी किया गया । अमरेंद्र के संस्थान रॉयल एंटरप्राइजेज को  गोदरेज सिक्योरिटी सॉल्यूशन के कंट्री हेड  पुष्कर गोखले ने नन बैंकिंग सेगमेंट में इंडिया के टॉप वन डीलर की उपाधि देते हुए सम्मानित किया है स्विट्जरलैंड में आयोजित सम्मान समारोह मे श्री गोखले ने कहा कि रॉयल इंटरप्राइजेज छपरा लगातार 4 सालों से इस क्षेत्र में अपनी स्थिति बरकरार रखते हुए नंबर वन पर हैं ।

अमरेंद्र सिंह के अथक मेहनत और प्रयास से ही संभव हुआ है। साथ ही रॉयल इंटरप्राइजेज को दूसरा अवार्ड ओवरऑल ईस्ट जोन मैं तीसरे नंबर के डीलर का प्राप्त है।जोनल हेड विजय ठाकुर ने कहा की अमरेंद्र के अथक प्रयास और मेहनत से इन्हें यह सफलता मिली है और सबसे बड़ी बात है कि लगातार कई वर्षों से यह अपने स्थान बरकरा रखे हुए हैं यह काबिले तारीफ है वही पटना के ब्रांच के मैनेजर अमित कुमार ने कहा कि तिवारी इंटरप्राइजेज का सेल दिनों दिन बढ़ते जा रहा है इसके लिए इन्हें भी आज अवार्ड से नवाजा गया अवार्ड मिलने की खुशी में अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि आज स्विट्जरलैंड में अवार्ड लेते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है की मेरे साथ मेरी पत्नी रुचि सिंह और साला कन्हिया सिंह के साथ बिहार सहित इंडिया के टॉप वितरक के समक्ष मुझे ये अवार्ड मिला और मैं  कहना चाहता हु की आगे भी मैं छपरा का नाम इसी तरह बरकरार रखूंगा।

इसुआपुर में अवैध नर्सिंग होम संचालकों में मचा हड़कंप, हटाए जा रहे बोर्ड

isuapur:  प्रखंड में संचालित निजी नर्सिंग होम, चिकित्सक क्लिनिक, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे पैथोलॉजिकल क्लिनिक संचालकों से उनके रजिस्ट्रेशन से संबंधित कागजात उपलब्ध कराने की विभागीय सूचना दिए जाने के बाद संचालकों में हरकंप मचा हुआ है। कई संचालकों द्वारा लगाए गए बोर्ड भी आनन-फानन में उतारे जा रहे हैं।

मालूम हो कि पिछले एक अगस्त को इसुआपुर के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज कराने आई एक प्रसूता की ऑपरेशन के दौरान जच्चा और बच्चा दोनों की मौत हो गई थी। इसके बाद परिजनों द्वारा अस्पताल के सामने हो हंगामा भी किया गया था। इस खबर को मीडिया में प्रकाशित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया।

वहीं सिविल सर्जन सारण सह सचिव जिला स्वास्थ्य समिति सारण के पत्रांक 1520/ 24 के आलोक में सीएचसी इसुआपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर तूलिका कुमारी के हस्ताक्षर युक्त पत्रांक 545/24 के माध्यम से प्रखंड में संचालित नर्सिंग होम, चिकित्सकों के क्लीनिक, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे सेंटरों,पैथोलॉजी,जांच घरों से 7 अगस्त 2024 तक संस्थानों से संबंधित कागजात, प्रमाण पत्रों की फाइल बनाकर संस्थान पर रखने की बात कही गई थी।

वहीं 7 अगस्त के बाद जांच दलों को कागजात नहीं देने पर कानूनी कार्रवाई करने की भी बात कही गई है।