स्कार्पियो सवार अंतरजिला नोट डबलिंग गैग के दो सदस्य गिरफ्तार
-दो फेंक गड्डी,दो स्मार्ट फोन जब्त
-तीन अन्य सहयोगी हुए फरार
पूर्वी चंपारण: जिले के कोटवा थाना क्षेत्र के दीपऊ मोड़ के पास पुलिस ने गुप्त सूचना पर नोट डबलिंग के अंतरजिला गैंग के दो सदस्यों को स्कार्पियो के साथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार नोट डब्लर गोपालगंज जिले के भरपहिया भोरे का कृष्ण कुमार व परसा थाने के बलभद्र गाव का कौशल मिश्रा बताया गया है।जिसके पास से स्कार्पियो गाड़ी के अलावें , दो स्मार्ट फोन , नोट की दो फेंक गड्डी , जिसके ऊपर नीचे पांच सौ का नोट लगा है और बीच मे नोट के साइज का कागज डाल कर गड्डी बनाई गई है , बरामद किया गया है। वही तीन नोट डब्लर भागने में सफल रहे। गिरफ्तार नोट डब्लर ने पुलिस को बताया है कि वे लोग बैंकों के नजदीक रहकर और भोले-भाले लोगो को झांसा देकर फेक गड्डी थमाकर उनका रुपया उड़ा कर चलते बनते हैं।
थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया है कि पुलिस गिरफ्तार नोट डब्लर से पुछताछ कर रही है और उनका फोन खंगालने में जुटी है। माना जा रहा है कि नोट डबलिंग का यह अंतरजिला सिंडिकेट मोतिहारी के अलावें कई और जिलों में काम कर लोगो को चुना लगाता है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष के अलावे एसआई हरेश शर्मा,अंकित कुमार,एएसआई हरेंद्र कुमार व सशस्त्र बल शामिल थे।