बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करे केंद्र सरकार: विहिप

बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करे केंद्र सरकार: विहिप

बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करे केंद्र सरकार: विहिप

शिमला:  बांग्लादेश में राजनीतिक उठापटक के बीच वहां रहने वाले हिंदुओं पर हो रहे हमलों पर चिंता जताते हुए केंद्र सरकार से हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने का आग्रह किया है। विहिप का कहना है कि बांग्लादेश में लगातार हमले हो रहें हैं और मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है।

विश्व हिंदू परिषद के हिमाचल प्रांत के मंत्री अधिवक्ता तुषार डोगरा ने कहा है कि पड़ोसी बांग्लादेश हिंसा और अराजकता से ग्रसित है। निर्वाचित प्रधानमंत्री के त्यागपत्र देने और देश छोड़ने के बाद अराजक तत्व हावी हो गए हैं और कानून व्यवस्था सर्वथा निष्प्रभावी हो चुकी है। इस अराजक स्थिति में वहाँ के अतिवादी जिहादी तत्वों ने हिंदू समाज का बड़े पैमाने पर उत्पीड़न शुरू कर दिया है।

तुषार डोगरा ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू जो विभाजन के समय 32 फीसदी थे और अब 8 फीसदी से भी कम बचे हैं और वे भी लगातार जिहादी उत्पीड़न के शिकार हो रहे हैं हैं। बांग्लादेश में हिंदुओं के घर, मकान, दुकान, ऑफिस, व्यवसायिक प्रतिष्ठान व महिलाएं, बच्चे व उनकी आस्था व विश्वास के केंद्र मन्दिर तक सुरक्षित नहीं हैं। विश्व हिन्दू परिषद ने भारत सरकार से यह आग्रह किया है कि वह बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाए।

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा व उनके मानवाधिकारों की रक्षा के लिए प्रभावी कार्रवाई होनी चाहिए। तुषार डोगरा ने कहा कि निश्चित तौर पर भारत इन हालातों में आंखें मूंद कर नहीं रह सकता। भारत ने परंपरा से ही विश्वभर के उत्पीड़ित विस्थापितों की सहायता की है। उन्होंने भारत सरकार से आग्रह किया कि वह बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएं। उन्होंने यह भी कहा कि बांग्लादेश में जल्द लोकतंत्र व धर्मनिरपेक्ष सरकार पुनः स्थापित हो और वहां के अल्पसंख्यक समाह को मानवाधिकार मिले।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें