प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज ने मोहब्बत परसा पंचायत में छठ घाट निर्माण कार्य का किया शिलान्यास 

chhapra : आगामी महापर्व छठ पूजा को लेकर विभिन्न स्थानों पर जोर-शोर के साथ तैयारियाँ चल रही हैं, जिसके अंतर्गत रिविलगंज प्रखंड प्रमुख सह सदस्य, प्रदेश कार्यसमिति, भाजपा (बिहार), डॉ० राहुल राज ने अपने करकमलों द्वारा सारण जिले के अंतर्गत रिविलगंज प्रखंड के मोहब्बत परसा पंचायत में छठ घाट निर्माण हेतु शिलान्यास फीता काटकर किया।

डॉ० राहुल राज ने छठ घाट निर्माण में अपना महवपूर्ण परिश्रमी योगदान देने वाले सभी कर्मियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका यह योगदान सराहनीय रहेगा। यह छठ पूजा के प्रति उनकी सहृदय सच्ची आस्था और श्रद्धा भाव ही है, जो इस कार्य के प्रति उन्हें कर्मठ व सक्षम बनाते हैं। उपस्थित लोगों से वहाँ पर आने वाले छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं की संख्या के बारे में पूछने पर लोगों ने बताया कि यहाँ इस महापर्व के दौरान लगभग हजारों की संख्या में श्रद्धालु आकर पूजा पाठ करते हैं, इसके अलावा क्षेत्र के अन्य घाटों पर भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है।

डॉ० राहुल राज ने लोगो को यह भी निर्देश दिया कि आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर छठ व्रतियों को अपेक्षित सुविधा प्रदान किया जाए, पानी की गहराई को ध्यान में रखते हुए बैरिकेटिंग की व्यवस्था भी की जाए तथा भीड़ की स्थिति को ध्यान में रखते हुए उसके लिए पुख्ते इंतजाम किये जाए ताकि पूजा संबंधित सभी कार्य शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो सके। प्रखंड प्रमुख ने होने वाले छठ घाट निर्माण के सभी सेवाकर्मियों को सहृदय धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस दौरान मौके पर रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज, मुखिया प्रतिनिधि बुलबुल मिश्रा , पूर्व मुखिया, गणेश मिश्रा, धीरेंद्र मिश्रा, श्रीधर तिवारी, लव कुमार, बीडीसी प्रतिनिधि चंदन कुमार, अमित सिंह आकाश सिंह
एवं सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहें।।

सारण पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान में 46 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

chhapra: सारण पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में असामाजिक तत्वों / अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं शराब के सेवन / बिक्री/भण्डारण / निर्माण / परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्टी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक- 20.10.2024 को विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में कुल 46 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें शराब कारोबार में-18, शराब सेवन-12, वारंट-04, चोरी-01, लूट में-06, POCSO एक्ट में-01 एवं अन्य में-04 अभियुक्त शामिल हैं।

जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से कुल 47 वाहनों से 1,05,000 रू० जुर्माना राशि वसूली गई। साथ ही जिला अंतर्गत, देशी शराब-484.70 ली०, विदेशी शराब-12.825 ली०, स्प्रीट-20 ली०, मोटरसाईकिल-06, मोबाइल-07, ट्रैक्टर-02, ट्रक-02 ई-रिक्शा-01, गैस सिलेन्डर-01, तसला-01, चुल्हा-01 एवं नगद राशि-450 रू० बरामद।

 02 घंटे के अन्दर लूट की घटना का सफल उद्भेदन, 06 अभियुक्तों को लूटी गयी मोटरसाइकिल के साथ किया गया गिरफ्तार

chhapra: बनियापुर थाना को सुचना प्राप्त हुई कि मुन्ना कुमार प्रसाद, पे०- जनक प्रसाद, साकिन – हथिसार, थाना गौरा, जिला सारण से ड्यूटी जाने के क्रम में मुस्लिम्पुर प्राइमरी स्कूल के समीप 02 बाइक सवार 04 अज्ञात अपराधियों द्वारा बन्दुक का भय दिखाकर मोटरसाइकिल और मोबाइल लुटने की घटना कारित की गयी | इस सन्दर्भ में पीड़ित के लिखित आवेदन के आधार पर बनियापुर थाना कांड संख्या- 480/24 दिनांक -20.10.24 धारा-309 (4) BNS दर्ज कर अनुसन्धान प्रारंभ किया गया | अनुसन्धान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर इस घटना में संलिप्त कुल 06 अपराधियों को लुटी गयी मोटरसाइकिल और लूट की घटना कारित करने में प्रयोग की गयी मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

 गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता

1. विशाल कुमार, पिता-रामजी राय, सा०-मिर्जापुर, थाना- जनताबाजार, जिला सारण |

2. अर्जुन कुमार, पिता-स्व० झूलन राय, सा०-लौवा कला, थाना- बनियापुर, जिला सारण |

3. राजन कुमार, पिता-भगवान राय, सा०-छतवा खुर्द, थाना- बनियापुर, जिला सारण |

4. विक्की कुमार, पिता-योगेन्द्र राय, सा०-मुरारपुर, थाना- जनताबाजार, जिला सारण | 5. नितीश कुमार, पिता-किशुनदेव राय, सा०-लौवा कला, थाना- बनियापुर, जिला सारण |

6. मो० इमरान, पिता-मो० चाँद, सा०-मझौली, थाना- बनियापुर, जिला सारण |

 गिरफ्तार अभियुक्तों के अब तक का ज्ञात आपराधिक इतिहास 

1. राजन कुमार, पिता-भगवान राय, सा०-छतवा खुर्द, थाना- बनियापुर, जिला सारण ।

(क) बनियापुर थाना कांड सं0-60/23 दिनांक-17.02.23 धारा-392 भा०द०वि० । (ख) बनियापुर थाना कांड सं0-88/23 दिनांक-16.03.23 धारा-395 भा०द०वि० ।

(ग) बनियापुर थाना कांड सं0-105/23 दिनांक-23.03.23 धारा-395 भा०द०वि० ।

(घ) जनताबाजार थाना कांड सं0-36/23 दिनांक-12.03.23 धारा-392 भा०द०वि० । 2. मो० इमरान, पिता-मो० चाँद, सा०-मझौली, थाना- बनियापुर, जिला सारण |

(क) बनियापुर थाना कांड सं0-88/23 दिनांक-16.03.23 धारा-395 भा०द०वि० ।

(ख) खैरा थाना कांड सं0-299/23 दिनांक-01.08.23 धारा-379/411/414 भा०द०वि० |

(ग) महराजगंज थाना कांड सं0-237/23 दिनांक-28.08.23 धारा-392 भा०द०वि० । 3.

नितीश कुमार, पिता-किशुनदेव राय, सा०-लौवा कला, थाना- बनियापुर, जिला सारण ।

(क) बनियापुर थाना कांड सं0-132/24 दिनांक-05.04.24 धारा-392 भा०द०वि० |

4. अर्जुन कुमार, पिता-स्व० झूलन राय, सा०-लौवा कला, थाना- बनियापुर, जिला सारण |

(क) बनियापुर थाना कांड सं0-204/24 दिनांक-15.05.24 धारा-341/323/307/504/506/34 भा०द०वि० ।

जप्त/बरामद सामानों की विवरणी:-
1. मोटरसाईकल -03, 2. मोबाइल-07, चाकू –1

सारण जिला एथलेटिक्स संघ ने सुरेश प्रसाद सिंह समेत एक दर्जन को संघ विरोधी गतिविधि के आरोप में किया गया निष्कासित

Chhapra: सारण डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स एसोसिएशन की बैठक रविवार को कार्यकारी अध्यक्ष अजय सिंह के दहियावां टोला आवास पर आयोजित की गयी.

बैठक में कुछ लोगों द्वारा समानांतर संघ की घोषणा को असंवैधानिक करार दिया गया. कहा गया कि इसके लिए न तो एजीएम कराया गया और ना ही एएफआई और बीएएस की नियमावली का पालन किया गया. एएफआई या बीएएस का कोई निर्वाची पदाधिकारी या पर्यवेक्षक भी उपस्थित नहीं था.

जिला संघ के अध्यक्ष राज्य संघ के भी अध्यक्ष हैं. बाइलाॅज के अनुसार उनके राज्य में रहते हुए जिला में कोई अन्य अध्यक्ष हो ही नहीं सकता. समानांतर संघ की घोषणा को संगठन विरोधी कृत्य करार दिया गया. सर्वसम्मति से ऐसे दर्जन भर लोगों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई का निर्णय लिया गया. उन्हें तत्काल प्रभाव से संघ की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया गया.

जिसमें डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, सभापति बैठा, पूर्व कोषाध्यक्ष निर्मल ठाकुर, पूर्व सचिव संजय कुमार सिंह(मशरक), कृष्णमोहन सिंह, मेराज खान, मुकेश यादव सोनू, हरेंद्र दास, सुजीत कुमार, एनआईए कोच संजय कुमार सिंह(कोपा) और रमेश कुमार सिंह(इनई) शामिल हैं.

इसके साथ ही नदीम अहमद को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया. कार्यकारी अध्यक्ष श्री सिंह और सचिव निलाभ गुंजन राका को प्रखंड इकाइयों को सक्रिय करने की जिम्मेवारी सौंपी गयी.

उनके सहयोग के लिए किशोर कुनाल, संजय सिंह, चंदन सिंह, बृजकिशोर सिंह, मृत्युंजय सिंह, कमलजीत कुमार, नवीन पूरी, दिनेश सिंह, सुरज कुमार, चंद्रकेत कुमार, संतोष कुमार सिंह, अमर सिंह, कुमार कौशलेन्द्र, विपिन कुमार गुप्ता, मुन्ना जी, विनय पंडित को सहयोग हेतु नामित किया गया. वहीं आगामी एजीएम के पूर्व सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया.

आगामी नेशनल प्रतियोगिता के लिए सचिव गजेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में सेलेक्शन कमिटी गठित की गयी जिसमें मुकेश कुमार( बनियापुर), वीना कुमारी और अमित सौरभ समेत सात सदस्य मनोनीत किए गए.

श्यामदेव सिंह की अध्यक्षता में तकनीकी कमेटी बनायी गयी जिसमें राजकिशोर तिवारी, एमआईएस कोच तरुण कुमार समेत छह सदस्य नामित किये गये. इसके साथ ही आंतरिक आचार संहिता और एज वेरिफिकेशन समिति का गठन भी किया गया. बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रदेश व जिलाध्यक्ष पूर्व उपसभापति सलीम परवेज ने और अतिथियों का स्वागत व धन्यावाद ज्ञापन कार्यकारी अध्यक्ष अजय सिंह ने किया.

राजेंद्र स्टेडियम मे रावण का हुआ दहन, लेजर शो ने दर्शकों का जीता दिल

Chhapra: विजयादशमी समारोह समिति के द्वारा छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाप्रशासन के द्वारा विधि एवं ट्रैफिक व्यवस्था शानदार होने की वजह से सफलतापूर्वक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हजारों की संख्या में लोगों ने परिवार के साथ स्टेडियम पहुंचकर रावण दहन का कार्यक्रम लुफ्त लिया। महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने गुब्बारा उड़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। महावीर स्थान कटहरी बाग से शोभायात्रा निकाली गई जो राजेंद्र स्टेडियम पहुंची।

अध्यक्ष सलीम परवेज ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी जिला प्रशासन के सहयोग से विजयदशमी समारोह समिति के द्वारा रावण वध का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। भारी संख्या में दर्शन राजेंद्र स्टेडियम में पहुंचकर बेहतरीन आतिशबाजी देखी।

कार्यकारी अध्यक्ष वरुण प्रकाश राजा ने कहा कि बिहार में पहली बार छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में लेजर शो का आयोजन किया गया। लेजर शो के जरिए राजेंद्र स्टेडियम में हजारों की संख्या में उपस्थित दर्शकों ने रामायण की झलकियां दिखा। दर्शकों के लिए इस वर्ष कई बेहतरीन पटाखे दिखाए गए। नए स्वरूप में रावण वध कार्यक्रम दर्शकों के बीच किया गया। लोगों ने फ्लैशलाइट जलाकर बताया कि उनका कार्यक्रम कितना बेहतरीन लगा।

कार्यकारी महामंत्री राजेश फैशन ने कहा कि शोभा यात्रा से लेकर रावण वध तक लोगों ने कार्यक्रम का जबरदस्त लुफ्त लिया। स्टेडियम में मौजूद सभी राम भक्तों ने लगातार भजन का श्रवण भी किया। महिला एवं पुरुषों के लिए बैठने की उत्तम व्यवस्था की गई थी। दर्शकों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसको लेकर समिति और जिला प्रशासन के द्वारा विशेष नजर रखी गई थी। समिति के द्वारा जिला प्रशासन को विशेष आभार किया गया जिनके द्वारा प्रत्येक वर्ष यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न होता है।

इस अवसर पर अध्यक्ष सलीम परवेज, पूर्व उपाध्यक्ष विधान परिषद्, पटना, बिहार, कार्यकारी अध्यक्ष वरुण प्रकाश राजा, कार्यकारी महामंत्री राजेश फैशन, महामंत्री विभूति नारायण शर्मा, सचिव ददन गिरि (राजू नयन शर्मा), उपाध्यक्ष मदन मोहन सिंह, सत्यप्रकाश यादव, संजय भारद्वाज , प्राचार्य अरुण कुमार सिंह, सयैद ज़फर अब्बास रिज़वी, संजय कुमार सिंह, प्रकाश वर्मा, मनोज कुमार वर्मा ‘संकल्प’, ई सतेन्द्र कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश श्रीवास्तव (मनोज जी), अंकेक्षक पवन कुमार अग्रवाल, प्रेस प्रवक्ता सुनील कुमार सिंह, कबीर, संगठन सचिव शंकर देव सिंह (कन्हैया जी), तकनिकी सचिव ब्रजकिशोर रजक, आनंदी शर्मा, सहायक सचिव चंद्रकांत द्विवेदी (बबलू जी), राजीव रंजन, मनीष कुमार (राजू), भाग्य राज, अमितेश्वर सहाय (रोमी), संयुक्त सचिव अली राशिद, शशिभूषण प्रसाद, शिव जी कुमार यादव, युवराज गोस्वामी, डॉ आर एन सिंह, सत्य प्रकाश गुप्ता, संतोष कुमार सिंह (मुन्ना जी), आयुष राज, शोभायात्रा संयोजक सुमित कुमार सिंह और प्रभात सिंह आदि उपस्थित थे।

काबू में आया हांथी, महावत और सवार दोनों बच्चें सकुशल

Chhapra: एकमा थानान्तर्गत अखाड़ा जुलूस के दौरान 01 हाथी बेकाबू हो गया . बेकाबू हाथी इधर-उधर भगदड़ मचाने लगा जिसमें बेकाबू हाथी के द्वारा कुचले जाने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी तथा कुछ गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गया है. हाथी पर 02 महावत और 02 बच्चियाँ सवार थी जिसे लेकर बेकाबू हाथी जंगल की तरफ चला गया.

इस सम्बन्ध में एकमा थाना एवं वन विभाग की टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों महावत और दोनों बच्चियों को सकुशल बरामद कर लिया गया है व हाथी को भी काबू में कर लिया गया है. स्थिति सामान्य है.

स्वतंत्रता सेनानी में गूंजी किलकारी, आपातकालीन स्थिति में गर्भवति महिला का सुरक्षित प्रसव

Chhapra: नई दिल्ली से जयनगर जाने वाली 12562 स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट एक्सप्रेस के जरनल बोगी में नई दिल्ली से छपरा के लिए गर्भवती महिला यात्री 21 वर्षीय किरन देवी सफर कर रही थी । इस बीच उसे वाराणसी जं स्टेशन से पहले प्रसव पीड़ा होने लगी । गार्ड बोगी से सटे जरनल बोगी में सफर कर रहे यात्रियों ने इसकी सूचना रेल मदद के माध्यम से वाराणसी के वाणिज्य कंट्रोल को दी । इस सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल और मेडिकल टीम को अलर्ट कर दिया गया ।

स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही वाराणसी जं स्टेशन पहुंची डॉ मोनिका शुक्ला सीनियर डिविजनल मेडीकल ऑफिसर के साथ पैरामेडिकल टीम जरनल बोगी में चढ़कर सबसे पहले सीट को चादर से घेरा बना दिया। फिर डॉ मोनिका शुक्ला ने प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला का डिलीवरी कराने में लग गईं । थोड़ी देर के बाद डॉ मोनिका शुक्ला और मुख्य नर्सिंग अधीक्षक इन्दु कुमारी एवं टीम द्वारा आकस्मिक चिकित्सा प्रदान कर सुरक्षित प्रसव से संबंधित सभी प्रोटोकाल एवं कार्यवाही को पूरा कर सुरक्षित प्रसव कराने में सफल रही । महिला ने स्वास्थ्य बालक को जन्म दिया जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं । इस बीच स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन प्रसव होने तक वाराणसी जं स्टेशन पर रुकी रही ।

सीनियर डिविजनल मेडीकल ऑफिसर डॉ मोनिका शुक्ला ने बताया कि प्रसव के बाद महिला को बेहतर चिकित्सा के लिए रेलवे अस्पताल चलने की सलाह दी गई, लेकिन महिला और उसके परिवार के लोग ट्रेन से उतरने को तैयार नहीं हुए । इसके बाद दोबारा उनकी जांच कर कुछ दवा दी गई । सभी आवश्यक मेडिकल कार्यवाही को पूरा कर जच्चा-बच्चा दोनों के स्वस्थ्य पड़ताल कर महिला यात्री को आगे छपरा की यात्रा के लिए एक मुस्कान के साथ विदा किया गया।

रेलवे के मेडिकल टीम के द्वारा ट्रेन के जरनल बोगी में नॉर्मल डिलेवरी करवाने की काफी चर्चा हो रही है। मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने इस कार्य पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए मेडिकल टीम को बधाई दी है और कहा है की भारतीय रेल अपने सभी उपभोक्ताओं यथासंभव ध्यान रखती है । छपरा निवासी किरन देवी ने बताया कि उसके पति दिल्ली में रहकर मजदूरी करते हैं । दिल्ली के डॉक्टर ने कहा था कि बच्चा होने में अभी करीब पांच दिन का समय है । इसको लेकर वह सभी दिल्ली से अपने घर छपरा जा रहे थे । इसी बीच ऐसा हो गया ।

छपरा उधना ट्रेन का परिचालन, यहां देखें समय सारणी

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहारों पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 09013/09014 उधना-छपरा-उधना त्यौहार विशेष गाड़ी का संचलन उधना से 05, 12, 19, 26 अक्टूबर तथा 02, 09, 16, 23 एवं 30 नवम्बर, 2024 दिन प्रत्येक शनिवार को तथा छपरा से 06, 13, 20, 27 अक्टूबर तथा 03, 10, 17, 24 नवम्बर एवं 01 दिसम्बर, 2024 दिन प्रत्येक रविवार को 09 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।

09013 उधना-छपरा त्यौहार विशेष गाड़ी 05, 12, 19, 26 अक्टूबर तथा 02, 09, 16, 23 एवं 30 नवम्बर, 2024 दिन प्रत्येक शनिवार को उधना से 07.00 बजे प्रस्थान कर भरूच से 08.17 बजे, वडोदरा से 09.30 बजे, गोधरा से 11.32 बजे, रतलाम से 14.15 बजे, उज्जैन से 16.15 बजे, संत हिरदाराम नगर से 19.17 बजे, बीना से 22.20 बजे, सागर से 23.52 बजे, दूसरे दिन दमोह से 01.07 बजे, कटनी मुड़वारा से 03.15 बजे, सतना से 05.15 बजे, मानिकपुर से 07.00 बजे, प्रयागराज छिवकी से 09.05 बजे, मिर्जापुर से 10.10 बजे, वाराणसी जं. से 13.35 बजे, औंड़िहार से 14.25 बजे, गाजीपुर सिटी से 15.30 बजे तथा बलिया से 16.50 बजे छूटकर छपरा 19.30 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में, 09014 छपरा-उधना त्यौहार विशेष गाड़ी 06, 13, 20, 27 अक्टूबर तथा 03, 10, 17, 24 नवम्बर एवं 01 दिसम्बर, 2024 दिन प्रत्येक रविवार को छपरा से 22.30 बजे प्रस्थान कर बलिया से 23.50 बजे, दूसरे दिन गाजीपुर सिटी से 01.10 बजे, औंड़िहार से 02.15 बजे, वाराणसी जं. से 03.40 बजे, मिर्जापुर से 05.35 बजे, प्रयागराज छिवकी से 07.05 बजे, मानिकपुर से 09.10 बजे, सतना से 10.20 बजे, कटनी मुड़वारा से 12.55 बजे, दमोह से 14.27 बजे, सागर से 15.42 बजे, बीना से 17.50 बजे, संत हिरदाराम नगर से 20.22 बजे, उज्जैन से 23.00 बजे, तीसरे दिन रतलाम से 01.40 बजे, गोधरा से 04.15 बजे, वडोदरा से 06.00 बजे, भरूच से 06.46 बजे, तथा सूरत से 07.50 बजे छूटकर उधना 08.15 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 12, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02 तथा एस.एल.आर./डी. के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

 

 

 

स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत अंतरगर्त छपरा जंक्शन पर फूड स्टॉल और पेंट्री कार को किया गया चेक

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे पर ‘स्वच्छ भारत मिशन‘ की 10 वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता‘ थीम पर चलाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के अन्तर्गत आज 29 सितम्बर, 2024 को तेरहवें दिन मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजिनियर अभिषेक राय के नेतृत्व में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत अंतरगर्त छपरा जंक्शन पर फूड स्टॉल और ट्रेन नं. 12565 के पेंट्री को चेक किया गया, सभी वेंडर का मेडिकल चेक किया गया , वेंडरों को हेल्थ हाइजिन को लेकर हेल्थ एजुकेशन दिया गया और विक्रय हेतु रखें सामानों का एक्सपायरी चेक किया गया जिसमें कूड़ा कूड़ेदान में ही डालने के लिए बताया गया, जागरूक किया गया की गीला कचरा हरा रंग के डस्टबिन में डालें और सूखा कचरा ब्लू कलर के डस्टबिन में डालें तथा हजार्ड वेस्ट को येलो कलर के डस्टबिन में डालें. खाना पैक करते समय हाथ साफ सुथरे हो नाखून बड़े न हो और न ही गंदे हो , खाना हमेशा ढाका होना चाहिए और मक्खियां नहीं लगनी चाहिए।

नवरात्र में मैहर स्टेशन पर ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव, यहां देखें सूची…

Chhapra : रेलवे प्रशासन द्वारा नवरात्रि मेला के दौरान तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु निम्नलिखित गाड़ियों का विभिन्न तिथियों में 05 मिनट का अस्थाई ठहराव मैहर स्टेशन पर निम्नवत दिया जायेगा।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 02 से 16 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 03.15 बजे पहुँचकर 03.20 बजे छूटेगी।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 03 से 15 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 03.15 बजे पहुँचकर 03.20 बजे छूटेगी।

– डॉ. एम.जी.आर. चेन्नई सेन्ट्रल से 05 से 14 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 12669 डॉ. एम.जी.आर. चेन्नई सेन्ट्रल-छपरा एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 20.45 बजे पहुँचकर 20.50 बजे छूटेगी।

– वलसाड से 05 से 12 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 19051 वलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 15.25 बजे पहुँचकर 15.30 बजे छूटेगी।

– दुर्ग से 02 से 16 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 06.00 बजे पहुँचकर 06.05 बजे छूटेगी।

– पुणे से 03 से 10 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 11.00 बजे पहुँचकर 11.05 बजे छूटेगी।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 04 से 11 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 18610 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-राँची एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 10.50 बजे पहुँचकर 10.55 बजे छूटेगी।

– पुणे से 07 से 14 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 22131 पुणे-बनारस एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 11.00 बजे पहुँचकर 11.05 बजे छूटेगी।

– सूरत से 02 से 16 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 02.30 बजे पहुँचकर 02.35 बजे छूटेगी।

– गोरखपुर से 04 से 16 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 20.45 बजे पहुँचकर 20.50 बजे छूटेगी।

– छपरा से 03 से 17 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 20.45 बजे पहुँचकर 20.50 बजे छूटेगी।

– छपरा से 02 से 16 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 12670 छपरा-डॉ. एम.जी.आर. चेन्नई सेन्ट्रल एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 07.40 बजे पहुँचकर 07.45 बजे छूटेगी।

– मुजफ्फरपुर से 07 से 14 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 19052 मुजफ्फरपुर-वलसाड एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 12.00 बजे पहुँचकर 12.05 बजे छूटेगी।

– नौतनवा से 04 से 13 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 02.00 बजे पहुँचकर 02.05 बजे छूटेगी।

– गोरखपुर से 05 से 12 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 11038 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 04.25 बजे पहुँचकर 04.30 बजे छूटेगी।

– राँची से 02 से 16 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 18609 राँची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 13.55 बजे पहुँचकर 14.00 बजे छूटेगी।

– बनारस से 09 से 16 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 22132 बनारस-पुणे एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 11.40 बजे पहुँचकर 11.45 बजे छूटेगी।

– छपरा से 04 से 16 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 22.50 बजे पहुँचकर 22.55 बजे छूटेगी।

 

छपरा के रास्ते हरिद्वार-मुजफ्फरपुर-हरिद्वार त्यौहार विशेष गाड़ी का संचलन हरिद्वार से 04, 11, 18, 25 अक्टूबर को

Chhapra : रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहारों पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 04314/04313 हरिद्वार-मुजफ्फरपुर-हरिद्वार त्यौहार विशेष गाड़ी का संचलन हरिद्वार से 04, 11, 18, 25 अक्टूबर तथा 01, 08 एवं 15 नवम्बर, 2024 दिन शुक्रवार को तथा मुजफ्फरपुर से 05, 12, 19, 26 अक्टूबर तथा 02, 09 एवं 16 नवम्बर, 2024 दिन शनिवार को 07 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।

04314 हरिद्वार-मुजफ्फरपुर त्यौहार विशेष गाड़ी से 04, 11, 18, 25 अक्टूबर तथा 01, 08 एवं 15 नवम्बर, 2024 दिन शुक्रवार को हरिद्वार से 12.30 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 15.30 बजे, बरेली से 17.05 बजे, शाहजहाँपुर से 18.32 बजे, सीतापुर से 20.45 बजे, गोंडा से 23.12 बजे, दूसरे दिन बस्ती से 00.22 बजे, गोरखपुर से 01.40 बजे, सीवान से 03.27 बजे, छपरा से 04.35 बजे तथा हाजीपुर से 06.00 बजे छूटकर मुजफ्फरपुर 07.30 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में, 04313 मुजफ्फरपुर-हरिद्वार त्यौहार विशेष गाड़ी 05, 12, 19, 26 अक्टूबर तथा 02, 09 एवं 16 नवम्बर, 2024 दिन शनिवार को मुजफ्फरपुर से 09.00 बजे प्रस्थान कर हाजीपुर से 10.05 बजे, छपरा से 12.35 बजे, सीवान से 13.25 बजे, गोरखपुर से 15.35 बजे, बस्ती से 16.30 बजे, गोंडा से 17.50 बजे, सीतापुर से 20.50 बजे, शाहजहाँपुर से 23.22 बजे, दूसरे दिन बरेली से 00.27 बजे तथा मुरादाबाद से 02.20 बजे छूटकर हरिद्वार 05.30 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी के 15 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोचों सहित कुल 17 कोच लगाये जायेंगे।

 

स्टूडेंट्स क्लब बना 41 वीं एथलेटिक्स प्रतियोगिता का ओवर ऑल चैम्पियन 

दो दिवसीय डिस्ट्रिक्ट मीट का हुआ शानदार समापन

Amnaur: सारण जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में हाई स्कूल क्रीड़ा मैदान में आयोजित 41 वीं जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता में मेजबान टीम ने बाजी मारी. स्टूडेंट्स क्लब अमनौर को जहां ओवरऑल चैम्पियन घोषित किया गया. वहीं पुरुष, महिला, जूनियर बालक और सब जूनियर बालक व बालिका का ग्रुप चैंपियनशिप भी उसी के नाम रहा. केवल जूनियर बालिका वर्ग में उच्च विद्यालय कोल्हुआ को चैम्पियनशिप से संतोष करना पड़ा. विजेता टीम को तरैयां विधायक जनक सिंह ने कप प्रदान कर सम्मानित किया. अतिथियों के समक्ष रिले रेस का आयोजन किया गया. जिसके बालक वर्ग में अमनौर ने प्रथम, मढ़ौरा ने द्वितीय और बनियापुर तृतीय स्थान पर रहे. बालिका वर्ग में अमनौर प्रथम, परसा द्वितीय और बनियापुर तृतीय स्थान पर रहे.

प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग के 100 मीटर रेस में रोहित प्रथम, अनिकेत द्वितीय और सकलैन तृतीय स्थान पर रहे. 200 मीटर रेस में अरुण प्रथम, अभिजीत द्वितीय और राजा तृतीय स्थान पर रहे. 400 मीटर रेस सूरज प्रथम, अभिजीत द्वितीय और विवेक तृतीय स्थान पर रहे. 800 मीटर रेस में शत्रुध्न प्रथम, आकाश द्वितीय और आकाश कुमार तृतीय स्थान पर रहे. पांच हजार मीटर रेस में रंजीत प्रथम, विशाल द्वितीय और धीरज तृतीय स्थान पर रहे. 1500 मीटर रेस में शत्रुघ्न प्रथम, आकाश द्वितीय और कुंदन तृतीय स्थान पर रहे. शॉटपुट में रॉबिन प्रथम, मोनू द्वितीय और रवि तृतीय स्थान पर रहे. ऊंची कूद में रोहित प्रथम, मंतोश द्वितीय और रौशन तृतीय स्थान पर रहे. डिस्कस थ्रो में रॉबिन प्रथम, संजीव द्वितीय और सचिन तृतीय स्थान पर रहे. जेवलिन थ्रो में सूरज प्रथम, रोहित द्वितीय और विशाल तृतीय स्थान पर रहे.

जूनियर बालक वर्ग के शॉटपुट में रितिक प्रथम, विवेक द्वितीय और पल्लव तृतीय स्थान पर रहे. ऊंची कूद में गोलू प्रथम, कर्ण द्वितीय और विवेक तृतीय स्थान पर रहे. लंबी कूद में रितेश प्रथम, गोलू द्वितीय और कुंदन तृतीय स्थान पर रहे. डिस्कस थ्रो में रितिक प्रथम, पल्लव द्वितीय और अमन तृतीय स्थान पर रहे. डिस्कस थ्रो में रितिक प्रथम, पल्लव द्वितीय और अमन तृतीय स्थान पर रहे. जेवलिन थ्रो में सूरज कुमार प्रथम, साहिल द्वितीय और मोहित तृतीय स्थान पर रहे.

सब जूनियर बालक वर्ग के 60 मीटर रेस में कनिष्क प्रथम, आदित्य द्वितीय और पवन तृतीय स्थान पर रहे. लंबी कूद में कनिष्क प्रथम, रौशन द्वितीय और अनुराग तृतीय स्थान पर रहे. ऊंची कूद में आदित्य प्रथम और कनिष्क व अनुराग द्वितीय स्थान पर रहे. शॉट पुट में अनुभव प्रथम, अविनाश द्वितीय और अमित तृतीय स्थान पर रहे. जेवलिन थ्रो में आसिफ प्रथम, कन्हैया द्वितीय और आयुष तृतीय स्थान पर रहे.

महिला वर्ग के 100 मीटर रेस में पिंकी प्रथम, प्रीति द्वितीय और चंचला तृतीय स्थान रहीं. 200 मीटर रेस में प्रीति प्रथम, चंचला द्वितीय और पुष्पा तृतीय स्थान पर रहीं. 400 मीटर रेस में रुखसार प्रथम, सीमा द्वितीय और साक्षी तृतीय स्थान पर रही. 1500 मीटर रेस में रुखसार प्रथम, रीना द्वितीय और सीमा तृतीय स्थान पर रहीं. पांच हजार मीटर रेस में रीना प्रथम, शिव मालती द्वितीय और रंजीत तृतीय स्थान रहीं. लंबी कूद में कुमारी प्रीति प्रथम, पलक द्वितीय और अमृता तृतीय स्थान पर रहीं. ऊंची कूद में काजल प्रथम, पलक द्वितीय और निकिता तृतीय स्थान पर रहीं. शॉट पुट में सुरबंधिता प्रथम, पलक द्वितीय और शिवमालती तृतीय स्थान पर रहीं. जेवलिन थ्रो में सुरबंधिता प्रथम कंचन द्वितीय और पलक तृतीय स्थान पर रही. डिस्कस थ्रो में सुरबंधिता प्रथम, साक्षी द्वितीय और सोनाली तृतीय स्थान पर रहीं.

जूनियर बालिका वर्ग के लंबी कूद में मनीषा प्रथम, कोमल द्वितीय और रीता तृतीय स्थान पर रहीं. ऊंची कूद में निभा प्रथम, आरती द्वितीय और कुमल तृतीय स्थान पर रहीं. डिस्कस थ्रो में आरती प्रथम, रूबी द्वितीय और पूजा तृतीय स्थान पर रहीं.

सब जूनियर बालिका वर्ग के लंबी कूद में श्वेता प्रथम, सुमन द्वितीय और अंतरा तृतीय स्थान पर रहीं. ऊंची कूद में अंतरा प्रथम और साक्षी द्वितीय पर रहीं. शॉटपुट में श्वेता प्रथम, एंजल द्वितीय और आयुषी तृतीय स्थान पर रहीं. जेवलिन थ्रो में रागिनी प्रथम, रितिका द्वितीय और सुमन तृतीय स्थान पर रहीं. प्रतियोगिता के दौरान पूर्व मंत्री सह विधायक जितेन्द्र कुमार राय ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया.

समापन समारोह में कार्यकारी जिलाध्यक्ष अजय सिंह, सचिव गजेंद्र सिंह, कार्यकारी सचिव निलाभ गुंजन ने अतिथियों का स्वागत किया. मौके पर जिला पारिषद की पूर्व जिलाध्यक्ष मीणा अरुण, सीओ अजय कुमार, थानाध्यक्ष जयंत कुमार सिंह, पूर्व प्रत्याशी राहुल कुशवाहा, मुखिया भोलु सिंह, ठाकुर अमर कुमार सिंह, शिवानुग्रह नारायण सिंह, उज्जवल कुमार, सुभाष चंद्र, प्रदेश मुखिया संघ अध्यक्ष मिथिलेश राय, चंदन जी, सत्येंद्र दूरदर्शी आदि उपस्थित थे.