सीवान-वाराणसी सिटी दैनिक छठ विशेष अनारक्षित गाड़ी का संचलन 06 नवम्बर से 11 नवम्बर 2024 तक प्रतिदिन 06 फेरों के लिये

Chhapra: रेल प्रशासन द्वारा छठ पर्व पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 05176/05175 वाराणसी सिटी-सीवान-वाराणसी सिटी दैनिक छठ विशेष अनारक्षित गाड़ी का संचलन वाराणसी सिटी एवं सीवान के मध्य 06 नवम्बर से 11 नवम्बर 2024 तक प्रतिदिन 06 फेरों के लिये मेमू रेक से निम्नवत किया जायेगा।

गाड़ी सं-05176 वाराणसी सिटी-सीवान अनारक्षित विशेष गाड़ी 6 नवम्बर से 11 नवम्बर तक वाराणसी सिटी से 08:45 बजे प्रस्थान कर

सारनाथ से 08:54 बजे,कादीपुर से 09:07 बजे,राजवारी से 09:15बजे, सिधौना हाल्ट से 09:20 बजे,औडिहार से 09:28 बजे,मह्पुर से 09:42 बजे, सादात से 09:52 बजे,हुर्मुजपुर हाल्ट से 09:59 बजे,जखनियाँ से 10:06 बजे, दुल्लहपुर से 10:16 बजे,नायक डीह हाल्ट से 10:23 बजे, पीपरीडीह से 10:30 बजे,पनियारा हाल्ट से 10:38 बजे, मऊ से 10:53 बजे,इंदारा से 11:03 बजे, चकरा रोड हाल्ट से 11:10 बजे,किरिहरापुर से 11:19 बजे, गोविन्द पुर हाल्ट से 11:26 बजे, बेल्थरा रोड से 11:35 बजे, तुर्तीपार हाल्ट से 11:43 बजे, लाररोड से 11:51 बजे,सलेमपुर से 12:01 बजे, पीविकोल हाल्ट से 12:09 बजे,भटनी से 12:26 बजे,नोनापार से 12:34 बजे,भाटपार रानी से 12:43 बजे,बनकटा से 12:52 बजे,मैरवां से 13:00 बजे,करछुई हाल्ट से 13:08 बजे,जीरादेई से 13:14 बजे छुटकर 14:15 बजे सीवान पहुँचेगी ।

वापसी यात्रा में गाड़ी सं-05175 सीवान-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी सीवान से 15:15 बजे प्रस्थान कर जीरादेई से 15:25 बजे, करछुई हाल्ट से 15:31 बजे, मैरवां से 15:39 बजे, बनकटा से 15:47 बजे, भाटपार रानी से 15:56 बजे, नोनापर से 16:04 बजे, भटनी से 16:30 बजे, पिविकोल हाल्ट से 16:42 बजे, सलेमपुर से 16:51 बजे, लाररोड से१७:01 बजे, तुर्तीपार से 17:08 बजे, बेल्थरा रोड से 17:17 बजे, गोविंदपुर हाल्ट से 17:28 बजे, किरिहरापुर से 17:37 बजे, चकरा रोड हाल्ट से 17:46 बजे,इंदारा से 17:53 बजे, मऊ से 18:05 बजे, पनियारा हाल्ट से 18:15 बजे, पीपरीडीह से 18:22 बजे, नायकडीह हाल्ट से 18:31 बजे,दुल्लहपुर से 18:39 बजे, जखनियाँ से 18:49 बजे, हुर्मुजपुर हाल्ट से 19:00 बजे,सादात से 19:08 बजे, माहपुर से 19:17 बजे, औडिहार से 19:29 बजे, सिधौना हाल्ट से 19:36 बजे, राजवारी से 19:42 बजे, कादीपुर से 19:50 बजे, सारनाथ से 19:58 बजे छुटकर 20:45 बजे वाराणसी सिटी पहुँचेगी । यह अनारक्षित विशेष गाड़ी अपने मार्ग के सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए अपनी यात्रा पूरी करेगी ।

सियालदह के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन, यहां देखें समय सारणी…

Chhapra : रेलवे प्रशासन द्वारा छठ पर्व पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 03133/03134 सियालदह-गोरखपुर-सियालदह अनारक्षित पूजा विशेष गाड़ी का संचलन सियालदह से 05 नवम्बर, 2024 दिन मंगलवार को तथा गोरखपुर से 06 नवम्बर, 2024 दिन बुधवार को 01 फेरे के लिए निम्नवत् किया जायेगा।

03133 सियालदह-गोरखपुर अनारक्षित पूजा विशेष गाड़ी 05 नवम्बर, 2024 दिन मंगलवार को सियालदह से 23.55 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन नैहाटी जं. से 01.12 बजे, बन्डेल से 01.50 बजे, बर्धमान से 03.05 बजे, दुर्गापुर से 04.08 बजे, आसनसोल से 05.00 बजे, चितरंजन से 05.25 बजे, मधुपुर से 06.42 बजे, जसीडीह से 07.30 बजे, झाझा से 09.05 बजे, किऊल से 10.02 बजे, बरौनी से 11.20 बजे, समस्तीपुर से 12.20 बजे, मुजफ्फरपुर से 13.30 बजे, हाजीपुर से 14.20 बजे, छपरा से 16.30 बजे, सीवान से 17.15 बजे तथा देवरिया सदर से 18.22 बजे छूटकर गोरखपुर 20.15 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 03134 गोरखपुर-सियालदह अनारक्षित पूजा विशेष गाड़ी 06 नवम्बर, 2024 दिन बुधवार को गोरखपुर से 21.30 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 23.25 बजे, दूसरे दिन सीवान से 00.40 बजे, छपरा से 02.10 बजे, हाजीपुर से 04.35 बजे, मुजफ्फरपुर से 05.35 बजे, समस्तीपुर से 06.45 बजे, बरौनी से 07.55 बजे, किऊल से 09.20 बजे, झाझा से 10.50 बजे, जसीडीह से 11.25 बजे, मधुपुर से 11.52 बजे, चितरंजन से 13.07 बजे, आसनसोल से 14.00 बजे, दुर्गापुर से 14.32 बजे, बर्धमान से 15.48 बजे, बण्डेल से 17.00 बजे नैहाटी जं. से 17.30 बजे छूटकर सियालदह 19.00 बजे पहुंचेगी।

इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी/साधारण द्वितीय श्रेणी के 12 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 14 कोच लगाये जायेंगे। इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के कोच अनारक्षित होंगे।

नई दिल्ली-सहरसा-नई दिल्ली पूजा विशेष गाड़ी का संचलन नई दिल्ली से 06 नवम्बर,2024 को तथा सहरसा से 08 नवम्बर,2024 को एक फेरे के लिये बढ़ा

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा छठ पर्व पर यात्रियों की हो रही अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्री जनता की सुविधा हेतु 04684/04683 नई दिल्ली-सहरसा-नई दिल्ली पूजा विशेष गाड़ी का संचलन नई दिल्ली से 06 नवम्बर,2024 को तथा सहरसा से 08 नवम्बर,2024 को एक फेरे के लिये निम्नवत किया जायेगा ।

04684 नई दिल्ली-सहरसा पूजा विशेष गाड़ी 06 नवम्बर,2024 को नई दिल्ली से 21.30 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 22.30 बजे, दूसरे दिन अलीगढ़ से 00.15 बजे, टुण्डला से 01.35 बजे, इटावा से 02.55 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 05.05 बजे, ऐशबाग से 06.35 बजे, बादशाहनगर से 07.02 बजे, बाराबंकी से 07.55 बजे, गोंडा से 09.30 बजे, बस्ती से 10.47 बजे, खलीलाबाद से 11.25 बजे, गोरखपुर से 12.45 बजे, देवरिया सदर से 14.00 बजे, सीवान से 15.35 बजे, छपरा से 17.15 बजे, सोनपुर से 18.30 बजे, हाजीपुर से 19.00 बजे, मुजफ्फरपुर से 20.20 बजे, समस्तीपुर से 21.35 बजे, दलसिंगसराय से 22.07 बजे, बरौनी से 23.40 बजे, तीसरे दिन बेगूसराय से 00.10 बजे, खगड़िया से 01.10 बजे तथा मानसी से 01.50 बजे छूटकर सहरसा 04.00 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 04683 सहरसा-नई दिल्ली पूजा विशेष गाड़ी 08 नवम्बर,2024 को सहरसा से 08.20 बजे प्रस्थान कर मानसी से 09.45 बजे, खगड़िया से 10.10 बजे, बेगूसराय से 10.55 बजे, बरौनी से 11.45 बजे, दलसिंगसराय से 12.30 बजे, समस्तीपुर से 13.15 बजे, मुजफ्फरपुर से 14.25 बजे, हाजीपुर से 15.45 बजे, सोनपुर से 16.10 बजे, छपरा से 18.00 बजे, सीवान से 19.00 बजे, देवरिया सदर से 20.05 बजे, गोरखपुर से 21.45 बजे, खलीलाबाद से 22.25 बजे, बस्ती से 23.00 बजे, दूसरे दिन गोंडा से 01.05 बजे, बाराबंकी से 03.00 बजे, बादशाहनगर से 03.55 बजे, ऐशबाग से 04.40 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 06.40 बजे, इटावा से 08.20 बजे, टुण्डला से 09.50 बजे, अलीगढ़ से 11.20 बजे तथा गाजियाबाद से 13.50 बजे छूटकर नई दिल्ली 15.10 बजे पहुंचेगी।

इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 09, शयनयान श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01 तथा एस.एल.आर. के 01 कोच सहित कुल 15 कोच लगाये जायेंगे।

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे से/होकर 243 पूजा विशेष गाड़ियाँ 1,663 फेरों में चलाई जा रही हैं, जबकि पिछले वर्ष 147 विशेष गाड़ियाँ 556 फेरों में चलाई गई थीं। छठ पूजा के अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा विशेष गाड़ियों और व्यवस्थाओं की घोषणा पूर्व में प्रसारित की गयी थी. जिससे श्रद्धालुओं को अपना टिकट लेने और अपने गंतव्य तक पहुंचने में बहुत सुविधा हो रही है.

इसी क्रम में वाराणसी मंडल द्वारा छठ यात्रियों की सुविधा और भीड़ के प्रबंधन हेतु मंडल के छपरा स्टेशन पर छठ यात्रियों के लिए होल्डिंग एरिया का निर्माण किया गया है, जो उनको भीड़ –भाड़ में होने वाली परेशानियों से बचाकर उनकी यात्रा को सुगम और सुविधाजनक बनाने में मदद करती है.

यहाँ होल्डिंग एरिया की कुछ विशेषताएं हैं जो छठ यात्रियों के लिए की गयी है :

1. आरामदायक स्थान: होल्डिंग एरिया में आरामदायक सीटें, शय्याएं और शौचालय की व्यवस्था की गयी है।

2. खान-पान की व्यवस्था: होल्डिंग एरिया में खान-पान की व्यवस्था हेतु व्यापक व्यवस्था की गई है , जिसमें शुद्ध और स्वच्छ भोजन उपलब्ध हो रहा है।

3. पीने का पानी: होल्डिंग एरिया में शुद्ध पीने का पानी उपलब्ध कराने हेतु वाटर डिस्पेंसर एवं बोतल बंद पानी की व्यवस्था की गई है ।

4. सुरक्षा व्यवस्था: होल्डिंग एरिया में सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई है , जिसमें कंट्रोल रूम से 24 घंटे निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरे और रेलवे सुरक्षा बल के जवान तैनात किये गये हैं । रेलवे सुरक्षा बल के जवान किसी भी स्थान पर भीड़ एकत्रित होने से रोक रहे हैं तथा यात्रियों को उनकी गाड़ी आने के समय पंक्तिबद्ध कर ट्रेन में चढाने और उतार कर सुरक्षित बहर निकालने का कार्य कार्य कर रहे हैं । इसके साथ ही असक्त एवं दिव्यांग यात्रियों को भी आवश्यकतानुसार मदद कर रहे हैं ।

5. चिकित्सा सुविधा: होल्डिंग एरिया में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई है , जिसमें स्थानीय हेल्थ यूनिट के डॉक्टर और नर्स आवश्यक दवाओं के साथ उपलब्ध हैं।

6. यात्री सुविधाएं: होल्डिंग एरिया में यात्री सुविधाएं जैसे कि गाड़ियों के आवागमन की सटीक जानकारी हेतु एल.ई.डी. स्क्रीन पर डिस्प्ले प्रसारित किया जा रहा है, इसके अतिरिक्त जन उद्घोषक प्रणाली के स्पीकरों पर भी सूचनाएं डी जा रहीं हैं । इसके साथ ही टिकट बुकिंग काउंटर, पूछ-ताछ केंद्र और बैगेज स्टोरेज की व्यवस्था भी दी जा रही है ।

7. यथा संभव ओरिजनेट होने वाली विशेष गाड़ियों का आगमन प्लेटफार्म सं-01 पर निर्धारित किया जा रहा है ,यथा संभव पहले से निर्धारित गाड़ियों के प्लेटफार्म का परिवर्तन नहीं किया जा रहा है । यदि अपरिहार्य परिस्थितियों में परिवर्तन करना पड़ा तो पर्याप्त ठहराव समय देते हुए गाड़ी संचालन कराया जा रहा है ।

8. छठ पर्व सम्बंधित सभी स्टेशनों के पैदल उपरिगामी पुल ,आगमन एवं प्रस्थान द्वार ,बुकिंग विंडो पर लाइन लगवाने तथा प्लेटफार्मों पर भीड़ को नियंत्रित करने हेतु पर्याप्त संख्या में रेलवे सुरक्षा बल के जवान तैनात किये जाने । उन्होंने रेलवे सुरक्षा बल के जवानों को छठ पूजा में रेल यात्रियों से अत्यधिक भीड़ से निपटने के लिए यात्रियों को कतार बद्ध कर टिकट लेने और गाड़ियों के कोचों में चढ़ाने का दिशा निर्देश दिया।

9.स्वच्छता: होल्डिंग एरिया में स्वच्छता की भी व्यापक व्यवस्था की गई है , जिसमें नियमित रूप से दो बार साफ-सफाई की जा रही है । छठ पर्व सम्बंधित सभी स्टेशनों पर (Enhm) की टीम साफ-सफाई एवं चिकित्सा व्यवस्था हेतु चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल टीमें तैनात हैं।

छपरा एवं सीवान रेलवे स्टेशनों पर बनाये गये यह होल्डिंग एरिया छठ यात्रियों को उनकी यात्रा के दौरान सुविधा और आराम प्रदान कर रहे हैं।

पैक्स चुनाव के सफल और त्रुटि रहित आयोजन के लिए कार्मिकों का प्रशिक्षण आधार: संजय

अति विश्वास की बजाय हर छोटी बात पर रहें संवेदनशील: जावेद

Chhapra: कार्मिकों का प्रशिक्षण चुनाव प्रक्रिया का मुख्य आधार है। स्मूथ और पारदर्शी चुनाव में इसकी अहम भूमिका है। उक्त बातें बंदोबस्त पदाधिकारी सह पैक्स चुनाव प्रशिक्षण कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी संजय कुमार ने राजपूत स्कुल, बी सेमिनरी, सारण एकेडमी और ब्राह्मण स्कुल प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण के दौरान कहीं। उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने कमरों में मास्टर ट्रेनर की भूमिका निभाते हुए कहा कि बड़ा से बड़ा खिलाड़ी मैच प्रारंभ होने से पहले नेट प्रैक्टिस करता है। अभ्यास से ही वह खुद को अगले मैच के लिए तैयार रखता है। चुनाव कर्मियों को भी अद्यतन जानकारियों से लैस रहने के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहिए। किसी भी चुनाव से पूर्व प्रशिक्षण दिया जाना आवश्यक होता है। प्रशिक्षण त्रुटिरहित चुनाव संपन्न करने में मदद करता है साथ ही विकट परिस्थिति उत्पन्न होने से रोकता है। यह आपको असहज होने से भी बचाता है। इसलिए तन्मयता से प्रशिक्षण प्राप्त कर जानकारी हासिल कर लेना हर प्रशिक्षु का दायित्व है। उन्हें अति विश्वास से बचना चाहिए।

उन्होंने चुनाव से संबंधित प्रमुख बिंदुओं को सहज और सरल शब्दों में समझाया। प्रपत्रों को भरने, मतपत्र के पीछे कटिंग और नीचे के भाग पर हस्ताक्षर करने, पी ओ, पी1, पी2 और पी 3 आदि के दायित्वों की जानकारियां दी। सबसे महत्वपूर्ण बैलट बॉक्स को खोलने और बंद करने की हैंड्सऑन ट्रेनिंग सभी को दिलवाई। प्रशिक्षण के नोडल सह डीपीओ स्थापना धनंजय पासवान ने नियुक्ति पत्र प्राप्त होने से लेकर बॉक्स जमा करने तक के कार्यों को स्टेपवार सामने रखा। उन्होंने विशेष ध्यान रखने वाले बिंदुओं को इंगित किया।

डीपीओ समग्र शिक्षा प्रियंका रानी ने डूज और डांट्स के साथ चुनाव कार्य में आने वाली त्रुटियों के निराकरण की सूची पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कर्मियों को याद रखने को कहा। अधिकारियों ने स्वयं बक्सा खोलने-बंद करने का हैंडस ऑन करते हुए प्रशिक्षणार्थियों को सिखाया। उन्होंने मास्टर ट्रेनर के प्रशिक्षण विधि और प्रशिक्षुओं की तन्मयता पर संतोष जाहिर किया। प्रशिक्षण में डीपीओ योजना लेखा शकुंतला कुमारी, डीपीओ माध्यमिक शिक्षा अजित अमर हरिजन, मणिकांत तिवारी, रमेश चंद्र, मंटू कुमार, सुनील कुमार, विनय कुमार तिवारी, शशि शेखर, संतोष कुमार राय, विनय प्रताप सिंह, अंसार आलम, सुशील कुमार, अनिल कुमार शर्मा, शुभ नारायण ओझा, प्रवीण कुमार, श्याम सुंदर उपाध्याय आदि मौजूद थे।

वाराणसी-छपरा रेल खण्ड का संरक्षा एवं छपरा जं का किया निरीक्षण

Chhapra:  रेल परिचालन में संरक्षा, यात्रियों की सुरक्षा के छठ स्पेशल गाड़ियों के निर्बाध संचलन एवं छठ पूजा के दौरान सतर्कता बरतने हेतु अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) वाराणसी रोशन लाल यादव ने दिनांक 04 नवम्बर, 2024 को वाराणसी-छपरा रेल खण्ड का संरक्षा एवं छपरा जं का निरीक्षण किया।

अपने निरीक्षण के क्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक ने वाराणसी-छपरा रेल खण्ड के विन्डो ट्रेलिंग के दौरान उन्होंने रेल पथ,ओवरहेड ट्रैक्शन,काशन आर्डर एवं सतर्कता आदेशों का शुक्ष्मता से संज्ञान लिया और रेल खण्ड पर अधिकतम गति से संरक्षित ट्रेन परिचालन सुनिश्चित करते हुए छपरा जं स्टेशन पहुँचे ।

उन्होंने छपरा जं रेलवे स्टेशन का गहन निरीक्षण किया। अपने निरीक्षण के दौरान उन्होंने छठ पूजा के लिए बने नियंत्रण कक्ष, सी सी टी वी मॉनिटरिंग रूम तथा भीड़ प्रबंधन हेतु सर्कुलेटिंग एरिया, रैन बसेरा, प्रतीक्षालय, अतिरिक्त आरक्षित/अनारक्षित टिकट काउंटर, अग्निशमन उपकरण, स्टेशन पर स्थित वेंडरो का लाइसेंस तथा साफ -सफाई,वाटर बूथों पर पेय जल की उपलब्धता एवं पे एण्ड यूज शौचालय तथा स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा से जुड़े सभी व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने छपरा स्टेशन से गुजरने वाली छठ स्पेशल गाड़ियों का ब्यौरा लिया। छपरा जं से नियमित गाडियों के अतिरिक्त रोजाना 18 से 24 स्पेशल गाड़ियों का संचलन हो रहा है जिससे हजारों की संख्या में यात्रियों का आगमन हो रहा है । इसके लिए पहले से रेलवे प्रशासन ने तैयारी की गई है । अपर मंडल रेल प्रबंधक ने इस अवसर पर 24 घंटे मॉनिटरिंग करने एवं सेवा देने हेतु स्टेशन हेतु यात्री यातायात वृद्धि के आधार पर छपरा जं स्टेशन पर अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकीय कर्मचारियों को स्टेशन प्रबंधन एवं भीड़ प्रबंधन पर विस्तृत दिशा निर्देश दिये । जिसमें रेलवे सुरक्षा बल को भीड़ को पंक्तियों में स्टेशन में प्रवेश और निकास दिया जा रहा है , टिकट काउंटर पर लाइन लगाकर टिकट दिलाया जा रहा है तथा पंक्तिबद्ध कर गाड़ियों में चढाया जा रहा है ।

अपर मंडल रेल प्रबंधक ने छपरा जं रेलवे स्टेशन पर किसी भी आपात स्थिति को सम्भालने के लिए स्थापित नियंत्रण कक्ष से सम्बंधित अधिकारियों एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षकों द्वारा छठ पर्व के दौरान आने-जाने वाले यात्रियों की पूर्ण निगरानी करने के साथ ही उनके द्वारा स्टेशन की सभी गतिविधियों की सघन मॉनिटरिंग की समीक्षा की । इस दौरान छपरा जं में स्थापित कंट्रोल रूम से छठ पर्व के समापन तक 24 घंटे निगरानी एवं दिशा निर्देश लगातार प्रसारित करने के साथ ही उन्होंने छठ पर्व के दौरान भीड़ प्रबंधन के लिए डी गई गाइड लाइन्स का सख्ती से पालन करने निर्देश दिया :-

1. गाड़ियों का आगमन अपने निर्धारित प्लेटफार्म से होगा,प्लेटफार्म का परिवर्तन नहीं किया जायेगा । यदि अपरिहार्य परिस्थितियों में परिवर्तन करना पड़ा तो पर्याप्त ठहराव समय देते हुए गाड़ी संचालन कराया जायेगा । संचालन के परिवर्तन की पूर्व सूचना (न्यूनतम 15 मिनट पूर्व) स्टेशन मास्टर द्वारा पूछताछ कार्यालय को देना अनिवार्य होगा ।

2. छपरा,सीवान,बलिया एवं गाजीपुर सिटी स्टेशन में अधिक से अधिक अनारक्षित टिकट/आरक्षण काउंटर निरन्तर कार्य करेंगे । आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त काउंटरों से टिकट वितरण की व्यवस्था कराई जाये ।

3. सी.आई.टी./छपरा एवं सीवान द्वारा पूछ-ताछ खिड़की पर प्रत्येक शिफ्ट में 2-2 कर्मचारियों एवं बलिया में प्रत्येक शिफ्ट में 1-1 कर्मचारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है । जन-संबोधन प्रणाली से तीनों स्टेशनों पर लगातार सूचनाएं प्रसारित की जायेंगी । आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त कर्मचारियों की वैकल्पिक व्यवस्था बुकिंग कार्यालय से करने का निर्देश दिया ।

4. छठ पर्व के दौरान प्रमुख स्टेशनों पर लगे सभी रेलवे,बी एस एन एल फोन एवं कोच गाइडेंस,ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड,अनाउंसमेंट सिस्टम समेत सभी उपकरण लगातार कार्यरत रखे जाने का निर्देश दिया ।

5. स्टेशन अधीक्षक/सीवान के कक्ष में नियंत्रण कक्ष कार्य करेगा जिसकी मॉनिटरिंग अधिकारियों द्वारा किये जाने ।

6. छठ पर्व सम्बंधित सभी स्टेशनों पर विद्युत तथा जल की निर्बाध आपूर्ति साफ-सफाई के साथ सुनिश्चित किये जाने ।

7. छठ पर्व सम्बंधित सभी स्टेशनों के पैदल उपरिगामी पुल ,आगमन एवं प्रस्थान द्वार ,बुकिंग विंडो पर लाइन लगवाने तथा प्लेटफार्मों पर भीड़ को नियंत्रित करने हेतु पर्याप्त संख्या में रेलवे सुरक्षा बल के जवान तैनात किये जाने । उन्होंने रेलवे सुरक्षा बल के जवानों को छठ पूजा में रेल यात्रियों से अत्यधिक भीड़ से निपटने के लिए यात्रियों को कतार बद्ध कर टिकट लेने और गाड़ियों के कोचों में चढ़ाने का दिशा निर्देश दिया।

8. छठ पर्व के दौरान चलने वाली सभी गाड़ियों के कोच में पर्याप्त जल आपूर्ति, विद्युत प्रकाश व्यवस्था एवं साफ-सफाई विभिन्न विभागों द्वारा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

9. छठ पर्व सम्बंधित सभी स्टेशनों पर (Enhm) की टीम साफ-सफाई एवं चिकित्सा व्यवस्था हेतु चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल टीमों को निर्देश दिया।

इस अवसर पर सहायक मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर  अशोक कुमार, सहायक सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल मुकेश पवार, कोचिंग डिपो अधिकारी अजीत कुमार, स्टेशन डाइरेक्टर  राजेश प्रसाद, स्टेशन अधीक्षक  राजन कुमार, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक निरज कुमार, यातयात निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार, वाणिज्य अधीक्षक गणेश यादव, IOW श्री राकेश कुमार सहित वरिष्ठ पर्यवेक्षक तथा स्टेशन के कर्मचारी उपस्थित थे।

छपरा के रास्ते चलेगी नौतनवा आसनसोल पूजा स्पेशल, यहां देखें समय सारणी…

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 03507/03508 आसनसोल-नौतनवा-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी का संचलन आसनसोल से 02 नवम्बर, 2024 शनिवार को तथा नौतनवा से 03 नवम्बर, 2024 रविवार को एक फेरे के लिये निम्नवत किया जायेगा।

03507 आसनसोल-नौतनवा पूजा विशेष गाड़ी 02 नवम्बर, 2024 शनिवार को आसनसोल से 16.05 बजे प्रस्थान कर चित्तरंजन से 16.30 बजे, मधुपुर से 17.12 बजे, जसीडीह से 17.29 बजे, झाझा से 19.00 बजे, किऊल से 19.40 बजे, बरौनी से 21.25 बजे, समस्तीपुर से 22.25 बजे, मुजफ्फरपुर से 23.25 बजे, दूसरे दिन हाजीपुर से 00.20 बजे, छपरा से 02.15 बजे, सीवान से 03.10 बजे, भटनी से 03.52 बजे, देवरिया सदर से 04.22 बजे, गोरखपुर से 06.05 बजे तथा आनन्द नगर से 06.55 बजे छूटकर नौतनवा 07.35 बजे पहुँचेगी।

03508 नौतनवा-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी 03 नवम्बर, 2024 रविवार को नौतनवा से 08.40 बजे प्रस्थान कर आनन्द नगर से 09.25 बजे, गोरखपुर से 11.45 बजे, देवरिया सदर से 12.43 बजे, भटनी से 13.15 बजे, सीवान से 13.55 बजे, छपरा से 15.00 बजे, हाजीपुर से 16.25 बजे, मुजफ्फरपुर से 17.40 बजे, समस्तीपुर से 18.35 बजे, बरौनी से 19.55 बजे, किऊल से 21.05 बजे, झाझा से 22.35 बजे, जसीडीह से 23.10 बजे, मधुपुर से 23.37 बजे तथा दूसरे दिन चित्तरंजन से 00.19 बजे छूटकर आसनसोल 01.25 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 07, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 17 कोच लगाये जायेंगे।

Chhapra: शहर के मुफस्सिल थानाक्षेत्र के प्रभुनाथ नगर मुहल्ले में गोली लगने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति की पहचान प्रभुनाथ नगर मुहल्ला निवासी चंद्रकांत सिंह पुत्र स्व वीर बहादुर सिंह के रूप में हुई है।

घायलावस्था में उन्हें सदर अस्पताल लाया गया, जहां से बेहतर ईलाज के लिए उन्हें पटना रेफर किया गया है।

बताया जा रहा है कि अज्ञात अपराधियों ने शाम के वक्त उनके घर में घुसकर गोली मारी है। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

इस मामले को लेकर सारण पुलिस ने बताया कि शाम करीब 6:30 बजे अपराह्न में मुफस्सिल थाना अंतर्गत प्रभुनाथ नगर क्षेत्र में तेज वाहन चलाने को लेकर उत्पन्न विवाद में अज्ञात अपराध कर्मियों द्वारा प्रभुनाथनगर निवासी चंद्रकांत सिंह पर फायरिंग कर दी गई जिससे वह जख्मी हो गए। जख्मी चंद्रकांत सिंह को बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल छपरा से पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है।

घटनास्थल पर थानाध्यक्ष मुफ्फसिल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर – 1 एवं पुलिस टीम मौजूद है। पुलिस टीम द्वारा अपराधकर्मियों को चिन्हित कर लिया गया है। घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है। 

इसुआपुर: शुम्हा गाँव मे लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के लिए हुआ ध्वजारोपण

इसुआपुर: प्रखंड के सुमहा गांव में लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का विधिवत उद्घाटन 1 नवंबर को होगा. यह यज्ञ 1 नवंबर से लेकर 8 नवंबर तक चलेगा. इस यज्ञ के सफल आयोजन हेतु यज्ञ के आचार्य अभिषेक जी महाराज के नेतृत्व में ध्वजारोपण किया गया .यह यज्ञ सुमहा रामचौरा के सुमहा गांव के सूरज स्थल पर आयोजित किया गया है.

जिसमें देश के बड़े बड़े प्रबचन कर्ता के साथ-साथ मीना बाजार, टावर झूला ,ब्रेक डांस, मौत का कुआं ,जंपिंग झूला, नाव झूला सहित कई आकर्षक झूले मंगाये जा रहे हैं.यज्ञ के संयोजक राज किशोर शर्मा रघुवीर शर्मा नवीन शर्मा चंदन शर्मा आदि ने बताया कि आचार्य अभिषेक जी महाराज के मार्गदर्शन पर हम लोगों ने इस यज्ञ का आयोजन किया है. जो समाज के लोगों के लिए किया जा रहा है .यह यज्ञ विश्व शांति एवं विश्व कल्याण के लिए आयोजित किया गया है. इस यज्ञ के सफल आयोजन के लिए ग्रामीण पूरी मुस्तैदी के साथ जुट गए हैं. यज्ञ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

रामचौरा पंचायत के वार्ड नंबर में 3 बर्षों से बंद है नल जल योजना

इसुआपुर: इसुआपुर के रामचौरा पंचायत के वार्ड नंबर 3 के वार्ड सदस्य सरिता देवी ने पूर्व वार्ड सदस्या नीलम देवी पर प्रभार नहीं देने तथा नल जल के लिये पाइप बिछाने के दौरान भारी गबन का आरोप लगाया है । वर्तमान वार्ड सदस्या ने इस बाबत बार-बार प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंचायती राज पदाधिकारी तथा जिलाधिकारी छपरा को भी पत्र द्वारा सूचित कर गबन की जांच की मांग की है. तथा नल जल को चलाने के लिए प्रभार की भी मांग की है.

उनका कहना है कि उनके बार-बार आवेदन देने के बाद भी आज तक उन्हें नल जल का प्रहार नहीं मिल सका है .जिसके कारण वार्ड नंबर 3 में नल जल का गिरना 3 बर्षो से बंद है .उन्होंने कहा है कि कुछ ही जगहों पर पाईप बिछाया गया है. बाकी पूरे वार्ड में पाइप का बिछाव नही हुआ है. अधूरा कार्य छोड़कर ही 12 लाख रुपये का उठाव कर लिया गया है.जो भारी गवन है.

इस बाबत समाहर्ता सारण ने पंचायती राज पदाधिकारी को नीलम देवी पर प्राथमिकी दर्ज करने तथा गबन की जांच करने का आदेश दिया था. लेकिन आज 16 महीना बीत जाने के बाद भी जांच नहीं किया गया है.उनका यह भी आरोप है कि पूर्व वार्ड सदस्य अपने घर के अंदर नल जल का मीनार बना लिये है तथा मीनार के सटे शौचालय का निर्माण कर लिया है. जो पूरी तरह उनके दखल कब्जे में है . इसलिए वहां जाकर जल मीनार को चालू करना असंभव है .उन्होंने कहा कि कई बार मैं उनसे पानी चालू करने के लिए चाबी की मांग की है. लेकिन जब भी जाती हूं उनके तरफ से गाली गलौज किया जाता है. इसलिए नल जल योजना 3 वर्षों से बन्द पड़ा है.

श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 28 अक्टूबर एवं 02 नवम्बर को

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा दीपावली एवं छठ पर्वों पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 04680/04679 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा पूजा विशेष गाड़ी का संचलन श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से 28 अक्टूबर एवं 02 नवम्बर,2024 को तथा कामाख्या से 31 अक्टूबर एवं 05 नवम्बर,2024 को 02 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा ।

04680 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या पूजा विशेष गाड़ी 28 अक्टूबर एवं 02 नवम्बर,2024 को श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से 18.40 बजे प्रस्थान कर शहीद कैप्टन तुषार महाजन से 19.10 बजे, जम्मू तवी से 20.20 बजे, पठानकोट कैण्ट से 22.02 बजे, जलंधर कैण्ट से 23.55 बजे, दूसरे दिन ढंडारी कलाॅ से 01.30 बजे, चण्डीगढ़ से 04.15 बजे, अम्बाला कैण्ट से 05.00 बजे, सहारनपुर से 06.20 बजे, मुरादाबाद से 10.25 बजे, बरेली से 12.05 बजे, सीतापुर से 16.10 बजे, गोण्डा से 19.10 बजे, बस्ती से 20.25 बजे, गोरखपुर से 22.00 बजे, तीसरे दिन छपरा से 00.45 बजे, हाजीपुर से 02.30 बजे,बरौनी से 04.10 बजे, बेगूसराय से 04.35 बजे, खगड़िया से 05.30 बजे, नौगछिया से 06.35 बजे, कटिहार से 08.55 बजे, किशनगंज से 10.20 बजे, न्यू जलपाई गुड़ी से 11.50 बजे, न्यू कूचबिहार से 13.55 बजे, न्यू बोंगाईंगांव से 16.20 बजे तथा गोलपारा टाउन से 17.30 बजे छूटकर कामाख्या 21.55 बजे पहुंचेगी ।

वापसी यात्रा में 04679 कामाख्या- श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा पूजा विशेष गाड़ी 31 अक्टूबर एवं 05 नवम्बर,2024 को कामाख्या से 06.00 बजे प्रस्थान कर गोलपारा टाउन से 08.00 बजे, न्यू बोगाईंगांव से 09.20, न्यू कूचबिहार से 11.55 बजे, न्यू जलपाई गुडी से 14.15 बजे, किशनगंज से 15.17 बजे, कटिहार से 18.00 बजे, नौगछिया से 18.50 बजे, खगड़िया से 19.45 बजे, बेगूसराय से 20.30 बजे, बरौनी से 21.20 बजे, हाजीपुर से 23.05 बजे, दूसरे दिन छपरा से 00.55 बजे, गोरखपुर से 04.10 बजे, बस्ती से 05.10 बजे, गोण्डा से 06.35 बजे, सीतापुर से 10.00 बजे, बरेली से 13.35 बजे, मुरादाबाद से 15.25 बजे, सहारनपुर से 18.50 बजे, अम्बाला कैण्ट 20.33 बजे, चण्डीगढ़ से 21.35, ढंडारी कलाॅ से 23.30 बजे, तीसरे दिन जलंधर कैण्ट से 00.35 बजे, पठानकोट से 02.30 बजे, जम्मू तवी से 04.25 बजे तथा शहीद कैप्टन तुषार महाजन से 05.24 बजे छूटकर श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा 06.20 बजे पहुंचेगी।

इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 13, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनाँमी के 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 01, जनरेटर सह लगेजयान का 01 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

अमृतसर-सहरसा-अमृतसर वाया गोरखपुर पूजा विशेष गाड़ी का संचलन अमृतसर से 29 अक्टूबर एवं 03 नवम्बर को

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा दीपावली एवं छठ पर्वों पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 04662/04661 अमृतसर-सहरसा-अमृतसर वाया गोरखपुर पूजा विशेष गाड़ी का संचलन अमृतसर से 29 अक्टूबर एवं 03 नवम्बर,2024 को तथा सहरसा से 31 अक्टूबर एवं 05 नवम्बर,2024 को 02 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा ।

04662 अमृतसर-सहरसा पूजा विशेष गाड़ी 29 अक्टूबर एवं 03 नवम्बर,2024 को अमृतसर से 2010 बजे प्रस्थान कर व्यास से 20.42 बजे, जलंधर कैण्ट से 21.17 बजे, ढंडारी कलाॅ से 22.45 बजे, सरहिन्द से 23.24 बजे, राजपुरा से 23.52 बजे, दूसरे दिन अम्बाला कैण्ट से 00.40 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 01.31 बजे, सहारनपुर से 02.40 बजे, मुरादाबाद से 06.00 बजे, बरेली से 07.32 बजे, सीतापुर से 21.25 बजे, गोण्डा से 14.20 बजे, गोरखपुर से 17.20 बजे, सीवान से 19.22 बजे, छपरा से 20.30 बजे, हाजीपुर से 21.50 बजे, मुजफ्फरपुर से 23.00 बजे, तीसरे दिन समस्तीपुर से 00.10 बजे, बरौनी से 01.15 बजे, बेगूसराय से 01.35 बजे, खगड़िया से 02.12 बजे, तथा सिमरी बख्तियारपुर से 03.30 बजे छूटकर सहरसा 05.00 बजे पहुंचेगी ।

वापसी यात्रा में 04661 सहरसा-अमृतसर पूजा विशेष गाड़ी 31 अक्टूबर एवं 05 नवम्बर,2024 को सहरसा से 10.00 बजे प्रस्थान कर सिमरी बख्तियारपुर से 10.35 बजे, खगड़िया से 11.57 बजे, बेगूसराय से 12.27 बजे, बरौनी से 13.00 बजे, समस्तीपुर से 14.20, मुजफ्फरपुर से 15.25 बजे, हाजीपुर से 16.25 बजे, छपरा से 18.10 बजे, सीवान से 18.57 बजे, गोरखपुर से 21.00 बजे, गोण्डा से 23.15 बजे, दूसरे दिन सीतापुर से 02.00 बजे, बरेली से 06.22 बजे, मुरादाबाद से 08.20 बजे, सहारनपुर से 11.40 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 12.22 बजे, अम्बाला कैण्ट 13.25 बजे, राजपुरा से 14.00 बजे, सरहिन्द से 14.20 बजे, ढंडारी कलाॅ से 15.30 बजे, जलंधर सिटी से 17.05 बजे तथा व्यास से 17.37 बजे छूटकर अमृतसर 18.20 बजे पहुंचेगी।

इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 13, शयनयान श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01 तथा .एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।