Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे से/होकर 243 पूजा विशेष गाड़ियाँ 1,663 फेरों में चलाई जा रही हैं, जबकि पिछले वर्ष 147 विशेष गाड़ियाँ 556 फेरों में चलाई गई थीं। छठ पूजा के अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा विशेष गाड़ियों और व्यवस्थाओं की घोषणा पूर्व में प्रसारित की गयी थी. जिससे श्रद्धालुओं को अपना टिकट लेने और अपने गंतव्य तक पहुंचने में बहुत सुविधा हो रही है.
इसी क्रम में वाराणसी मंडल द्वारा छठ यात्रियों की सुविधा और भीड़ के प्रबंधन हेतु मंडल के छपरा स्टेशन पर छठ यात्रियों के लिए होल्डिंग एरिया का निर्माण किया गया है, जो उनको भीड़ –भाड़ में होने वाली परेशानियों से बचाकर उनकी यात्रा को सुगम और सुविधाजनक बनाने में मदद करती है.
यहाँ होल्डिंग एरिया की कुछ विशेषताएं हैं जो छठ यात्रियों के लिए की गयी है :
1. आरामदायक स्थान: होल्डिंग एरिया में आरामदायक सीटें, शय्याएं और शौचालय की व्यवस्था की गयी है।
2. खान-पान की व्यवस्था: होल्डिंग एरिया में खान-पान की व्यवस्था हेतु व्यापक व्यवस्था की गई है , जिसमें शुद्ध और स्वच्छ भोजन उपलब्ध हो रहा है।
3. पीने का पानी: होल्डिंग एरिया में शुद्ध पीने का पानी उपलब्ध कराने हेतु वाटर डिस्पेंसर एवं बोतल बंद पानी की व्यवस्था की गई है ।
4. सुरक्षा व्यवस्था: होल्डिंग एरिया में सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई है , जिसमें कंट्रोल रूम से 24 घंटे निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरे और रेलवे सुरक्षा बल के जवान तैनात किये गये हैं । रेलवे सुरक्षा बल के जवान किसी भी स्थान पर भीड़ एकत्रित होने से रोक रहे हैं तथा यात्रियों को उनकी गाड़ी आने के समय पंक्तिबद्ध कर ट्रेन में चढाने और उतार कर सुरक्षित बहर निकालने का कार्य कार्य कर रहे हैं । इसके साथ ही असक्त एवं दिव्यांग यात्रियों को भी आवश्यकतानुसार मदद कर रहे हैं ।
5. चिकित्सा सुविधा: होल्डिंग एरिया में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई है , जिसमें स्थानीय हेल्थ यूनिट के डॉक्टर और नर्स आवश्यक दवाओं के साथ उपलब्ध हैं।
6. यात्री सुविधाएं: होल्डिंग एरिया में यात्री सुविधाएं जैसे कि गाड़ियों के आवागमन की सटीक जानकारी हेतु एल.ई.डी. स्क्रीन पर डिस्प्ले प्रसारित किया जा रहा है, इसके अतिरिक्त जन उद्घोषक प्रणाली के स्पीकरों पर भी सूचनाएं डी जा रहीं हैं । इसके साथ ही टिकट बुकिंग काउंटर, पूछ-ताछ केंद्र और बैगेज स्टोरेज की व्यवस्था भी दी जा रही है ।
7. यथा संभव ओरिजनेट होने वाली विशेष गाड़ियों का आगमन प्लेटफार्म सं-01 पर निर्धारित किया जा रहा है ,यथा संभव पहले से निर्धारित गाड़ियों के प्लेटफार्म का परिवर्तन नहीं किया जा रहा है । यदि अपरिहार्य परिस्थितियों में परिवर्तन करना पड़ा तो पर्याप्त ठहराव समय देते हुए गाड़ी संचालन कराया जा रहा है ।
8. छठ पर्व सम्बंधित सभी स्टेशनों के पैदल उपरिगामी पुल ,आगमन एवं प्रस्थान द्वार ,बुकिंग विंडो पर लाइन लगवाने तथा प्लेटफार्मों पर भीड़ को नियंत्रित करने हेतु पर्याप्त संख्या में रेलवे सुरक्षा बल के जवान तैनात किये जाने । उन्होंने रेलवे सुरक्षा बल के जवानों को छठ पूजा में रेल यात्रियों से अत्यधिक भीड़ से निपटने के लिए यात्रियों को कतार बद्ध कर टिकट लेने और गाड़ियों के कोचों में चढ़ाने का दिशा निर्देश दिया।
9.स्वच्छता: होल्डिंग एरिया में स्वच्छता की भी व्यापक व्यवस्था की गई है , जिसमें नियमित रूप से दो बार साफ-सफाई की जा रही है । छठ पर्व सम्बंधित सभी स्टेशनों पर (Enhm) की टीम साफ-सफाई एवं चिकित्सा व्यवस्था हेतु चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल टीमें तैनात हैं।
छपरा एवं सीवान रेलवे स्टेशनों पर बनाये गये यह होल्डिंग एरिया छठ यात्रियों को उनकी यात्रा के दौरान सुविधा और आराम प्रदान कर रहे हैं।