वाराणसी-छपरा रेल खण्ड का संरक्षा एवं छपरा जं का किया गया निरीक्षण

वाराणसी-छपरा रेल खण्ड का संरक्षा एवं छपरा जं का किया गया निरीक्षण

वाराणसी-छपरा रेल खण्ड का संरक्षा एवं छपरा जं का किया निरीक्षण

Chhapra:  रेल परिचालन में संरक्षा, यात्रियों की सुरक्षा के छठ स्पेशल गाड़ियों के निर्बाध संचलन एवं छठ पूजा के दौरान सतर्कता बरतने हेतु अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) वाराणसी रोशन लाल यादव ने दिनांक 04 नवम्बर, 2024 को वाराणसी-छपरा रेल खण्ड का संरक्षा एवं छपरा जं का निरीक्षण किया।

अपने निरीक्षण के क्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक ने वाराणसी-छपरा रेल खण्ड के विन्डो ट्रेलिंग के दौरान उन्होंने रेल पथ,ओवरहेड ट्रैक्शन,काशन आर्डर एवं सतर्कता आदेशों का शुक्ष्मता से संज्ञान लिया और रेल खण्ड पर अधिकतम गति से संरक्षित ट्रेन परिचालन सुनिश्चित करते हुए छपरा जं स्टेशन पहुँचे ।

उन्होंने छपरा जं रेलवे स्टेशन का गहन निरीक्षण किया। अपने निरीक्षण के दौरान उन्होंने छठ पूजा के लिए बने नियंत्रण कक्ष, सी सी टी वी मॉनिटरिंग रूम तथा भीड़ प्रबंधन हेतु सर्कुलेटिंग एरिया, रैन बसेरा, प्रतीक्षालय, अतिरिक्त आरक्षित/अनारक्षित टिकट काउंटर, अग्निशमन उपकरण, स्टेशन पर स्थित वेंडरो का लाइसेंस तथा साफ -सफाई,वाटर बूथों पर पेय जल की उपलब्धता एवं पे एण्ड यूज शौचालय तथा स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा से जुड़े सभी व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने छपरा स्टेशन से गुजरने वाली छठ स्पेशल गाड़ियों का ब्यौरा लिया। छपरा जं से नियमित गाडियों के अतिरिक्त रोजाना 18 से 24 स्पेशल गाड़ियों का संचलन हो रहा है जिससे हजारों की संख्या में यात्रियों का आगमन हो रहा है । इसके लिए पहले से रेलवे प्रशासन ने तैयारी की गई है । अपर मंडल रेल प्रबंधक ने इस अवसर पर 24 घंटे मॉनिटरिंग करने एवं सेवा देने हेतु स्टेशन हेतु यात्री यातायात वृद्धि के आधार पर छपरा जं स्टेशन पर अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकीय कर्मचारियों को स्टेशन प्रबंधन एवं भीड़ प्रबंधन पर विस्तृत दिशा निर्देश दिये । जिसमें रेलवे सुरक्षा बल को भीड़ को पंक्तियों में स्टेशन में प्रवेश और निकास दिया जा रहा है , टिकट काउंटर पर लाइन लगाकर टिकट दिलाया जा रहा है तथा पंक्तिबद्ध कर गाड़ियों में चढाया जा रहा है ।

अपर मंडल रेल प्रबंधक ने छपरा जं रेलवे स्टेशन पर किसी भी आपात स्थिति को सम्भालने के लिए स्थापित नियंत्रण कक्ष से सम्बंधित अधिकारियों एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षकों द्वारा छठ पर्व के दौरान आने-जाने वाले यात्रियों की पूर्ण निगरानी करने के साथ ही उनके द्वारा स्टेशन की सभी गतिविधियों की सघन मॉनिटरिंग की समीक्षा की । इस दौरान छपरा जं में स्थापित कंट्रोल रूम से छठ पर्व के समापन तक 24 घंटे निगरानी एवं दिशा निर्देश लगातार प्रसारित करने के साथ ही उन्होंने छठ पर्व के दौरान भीड़ प्रबंधन के लिए डी गई गाइड लाइन्स का सख्ती से पालन करने निर्देश दिया :-

1. गाड़ियों का आगमन अपने निर्धारित प्लेटफार्म से होगा,प्लेटफार्म का परिवर्तन नहीं किया जायेगा । यदि अपरिहार्य परिस्थितियों में परिवर्तन करना पड़ा तो पर्याप्त ठहराव समय देते हुए गाड़ी संचालन कराया जायेगा । संचालन के परिवर्तन की पूर्व सूचना (न्यूनतम 15 मिनट पूर्व) स्टेशन मास्टर द्वारा पूछताछ कार्यालय को देना अनिवार्य होगा ।

2. छपरा,सीवान,बलिया एवं गाजीपुर सिटी स्टेशन में अधिक से अधिक अनारक्षित टिकट/आरक्षण काउंटर निरन्तर कार्य करेंगे । आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त काउंटरों से टिकट वितरण की व्यवस्था कराई जाये ।

3. सी.आई.टी./छपरा एवं सीवान द्वारा पूछ-ताछ खिड़की पर प्रत्येक शिफ्ट में 2-2 कर्मचारियों एवं बलिया में प्रत्येक शिफ्ट में 1-1 कर्मचारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है । जन-संबोधन प्रणाली से तीनों स्टेशनों पर लगातार सूचनाएं प्रसारित की जायेंगी । आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त कर्मचारियों की वैकल्पिक व्यवस्था बुकिंग कार्यालय से करने का निर्देश दिया ।

4. छठ पर्व के दौरान प्रमुख स्टेशनों पर लगे सभी रेलवे,बी एस एन एल फोन एवं कोच गाइडेंस,ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड,अनाउंसमेंट सिस्टम समेत सभी उपकरण लगातार कार्यरत रखे जाने का निर्देश दिया ।

5. स्टेशन अधीक्षक/सीवान के कक्ष में नियंत्रण कक्ष कार्य करेगा जिसकी मॉनिटरिंग अधिकारियों द्वारा किये जाने ।

6. छठ पर्व सम्बंधित सभी स्टेशनों पर विद्युत तथा जल की निर्बाध आपूर्ति साफ-सफाई के साथ सुनिश्चित किये जाने ।

7. छठ पर्व सम्बंधित सभी स्टेशनों के पैदल उपरिगामी पुल ,आगमन एवं प्रस्थान द्वार ,बुकिंग विंडो पर लाइन लगवाने तथा प्लेटफार्मों पर भीड़ को नियंत्रित करने हेतु पर्याप्त संख्या में रेलवे सुरक्षा बल के जवान तैनात किये जाने । उन्होंने रेलवे सुरक्षा बल के जवानों को छठ पूजा में रेल यात्रियों से अत्यधिक भीड़ से निपटने के लिए यात्रियों को कतार बद्ध कर टिकट लेने और गाड़ियों के कोचों में चढ़ाने का दिशा निर्देश दिया।

8. छठ पर्व के दौरान चलने वाली सभी गाड़ियों के कोच में पर्याप्त जल आपूर्ति, विद्युत प्रकाश व्यवस्था एवं साफ-सफाई विभिन्न विभागों द्वारा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

9. छठ पर्व सम्बंधित सभी स्टेशनों पर (Enhm) की टीम साफ-सफाई एवं चिकित्सा व्यवस्था हेतु चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल टीमों को निर्देश दिया।

इस अवसर पर सहायक मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर  अशोक कुमार, सहायक सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल मुकेश पवार, कोचिंग डिपो अधिकारी अजीत कुमार, स्टेशन डाइरेक्टर  राजेश प्रसाद, स्टेशन अधीक्षक  राजन कुमार, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक निरज कुमार, यातयात निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार, वाणिज्य अधीक्षक गणेश यादव, IOW श्री राकेश कुमार सहित वरिष्ठ पर्यवेक्षक तथा स्टेशन के कर्मचारी उपस्थित थे।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें