पर्थ, 25 नवंबर (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट टीम ने पर्थ में खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। 534 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम चौथे दिन 238 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में ट्रैविस हेड ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 89 रन बनाए। उनके अलावा मिचेल मॉर्श ने 47 और एलेक्स कैरी ने 36 रन बनाए।

भारतीय टीम ने हासिल की खास उपलब्धि

इस जीत के साथ ही भारतीय टीम पहली पारी में केवल 150 (या उससे कम) स्कोर करने के बावजूद बड़े अंतर से जीतने वाली केवल दूसरी टीम बन गई है। इससे पहले 1991 में ब्रिजटाउन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेस्टइंडीज ने 343 रनों से जीत हासिल की थी, जहां उन्होंने अपनी पहली पारी में केवल 149 रन बनाए थे।

जसप्रीत बुमराह को मिला प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार

कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच रहे, जिन्होंने आठ विकेट लिए, जिसमें पहली पारी में लिए गए महत्वपूर्ण पांच विकेट भी शामिल थे।

मैच रिपोर्ट-

भारतीय टीम ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 104 रन पर सिमट गई थी। भारत को दूसरी पारी में 46 रन की बढ़त मिली थी। दूसरी पारी में भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 487 रन बनाकर पारी घोषित कर दी है। इस लिहाज से भारतीय टीम की कुल बढ़त 533 रन की हुई और ऑस्ट्रेलिया को 534 रन का लक्ष्य मिला।

534 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत खराब रही और केवल 17 रनों के स्कोर पर नाथन मेकस्विनी (00), पैट कमिंस (02), मार्नश लाबुशेन (03) और उस्मान ख्वाजा (04) पवेलियन लौट गए। यहां से स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड ने पांचवे विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया के मैच में वापसी दिलाने की कोशिश की। हालांकि 79 के कुल स्कोर पर मोहम्मद सिराज ने स्मिथ को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराकर उनकी कोशिशों पर पानी फेर दिया। स्मिथ ने 17 रन बनाए।

मॉर्श और हेड ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला

दूसरी तरफ से शानदार बल्लेबाजी कर रहे हेड ने इसके बाद अपना अर्धशतक पूरा किया। हेड को मॉर्श का अच्छा साथ मिला और दोनों ने छठे विकेट के लिए 82 रन जोड़े। 161 के कुल स्कोर पर जसप्रीत बुमराह ने हेड को पंत के हाथों कैच कराकर यह साझेदारी तोड़ी। हेड ने 101 गेंदों पर 89 रन बनाए। 182 के कुल स्कोर पर नीतीश रेड्डी ने मॉर्श को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका दिया। मॉर्श ने 47 रन बनाए।

यहां से एलेक्स कैरी और मिचेल स्टॉर्क ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 225 के पार पहुंचाया। 227 के कुल स्कोर पर वाशिंगटन सुंदर ने स्टॉर्क (12) को आउट कर भारत को आठवीं सफलता दिलाई। इसी ओवर में सुंदर ने नाथन लियोन (00) को बोल्ड कर मैच में अपना दूसरा विकेट लिया। हर्षित राणा ने 238 के कुल स्कोर पर एलेक्स कैरी (36) को बोल्ड कर भारत को ऐतिहासिक जीत दिला दी।

दूसरी पारी में भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने और मोहम्मद सिराज ने 3-3, वाशिंगटन सुंदर ने 2, नीतीश रेड्डी और हर्षित राणा ने 1-1 विकेट लिया।

भारत ने दूसरी पारी 6 विकेट पर 487 रन बनाकर घोषित की, जायसवाल, कोहली का शतक

इससे पहले भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट पर 487 रन बनाकर घोषित कर दी। दूसरी पारी में भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने 161 रनों की बेहतरी शतकीय पारी खेली। जायसवाल के अलावा विराट कोहली (100) ने भी नाबाद शतकीय पारी खेली, जो उनके करियर का 30वां टेस्ट शतक था। इन दोनों के अलावा केएल राहुल ने बेहतरीन अर्धशतक लगाते हुए 77 रन बनाए। वहीं वाशिंगटन सुंदर ने 29 और नीतीश रेड्डी ने 27 गेंदों पर 38 रनों की तेज नाबाद पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लियोन ने 2, मिचेल स्टॉर्क, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और मिचेल मॉर्श ने 1-1 विकेट लिया।

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 104 रनों पर सिमटी-

इससे पहले जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 104 रनों पर समेट दिया। बुमराह ने 5 विकेट लिए। इसी के साथ पहली पारी के आधार पर भारत को 46 रनों की बढ़त मिली गई है। भारतीय टीम पहली पारी में केवल 150 रनों पर सिमट गई थी। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टॉर्क ने सर्वाधिक 26 रन बनाए। स्टॉर्क के अलावा एलेक्स कैरी ने 21, ट्रैविस हेड ने 11 और मेकस्विनी ने 10 रन बनाए। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 5, हर्षित राणा ने 3 और मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लिए।

भारत ने पहली पारी में बनाए 150 रन-

मैच में भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय बल्लेबाजों ने एक बार फिर निराश किया और पूरी टीम केवल 150 रनों पर सिमट गई। भारत की तरफ से नीतीश रेड्डी ने सर्वाधिक 41 रन बनाए। नीतीश के अलावा ऋषभ पंत ने 37 और केएल राहुल ने 26 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने 4, मिचेल स्टॉर्क, पैट कमिंस और मिचेल मॉर्श ने 2-2 विकेट लिए।

मुंबई, 25 नवंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र विधानसभा के लिए नवनिर्वाचित 5 निर्दलीय सदस्यों ने भारतीय जनता पार्टी को समर्थन दिया है। राज्य की 288 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में भाजपा ने 132 सीटें जीती हैं। भाजपा-नीत राजग में शामिल किस दल का नेता मुख्यमंत्री बनेगा, इसकी घोषणा नई दिल्ली में आज शाम तक हो सकती है।

भाजपा को समर्थन देने वाले निर्दलीय विधायकों में रत्नाकर गुट्टे, विनय कोरे, अशोकराव माने, रवि राणा और विजय पाटिल शामिल हैं। पांचों नवनिर्वाचित विधायकों ने सोमवार को मुंबई में भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की और समर्थन का पत्र सौंपा। विधानसभा चुनाव में राजग ने 230 सीटें जीती हैं। इसमें भाजपा 132, शिवसेना 57 और एनसीपी (एपी) ने 41 सीटें जीती हैं।

भाजपा नेता प्रवीण दरेकर ने कहा है कि इसके पहले भाजपा ने ज्यादा सीटें होने बावजूद मुख्यमंत्री पद एकनाथ शिंदे को दिया था लेकिन इस बार भाजपा का ही मुख्यमंत्री बनना चाहिए, ऐसी कार्यकर्ताओं की तीव्र इच्छा है। फडणवीस ने बहुत मेहनत कर भाजपा के साथ सहयोगी दलों की जीत दिलाई है, इसलिए फडणवीस को मुख्यमंत्री पद मिलना ही चाहिए। हालांकि इसका निर्णय केंद्रीय नेतृत्व करेगा।

फर्जी अकाउंट बनाकर साइबर ठगी करने वाले अभियुक्त को हरियाणा के मेवात जिले से किया गया गिरफ्तार

Chhapra: विगत 5 अगस्त को साइबर थाना, सारण द्वारा सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के क्रम में पुलिस अधीक्षक, सारण के नाम से फेसबुक अकाउंट प्राप्त हुआ. प्राप्त अकाउंट के सत्यापन उपरांत ज्ञात हुआ कि उक्त अकाउंट फर्जी है जिसे साइबर ठगों द्वारा लोगों से रुपए ठगी करने हेतु बनाया गया.

इस संदर्भ में साइबर थाना कांड संख्या- 245/24 दिनांक- 05.08.24 धारा- 318(4)/338/336(3) बी०एन०एस० एवं 66(सी)/66(डी) आईटी एक्ट एवं कांड संख्या 282/24 दिनांक- 28.08.24 धारा- 303(2)/318(4)/319(2) बी०एन०एस० एवं 66(सी)/66(डी) आईटी एक्ट प्रतिवेदित है.

इस कांड में तकनीकी अनुसंधान के आधार पर 01 अभियुक्त जाकर, पिता- हासन खान, साकिन- महू, थाना- फिरोजपुर झिरका, जिला- मेवात को गिरफ्तार किया गया है. कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता:-

1. जाकर, पिता- हासन खान, साकिन- महू, थाना- फिरोजपुर झिरका, जिला- मेवात

जप्त / बरामद सामानों की विवरणी

1. मोबाईल:-01

 टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी

1. पुलिस उपाधीक्षक अमन, पुलिस उपाधीक्षक- सह- थानाध्यक्ष , साइबर थाना, सारण

2. पु०नि० आश्विनी कु० तिवारी, साइबर थाना, सारण

3. पु०नि० दिलीप कुमार, साइबर थाना, सारण

4. पु०नि० रणधीर कुमार-1 प्रभारी जिला आसूचना इकाई, सारण

5. सि०/275 विकाश कुमार , जिला आसूचना इकाई, सारण

रांची, 24 नवम्बर (हि.स.)। इंडी गठबंधन के नव निर्वाचित विधायकों की बैठक मुख्यमंत्री आवास में बुलाई गई है। झारखंड विधानसभा चुनाव का नतीजा आने के बाद अब तय हो गया है कि इंडी गठबंधन की सरकार दोबारा बनेगी।

इंडी गठबंधन के विधायक दल की बैठक रविवार को रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में चल रही है। बैठक में नव निर्वाचित विधायक पहुंच रहे हैं। इस बैठक में इंडी गठबंधन के विधायक दल का नेता चुना जाएगा। इंडी गठबंधन ने हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल किया है।

सूत्रों का कहना है कि हेमंत सोरेन की अगुवाई में महागठबंधन के विधायक और नेता रविवार शाम राजभवन पहुंचकर नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। वहीं, 26 नवंबर को मोराबादी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हो सकता है। इसमें लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल हो सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि इंडी गठबंधन 56 सीटें लाकर पूरी तरह से बहुमत में है। इनमें झामुमो को 34, कांग्रेस को 16, राजद को चार और माले को दो सीटें मिली हैं। एनडीए को 24 सीट मिली हैं। इनमें भाजपा को 21, आजसू को एक, जदयू को एक और लोजपा एक सीट मिली है।

बरेली, 24 नवम्बर (हि.स.)। फरीदपुर क्षेत्र स्थित अल्लापुर गांव में निर्माणाधीन पुल पर चढ़ी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर रामगंगा नदी में गिर गई। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवाें की शिनाख्त कर पाेस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जानकारी मृतकाें के परिवार काे दिया।

बदायूं जिले के दातागंज और बरेली के फरीदपुर को जोड़ने के लिए रामगंगा नदी पर सेतु निगम द्वारा पुल का निर्माण किया जा रहा है। पुल के दातागंज छोर पर सुरक्षा के लिए एक दीवार बनाई गई थी, लेकिन वह पहले ही तोड़ी जा चुकी थी। इसके बावजूद प्रशासन ने इसे सही करने या किसी वैकल्पिक सुरक्षा उपाय की व्यवस्था नहीं की।

रविवार की सुबह एक कार बेकाबू हाेकर निर्माणाधीन पुल से जा गिरी, हादसे में जिन युवकाें की मृत्यु हुई है उनकी पहचान फर्रुखाबाद जनपद के रहने वाले दाेनाें भाई काैशल, विवेक और उनके मित्र के रूप में हुई है। जांच में पता चला है कि घटना के समय मृतक गाजियाबाद से लौट रहे थे और रास्ता खोजने के लिए गूगल मैप का सहारा लिया है। गूगल मैप ने उन्हें अधूरे पुल की ओर मोड़ दिया। पुल अभी निर्माणाधीन था और अधूरा होने के बावजूद वहां चेतावनी बोर्ड या बैरिकेड्स नहीं लगाए गए थे। रामगंगा नदी में कार गिरने और खून बहने की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शवाें काे पाेस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच की जा रही है।

38 दिनों के विशेष अभियान में 8278 स्थानों पर छापामारी कर 19716.96 ली० शराब जप्त, 904 अभियुक्तों को गिरफ्‌तार

विगत 24 घंटे मे मद्यनिषेध विशेष अभियान चलाकर कुल-105 ली० शराब के साथ 13 गिरफ्तार

Chhapra:  पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा जिले में अवैध शराब / मादक पदार्थ का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाकर 198 जगहों पर छापामारी की गई। जिसमें 06 कांड एवं 05 सनहा दर्ज कर कुल 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, तथा 105 लीटर देशी शराब जप्त किया गया। इस अभियान में 09 शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर लगभग 3965 लीटर अर्धनिर्मित शराब विनष्ट किया गया।

विगत 38 दिनों में सारण पुलिस द्वारा 8278 स्थानों पर छापामारी कर 372 कांड एवं 354 सनहा दर्ज कर कुल 904 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा 13272.55 लीटर देशी शराब, 6184.715 लीटर विदेशी शराब, 261.75 लीटर स्त्रीट, 26 गैस सिलेन्डर, 21 तसला, 16 गैस चुल्हा, 06 शराब बनाने वाला बर्तन, 01 मोटर, 02 ट्रक, 12 चार पहिया वाहन, 01 ई-रिक्शा, 04 टेम्पु, 05 स्कूटी, 61 मोटरसाईकिल, 01 साईकिल 08 ड्रम, 21 मोबाइल, 01 जी०पी०एस०, 01 फास्ट टैग, 01 पीकअप, 01 आधार कार्ड एवं नगद राशि-34038 रू० जप्त किया गया। इस अभियान में कुल 355 शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर लगभग 229385 लीटर अर्धनिर्मित शराब विनष्ट किया गया।

गरखा थानान्तर्गत हर्ष फायरिंग करने वाले युवक को किया गया गिरफ्तार

Garkha: गरखा थानाध्यक्ष को सोशल मिडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो प्राप्त हुई जिसमे 01 युवक अपने हाथ में कट्टा लेकर नर्तकी के साथ नाचते हुए फायरिंग करते हुए दिख रहा है। उक्त वीडियो के सत्यापन उपरांत वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान नीरज कुमार, पिता- महेश्वर प्रसाद राय, ग्राम- रामपुर रुस्तमपुर, थाना- गरखा, जिला- सारण के रूप में की गयी।

नीरज कुमार के घर छापेमारी कर उसे हिरासत में लेकर उक्त वीडियो के बारे में पूछताछ की गयी। पूछताछ के क्रम में बताया गया कि यह वीडियो विश्वकर्मा पूजा में नर्तकी के साथ नाचते हुए फायरिंग करने के दौरान की है।

वीडियो के सत्यापन उपरांत पकड़ाये व्यक्ति नीरज कुमार के विरुद्ध गरखा थाना कांड संख्या- 719/24 दिनांक-22.11.24 धारा-125/223 BNS एवं 25(a) & 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर नीरज कुमार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

राजेंद्र स्टेडियम में क्रिकेट लीग मैच का हुआ शुभारंभ

Chhapra: राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में सारण जिला क्रिकेट संघ की सीनियर बालक वर्ग का ग्रुप का लीग मैच का शुभारंभ हुआ मुख्य अतिथि शैलेंद्र सेंगर, भाजपा नेता विशिष्ट अतिथि अमितेश रंजन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. शैलेंद्र सेंगर को सारण जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव चन्दन शर्मा ने, वही अमितेश रंजन को सारण जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के संयोजक राजन प्रसाद यादव ने, अरविंद कुमार सिंह इंटरनेशनल चेस आर्बिटर को सुरेश प्रसाद सिंह ने, निशांत सिंह, रंजन यादव, सुनील कुमार सिंह को सारण जिला क्रिकेट संघ नेे शॉल और बुके देकर सम्मानित किया.

इस अवसर पर पॉल इस्माईल, विभूति नारायण शर्मा, संजय कुमार सिंह, रविंद्र कुमार यादव उर्फ रवि राय, अमित सिंह, खालिद राजू, कैशर अनवर, दीपांशु सिंह अंपायर गुड्डू यादव रितिक यादव इत्यादि लोग मौजूद थे.

शनिवार का मैच बिहारी दुर्गा क्रिकेट क्लब दिघवारा बनाम S.S.R सोनपुर के बीच खेला गया. जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए SSR सोनपुर ने 30 ओवर में 7 विकेट पर 142 रन बनाए. जिसमें अंकित 36 अनूप 31 मयंक 27 वैभव 17 अंशुमन 15 रनों का योगदान दिया. गेंदबाजी करते हुए बिहारी दुर्गा क्रिकेट क्लब दिघवारा के तरफ से उतम 3 परवीन 2 अभय 1 विकेट लिए जवाब में खेलने उतरी बिहारी दुर्गा क्रिकेट क्लब दिघवारा 22 ओवर में 120 रनों पर सिमट गईं.

जिसमें सुमित 25 परवीन सिंह 22 कुणाल 18 रोहित 11 रन बनाए गेंदबाजी करते हुए SSR सोनपुर के तरफ से अर्णव 4, रोहित 3, अंशुमन 2, अंकित 1 विकेट लिए मैन ऑफ द मैच अर्णव को दिया गया. SSR सोनपुर ने बिहारी दुर्गा क्रिकेट क्लब दिघवारा को 22 रनों से हराया इसकी जानकारी सारण जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव चन्दन शर्मा ने दी.

CPR और कृत्रिम श्वास देकर रेलकर्मी ने बताई यात्री की जान

Chhapra: रेलवे प्रशासन अपने कर्मचारियों को नित नये-नये तरीकों से प्रशिक्षित कर अपने उपभोक्ताओं विशेषकर रेल यात्रियों को बेहतर से बेहतर सेवा उपलब्ध कराने के साथ-साथ अपने कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु निरन्तर प्रयासरत है। इसी क्रम में, पूर्वोत्तर रेलवे अपने कर्मचारियों को यात्री सेवा कार्यों में निपुण बनाने के साथ ही कार्य क्षमताओं को विकसित करने हेतु ‘कर्मयोगी मॉड्यूल’ में प्रशिक्षित किया है।

इसी परिणाम है कि कल जब गाड़ी सं 15708 अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस के जनरल कोच में एक बुजुर्ग यात्री (कार्डियक अरेस्ट) हृदयाघात के कारण अचेत हुआ तो कोच में अफरातफरी मच गई सूचना मिलने पर गाड़ी में टिकट जाँच कर रहे छपरा के उप मुख्य टिकट निरीक्षकों राजीव कुमार एवं मनमोहन कुमार ने बिना देरी किए उस यात्री को (Cardio Pulmonary Resuscitation) कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन जीवन रक्षक आपातकालीन प्रक्रिया अपनाकर यात्री को होश में लाया साथ ही छपरा स्वास्थ्य यूनिट के डॉक्टर को तुरंत अटेन्ड करने की सूचना भी दी । लगातार CPR देने और कृत्रिम श्वसन देने प्रयासों के बाद, बुजुर्ग यात्री ने अपनी आँखें खोली और बेहतर महसूस करने लगा।

आमृपाली एक्सप्रेस के छपरा स्टेशन पर पहुंचते ही हेल्थ यूनिट छपरा के डॉक्टर ने अटेन्ड किया और आवश्यक दवाएं देकर उसी गाड़ी से यात्री को हाजीपुर के लिए रवाना कर दिया ।

उक्त दोनों उप चल टिकट निरीक्षकों को कर्मयोगी प्रशिक्षण में प्राथमिक चिकित्सा एवं कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन जीवन रक्षक आपातकालीन प्रक्रिया का कार्यसाधक ज्ञान था इसलिए वे यात्री का जीवन बचा सके।

इसके लिए यात्री ने रेलवे कर्मचारियों की सहायता एवं मेडिकल ज्ञान की सराहना की उसके सहयात्रियों ने भी रेलवे कर्मचारियों को हृदय से आभार प्रकट किया ।

रेल प्रशासन द्वारा रेल कर्मचारियों को कर्मयोगी प्रारम्भ मॉड्यूल’ के माध्यम से इस पाठ्यक्रम से निश्चय ही कर्मचारियों के कार्य क्षमता में सुधार हो रहा है तथा रेल उपभोक्ताओं को दी जाने वाली सुविधाओं में उत्कृष्टता आ रही है।

विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में डॉ० जगदीश चंद्र बोस जी की पुण्यतिथि पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

Chhapra: सुप्रसिद्ध शिक्षण संस्थान विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में भारत के प्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉ० जगदीश चंद्र बोस की पुण्यतिथि पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत विद्यालय के प्रधान द्वारा डॉ० जगदीश चंद्र बोस के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं एवं सहयोगी सदस्यों द्वारा क्रमवार श्रद्धा प्रकट करते हुए पुष्पांजलियां अर्पित की गईं।

विद्यालय के निदेशक सह रिविलगंज के प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज ने इस मौके पर बताया कि डॉ० जगदीशचंद्र बोस भारत के ऐसे दिग्गज थे, जिन्हें भौतिकी, जीवविज्ञान, वनस्पतिविज्ञान तथा पुरातत्व का गहरा ज्ञान था।

जगदीशचंद्र बोस का जन्म 30 नवंबर 1858 बंगाल जिले के फरीदपुर के मेमन सिंह में एक प्रख्यात बंगाली कायस्थ परिवार में हुआ था। जगदीशचंद्र बोस पहले वैज्ञानिक थे, जिन्होंने रेडियो और सूक्ष्म तरंगों की प्रकाशिकी पर कार्य किया। वे विज्ञानकथाएं भी लिखते थे और इन्हें बंगाली विज्ञानकथा साहित्य का पिता भी माना जाता है। गिरिडीह से जगदीशचंद्र बोस का गहरा लगाव था, वे पारसनाथ के जंगलों में भ्रमण कर वनस्पतियों पर खोज एवं शोध कार्य किया करते थे और गिरिडीह के झंडा मैदान के समीप स्थित जगदीश चंद्र बोस का आवास था जो अब विज्ञान भवन के रूप में जाना जाता हैं बता दें की गिरिडीह के आवास में ही इन्होने अपने जीवन के आखरी सात साल बिताए थे और अंतिम सांसें ली थी।

23 नवंबर 1937 को गिरिडीह में ही उनकी मृत्यु हुई थी। विश्व की महान हस्तियों में से जगदीशचंद्र बोस का गिरिडीह में निवास होना सिर्फ गिरिडीह नहीं, पूरे झारखंड के लिए गर्व की बात है। विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपनी श्रद्धा भाव प्रकट की।।

जिले में 50 विद्यालयों को मोडल विद्यालय के रूप में विकसित करने हेतु होगा प्रयास: डीएम अमन समीर

ई-शिक्षा कोष पर जिस प्रधानाध्यापक के लॉगिन से लगातार शिक्षकों की हाजिरी बनाने के कुछ मामले सामने आए हैं। उन प्रधानाध्यापक के विरुद्ध होगी कार्रवाई

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर ने समाहरणालय सभागार में शिक्षा विभाग की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रखण्डों में दो-दो विद्यालयों सहित कुल 50 उच्च विद्यालयों को चरणबद्ध तरीके से मोडल विद्यालय के रूप में विकसित करने हेतु प्रयास किया जायेगा। इसके लिये सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को विद्यालय चिन्हित करने को कहा गया। ज्ञात हो कि जिला के 27 विद्यालयों को पीएम श्री योजना के तहत विकसित करने हेतु भी प्रस्ताव भेजा गया है।

ई-शिक्षाकोष पर शिक्षकों की उपस्थिति लगभग 95 प्रतिशत दर्ज की जा रही है। कुछ प्राप्त शिकायतों से ज्ञात हुआ है कि कुछ विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक के लॉगिन से कई दिन दर्ज की जा रही है। जबकि शिक्षकों की उपस्थिति उनके स्वयं के लॉगिन से दर्ज की जानी है। विशेष परिस्थिति में ही प्रधानाध्यापक के लॉगिन से हाजिरी बनानी है।जिलाधिकारी ने ऐसे विद्यालयों की सूची तैयार करने का निदेश दिया जहाँ कई बार प्रधानाध्यापक के लॉगिन से शिक्षकों की हाजिरी बनाई जा रही है। ऐसे प्रधानाध्यापकों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी जो अपने लॉगिन का दुरुपयोग कर रहे हैं।

बैठक में बताया गया कि जिला में 64 भूमिहीन प्राथमिक विद्यालय हैं, जिनके भवन के निर्माण हेतु भूमि की आवश्यकता है। इसके अतिरिक्त असंबद्ध किये गए 17 अन्य विद्यालयों के लिये भी भूमि की आवश्यकता है। इस प्रकार कुल 81 विद्यालयों के भवन निर्माण हेतु भूमि की आवश्यकता है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अंचलाधिकारियों के माध्यम से इन विद्यालयों के लिये प्राथमिकता देते हुये भूमि चिन्हित कराई जायेगी। सभी विद्यालयों की भूमि का दाखिल खारिज सुनिश्चित कराने हेतु एक महीने के अंदर संबंधित अंचलाधिकारी के यहाँ आवेदन कराने का निदेश दिया गया।

सभी टोला सेवकों /तालिमी मरकज़ को प्रत्येक दिन अपने क्षेत्र में कम से कम 25 घरों का भ्रमण कर परिवार में नामांकन योग्य बच्चे तथा वास्तविक में नामांकित बच्चे की सूची वार्डवार तैयार करने का निदेश दिया। सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में प्रत्येक माह बच्चियों के ड्रीम शेपिंग हेतु समाज में उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाओं के माध्यम से उत्साहवर्धन हेतु कार्यशाला का आयोजन सुनिश्चित कराने को कहा गया।

विद्यालय के छात्र कोष में उपलब्ध राशि से विद्यालयों को सुसज्जित करने हेतु कार्रवाई सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी डीपीओ एवं सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

फ्रॉड कॉल से रहें सावधान, डीएम सिवान एवं अनुमंडल पदाधिकारी छपरा सदर के मोबाइल नंबर पर आयुक्त, सारण प्रमंडल छपरा के नाम से आया फर्जी कॉल

Chhapra: दिनांक 20 नवंबर 2024 से जिला पदाधिकारी सिवान एवं अनुमंडल पदाधिकारी, छपरा सदर के मोबाइल नंबर पर 9109405800 नंबर से आयुक्त सारण प्रमंडल, छपरा के नाम से फर्जी फोन कॉल एवं मैसेज आया है।

जिला पदाधिकारी सिवान एवं अनुमंडल पदाधिकारी छपरा सदर द्वारा इस बात को आयुक्त सारण प्रमंडल, छपरा के संज्ञान में लाया गया है।

वार्ता करने पर ज्ञात हुआ कि 91094 05800 से किया गया कॉल फर्जी है। इस फर्जी नंबर से मैसेज के क्रम में मोबाइल नंबर 9166637206 पर फोनपे/पेटीएम/गूगलपे के माध्यम से राशि ट्रांसफर करने की बात की गई।

आयुक्त, सारण प्रमंडल गोपाल मीणा ने कहा है कि उनके द्वारा जिलाधिकारी, उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी या डीसीएलआर से नीचे किसी भी पदाधिकारी को कॉल नहीं किया जाता है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि उनके द्वारा पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया जाता है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा उनके सरकारी सीयूजी नंबर के अलावा किसी भी अन्य नंबर से किसी भी अधिकारी को कॉल नहीं किया जाता है।

इस मामले की सूचना पुलिस अधीक्षक,सारण एवं साईबर थाने को दी गई है। पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

आयुक्त श्री मीणा ने सभी पदाधिकारियों, कर्मियों एवं आमलोगों को ऐसे फर्जी कॉल से सावधान रहने की अपील की है। ऐसा मामला होने पर तुरंत साइबर थाने में सूचित करने को कहा है।

साइबर अपराधी किसी बड़े अधिकारी के नाम से फर्जी कॉल कर साइबर अपराध/ वित्तीय धोखाधड़ी को अंजाम देने के लिए धमकी देने या निजी जानकारी चुराने की कोशिश करते हैं।

ऐसे मामलों में लोगों को सतर्क रहने तथा संचार साथी पोर्टल www.sancharsathi.gov.in/sfc की “चक्षु-रिपोर्ट सस्पेक्टेड फ्रॉड कम्युनिकेशन” सुविधा पर ऐसी धोखाधड़ी वाली कॉल की शिकायत करने की सलाह दी जाती है।

इस तरह के त्वरित शिकायत से दूरसंचार विभाग को साइबर अपराध, वित्तीय धोखाधड़ी आदि के लिए दूरसंचार संसाधनों के दुरुपयोग को रोकने में मदद मिलती है।

डॉट नागरिकों को पहले से ही साइबर अपराध या वित्तीय धोखाधड़ी के शिकार होने की स्थिति में साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930 या www.cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट की करने की सलाह देता है।

इसके साथ ही नजदीकी साइबर क्राइम थाने पर भी इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई जा सकती है।