आईपीएल नीलामी 2025: पहले दिन 467.95 करोड़ रुपये में बिके कुल 72 खिलाड़ी

आईपीएल नीलामी 2025: पहले दिन 467.95 करोड़ रुपये में बिके कुल 72 खिलाड़ी

-ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर रिकॉर्ड दाम पर बिके, पडिक्कल-वॉर्नर को नहीं मिले खरीददार

जेद्दाह, 24 नवंबर (हि.स.)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के लिए सऊदी अरब के जेद्दाह में पहले दिन की मेगा नीलामी समाप्त हो गई है। रविवार को उम्मीद के अनुरूप भारतीय खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बरसात हुई। रविवार को कुल 84 खिलाड़ियों की बोली लगी, जिसमें से 72 खिलाड़ियों के लिए 467.95 करोड़ रुपये खर्च किए गए, जबकि 12 खिलाड़ियों को किसी ने नहीं खरीदा। अनसोल्ड खिलाड़ियों में प्रमुख रूप से देवदत्त पडिक्कल, जॉनी बेयरस्टो और डेविड वॉर्नर जैसे दिग्गज खिलाड़ी रहे, जिन्हें कोई खरीददार नहीं मिला।

निलामी प्रक्रिया में ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर पर हाथों हाथ बोली लगी और दोनों ही खिलाड़ी रिकॉर्ड दाम पर बिके। पहले श्रेयस को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा। श्रेयस उस वक्त तक आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने गये। हालांकि, कुछ देर ही बाद ऋषभ पंत नीलामी में उतरे और उन्हें लखनऊ सुपरजाएंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा। पंत इस तरह आईपीएल नीलामी में सबसे ज्यादा दाम पर बिकने वाले खिलाड़ी बन गए। पंत और श्रेयस ने इस मामले में पिछले साल बने मिचेल स्टार्क (25 करोड़) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

पंत और श्रेयस के अलावा पहले दिन वेंकटेश अय्यर पर भी बड़ी बोली लगी जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा। वहीं, भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल और केएल राहुल पर भी बड़ी बोली लगी। अर्शदीप और चहल को जहां 18 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स ने खरीदा। वहीं, राहुल को दिल्ली ने 14 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया। इस बीच, नेहाल वढेरा, सुयश शर्मा और अब्दुल समद जैसे अनकैप्ड खिलाड़ियों पर भी फ्रेंचाइजी ने जमकर पैसों की बरसात की और ये खिलाड़ी करोड़पति बने।

कैप्ड बल्लेबाजः

-हैरी ब्रूक का आधार मूल्य दो करोड़ रुपये है। दिल्ली कैपिटल्स ने हैरी ब्रूक को 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा।

-एडेन मार्करम को लखनऊ ने उनके आधार मूल्य दो करोड़ रुपये में खरीदा।

-डेवोन कॉन्वे को चेन्नई सुपर किंग्स ने 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा। उनका आधार मूल्य दो करोड़ रुपये था।

-राहुल त्रिपाठी का आधार मूल्य 75 लाख रुपये था, सीएसके ने उन्हें 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा।

-जैक फ्रेजर मैकगर्क के लिए पंजाब ने 5.50 करोड़ रुपये की बोली लगाई, लेकिन दिल्ली ने उनके लिए आरटीएम का इस्तेमाल किया। मैकगर्क का आधार मूल्य दो करोड़ रुपये था।

कैप्ड ऑलराउंडरः

-हर्षल पटेल का आधार मूल्य दो करोड़ रुपये था, हैदराबाद ने उन्हें आठ करोड़ रुपये में खरीदा।

-रचिन रवींद्र चार करोड़ रुपये में सीएसके के हुए।

-रविचंद्रन अश्विन को सीएसके ने 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा।

-वेंकटेश अय्यर को केकेआर ने 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा। वेंकटेश का आधार मूल्य दो करोड़ रुपये था।

-मार्कस स्टॉयनिस को पंजाब किंग्स ने 11 करोड़ रुपये में टीम से जोड़ा

-मिचेल मार्श के लिए लखनऊ ने 3.40 करोड़ रुपये की बोली लगाई।

-ग्लेन मैक्सवेल को पंजाब किंग्स ने 4.20 करोड़ रुपये में लिया।

कैप्ड विकेटकीपर बल्लेबाजः

-क्विंटन डिकॉक का आधार मूल्य दो करोड़ रुपये था, केकेआर ने उन्हें 3.60 करोड़ रुपये में खरीदा।

-फिल सॉल्ट को आरसीबी ने 11.50 करोड़ रुपये में खरीदा।

-केकेआर ने रहमानुल्लाह गुरबाज को उनके आधार मूल्य दो करोड़ रुपये में खरीदा।

-सनराइजर्स हैदराबाद ने ईशान किशन को 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा। ईशान का आधार मूल्य दो करोड़ रुपये था।

-आरसीबी ने जितेश शर्मा को 11 करोड़ रुपये में टीम से जोड़ा। जितेश का आधार मूल्य एक करोड़ रुपये था।

कैप्ड तेज गेंदबाजः

-आरसीबी ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा।

-गुजरात टाइटंस ने प्रसिद्ध कृष्णा को 9.50 करोड़ रुपये में खरीदा।

-आवेश खान को लखनऊ सुपरजाएंट्स ने 9.75 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया।

-केकेआर ने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्किया को 6.50 करोड़ रुपये में खरीदा।

-राजस्थान रॉयल्स ने जोफ्रा आर्चर को 12.50 करोड़ रुपये खर्च कर टीम में लिया।

-सीएसके ने खलील अहमद के लिए 4.80 करोड़ रुपये की बोली लगाकर जीता।

-दो करोड़ रुपये के आधार मूल्य के साथ उतरे टी. नटराजन को दिल्ली कैपिटल्स ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा।

-मुंबई इंडियंस ने ट्रेंट बोल्ट को 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा।

कैप्ड स्पिनरः

-राजस्थान रॉयल्स ने महेश तीक्ष्णा को 4.40 करोड़ रुपये में खरीदा।

-हैदराबाद ने राहुल चाहर को 3.20 करोड़ और ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जांपा को 2.40 करोड़ रुपये में खरीदा।

-राजस्थान रॉयल्स ने श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा को 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा।

-नूर अहमद के लिए चेन्नई को 10 करोड़ रुपये की राशि खर्चनी पड़ी।

अनकैप्ड बल्लेबाजः

-अर्थव तायडे को सनराइजर्स हैदराबाद को 30 लाख रुपये के आधार मूल्य में खरीदा।

-पंजाब किंग्स ने नेहाल वढेरा को 4.20 करोड़ रुपये में खरीदा।

-केकेआर ने अंगकृष रघुवंशी को तीन करोड़ रुपये में खरीदा।

-30 लाख रुपये के आधार मूल्य वाले करुण नायर को दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख रुपये में खरीदा।

-हैदराबाद ने अभिनव मनोहर को 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा।

अनकैप्ड ऑलराउंडरः

-निशांत सिंधू को गुजरात टाइटंस ने उनके आधार मूल्य 30 लाख रुपये में खरीदा।

-दिल्ली कैपिटल्स ने समीर रिजवी को 95 लाख रुपये में खरीदा।

-नमन धीर के आरटीएम के तहत मुंबने 5.25 करोड़ में खरीदा।

-अब्दुल समद को 4.20 करोड़ रुपये में लखनऊ ने अपनी टीम में शामिल किया।

-हरप्रीत बरार को पंजाब किंग्स ने 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा।

-चेन्नई सुपर किंग्स ने विजय शंकर को 1.20 करोड़ रुपये में टीम से जोड़ा।

-महिपाल लोमरोर को गुजरात टाइटंस ने 1.70 करोड़ रुपये में लिया।

-आशुतोष शर्मा को दिल्ली कैपिटल्स ने 3.80 करोड़ रुपये में खरीदा।

अनकैप्ड विकेटकीपरः

-अनकैप्ड विकेटकीपर के सेट में कुमार कुशाग्र को गुजरात ने 65 लाख रुपये में खरीदा।

-रॉबिन मिंज को मुंबई इंडियंस ने 65 लाख रुपये में खरीदा।

-अनुज रावत को गुजरात ने उनके आधार मूल्य 30 लाख रुपये में खरीदा।

-लखनऊ ने आर्यन जुयाल को उनके आधार मूल्य 30 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया।

-विष्णु विनोद को पंजाब किंग्स ने 95 लाख रुपये में खरीदा।

अनकैप्ड तेज गेंदबाजः

-रसिख डार को आरसीबी ने छह करोड़ रुपये में खरीदा।

-आकाश मधवाल के लिए राजस्थान रॉयल्स ने 1.20 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा।

-मोहित शर्मा के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने 2.20 करोड़ रुपये की बोली लगाई और सफल रही।

-विजयकुमार विशाक को पंजाब किंग्स ने 1.80 करोड़ रुपये में खरीदा।

-वैभव अरोड़ा को केकेआर ने 1.80 करोड़ रुपये में खरीदा।

-यश ठाकुर को पंजाब किंग्स ने 1.60 करोड़ रुपये में खरीदा।

-सिमरजीत सिंह को सनराइजर्स हैदराबाद ने 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा।

अनकैप्ड स्पिन गेंदबाजः

-सुयश शर्मा को आरसीबी ने 2.60 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया।

-मुंबई इंडियंस ने कर्ण शर्मा को उनके आधार मूल्य 50 लाख रुपये में खरीदा।

-मयंक मारकंडे को केकेआर ने उनके आधार मूल्य 30 लाख रुपये देकर खरीदा।

-कार्तिकेय सिंह को राजस्थान रॉयलस ने उनके 30 लाख रुपये के आधार मूल्य पर खरीदा।

-मानव सुथार को गुजरात टाइटंस ने उनके आधार मूल्य 30 लाख रुपये में खरीदा।

टीमों की स्थितिः-

चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के पास कुल 12 खिलाड़ी हैं, जिसमें 04 विदेशी खिलाड़ी हैं। दूसरे दिन की निलामी के लिए उसके पास अभी 15 करोड़ 60 लाख की राशि बची है।

दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के पास कुल 13 खिलाड़ी हैं, जिसमें 04 विदेशी खिलाड़ी हैं। दूसरे दिन की निलामी के लिए उसके पास अभी 13 करोड़ 80 लाख की राशि बची है।

गुजरात टाइटंस के पास अभी 14 खिलाड़ी हैं, जिसमें 03 विदेशी खिलाड़ी हैं। उसके पास अभी 17 करोड़ 50 लाख की राशि बची है।

कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) की टीम में 05 विदेशी खिलाड़ियों के साथ कुल 13 खिलाड़ी हैं। अगले दिन की निलामी के लिए केकेआर के पास अभी 10 करोड़े 05 लाख की राशि शेष है।

लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) की टीम में 12 खिलाड़ी हैं, जिसमें 04 विदेशी प्लेयर हैं। उसके पास 14 करोड़ 85 लाख की राशि शेष है।

मुंबई इंडियंस (एमआई) ने पहले दिन सिर्फ एक खिलाड़ी पर बोली लगाई। ऐसे में उसके पास एक विदेश खिलाड़ी के साथ कुल 9 प्लैयर्स हैं। साथ ही 26 करोड़ 10 की राशि उसके पर्स में है।

पंजाब किंग्स के पास कुल 12 खिलाड़ी हैं, जिसमें 02 विदेशी खिलाड़ी शामिलल हैं। दूसरे दिन की निलामी के लिए उसके पास अभी 22 करोड़ 50 लाख रुपये हैं।

राजस्थान रॉयल्स (आरआर) की टीम में 111 खिलाड़ी है, जिनमें 04 विदेश हैं। उसके पास अभी 17 करोड़ 35 लाख रुपये का पर्स बचा है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के पास 03 विदेशी खिलाड़ियों के साथ 09 प्लेयर्स हैं। इस फ्रेंचाइजी के पास अभी 30 करोड़ 65 लाख की राशि बची है।

सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने भी 13 खिलाड़ियों को रखा हुआ है, जिससमें 04 विदेशी खिलाड़ी हैं। उसके पास 5 करोड़ 15 लाख रुपये की राशि शेष है।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें