विधानसभा में वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ जोरदार हंगामा
Patna : विधानसभा में सदन की दूसरी पाली की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही विपक्षी सदस्यों ने वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ जोरदार हंगामा किया। हाथों में पोस्टर लेकर विपक्षी सदस्य बेल में पहुंच गए और नीतीश कुमार हाय-हाय के नारे लगाए और बाद में सदन से वॉक आउट कर गए। केंद्र सरकार संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान सदन में वक्फ संशोधन बिल को पेश करने वाली है। जिसका विपक्ष विरोध कर रहा है। विपक्ष के भारी विरोध के बाद सरकार ने इसके लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन भी किया था लेकिन विपक्ष किसी हाल में इस बिल को लाने के पक्ष में नहीं है। बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्षी दलों ने सदन में इस बिल के खिलाफ जोरदार हंगामा किया।
दूसरी पाली की सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान स्पीकर ने विपक्षी दलों को समझाने की कोशिश की और कहा कि वे अपनी बातों को केंद्र सरकार और कमेटी के सामने रखें लेकिन विपक्ष मानने को तैयार नहीं था। इस बीच सरकार ने सदन में कई विधेयक पारित कराए। बार-बार स्पीकर विपक्षी सदस्यों से शांत होने की अपील करते रहे।
स्पीकर नंदकिशोर यादव ने कहा कि यह विषय राज्य सरकार का नहीं है और केंद्र सरकार को इसपर फैसला लेना है। इसमें राज्य सरकार कोई भूमिका नहीं है। इस बीच विपक्ष के सदस्य लगातार नारेबाजी करते रहे और आखिरकार सदन से वॉक आउट कर गए।