एचएमपीवी वायरस को लेकर हेल्थ एडवाइजरी हुआ जारी, कोविड-19 जैसा हीं है लक्षण
•दवा की उपलब्धता और ऑक्सीजन समेत अन्य तैयारियां रखने का आदेश
•एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फ़ैल सकता है वायरस

Chhapra: ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के को लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा एडवाइजरी जारी की गयी है। डीएम और सिविल सर्जन को हेल्थ एडवाइजरी जारी कर दिशा-निर्देश दिए गए हैं। दवा समेत अन्य तैयारी रखने का निर्देश दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार सिंह ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस एक सामान्य श्वसनतंत्रीय वायरस है, जिसके लक्षण कोरोना की ही तरह हैं। पिछले कई दिनों से चीन के कुछ इलाकों में इसके मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो गई है। चीन की ओर से इसे मौसमी इन्फ्लुएंजा माना जा रहा है। अब तक भारत में गंभीर तीव्र श्वसन बीमारी के 714 केस सामने आए, जिसमें 9 मामले लैब टेस्ट में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस पॉजिटिव पाया गया है।

ड्रग्स-ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करें :
स्वास्थ्य सचिव ने निर्देश दिया है कि स्वास्थ्य संस्थानों में इन्फेलुजा एंव सिवियर अक्यूट रेस्पिरेटरी निमोनिया का सर्विलांस सुनिश्चित किया जाएं। कोविड 19 से संबधित ड्रग्स, कीटस, वेंटीलेटर, ऑक्सीजन, मास्क इत्यादि की उपलब्धता सुनिश्चित करें। सभी हेल्थ वर्कर को को प्रशिक्षण दिया जाए। इन्फेक्शन कंट्रोल प्रैक्टिस को मॉनिटरिंग करें।

एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फ़ैल सकता है ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस:

स्वास्थ्य विभाग के जारी एडवाइजरी के अनुसार ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के सबसे आम लक्षणों में खांसी, बुखार, नाक बंद होना, गले में खराश, सांस लेने में तकलीफ तथा गंभीर मामलों में ब्रोंकाइटिस और निमोनिया है। ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में खांसने या छींकने से फैलता है, संक्रमित व्यक्ति को छूने, संक्रमित वस्तुओं के मुंह, आंख या नाक का संपर्क होने से फैल सकता है। सर्दी और शुरुआती वसंत में यह 3 से 6 दिनों तक प्रभावित कर सकता है।

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस से बचाव के क्या हैं उपाय?
कोरोना में जिस तरह से बचाव के उपाय अपनाए जाते थे, इसमें भी उसी तरह के उपायों को अपनाना है।
* हाथों को साबुन एवं पानी से लगातार धोना है।
* गंदे हाथों से आंख, नाक या मुंह को नहीं छूना है।
* संक्रमित व्यक्ति से दूरी रखनी है।
* खांसते एवं छींक के समय मुंह को रूमाल से ढंकना जरूरी है।
* संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए वस्तुओं को लगातार साफ करना है।
* संक्रमण की अवधि में खुद को घर में ही आइसोलेट करना है।
* छोटे बच्चे, 60 वर्षों से अधिक उम्र वाले व्यक्ति तथा कमजोर इम्यूनिटी वाले को विशेष ऐहतियात बरतने की जरूरत है।

23 लाख की नगद राशि के साथ तीन साइबर अपराधियों को पुलिस ने दबोचा

नवादा:  जुडियो का फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर मध्यप्रदेश के मंडसौर कोतवाली थाने के सुरज गुप्ता से 38 लाख 67 हजार रुपये के ठगी मामले में वांछित नवादा जिले के वारिसलीगंज थाने के झौर गांव निवासी सचिन रंजन उर्फ अमित, अमिस कुमार व नीतिन कुमार को मंगलवार को वारिसलीगंज थाने के सहयोग से मध्यप्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जबकि इसी ठगी मामले का मास्टरमाइंड हरियाणा राज्य के हिसार जिला निवासी जितेन्द्र सिंह को दो दिन पूर्व कोलकाता एयरपोर्ट से मध्यप्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार किया.

बताया गया कि मास्टरमाइंड जितेन्द्र के निशानदेही पर ही वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के झौर गांव निवासी तीन शातिर साइबर अपराधियों को उसके आवास से लाखों रुपये नगदी सहित ठगी मामले में उपयुक्त अन्य सामानों के साथ दबोचा गया.गिरफ्तार तीनों साइबर अपराधियों को मध्यप्रदेश पुलिस ने मंगलवार को अपने साथ ले गई.वारिसलीगंज थाने में प्रेसवार्ता के जरिए बताया गया कि झौर गांव से गिरफ्तार साइबरों के घर से 23 लाख 31 हजार चार सौ रुपये के साथ दस एंड्रॉयड मोबाइल, पच्चीस एटीएम व सत्रह सिम कार्ड की बरामदगी हुई है.

मध्यप्रदेश पुलिस के नेतृत्वकर्ता सह सब इंस्पेक्टर अभिषेक बौराही ने बताया कि मंडसौर कोतवाली थाने में 22 दिसंबर 2024 को दर्ज मामले के तहत जुडियो फ्रेंचाइजी दिलवाने के नाम पर 38 लाख 67 हजार सात सौ दस रुपये का ठगी करने की प्राथमिकी दर्ज हुई थी.इस मामले का मास्टरमाइंड पहले से ही पुलिस पकड़ में है. नगदी बरामदगी के साथ तीन अन्य साइबर अपराधियों को भी पकड़ा गया है.जिससे अब उक्त कांड का उद्भेदन अंतिम पायदान पर है.मध्यप्रदेश पुलिस ने साइबर अपराधियों को दबोचने में वारिसलीगंज पुलिसकर्मियों के सक्रिय सहयोग की भी प्रशंसा की है.

गौरतलब है कि पिछले पांच दिनों के भीतर वारिसलीगंज थाना क्षेत्र से कुल दर्जनभर साइबर अपराधियों को पुलिस जेल भेज चुकी है.फिर भी वारिसलीगंज क्षेत्र में तीव्र गति से इस धंधे का फैलाव जारी है.

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सारण पुलिस ने जारी किया वाहन रूट चार्ट, ओवरब्रिज पर परिचालन रहेगा पूर्णतः बंद

दिनांक-08.01.2025 को नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री बिहार सरकार का सारण जिला भम्रण के अवसर पर यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन हेतु निम्नांकित निर्देश जारी किये गये है।

1. छपरा जिला में भारी वाहनों का परिचालन पूर्णतः बन्द रहेगा। मुजफ्फरपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहन मकेर तक, मशरख, मढ़ौरा की तरफ से आने वाले भारी वाहन कृष्णा चौक तक, बनियापुर की ओर से आने वाले भारी वाहन चेतन छपरा तक, सिवान, कोपा की तरफ से आने वाले भारी वाहन रसुलपुर तक, मांझी की तरफ से आने वाले भारी वाहन बलिया मोड़ तक, आरा की तरफ से आने वाले भारी वाहन आरा-डोरीगंज पुल के दक्षिणी छोर तक ही आयेंगें। हाजीपुर की ओर से आने वाले भारी वाहन शिवबच्चन चौक से आगे नहीं आयेंगे।

2. मांझी, रिविलगंज, के तरफ से छपरा आने वाले सवारी वाहन ब्रह्मपुर मोड़ तक, मशरख, मढौरा के तरफ से छपरा आने वाले सवारी वाहन चनचौरा तक, आरा के तरफ से छपरा आने वाले सवारी वाहन झंगा चौक डोरीगंज तक ही आयेंगें। बनियापुर के तरफ से आने वाले सवारी वाहन उमधा तक ही आयेंगें। गरखा के तरफ से आने वाले वाहन फुरसतपुर तक ही आयेंगें।

3. साढ़ा ढ़ाला ओवर ब्रिज के उपर से शहर के तरफ सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। ऐसे वाहनों को साढ़ा डाला बस स्टैंड से पुराना बायपास के रास्ते जगदम कॉलेज तक आयेंगें। डाक बंगला रोड में छोटी वाहनों का परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा, ऐसे वाहनों का परिचालन निचली रोड से कराया जायेगा। भगवान बाजार के तरफ से आने वाले छोटी वाहन दारोगा राय चौक, होते हुए जगदम कॉलेज ढाला के रास्ते साढा ढाला तक ही जायेगें। राजेन्द्र सरोवर से नगरपालिका की ओर सभी वाहनों का परिचालन पूर्णतः बंद रहेगा।

4. नेवाजी टोला चौक से रामनगर ढाला होते हुए मठिया मोड की ओर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पूर्णतः बन्द रहेगा।

5. एम्बुलेंस एवं आवश्यक सेवा वाले वाहनों का परिचालन निर्बाध रूप से होगा।

पार्किंग स्थल

 उक्त के दृष्टिगत वाहनों के पार्किंग हेतु निम्नांकित पार्किंग स्थल चिन्हित किया गया है-

1. पी०एन० सिंह डिग्री कॉलेज परिसर ।

2. जगदम कॉलेज परिसर।

कुंभ को लेकर तिरूवनन्तपुरम उत्तर (कोच्चुवेली)-बनारस- तिरूवनन्तपुरम उत्तर का परिचालन, यहां देखें समय सारिणी

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा प्रयागराज में लगने वाले महाकुम्भ मेला के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा हेतु

06007/06008 तिरूवनन्तपुरम उत्तर (कोच्चुवेली)-बनारस- तिरूवनन्तपुरम उत्तर

(कोच्चुवेली) कुम्भ मेला साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन तिरूवनन्तपुरम उत्तर (कोच्चुवेली) से 18 एवं 25 फरवरी,

2025 दिन मंगलवार को तथा बनारस से 21 एवं 28 फरवरी, 2025 दिन शुक्रवार को 02 फेरों के लिये निम्नवत किया

जायेगा।

06007 तिरूवनन्तपुरम उत्तर (कोच्चुवेली)-बनारस कुम्भ मेला साप्ताहिक विशेष गाड़ी 18 एवं 25 फरवरी,

2025 दिन मंगलवार को तिरूवनन्तपुरम उत्तर (कोच्चुवेली) से 14.00 बजे प्रस्थान कर कोल्लम से 14.53 बजे,

कायमकुलम से 15.27 बजे, मावेलिक्करा से 15.37 बजे, चंगन्नूर से 15.51 बजे, तिरुवल्ला से 16.01 बजे, कोट्टयम से

16.36 बजे, एरणाकुलम टाउन से 18.20 बजे, आलुवा से 18.47 बजे, तृश्शूर से 20.20 बजे, पालक्काड से 23.10 बजे,

दूसरे दिन कोयम्बत्तूर से 01.20 बजे, तिरुप्पूर से 02.05 बजे, ईरोड से 03.00 बजे, सेलम से 03.55 बजे, जोलारपेट्टै से

07.00 बजे, काटपाडी से 08.15 बजे, अरक्कोणम से 09.15 बजे, पेरम्बूर से 10.00 बजे, तिरुवोट्रियूर से 10.35 बजे,

गूडूर से 12.25 बजे, नेल्लूर से 13.00 बजे, ओंगोल से 14.30 बजे, तेनाली से 16.10 बजे, विजयवाड़ा से 17.00 बजे,

खम्मम से 18.30 बजे, वरंगल से 20.00 बजे, रामगंडम से 21.30 बजे, सिरपुर कागजनगर से 22.45 बजे, तीसरे दिन

बल्हारशाह से 01.00 बजे, गोंदिया से 06.00 बजे, बालाघाट से 06.45 बजे, नैनपुर से 08.10 बजे, जबलपुर से 10.50

बजे, कटनी से 12.05 बजे, मैहर 12.40 बजे, सतना से 13.15 बजे, मानिकपुर से 15.12 बजे, प्रयागराज छिवकी से

17.00 बजे, मिर्ज़ापुर से 19.05 बजे तथा चुनार से 20.00 बजे छूटकर बनारस 21.50 बजे पहुँचेगी। गाड़ी संख्या 06008बनारस-तिरूवनन्तपुरम उत्तर (कोच्चुवेली) कुम्भ मेला साप्ताहिक विशेष गाड़ी 21 एवं 28 फरवरी,

2025 दिन शुक्रवार को बनारस से 18.05 बजे प्रस्थान कर चुनार से 19.30 बजे, मिर्ज़ापुर से 20.02 बजे, प्रयागराज

छिवकी से 21.30 बजे, दूसरे दिन मानिकपुर से 00.15 बजे, सतना से 01.30 बजे, मैहर से 02.00 बजे, कटनी से

02.55 बजे, जबलपुर से 04.15 बजे, नैनपुर से 06.45 बजे, बालाघाट से 08.00 बजे, गोंदिया से 09.00 बजे,

बल्हारशाह से 16.00 बजे, सिरपुर कागजनगर से 17.15 बजे, रामगुडंम से 18.10 बजे, वरंगल से 19.10 बजे, खम्मम

से 20.30 बजे, विजयवाड़ा से 23.40 बजे, तीसरे दिन तेनाली से 00.10 बजे, ओंगोल से 01.40 बजे, नेल्लूर से 03.15

बजे, गूडूर से 04.30 बजे, तिरुवोट्रियूर से 07.10 बजे, पेरम्बूर से 08.00 बजे, अरक्कोणम से 08.50 बजे, काटपाडी

10.00 बजे, जोलारपेट्टै से 11.30 बजे, सेलम से 12.50 बजे, ईरोड से 14.00 बजे, तिरुप्पूर 14.45 बजे, कोयम्बत्तूर से

15.45 बजे, पालक्काड से 17.05 बजे, तृश्शूर से 18.10 बजे, आलुवा से 19.05 बजे, एरणाकुलम टाउन से 19.43 बजे,

कोट्टयम से 20.48 बजे, तिरुवल्ला से 21.15 बजे, चेंगन्नूर से 21.28 बजे, मावेलिक्करा से 21.41 बजे, कायमकुलम से

21.51 बजे तथा कोल्लम से 22.28 बजे छूटकर तिरूवनन्तपुरम उत्तर (कोच्चुवेली) 23.55 बजे पहुंचेगी।

इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 07, शयनयान श्रेणी का

01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।

रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धड-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान कर रहा है रेलवे

Chhapra: रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धड-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है।

इसी क्रम में 01 जनवरी, 2025 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट एवं अपराध आसूचना शाखा, वाराणसी द्वारा संयुक्त रूप सेभिटारी बाजार बनारस स्थित एक कबाड़ की दुकान से रेल सम्पत्ति की चोरी करने वाले व्यक्ति को रेल सम्पत्ति के साथ गिरफ्तार किया गया। 01 जनवरी, 2025 को मंडल सुरक्षा नियंत्रणकक्ष, वाराणसी से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल, औंड़िहार को औंड़िहार रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म सं. 04 पर 19 वर्ष की एक लड़की लावारित हालत में मिली। पूछताछ के उपरान्त लड़की को उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया। 02 जनवरी, 2025 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, वाराणसी से प्राप्त

सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल, देवरिया को गाड़ी संख्या-15098 के देवरिया रेलवे स्टेशन आगमन पर अनारक्षित कोच से

01 लड़की आयु 13 वर्ष एवं दो लड़के आयु 11 एवं 10 वर्ष लावारिस हालत में मिले। पूछताछ के उपरान्त लड़की व लड़के को चाइल्ड लाइन, देवरिया को सुपुर्द किया गया।

ब्रह्मपुत्र नदी पर चीन की बांध परियोजना पर भारत ने जताई चिंता 

नई दिल्ली: भारत ने चीन की ओर से ब्रह्मपुत्र नदी के ऊपरी हिस्से में जल विद्युत परियोजना से जुड़े बांध बनाने के प्रस्ताव पर चिंता व्यक्त की है तथा अक्साई चिन में नई प्रशासनिक इकाई बनाए जाने पर सख्त विरोध दर्ज कराया है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि विदेश मंत्रालय ने चीन के स्वायत्त तिब्बती क्षेत्र में ब्रह्मपुत्र नदी पर बांध बनाए जाने की रिपोर्ट पर गौर किया है। नदी के निकले क्षेत्र के देश के रूप में जल उपयोग के बारे में भारत के निश्चित अधिकार हैं। जिन्हें हमने राजनीतिक और विशेषज्ञ स्तर पर बार-बार उठाया है। हमने चीन को अपने विचार और चिताओं से अवगत कराया है।

प्रवक्ता ने कहा कि इस परियोजना के संबंध में पारदर्शिता बरती जानी चाहिए तथा नदी के निचले इलाकों के प्रवाह मार्ग वाले देशों के साथ विचार विमर्श किया जाना चाहिए। भारत ने चीन से आग्रह किया है कि वह ब्रह्मपुत्र के निचले इलाके में आने वाले देश के हितों की सुरक्षा सुनिश्चित करे तथा ऊपरी भाग पर ऐसी गतिविधि से परहेज करे जिससे नदी का प्रवाह प्रभावित होता हो। प्रवक्ता ने कहा कि हम स्थिति पर निगरानी रखे हुए हैं तथा अपने हितों की सुरक्षा के लिए आवश्यक उपाय करेंगे।

वहीं विदेश मंत्रालय ने लद्दाख में अधिकृत अक्साई चिन क्षेत्र में प्रशासनिक इकाइयों के गठन पर तीव्र आपत्ति व्यक्त की है। प्रवक्ता ने कहा कि हमने चीन के होटन प्रान्त में दो नए काउंटी की स्थापना से संबंधित घोषणा देखी है। इन तथाकथित काउंटी के अधिकार क्षेत्र के कुछ हिस्से भारत के केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में आते हैं। हमने इस क्षेत्र में भारतीय क्षेत्र पर अवैध चीनी कब्जे को कभी स्वीकार नहीं किया है। नए काउंटी के निर्माण से न तो क्षेत्र पर हमारी संप्रभुता के बारे में भारत की दीर्घकालिक और सुसंगत स्थिति पर कोई असर पड़ेगा और न ही चीन के अवैध और जबरन कब्जे को वैधता मिलेगी। हमने कूटनीतिक चैनलों के माध्यम से चीनी पक्ष के समक्ष गंभीर विरोध दर्ज कराया है।

मेडिकल कोर्स की सीटों को खाली नहीं रखा जा सकता : सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि मेडिकल कोर्स की सीटों को खाली नहीं रखा जा सकता है। जस्टिस बीआर गवई की अध्यक्षता वाली बेंच ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया कि वो राज्य सरकारों और सभी संबंधित पक्षों के साथ बैठक कर इस मसले पर गठित कमेटी की अनुशंसाओं पर विचार करें।

सुप्रीम कोर्ट ने अप्रैल, 2023 में मेडिकल कोर्सेस में सुपर स्पेशियलिटी की 1003 सीटें खाली रखने पर चिंता जताई थीं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि एक तरफ सुपर स्पेशियलिटी डॉक्टरों की कमी है तो दूसरी तरफ ये सीटें खाली रह गई हैं। उसके बाद केंद्र सरकार ने इस मसले पर स्वास्थ्य महानिदेशक की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित करने का सुझाव दिया था, जिसमें राज्यों और निजी कॉलेजों के प्रतिनिधि भी शामिल हों।

सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि संबंधित कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। केंद्र सरकार ने कहा कि कमेटी की अनुशंसाओं पर सभी पक्षों की राय ली जानी चाहिए। उसके बाद कोर्ट ने केंद्र को इस संबंध में जरूरी कदम उठाने को कहा और मामले की सुनवाई अप्रैल तक के लिए टाल दी।

प्रधानमंत्री शनिवार को दिल्ली में ग्रामीण भारत महोत्सव का उद्घाटन करेंगे

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को सुबह करीब 10:30 बजे नई दिल्ली के भारत मंडपम में ग्रामीण भारत महोत्सव-2025 का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर वे उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर उक्त जानकारी दी। इसमें कहा गया है कि ग्रामीण भारत की उद्यमशीलता की भावना और सांस्कृतिक विरासत का जश्न मनाते हुए, महोत्सव 4 से 9 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा, जिसका विषय ‘विकसित भारत 2047 के लिए एक लचीले ग्रामीण भारत का निर्माण’ और आदर्श वाक्य होगा “गांव बढ़े, तो देश बढ़े”।

महोत्सव का उद्देश्य विभिन्न चर्चाओं, कार्यशालाओं और मास्टरक्लास के माध्यम से ग्रामीण बुनियादी ढांचे को बढ़ाना, आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था बनाना और ग्रामीण समुदायों के भीतर नवाचार को बढ़ावा देना है। इसके उद्देश्यों में वित्तीय समावेशन को संबोधित करके और टिकाऊ कृषि प्रथाओं का समर्थन करके उत्तर-पूर्व भारत पर विशेष ध्यान देने के साथ ग्रामीण आबादी के बीच आर्थिक स्थिरता और वित्तीय सुरक्षा को बढ़ावा देना शामिल है।

बयान में कहा गया है कि महोत्सव का एक महत्वपूर्ण फोकस उद्यमिता के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाना, सहयोगात्मक और सामूहिक ग्रामीण परिवर्तन के लिए रोडमैप बनाने के लिए सरकारी अधिकारियों, विचारकों, ग्रामीण उद्यमियों, कारीगरों और विविध क्षेत्रों के हितधारकों को एक साथ लाना, ग्रामीण आजीविका को बढ़ाने के लिए प्रौद्योगिकी और नवीन प्रथाओं का लाभ उठाने के बारे में चर्चा को प्रोत्साहित करना और जीवंत प्रदर्शनों और प्रदर्शनियों के माध्यम से भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करना होगा।

उपराष्ट्रपति ने श्रीनगर और कलबुर्गी के लिए आईओटी-एकीकृत मोबाइल क्लीनिक को हरी झंडी दिखाई

नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को एस्टर डीएम हेल्थकेयर की कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) पहल के तहत आईओटी-एकीकृत टेली-मेडिसिन सेवाओं के साथ दो अत्याधुनिक मोबाइल क्लीनिकों को श्रीनगर (जम्मू और कश्मीर) और कलबुर्गी (कर्नाटक) में तैनाती के लिए रवाना किया।

नई दिल्ली में आज मोबाइल क्लिनिकों को हरी झंडी दिखाने से पहले उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति ने इस बात पर जोर दिया कि गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा, सुलभ स्वास्थ्य सेवा, किफायती स्वास्थ्य सेवा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मिशन रहा है और पिछले दशक में उन्होंने इस दिशा में बड़ा बदलाव लाया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने स्वास्थ्य सेवा के मामले में खुद को प्रतिबद्ध किया है और फिर अंतिम छोर तक सफलतापूर्वक सेवा प्रदान की है। दुनिया के सबसे बड़े कार्यक्रमों में से एक आयुष्मान भारत कार्यक्रम लोगों को 5 लाख रुपये तक की स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराकर वित्तीय बोझ से राहत देता है।

धनखड़ ने कहा कि भारत सरकार ने टेलीमेडिसिन की भी शुरुआत की है। यह उल्लेखनीय रूप से सफल रहा है। डायग्नोस्टिक टेस्ट, मेडिकल टेस्ट सभी इंटरनेट के उपयोग के माध्यम से उपलब्ध हैं। हमारी डिजिटल पहुंच ने वैश्विक प्रशंसा प्राप्त की है। 1.4 बिलियन की आबादी वाले देश में इस सीमा तक पहुंच है। हर गांव इस मोर्चे पर बहुत अच्छी तरह से सुसज्जित है।

मोबाइल क्लीनिक के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि यह आश्वस्त होना कि आपकी पहुंच के भीतर एक मोबाइल क्लीनिक है, संकट में फंसे लोगों के लिए एक बड़ा आश्वासन है। इसलिए, यह कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी का एक बहुत ही सुखद पहलू रहा है। यह हमारी सभ्यता के लोकाचार को भी दर्शाता है। हमें समाज को वापस देने के लिए हमेशा कड़ी मेहनत करनी चाहिए।

धनखड़ ने कहा कि 2047 तक एक विकसित भारत को प्राप्त करना केवल एक सपना नहीं है, बल्कि एक मंजिल है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि फिट इंडिया इस दृष्टि का आधार है। उन्होंने कहा कि फिट इंडिया के लिए हमें ऐसी सुविधाओं की आवश्यकता है जो प्रारंभिक पहचान, त्वरित उपचार और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा की डोरस्टेप डिलीवरी सुनिश्चित करें।

सीएम नीतीश कुमार 30 लाख लोगों को चार जनवरी को 13 हजार 899 लाख रूपए के 72 योजनाओं का देंगे सौगात

गोपालगंज: गाेपालगंज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दौरे की तैयारी अंतिम दौर में है। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कोई कोर कसर नहीं रह जाए। इसको लेकर वरीय अधिकारियों की एक एक बिन्दु पर काम कर है। खान पान से लेकर रहने तक की उत्तम व्यवस्था की जा रही है।

सीएम नीतीश कुमार 30 लाख लोगों को चार जनवरी को लगभग 13 हजार 899 लाख रूपए के योजनाओं का सौगात देंगे। चार जनवरी गोपालगंज जिले के लिए सर्वणीकाल साबित होगा, जिसमें 7 हजार 176 लाख की लागत से 61 योजनाओं का उद्धाटन करेंगे, वहीं 6 हजार 723 लाख की लागत से बनने वाले 11 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। अधिकारी की माने तो इसकी राशि बढ़ भी सकती है, जिसमें आईटीआई, बिहार से यूपी जोड़ने वाली 75 किलोमीटर की सड़क, ग्रामीण कार्य विकास-1 और 2 के अंतर्गत 323 किलोमीटर पक्की व कालीकरण सड़कें, मत्स्य विभाग के ओर से सीएम तालाब का निर्माण योजना, सीएम मछुआरों को मोटरसाईकिल, साईकिल योजना, सीएम विशेष सहायक योजना, गोपालगंज से सीवान बाईपास रोड़।

पुलिस लाइन नव निर्मित भवन, जिला उत्पाद कार्यालय भवन,ओपन जिम, आंगनबाड़ी केंद्र,तालाब, बतख शेड,पुस्तकालय,सामुदायिक भवन सहित 72 योजनाओं का सीएम शिलान्यास और उद्धाटन करेंगे,जिसको लेकर जिले को तीन जोन में बांटा गया है। पहले जोन में सिधवलिया प्रखंड के काशी टेंगराही और करस घाट का रखा गया है, जहां सबसे पहले सीएम का कार्यक्रम हैं। उसके लिए अधिकरी और पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार थ्री लेयर में सुरक्षा व्यवस्था किया गया है। दूसरे जोन में मीरगंज से तुर कहां को रखा गया है। जहां तीन दर्जन से अधिक योजनाओं को सीएम के हाथों उद्घाटन करना है। इसी प्रकार तीसरे जोन में कलेक्ट्रेट को रखा गया है, जहां अधिकारियों के साथ सीएम समीक्षा बैठक करेंगे।जिले के सर्किट हाउस में सीएम के आलावे मुख्य सचिव, डीजीपी और उनके स्तर के अधिकारी को रहने की व्यवस्था की गई है। वहीं दूसरे अधिकारियों के रहने के लिए सरकारी गेट हाउस और शहर के नामचीन होटल को बुक किया गया है।

किशनगंज में नई दिल्ली डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस के ब्रेक व्हील से अचानक धुआं निकलने पर मचा हड़कंप

किशनगंज:  किशनगंज में डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस (12424) के B-6 बोगी में आग लगने की घटना सामने आई। यह घटना तब हुई जब ट्रेन किशनगंज रेलवे स्टेशन पर रुकी हुई थी। ब्रेक में तकनीकी खराबी के कारण धुआं निकलने लगा। विशेषज्ञों की एक टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई। ट्रेन लगभग 45 मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही।

रेलवे अधिकारियों ने जानकारी दी कि समस्या को शीघ्र ही हल कर लिया जाएगा। डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस के B-6 बोगी में आग लगने की सूचना से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। घटना के समय ट्रेन स्टेशन पर रुकी थी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। प्रारंभिक जांच में ब्रेक में खराबी की पुष्टि हुई है, जिसके कारण धुआं निकल रहा था। रेलवे के विशेषज्ञों ने तुरंत स्थिति का आकलन किया और मरम्मत कार्य आरंभ कर दिया।

रेलवे अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि समस्या जल्द ही सुलझ जाएगी और ट्रेन अपनी यात्रा फिर से प्रारंभ कर देगी। कुछ ही समय में इसे ठीक कर लिया गया। गौर करे कि किशनगंज नई दिल्ली डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस के ब्रेक व्हील से अचानक धुआं निकलने पर हड़कंप मच गया। किशनगंज रेलवे स्टेशन पर गाड़ी को रोका गया है। B-6 बोगी में तकनीकी खराबी के कारण धुआं उठा था।

स्व. सुशील मोदी को दिया जाए देश का सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’: संजय गुप्ता

पटना: सुशील कुमार मोदी स्मृति शोध संस्थान के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने शुक्रवार काे स्व. सुशील कुमार मोदी को देश के सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने मोइनुलहक स्टेडियम का नाम ‘सुशील मोदी स्टेडियम’ करने, पटना मध्य में किसी प्रमुख स्थान पर सुशील मोदी की आदमकद प्रतिमा लगाने व उनके नाम पर बिहार सरकार से स्मारक व शोध संस्थान स्थापित करने की मांग की है।

संजय गुप्ता ने पत्रकार वार्ता में कहा कि राजनीतिक क्षेत्र में ऐसे बहुत कम लोग हुए हैं, जिन्होंने अपने उच्च व्यक्तिगत मूल्यों एवं आदर्शों से राजनीति की एक नई परिभाषा गढ़ी हो। बिहार की राजनीति के शिखर पुरुष सुशील कुमार मोदी का नाम उन्हीं चंद लोगों में वर्णित है, जिन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र को समर्पित कर दिया और राजनीति के शीर्ष पर रहते हुए सार्वजनिक जीवन में स्वच्छता एवं शुचिता के नए प्रतिमान स्थापित किये। विद्वता, विनम्रता, त्याग एवं परिश्रम सुशील मोदी के व्यक्तित्व के वे मूल तत्व थे, जिनकी सहायता से उन्होंने सार्वजनिक जीवन में असाधारण ऊंचाइयों को प्राप्त किया।

आगामी 05 जनवरी को श्रीकृष्ण स्मारक सभागार में आयोजित उनके जयंती समारोह में इन मांगों को पूरा करने की जोरदार आवाज उठाई जाएगी।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सहित बिहार सरकार के मंत्रियों, विधायकों, विधान परिषद सदस्यों एवं सांसदों के साथ सभी दलों के प्रदेश अध्यक्ष, पद्मश्री एवं पद्मभूषण पुरस्कार से सम्मानित शिक्षाविद, डॉक्टर एवं अति विशिष्ट जनों को आमंत्रित किया गया है। मुख्यमंत्री सहित कई मंत्रियों ने कार्यक्रम में आने की स्वीकृति दे दी है। कार्यक्रम में राज्य के अन्य जिलों से भी सुशील कुमार मोदी से जुड़े लोग, पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भाग लेंगे।

संजय गुप्ता ने कहा कि सुशील मोदी ने अपने जीवनकाल में एक कार्यकर्ता के रूप में, एक संगठनकर्ता के रूप में, एक नेता के रूप में, एक कुशल प्रशासक के रूप में जो उच्च मानदंड स्थापित किये, वह सार्वजनिक जीवन में सक्रिय प्रत्येक व्यक्ति के लिए अनुकरणीय है। उनका सक्रिय राजनीति में आना एक संयोग मात्र नहीं, बल्कि तत्कालीन सामाजिक एवं राजनीतिक परिस्थितयों के प्रभाव में लिया गया एक गंभीर निर्णय था। ‘राष्ट्र सर्वोपरि’ की विचारधारा से प्रेरित सुशील ने किशोरावस्था से ही ‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ’ के स्वयंसेवक के तौर पर स्वयं को राष्ट्र की सेवा में समर्पित कर दिया था। सुशील आजीवन एक शोधार्थी रहे। तथ्यों को लेकर आग्रही सुशील के नाम पर पटना में शोध संस्थान स्थापित होने से नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी। साथ ही उनके नाम व कार्य को अमिट बनाने के लिए मोइनुलहक स्टेडियम का नाम उनके नाम पर किया जाय।