कन्याकुमारी-बनारस-कन्याकुमारी कुम्भ मेला साप्ताहिक शेष गाड़ी का संचलन कन्याकुमारी से 17 फरवरी से, यहां देखें समय सारणी

कन्याकुमारी-बनारस-कन्याकुमारी कुम्भ मेला साप्ताहिक शेष गाड़ी का संचलन कन्याकुमारी से 17 फरवरी से, यहां देखें समय सारणी

कन्याकुमारी-बनारस-कन्याकुमारी कुम्भ मेला साप्ताहिक शेष गाड़ी का संचलन कन्याकुमारी से 17 फरवरी से, यहां देखें समय सारणी

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा प्रयागराज में लगने वाले महाकुम्भ मेला के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा हेतु 06003/06004 कन्याकुमारी-बनारस-कन्याकुमारी कुम्भ मेला साप्ताहिक शेष गाड़ी का संचलन कन्याकुमारी से 17 फरवरी, 2025 को तथा बनारस से 20 फरवरी, 2025 को 01 रे के लिये निम्नवतकिया जायेगा।06003 कन्याकुमारी-बनारस कुम्भ मेला साप्ताहिक विशेष गाड़ी 17 रवरी, 2025 को कन्याकुमारी से 20.30बजे प्रस्थान कर नागरकोविल जं. से 20.55 बजे, तिरुनेलवेली जं. से 22.15 बजे, विलपट्टि से 23.15 बजे, विरुदुनगरजं. से 23.58 बजे, दूसरे दिन मदुरै जं. से 01.20 बजे, दिंडुक्कल जं. से 02.15 बजे, तिरुच्चिराप्पल्लि जं. से 03.25 बजे,वृ़द्धाचलम से 05.02 बजे, विल्लुपुरम से 6.05 बजे, मेलमरुवतूर से 07.05 बजे, चेंगलपट्टु से 07.40 बजे, ताम्बरम से08.20 बजे, चेन्नै एषुंबूर से 09.20 बजे, गूडूर से 12.25 बजे, नेल्लूर से 13.00 बजे, ओंगोल से 14.30 बजे, चीराला से15.20 बजे, तेनाली से 16.10 बजे, विजयवाड़ा से 17.00 बजे, खम्मम से 18.30 बजे, वरंगल से 20.00 बजे, सिरपुरकागजनगर से 22.45 बजे, तीसरे दिन बल्हारशाह से 01.00 बजे, गोंदिया से 06.00 बजे, बालाघाट से 06.45 बजे,नैनपुर से 08.10 बजे, जबलपुर से 10.50 बजे, कटनी से 12.05 बजे, मैहर 12.40 बजे, सतना से 13.15 बजे,मानिकपुर से 15.12 बजे, प्रयागराज छिवकी से 17.00 बजे, मिर्ज़ापुर से 19.05 बजे तथा चुनार से 20.00 बजे छूटकर बनारस 21.50 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में, 06004 बनारस-कन्याकुमारी कुम्भ मेला साप्ताहिक विशेष गाड़ी 20 फरवरी, 2025 को

बनारस से 18.05 बजे प्रस्थान कर चुनार से 19.30 बजे, मिर्ज़ापुर से 20.02 बजे, प्रयागराज छिवकी से 21.30 बजे,दूसरे दिन मानिकपुर से 00.15 बजे, सतना से 01.30 बजे, मैहर से 02.00 बजे, कटनी से 02.55 बजे, जबलपुर से04.15 बजे, नैनपुर से 06.45 बजे, बालाघाट से 08.00 बजे, गोंदिया से 09.00 बजे, बल्हारशाह से 16.00 बजे,सिगरपुर कागजनगर से 17.15 बजे, वरंगल से 19.10 बजे, खम्मम से 20.30 बजे, विजयवाड़ा जं. से 23.40 बजे,तीसरे दिन तेनाली से 00.10 बजे, चीराला से 00.50 बजे, ओंगोल से 01.40 बजे, नेल्लूर से 03.15 बजे, गूडूर से04.30 बजे, चेन्नै एषुंबूर से 08.05 बजे, ताम्बरम से 08.35 बजे, चेंगलपटटू से 09.05 बजे, मेलमरुवतूर से 09.30 बजे,विलुप्पुरम से 11.00 बजे, वृ़द्धाचलम से 11.40 बजे, तिरुच्चिराप्पल्लि जं. से 13.25 बजे, दिंडुक्कल जं. से 14.25 बजे,मदुरै जं. से 15.25 बजे, विरुदुनगर जं. से 16.00 बजे, कोविलपट्टि से 16.45 बजे, तिरुनेलवेली जं. से 18.30 बजे तथानागरकोविल जं. से 20.35 बजे छूटकर कन्याकुमारी 21.00 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी का 01, शयनयान श्रेणी के06, जनरेटर सह लगेज यान का 01 तथा एल.एस.एल.आर.डी के 01 कोच सहित कुल 15 कोच लगाये जायेंगे।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें