रेलवे ने पूर्व में अधिसूचित रि-शिड्यूल एवं परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियों के संचलन को पूर्ववत किया बहाल, यहां देखें सूची

गोरखपुर:  रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्व में अधिसूचित रि-शिड्यूल एवं परिवर्तित मार्ग से चलने वाली निम्नलिखित गाड़ियों के संचलन को पूर्ववत बहाल कर दिया गया है।

बहाल गाड़ियाँ

– छपरा से 04 फरवरी, 2025 को चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग एवं समय से चलाई जायेगी।

– गोरखपुर से 04 फरवरी, 2025 को चलने वाली 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग एवं समय से चलाई जायेगी।

– गोरखपुर से 04 फरवरी, 2025 को चलने वाली 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग एवं समय से चलाई जायेगी।

– पटना से 04 फरवरी, 2025 को चलने वाली 19422 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग एवं समय से चलाई जायेगी।

– दानापुर से 04 फरवरी, 2025 को चलने वाली 12792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग एवं समय से चलाई जायेगी।

– बलिया से 04 फरवरी, 2025 को चलने वाली 11072 बलिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-जंघई-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी।

– गोरखपुर से 04 फरवरी, 2025 को चलने वाली 12166 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-वाराणसी जं.-प्रयाग-जंघई-प्रयागराज जं.-मानिकपुर-सतना के रास्ते चलाई जायेगी।

 

 

बैंक ऑफ इंडिया ने श्यामचक में शुरू किया ग्राहक सेवा केंद्र

Chhapra: पश्चिमी छपरा के श्यामचक में बैंक ऑफ इंडिया का पहले ग्राहक सेवा केंद्र सीएसपी का उद्घाटन सोमवार को हुआ। सीएसपी का उद्घाटन बैंक के छपरा मुख्य शाखा के प्रबंधक अमित ओझा ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच फीता काटकर किया।

इस अवसर पर बैंक के गुदरी बाजार शाखा के प्रबंधक सुजीत कुमार गुप्ता, प्रबंधक कुमार आशीष समेत गणमान्य लोग उपस्थित थें। इस सीएसपी का संचालन संजय राय करेंगे। इसका प्रबंधन KIOSK IT के द्वारा किया गया है।  

उद्घाटन के बाद प्रबंधक अमित ओझा ने बताया कि सीएसपी के माध्यम से ग्राहक 20 हजार रुपये तक की निकासी और जमा कर सकेंगे। साथ ही बचत खाता खुलवा सकेंगे। यह सीएसपी शनिवार और रविवार को भी खुला रहेगा। जिससे बैंक बंद रहने की स्थिति में भी जमा और निकासी की जा सकेगी। साथ ही प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन बीमा योजना और अटल पेंशन जैसी सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे। लोगों तक बैंक की पहुँच बढ़ेगी। लोगों को सुविधा होगी।

 

महाकुंभ में आने वाली इन ट्रेनों में लगा अतिरिक्त एसी कोच

Chhapra:  प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ मेला में आने/जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पूर्व से चलाई जा रही 01033/01034 छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस-मऊ-छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस, 01025/01026 दादर-बलिया-दादर एवं 01027/01028 दादर-गोरखपुर-दादर कुम्भ मेला विशेष गाड़ियों में विभिन्न तिथियों को वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का अतिरिक्त कोच अस्थाई रूप से निम्नवत लगाया जायेगा।

– 01033/01034 छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस-मऊ-छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस कुम्भ मेला विशेष गाड़ी में 05, 22 एवं 26 फरवरी,2025 को छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस से तथा 06, 23 एवं 27 फरवरी,2025 को मऊ से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04 अतिरिक्त कोच लगाये जायेंगे।

– 01025/01026 दादर-बलिया-दादर कुम्भ मेला विशेष गाड़ी में 14, 17, 19 एवं 21 फरवरी,2025 को दादर से तथा 16, 19, 21 एवं 23 फरवरी,2025 को बलिया से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा।

– 01027/01028 दादर-गोरखपुर-दादर कुम्भ मेला विशेष गाड़ी में 15, 16, 18, 20 एवं 22 फरवरी,2025 को दादर से तथा 17, 18, 20, 22 एवं 24 फरवरी,2025 को गोरखपुर से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा।

 

निःशुल्क कैंसर स्क्रीनिंग और जागरूकता शिविर का होगा आयोजन

•स्तन और गर्भाशय मुख कैंसर के साथ-साथ मधुमेह और उच्च रक्तचाप की भी जांच

छपरा : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निर्धारित राष्ट्रीय स्वास्थ्य कैलेंडर के अनुरूप हर वर्ष 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर राज्यभर में 4 से 10 फरवरी, 2025 तक विभिन्न जागरूकता और निःशुल्क कैंसर स्क्रीनिंग शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत ने पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है।

सदर अस्पताल समेत अनुमंडलीय-रेफरल अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, स्वास्थ्य उपकेंद्रों-सह-हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर निःशुल्क कैंसर जांच और परामर्श शिविर लगाए जाएंगे।

निःशुल्क स्क्रीनिंग एवं परामर्श:

सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि शिविर में स्तन और गर्भाशय मुख कैंसर के साथ-साथ मधुमेह और उच्च रक्तचाप की भी जांच की जाएगी। खासतौर पर महिलाओं के लिए यह शिविर अत्यंत लाभकारी होंगे। जांच की सुविधा के लिए स्वास्थ्य केंद्रों पर दो कमरों की व्यवस्था की जाएगी, जिसमें एक कमरे में स्क्रीनिंग और दूसरे में मरीजों के बैठने की सुविधा होगी। कैंसर और अन्य गैर-संचारी रोगों के संभावित कारणों, लक्षणों और रोकथाम के उपायों के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा।

माईकिंग के माध्यम से प्रचार-प्रसार :

शिविरों के आयोजन की जानकारी जनता तक पहुँचाने के लिए माइकिंग के माध्यम से प्रचार किया जाएगा। साथ ही, सभी स्वास्थ्य संस्थानों के मुख्य द्वार और परिसर में रंगीन फ्लेक्स बैनर लगाए जाएंगे, जिनमें कैंसर से संबंधित जागरूकता संदेश होंगे।

कैंसर के सामान्य लक्षण:

कैंसर के लक्षण उसकी प्रकार और स्थान के अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन कुछ सामान्य लक्षण हैं:

स्तन कैंसर:

• स्तन में गांठ या सूजन।

• निप्पल से असामान्य स्त्राव या खून आना।

• निप्पल का अंदर धंसना या आकार में परिवर्तन।

• त्वचा में बदलाव या दाने पड़ना।

• गर्भाशय मुख (सर्वाइकल) कैंसर:

• मासिक धर्म के बीच या सहवास के बाद असामान्य रक्तस्राव।

• असामान्य या दुर्गंधयुक्त योनि स्त्राव।

• श्रोणि (पेल्विक) दर्द या कमर दर्द।

• सहवास के दौरान दर्द।

कैंसर से बचाव के उपाय:

• स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं:

• संतुलित आहार लें जिसमें ताजे फल, सब्जियां और फाइबर युक्त खाद्य पदार्थ शामिल हों।

• अत्यधिक तैलीय, मसालेदार और जंक फूड से बचें।

• रोजाना कम से कम 30 मिनट तक शारीरिक गतिविधियां करें जैसे चलना, दौड़ना या योग।

• धूम्रपान और शराब से परहेज करें:

• तंबाकू, सिगरेट और शराब के सेवन से बचना कैंसर से बचाव का सबसे बड़ा उपाय है।

• सूर्य की हानिकारक किरणों से बचें:

• धूप में बाहर निकलते समय सनस्क्रीन का प्रयोग करें और सुरक्षात्मक कपड़े पहनें।

• नियमित जांच कराएं:

• स्तन और गर्भाशय मुख कैंसर की समय-समय पर जांच कराना बेहद जरूरी है, खासकर 30 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए।

• परिवार में कैंसर का इतिहास हो तो नियमित स्क्रीनिंग कराएं।

विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में सरस्वती पूजनोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने प्रस्तुत की मनमोहक झलक

Chhapra:  शहर के + 2 शिक्षण संस्थान विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों में पूर्वकाल से ही सरस्वती पूजनोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर लगातार तैयारियाँ चल रही थीं। इस कार्यक्रम का आयोजन तीनों लोकों में सभी को सौभाग्य प्रदान करने वाली मां शारदा की पूजा, दिव्य स्त्रीत्व का सम्मान करने तथा छात्रों के बीच सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने के लिए किया गया।

इस उपलक्ष्य में सर्वप्रथम विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा विद्या, ज्ञान, बुद्धि, साहित्य, संगीत और कला की देवी माता सरस्वती की विधिवत पूजा, अर्चना की गई। सभी बच्चों ने माँ सरस्वती के समक्ष शीश झुकाते हुए क्षमा याचना के साथ अपने उज्ज्वल भविष्य व ज्ञान, बुद्धि प्रदान करने की कामना की तथा प्रसाद वितरण का कार्य किया गया।

इसके उपरांत विद्यालय के होनहार बच्चों द्वारा विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम की अनोखी प्रस्तुति की गई। इस कार्यक्रम में विद्यालय के नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों में वृद्धि, राजनंदनी, पीहू, सौम्या आदि बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ भाग लिया। इस कार्यक्रम के आयोजन में विद्यालय की अनेकों शिक्षिका महोदया ने अपनी पूर्ण भागीदारी निभाई।

कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों ने माँ सरस्वती का रूप धारण कर उपस्थित लोगों को इस प्रकार आश्चर्यचकित कर दिया मानो माँ स्वयं धरती पर उतर आई हों। तत्पश्चात अन्य बच्चों ने माँ की आराधना स्वरूप गीतों पर एक से बढ़कर एक नृत्य, वंदना और गीत प्रस्तुत किए गए, जिसकी कल्पना शब्दों में नहीं की जा सकती। बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति ने उपस्थित सभी लोगों को पूर्णतः भाव विभोर कर दिया।

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक सह रिविलगंज प्रखंड प्रमुख एवं प्राचार्या महोदया ने अपने मन्तव्यों में कहा कि बच्चों का माँ सरस्वती के प्रति आस्था अप्रतिम है। उन्हें मां के कल्याणकारी स्वरूप को आत्मसात करने तथा उनके अनमोल जीवन मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय में इस तरह के विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है, ताकि बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा में निखार आ सके। इस प्रकार के आयोजन से बच्चों का मनोबल बढ़ता है तथा उनमें और बेहतर करने की क्षमता भी बढ़ती है।

मौके पर विद्यालय के निदेशक, अध्यक्ष, प्राचार्या, समन्वयिका, शिक्षक/शिक्षिकागण तथा अनेकों विद्यार्थीगण मौजूद रहे। सभी लोगों में कार्यक्रम को लेकर अत्यधिक उत्साह का माहौल नजर आया।।

शिशु मंदिर के प्रांगण में विद्या की अधिष्ठात्री मां शारदा की हुई उपासना

Chhapra: स्थानीय विद्या भारती विद्यालय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में कोकिला के कुक पर मचलते ऋतुराज वसंत के आगमन से उल्लसित मधुमास कि मधुमय वेला में आदिशक्ति रुपिणी ब्रह्म स्वरूप, वाणी, ज्ञान तथा विद्या की अधिष्ठात्री मां शारदा की उपासना हर्षोल्लास के साथ भैया – बहन, आचार्य – बंधु भगिनी एवं अभिभावकगण के द्वारा संपन्न हुआ।

मां शारदे की पूजन विद्यालय के प्रकाण्डेय पंडित आचार्य राकेश कुमार मिश्र द्वारा प्रातः 9:00 बजे से सनातन पद्धतियों द्वारा संपन्न की गई घंटो पूजा अर्चना एवं हवन करते समय प्रसन्न नजर दिखे।

विद्यालय के मीडिया प्रमुख अनिल कुमार आजाद ने बताया कि इस पूजा के शुभ अवसर पर विद्यालय के प्रबंधकारणी समिति के सचिव सुरेश प्रसाद सिंह, सहसचिव अमरनाथ प्रसाद गुप्ता एवं अन्य सदस्यगण, पूर्व छात्रगण एवं अभिभावकगण तथा आचार्य – बंधु भगिनी, अन्य अतिथिगण उपस्थित थे।विद्यालय के प्रधानाचार्य फणीश्वरनाथ के निर्देशन में प्रमुख राकेश कुमार मिश्र के द्वारा पूजन समारोह की व्यवस्था की गई थी।

शॉर्ट टर्मिनेशन के बाद फिर से शुरू हुआ इन ट्रेनों का परिचालन

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्व में निरस्त की गयी 15004/15003 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर एक्सप्रेस तथा शार्ट टर्मिनेट/शार्ट ओरिजिनेट कर चलायी जा रही 15008/15007 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस को पूर्ववत बहाल कर दिया गया है।

गोरखपुर से 03 एवं 04 फरवरी, 2025 को चलने वाली 15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस तथा कानपुर अनवरगंज से 04 एवं 05 फरवरी, 2025 को चलने वाली 15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर एक्सप्रेस का संचलन पूर्व में निरस्त किया था। इन गाड़ियों का निरस्तीकरण समाप्त कर पूर्ववत् बहाल कर दिया गया है।

लखनऊ जं. से 03 एवं 04 फरवरी, 2025 को चलने वाली 15008 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस तथा वाराणसी सिटी से 04 एवं 05 फरवरी, 2025 को चलने वाली 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस शार्ट टर्मिनेट/शार्ट ओरिजिनेट कर चलाये जाने की सूचना पूर्व में जारी की गयी थी। इन गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन समाप्त कर पूर्ववत् बहाल कर दिया गया है।

ये गाड़ियां उपरोक्त तिथियों में पूर्ववत् अपनी निर्धारित समय एवं ठहराव के अनुसार चलायी जायेगी।

 

Chhapra: विद्या, कला, संगीत और ज्ञान की देवी सरस्वती की पूजा बसंत पंचमी के दिन धूमधाम से मनाई जाती है। माघ महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी कहा जाता है। मंदिरों, स्कूलों, कॉलेजों, और घरों में बसंत पंचमी पर विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। सरस्वती पूजा को लेकर छात्रों में उत्साह होता है। कई दिन पूर्व से पूजा की तैयारी की जाती है।

सरस्वती पूजा के लिए युवा विशेष रूप से मूर्ति की खरीदारी करते हैं। यह एक महत्वपूर्ण परंपरा है, क्योंकि पूजा के लिए देवी की मूर्ति खरीदने से पूजा का माहौल और भी खास बन जाता है।

स्थानीय कारीगरों या कलाकारों से मूर्तियां खरीदकर पूजा पंडालों में स्थापित की जाती है। इससे स्थानीय कारीगरों को भी प्रोत्साहन मिलता है और मूर्तियों में स्थानीय संस्कृति की झलक देखने को मिलती है।

हाल के वर्षों में इको-फ्रेंडली मूर्तियों की लोकप्रियता बढ़ी है। इन मूर्तियों को पारंपरिक मिट्टी या बायोडिग्रेडेबल सामग्री से बनाया जाता है, ताकि पर्यावरण को कोई नुकसान न हो। युवा अब इन मूर्तियों को खरीदने में ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं, ताकि वे पर्यावरण की रक्षा कर सकें।

छपरा के श्यामचक में बड़ी संख्या में मूर्तिकार आकर्षक मूर्तियों का निर्माण करते हैं जिसे खरीदने के लिए लोग दूर दूर से यहाँ पहुंचते हैं।

प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज ने टेकनिवास पंचायत अंतर्गत पंचपत्रा गाँव में पीसीसी सड़क एवं नाला का किया शिलान्यास 

Chhapra: बिहार सरकार षष्ठम राज्य वित्त आयोग योजना के तहत छपरा विधानसभा क्षेत्र के रिविलगंज प्रखंड अंतर्गत टेकनिवास पंचायत के पंचपत्रा ग्राम में रिविलगंज प्रखंड प्रमुख सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा बिहार डॉ राहुल राज ने ईट्टीकरण, पी० सी० सी० सड़क एवं नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास स्थानीय बीडीसी सदस्य कंचन सिंह एवं समाज सेवी मनोज सिंह के साथ विधिवत सम्मिलित रूप से फीता काटकर किया।

विगत दिनों में आमजन की असुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज द्वारा इस योजना के तहत उन सभी सड़क मार्गों की सूची सौंपी थी, जिसका आमजन के लिए आवागमन में सुविधा की दृष्टि से निर्माण अति आवश्यक है।

डॉ राहुल राज ने बताया कि आज उन्हीं सड़क मार्गों में से कुछ मार्गों का शिलान्यास किया गया है। इन सड़कों के निर्माण कार्य के पूरा होने से जल्द ही ग्रामवासियों को आवागमन में जितनी भी बाधाओं का सामना करना पड़ा रहा था, वे सारी मिट जायेंगी। सड़क मार्गों के निर्माण पर टिप्पणी करते प्रखंड प्रमुख ने कहा कि शहरी एवं ग्रामीण योजनाओं के तहत आने वाले अन्य मार्गों के निर्माण कार्य को भी जल्द से जल्द शुरू किया जायेगा। सारण के विभिन्न क्षेत्रों में पक्की सड़कों के निर्माण से कनेक्टिविटी बेहतर होगी एवं बारिश के समय में क्षेत्रवासियों को आवागमन में जितनी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, उन सबसे भी छुटकारा मिलेगा। इस अवसर पर मौजूद ग्रामीणों में भी उत्साह देखने को मिला। मौजूद क्षेत्रवासियों ने बताया कि काफी लंबे से आमजन को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था परंतु अब प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज के नेतृत्व में गांव में पक्की सड़क के बनने से सभी लोगों को अत्यधिक सुविधा मिलेगी। साथ ही ग्रामवासियों द्वारा काफी लंबे समय से आवास योजना के तहत आवास निर्माण को लेकर शिकायत की गई।

जिसे मौके पर प्रखंड प्रमुख ने सुनते ही संबंधित आवास सुपरवाइजर को सख्त निर्देशित कर लंबित सूची वाले उचित लाभार्थी ग्रामवासियों का नाम जोड़कर तथा शीघ्र अतिशीघ्र उसपर कार्यवाही करने हेतु उन्हें आश्वस्त किया। आवास और सड़कों के निर्माण को लेकर ग्रामवासियों ने प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज को धन्यवाद दिया। मौके पर प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज समेत पंचायत समिति सदस्या कंचन सिंह, समाजसेवी मनोज सिंह, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि नीरज राय, पंचायत समिति सदस्य शिव जी मांझी, भाजपा नेता गौरव सिंह एवं आकाश सिंह, समाजसेवी अमित सिंह, भीम यादव एवं पंचायत के अनेकों सम्मानित लोग उपस्थित रहे।।

48 घंटे के अंदर सहाजितपुर ज्वेलरी दुकान लूट कांड का उद्‌भेदन

Chhapra: सारण पुलिस ने सहाजीतपुर में ज्वैलरी दूकान से हुई लूटकांड का उद्भेदन कर लिया है.

इस संबंध में पुलिस ने बताया कि सहाजितपुर थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि पिंडरा स्कूल के पास अपराधकर्मी रविश कुमार एवं उनके अन्य साथियों के द्वारा लूट की घटना कारित करने की योजना बनायी जा रही है।

उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सहाजितपुर थाना द्वारा पिंडरा स्कूल के पास पहुँच कर छापामारी प्रारंभ किया गया। छापामारी के क्रम में 02 पिस्टल, 04 कारतूस एवं 03 नोटरसाइकिल के साथ 04 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया एवं 01 अपराधकर्मी भागने में सफल रहा।

गिरफतार अपराधकर्मियों का हुलिया जब विगत दिन पूर्व सहाजितपुर थाना के कोल्हुआ स्थित प्रियंका ज्वेलर्स में हुए लूट कांड के सी०सी०टी०बी० फुटेज से मिलान किया गया तो समानता पाई गई एवं तत्पश्चात सभी गिरफ्तार अपराधकर्मियों से बारी-बारी से पुछताछ करने पर उन्न वारो अपराधकर्मियों के द्वारा कोल्हुआ स्थित ज्वेलर्स लूट कांड (सहाजितपुर थाना कांड सं0-10/25) में अपनी संलिप्तता के अतिरिक्त कुचायकोट (गोपालगंज) स्थित ज्वेलरी दुकान लूट कांड (कुचायकोट थाना कांड सं0-30/25) में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई।


गिरफ्तार अपराधकर्मी 1. रविश कुमार के निशानदेही पर कुचायकोट (गोपालगंज) थाना कांड सं0 30/25 में लूट के कांड में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, कपड़े एवं जूते बरामद किये गये एवं 2. संजीत कुमार के निशानदेही पर सहाजितपुर कांड सं0-10/25 में लूटा गया सोना का ज्वेलरी एवं श्रृंगार बॉक्स का खाली डब्बा बरामद किया गया तथा 3. अजय सिंह के निशानदेही पर बडहरिया, गोपालगंज स्थित उनके मुर्गी फार्म के पास जमीन में दबाया हुआ 03 कि०ग्रा० चाँदी बरामद किया गया है।

गिरफ्‌तार चारों अपराधकर्मी का पूर्व से अपराधिक इतिहास रहा है। सहाजितपुर थाना कांड सं0-10/25 मे शामिल अपराधकर्मियों को स्पीडी ट्रॉयल के माध्यम से सजा दिलाई जाएगी। साथ ही इस घटना के सफलतापूर्वक उद्‌भेदन, गिरफ्‌तारी एवं बरामदगी में उत्कृष्ट भूमिका निभाने वाले पुलिस पदाधिकारी/कर्मी को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

गिरफ्तार

1. रविश कुमार, पिता अनुप कुमार, साकिन- बंगरा नदी पर, थाना जलालपुर, जिला- सारण।

2. संजीत कुमार, पिता- विश्वनाथ कुंवर, साकिन बंगरा नदी पर, थाना जलालपुर, जिला- सारण।

3 अजय सिंह, पिता रमेश सिंह उर्फ रामनरेश सिंह, शाकिन सुंदरी थाना बड़हरीया, जिला सिवान।

4. विनोद कुमार यादव, पिता-परशुराम यादव, साकिन- बगावरा टोला बांगरा, थाना दरौंधा, जिला- सिवान।

बरामद आभूषण एवम सामान 

1. सोना- 282 ग्राम,

2. चाँदी 3.396 कि0ग्रा0,

3. मोबाइल-04,

4. पिस्टल-02,

5. कारतूस-04.

6. मैगजीन-02

7. मोटरसाइकिल-04,

8. नगद राशि 30,000 रूपया,

9. ज्वेलरी बॉक्स (प्लास्टीक)-10.

10. हेल्मेट-02, 11. घटना में प्रयुक्त कपड़ा एवं जूता,

12. चाकू-01।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-2, थानाध्यक्ष सहाजितपुर थाना, थानाध्यक्ष बनियापुर थाना, थानाध्यक्ष जलालपुर थाना, एस०आई० मणि कुमार जनताबाजार थाना, एस०आई० मधुरिमा मनिषा सहाजितपुर थाना, एस०आई० सुजीत कुमार-2. एस०आई० साकेत बिहारी, एस०आई० सुमन कुमार बनियापुर थाना, एस०आई० अशोक पाल बनियापुर थाना, एस०आई० कुणाल कुमार एकमा थाना, एस०आई० सुनिल कुमार जलालपुर थाना एवं अन्य कर्मीगण।

बसंत पंचमी पर विशेष

– योगेश कुमार गोयल

माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी ‘बसंत पंचमी’ के रूप में देशभर में धूमधाम से मनाई जाती रही है, जो इस वर्ष 2 फरवरी को मनाई जा रही है। इस वर्ष पंचांग के अनुसार, पंचमी तिथि 2 फरवरी को सुबह 9 बजकर 14 मिनट पर आरंभ होगी और 3 फरवरी को सुबह 6 बजकर 52 मिनट पर समाप्त होगी, इसलिए बसंत पंचमी का पर्व इस साल 2 फरवरी को मनाया जा रहा है। 2 फरवरी को बसंत पंचमी की पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 7 बजकर 1 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 35 मिनट तक रहेगा। सरस्वती पूजा का मुहूर्त प्रातः 7 बजकर 8 मिनट से प्रारंभ होगा और दोपहर 12 बजकर 34 मिनट तक रहेगा। बसंत पंचमी मध्याह्न का क्षण दोपहर 12ः34 बजे होगा। इस वर्ष बसंत पंचमी पर भद्रा का साया रहने वाला है। भद्रा सुबह 7 बजकर 8 मिनट पर आरंभ होगी और सुबह 9 बजकर 14 मिनट तक रहेगी। ज्योतिष शास्त्र में भद्रा को शुभ व मांगलिक कार्यों के लिए शुभ नहीं माना गया है।

माना जाता है कि बसंत पंचमी का दिन बसंत ऋतु के आगमन का सूचक है। शरद ऋतु की विदाई और बसंत के आगमन के साथ समस्त प्राणीजगत में नवजीवन एवं नवचेतना का संचार होता है। वातावरण में चहुं ओर मादकता का संचार होने लगता है। प्रकृति के सौंदर्य में निखार आने लगता है। शरद ऋतु में वृक्षों के पुराने पत्ते सूखकर झड़ जाते हैं, लेकिन बसंत की शुरुआत के साथ ही पेड़-पौधों पर नयी कोंपलें फूटने लगती हैं। चारों ओर रंग-बिरंगे फूल खिल जाते हैं, वातावरण महकने लगता है। बसंत पंचमी के ही दिन होली का उत्सव भी आरंभ हो जाता है और इस दिन पहली बार गुलाल उड़ाया जाता है।

साहित्य और संगीत प्रेमियों के लिए बसंत पंचमी का विशेष महत्व है, क्योंकि यह ज्ञान और वाणी की देवी सरस्वती की पूजा का पवित्र पर्व माना गया है। बच्चों को इस दिन से बोलना या लिखना सिखाना शुभ माना गया है। संगीतकार इस दिन अपने वाद्य यंत्रों की पूजा करते हैं। ऐसी मान्यता है कि इसी दिन विद्या और बुद्धि की देवी मां सरस्वती अपने हाथों में वीणा, पुस्तक व माला लिए अवतरित हुईं थी। यही कारण है कि भारतीय संस्कृति में इस दिन लोग विद्या, बुद्धि और वाणी की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती की पूजा-आराधना करके अपने जीवन से अज्ञानता के अंधकार को दूर करने की कामना करते हैं। कहा जाता है कि भगवान श्रीकृष्ण ने बसंत पंचमी के दिन ही प्रथम बार देवी सरस्वती की आराधना की थी और कहा था कि अब से प्रतिवर्ष बसंत पंचमी के दिन देवी सरस्वती की पूजा होगी और इस दिन को मां सरस्वती के आराधना पर्व के रूप में मनाया जाएगा।

प्राचीन काल में बसंत पंचमी को प्रेम के प्रतीक पर्व के रूप में ‘वसंतोत्सव’, ‘मदनोत्सव’, ‘कामोत्सव’ अथवा ‘कामदेव पर्व’ के रूप में मनाए जाने का भी उल्लेख मिलता है। इस संबंध में मान्यता है कि इसी दिन कामदेव और रति ने पहली बार मानव हृदय में प्रेम की भावना का संचार कर उन्हें चेतना प्रदान की थी, ताकि वे सौन्दर्य और प्रेम की भावनाओं को गहराई से समझ सकें। इस दिन रति पूजा का भी विशेष महत्व है। मान्यता है कि कामदेव ने बसंत ऋतु में ही पुष्प बाण चलाकर समाधिस्थ भगवान शिव का तप भंग करने का अपराध किया था, जिससे क्रोधित होकर उन्होंने अपने तीसरे नेत्र की ज्वाला से कामदेव को भस्म कर दिया था। बाद में कामदेव की पत्नी रति की प्रार्थना और विलाप से द्रवित होकर भगवान शिव ने रति को आशीर्वाद दिया कि उसे श्रीकृष्ण के पुत्र प्रद्युम्न के रूप में अपना पति पुनः प्राप्त होगा।

‘बसंत पंचमी’ को गंगा का अवतरण दिवस भी माना जाता है। इसलिए धार्मिक दृष्टि से बसंत पंचमी के दिन गंगा स्नान करने का बहुत महत्व माना गया है। बसंत पंचमी को ‘श्रीपंचमी’ भी कहा गया है। कहा जाता है कि इस दिन का स्वास्थ्य वर्षभर के स्वास्थ्य को प्रभावित करता है। अतः इस पर्व को स्वास्थ्यवर्धक एवं पापनाशक भी माना गया है।

(लेखक, स्वतंत्र टिप्पणीकार हैं।)

Chhapra:  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया। बजट के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष की प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। भाजपा नेताओं ने इस बजट को मध्यमवर्ग, गरीब, किसान, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं रोजगार सभी पर ध्यान देने वाला बताया है। वहीं विपक्ष ने सवाल भी खड़े किए हैं। 

सारण भाजपा के नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी हैं।  

बजट पर विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिहार को भी प्राथमिकता मिली है. राज्य के लिए बड़ी परियोजनाओं की घोषणा की गई है. यह बजट गरीबों, किसानों के कल्याण और मध्यम वर्ग की मदद के लिए है. यह बजट ऐसा है जिससे रोजगार के अवसर पैदा होंगे. मखना बोर्ड की घोषणा खास थी. मैं बिहार की जनता की ओर से पीएम मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री को धन्यवाद देता हूं.

 

 

केंद्रीय बजट आत्मनिर्भर भारत और बिहार के लिए विकास की नई राह: सांसद राजीव प्रताप रूडी

शिक्षा प्रकोष्ठ प्रदेश प्रभारी रामदयाल शर्मा ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट सरकार द्वारा चल रही योजनाओं के प्रति विश्वास को बताता है।
लोगों का विश्वास सरकार पर बढ़ा है। किसानों के लिए प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना चलाई जाएगी। योजना से देश के करीब 1.7 करोड़ किसानों को मदद मिलेगी। इसके तहत 100 ऐसे जिलों को कवर किया जाएगा, जहां उत्पादन कम है। ग्रामीण इलाकों की समृद्धि के लिए राज्यों के साथ नीतियां बनाएंगे। 

 

 

 

 

सारण भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय परिषद सदस्य अशोक कुमार सिंह ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में 2025 2026 का आम बजट प्रस्तुत करते हुए युवाओं के साथ मध्य वर्ग को फलने फूलने का अच्छा अवसर दिया है। आयकर का दायरा बढ़ाने तथा जीवन रक्षक दवाओं का कीमत कम कर सराहनीय कार्य किया है श्री सिंह ने बिहार में कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को बढ़ावा देने तथा आधारभूत संरचना को प्रोत्साहित कर स्वागत योग्य निर्णय लिया है बजट में किया गए प्रावधानों से देश के साथ बिहार का विकास भी तेज गति से होगा इसके लिए प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री को जितना बधाई दी जाए वह कम होगा। 

 

 

 

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि यह बजट रोजगार मुखी ऐतिहासिक अद्भुत अभूतपूर्व है जिसमें शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार किसान बुजुर्ग सभी का ध्यान रखते एवं मध्यम वर्ग के भारतीयों को ध्यान रखते हुए यह बजट पेश किया गया है यह बजट अद्भुत एवं ऐतिहासिक है भारत के इतिहास में इतना बेहतरीन बजट अब तक पेश नहीं हुआ था जिसमें सभी भारतीयों का ख्याल रखा गया है रोजगार के रास्ते खुलेंगे इंजीनियरिंग एवं मेडिकल क्षेत्र में सीटें बहुत ज्यादा संख्या में बढ़ाई गई है जिसे छात्रों को लाभ होगा इनकम टैक्स का स्लैब ऐतिहासिक रूप से 12 लाख तक बढ़ा दिया गया है 12 लाख तक की आमदनी टैक्स फ्री कर दिया गया है जीवन रक्षक दवाइयां को टैक्स फ्री किया गया है कपड़ों के दामों में कमी लाई गई है पढ़ाई से लेकर दवाई तक सस्ती हो गई। इसके लिए प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री दोनों को बधाई एवं साधुबाद। 

 

 

भाजपा महामंत्री विवेक कुमार सिंह ने कहा कि यह मध्यम वर्ग एवं आम जनों के पॉकेट में पैसे भरने वाला बजट है, मोदी की गारंटी वाला विकसित भारत का बजट है , सबका साथ एवं सबके विकास वाला बजट है,।

 

 

 

 

 

भाजपा युवा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल ने बजट की सराहना करते हुए कहा कि यह बजट 2047 के विकसित भारत के लक्ष्य को पाने के लिए चल रहे प्रयासों को ईंगित करता है। तुअर, उड़द, मसूर आदि दालों के लिए 6 साल का स्पेशल लिए मिशन चलाया जाएगा। केंद्र की एजेंसियां 4 साल में तुअर, उड़द, मसूर खरीदेंगी। बिहार में मखाना बोर्ड का गठन किया जाएगा।

 

 

 

 

अर्द्धेन्दु शेखर, कार्यालय मंत्री भाजपा ने कहा कि देश के वित्त मंत्री माननीय निर्मला सीतारमण जी द्वारा देश का अंतिम बजट पेश किया गया। इस बजट में माननीय मंत्री जी द्वारा देश के किसानो, मिडिल क्लास के जनता, नौजवानों एवं गरीबों का ख्याल रखा गया है। आमतौर पर कोई भी सरकार अपना बजट सरकार के खजाना भरने के ख्याल से पेश करती है लेकिन माननीय मंत्री जी द्वारा इस बजट में एक ख्याल रखा गया है कि देश की जनता की जेब कैसे भरें ऐसे बजट के लिए मंत्री को बहुत-बहुत बधाई और ढेरों शुभकामनाएं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि मंत्री अपने पद पर बनी रहे और ऐसे ही देश की जनता के हित का बजट पेश करती रहे।

 

 

मदन कुमार सिंह भारतीय जनता पार्टी पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य किसान मोर्चा ने कहा कि बजट 2025/26 आज का बजट भारत के माध्यम वर्ग के लोगो के लिए 12 लाख तक की टैक्स छूट यह बहुत बड़ी बात है। यानी भारत के रीढ़ कहे जाने वालों के लिए बहुत ही अच्छा बजट है। और खासकर बिहार की विकास में अहम भूमिका निभाने वाले भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं बिहार केमुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं सारण के विकास की किरण के रूप में सालों साल 12 जमीन 30 दिन 24 घंटा सारण की विकास के लिए चिंतित रहने वाले हमारे डायनेमिक, सांसदराजीव प्रताप रूडी का प्रयास काफी सराहनीय है।  पटना बिहार