मुख्यमंत्री ने मुंगेर जिले को दी 438 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात

-160 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास

पटना, 05 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज प्रगति यात्रा के चौथे चरण में मुंगेर जिले के सदर प्रखंड के चड़ौन गांव में 438.51 करोड़ रुपये की कुल 160 विकासात्मक योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उ‌द्घाटन एवं शिलान्यास किया। इसमें 148.40 करोड़ रुपये की 73 योजनाओं का उद्घाटन और 290.12 करोड़ रुपये की 87 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।

मुख्यमंत्री अपनी यात्रा के दौरान मुंगेर जिला के तारापुर प्रखंड में विभिन्न विकासात्मक कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने रणगांव में मध्य विद्यालय, आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र तथा जीविका पुस्तकालय का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली और बच्चों से बात कर उनका उत्साहवर्द्धन किया। मुख्यमंत्री ने वहां जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत बनाए गए तालाब का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने वहां विभिन्न विभागों की योजनाओं के लाभुकों को सांकेतिक चेक भी प्रदान किया।

मुख्यमंत्री ने तारापुर प्रखंड के वंशीपुर गांव में प्रस्तावित रिंग रोड (तारापुर बाईपास पथ) का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान इसके निर्माण कार्य के बारे में अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी। इस पथ की कुल लंबाई 07 किमी. होगी। यह प्रस्तावित पथ सुल्तानगंज-तारापुर-बेलहर (स्टेट हाईव- 22) के 18 किमी. पूरब एवं नहर के समानांतर नहर पथ्थ एवं निजी भूमि होते हुए मोहनगंज तक तथा पुनः मोहनगंज से ग्रामीण कार्य विभाग के पथ होते हुए तारापुर चौक से आगे सुल्तानगंज-तारापुर पथ के 22 किमी में बिहमा बाजार के पास मिलेगी। इस बाईपास के निर्माण से तारापुर चौक के पास लगनेवाली जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी।

इसके पश्वात् मुख्यमंत्री हवेली खड़गपुर प्रखंड के ऋषिकुंड पर्यटक स्थल पहुंचे और वहां भ्रमण कर वहां के संबंध में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को प्रस्तुतीकरण के माध्यम से ऋषिकुंड पर्यटक स्थल के विकास की रूपरेखा के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने उच्च विद्यालय परिसर, नौवागढ़ी का भ्रमण किया और उच्च विद्यालय परिसर स्थित 47.14 लाख रुपये की लागत से निर्मित खेल मैदान का उ‌द्घाटन किया। इसके बाद सदर प्रखंड के चड़ौन गांव में मुख्यमंत्री ने जिले के विकास से संबंधित विभिन्न विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण किया तथा रिमोट के माध्यम से विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री ने स्वयं सहायता समूह द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया। इस दौरान स्वयं सहायता समूह की जीविका दीदियों द्वारा जीविकोपार्जन के लिए की जा रही विभिन्न गतिविधियों एवं उत्पादों की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने 2,268 स्वयं सहायता समूह को 11 करोड़ 16 लाख रुपये का सांकेतिक चेक और 4,310 जीविका दीदी परिवार को 70 करोड़ 24 लाख रुपये का सांकेतिक चेक प्रदान किया।

इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने नौवागढ़ी पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायत सरकार भवन बढ़िया बना है। इसके बन जाने से एक ही जगह पर लोगों की सभी समस्याओं का समाधान होगा और उन्हें सहूलियत होगी।

मुख्यमंत्री ने मुंगेर सदर अस्पताल परिसर में 32.17 करोड़ रुपये की लागत के 100 शैय्या वाले नवनिर्मित मॉडल अस्पताल का शिलापट्ट अनावरण तथा फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात् मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित मॉडल अस्पताल के विभिन्न भागों का जायजा लिया और वहां की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा यह अस्पताल बहुत अच्छा बना है, यहां के लोगों को इलाज में और सहूलियत होगी। जिला मुख्यालय स्थित 6 करोड़ 52 लाख 17 हजार 200 रुपये की लागत के सौंदर्याकृत राजारानी तालाब का शिलापष्ट अनावरण कर लोकार्पण भी सीएम ने किया। मुख्यमंत्री ने तालाब के निरीक्षण के दौरान कहा कि यह बहुत बढ़िया बना है। तालाब की सीढ़ी का नीचे तक विस्तार करें। साथ ही इसे साफ-सुथरा और मेनटेन रखें।

आवास विहीन परिवारों का होगा सर्वे, डीडीसी ने विकास मित्र के साथ बैठक कर दिया निर्देश
chhapra : उप विकास आयुक्त, सारण यतेन्द्र कुमार पाल, की अध्यक्षता में महादलित टोलो (अनुसूचित जाति एवं अनु0जनजाति टोला) में आवास विहीन परिवारों का सर्वे कराते हुए उन्हें आवास का लाभ देने हेतु उनका नाम सूची में शामिल कराये जाने से संबंधित जिला के सभी विकास मित्रों, सभी सर्वेयर (ग्रामीण आवास सहायक/पंचायत रोजगार सेवक/पंचायत सचिव) के अभिमुखीकरण हेतु प्रेक्षा गृह, सारण में बैठक आयोजन किया गया।
उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया कि ग्रामीण विकास विभाग से प्राप्त निदेश के आलोक में आवास विहीन परिवारों का सर्वे का कार्य 10.01.2025 से सारण जिले के सभी पंचायतो / प्रखण्डों में प्रारंभ किया गया है।
इस क्रम में अभिमुखीकरण कार्यक्रम में उपस्थित सभी सर्वेयर को निदेशित किया गया कि संबंधित पंचायत के विकास मित्र के साथ समन्वय स्थापित कर महादलित टोलो (अनुसूचित जाति एवं अनु0जनजाति टोला) में आवास विहीन परिवारों का सर्वे कराते हुए सूची में शामिल कराया जाना है।
साथ ही बताया गया कि सभी महादलित टोलो में सर्वे का कार्य सर्वप्रथम कराया जाना है। विभाग के द्वारा सर्वेक्षण के लिए अपात्रता का जो मापदंड निर्धारित किया गया है उसको ध्यान में रखते हुए सर्वे का कार्य किया जाना है। इसके लिए जिला से तिथिवार रोस्टर तैयार कर ग्रुप में शेयर किया जाएगा। जिन परिवारो का सर्वे के तहत नाम जोड़ा जाना है उनके जॉबकार्ड निर्गत करने हेतु कल दिनांक 06.02.2025 से सभी प्रखण्डो में कैम्प लगाकर जॉबकार्ड तैयार किया जाएगा।
2- वर्तमान में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 38000 से अधिक लक्ष्य सारण जिला के लिए प्राप्त हुआ है। सभी ग्रामीण आवास सहायको को निदेश दिया गया कि अगले दो सप्ताह में सभी योग्य परिवारों का चयन करते हुए रजिस्ट्रेशन कराकर जिला से स्वीकृति के पश्चात् उन्हें प्रथम किस्त की राशि दिलायी जानी है। इस कार्य को भी मिशन मोड में करते हुए इस माह के अंत तक शत प्रतिशत आवासों की स्वीकृति करायी जानी है।
3- वित्तीय वर्ष 2016-17 से लेकर 2021-22 तक के जितने भी आवास अपूर्ण है उनसभी को मिशन मोड में पूर्ण कराया जाना है। इस हेतु सभी ग्रामीण आवास सहायकों को निदेशित किया गया कि प्रत्येक कार्य दिवसों में सर्वे के साथ-साथ अपूर्ण आवास वाले परिवारो से सम्पर्क स्थापित कर उनके आवासों को पूर्ण कराया जाना है।
4- मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण सहायता योजना के तहत चयनित जिन परिवारों का आवास पूर्ण नहीं हुआ है उन्हे लंबित किस्तो की राशि का भुगतान कराते हुए इस माह के अंत तक शत प्रतिशत आवासो को पूर्ण कराने का निदेश सभी ग्रामीण आवास सहायक एवं ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक को दिया गया।
अभिमुखीकरण कार्यक्रम में निदेशक, लेखा प्रशासन एवं स्व-नियोजन, डी0आर0डी0ए0, सारण उपस्थित थे।

सारण में 37.92 लाख आबादी को खिलायी जायेगी फाइलेरिया से बचाव की दवा: डॉ दिलीप
• अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर मीडिया कार्यशाला आयोजित
• सभी निजी और सरकारी विद्यालयों व कार्यालयों में लगेगा बूथ
• सीफार संस्था के सहयोग से आयोजित हुआ मीडिया उन्मुखीकरण कार्यशाला
• हाथीपांव से बचाव के लिए तीन तरह की दवा खिलायी जायेगी

छपरा। फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर जिले में 10 फरवरी से सर्वजन दवा सेवन अभियान की शुरूआत की जायेगी। अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिला मलेरिया कार्यालय में जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया। सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च संस्था के सहयोग कार्यशाला का आयोजन किया गया। डॉ. दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि सारण में 37 लाख 92 हजार 159 लोगों को दवा खिलायी जायेगी। अभियान के दौरान जिले में 5 लाख 88 हजार 834 घरों को लक्षित किया गया है। सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम को सफल बनाने में मीडिया की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। मीडिया के माध्यम से इस अभियान को जन-सहभागिता में तब्दील कर सफल बना सके है। 10 फरवरी से अभियान की शुरूआत होगी। 17 दिनों तक अभियान चलेगा, शुरूआती तीन दिनों तक बूथ लगाकर दवा खिलायी जायेगी। निजी और सरकारी विद्यालयों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, चौक-चौराहा, पंचायत भवन, सरकारी कार्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों, पीएचसी, सीएचसी और स्वास्थ्य केंद्रों में बूथ लगाकर दवा खिलायी जायेगी। स्कूलों में लंच समय खाना खाने के बाद बच्चों को दवा खिलाना है। ताकि बच्चें दवा खाने के बाद अपने घर के लोगों को भी इसके बारे में जागरूक कर सके। अभियान से पहले स्कूलों में फाइलेरिया कक्षा आयोजित किया जाये, जिसमें सभी बच्चों को फाइलेरिया बीमारी के बारे में तथा दवा खाने की जानकारी दी जाये। बच्चों के कॉपी पर एमडीए की दवा खाने का संदेश दिया जाये और परिजन से हस्ताक्षर कराकर उसे जमा करांए। उसके बाद 14 दिनों तक आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर दवा खिलायेंगी। शहरी क्षेत्र में स्वयंसेवक और आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा दवा खिलायी जायेगी। इस अभियान में जीविका, शिक्षा विभाग, आईसीडीएस, पंचायती राज, स्वास्थ्य विभाग की सहभागिता सुनिश्चित की गयी है। डॉ दिलीप ने कहा कि दवा खिलाने के 1884 टीम गठित किया गया है। 3357 ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर, 179 सुपरवाइजर लगाये गये है।
किसी भी हाल में खाली पेट नहीं खानी है दवा:
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि यह दवा किसी भी परिस्थिति में खाली पेट नहीं खाना है। कुछ खाने के बाद हीं दवा को खाना है, उसके बाद एक ग्लास पानी पीना है। अल्बेंडाजोल की दवा को चबाकर खाना है। फाइलेरिया उन्मूलन की दिशा में स्वास्थ्य विभाग ने पहल की है। इस बार तीन तरह की दवा खिलायी जायेगी। जिसमें डीईसी, अल्बेंडाजोल और आइवरमेक्टिन शामिल है। ट्रीपल ड्रग थेरेपी के माध्यम से सारण जिला फाइलेरिया मुक्त होगा। सारण में दो प्रखंड मढौरा और अमनौर फाइलेरिया उन्मूलन की ओर अग्रसर है। यहां में माइक्रो फाइलेरिया का रेट 1 प्रतिशत से नीचे है। इसलिए इन दो प्रखंडों में दवा नहीं खिलायी जायेगी।
दवा खुद खायें और अपने परिवार के सभी सदस्यों को खिलाएं:
जिला वेक्टर जनित रोग सलाहकार सुधीर कुमार ने कहा कि इस अभियान में जन-सहभागिता जरूरी है। फाइलेरिया यानी हाथीपांव एक ऐसी बीमारी है जो एक बार हो जाये तो आपको जीवन भर के लिए दिव्यांग बना देती है। हाथी पांव का इलाज संभव नहीं है। ऐसे में सभी से अपील है कि दवा स्वयं खायें और अपने परिवार के सभी सदस्यों को खिलायें। तभी फाइलेरिया मुक्त जिला का सपना साकार हो सकेगा। 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिलाएं और गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को दवा नहीं खिलायी जायेगी।आइवरमेक्टिन दवा हाइट के अनुसार देना है। 90 से 119 सेमी लंबाई वाले को एक गोली, 120 से 140 सेमी लंबाई वाले को 2 गोली, 141 से 158 सेमी वाले को 3 गोली और 159 सेमी से ज्यादा चाहे जितना भी हो उसे 4 गोली देनी है। वहीं 2 से 5 वर्ष आयु वर्ग को डीईसी की एक गोली और अल्बेंडाजोल की एक गोली, 6 से 14 वर्ष आयु वर्ग को डीईसी की दो गोली और अल्बेंडाजोल की एक गोली, 15 वर्ष या उससे अधिक उम्र वाले 3 डीईसी और एक अल्बेंडाजोल की गोली देनी है।
सुक्रत्या मोबाइल ऐप से होगी निगरानी:
जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम अरविन्द कुमार ने कहा कि सर्वजन दवा सेवन अभियान की मॉनिटरिंग मोबाइल ऐप के माध्यम से की जायेगी। इसके साथ हीं प्रखंड स्तर पर रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है, ताकि कहीं भी कोई प्रतिकूल प्रभाव सामने आने पर तुरंत रिस्पांस किया जायेगा। इसके साथ हीं सुपरविजन के लिए अलग-अलग टीम गठित की गयी है। जो क्षेत्र में जाकर अभियान के दौरान अनुश्रवण करेगी। इस मौके पर जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम अरविन्द कुमार, वेक्टर जनित रोग सलाहकार सुधीर कुमार, पीरामल के डिस्ट्रिक्ट लीड हरिशंकर कुमार, प्रोग्राम लीड अरविन्द पाठक, सीफार के प्रमंडलीय कार्यक्रम समन्वयक गनपत आर्यन, प्रोग्राम एसोसिएट कृष्णा सिंह समेत अन्य मौजूद थे।

डीडीसी ने रिवीलगंज बिशनपुर बाईपास निर्माण तथा मेडिकल कॉलेज संपर्क पथ योजना के क्रियान्वयन हेतु भू-अर्जन कार्य में तीव्रता लाने के लिए की बैठक
Chhapra : उप विकास आयुक्त सारण यतेंद्र कुमार पाल द्वारा सारन जिला अंतर्गत रिवीलगंज बिशनपुर बाईपास निर्माण तथा मेडिकल कॉलेज संपर्क पथ योजना के क्रियान्वयन हेतु भू-अर्जन कार्य में तीव्रता लाने, कार्यों का सम्यक अनुश्रवण करने तथा परियोजना के क्रियान्वयन में आ रही बाधाओं यथा भू-अर्जन, फॉरेस्ट/ एनवायरमेंट क्लीयरेंस, विद्युत विभाग से संबंधित यूटिलिटी शिफ्टिंग आदि समस्याओं के निराकरण के लिए कार्यालय पर प्रकोष्ठ में बैठक की गई।
उक्त बैठक में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, सारण, अंचलाधिकारी सदर छपरा, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल छपरा के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

बीएलओ का मानदेय 6 से बढ़कर 9 हजार मिलेगा प्रतिवर्ष, पुनरीक्षण कार्य के लिए वर्ष में 4 हजार अतिरिक्त

Chhapra: निर्वाचन के लिए मतदाता सूची निर्माण कार्य में लगे बीएलओ के मानदेय पारिश्रमिक की राशि में सरकार ने इजाफा किया है. राज्य सरकार की कैबिनेट ने बीएलओ के पारिश्रमिक को प्रतिवर्ष 6 हजार रुपए से बढ़ाकर 9 हजार रुपया कर दिया है.

साथ ही साथ वर्ष में चार बार किए जा रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के लिए 4 हजार रुपए अतिरिक्त देने का निर्णय पारित किया है.

रानी कमलापति-गाजीपुर सिटी महाकुम्भ विशेष गाड़ी का संचलन रानी कमलापति से 05 एवं 08 फरवरी को

वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ के दौरान श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा के लिये 01663/01664 रानी कमलापति-गाजीपुर सिटी-रानी कमलापति महाकुम्भ विशेष गाड़ी का संचलन रानी कमलापति से 05 एवं 08 फरवरी, 2025 को तथा गाजीपुर सिटी से 06 एवं 09 फरवरी, 2025 को 02 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।

01663 रानी कमलापति-गाजीपुर सिटी महाकुम्भ विशेष गाड़ी 05 एवं 08 फरवरी, 2025 को रानी कमलापति से 15.40 बजे प्रस्थान कर ओबेदुल्ला गंज से 16.04 बजे, नर्मदापुरम से 16.38 बजे, इटारसी से 17.25 बजे, पिपरिया से 18.15 बजे, बनखेड़ी से 18.27 बजे, नरसिंहपुर से 19.45 बजे, जबलपुर से 21.25 बजे, कटनी से 22.55 बजे, मैहर से 23.48 बजे, दूसरे दिन सतना से 00.15 बजे, मानिकपुर से 01.50 बजे, प्रयागराज छिवकी से 03.35 बजे, मिर्जापुर से 04.30 बजे, वाराणसी से 07.50 बजे तथा जौनपुर से 10.00 बजे छूटकर कर गाजीपुर सिटी 11.50 बजे पहुँचेगी।

01664 गाजीपुर सिटी-रानी कमलापति महाकुम्भ विशेष गाड़ी 06 एवं 09 फरवरी, 2025 को गाजीपुर सिटी से 13.00 बजे प्रस्थान कर जौनपुर से 15.00 बजे, वाराणसी से 17.40 बजे, मिर्जापुर से 19.32 बजे, प्रयागराज छिवकी से 21.20 बजे, मानिकपुर से 23.57 बजे, दूसरे दिन सतना से 01.15 बजे, मैहर से 01.37 बजे, कटनी से 02.50 बजे, जबलपुर से 04.20 बजे, नरसिंहपुर से 05.12 बजे, बनखेड़ी से 07.22 बजे, पिपरिया से 07.42 बजे, इटारसी से 09.45 बजे, नर्मदापुरम से 10.05 बजे तथा ओबेदुल्ला गंज से 10.50 बजे छूटकर रानी कमलापति 11.40 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में एस.एल.आर. के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 08 तथा शयनयान श्रेणी के 14 कोचों सहित कुल 24 कोच लगाये जायेंगे।

गोरखपुर-झूसी-गोरखपुर कुम्भ मेला आरक्षित विशेष गाड़ी का संचलन गोरखपुर से 05, 06, 07, 09, 10, 11 एवं 12 फरवरी को

वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ के दौरान श्रद्धालु यात्रियों की हो रही अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 05004/05003 गोरखपुर-झूसी-गोरखपुर कुम्भ मेला आरक्षित विशेष गाड़ी का संचलन गोरखपुर से 05, 06, 07, 09, 10, 11 एवं 12 फरवरी, 2025 को तथा झूसी से 06, 07, 08, 10, 11, 12 एवं 13 फरवरी, 2025 को 07 फेरों के लिये निम्नवत् किया जायेगा।

05004 गोरखपुर-झूसी कुम्भ मेला आरक्षित विशेष गाड़ी 05, 06, 07, 09, 10, 11 एवं 12 फरवरी, 2025 को गोरखपुर से 21.30 बजे प्रस्थान कर चौरी चौरा से 22.10 बजे, गौरी बाजार से 22.26 बजे, देवरिया सदर से 23.00 बजे, भटनी से 23.28 बजे, सलेमपुर से 23.50 बजे, दूसरे दिन बेलथरा रोड से 00.15 बजे, मऊ से 01.05 बजे, औड़िहार से 02.06 बजे, वाराणसी सिटी से 03.10 बजे, वाराणसी से 03.30 बजे, बनारस से 03.50 बजे, माधोसिंह से 04.35 बजे, ज्ञानपुर रोड से 04.57 बजे तथा हंडियाखास से 05.27 बजे छूटकर झूसी 06.00 बजे पहुँचेगी।

05003 झूसी-गोरखपुर कुम्भ मेला आरक्षित विशेष गाड़ी 06, 07, 08, 10, 11, 12 एवं 13 फरवरी, 2025 को झूसी से 07.45 बजे प्रस्थान कर हंडियाखास से 08.28 बजे, ज्ञानपुर रोड से 08.51 बजे, माधोंसंह से 09.05 बजे, बनारस से 09.55 बजे, वाराणसी से 10.20 बजे, वाराणसी सिटी से 11.00 बजे औड़िहार से 11.40 बजे, मऊ से 12.50 बजे, बेलथरा रोड से 13.31 बजे, सलेमपुर से 13.52 बजे, भटनी से 14.22 बजे, देवरिया सदर से 14.55 बजे, गौरी बाजार से 15.30 बजे तथा चौरी चौरा से 15.46 बजे छूटकर गोरखपुर 16.25 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एल.एस.एल.आर.डी का 01, शयनयान श्रेणी के 07, साधारण द्वितीय श्रेणी के 05, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनामी के 07 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में व्याख्यान व सेहत संवाद का आयोजन

Chhapra: विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर सेहत केन्द्र व राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में एक व्याख्यान व सेहत संवाद का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य प्रो. सुशील कुमार श्रीवास्तव ने किया।

सेहत केंद्र की डॉ. कुमारी नीतू सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया। उन्होंने इस साल के विश्व कैंसर दिवस की थीम के बारे में बताया “यूनाइटेड बाय यूनिक”, कैंसर के खिलाफ लड़ाई में व्यक्तिगत, रोगी-केंद्रित देखभाल के महत्व पर प्रकाश डालता है।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जंतु विज्ञान विभाग के डॉ. सोमनाथ घोष थे।

अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य ने कहा कि कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने और इस जानलेवा बीमारी के खिलाफ वैश्विक संघर्ष को मजबूत करने के लिए सभी एकजुट होते हैं। हर साल की तरह इस दिन को मनाने का उद्देश्य कैंसर के बारे में लोगों में जागरूकता फैलाना और इस पर नियंत्रण पाने के लिए वैश्विक प्रयासों को गति देना है। जागरूक बनना व बनाना किसी समस्या के समाधान का प्रथम प्रयास माना जाता है।

मुख्य वक्ता के द्वारा छात्रों को कैंसर के विषय में ज्ञानवर्धक जानकारी दी गई । कैंसर के प्रकार और उसके लक्षण, कारण और निदान के बारे में बताया गया। उन्होंने कहा कि कैंसर आज एक प्रमुख स्वास्थ्य समस्या बन चुका है और यह दुनियाभर में लाखों लोगों को प्रभावित करता है। हालांकि, सही समय पर पहचान, उपचार, और जीवनशैली में सुधार के जरिए इस पर काबू पाया जा सकता है। इस दिन का महत्व इस बात में है कि हम न केवल कैंसर के खतरे से अवगत होते हैं, बल्कि उन लाखों लोगों की संघर्षों और उम्मीदों को भी साझा करते हैं जो इस बीमारी से जूझ रहे हैं।इस साल की थीम यह संदेश देती है कि जब हम सब मिलकर प्रयास करेंगे तो कैंसर से लड़ने में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। यह संदेश हमें यह याद दिलाता है कि कैंसर की रोकथाम, निदान, और उपचार में सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है।

कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ.कन्हैया प्रसाद के द्वारा किया गया।एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी पदाधिकारी डॉ. देवेश रंजन, मनोविज्ञान के डॉ. अमरेंद्र कुमार डॉ. चंदा कुमारी ,रसायनशास्त्र से डॉ. रमन कुमार, छात्र सचिन, विशाल आदि समेत कई छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

रेलवे ने निरस्त गाड़ियों का बहाल किया परिचालन, यहां देखें सूची

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा 05 फरवरी, 2025 को निरस्त की गई निम्नलिखित गाड़ियों का संचलन बहाल कर दिया गया है। ये गाड़ियाँ अपने पूर्व निर्धारित समय एवं ठहराव के साथ चलाई जायेंगी।

बहाल गाड़ियाँ

– 15130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर कैंट एक्सप्रेस 05 फरवरी, 2025 को वाराणसी सिटी से अपने पूर्व निर्धारित समय एवं ठहराव के साथ चलाई जायेगी।

– 15129 गोरखपुर कैंट-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस 05 फरवरी, 2025 को गोरखपुर कैंट से अपने पूर्व निर्धारित समय एवं ठहराव के साथ चलाई जायेगी।

– 15104 बनारस-गोरखपुर एक्सप्रेस 05 फरवरी, 2025 को बनारस से अपने पूर्व निर्धारित समय एवं ठहराव के साथ चलाई जायेगी।

– 15103 गोरखपुर-बनारस एक्सप्रेस 05 फरवरी, 2025 को गोरखपुर से अपने पूर्व निर्धारित समय एवं ठहराव के साथ चलाई जायेगी।

प्रशासन द्वारा पूर्व में फाफा मऊ में शार्ट टर्मिनेट – गाजीपुर सिटी से 05 फरवरी, 2025 को चलने वाली 65117 गाजीपुर सिटी-प्रयागराज संगम मेमू गाड़ी प्रयाग स्टेशन में 09.35 बजे यात्रा समाप्त करेगी।

लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस महाकुम्भ विशेष गाड़ी का संचलन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 05 एवं 08 फरवरी को

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ के दौरान श्रद्धालु यात्रियों की हो रही अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 01031/01032 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस महाकुम्भ विशेष गाड़ी का संचलन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 05 एवं 08 फरवरी, 2025 को तथा बनारस से 06 एवं 09 फरवरी, 2025 को 02 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।

01031 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस महाकुम्भ विशेष गाड़ी 05 एवं 08 फरवरी, 2025 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 00.05 बजे प्रस्थान कर ठाणे से 00.23 बजे, कल्याण से 00.50 बजे, ईगतपुरी से 02.35 बजे, नासिक रोड से 03.15 बजे, जलगांव से 05.55 बजे, भुसावल से 06.30 बजे, इटारसी से 13.20 बजे, पिपरिया से 14.32 बजे, नरसिंहपुर से 16.22 बजे, जबलपुर से 18.25 बजे, कटनी से 19.50 बजे, मैहर से 20.35 बजे, सतना से 22.05 बजे, दूसरे दिन मानिकपुर से 00.05 बजे, प्रयागराज छिवकी से 01.50 बजे, मिर्जापुर से 03.15 बजे तथा चुनार से 04.07 बजे छूटकर कर बनारस 06.45 बजे पहुँचेगी।

01032 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस महाकुम्भ विशेष गाड़ी 06 एवं 09 फरवरी, 2025 को बनारस से 10.00 बजे प्रस्थान कर चुनार से 11.52 बजे, मिर्जापुर से 12.20 बजे, प्रयागराज छिवकी से 14.20 बजे, मानिकपुर से 07.02 बजे, सतना से 18.10 बजे, मैहर से 18.40 बजे, कटनी से 19.30 बजे, जबलपुर से 21.10 बजे, नरसिंहपुर से 22.28 बजे, दूसरे दिन पिपरिया से 00.05 बजे, इटारसी से 02.40 बजे, भुसावल से 08.15 बजे, जलगांव से 08.40 बजे, नासिक रोड से 11.40 बजे, ईगतपुरी से 13.10 बजे, कल्याण से 14.58 बजे तथा ठाणे से 15.23 बजे छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 16.40 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 06, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04 जनरेटर सह लगेज यान का 01 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 20 एल.एच.बी. कोच लगाये जायेंगे।

12333/12334 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग-हावड़ा एक्सप्रेस का संचलन बहाल

गोरखपुर, 03 फरवरी, 2025ः रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्व में निरस्त की गई 12333/12334 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग-हावड़ा एक्सप्रेस का संचलन बहाल कर दिया गया है।

हावड़ा से 03 एवं 04 फरवरी,2024 को चलने वाली 12333 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस पूर्व में निरस्त की गई थी। इस गाड़ी का संचलन उपरोक्त तिथियों में बहाल कर दिया गया है। इसी प्रकार प्रयागराज रामबाग से 04 एवं 05 फरवरी,2025 को चलने वाली 12334 प्रयागराज रामबाग-हावड़ा एक्सप्रेस पूर्व में निरस्त की गई थी। इस गाड़ी का संचलन उपरोक्त तिथियों में बहाल कर दिया गया है।

 

 

रेलवे ने पूर्व में अधिसूचित रि-शिड्यूल एवं परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियों के संचलन को पूर्ववत किया बहाल, यहां देखें सूची

गोरखपुर:  रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्व में अधिसूचित रि-शिड्यूल एवं परिवर्तित मार्ग से चलने वाली निम्नलिखित गाड़ियों के संचलन को पूर्ववत बहाल कर दिया गया है।

बहाल गाड़ियाँ

– छपरा से 04 फरवरी, 2025 को चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग एवं समय से चलाई जायेगी।

– गोरखपुर से 04 फरवरी, 2025 को चलने वाली 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग एवं समय से चलाई जायेगी।

– गोरखपुर से 04 फरवरी, 2025 को चलने वाली 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग एवं समय से चलाई जायेगी।

– पटना से 04 फरवरी, 2025 को चलने वाली 19422 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग एवं समय से चलाई जायेगी।

– दानापुर से 04 फरवरी, 2025 को चलने वाली 12792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग एवं समय से चलाई जायेगी।

– बलिया से 04 फरवरी, 2025 को चलने वाली 11072 बलिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-जंघई-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी।

– गोरखपुर से 04 फरवरी, 2025 को चलने वाली 12166 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-वाराणसी जं.-प्रयाग-जंघई-प्रयागराज जं.-मानिकपुर-सतना के रास्ते चलाई जायेगी।