सहजितपुर थाना ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गैंग का किया पर्दाफाश, 08 मोटरसाइकिल जप्त करते हुए 04 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Chhapra: सारण पुलिस ने विगत दिनों सहजितपुर थाना क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गैंग का किया पर्दाफाश किया है वही उनके पास से 08 मोटरसाइकिल जप्त करते हुए 04 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार किया है.

इस मामले की जानकारी देते हुए बताया गया कि सहाजितपुर थाना पुलिस टीम द्वारा विशेष वाहन जाँच अभियान चलाया जा रहा था। पिंडरा बोर्डर के पास वाहन चेकिंग के क्रम में 01 मोटरसाइकिल सवार 01 व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर मोटरसाइकिल घुमाकर भागने का प्रयास किया, जिसे पुलिस टीम के सहयोग से पकड़ लिया गया।

पकड़ाये व्यक्ति से पुछ-ताछ के क्रम में अपना नाम नागेन्द्र यादव, पिता – दहारी यादव, साकिन- बालापुर, थाना- बरहरिया, जिला- सिवान बताया। पकड़ाये व्यक्ति नागेन्द्र यादव से मोटरसाइकिल के संबंध में पूछ-ताछ किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि मैं मोटरसाइकिल मिस्त्री हुँ तथा यह मोटरसाइकिल चोरी की है, जिसे कुन्दन नाम के लड़के ने बेचने के लिए दिया था।

गिरफ्तार व्यक्ति के निशानदेही पर ग्राम मुंदिपुर नहर के पास छापामारी कर कुन्दन कुमार उर्फ युवराज सिंह, पिता- जयकिशोर सिंह उर्फ भूअर सिंह, साकिन— दिलशादपुर, थाना – भगवानपुर हाट, जिला- सिवान को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त कुन्दन कुमार से पुछ-ताछ के क्रम में उनके द्वारा बताया गया कि मैं और भी मोटरसाइकिल बिक्री हेतु सहाजितपुर थाना क्षेत्र में ग्राम सिसई स्थित मिडिल स्कूल के पास एक बंद कमरा में छुपा कर रखे हैं ।

कुन्दन कुमार के निशानदेही पर उक्त स्थल पर छापामारी कर 01 बंद कमरे से कुल – 06 मोटरसाइकिल बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त कुन्दन कुमार के स्वीकारोक्ति ब्यान के आधार पर 02 अन्य अभियुक्त 1. नितीश कुमार, पिता- राजेश प्रसाद, साकिन- सिपार, थाना- बसंतपुर, जिला- सिवान एवं 2. मनोरंजन कुमार, पिता – जयप्रकाश प्रसाद, साकिन-सिपार, थाना – बसंतपुर, जिला- सिवान को उनके घर छापामारी कर 01 मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में सहजितपुर थाना कांड सं0-34/ 25, दिनांक – 22.03.25, धारा – 303 ( 2 ) / 317 (2)/338/336 (3) / 308 (4) /3 (5) बी0एन0एस0 दर्ज गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के विरूद्ध लगातार छापामारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता

1. नागेन्द्र यादव, पिता – दहारी यादव, साकिन – बालापुर, थाना- बरहरिया, जिला- सिवान ।

2. कुंदन कुमार उर्फ युवराज सिंह, पिता- जयकिशोर सिंह उर्फ भूअर सिंह, साकिन – दिलशादपुर, थाना – भगवानपुर हाट, जिला- सिवान

3. नितीश कुमार, पिता- राजेश प्रसाद, साकिन – सिपार, थाना- बसंतपुर, जिला- सिवान ।

4. मनोरंजन कुमार, पिता- जयप्रकाश प्रसाद, साकिन – सिपार, थाना – बसंतपुर, जिला- सिवान ।

 बरामद सामानों की विवरणी :-

1. चोरी की मोटरसाइकिल -08, 2. मोबाइल-02 3. फर्जी आर0सी0-02

इसुआपुर में तुलसी जयंती में पंडित आलोक मिश्रा ने कहा-मनुष्य को अच्छा सोच रखना चाहिए

इसुआपुर: प्रखंड मुख्यालय स्थित इसुआपुर गांव के केएस प्लस टू विद्यालय के परिसर में हो रहे तुलसी जयंती के 50 वें सिल्वर जुबली वर्षगांठ पर आयोजित सत्संग, प्रवचन के चौथे दिन शनिवार की देर संध्या चित्रकूट धाम से पधारे संत पंडित आलोक मिश्रा ने अपने प्रवचन की माध्यम से कहा कि प्रत्येक मनुष्य को अच्छा सोच रखना चाहिए। उन्होंने मानस मे दो पंछियों का उदाहरण देते हुए कहा कि रामचरितमानस में दो पंछी हुए एक माया का है तो दूसरा भगवान का बनाया हुआ है। माया का पंछी माता सीता को चोंच मार कर घायल कर देता है, तो दूसरी ओर वास्तविक पंछी जटायू माता सीता को विपत्ति से उबारने का कोशिश करता है।

उन्होंने कहा कि माया से बना पंछी देवराज इंद्र का पुत्र जयंत हैं जो कौवा का रूप धारण कर माता सीता के पैर में चोंच मार कर विपत्ति में डाल देता है। वही भगवान का बनाया हुआ पंछी जटायु है जो माता सीता को विपत्ति से उबारने का कोशिश करता है। उन्होंने कहा कि दोनों पंछियों की जाती, राशि एक ही है। लेकिन दोनों की सोच अलग-अलग है तथा दोनों की करनी भी अलग-अलग है।

वहीं उन्होंने प्रवचन के माध्यम से उपस्थित लोगों को बताने का कोशिश किया कि मनुष्य को हमेशा अच्छा सोच रखना चाहिए। यही रामचरितमानस, रामायण से मनुष्य को शिक्षा मिलती है। अध्यक्षता अमरनाथ प्रसाद तथा संचालन त्रिभुवन चतुर्वेदी ने किया है

Chhapra: सीपीएस कल्याणपुर के प्रांगण में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सारण के सौजन्य से ट्रांसजेंडर समुदाय को मुख्यधारा से जोड़ने, न्यायिक जागरूकता बढ़ाने और पुलिस प्रशासन की सुरक्षा सेवाओं के प्रति आभार व्यक्त करने हेतु एक ऐतिहासिक कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। यह गर्व का विषय है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बिहार में इस तरह का पहला आयोजन सीपीएस कल्याणपुर में हुआ।

इस अवसर पर पुनीत कुमार गर्ग (प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही, यतेंद्र कुमार पाल (आईएएस, उप विकास आयुक्त, सारण), शिखर चौधरी (पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, सारण), धर्मेंद्र कुमार पांडेय (अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सारण), पूर्णेंदु रंजन (मुख्य एलएडीसी), राहुल कुमार (संयुक्त निदेशक, बाल कल्याण विभाग), शोभा (समाज कल्याण विभाग) एवं सारण के जेल अधीक्षक विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इन सभी अतिथियों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए इसे समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

कार्यक्रम में सीपीएस के विद्यार्थियों ने प्रेरणादायक प्रस्तुतियों के माध्यम से समाज को जागरूक करने का प्रयास किया। “आप तारे नहीं, सितारे हैं” नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से ट्रांसजेंडर समुदाय के संघर्ष और समाज में उनकी भूमिका को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया। “विकसित समाज की यही पुकार—जन-जन की सुरक्षा आपके द्वार” नामक नाटक के माध्यम से पुलिस प्रशासन की भूमिका को दर्शाया गया। इसके अतिरिक्त, “स्वागतम स्वागतम”, “सत्यम शिवम सुंदरम”, “मेरे देश की धरती” और “जय बिहार जय बिहार” जैसे भाव नृत्यों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

माननीय न्यायाधीश पुनीत कुमार गर्ग ने अपने संबोधन में कहा कि “व्यक्ति की पहचान उसके लिंग से नहीं, बल्कि उसके कर्म से होती है। समाज में समानता और न्याय की स्थापना के लिए हमें हर वर्ग को बराबरी का अधिकार देना होगा।” वहीं, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शिखर चौधरी ने ट्रांसजेंडर समुदाय को मिलने वाले सरकारी अधिकारों पर प्रकाश डालते हुए उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर विशेष अतिथि ट्रांसमैन अनमोल पाठक, जो जल्द ही पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं देने वाले हैं, को सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

यह आयोजन केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज में समानता और स्वीकृति की ओर बढ़ाया गया एक सशक्त कदम था। सभी अतिथियों, अभिभावकों और गणमान्य व्यक्तियों ने इसकी भूरी-भूरी प्रशंसा की और इसे एक क्रांतिकारी पहल बताया। कार्यक्रम का समापन सीपीएस की प्रधानाचार्या अंजू सिंह के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने सभी अतिथियों, प्रशासनिक अधिकारियों और समाजसेवियों का आभार व्यक्त किया।

Patna: सूबे के बेगूसराय स्थित एक सरकारी स्कूल में शिक्षक द्वारा हथियार लहराने का वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया जा रहा है। मामले की जानकारी मिलने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने संबंधित शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बीईओ को 24 घंटे के अंदर जांच कर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है। इससे पहले बीईओ ने स्थल जांच कर रिपोर्ट सौंपी थी।

स्थल जांच के आधार पर पदाधिकारी ने शिक्षक से स्पष्टीकरण मांगा है और कहा है कि यह कार्य शिक्षण कार्य के अनुरूप नहीं है। साथ ही किसी अप्रिय घटना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। ऐसी स्थिति में आपके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई या निलंबन की कार्रवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए। आरोपी शिक्षक का नाम विक्की कुमार है जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।

इस संबंध में बताया जा रहा है कि गुरुवार को तेघड़ा नगर परिषद क्षेत्र के बुनियादी विद्यालय में एक शिक्षक द्वारा हथियार लहराने का वीडियो कई सोशल मीडिया पर देखा गया था। वायरल वीडियो के आधार पर जांच का आदेश दिया गया था। घटना के संबंध में बीईओ ने बताया कि उन्हें भी घटना की जानकारी मिली है। मौके पर मामले की जांच की गई। जांच रिपोर्ट जिला शिक्षा पदाधिकारी को दे दी गई है।

जांच करने पहुंचे बीईओ रामउदय महतो ने बताया कि शिक्षक विक्की सिंह के अभद्र व्यवहार के कारण उनका स्थानांतरण मध्य विद्यालय ताजपुर से बुनियादी विद्यालय बजलपुरा कर दिया गया है। घटना को लेकर शुक्रवार से ही इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। बीईओ ने कहा कि विभाग उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने जा रहा है, क्योंकि शिक्षा के मंदिर में शिक्षक का ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

छपरा के रास्ते जाने वाली गोरखपुर पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में एलएचबी रेक में सफ़र करेगें यात्री

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 15080/15079 गोरखपुर- पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर एवं पाटलिपुत्र से 22 मार्च,2025 से तथा 15107/15108 बनारस- लखनऊ-बनारस एक्सप्रेस में बनारस एवं लखनऊ से 24 मार्च,2025 से कन्वेंशनल रेक के स्थान पर अत्याधुनिक एल.एच.बी. रेक निम्नवत लगाया जायेगा।

संशोधित रेक संरचना के अनुसार 22 मार्च,2025 से 15080/15079 गोरखपुर-पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एल.एस.एल.आर.डी. का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 07 तथा द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के 10 कोचों सहित कुल 19 एल.एच.बी. कोच लगाये जायेंगे।

इसी प्रकार संशोधित रेक संरचना के अनुसार 24 मार्च,2025 से 15107/15108 बनारस-लखनऊ-बनारस एक्सप्रेस में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एल.एस.एल.आर.डी. का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 05, द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के 08 तथा वातानुकूलित कुर्सीयान के 01 कोच सहित कुल 16 एल.एच.बी. कोच लगाये जायेंगे।

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 15125/15126 बनारस-पटना-बनारस एक्सप्रेस के रेक संरचना में निम्नवत परिवर्तन किया गया है।

फलस्वरूप संशोधित रेक संरचना के अनुसार 15125/15126 बनारस-पटना-बनारस एक्सप्रेस में 26 मार्च,2025 से परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार वातानुकूलित चेयरकार के 02, एल.एस.एल.आर.डी. का 01, जनरेटर सह लगेज यान का 01 तथा चेयरकार के 16 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

बिहार दिवस पर खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन

chhapra : बिहार दिवस के अवसर पर शनिवार को राजेन्द्र स्टेडियम से मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। यह दौड़ पुरुष एवं महिला दोनों वर्ग के लिये आयोजित किया गया। पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान राजन महतो, द्वितीय स्थान अंकित कुमार तथा तृतीय स्थान शत्रुघन को मिला। महिला वर्ग में शिव मालती कुमारी को प्रथम, रुकसार खातून को द्वितीय तथा सीमा कुमारी को तीसरा स्थान मिला।

वही बिहार दिवस के अवसर पर राजेन्द्र स्टेडियम में दिव्यांग खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें डिस्कस थ्रो, शॉटपुट थ्रो, 100 मीटर दौड़ आदि विधाओं में प्रतियोगिता आयोजित की गई। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

विशाल मेगामार्ट झज्जर के मालिक की हत्या के मामले में ईनामी बदमाश गिरफ्तार

झज्जर: विशाल मेगामार्ट के मालिक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में काफी समय से फरार चल रहे 5000 रुपये के इनामी आरोपी को थाना शहर झज्जर की पुलिस ने शनिवार काे गिरफ्तार कर लिया है। झज्जर के भगत सिंह चौक में विशाल मेगामार्ट चलने वाले अशोक की 17 मई 2019 की शाम को उस समय गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी, जिस वक्त वह अपने इस विशाल शोरूम के बाहर मौजूद थे। घटना के बाद अशोक के भांजे बेरी निवासी सुमित की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। सुमित भी विशाल मेगा मार्ट के व्यापार में अपने मामा अशोक का पार्टनर था।

वारदात के वक्त तीन नौजवान लड़के आए और अपनी विशाल दुकान के मेन गेट के पास मौजूद अशोक पर बारी-बारी करके गोलियां चला दीं। वारदात करके तीनों आरोपी मौका से फरार हो गए। अशोक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना शहर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया।

थाना शहर झज्जर के प्रभारी निरीक्षक बलदेव कुमार ने शनिवार को बताया कि इस मामले में उप निरीक्षक जगबीर की टीम ने गांव अच्छेज पहाड़ीपुर जिला झज्जर के निवासी अनिल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी पर पुलिस रोहतक रेंज के आईजी द्वारा ₹5000 का इनाम 20 जनवरी 2023 को घोषित किया गया था। आरोपी काफी समय से फरार चल रहा था।

आरोपी अनिल पर आधा दर्जन से ज्यादा अपराधिक मामले दर्ज हैं। जिनमें से थाना बेरी के क्षेत्र में शराब पीकर हुड़दंगबाजी करने, दादा सिरसा के मंदिर से मूर्ति चोरी करने, चोरी के समय चोट मारने, धमकी देने के मामले दर्ज हैं। वहीं जिला भिवानी वह जिला रोहतक में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिला चरखी दादरी में 2010 में एक व्यक्ति की हत्या करने के मामले में भी आरोपी फरार चल रहा था। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

छपरा जेल में बंद 1075 कैदियों की नयी तकनीक से हुई टीबी की स्क्रिनिंग

• सीवाई-टीबी टेस्ट तकनीक से हुई कैदियों की जांच
• अल्ट्रा पोर्टबल एक्स-रे मशीन से की गयी एक्स-रे
• तीन दिवसीय शिविर आयोजित कर की गयी टीबी स्क्रिनिंग
• 48 से 72 घंटे बाद 5 एमएम से अधिक का इंडयूरेशन टीबी संक्रमण माना जाएगा
• इंजेक्टेबल है सीवाई-टीबी टेस्ट प्रक्रिया

छपरा: टीबी उन्मूलन को लेकर स्वास्थ्य विभाग प्रतिबद्ध है। स्वास्थ्य ने पहल करते हुए छपरा मंडल कारा बंद कैदियों के लिए विशेष शिविर आयोजित कर टीबी की स्क्रिनिंग की गयी। नई तकनीक सीवाई-टीबी टेस्ट के माध्यम से कैदियों में टीबी की जांच की गयी। इसके साथ हीं अल्ट्रा पोर्टबल एक्सरे मशीन के माध्यम से एक्स-रे भी की गयी। जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. रत्नेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि विशेष शिविर के दौरान 1075 कैदियों की सीवाई टीबी स्क्रिनिंग की गयी। वहीं 350 कैदियो की पोर्टबल एक्सरे मशीन से एक्सरे की गयी और बीपी जाँच की गयी। उन्होंने बताया कि जेल में टीबी एक गंभीर सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या बन सकती है। बंद जगहों और भीड़-भाड़ वाले वातावरण में टीबी के फैलने का खतरा बढ़ जाता है जिससे न केवल कैदियों को, बल्कि रिहाई के बाद आम जनता को भी खतरा हो सकता है। इसी उद्देश्य के साथ शिविर आयोजित की गयी।

पोर्टेबल एक्सरे द्वारा स्क्रिनिंग:

सीडीओ डॉ. रत्नेश्वर प्रसाद ने बताया कि छपरा मंडल कारा में कैदियों की स्क्रीनिंग पोर्टेबल एक्सरे द्वारा की गयी है। एक्सरे में निगेटिव आने वाले कैदियों को सीवाई टीबी इंजेक्शन के माध्यम से टीबी इनफेक्शन की जांच हुई एवं सीवाई टीबी में पॉजिटिव आने वाले कैदियों को टीबी प्रिवेंटिव ट्रीटमेंट की दवा शुरू की जायेगी।

48 से 72 घंटे के बीच सामने आयेगा परिणाम:

डीपीसी-टीबी हिमांशु शेखर ने बताया कि सीवाई-टीबी टेस्ट भी मोंटेक्स टेस्ट की तरह ट्यूबरकुलोसिस (टीबी) का पता लगाने के लिए एक प्रकार का त्वचा परीक्षण है, लेकिन यह अधिक उन्नत तकनीक का है। मोंटेक्स टेस्ट में, एक छोटी सी मात्रा में ट्यूबरकुलिन नामक एक पदार्थ को त्वचा के नीचे इंजेक्ट किया जाता है। यह पदार्थ टीबी के बैक्टीरिया से प्राप्त किया जाता है। टेस्ट के परिणाम 48 से 72 घंटे के बीच में देखे जाते हैं। यदि टीबी के बैक्टीरिया के प्रति शरीर में प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया होती है, तो त्वचा पर एक छोटा सा उभार या लाली दिखाई देती है। इस उभार का आकार और गहराई टीबी की उपस्थिति और गंभीरता का संकेत देते हैं। मोंटेक्स टेस्ट भी टीबी की उपस्थिति का संकेत देता है, लेकिन यह टीबी की पुष्टि नहीं करता है। टीबी की पुष्टि के लिए अन्य परीक्षणों की आवश्यकता होती है। इस मौके पर लैब तकनीशियन राज किशोर प्रसाद, संजय कुमार गिरी, संजेश कुमार सिंह, एएनएम मनीषा सोनी, सी-19 रिस्पांस मकानिज्म वर्ल्ड विजन के जिला पर्यवेक्षक पंकज कुमार सिंह, सामुदायिक समन्वयक़ सुनिल कुमार, एक्सरे तकनीशियन प्रतुल कुमार, स्पूटम कुरियर नंदकिशोर प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे।

एनआरआई पोते ने दादा दादी की मूर्ति का कराया अनावरण

इसुआपुर:  आज जहां लोग अपने माता-पिता को भूल जा रहे हैं, उन्हें बुढ़ापे में समय पर चाय और खाना नहीं मिल पा रहा है, जहां लोग अपने माता-पिता को वृद्ध आश्रम में छोड़ आते हैं वही प्रखंड के टेढ़ा गांव के अभिषेक कुमार सिंह ने अपने दादा स्व राम आशीर्वाद सिंह तथा दादी स्व लालमुनि देवी के प्रतिमा का अनावरण करवाया.

यूएसए में कार्यरत अभिषेक कुमार को रात्रि में स्वप्न आया की तुम्हारे दादा-दादी को रहने के लिए घर नहीं है इसलिए तुम उनके लिए घर बनावावो. इसके बाद स्वप्न टूट जाता है और अभिषेक कुमार बेचैन हो जाता है. उसी समय अपने पिता अनिल कुमार सिंह तथा माता सुजाता सिंह से फोन द्वारा दादा-दादी का घर बनाकर उनके प्राण प्रतिष्ठा कराने का आग्रह करता है. जिसे उसके माता पिता सहर्ष स्वीकार करते हुए कुछ दिनों के अंदर अपने माता-पिता का मंदिर बनवाकर उसमें अपने माता-पिता का प्रतिमा लगवा देते हैं तथा बैदिक मंत्रोच्चारण के साथ अपने माता-पिता का प्राण प्रतिष्ठा करवाते है.

मौके पर प्रभावती देवी, धनेश्वर सिंह, जयंती देवी, बृजेश सिंह, गजेंद्र सिंह, अरविंद सिंह, अरुण सिंह, सुनील सिंह पन्नालाल सिंह, गणेश सिंह, निभा सिंह, सुनील सिंह , छोटे सिंह, सविता सिंह, सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे

छपरा: सारण जिले के मढ़ौरा थाना अंतर्गत मोथहां रामपुर के अनिल कुमार सिंह के पुत्र प्रभात कुमार सिंह ने यूपीएससी(आईईडीएस) परीक्षा में चौथा रैंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है.  मिनिस्ट्री ऑफ़ एमएसएमई गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया में इन्हें असिस्टेंट डायरेक्टर ग्रेड- 1 के पद को सुशोभित करेंगे.

फोन पर हुई बातचीत में प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि इसके पहले वह मिनिस्ट्री आफ टैक्सटाइल्स में टेक्निकल सुपरिंटेंडेंट के पद पर कार्यरत है. उनके कामयाबी पर उनकी माता मंजू सिंह (शिक्षिका) के आंखों में आंसू भर आए. प्रभात कुमार के कामयाबी पर सवालिया सिंह, मृत्युंजय सिंह, मणि भूषण सिंह ,शशि भूषण सिंह, बृजभूषण सिंह, जयप्रकाश जी आदि ने बधाइयां दी हैं तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

एसपी ने किया इसुआपुर थाना का औचक निरीक्षण

इसुआपुर: इसुआपुर थाने में अपराह्न लगभग 4 बजे से सारण एसपी डॉक्टर आशीष कुमार ग्रामीण एसपी शिखर चौधरी ने संयुक्त रूप से थाने का निरीक्षण किया.

इस बाबत एसपी कुमार आशीष से पूछने पर उन्होंने कहा कि रूटीन निरीक्षण चल रहा है .इसके तहत इस थाने का निरीक्षण किया.

लगभग डेढ़ घंटे तक थाने का निरीक्षण चलता रहा. मौके पर मढ़ौरा डीएसपी- 2 अमरनाथ त्रिपाठी सर्किल इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह मौजूद थे .

छपरा के रास्ते दिल्ली जाने वाली कई रेलगाड़ियों  के मार्ग बदले, यहाँ देखें सूची 

वाराणसी:  रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता हेतु वाराणसी मंडल के नूनखार-
देवरिया खण्ड पर इंजीनियरिंग कार्य के परिप्रेक्ष्य में ब्लॉक दिये जाने के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन
एवं नियंत्रण निम्नवत किया जायेगा।

मार्ग परिवर्तन-

दरभंगा से 22 मार्च, 2025 को चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग
सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलाई जायेगी।

– बरौनी से 22 मार्च, 2025 को चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग
सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलाई जायेगी।

– दरभंगा से 22 मार्च, 2025 को चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग
सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलाई जायेगी।

नियंत्रण-

– 15027 सम्बलपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस 22 मार्च, 2025 को मार्ग में 80 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।

– 15130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर कैंट एक्सप्रेस 22 मार्च, 2025 को मार्ग में 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।