बिहार के इकोटूरिज्म को मिलेगी नई पहचान, विभागीय मंत्री ने ‘जू एंबेसडर’ की शैक्षणिक यात्रा को दिखाई झंडी

बिहार के इकोटूरिज्म को मिलेगी नई पहचान, विभागीय मंत्री ने ‘जू एंबेसडर’ की शैक्षणिक यात्रा को दिखाई झंडी

बिहार के इकोटूरिज्म को मिलेगी नई पहचान, विभागीय मंत्री ने ‘जू एंबेसडर’ की शैक्षणिक यात्रा को दिखाई झंडी

पटना: बिहार के इकोटूरिज्म को बढ़ावा देने और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से सोमवार को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ सुनील कुमार ने “जू एंबेसडर” की शैक्षणिक यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह यात्रा कैमूर और रोहतास जिलों के इको टूरिज्म स्थलों पर होगी, जहां प्रतिभागी प्रकृति संरक्षण और पर्यटन के विभिन्न पहलुओं को समझेंगे। यह दो दिवसीय कार्यक्रम पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग और बीपीसीएल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया है।

इस मौके पर मंत्री डॉ सुनील कुमार ने कहा कि “यह यात्रा न केवल बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक होगी बल्कि इससे बिहार के इकोटूरिज्म स्थलों को भी नई पहचान मिलेगी। उन्होंने कहा कि अब बिहार से बाहर जाने की जरूरत नहीं, क्योंकि हमारा राज्य पर्यटन के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। “जू एंबेसडर” की शैक्षणिक यात्रा में शामिल बच्चे अपने अनुभवों को सोशल मीडिया पर साझा करेंगे। इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इको टूरिज्म और पर्यावरण संरक्षण का संदेश पहुंचेगा।

मंत्री ने कहा कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य बिहार में बढ़ रहे इकोटूरिज्म स्थलों के प्रति जागरूकता फैलाना और खूबसूरत पर्यटन स्थलों के बारे में अधिक से अधिक बताना है कि बिहार भी प्राकृतिक सौंदर्य से भरा प्रदेश है।

इस अवसर पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक पीके गुप्ता, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक अरविंदर सिंह, पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण निदेशक अभय कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें