बिहार इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी, 86.50 फीसदी परीक्षार्थी सफल

बिहार इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी, 86.50 फीसदी परीक्षार्थी सफल

पटना, 25 मार्च (हि.स.)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट (12वीं) का रिजल्ट जारी कर दिया है। बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने रिजल्ट जारी किया है। मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर भी मौजूद रहे। इंटर की परीक्षा में कुल 86.50 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए हैं। पश्चिम चंपारण की बेतिया स्थित राज्य संपोषित एसएस प्लस टू स्कूल हरनाटांड की छात्रा प्रिया जायसवाल साइंस टॉपर बनीं हैं।

कॉमर्स में टाॅपर वैशाली की राैशन कुमारी है,जिन्हाेंने 500 में से 475 अंक हासिल किया है।रौशनी कुमारी वैशाली के रहने वाले सुधीर कुमार की बेटी हैं।आर्टस में हाजीपुर की छात्रा अंकिता कुमारी टॉपर बनीं हैं। अंकिता ने 94.6 फीसदी यानी 473 अंक हासिल कर आर्ट्स टॉपर बनी हैं। अंकिता राजकीयकृत वीएन उच्च विद्यालय, सेहन की छात्रा है और अनिल कुमार शर्मा की बेटी हैं। इस तरह इस साल इंटमीडिएट की तीनाें संकाय की परीक्षा में तीनाें टाॅपर बेटिया ही है।

साइंस टॉपर प्रिया ने कहा- मुझे यकीन नहीं हुआ कि मैं टॉपर बनी हूं

पश्चिम चंपारण की साइंस टॉपर प्रिया जायसवाल को पहले यकीन ही नहीं हुआ कि उन्होंने टॉप किया है। प्रिया ने कहा मैं मार्केट में थी, तभी फोन आया कि मैंने टॉप किया है। पहले तो मुझे लगा कि बिहार में कई प्रिया होंगी लेकिन जब पूरा नाम बताया तो यकीन हुआ।

मैंने मेहनत तो की थी लेकिन टॉप करने की उम्मीद नहीं थी। मेरी दीदी मुझे रातभर पढ़ाती थीं। मैंने पढ़ाई के साथ-साथ लिखने पर ज्यादा फोकस किया, जिससे चीजें ज्यादा याद रहीं। मैं आगे डॉक्टर बनना चाहती हूं। मेरे पिता ने हमेशा मुझे सपोर्ट किया और टीचर्स ने भी हर कदम पर मेरा साथ दिया है।

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 1 से 15 फरवरी, 2025 तक आयोजित की गई थीं। परीक्षा में लगभग 12,92,313 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें 6,50,466 छात्र और 6,41,847 छात्राएं शामिल हुए थे। यह परीक्षा 38 जिलों में 1,677 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थीं। इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 11,07,213 छात्र-छात्रा सफल हुए हैं।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें