जयप्रकाश विश्वविद्यालय के 8 महाविद्यालयों के प्राचार्यों का हुआ तबादला, 8 कॉलेजों में प्रभारी प्राचार्य

जयप्रकाश विश्वविद्यालय के 8 महाविद्यालयों के प्राचार्यों का हुआ तबादला, 8 कॉलेजों में प्रभारी प्राचार्य

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के 8 महाविद्यालयों के प्राचार्यों का तबादला हुआ है। जिन महाविद्यालयों के प्राचार्य का तबादला हुआ है उनमें राजेन्द्र महाविद्यालय, जगडं कॉलेज, राम जयपाल कॉलेज, गंगा सिंह कॉलेज, पीसी विज्ञान कॉलेज, एच आर कॉलेज और वाई एन कॉलेज शामिल है।  
जय प्रकाश विश्वविद्यालय द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि स्थानांतरण समिति के सुझावों के आलोक में कुलपति ने प्राचार्यों के स्थानांतरण को मंजूरी दी है।
इनका हुआ स्थानातरण:
प्रो उदय शंकर पाण्डेय होंगे राजेंद्र महाविद्यालय के प्राचार्य, प्रो केपी श्रीवास्तव को जगदम कॉलेज, प्रो केके बैठा को रामजयपाल कॉलेज का प्राचार्य बनाया गया, प्रो प्रमेंद्र रंजन सिंह को गंगा सिंह कॉलेज, प्रो सिद्धार्थ शंकर सिंह को पीसी विज्ञान कॉलेज, प्रो शंभू कुमार को एच आर कॉलेज अमनौर, प्रो पुष्प राज गौतम को वाई एन कॉलेज दिघवारा का प्राचार्य बनाया गया है।
8 महाविद्यालयों में प्रभारी प्राचार्य
जय प्रकाश विश्वविद्यालय द्वारा जारी आदेश में  8 महाविद्यालयों में प्रभारी प्राचार्य भी बनाए गए हैं। जिनमें जगलल चौधरी कॉलेज में प्रो अभय कुमार, महेंद्र महिला कॉलेज, गोपालगंज में  प्रो रुखसाना खातून, पी एन कॉलेज, परसा में प्रो अंजर आलम, RBGR कॉलेज, महाराजगंज में प्रो आफताब आलम, गोपेश्वर कॉलेज, हथुआ में प्रो एसके पांडे, राजा सिंह कॉलेज, सिवान में प्रो आदित्य चंद्र झा और नारायण कॉलेज, गोरियाकोठी, सिवान में प्रो रणजीत कुमार को प्रभारी प्राचार्य बनाया गया है।       
0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें