बजट सत्र: -नीतीश हुए आपे से बाहर, राबड़ी से कहा- पार्टी तुम्हारे पति की, चुप रहो

आरक्षण के मुद्दे पर विधान मंडल में हुआ जमकर हंगामा

पटना:  बिहार विधान मंडल में मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ। आरक्षण के मुद्दे पर दोनों सदनों में पहले सत्ता और विपक्षी सदस्यों के बीच जमकर नोंकझोंक हुई।बाद में हालत ऐसे हो गए कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बारगी आपे से बाहर हो गए। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को निशाने पर लेते हुए कहा कि पार्टी तुम्हारी नहीं, तुम्हारे पति की है, तुम चुप रहो! इस दौरान राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सदस्यों ने राबड़ी देवी के नेतृत्व में सदन के बाहर और भीतर जोरदार प्रदर्शन किया और आरक्षण समेत विभिन्न मुद्दों पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

मंगलवार को राजद के विधान परिषद सदस्य हरे रंग के बैज लगाकर सदन में पहुंचे थे। इन बैजों पर लिखा था कि तेजस्वी सरकार ने पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण बढ़ाया था, लेकिन भाजपा सरकार आते ही उसे छीन लिया गया। यह बात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को रास नहीं आई। क्योंकि जब 2023 में आरक्षण बढ़ाने का फैसला लिया गया था, तब वे खुद सरकार का हिस्सा थे। हालांकि बाद में पटना हाईकोर्ट ने इसे खारिज कर दिया था।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस पर कड़ा ऐतराज जताते हुए एक राजद विधायक को खड़ा किया। फिर मीडिया गैलरी की ओर देखते हुए कहा कि देखिए, यह तमाशा सिर्फ इसी पार्टी में हो सकता है। जब मुख्यमंत्री ने राजद की आलोचना की तो नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी खड़ी हो गईं और विरोध जताने लगीं। लेकिन नीतीश कुमार ने उन्हें झिड़कते हुए कहा कि तुम इस मामले में मत पड़ो। यह पार्टी तुम्हारी नहीं, तुम्हारे पति की है! मुख्यमंत्री के इस तीखे बयान के बाद सदन में हलचल मच गई। भाजपा के नेता और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी खड़े हो गए और समर्थन में बोले कि आरक्षण बढ़ाने का फैसला नीतीश कुमार के नेतृत्व में लिया गया था। यह पूरी सरकार का सामूहिक निर्णय था, जिसे सभी ने समर्थन दिया था।


नीतीश कुमार ने राबड़ी देवी पर हमला जारी रखते हुए कहा कि यह बेचारी तो अपने पति के सहारे सत्ता में आई थीं। उन्होंने 1997 का जिक्र करते हुए बताया कि जब लालू प्रसाद यादव पर चारा घोटाले में सीबीआई ने आरोप तय किए तो उन्होंने अपनी गृहिणी पत्नी को मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंप दी और परदे के पीछे से सत्ता चलाते रहे। नीतीश कुमार के इस बयान के बाद राजद के विधायकों में नाराजगी फैल गई और उन्होंने सदन के बाहर सीढ़ियों पर धरना देना शुरू कर दिया। राजद के विधायक अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि उनकी पार्टी फिर से आरक्षण बढ़ाने के लिए एक नया कानून लाने की मांग करती है। उन्होंने केंद्र की एनडीए सरकार से मांग की कि इस कानून को संविधान की नौवीं अनुसूची में डाला जाए, ताकि इसे न्यायिक समीक्षा से बचाया जा सके।

पटना, 25 मार्च (हि.स.)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट (12वीं) का रिजल्ट जारी कर दिया है। बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने रिजल्ट जारी किया है। मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर भी मौजूद रहे। इंटर की परीक्षा में कुल 86.50 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए हैं। पश्चिम चंपारण की बेतिया स्थित राज्य संपोषित एसएस प्लस टू स्कूल हरनाटांड की छात्रा प्रिया जायसवाल साइंस टॉपर बनीं हैं।

कॉमर्स में टाॅपर वैशाली की राैशन कुमारी है,जिन्हाेंने 500 में से 475 अंक हासिल किया है।रौशनी कुमारी वैशाली के रहने वाले सुधीर कुमार की बेटी हैं।आर्टस में हाजीपुर की छात्रा अंकिता कुमारी टॉपर बनीं हैं। अंकिता ने 94.6 फीसदी यानी 473 अंक हासिल कर आर्ट्स टॉपर बनी हैं। अंकिता राजकीयकृत वीएन उच्च विद्यालय, सेहन की छात्रा है और अनिल कुमार शर्मा की बेटी हैं। इस तरह इस साल इंटमीडिएट की तीनाें संकाय की परीक्षा में तीनाें टाॅपर बेटिया ही है।

साइंस टॉपर प्रिया ने कहा- मुझे यकीन नहीं हुआ कि मैं टॉपर बनी हूं

पश्चिम चंपारण की साइंस टॉपर प्रिया जायसवाल को पहले यकीन ही नहीं हुआ कि उन्होंने टॉप किया है। प्रिया ने कहा मैं मार्केट में थी, तभी फोन आया कि मैंने टॉप किया है। पहले तो मुझे लगा कि बिहार में कई प्रिया होंगी लेकिन जब पूरा नाम बताया तो यकीन हुआ।

मैंने मेहनत तो की थी लेकिन टॉप करने की उम्मीद नहीं थी। मेरी दीदी मुझे रातभर पढ़ाती थीं। मैंने पढ़ाई के साथ-साथ लिखने पर ज्यादा फोकस किया, जिससे चीजें ज्यादा याद रहीं। मैं आगे डॉक्टर बनना चाहती हूं। मेरे पिता ने हमेशा मुझे सपोर्ट किया और टीचर्स ने भी हर कदम पर मेरा साथ दिया है।

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 1 से 15 फरवरी, 2025 तक आयोजित की गई थीं। परीक्षा में लगभग 12,92,313 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें 6,50,466 छात्र और 6,41,847 छात्राएं शामिल हुए थे। यह परीक्षा 38 जिलों में 1,677 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थीं। इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 11,07,213 छात्र-छात्रा सफल हुए हैं।

बिहार के इकोटूरिज्म को मिलेगी नई पहचान, विभागीय मंत्री ने ‘जू एंबेसडर’ की शैक्षणिक यात्रा को दिखाई झंडी

पटना: बिहार के इकोटूरिज्म को बढ़ावा देने और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से सोमवार को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ सुनील कुमार ने “जू एंबेसडर” की शैक्षणिक यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह यात्रा कैमूर और रोहतास जिलों के इको टूरिज्म स्थलों पर होगी, जहां प्रतिभागी प्रकृति संरक्षण और पर्यटन के विभिन्न पहलुओं को समझेंगे। यह दो दिवसीय कार्यक्रम पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग और बीपीसीएल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया है।

इस मौके पर मंत्री डॉ सुनील कुमार ने कहा कि “यह यात्रा न केवल बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक होगी बल्कि इससे बिहार के इकोटूरिज्म स्थलों को भी नई पहचान मिलेगी। उन्होंने कहा कि अब बिहार से बाहर जाने की जरूरत नहीं, क्योंकि हमारा राज्य पर्यटन के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। “जू एंबेसडर” की शैक्षणिक यात्रा में शामिल बच्चे अपने अनुभवों को सोशल मीडिया पर साझा करेंगे। इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इको टूरिज्म और पर्यावरण संरक्षण का संदेश पहुंचेगा।

मंत्री ने कहा कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य बिहार में बढ़ रहे इकोटूरिज्म स्थलों के प्रति जागरूकता फैलाना और खूबसूरत पर्यटन स्थलों के बारे में अधिक से अधिक बताना है कि बिहार भी प्राकृतिक सौंदर्य से भरा प्रदेश है।

इस अवसर पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक पीके गुप्ता, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक अरविंदर सिंह, पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण निदेशक अभय कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

बिहार दिवस समारोह में खूब पसंद की गई सुजनी, कसीदा और लहठी कला

– महिला विकास निगम के पवेलियन में खूब उमड़ी भीड़

पटना: महिला विकास निगम के पवेलियन में लहठी और सुजनी-कसीदा कला की चादर, दुपट्टा, टेबल क्लॉथ लोग अपने ऑर्डर पर बनवा रहे थे। पहली बार सुजनी-कसीदा का लाइव डेमो यहां देखने को मिला। महिलाओं ने आर्डर देकर अपनी पसंद की लहठी बनवाई।

बिहार दिवस के अवसर पर पहली बार लोगों ने देखा कि ये कला कितनी खास हैं और इनके जरिए बिहार की कैसे देश-दुनिया में पहचान बन सकती है। इस दौरान लोगों ने बड़ी संख्या में इन कलाओं से जुड़े उत्पाद खरीदें जिससे इनसे जुड़े कारीगरों को रोजगार भी मिला।

निगम की ओर से यहां पालना घर खोला गया, जिसमें सैकड़ों बच्चे आएं। इसके जरिए महिला विकास निगम ने मेला घूमने आई माताओं की बड़ी मदद की है। बच्चे भी यहां पहुंच कर खेलने-कूदने का शानदार अवसर पाकर खुश थे।

निगम के पवेलियन में कुल 12 स्टॉल में से 9 स्टॉल पर महिला उद्यमियों ने अपने उत्पादों की प्रस्तुति दी है। वहीं शेष 3 स्टॉल पर महिला एवं बाल विकास निगम की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी है। यहां बताया गया कि निगम की योजनाओं का कैसे लाभ उठाकर महिलाएं खुद को सशक्त कर सकती हैं।

पवेलियन में कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न, घरेलू हिंसा से संबंधित टॉल फ्री नंबर 181 के बारे में बताया गया। एलईडी स्क्रीन पर महिलाओं से संबंधित कई अन्य योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है। सी बॉक्स पोर्टल पर शिकायत करने की प्रक्रिया बताई जा रही है।

इनमें 2953 पुरुष व 7272 महिला शिक्षक शामिल

पटना:  शिक्षा विभाग ने सोमवार को राज्य के दस हजार, 225 शिक्षकों को उनकी इच्छा अनुसार जिलों में स्थानांतरित कर दिया है। इनमें 2,953 पुरुष और 7,272 महिला शिक्षक शामिल हैं। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी है। शिक्षा विभाग की इस बैठक की अध्यक्षता शिक्षा सचिव अजय यादव ने की। स्थानांतरित किए गए शिक्षकों ने ई-शिक्षा कोष पोर्टल के माध्यम से अपने मनपसंद जिलों में अपने स्थानांतरण के लिए आवेदन किया था।

विभाग ने शिक्षकों की इच्छा अनुसार तबादले के लिए ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर दो-शपथ पत्र अपलोड कर आवेदन देने का निर्देश जारी किया था। अब स्थानांतरित शिक्षकों की पदस्थापना के लिए उनके जिलों के सरकारी स्कूल आवंटित किए जाएंगे। साथ ही स्थानांतरित किए गए किसी भी शिक्षक द्वारा ई-पोर्टल कोष पर दी गई किसी भी सूचना को गलत पाया जाता हैै तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी।

उल्लेखनीय है कि विभाग द्वारा जनवरी में पहले चरण के तहत गंभीर रोगों से ग्रसित 47 नियमित शिक्षकों का तबादला किया गया था। इसके बाद बीपीएससी टीआरई-1 और टीआरई-2 से नियुक्त 260 शिक्षकों (गंभीर रोग से ग्रस्त) का ट्रान्सफर आवेदनों का निपटारा कर दिया गया है। बता दें कि ई-पोर्टल कोष के माध्यम से राज्यभर के एक लाख, नब्बे हजार से भी अधिक शिक्षकों ने अपने पसंदीदा जिलों में अपने तबादले के लिए आवेदन किया था।

नई दिल्ली, 24 मार्च (हि.स.)। केंद्र सरकार ने संसद सदस्यों के वेतन, दैनिक भत्ते, पेंशन और अतिरिक्त पेंशन में बढ़ा दी है। साेमवार काे इस संबंध में संसदीय कार्य मंत्रालय की ओर से गजट नाेटिफिकेशन जारी की दिया गया। इसके तहत सांसदों को प्रतिमाह एक लाख रुपये के स्थान पर अब 1.24 लाख रुपये का वेतन मिलेगा। यह वृद्धि 1 अप्रैल 2023 से लागू हाेगी।

संसदीय कार्य मंत्रालय के एडिशन सचिव डाॅ सत्य प्रकाश की ओर से जारी गजट नाेटिफिकेशन के अनुसार 1 अप्रैल 2023 से लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों का वेतन 1 लाख रुपये से बढ़कर 1.24 लाख रुपये प्रति माह कर दिया गया है। इसके अलावा दैनिक भत्ता भी दाे हजार रुपये से बढ़कर ढाई हजार रुपये कर गया है। इसके साथ ही पूर्व सांसदों की पेंशन को 25 हजार से बढ़ाकर 31 हजार रुपये किया गया है। इसके अलावा 5 वर्ष के अतिरिक्त प्रत्येक वर्ष की सेवा के लिए ढाई हजार रुपये प्रतिमाह अतिरिक्त मिलेंगे। पहले यह दाे हजार रुपये थी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले सांसदों के वेतन और भत्तों में बदलाव अप्रैल 2018 में किया गया था।

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के 8 महाविद्यालयों के प्राचार्यों का तबादला हुआ है। जिन महाविद्यालयों के प्राचार्य का तबादला हुआ है उनमें राजेन्द्र महाविद्यालय, जगडं कॉलेज, राम जयपाल कॉलेज, गंगा सिंह कॉलेज, पीसी विज्ञान कॉलेज, एच आर कॉलेज और वाई एन कॉलेज शामिल है।  
जय प्रकाश विश्वविद्यालय द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि स्थानांतरण समिति के सुझावों के आलोक में कुलपति ने प्राचार्यों के स्थानांतरण को मंजूरी दी है।
इनका हुआ स्थानातरण:
प्रो उदय शंकर पाण्डेय होंगे राजेंद्र महाविद्यालय के प्राचार्य, प्रो केपी श्रीवास्तव को जगदम कॉलेज, प्रो केके बैठा को रामजयपाल कॉलेज का प्राचार्य बनाया गया, प्रो प्रमेंद्र रंजन सिंह को गंगा सिंह कॉलेज, प्रो सिद्धार्थ शंकर सिंह को पीसी विज्ञान कॉलेज, प्रो शंभू कुमार को एच आर कॉलेज अमनौर, प्रो पुष्प राज गौतम को वाई एन कॉलेज दिघवारा का प्राचार्य बनाया गया है।
8 महाविद्यालयों में प्रभारी प्राचार्य
जय प्रकाश विश्वविद्यालय द्वारा जारी आदेश में  8 महाविद्यालयों में प्रभारी प्राचार्य भी बनाए गए हैं। जिनमें जगलल चौधरी कॉलेज में प्रो अभय कुमार, महेंद्र महिला कॉलेज, गोपालगंज में  प्रो रुखसाना खातून, पी एन कॉलेज, परसा में प्रो अंजर आलम, RBGR कॉलेज, महाराजगंज में प्रो आफताब आलम, गोपेश्वर कॉलेज, हथुआ में प्रो एसके पांडे, राजा सिंह कॉलेज, सिवान में प्रो आदित्य चंद्र झा और नारायण कॉलेज, गोरियाकोठी, सिवान में प्रो रणजीत कुमार को प्रभारी प्राचार्य बनाया गया है।       

Chhapra: अखिल भारतीय विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक महासंघ (एआईफुक्टो ) के आह्वान पर अपनी माँगों के समर्थन में तीन दिवसीय विरोध-प्रदर्शन का आगाज महाविद्यालय के प्राध्यापकों द्वारा किया गया। राजेन्द्र महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने अपनी हाथोँ पर काला पट्टी बाँध कर अपने कार्यो को किया।

उल्लेखनीय है कि एआईफुक्टो ने यूजीसी द्वारा जारी किए गए नई शिक्षा नीति सहित विभिन्न पुराने पेंशन स्कीम को बहाल किये जाने सहित अन्य माँगों को लेकर 24 से 26 मार्च तक देशभर के विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में सांकेतिक रूप से काली पट्टी लगाकर विरोध जताने का आह्वान किया है।

इसी क्रम में सोमवार को जेपीविवि के राजेन्द्र महाविद्यालय शिक्षक संघ के आह्वान पर सभी शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर सांकेतिक विरोध किया। संघ के सचिव डॉ प्रशांत कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षकों की माँग है कि यूजीसी ड्रॉफ्ट रेगुलेशन 2024 एवं 2025 को समाप्त किया जाये। पुराने पेंशन योजना को बहाल किया जाए।

एनईपी 2020 को शिक्षक हित मे समाप्त किया जाए। एमफील एवं पीएचडी इंक्रीमेंट को पुनः बहाल किया जाए। एसोसिएट एवं प्रोफेसर के लिए पीएचडी की बाध्यता को समाप्त किया जाए तथा शिक्षकों की बहाली रेगुलर मोड में ही किया जाये। तीन दिवसीय विरोध-प्रदर्शन में इसके अलावे अन्य कई माँगे सम्मिलित है जिसमे बिहार में विश्वविद्यालय सेवा आयोग से बहाल हुए शिक्षकों में यथाशीघ्र उन्हें वेतन दिया जाये। मालूम हो कि विगत विभिन्न विषयों के कॉलेज शिक्षकों को दस से चार माह तक का वेतन भुगतान अभी शुरू नही किया गया है जिसकारण उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

हाथों पर काली पट्टी बांध कर अपने शैक्षणिक व गैरशैक्षणिक कार्यों का निपटारा करने के उपरांत महाविद्यालय के शिक्षकों ने एकत्र होकर अपना विरोध जताया। इस अवसर पर शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ इकबाल ईमाम, सचिव डॉ प्रशांत कुमार सिंह, संयुक्त सचिव डॉ रंकेश कुमार जायसवाल महाविद्यालय के वरीय शिक्षक डॉ अशोक कुमार सिन्हा, डॉ पुनम सिंह, डॉ राजीव कुमार मिश्रा, डॉ देवेश रंजन, डॉ गौरव कुमार सिंह, डॉ कुमार गौरव, डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह, डॉ परेश कुमार, डॉ राकेश कुमार सिंह, डॉ सुनील प्रसाद, डॉ गौरव शर्मा, डॉ अंकित कुमार विश्वकर्मा, डॉ ओमप्रकाश, डॉ सुप्रिया कुमारी, डॉ प्रियंका जायसवाल, डॉ प्रीति मिश्रा आदि उपस्थित थे।

Chhapra: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, दर्शन नगर, छपरा के वार्षिक परीक्षा- 2025 का परीक्षाफल घोषित किया गया। विद्यालय की लिखित परीक्षा लोक शिक्षा समिति के निर्देशानुसार 3 मार्च से 9 मार्च तक संपन्न हुआ। इसके उपरांत कॉपी का मूल्यांकन (शून्य त्रुटि के आधार) पर 18 मार्च 2025 तक संपन्न कराने के बाद NEP- 2020 के परिपेक्ष में 360 डिग्री पद्धति को अपनाते हुए परीक्षाफल तैयार किया गया।

आज परीक्षाफल परीक्षा प्रमुख मणि सिंहा एवं अनिल कुमार आजाद द्वारा विद्यालय के प्रधानाचार्य फणीश्वरनाथ को सुपुर्द किया गया। प्रधानाचार्य फणीश्वरनाथ के द्वारा वार्षिक परीक्षाफल की घोषणा की गई। प्रधानाचार्य फणीश्वर नाथ ने भैया बहनों को कठिन परिश्रम करने की सलाह दी। उन्होंने परीक्षा फल के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए विभिन्न ट्रिप्स को बताया। परीक्षाफल के आधार पर चयनित प्रथम, द्वितीय, तृतीय (कक्षा सह )भैया वाहनों को एवं उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया।

इस सम्मान समारोह में भैया बहन उत्साहित नजर दिखे एवं एक दूसरे में प्रतिस्पर्धा की भावना भी दिखी। जो चौमुखी विकास को परिलक्षित करता है।  शिशु मंदिर में निपुण सिंह 97.5% कक्षा उदय और विद्या मंदिर में रिया कुमारी कक्षा नवम ‘ स ‘ 95% एवं आकृति गिरी नवम ‘ स ‘ 95% अंक प्राप्त करके विद्यालय के टॉपर भैया -बहन बन गए।

भैया बहन का सम्मान समारोह वरिष्ठ आचार्य राजेश कुमार पाठक की देखरेख में संपन्न हुआ। वार्षिकफल के उद्घोषणा के समय परीक्षा प्रमुख मणि सिंहा एवं अनिल कुमार आजाद, राजेश कुमार, दर्शना सिंह, विशाल कुमार, पंकज पांडेय, आशुतोष कुमार, रिचा गुप्ता, योगेश त्रिपाठी, प्राची, रितेश रंजन, दिलीपति त्रिपाठी इत्यादि आचार्य बंधु भगिनी एवं भैया बहन तथा अभिभावकगण उपस्थित थे।

Chhapra: सारण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डकैती कांड में संलिप्त सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि दिनांक- 23/24.03.25 की रात्रि गरखा थाना अंतर्गत ग्राम-अख्तियारपुर गण्डक नदी के किनारे कुछ अपराधकर्मियों द्वारा अवैध आग्नेयशस्त्रों से लैश होकर अपराध करने की योजना बनाने की सूचना गरखा थानाध्यक्ष को प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर- 1 सारण के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

उक्त टीम के द्वारा अपराध की योजना बना रहे कुल 7 अपराधकर्मियों को अवैध हथियार, कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। कुछ अपराधकर्मी अंधेरे तथा नदी का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।

इस संबंध में गरखा थाना कांड सं0- 211/25. दिनांक-24.03.25, धारा-310(4)/310(5) बी०एन०एस० एवं 25(1-बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के क्रम में गरखा थाना अंतर्गत दिनांक-19/20.03.25 की रात्रि ग्राम- केवानी में हुए सुरेश मांझी के घर डकैती में इनलोगों के द्वारा अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई तथा इनके पास से उक्त घटना में प्रयुक्त हथियार देसी कट्टा, दाब, मोटरसाइकिल, नगद रुपया तथा आभूषण भी बरामद किया गया। इस प्रकार डकैती की योजना को विफल करते हुए गरखा थाना कांड संख्या- 205/25 दिनांक- 20/03/25 धारा 310 (2)/311 BNS का सफल उद्भेदन किया गया।

पुलिस ने भीम नट. पिता-दुखन नट, साकिन-देव बहुआरा, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण, शिव नट उर्फ पागल नट, पिता-सुरेश नट, साकिन जगदीशपुर, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण, संजीत नट, पिता-बच्चा नट, साकिन-पटेरा, थाना-खैरा, जिला-सारण, विष्णु नट, पिता-रामाशीष नट, साकिन-ओल्हनपुर नट टोली, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण। अमर नट, पिता-गामा नट, साकिन-खजुरी, थाना-पानापुर, जिला-सारण, आकाश नट, पिता-राजेश नट उर्फ हीरो नट, साकिन-पुरानी बाजार, थाना-मढ़ौरा, जिला सारण और समीम मिया, पिता-युनुस खान, साकिन-औढ़ा, थाना-गरखा, जिला-सारण को गिरफ्तार किया है।

 

बरामद सामान का विवरण :-

1. लोडेड देशी कट्टा-02

2. घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल-01

3. मोबाइल-02

4. सोने जैसा दिखने वाला मंगलसूत्र- 01

5. चाँदी जैसा झुमका- 01 जोड़ा

6. चाँदी जैसा पायल- 01 जोड़ा

7. लोहे का दाब – 02

8. पूर्व के घटना में लूटी गयी नगद राशि-4750 रुपया

Chhapra: दो दिवसीय जिलास्तरीय विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट का  शुभारंभ भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह में हुआ। राम जयपाल महाविद्यालय इस विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट के आयोजन के लिए नोडल संस्था है।

कार्यक्रम का शुभरम्भ जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो परमेंद्र कुमार वाजपेई, रामकृष्ण मिशन के सचिव, NYKS की यूथ ऑफिसर रश्मि गुप्ता, राम जयपाल महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ रवि प्रकाश बबलू, महाविद्यालय कार्यक्रम समन्वयक डॉ तोषी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। 
विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट के माध्यम से सारण प्रमंडल के तीनों जिलों से भाग ले रहे 140 बच्चों में से 10 का चयन राज्यस्तरीय कार्यक्रम के लिए किया जाएगा। जहां से 3 प्रतिभागी नई दिल्ली में आयोजित विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट में भाग ले सकेंगे। 
इस अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो परमेंद्र कुमार वाजपेई ने कहा कि विकसित भारत की कल्पना में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। अपना देश विकसित भारत बननेकी ओर तेजी से बढ़ रहा है। अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है। हम 2047  में पाँच ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था वाला राष्ट्र बनने वाले हैं। युवा नेतृत्व आगे आए और विकसित भारत के संकल्पना को साकार करे इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं।  विकसित भारत की संकल्पना आर्थिक से कहीं बड़ी है। भारत को भारतीय मूल्यों के साथ आगे ले जाकर विकसित करने की संकल्पना है। सांस्कृतिक रूप से भी भारत विकसित हो इसके लिए इस दिशा में लोकतंत्र को सबल सशक्त बनाने में युवाओं का योगदान महत्वपूर्ण है ।

राम जयपाल महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ रवि प्रकाश बबलू ने कहा कि युवाओं को अपनी बातों और सोच को प्रस्तुत करने का एक बहुत बड़ा मंच मिल रहा है। जिसके माध्यम से वे विकसित भारत की संकल्पना में अपने विचार को व्यक्त कर सकेंगे। युवाओं को 3 मिनट की प्रस्तुति देनी है।  जिनमें से 10 युवाओं का चयन होगा। कार्यक्रम दो दिनों तक चलेगा।    

कार्यक्रम समन्वयक डॉ तोषी ने बताया कि बच्चों से तैयारी कराई गई और उन्हें एक बड़ा अवसर प्रदान किया जा रहा है। वह विकसित भारत को लेकर अपनी सोच को सभी के सामने रखेंगे, वन नेशन, वन इलेक्शन की धारणा जो प्रवाहित हो रही है वह हमारे वैदिक संस्कृति से ही है, वसुधैव कुटुंबकम की बात इससे परिलक्षित हो रही है।

इस अवसर पर महाविद्यालय कार्यक्रम समन्वयक डॉ तोषी, डॉ राकेश कुमार,  डॉ हरिश्चंद्र यादव, डॉ विद्या वाचस्पति मिश्र,  विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट के स्टेट कॉर्डिनेटर मंटू यादव, NYKS के सत्य नारायण, आदि उपस्थित थें। 

Chhapra: रामनवमी के अवसर पर शहर में निकलने वाली शोभायात्रा को लेकर स्थानीय आर्य समाज विद्यालय परिसर में श्री रामजन्मोत्सव शोभायात्रा समिति द्वारा आमसभा का आयोजन किया गया.

आम सभा में उपस्थित सभी लोगों द्वारा शोभायात्रा को लेकर अपने अपने सुझाव प्रदान किए गए. साथ ही साथ चैत्र वर्ष प्रतिप्रदा के अवसर पर प्रत्येक घरों के मुख्य द्वार पर दीप प्रज्वलन करने का आग्रह किया गया.

बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने शोभायात्रा को सफल बनाने के लिए तन मन धन से लग जाने का आह्वान भी किया गया. शोभायात्रा की गरिमा बनाए रखने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए गए.

बैठक का संचालन मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने किया. बैठक में सिया राम सिंह, अवध किशोर मिश्रा, रंजीत सिंह, बृजकिशोर बैठा, ओम प्रकाश गुप्ता, राम दयाल शर्मा सहित दर्जनों वक्ताओं ने सम्बोधित किया.