चारधाम यात्रा के लिए तैयारियां तेज, इस बार दस दिन पहले शुरू हो रही यात्रा

चारधाम यात्रा के लिए तैयारियां तेज, इस बार दस दिन पहले शुरू हो रही यात्रा

चारधाम यात्रा के लिए तैयारियां तेज, इस बार दस दिन पहले शुरू हो रही यात्रा

देहरादून:  पिछले वर्ष की तुलना में इस बार दस दिन पहले यानी 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू हो रही है। सरकार चारधाम यात्रा के लिए हर स्तर पर तैयारी में जुटी हुई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुखवा और हर्षिल आने के बाद से यात्रा को लेकर जबरदस्त माहौल बना हुआ है। यात्रा को लेकर बड़ी संख्या में श्रद्धालु के पंजीकरण करा रहे हैं। ऐसे में सरकार भीड़ प्रबंधन को भी ध्यान में रखते हुए तैयारी कर रही है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार चारधाम यात्रा की तैयारी में जुटी हुई है। उत्तराखंड की यात्रा व्यवस्था ने देश-विदेश के श्रद्धालुओं को आकर्षित किया है और उनका भरोसा बढ़ा है। प्रधानमंत्री ने चारधाम यात्रा का भरपूर प्रमोशन किया है। हम यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए संकल्पबद्ध हैं।

प्रधानमंत्री मोदी के मां गंगा के शीतकालीन गद्दी स्थल मुखवा और पर्यटन स्थल हर्षिल के दौरे से यात्रा के लिए जबरदस्त माहौल तैयार हुआ है। प्रधानमंत्री छह मार्च को उत्तराखंड आए थे। ऐसा पहली बार हुआ, जब चारधाम यात्रा शुरू होने से कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री का उत्तराखंड आना हुआ। भले ही औपचारिक कार्यक्रम शीतकालीन यात्रा को लेकर था, लेकिन प्रधानमंत्री ने चार धाम यात्रा की भी भरपूर ब्रांडिंग की। देश को यह तक बतलाया कि पिछले दस वर्षों में चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कितना बड़ा अंतर आ गया है।

इस बार ज्यादा दिन चलेगी चारधाम यात्रा

वर्ष 2024 में चार धाम यात्रा का शुभारंभ दस मई को हुआ था। इस बार इसकी शुरुआत 30 अप्रैल से हो रही है। वर्ष 2023 में यात्रा 22 अप्रैल को शुरू हो गई थी और रिकॉर्ड 56,18497 यात्री उत्तराखंड पहुंचे थे। वर्ष 2024 में कम दिन मिलने और प्राकृतिक आपदा की घटनाओं के बावजूद यात्री संख्या के आंकडे़ ने सबको चौंका दिया था। उस वर्ष यात्रा में कुल 48,04215 यात्री उत्तराखंड पहुंचे थे।

कब कहां के कपाट खुलेंगे

– 30 अप्रैल को गंगोत्री-यमुनोत्री धाम

– 02 मई को केदारनाथ धाम

– 04 मई को बदरीनाथ धाम

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें