राज्य के खजाने पर पहला अधिकार आपदा पीड़ितों का : मुख्यमंत्री

-मुख्यमंत्री ने संभावित बाढ़ एवं सुखाड़ के पूर्व तैयारियों की समीक्षा की

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को मुख्य सचिवालय स्थित सभा कक्ष में संभावित बाढ़ एवं सुखाड़ के पूर्व तैयारियों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि राज्य के खजाने पर पहला अधिकार आपदा पीड़ितों का है। राज्य सरकार बाढ़ और सुखाड़ की स्थिति में प्रभावितों को हरसंभव मदद करती है, इसे ध्यान में रखते हुये सभी संबद्ध विभाग और अधिकारी सतर्क रहें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नवम्बर, 2005 से पहले आपदा प्रबंधन के लिए ठीक से काम नहीं होता था। नवम्बर, 2005 में भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड की सरकार बनने के बाद आपदा प्रबंधन एवं आपदा पीड़ितों को शीघ्र सहायता उपलब्ध कराने के लिए गंभीरता से काम किया गया। वर्ष 2007 में जो बाढ़ आई थी, उससे 22 जिलों के लगभग 2.5 करोड़ लोग प्रभावित हुए थे। तब प्रभावित लोगों के लिए बड़े पैमाने पर राहत और बचाव का कार्य किया गया ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2008 में कोसी त्रासदी के दौरान 5 जिलों सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया एवं अररिया में लगभग 34 लाख लोग प्रभावित हुए थे, जिनको राहत पहुंचाने के लिए बड़े पैमाने पर काम किया गया । विश्व बैंक से कर्ज लेकर राहत एवं पुनर्वास का काम किया गया । वर्ष 2016 से बाढ़ प्रभावित परिवारों को आनुग्रहिक अनुदान के अंतर्गत कुल 6 हजार रुपये की राशि भुगतान करने का निर्णय लिया गया, जिसे वर्ष 2023 में बढ़ाकर 7 हजार रुपये किया गया। बाढ़ एवं अन्य आपदाओं में मृत व्यक्तियों के आश्रितों को 4 लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान देने की व्यवस्था की गयी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा के समय बाढ़ एवं सुखाड़ प्रभावित क्षेत्रों में जाकर तथा एरियल सर्वे के माध्यम से भी स्थिति का जायजा लिया जाता है, ताकि लोगों को किसी तरह की समस्या नहीं हो। उन्होंने कहा कि सभी जिलाधिकारी एवं संबंधित विभाग बाढ़ एवं सुखाड़ से निपटने के लिए पूरी तैयारी करें। इस महीने के अंत तक बाढ़ एवं सुखाड़ से निपटने की तैयारियां पूरी कर ली जाय। जिलाधिकारी एवं विभागीय पदाधिकारी क्षेत्र में जाकर स्थिति का आकलन करें और लोगों से बात कर समस्याओं का समाधान करें।

मुख्यमंत्री ने सभी क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मती समय पर करने, नदी के तटबंधों की सुरक्षा करने का निर्देश भी दिया, ताकि कहीं पर तटबंध टूटने की घटना न हो। उन्होंने कहा कि बाढ़ की स्थिति में लोगों के ईलाज के लिए आवश्यक व्यवस्था कर ली जाय। पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। बाढ़ या सुखाड़ में फसल क्षति की स्थिति में किसानों की सहायता के लिए पूरी तैयारी कर ली जाय। बाढ़ या सुखाड़ की आपदा की स्थिति में लोगों को राहत पहुंचाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था पूर्व में ही कर ली जाय। आपदा प्रबंधन विभाग लगातार तैयारियों की मॉनिटरिंग करे, ताकि लोगों को कोई समस्या नहीं हो।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मौसम के बदलाव को ध्यान में रखते हुये हर चीज पर नजर रखनी है और पूरी तरह से सतर्क रहना है। मुस्तैदी के साथ सभी लोग लगे रहेंगे, तो आपदा की स्थिति में लोगों को राहत मिलेगी। सभी जिलों के प्रभारी मंत्री एवं प्रभारी सचिव जिलों में जाकर बैठक करें और वस्तु स्थिति की जानकारी लें और उसी आधार पर कार्य करें। जून के प्रथम सप्ताह तक अपने-अपने क्षेत्रों की स्थिति एवं समस्याओं का बेहतर ढंग से आकलन कर उसके समाधान के लिये कार्य करें।

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का भागलपुर कनेक्शन, पुलिस ने शुरू कुछ जांच

भागलपुर:  पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आने के बाद मशहूर यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को सुरक्षा एजेंसियों ने गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन ज्योति मल्होत्रा का सुल्तानगंज कनेक्शन सामने आते ही भागलपुर पुलिस के कान खड़े हो गए हैं। जांच में चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं।

बताया जा रहा है कि ज्योति मल्होत्रा अब तक चार बार बिहार के भागलपुर जिले का दौरा कर चुकी हैं। इतना ही नहीं भागलपुर के सुल्तानगंज स्थित प्रसिद्ध अजगैबीनाथ धाम का एक वीडियो भी उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिला है। इस खुलासे के बाद भागलपुर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। स्थानीय पुलिस हर गतिविधि पर नज़र बनाए हुए है।

भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक ह्रदयकांत ने मंगलवार को बताया कि हर एक बिंदु पर गंभीरता से जांच की जा रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि ज्योति भागलपुर में किन लोगों से मिली थीं और उनके ठहरने और घूमने की लोकेशन क्या थीं। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां ज्योति मल्होत्रा के सभी सोशल मीडिया अकाउंट और उनके संपर्कों की गहन जांच कर रही हैं।

यूपीएससी के आईएफएस में किसलय ने लाया 44वां रैंक,बधाई देने वालों का लगा तांता

अररिया: संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित भारतीय वन सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट सोमवार को जारी हुआ। फारबिसगंज के परवाहा के किसलय झा ने पूरे देश में 44 वां रैंक लाकर गांव सहित जिले का नाम रौशन किया है।

यूपीएससी आईएफएस की परीक्षा में सफल किसलय ने कहा कि उनकी सफलता में माता-पिता के साथ पूरे परिवार व शिक्षकों का अहम योगदान है।जिन्होंने हर कदम पर सकारात्मक होकर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। किसलय ने सिविल सर्विस की तैयारी करने वाले छात्रों को एनसीईआरटी की किताबों से सिलेबस के मुताबिक तैयारी करने का मैसेज दिया। किसलय के पिता विशुद्धानंद झा दिल्ली पुलिस में इंस्पेक्टर और मां सोनी झा होममेकर हैं।

किसलय के चाचा पूर्व कस्टम उपायुक्त सह जीएसटी अधिकारी विवेकानंद झा एवं श्रीनगर अंचल में कार्यरत अंचलाधिकारी विद्यानंद झा हैं जिन्होंने किसलय की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दिया और परवाहा के लिए गौरव बताया। मालूम हो कि किसलय की बहन अदिति ने वर्ष 2023 में विश्व की सबसे बड़ी बैंक जेपी मॉर्गन में इंजीनियर हैं।किसलय की इस सफलता से पूरे गांव में हर्ष का माहौल है।

छात्र किसलय के इस सफलता पर उनके पैतृक गाँव परवाहा में खुशी का माहौल है। किसलय के इस सफलता पर पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण मेहता, मायानंद ठाकुर, अनूप जायसवाल, डॉ हरेंद्र मिश्र, सुभाष मिश्र, दिलीप पटेल, इन्द्रकांत ठाकुर, अविनाश आनंद,आयुष अग्रवाल, क्रांति कुँवर,कलपु केसरी,पुण्यानंद मंडल, रंजीत शर्मा, परमानंद मंडल आदि ने बधाई दिया है।

आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन के दौरान सेना की गाड़ी खाई में गिरी, भागलपुर के जवान संतोष यादव हुए शहीद

भागलपुर:  जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन के दौरान सेना की गाड़ी खाई में गिर गई। इस हादसे में बिहार में भागलपुर जिले के जवान संतोष यादव शहीद हो गए। संतोष यादव नवगछिया के इस्माइलपुर गांव के रहने वाले थे।

हादसे की खबर मिलते ही गांव में मातम का माहौल है। घटना सोमवार देर रात करीब 2:30 बजे जम्मू के नौशेरा सेक्टर की है। जब सेना की एक टुकड़ी आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन पर निकली थी। इसी दौरान पहाड़ी रास्ते में सेना की गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। गाड़ी में कुल 6 जवान सवार थे। जिनमें से सभी घायल हो गए। सबसे गंभीर रूप से घायल हुए हवलदार संतोष यादव को तत्काल अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

संतोष यादव भारतीय सेना में हवलदार के पद पर कार्यरत थे। वे तीन महीने पहले ही छुट्टी पर घर आए थे। उनके परिवार में पत्नी साधना कुमारी तीन बेटियां और एक बेटा है। परिजन के मुताबिक संतोष यादव का साला भी नौशेरा सेक्टर के पास एक अन्य यूनिट में तैनात है। उसी ने सबसे पहले परिवार को इस हादसे की सूचना दी। फिलहाल सेना द्वारा शहीद जवान के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव लाने की तैयारी की जा रही है। गांव में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने 1002 करोड़ रुपए की 1327 योजानाओं का किया शिलान्यास

पटना स्मार्ट सिटी परियोजना अंतर्गत ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन के एकीकरण एवं स्वचालन योजना का किया उद्घाटन

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के अंतर्गत 1002 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 1327 योजानाओं का शिलान्यास किया। बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (बुडको) द्वारा इन योजनाओ को कार्यान्वित किया गया है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पटना स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन के एकीकरण एवं स्वचालन योजना का भी रिमोट का बटन दबाकर उद्घाटन किया। इस एकीकरण योजना के शुरू होने से पटना शहर में जलनिकासी के लिए बने ड्रेनेज पम्पिंग स्टेशनों की निगरानी कंट्रोल रूम से की जा सकेगी।

गांधी मैदान स्थित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने समग्र शहरी विकास योजना के विवरणिका का विमोचन भी किया। मुख्यमंत्री के समक्ष नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा तैयार की गयी एक लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गयी।

नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार सरकार द्वारा शहरी क्षेत्रों में विकास को तीव्रता प्रदान करने हेतु जुलाई, 2024 में मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना कार्यान्वित की गयी है। इसके अंतर्गत राज्य के शहरी क्षेत्रों में आधारभूत संरचनाओं का विकास यथा जलनिकासी की व्यवस्था, सड़कों का निर्माण एवं जीर्णोद्धार, पार्कों का निर्माण, तालाबों/ घाटों का निर्माण एवं सौन्दर्गीकरण जैसी योजनाएं शामिल हैं।

योजनाओं की प्राथमिकता के निर्धारण के लिए संबंधित जिला के प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिलास्तरीय संचालन समिति का गठन किया गया है। चयनित योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए बुडको को कार्य एजेंसी बनाया गया है। वर्ष 2024-25 में कुल 400 करोड़ रुपये की राशि सभी जिलों को नगर निकायों की जनसंख्या के आधार पर आवंटित किया जा चुका है।

राज्य के सभी 38 जिलों में कुल 1 हजार 327 योजनाओं का चयन किया गया है, जिसकी प्राक्कलित राशि लगभग 1002 करोड़ रूपये है। इसके अंतर्गत अब तक उत्तर बिहार के लिए कुल 624 योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है, जिनमें सड़क निर्माण हेतु 211, नाला निर्माण हेतु 97, सड़क सह नाला निर्माण हेतु 215, पार्क निर्माण हेतु 8, स्ट्रीट लाईट हेतु 56 एवं अन्य 37 योजनाएं शामिल हैं।

इसी प्रकार दक्षिण बिहार के लिए कुल 703 योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गयी हैं, जिनमें सड़क निर्माण हेतु 199, नाला निर्माण हेतु 84, सड़क सह नाला निर्माण हेतु 317, पार्क निर्माण हेतु 10, स्ट्रीट लाईट हेतु 26 एवं अन्य 67 योजनाएं शामिल हैं।

शिलान्यास समारोह में प्रदेश के दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, नगर विकास एवं आवास मंत्री जिवेश कुमार सहित नगर विकास विभाग के अन्य वरीय पदाधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

चंडीगढ़, 20 मई (हि.स.)। पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने इस साल में अब तक सीमा पार से घुसपैठ के लिए आए सौ ड्रोन पकड़े हैं। साथ ही बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किया गया है। बीएसएफ की ओर से दी गई जानकारी में यह बताया गया है।बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि इस वर्ष 18 मई को बल ने भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाले 100वें पाकिस्तानी ड्रोन को बरामद किया है। इस वर्ष अभी तक 111 किलोग्राम हेरोइन, 60 हथियार, 14 हथगोले और 10 किलोग्राम से अधिक उच्च विस्फोटक बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि तीन पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया है, जबकि 66 भारतीय तस्करों और तीन पाकिस्तानी नागरिकों को पकड़ा गया है।

त्येक ड्रोन घुसपैठ को सावधानीपूर्वक ट्रैक किया प्रजा रहा है

बीएसएफ के अनुसार ड्रोन का खतरा एक बड़ी चुनौती थी। बीएसएफ की त्वरित और रणनीतिक कार्रवाइयों के माध्यम से प्रभावी ढंग से मुकाबला किया गया है। प्रत्येक ड्रोन घुसपैठ को सावधानीपूर्वक ट्रैक किया जा रहा है, रोका जा रहा है और बरामद किया जा रहा है। अथक समर्पण और परिचालन उत्कृष्टता के साथ, बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर देश की सीमाओं की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है और यह सुनिश्चित करता रहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करने के किसी भी प्रयास को तुरंत विफल कर दिया जाए।

प्रयोगशाला सहायक के खाली पदों पर भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है

बिहार में लेबोरेटरी असिस्टेंट (प्रयोगशाला सहायक) के खाली पदों पर भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है। यह भर्ती बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) के माध्यम से की जा रही है। जिन अभ्यर्थियों ने 12वीं (साइंस स्ट्रीम) से उत्तीर्ण किया है और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, वे इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है और इच्छुक उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट onlinebssc.com के जरिए फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 14 जून 2025 तय की गई है।

रिक्त पदों का वर्गवार विवरण

इस भर्ती अभियान के अंतर्गत कुल 143 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वर्ग के अनुसार पदों का आरक्षण इस प्रकार है:

  • अनारक्षित (General): 56 पद
  • अनुसूचित जाति (SC): 22 पद
  • अनुसूचित जनजाति (ST): 1 पद
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC): 27 पद
  • पिछड़ा वर्ग (BC): 18 पद
  • पिछड़े वर्ग की महिलाएं: 5 पद
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 5 पद इसके अतिरिक्त, कुल पदों में से 48 सीटें महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित रखी गई हैं।


शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

  • अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (इंटरमीडिएट) विज्ञान विषयों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
  • आयु की गणना 1 अगस्त 2024 के अनुसार की जाएगी, जिसमें न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष निर्धारित है।
  • आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

 


आवेदन शुल्क

  • सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस श्रेणी: ₹540
  • एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी वर्ग: ₹135
    शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से किया जा सकता है।


आवेदन की प्रक्रिया

1. सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.onlinebssc.com/labassistant25/ पर जाएं।

2. होम पेज पर दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके आवश्यक विवरण दर्ज करें।

3. लॉगिन कर फॉर्म को भरें और श्रेणी अनुसार शुल्क जमा करें।

4. अंत में फॉर्म सबमिट कर उसकी प्रिंट कॉपी सुरक्षित रखें।

 

महत्वपूर्ण सुझाव:
इस भर्ती में भाग लेने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक अधिसूचना को भली-भांति पढ़ लें और सभी जरूरी दस्तावेज तैयार रखें। यह भर्ती बिहार में विज्ञान विषयों के छात्रों के लिए सरकारी सेवा में प्रवेश का महत्वपूर्ण अवसर है।

बीती देर रात 11,801 महिला शिक्षकों के अंतर-जिला और आंतरिक स्थानांतरण

Patna,  20 मई (हि.स.): शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिदार्थ ने बीती देर रात 11,801 महिला शिक्षकों के अंतर-जिला और आंतरिक स्थानांतरण का आदेश जारी किया। यह तबादला शिक्षक भर्ती परीक्षा (टीआरई-1 और टीआरई-2) के तहत चयनित शिक्षिकाओं का है।

स्थानांतरण की जानकारी ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड की गई है।

शिक्षकों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए यह सूचित किया जा रहा है। शिक्षा विभाग की इस प्रशासनिक कार्रवाई में टीआरई-1 के 5,630 और टीआरई-2 के 6,167 महिला शिक्षकों का स्थानांतरण हुआ। कुल 11,802 शिक्षकों के आवेदनों में से 4 निष्क्रिय किए गए, जिसके बाद 11,801 शिक्षकों का तबादला अंतिम रूप से स्वीकृत हुआ।

शिक्षकों को व्यक्तिगत रूप से ई-शिक्षाकोष पोर्टल और एसएमएस के माध्यम से जानकारी दी जाएगी

एसीएस एस. सिद्धार्थ ने स्पष्ट किया है कि तबादले की विस्तृत सूची सार्वजनिक नहीं की जाएगी। शिक्षकों को व्यक्तिगत रूप से ई-शिक्षाकोष पोर्टल और एसएमएस के माध्यम से जानकारी दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि यह स्थानांतरण अंतर-जिला और आंतरिक स्तर पर किया गया है, जिसमें शिक्षकों की वर्तमान पोस्टिंग और उनके गृह जिले या पसंदीदा स्थान की दूरी को प्राथमिकता दी गई है। संबंधित जिले में योगदान देने के बाद शिक्षकों की वरीयता को नए सिरे से निर्धारित किया जाएगा।

प्रत्येक वार्ड में खुलेगा निगम का कार्यालय : मेयर

Chhapra: छपरा नगर निगम क्षेत्र के विकासात्मक कार्य को लेकर वार्ड पार्षदों की बैठक आहूत की गई.

बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 को लेकर बजट का उपस्थापन कराने हेतु एक – एक प्रति बजट की कॉपी वार्ड पार्षद को उपलब्ध कराया गया. जिसमे वित्तीय वर्ष 2025 -26 मे कुल चार अरब आठ करोड़ अनठावन लाख सोलह हजार तीन सौ पैतालिश रुपया का बजट का प्राकलित राशि बोर्ड के पार्षद के समक्ष रखा गया.

बजट की प्रति सभी पार्षदों को देकर महापौर लक्ष्मीनारायण गुप्ता के द्वारा बजट मे सभी नागरिकों का ध्यान रखा गया है.

निगम की बजट से शहरवासियों को इस बार क्या मिलेगा

गरीब एवं बेघर बंधुओ के लिए 100 नये आवास का निर्माण के लिए प्रावधान किया गया है.

मलीन बस्तियों के विकास को तीव्र गति से आगे बढ़ाने हेतु योजना मे लिया गया है.

निगम आपके द्वारा स्कीम जनमानस को सुविधा प्रदान करने के तहत हरेक वार्ड मे निगम कार्यालय खोलने का प्रस्ताव लिया गया है.

निगम क्षेत्र मे प्रदुषण नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए सभी वार्डो मे पेड़ लगाने हेतु बजट मे रखा गया.

निगम क्षेत्र मे शौचालय एवं मुत्रालय का बवस्था का बजट मे रखा गया.

एम्बुलेंस, शव वाहन, एवं डीप फ्रिजर की व्यवस्था हेतु बजट मे रखा गया है.

दिव्यांगों हेतु सहायता हेतु व्हील चेयर, चश्मा, इत्यादि का प्रावधान किया गया.

जल प्याऊ की समुचित व्यवस्था सभी वार्ड मे वाटर ए. टी. एम. लगाने का प्रस्ताव इस बजट मे रखा गया है.

सभी वार्डो के लोगों को स्वच्छ एवं निर्मल जल प्राप्त कर सके.

सभी पार्षद के द्वारा उनके वार्डो मे रोड और नालो की मापी नहीं होने से नाराज पार्षदों ने महापौर के समक्ष इस समस्याओ को रखा गया. महापौर ने एक सप्ताह मे सभी बचे हुये रोड और नाला की मापी का कराने का लक्ष्य रखा गया है. सभी पार्षद को असश्वासन दिया की आज से नगर निगम के 05 कनीय अभियंता के द्वारा मापी कराने का शुरू कर दिया गया है.

सभी पार्षदों के द्वारा कहा गया कि बजट की सम्पूष्टी 26 मई को तारीख निर्धारित है उस दिन वट वृक्ष पर्व होने के कारण उस बैठक का तारीख आगे रखा जाय जिसपर महापौर ने सहमति व्यक्त की गई.

बैठक मे महापौर लक्ष्मीनारायण गुप्ता, उप महापौर रागनी देवी, नगर आयुक्त प्रभारी सुनील कुमार, सशक्त स्थायी समिति, नेहा देवी वार्ड 2, उर्मिला देवी, वार्ड 17, कृष्ण कुमार शर्मा, वार्ड 33, हेमंत कुमार, वार्ड 39, अजय कुमार साह, वार्ड 05, संजय प्रसाद, वार्ड 26, काजल कुमारी, वार्ड 37, वार्ड पार्षद रेशमा खातून, किरण देवी, चंद्रदीप राय, राजाबाबू चौधरी श्याम, अजय कुमार, नरगिस बानो, सुजीत कुमार मोर, रमाकांत सिंह, उषा देवी, बबिता देवी, राजू श्रीवास्तव, सुनीता देवी, मालती देवी, सुभी देवी, रीना कुमारी, कुंती देवी, आदि पार्षद एवं नगर निगम के पदाधिकारी उपस्थित थे.

विशेष अभियान में एक हजार बीस वारंट, सम्मन, इश्तेहार एवं कुर्की का निष्पादन, 61 अभियुक्त गिरफ्तार

Chhapra: सारण पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों, अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं शराब के सेवन, बिक्री, भण्डारण, निर्माण, परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्टी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए विगत रात्रि विशेष अभियान चलाया गया।

इस अभियान में कुल-61 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें शराब कारोबार में-10, शराब सेवन-16, वारंट में-24, हत्या का प्रयास-05, चोरी में-03, एससी/एसटी एक्ट में-02 एवं आर्म्स एक्ट में-01 अभियुक्त शामिल हैं।

सारण पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में विगत् 24 घंटे में विशेष अभियान चलाकर 61 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 577 वारंट, 355 सम्मन, 73 इश्तेहार एवं 15 कुर्की का निष्पादन किया गया।

जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से कुल-29 वाहनों से 92,500 रु0 जुर्माना राशि वसूली गई। साथ ही जिला अंतर्गत देशी शराब 100 ली0, विदेशी शराब-152.10 ली0, मोटरसाइकिल-01, स्कूटी-01, अपहृता-01 एवं ट्रक-01 बरामद ।

Chhapra: सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सारण वासियों को बड़ी सौगात दी है। 24 करोड़ 37 लाख की लागत से निर्मित तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और एक अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन कर जनता की सेवा में सर्मपित कर दिया।

सारण जिले के लहलादपुर, बनियापुर और नगरा में नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और बनियापुर के भिट्टी में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया।

इस मौके पर उन्होने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की सोच सिर्फ भवन बनाना नहीं बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर और सेवाओं का विस्तार करना भी है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि नरेन्द्र मोदी और नीतीश कुमार की डबल इंजन की सरकार का मकसद आमजनों को सभी सुविधा आसानी से उपलब्ध कराने का है। सरकार का मकसद सामान्य और लाचार व्यक्ति को स्वास्थ सहायता के लिए किसी के सामने हाथ नहीं उठाना पड़े इसका है।

सभी अस्पतालों में आसानी से उपचार सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में दवाई उपलब्ध कराया जा रहा है। मंगल पांडेय ने कहा कि पिछले पांच छह वर्षों से हमने चमकी को लगभग समाप्त सा कर दिया है। शुभारंभ के मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने एएनएम को चमकी किट भी प्रदान किया। उन्होंने कहा कि यह हर स्वास्थ्य संस्थानों को दिए जाएगें। इसमें 13 प्रकार के उपकरण हैं। उन्होने कहा कि जल्द हीं स्वास्थ्यकर्मियों और डॉक्टरों की कमी को दूर किया जायेगा।

अब हर मरीज को मिलेगा समुचित इलाज, नए अस्पतालों में सभी आधुनिक सुविधाएं:

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के द्वारा सारण जिले के लहलादपुर, बनियापुर और नगरा में नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, और बनियापुर के भिट्टी में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन के जनता के सेवा के लिए समर्पित कर दिया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आधुनिक सुविधाओं से लैस सुसज्जित अस्पताल का निर्माण कराया गया है। प्रत्येक सामुदयिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण में करीब 7 करोड़ 69 लाख रूपये की लागत आयी है। वहीं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 1 करोड़ 30 लाख की लागत से बना है। उन्होने बताया कि 30 बेड का लहलादपुर और बनियापुर सीएचसी G+2 बना है। वहीं 30 बेड नगरा सीएचसी चार मंजिला बनाया गया है। BMSICL द्वारा निर्माण कार्य किया गया है। प्रत्येक सीएचसी निर्माण लागत ₹7.69 करोड़ है। यहां पर ओपीडी डॉक्टर रूम, Minor OT, एक्सरे, अल्ट्रा साउंड, प्रसव पूर्व और बाद देखभाल की सुविधा मेजर ओटी, आईसोलेशन वार्ड, महिला और पुरुष वार्ड, मेडिकल गैस पाइपलाइन, फायर फाइटिंग सिस्टम, विशेष उपचार इकाई,आरओ जल, महिला-पुरुष-दिव्यांग शौचालय, वर्षा जल संचयन आदि की सुविधा उपलब्ध है। कुल 24 करोड़ 37 लाख की योजनाओं की सौगात दी है।

1 करोड़ 30 लाख की लागत से बना है एपीएचसी:

बनियापुर प्रखंड के भिट्टी में एक करोड़ 30 लाख लागत से बना एपीएचसी का भी उद्घाटन किया गया। Minor OT (ऑपरेशन थियेटर), हेल्थ & वेलनेस हॉल, बच्चों की देखभाल कक्ष, स्टाफ रूम, औषधि भंडारण कक्ष, चिकित्सा अधिकारी कक्ष,अन्य आधुनिक सुविधाएँ: फर्नीचर, सीसीटीवी, शुद्ध पेयजल, शौचालय (महिला, पुरुष व दिव्यांग) है।

तीन माह के अंदर 41 हजार स्वास्थ्यकर्मियों की बहाली:

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार का फोकस है कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में नौकरी दी जाए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने इसे लेकर पिटारा खोल दिया है। तीन माह के अंदर तकरीबन 41 हजार लोगों को नौकरी मिलेगी। इसके अलावा अगले 15 दिनों के अंदर 10,600 एएनएम की भी नियुक्ति की जाएगी।

इस मौके पर महाराजगंज के सांसद जर्नादन सिग्रीवाल, सारण एमएलसी सच्चिदानंद राय, एकमा के विधायक श्रीकांत यादव, एकमा के पूर्व विधायक धूमल सिंह, सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा, डीएमओ डॉ. दिलीप कुमार सिंह, डीपीएम अरविन्द कुमार, लहलादपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रजनी कुमारी, बनियापुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, नगरा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. महेंद्र मोहन समेत अन्य मौजूद थे।

जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया रामपुर जिले का रहने वाले शहजाद

Lucknow , 19 मई (हि.स.)। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलीजेंस (आईएसआई) के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किए गये रामपुर जिले के रहने वाले शहजाद को यूपी एसटीएस ने लखनऊ की स्पेश्ल काेर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आराेपित काे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

शहजाद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया

एटीएस के मुताबिक शहजाद आईएसआई के लिए काम करता था। वह काफी समय से देश जुड़ी आंतरिक सुरक्षा की खुफिया जानकारी आईएसआई को पहुंचा रहा था। वह भारत में आईएसआई के एजेंटाें काे धन और सिम उपलब्ध कराता था। वह दो से तीन बार पाकिस्तान भी जा चुका है। एटीएस ने रविवार काे उसे गिरफ्तार किया और उसके घर से मिले तमाम साक्ष्यों को एकत्र कर लखनऊ ले आयी थी। पूछताछ के बाद एटीएस ने उसे सोमवार को स्पेशल कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। उधर शहजाद की पत्नी रजिया ने एटीएस के आरो​पों को निराधार बताया है।