भुवनेश्वर प्रसाद मेमोरियल अवॉर्ड: राजेन्द्र कॉलेज केआशीष कुमार त्रिपाठी को प्राचार्य ने किया सम्मानित

भुवनेश्वर प्रसाद मेमोरियल अवॉर्ड: राजेन्द्र कॉलेज केआशीष कुमार त्रिपाठी को प्राचार्य ने किया सम्मानित

Chhapra: राजेन्द्र कॉलेज छपरा में संस्कृत विभाग में बी ए संस्कृत प्रतिष्ठा विषय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले एवं प्रथम श्रेणी से सत्र 2020 से 2023 में उत्तीर्ण आशीष कुमार त्रिपाठी को भुवनेश्वर प्रसाद मेमोरियल अवॉर्ड 2023 से नवाजा गया।ज्ञातब्य हो कि प्रतिवर्ष संस्कृत विषय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र को प्रति वर्ष बाबू भुवनेश्वर प्रसाद मेमोरियल अवॉर्ड से पुरस्कृत किया जाता है।

यह पुरस्कार महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ उदय शंकर पाण्डेय ने दिया। भुवनेश्वर बाबू के परिवार से श्री पति परमात्मा , संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ ज्योति कुमारी,  प्रो राजीव कुमार मिश्र,  डॉ ऋचा मिश्रा सुनील कुमार, अनामिका कुमारी एवं अन्य उपस्थित थे।

पुरस्कार में चार हजार नगद और प्रशस्ति पत्र प्राचार्य डॉ उदय शंकर पाण्डेय और श्रीपति परमात्मा ने प्रदान किया।

ज्ञातब्य हो कि प्रतिवर्ष हिंदी और संस्कृत विषय में राजेन्द्र कॉलेज में सबसे अधिक अंक लाने वाले छात्र को यह अवार्ड और 4 हजार रुपए नगद पुरस्कार प्रदान किया जाता है।

आशीष कुमार त्रिपाठी एक सुदूर देहात बड़की धवरी पोस्ट सहाजितपुर से आते है। इनके इस उपलब्धि पर इनके ही गांव के डॉ विद्या वाचस्पति त्रिपाठी पूर्व समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना, डॉ रविंद्र त्रिपाठी, मिथिलेश पांडेय,आचार्य विजय कुमार त्रिपाठी ने बधाई दी है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें