संसद की सुरक्षा में चूक मामले में सभी आरोपितों की न्यायिक हिरासत 5 जून तक बढ़ी

संसद की सुरक्षा में चूक मामले में सभी आरोपितों की न्यायिक हिरासत 5 जून तक बढ़ी

संसद की सुरक्षा में चूक मामले में सभी आरोपितों की न्यायिक हिरासत 5 जून तक बढ़ी

नई दिल्ली:  पटियाला हाउस कोर्ट ने संसद की सुरक्षा में चूक मामले के सभी आरोपितों की न्यायिक हिरासत 5 जून तक बढ़ा दी है। एडिशनल सेशंस जज हरदीप कौर ने न्यायिक हिरासत बढ़ाने का आदेश दिया।

आज सुनवाई के दौरान इस मामले के सभी आरोपित कोर्ट में पेश हुए। सुनवाई के दौरान सागर शर्मा, मनोरंजन डी और महेश कुमावत ने कहा कि उन्हें मिले दस्तावेज पूर्ण हैं। सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस की ओर से पेश वकील अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि वे हाई कोर्ट में नीलम आजाद और महेश कुमावत की जमानत याचिका पर सुनवाई में व्यस्त हैं, इसलिए वे कोर्ट में पेश नहीं हो सकते। आज आरोपित अनमोल और ललित झा ने जरूरी दस्तावेज उपलब्ध कराने की मांग की। इस पर दिल्ली पुलिस ने जवाब दाखिल करने के लिए समय देने की मांग की।

यह घटना 13 दिसंबर, 2023 की है, जब संसद की विजिटर गैलरी से दो आरोपित चैंबर में कूदे। कुछ ही देर में एक आरोपित ने डेस्क के ऊपर चलते हुए अपने जूतों से कुछ निकाला, जिससे अचानक पीले रंग का धुआं निकलने लगा। इस घटना से सदन में अफरातफरी मच गई। हंगामे और धुएं के बीच कुछ सांसदों ने इन युवकों को पकड़ लिया और इनकी पिटाई भी की। कुछ देर के बाद संसद के सुरक्षाकर्मियों ने दोनों युवकों को कब्जे में ले लिया। संसद के बाहर से भी दो लोग पकड़े गए, जो नारेबाजी कर रहे थे।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें