वाराणसी, 01 नवम्बर, 2025ः सोनपुर में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेला के अवसर पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा 05203/05204 सोनपुर-छपरा-सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला विशेष गाड़ी का संचलन 05 एवं 06 नवम्बर, 2025 को सोनपुर एवं छपरा से 02 फेरों के लिये निम्नवत् किया जायेगा।

05203 सोनपुर-छपरा कार्तिक पूर्णिमा मेला विशेष गाड़ी 05 एवं 06 नवम्बर, 2025 को सोनपुर से 00.15 बजे प्रस्थान कर परमानन्दपुर से 00.27 बजे, नयागांव से 00.35 बजे, सीतलपुर से 00.44 बजे, दिघवारा से 01.10 बजे, अम्बिका भवानी हाल्ट से 01.16 बजे, अवतारनगर से 01.22 बजे, पंचपटिया देवरिया हाल्ट से 01.28 बजे, बड़ा गोपाल से 01.35 बजे, डुमरी जुआरा से 01.41 बजे, गोल्डेनगंज से 02.00 बजे, छपरा ग्रामीण से 02.12 बजे, तथा छपरा कचहरी से 02.22 बजे छूटकर छपरा 02.30 बजे
पहुॅचेगी।

वापसी यात्रा में 05204 छपरा-सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला विशेष गाड़ी 05 एवं 06 नवम्बर, 2025 को छपरा से 03.45 बजे प्रस्थान कर छपरा कचहरी से 03.55 बजे, छपरा ग्रामीण से 04.22 बजे, गोल्डेनगंज से 05.00 बजे, डुमरी जुआरा से 05.06 बजे, बड़ा गोपाल से 05.37 बजे, पंचपटिया देवरिया हाल्ट से 05.42 बजे, अवतारनगर से 05.47 बजे, अम्बिका भवानी हाल्ट से 05.52 बजे, दिघवारा से 06.00 बजे, सीतलपुर से 06.07 बजे, नयागांव से 06.19 बजे तथा परमानन्दपुर से 06.28 बजे
छूटकर कर सोनपुर से 06.38 बजे पहुॅचेगी।

यह गाड़ी 08 कोचों के मेमू रेक से चलायी जायेगी।

Chhapra: श्री चित्रांश समिति छपरा के द्वारा रविवार को ब्रजकिशोर किंडर गार्डन की प्रांगण में एक सामाजिक संवाद और प्रतिभोज समारोह का आयोजन किया गया है। 

सामाजिक एकता को सशक्त बनाने के उद्देश्य से आयोजित इस समारोह में श्री चित्रांश समिति, कायस्थ परिवार, चित्रगुप्त सेवा समिति, कायस्थ चित्रगुप्त सेना तथा मिशन 2 करोड़ चित्रांश अंतरराष्ट्रीय युवा प्रकोष्ठ के अधिकारी और सदस्य उपस्थित रहेंगे।

इस आशय की जानकारी श्री चित्रांश समिति के महासचिव पंकज कुमार वर्मा ने दी। 

बाजार समिति में पूर्ण रूप से निजी वाहनों का प्रवेश बंद : डीएम

Chhapra: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा शुक्रवार 24.10.25 को जिला स्तरीय पदाधिकारियों, नगर आयुक्त, छपरा एवम् भवन प्रमंडल/पुल निर्माण निगम के अभियंताओं के साथ बिहार विधानसभा आम चुनाव, 2025 के परिप्रेक्ष्य में बाजार समिति, छपरा का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

संपूर्ण परिसर में काफी संख्या में निजी वाहनों के आवागमन को लेकर नाराजगी व्यक्त की गई।

जिलाधिकारी द्वारा आज ही बाजार समिति के मुख्य प्रवेश द्वार तथा पीछे के प्रवेश द्वार पर ड्रॉप गेट लगाकर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने तथा कल से मतगणना प्रक्रिया की समाप्ति तक परिसर के अंदर पूर्ण रूप से निजी वाहनों का प्रवेश बंद करने तथा परिसर से संचालित गतिविधियों पर अस्थाई तौर पर रोक लगाने का निदेश अनुमंडल पदाधिकारी, सदर को दिया गया। साथ ही उक्त परिसर से पूर्ण रूप से जल जमाव को हटाने, सभी प्रकार के मलबे को हटाने तथा सभी स्थलों का समतलीकरण करने हेतु संबंधित कार्यपालक अभियंताओं तथा नगर निगम को आवश्यक निदेश देते हुए उक्त सभी कार्य 30.10.2025 तक निश्चित रूप से संपन्न करने का निदेश दिया गया।

विधानसभा चुनाव के लिए इवीएम का द्वितीय रैंडमाइजेशन संपन्नम, शीनों का हो गया बूथ वार और रिजर्व एलोकेशन

प्रत्याशी और उनके प्रतिनिधियों ने सूची पर किया हस्ताक्षर, जतायी संतुष्टि

छपरा: विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय सभागार सूचना में इवीएम का प्रथम रैंडमाइजेशन आयोजित किया गया। इस अवसर पर 113 एकमा विधानसभा के प्रेक्षक गंधम चंद्रूदू, 114 मांझी के प्रेक्षक मंजू गोयल, 115 के प्रेक्षक स्वप्निल तेम्बे, 116 की प्रेक्षक वी करुणा, 117 मढ़ौरा के सजू वहीद, 118 छपरा के शरत बी, 119 गरखा के अमर कुशवाहा, 120 अमनौर के अरुण कुमार, 121 परसा के ए काउसिगन तथा 122 सोनपुर के बटलांग एस सोहैलिया, नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय, उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल, डीएमडब्लूओ रवि प्रकाश, डीआईओ तारणी कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी एखलाक अंसारी समेत भाजपा के जिला महासचिव सत्यानंद सिंह, राजद के मुकेश कुमार सोनू, सीपीआईएम के जिला सदस्य संतोष कुमार पांडेय, सभी विधानसभा के प्रत्याशी या उनके अभिकर्ता उपस्थित थे।

क्या है रैंडमाइजेशन की प्रक्रिया

जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री कुमार ने रैंडमाइजेशन की पूरी प्रक्रिया को विस्तार से समझाते हुए बताया कि रैंडमाइजेशन ऐसी प्रक्रिया है जिससे इवीएम के मामले में पारदर्शिता सुनिश्चित होती है। प्रथम रेंडमाइजेशन में इवीएम को विधान सभा वार एलाॅट किया जा चुका है। वहीं दूसरे रैंडमाइजेशन में बूथ वार मशीनों को अलॉट कर दिया जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया में कोई मानवीय या मैनुअल कार्य नहीं होता। इसमें किसी को जानकारी नहीं होती कि कौन सी मशीन किस बूथ के लिए चिन्हित होगी। प्रथम रैंडमाइजेशन के बाद मशीनों को भौतिक रूप से विधानसभा वार पृथक और आयोग के पोर्टल ईएमएस-2.0 पर स्कैन कर संबंधित विधान सभा के डिस्पैच सेंटर पर भेज दिया गया है। अब उन्हें बूथवार सेग्रीगेट करने के बाद कमिशनिंग की जाएगी। इस क्रम में रिजर्व मशीनों को भी पोल-डे के लिए तैयार किया जाएगा।

बरती गयी पूरी पारदर्शिता

प्रेक्षक के आदेश और प्रत्याशियों व अभिकर्ताओं की सहमति पर चुनाव आयोग के ईएमएस सिस्टम पर रैंडमाइजेशन प्रारम्भ किया गया। विधानसभाओं को उनके कुल मतदान केंद्र के अलावा अतरिक्त 20 प्रतिशत बीयू व सीयू तथा 30 प्रतिशत वीवीपैट अलॉट किए गए।

किस विधानसभा को कितनी मशीन

एकमा के 356 बूथ के लिए 356 बीयू, सीयू व वीवीपैट के अलावा 71 रिजर्व बीयू व सीयू और 107 वीवीपैट आवंटित किया गया। जबकि मांझी के 363 बूथ के लिए 363 बीयू, सीयू व वीवीपैट के अलावा 79 रिजर्व बीयू व सीयू और 115 वीवीपैट आवंटित किया गया। बनियापुर के 377 बूथ के लिए 377 बीयू, सीयू व वीवीपैट के अलावा 75 रिजर्व बीयू, सीयू और 113 वीवीपैट आवंटित किया गया। तरैयां के 354 बूथ के लिए 354 बीयू, सीयू व वीवीपैट के अलावा 70 रिजर्व बीयू, सीयू और 106 वीवीपैट आवंटित किया गया। मढ़ौरा के 333 बूथ के लिए 333 बीयू, सीयू व वीवीपैट के अलावा 66 रिजर्व बीयू, सीयू और 99 रिजर्व वीवीपैट आवंटित किया गया। छपरा के 373 बूथ के लिए 337 बीयू, सीयू व वीवीपैट के अलावा 74 रिजर्व बीयू, सीयू और 111 वीवीपैट आवंटित किया गया। गड़खा के 360 बूथ के लिए 360 बीयू, सीयू व वीवीपैट के अलावा 72 बीयू, सीयू और 108 रिजर्व वीवीपैट आवंटित किया गया। अमनौर के 330 बूथ के 330 बीयू, सीयू व वीवीपैट के अलावा 66 बीयू, सीयू और 99 रिजर्व वीवीपैट आवंटित किया गया। परसा के 327 बूथ के 327 बीयू, सीयू व वीवीपैट के अलावा 65 बीयू, सीयू व 98 रिजर्व वीवीपैट आवंटित किया गया। सोनपुर के 337 बूथ लिए 337 बीयू सीयू और वीवीपैट के अलावा 67 बीयू, सीयू व 101 रिजर्व वीवीपैट आवंटित किया गया।

प्रदान की गयी हस्ताक्षरित सूची

रैंडमाइज्ड मशीनों की सूची के प्रत्येक पृष्ठ पर प्रेक्षक, निर्वाची पदाधिकारी, इवीएम के नोडल पदाधिकारी के साथ ही सभी अभ्यर्थियों और उनके अभिकर्ताओं ने हस्ताक्षर किए। प्रेक्षक ने बताया कि हस्ताक्षरित सूची की छाया प्रति सभी प्रत्याशियों को उपलब्ध करायी जाएगी। साथ ही जिला और आयोग के साइट पर अपलोड कर दी जाएगी। जिसे कोई भी देख सकता है।

वाराणसी मंडल में विशेष ट्रेनों के माध्यम से छठ पर्व पर रेल यात्रियों की यात्रा हो रही सुगम और सुखद

Chhapra: भारतीय रेलवे के साथ- साथ पूर्वोत्तर रेलवे का वाराणसी मंडल पूजा विशेष ट्रेनों के माध्यम से छठ पर्व पर रेल यात्रियों की यात्रा सुगम और सुखद बना रहा है। यात्रियों की बढ़ती संख्या के अनुरूप रिकॉर्ड संख्या में विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इन ट्रेनों के संचलन से मार्गवर्ती स्टेशनों के यात्रियों को भी अपने गन्तव्य तक आने/जाने में बहुत सुविधा हो रही है।

इसी क्रम में छठ पर्व पर रेल यात्रियों की सुविधा हेतु कल 24 अक्टूबर,2025 को वाराणसी मंडल से निम्नलिखित पूजा विशेष गाड़ियों का संचलन किया जायेगा।

1. प्रत्येक बृहस्पतिवार एवं शुक्रवार को बनारस से चलने वाली विशेष गाड़ी सं-01052 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी 24 अक्टूबर,2025 को 06:35 बजे वाया वाराणसी,प्रयागराज चलाई जाएगी।

2. प्रत्येक शुक्रवार को छपरा से चलने वाली विशेष गाड़ी सं-07652 छपरा-जालना विशेष गाड़ी 24 अक्टूबर,2025 को 22:15 बजे वाया बलिया, गाजीपुर सिटी,औडिहार,बनारस चलाई जाएगी ।

3. प्रत्येक शुक्रवार को छपरा से चलने वाली गाड़ी सं-05115 छपरा-उधना विशेष गाड़ी 24 अक्टूबर,2025 को छपरा से 17:45 बजे वाया बलिया,वाराणसी,प्रयागराज छिवकी चलाई जाएगी ।

4. प्रत्येक शुक्रवार एवं बुधवार को गोरखपुर से चलने वाली विशेष गाड़ी सं-03132 गोरखपुर-सियालदह विशेष गाड़ी 24 अक्टूबर,2025 को गोरखपुर से 13:00 बजे वाया देवरिया सदर,सीवान,छपरा चलाई जाएगी ।

5. प्रत्येक शुकवार को गोमतीनगर से चलने वाली गाड़ी सं-06530 गोमतीनगर-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल(बेंगलुरू) विशेष गाड़ी 24 अक्टूबर,2025 को गोमतीनगर से 12:20 बजे वाया गोंडा,गोरखपुर,देवरिया सदर,मऊ,वाराणसी,ज्ञानपुर रोड चलाई जाएगी ।

6. प्रत्येक शुक्रवार को बलिया से चलने वाली गाड़ी सं-09042 बलिया-उधना विशेष गाड़ी 24 अक्टूबर,2025 को बलिया से 23:30 बजे वाया गाजीपुर सिटी,औडिहार,जौनपुर,वाराणसी चलाई जाएगी ।

7. प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से चलने वाली विशेष गाड़ी सं-05634 गोरखपुर-नारंगी विशेष गाड़ी 24 अक्टूबर,2025 को गोरखपुर से 16:55 बजे वाया देवरिया सदर,सीवान,छपरा चलाई जाएगी ।

8. प्रत्येक शुक्रवार को कोलकाता से चलने वाली गाड़ी सं-05048 कोलकाता-बनारस विशेष गाड़ी 24 अक्टूबर,2025 को कोलकाता से 08:25 बजे वाया छपरा,बलिया,गाजीपुर सिटी,वाराणसी चलाई जाएगी ।

9. प्रत्येक शुक्रवार एवं मंगलवार को पुणे से चलने वाली गाड़ी सं-01431 पुणे-गाजीपुर सिटी विशेष गाड़ी पुणे से 06:40 बजे प्रस्थान कर वाया वाराणसी,जौनपुर ,औडिहार चलाई जाएगी ।

10. प्रत्येक शुक्रवार को आसनसोल से चलने वाली गाड़ी सं-03527 आसनसोल-गोरखपुर विशेष गाड़ी आसनसोल से 13:20 बजे प्रस्थान कर वाया छपरा,सीवान,भटनी,देवरिया सदर,गोरखपुर चलाई जाएगी ।

11. प्रत्येक शुक्रवार को अम्बाला कैंट से चलने वाली गाड़ी सं-05302 अम्बाला कैंट-मऊ विशेष गाड़ी अम्बाला कैंट से 01:40 बजे प्रस्थान कर वाया गोरखपुर,देवरिया सदर, भटनी, बेल्थरा रोड,मऊ चलाई जाएगी ।

12. प्रतिदिन पटना से चलने वाली गाड़ी सं-03215 पटना-थावे विशेष गाड़ी 24,अक्टूबर,2025 को पटना से 12:10 बजे वाया मसरख,दिघवा दुबौली,सिधवालिया,गोपालगंज चलाई जाएगी ।

13. प्रतिदिन थावे से चलने वाली गाड़ी सं-03216 थावे-पटना विशेष गाड़ी 24 अक्टूबर,2025 को थावे से 18:25 बजे वाया गोपालगंज,सिधवलिया,दिघवा दुबौली,मसरख चलाई जाएगी ।

14. प्रतिदिन पाटलिपुत्र से चलने वाली गाड़ी सं-05297 पाटलिपुत्र-बलिया विशेष गाड़ी 24 अक्टूबर,2025 को पाटलिपुत्र से 08:15 बजे वाया छपरा,गौतमस्थान,मांझी,सहतवार चलाई जाएगी ।

15. प्रतिदिन बलिया से चलने वाली गाड़ी सं-05298 बलिया-पाटलिपुत्र विशेष गाड़ी 24 अक्टूबर,2025 को बलिया से 13:00 बजे वाया सहतवार,मांझी, गौतमस्थान,छपरा चलाई जाएगी ।

छठ पर्व पर रेल यात्रियों की सुविधा हेतु वाराणसी मंडल के छपरा एवं बनारस रेलवे स्टेशनों पर अस्थाई यात्री आश्रय स्थल एवं पैसेंजर होल्डिंग एरिया बनाये गये हैं जिनमें यात्रियों हेतु सभी सुविधाएं यथा विद्युत प्रकाश,पंखों,शुद्ध पेय जल,मोबइल चार्जिंग,मोबाईल यूटीएस टिकटिंग,प्राथिमक चिकित्सा एवं गाड़ियों की जानकारी तथा आवश्यक सूचनाओं की जानकरी के लिए जन सम्बोधन स्पीकर्स एवं वीडियो पैनलों के समुचित प्रबंध किया गया है । सर्कुलेटिंग एरिया को वाहन फ्री रखने हेतु व्यापक प्रबंध किये गये है, जिससे त्यौहारों के समय यात्रियों का आवागमन आसान हो सके।

वाहन चेकिंग में SST टीम की बड़ी कार्रवाई, बहुरिया कोठी से 17.45 लाख का सोना बरामद, जिलाधिकारी एवं एसएसपी सारण ने मौके पर पहुँचकर की गहन जाँच

Chhapra:आसन्न बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के मद्देनजर किसी भी प्रकार के अवैध धन, सोना-जवाहरात, अन्य मूल्यवान संसाधनों की आवाजाही एवं तस्करी के विरूद्ध लगातार सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में दिनांक-23.10.25 को भगवानबाजार थानान्तर्गत बहुरिया कोठी एसएसटी प्वाइंट पर पुलिस टीम द्वारा की जा रही सघन वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में उक्त व्यक्ति के पास से लगभग 17 लाख 45 हजार रुपये मूल्य का सोना बरामद किया गया है।

बरामद सोने के संबंध में सूचना मिलते ही जिला पदाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1 के द्वारा मौके पर बहुरिया कोठी एसएसटी प्वाइंट पहुंचकर बरामद सोने की जांच-पड़ताल की गई एवं अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई करने हेतु संबंधित पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिया गया। बरामद सोने से जुड़े व्यक्ति को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की जा रही है एवं आयकर विभाग को सूचित किया गया है।

जिला

Chhapra: जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी, सारण अमन समीर तथा पुलिस अधीक्षक, सारण डॉ0 कुमार आशीष द्वारा संयुक्त रूप से बुधवार को बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के अवसर पर मांझी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत प्रतिनियुक्त किए गए सभी सेक्टर पदाधिकारियों एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों के साथ प्रखंड कार्यालय मांझी के सभागार में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।

बैठक में सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी से एक-एक कर उनसे सम्बद्ध मतदान केंद्रों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गई तथा विधि व्यवस्था संधारण के दृष्टिकोण से उनसे संबद्ध मतदान केंद्रों की भौगोलिक स्थिति के साथ-साथ सामाजिक स्थिति के संबंध में विस्तृत आसूचना प्राप्त किया गया।

सभी सेक्टर पदाधिकारियों एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को मतदान तिथि तक संबद्ध मतदान केंद्रों का लगातार भ्रमण कर अन्य आवश्यक सूचनाओं की जानकारी प्राप्त करने का निदेश दिया गया ताकि मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण माहौल में सफलतापूर्वक संचालित कराया जा सके।

“लोकतंत्र क्विज प्रतियोगिता” के दूसरे सप्ताह के लकी विनर बने दिग्विजय यादव

दूसरे सप्ताह में पूछे गए 6 प्रश्नों का एक हजार से अधिक प्रतिभागियों ने दिया था सही जबाब

NIC में रैंडमाइजेशन के माध्यम से चुना गया लकी विजेता का नाम

तीसरे सप्ताह की प्रतियोगिता है जारी

प्रत्येक दिन (सोमवार से शनिवार) जिला प्रशासन, सारण के फेसबुक पेज पर लोकतंत्र की थीम पर आधारित एक प्रश्न पूछा जाता है तथा प्रत्येक सप्ताह सही जबाब देने वाले एक लकी विनर को चुना जा रहा है.

सारण के सभी अस्पताल होंगे ‘क्वालिटी सर्टिफाइड’, एनक्यूएएस प्रमाणीकरण की तैयारी शुरू

• मरीजों को मिलेगी बेहतर सुविधा

• अब सदर-अनुमंडलीय अस्पताल भी होंगे एनक्यूएएस मानक पर

• 70 प्रतिशत से अधिक अंक पर मिलेगा क्वालिटी सर्टिफिकेट

छपरा। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। अब सदर अस्पताल की तरह ही अनुमंडलीय अस्पतालों, रेफरल अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का भी राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (National Quality Assurance Standards – NQAS) के तहत प्रमाणीकरण कराया जाएगा। इस प्रक्रिया से स्वास्थ्य सुविधाओं में न केवल पारदर्शिता बढ़ेगी बल्कि मरीजों को उच्चस्तरीय और सुरक्षित उपचार भी मिलेगा।

सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा ने सभी चिकित्सा पदाधिकारियों को पत्र जारी कर अस्पतालों को एनक्यूएएस की चेकलिस्ट के अनुरूप तैयारी करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ और मानक स्तर पर लाने के लिए हर स्तर के अस्पतालों को प्रमाणीकरण की प्रक्रिया में शामिल किया जा रहा है। इसका उद्देश्य ग्रामीण और शहरी—दोनों क्षेत्रों में समान रूप से गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि जिला स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयासरत है कि सदर अस्पताल की तरह ही सभी सीएचसी, पीएचसी और हेल्थ सब सेंटर में भी सेवाओं का स्तर ऊंचा हो। इससे न केवल इलाज की गुणवत्ता में सुधार होगा बल्कि मरीजों का भरोसा भी बढ़ेगा।

70 प्रतिशत से अधिक अंक पर मिलेगा क्वालिटी सर्टिफिकेट:

जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम अरविन्द कुमार ने बताया कि एनक्यूएएस प्रमाणीकरण के लिए अस्पतालों को 70 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने होंगे। यह मूल्यांकन दो चरणों में किया जाता है—पहले राज्य स्तरीय टीम द्वारा और उसके बाद राष्ट्रीय स्तर की टीम द्वारा। जो संस्थान दोनों स्तरों पर सफल रहते हैं, उन्हें राष्ट्रीय गुणवत्ता सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है। भारत सरकार द्वारा लागू इस प्रणाली का मुख्य उद्देश्य देशभर में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाना और मरीजों को मानक के अनुरूप सुविधाएं उपलब्ध कराना है। इस प्रक्रिया में अस्पतालों का मूल्यांकन 8 प्रमुख बिंदुओं पर किया जाता है ताकि छोटी से छोटी सुविधा भी नजरअंदाज न हो।

इन बिंदुओं पर किया जाता है मूल्यांकन

एनक्यूएएस के तहत अस्पतालों का मूल्यांकन निम्न मानकों पर किया जाता है।

• क्लीनिकल सेवाओं की गुणवत्ता

• इंफ्रास्ट्रक्चर की मजबूती और स्वच्छता व्यवस्था

• डॉक्टरों और नर्सों की संख्या

• मरीज प्रतीक्षा कक्ष की व्यवस्था और वेंटिलेशन

• ऑपरेशन थिएटर की मानक व्यवस्था (तीन अलग-अलग जोन, एयर फिल्टर, तापमान नियंत्रण)

• संक्रमण नियंत्रण के उपाय और प्रोटोकॉल का पालन

• मरीज को इलाज में लगने वाला समय

• स्टाफ की ट्रेनिंग और व्यवहारिक दक्षता

इन बिंदुओं पर मूल्यांकन दल द्वारा निरीक्षण किया जाता है और उसके आधार पर अंक दिए जाते हैं। जो संस्थान आवश्यक मानकों को पूरा करते हैं, उन्हें प्रमाणित कर “क्वालिटी अस्पताल” की श्रेणी में रखा जाता है।

गुणवत्ता से बढ़ेगा भरोसा:

एनक्यूएएस प्रमाणीकरण न केवल अस्पतालों की छवि को मजबूत करेगा बल्कि मरीजों के बीच भरोसे का माहौल भी पैदा करेगा। इससे स्वास्थ्य कर्मियों में जवाबदेही बढ़ेगी और सेवाएं अधिक पारदर्शी बनेंगी। स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य है कि आने वाले समय में जिले के सभी प्रमुख अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्र राष्ट्रीय गुणवत्ता मानक प्राप्त करें।

अंबेडकर छात्रावास के छात्रों के बीच मतदाता संवाद का आयोजन, दिलाई गई मतदाता शपथ 

छपरा: बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत स्वीप (SVEEP) कार्यक्रम के तहत अंबेडकर छात्रावास, छपरा में आज एक प्रेरणादायक कार्यक्रम “मतदाता संवाद” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में मतदान के महत्व को रेखांकित करना और उन्हें लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करना था।

स्वीप टीम के सदस्यों ने छात्रावास के छात्रों से संवाद स्थापित करते हुए मतदान के महत्व और मतदाता के अधिकारों एवं कर्तव्यों पर चर्चा की। उपस्थित छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए “युवाओं की भूमिका और कर्तव्य” विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने कहा कि देश की दिशा और दशा तय करने में युवाओं का वोट सबसे प्रभावशाली हथियार है। प्रत्येक युवा को चाहिए कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग न केवल स्वयं करे, बल्कि परिवार और समाज में भी दूसरों को मतदान के लिए प्रेरित करे।

कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने कई प्रेरक विचार रखे। एक छात्र ने कहा कि “मतदान सिर्फ एक अधिकार नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है जिसे निभाना हर नागरिक का कर्तव्य है।” वहीं दूसरे युवा मतदाता ने कहा कि “हमारे एक-एक वोट से देश का भविष्य तय होता है, इसलिए हमें जागरूक होकर सही उम्मीदवार को चुनना चाहिए।”

छात्रों में मतदान के प्रति रुचि और जानकारी बढ़ाने के लिए मतदाता क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में छात्रों से चुनाव आयोग, मतदान प्रक्रिया, ईवीएम, वीवीपैट और निर्वाचन से जुड़ी जानकारी से संबंधित प्रश्न पूछे गए। छात्रों ने अत्यंत उत्साह के साथ जवाब देकर अपनी जानकारी का परिचय दिया। विजेता छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वीप नोडल पदाधिकारी ने की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र तभी मजबूत होता है जब प्रत्येक पात्र मतदाता अपनी भूमिका ईमानदारी से निभाए। युवाओं से उन्होंने अपील की कि वे मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य दर्ज कराएं और 6 नवम्बर 2025 को मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करें।

अंत में सभी उपस्थित छात्रों और शिक्षकों ने सामूहिक रूप से मतदाता शपथ ली और यह संकल्प किया कि वे स्वयं मतदान करेंगे तथा अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे ताकि सारण जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित हो सके।

कार्यक्रम में उत्साह, जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना स्पष्ट रूप से दिखाई दी।

“मजबूत लोकतंत्र की पहचान – जागरूक मतदाता, शत-प्रतिशत मतदान।”

“युवा वोट करें, देश आगे बढ़े।”

सारण स्वीप लोगो का डीएम, डीडीसी, एसएसपी ने किया अनावरण

फेसबुक क्विज और निबंध प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत

छोटी चिरैया बनी आकर्षण का केंद्र

डीएम ने किया हस्ताक्षर अभियान का प्रारम्भ

छपरा: बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा स्वीप लोगो का अनावरण किया गया। गुरुवार को शहर के भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर, वरीय पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष, उप विकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल द्वारा संयुक्त रूप से स्वीप लोगो का अनावरण किया गया। इस अवसर पर वरीय उप समाहर्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल, पंचायती राज पदाधिकारी रवि कुमार, जिला जन संपर्क पदाधिकारी रविंद्र कुमार, दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग की सहायक निदेशक पूजा कुमारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस किरण शर्मा, कला एवं संस्कृति पदाधिकारी डॉ विभा कुमारी, सिविल सर्जन डॉ सागर दुलार, सहित जिले के वरीय पदाधिकारी के साथ स्वीप कोषांग के संतोष कुमार, राकेश कुमार सिन्हा, विनय कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह मौजूद थे।

मतदाता अपने घरों से निकलकर मतदान केंद्र पर जाएं अपने कर्तव्य का निर्वाहन करें: जिलाधिकारी

इस अवसर पर अपने संबोधन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर ने कहा कि सारण में 6 नवंबर को मतदान है, इस चुनाव में जन भागीदारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा स्वीप लोगो के माध्यम से घर-घर जाकर मतदाताओं को 6 नवंबर को अपने मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करने की अपील की जा रही है। उन्होने कहा कि जिला प्रशासन के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जागरुकता को लेकर क्विज, निबंध, रील्स बनाने सम्बंधी प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है। सभी मतदाता स्वयं और दुसरे को भी प्रेरित कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते है।

लो वीटीआर वाले मतदान केंद्रों पर चल रहा विशेष अभियान

वहीं उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में 6 नवंबर को सारण के सभी मतदाता अपने-अपने मतदान केन्द्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि विशेष रूप से पूर्व के चुनाव में लो वीटीआर वाले मतदान केदो को चिन्हित कर अभियान चलाते हुए मतदाताओं को प्रेरित किया जा रहा है।

ELC क्लब के छात्र घर घर जाकर मतदाताओं को कर रहे है जागरूक: डीडीसी

स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी उप विकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल ने बताया कि सारण जिले में सभी उच्च एवं उच्चतर विद्यालयों में ईएलसी क्लब द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान की अपील की जा रही है। वहीं आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका और सहायिका द्वारा जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं से 6 नवंबर को मतदान करने की अपील की जा रही है।

दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग की सहायक निदेशक पूजा कुमारी ने बताया कि सभी प्रखंडों में मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर नोडल प्रतिनियुक्त किए गए हैं। जिनके द्वारा सभी पंचायत में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

फेसबुक निबंध प्रतियोगिता प्रतियोगिता के विजेता अंकित कुमार सिंह को किया गया पुरस्कृत

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत चलाए जा रहे फेसबुक निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले इसुआपुर प्रखंड के महुली गांव निवासी अंकित कुमार सिंह को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर द्वारा प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं घड़ी, स्पीकर देकर सम्मानित किया गया। बताते चले कि विगत 7 से 10 अक्टूबर तक सारण जिला प्रशासन के फेसबुक पेज के माध्यम से निबंध प्रतियोगिता आयोजित करते हुए आलेख की मांग की गई थी। जिसमें 58 प्रतिभागियों ने ईमेल के माध्यम से अपने-अपने आलेख भेजे थे। प्राप्त आलेखों में से त्रिस्तरीय कमिटी द्वारा निबंध प्रतियोगिता के विजेता का चयन किया गया।

लोकतंत्र क्विज प्रतियोगिता के प्रथम सप्ताह के विजेता बने संजीत कुमार राम जिलाधिकारी ने किया पुरस्कृत

मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से सारण जिला प्रशासन द्वारा फेसबुक के माध्यम से लोकतंत्र क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। विगत सप्ताह आयोजित क्विज प्रतियोगिता में रेंडमाइजेशन के जरिए प्रथम स्थान पाने वाले मसरख निवासी संजीत कुमार राम को जिला पदाधिकारी अमन समीर द्वारा प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र, घड़ी एवं स्पीकर देकर पुरस्कृत किया गया।

बताते चले कि मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा सारण डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन फेसबुक पेज पर प्रतिदिन निर्वाचन संबंधी क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। विगत सप्ताह आयोजित क्विज प्रतियोगिता में कुल 1027 प्रतिभागियो में से 823 प्रतिभागियों ने सही उत्तर दिया था। सही उत्तर देने वाले सभी प्रतिभागियों में से एनआईसी द्वारा रेंडमाइजेशन कर प्रथम पुरस्कार के लिए चयन किया गया। जिसमें मशरक निवासी सुजीत कुमार राम का चयन किया गया। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि फेसबुक पर लोकतंत्र क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सारण के सभी निर्वाचक भाग लेकर पुरस्कार पा सकते हैं।

हस्ताक्षर अभियान के जरिए जिलाधिकारी ने लोगों से मतदान की अपील की

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शहर के प्रेक्षा गृह में आयोजित स्वीप लोगों अनावरण कार्यक्रम के दौरान आगामी 6 नवंबर को आयोजित मतदान को लेकर हस्ताक्षर अभियान में शामिल होकर जिलाधिकारी अमन समीर ने मतदाताओं से मतदान की अपील की। इस दौरान वहां बने सेल्फी प्वाइंट पर जिलाधिकारी ने “मेरा वोट मेरा अधिकार” चिन्ह को दिखाते हुए सभी सारणवासियों से लोकतंत्र में अपने कर्तव्य के निर्वहन करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान किया।

विधानसभा चुनाव के शूभांकर छोटी चिरैया बनी आकर्षण का केंद्र

भिखारी ठाकुर परीक्षा प्रेक्षा गृह में स्वीप लोगों अनावरण कार्यक्रम के दौरान बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के शुभंकर छोटी चिरैया लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रही। छोटी चिरैया के साथ उपस्थित महिलाओं ने खूब सेल्फी ली। वहीं आंगनबाड़ी सेविका सहायिका द्वारा छोटी चिरैया शुभंकर की रंगोली भी बनाई गई। इस रंगोली के समक्ष जिलाधिकारी अमन समीर, पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष, उप विकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल, वरीय उप समाहर्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग सहायक निदेशक, कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, सारण सिविल सर्जन ने फोटोग्राफी भी कराई। इसके बाद लोगों ने सेल्फी ली।

विधानसभा चुनाव के लिए इवीएम का प्रथम रैंडमाइजेशन संपन्न

राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों को प्रदान की गयी सूची

छपरा: विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को जिला सूचना एवं विज्ञान केन्द्र में इवीएम का प्रथम रैंडमाइजेशन आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर, नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय, उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल, डीएमडब्लूओ रवि प्रकाश, डीपीआरओ रविन्द्र कुमार, डीआईओ तारणी कुमार समेत जेडीयू के जिला महासचिव प्रभाष शंकर, कांग्रेस के नगर अध्यक्ष फिरोज इकबाल, राजद के प्रधान महासचिव शिव कुमार माँझी, सीपीआईएम के जिला सदस्य संतोष कुमार पांडेय, भाजपा के जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह, सीपीआई एमएल के डीसी मेंबर दीपांकर कुमार मिश्रा, लोजपा के जिला उपाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह उपस्थित थे।

क्या है इवीएम रैंडमाइजेशन

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर ने रैंडमाइजेशन की पूरी प्रक्रिया को विस्तार से समझाते हुए बताया कि रैंडमाइजेशन ऐसी प्रक्रिया है जिससे इवीएम के मामले में पारदर्शिता सुनिश्चित होती है। प्रथम रेंडमाइजेशन में इवीएम को विधान सभा वार एलाॅट किया जाता है। वहीं दूसरे रैंडमाइजेशन में बूथ वार मशीनों को अलॉट किया जाएगा। प्रथम रैंडमाइजेशन के साथ ही इवीएम डीईओ के लॉगिंग से हट कर आरओ के लॉगिंग में हस्तांतरित हो जाएगी। इस पूरी प्रक्रिया में कोई मानवीय या मैनुअल कार्य नहीं होता। इसमें किसी को जानकारी नहीं होती कि कौन सी मशीन किस विधान सभा या बूथ के लिए चिन्हित होगी। प्रथम रैंडमाइजेशन के बाद मशीनों को भौतिक रूप से विधानसभा वार पृथक और आयोग के पोर्टल ईएमएस-2.0 पर स्कैन कर संबंधित विधान सभा के डिस्पैच सेंटर पर भेज दिया जाएगा।

बरती जाती है पूरी पारदर्शिता

पृथक्करण और स्कैनिंग का कार्य सदर प्रखंड के निकट अवस्थित इवीएम वेयरहाउस पर किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव आयोग इवीएम की पारदर्शिता को लेकर अति संवेदनशील है। इवीएम के प्रत्येक मूवमेंट की सूचना सभी राजनीतिक दलों को दी जाती है। आप से भी उम्मीद है कि वेयरहाउस और प्रत्येक डिस्पैच सेंटर पर स्वयं या अपने प्राधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम से उपस्थिति सुनिश्चित कर कार्यों का अवलोकन करेंगे। डीईओ के आदेश और राजनैतिक दलों की सहमति पर चुनाव आयोग के ईएमएस सिस्टम पर रैंडमाइजेशन प्रारम्भ किया गया। विधानसभाओं को उनके कुल मतदान केंद्र के अलावा अतरिक्त 20 प्रतिशत बीयू व सीयू तथा 30 प्रतिशत वीवीपैट अलॉट किए गए।

किस विधानसभा को कितनी मशीन

एकमा के 356 बूथ के लिए मढ़ौरा के लिए 427 बीयू, 427 सीयू और 463 वीवीपैट आवंटित किया गया। जबकि मांझी के 363 बूथ के लिए 435 बीयू, 435 सीयू और 471 वीवीपैट, बनियापुर के 377 बूथ के लिए 452 बीयू, 452 सीयू और 490 वीवीपैट, तरैयां के 354 बूथ के लिए 424 बीयू, 424 सीयू और 460 वीवीपैट, मढ़ौरा के 333 बूथ के लिए 399 बीयू, 399 सीयू और 432 वीवीपैट, छपरा के 373 बूथ के लिए 447 बीयू, 447 सीयू और 484 वीवीपैट, गड़खा के 360 बूथ के लिए 432 बीयू, 432 सीयू और 468 वीवीपैट, अमनौर के 330 बूथ के लिए 396 बीयू, 396 सीयू और 429 वीवीपैट, परसा के 327 बूथ के लिए 392 बीयू, 392 सीयू और 425 वीवीपैट, सोनपुर के 337 बूथ के लिए 404 बीयू, 404 सीयू और 438 वीवीपैट अलॉट किए गए।

प्रदान की गयी हस्ताक्षरित सूची

रैंडमाइज्ड मशीनों की सूची के प्रत्येक पृष्ठ पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी, इवीएम के वरीय प्रभारी के साथ ही सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने हस्ताक्षर किए। डीएम ने बताया कि हस्ताक्षरित प्रति जिला और आयोग के साइट पर भी अपलोड कर दी जाएगी। जिसे देखा जा सकेगा। वहीं उन्होंने सभी प्रत्याशियों को रैंडमाइज्ड मशीनों के सूची की हार्ड कॉपी उपलब्ध करायी गयी।