पटना, 16 सितंबर (हि.स.)। बिहार में मौसम ने करवट ली है। मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक सम्पूर्ण बिहार में बारिश का पूर्वानुमान जताया है। मंगलवार सुबह से कई जिलों में मूसलाधार बारिश भी रिकॉर्ड की गई है। कई जिलों में आज मौसम के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

मौसम विभाग ने पटना, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, पूर्णिया, सारण, सिवान, वैशाली, भोजपुर, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, जमुई, नवादा दरभंगा और मधुबनी में हल्के और माध्यम दर्जे की मेघ गर्जन और वज्रपात की चेतावनी जारी की है।

पटना समेत अन्य जिलों में सुबह से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है। साथ ही घने काले बादलों के कारण दिन में रात जैसी स्थिति देखने को मिली है। वहीं कामकाजी लोगों, स्कूली बच्चों को बारिश के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

रेलवे के जीएम ने छपरा जंक्शन का किया निरीक्षण

Chhapra: महाप्रबंधक/पूर्वोत्तर रेलवे उदय बोरवणकर ने मंडल रेल प्रबंधक/वाराणसी आशीष जैन के साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश को बिहार राज्य से जोड़ने वाले गोरखपुर-छपरा मुख्य रेल खण्ड का संरक्षा निरीक्षण किया।

इस निरीक्षण में उनके साथ मुख्यालय गोरखपुर से प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबन्धक अनूप कुमार सतपथी, प्रमुख मुख्य इंजीनियर नीलमणि, प्रमुख मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर ए.के.पाण्डेय, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर संजय सिंघल, प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी मुकेश मेहरोत्रा तथा वाराणसी मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अजय प्रताप सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) विकास कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त एस रामाकृष्णन, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-2 विनीत कुमार, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (कैरेज एण्ड वैगन) अनुभव पाठक, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर पंकज केशरवानी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(परिचालन) धर्मेन्द्र यादव, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी बलेन्द्र पाल उपस्थित थे।

अपने विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने गोरखपुर-छपरा रेल खण्ड पर इंटरलॉकिंग स्टैन्डर्ड, ब्लॉक वर्किंग, ऑटोमेटिक कलर लाइट सिगनलिंग, रेल पथ,ओवर हेड ट्रैक्शन, सिगनल पोस्टों एवं ट्रैक्शन पोलों की मानक स्थिति परखी तथा गोरखपुर-छपरा मार्ग के विभिन्न स्टेशनों पर साफ-सफाई,सतर्कता निर्देश के अनुपालन एवं स्टेशनों पर उपलब्ध कराई जा रही यात्री सुविधाओं एवं उनके उन्नयन के बारे में जानकारी प्राप्त की।

निरीक्षण की समाप्ति में छपरा जं. रेलवे स्टेशन पर पहुँचकर महाप्रबंधक श्री उदय बोरवणकर ने स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं तथा स्टेशन पर किये जा रहे विकास कार्य का गहनता से निरीक्षण किया। उन्होंने प्लेटफॉर्म नं. 01,रिले रूम, पावर सब स्टेशन,डीजल लाबी,गार्ड/लोकोपायलट रनिंग रूम का निरीक्षण कर रनिंग कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधाओं का संज्ञान लिया,इसके साथ ही उन्होंने रनिंग रूम में ठहरे कर्मचारियों से सीधा संवाद कर सुख-सुविधाओं की गुणवत्ता की जानकारी ली और संतोष व्यक्त किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने छपरा वाशिंग पिट,कोचिंग डिपो,दुर्घटना राहत यान/मेडिकल राहत यान(ART/ARME) का निरीक्षण किया तथा छपरा जं. रेलवे स्टेशन के यार्ड प्लान का अवलोकन किया और स्टेशन के विकास की योजनाओं से रूबरू हुये। इस दौरान उन्होंने छपरा के स्थानीय पत्रकारों,यूनियन के पदाधिकारियों एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों से औपचारिक मुलाकात कर छपरा स्टेशन से जुड़ी भावी रेल परियोजनाओं की जानकारी दी।

निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन ने छपरा जं. रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास परियोजना की लागत तथा स्टेशन के पुनर्विकास के दौरान किये जाने वाले कार्य जैसे- स्टेशन भवन के स्वरूप, मुख्य स्टेशन भवन का निर्माण एवं द्वितीय प्रवेश द्वार पर स्टेशन भवन का निर्माण, 10 मीटर चौड़े पैदल उपरिगामी पुल, वेटिंग हॉल, ए.टी.एम. तथा प्रवेश एवं निकास द्वार के लिए किये जाने वाले कार्यो से महाप्रबंधक को अवगत कराया। उन्होंने स्टेशन पर लगाये जाने वाले लिफ्ट एवं एस्केलेटर तथा यात्रियों के बैठने हेतु की जाने वाली व्यवस्थाओं से भी अवगत कराया।

सी0आई0आई0 एम0सी0सी0 पटना द्वारा 39 अभ्यर्थियों का औपबंधिक चयन

Chhapra:  अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा दरियापुर बी0एडी0सी0 में एक दिवसीय नियोजन शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में प्रतिष्ठित संस्था सी0आई0आई0 एम0सी0सी0 पटना द्वारा flipkart के लिए pickers & Packing पद हेतु 29 आवेदकों का एवं MRF Ltd के लिए trainee पद हेतु 10 आवेदकों का चयन प्रक्रिया आयोजित की गई।

शिविर का उद्घाटन प्रशिक्षु नियोजन पदाधिकारी कुदरतुल्लाह फराज , अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा द्वारा किया गया। उन्होंने अपने उद्घाटन संबोधन में नियोजनालय की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कड़ी है। उन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों को श्रम संसाधन विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की और युवाओं से आह्वान किया कि वे इन योजनाओं का लाभ लें।

उन्होंने अपने वक्तव्य में निजी क्षेत्र में उपलब्ध रोजगार अवसरों की चर्चा करते हुए बताया कि आज के समय में निजी क्षेत्र रोजगार का बड़ा स्रोत बनकर उभरा है, जो न केवल व्यक्तिगत विकास को गति देता है बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को भी सशक्त बनाता है।

शिविर में कुल 167 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें से 39 अभ्यर्थियों का औपबंधिक चयन किया गया। चयनित अभ्यर्थियों की तैनाती MRF Ltd हेतु चेन्नई एवं Flipkart हेतु तेलंगाना में ही की जाएगी।

इस सफल आयोजन में जिला कौशल प्रबंधक भारतभूषण एवं अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा के समस्त कर्मियों की सराहनीय भूमिका रही।

BPSC परीक्षा को लेकर सीवान-मुजफ्फरपुर एवं छपरा- पाटलिपुत्रा के मध्य एकल यात्रा हेतु अनारक्षित परीक्षा विशेष गाड़ियों का संचलन

Chhapra; रेलवे प्रशासन द्वारा बिहार लोक सेवा आयोग की अर्हता परीक्षा को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थी यात्रियों की सुविधा हेतु सीवान-मुजफ्फरपुर एवं छपरा- पाटलिपुत्रा के मध्य एकल यात्रा हेतु अनारक्षित परीक्षा विशेष गाड़ियों का संचलन 13 सितम्बर, 2025 को निम्नवत किया जायेगा।

गाड़ी सं-05328 सीवान-मुजफ्फरपुर अनारक्षित परीक्षा विशेष गाड़ी 13 सितम्बर, 2025 को सीवान से 16:00 बजे प्रस्थान कर दुरौन्धा से 16:20 बजे,एकमा से 16:35 बजे,छपरा से 17:05 बजे, बड़ागोपाल से 17:35 बजे,दिघवारा से 17:46 बजे, सीतलपुर से 17:52 बजे,नयागाँव से18:00 बजे,सोनपुर से 18:20 बजे,हाजीपुर से 18:28 बजे,सराय से 18:46 बजे,गोरौल से 19:00 बजे,राम दयालु नगर से 19:15 बजे छूटकर 20:00 बजे मुजफ्फरपुर पहुँचेगी।

गाड़ी सं-05344 छपरा-पाटलिपुत्रा अनारक्षित परीक्षा विशेष गाड़ी 13 सितम्बर, 2025 को छपरा से 16:30 बजे प्रस्थान कर छपरा कचहरी से 16:40 बजे, गोल्टेंनगंज से 17:00 बजे,बड़ागोपाल से 17:10 बजे,दिघवारा से 17:30 बजे,सीतलपुर से 17:38 बजे,नयागाँव से 17:48 बजे,परमानंदपुर से 17:58 बजे, भरपुरा पहलेजाघाट से 18:15 बजे छूटकर 19:00 बजे पाटलिपुत्रा पहुँचेगी।

उक्त गाड़ियाँ साधारण द्वितीय श्रेणी (अनारक्षित) एवं मेमू कोचों से संचालित की जाएँगी ।

मऊ -लोकमान्य तिलक टर्मिनस द्वि-साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन 20 फेरों के लिए

Chhapra : रेलवे प्रशासन द्वारा त्योहारों में अधिक भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेल यात्रियों की सुविधा हेतु 01123/01124 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनस द्वि-साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 26 सितम्बर से 30 नवम्बर ,2025 तक प्रत्येक शुक्रवार एवं रविवार को तथा मऊ से 28 सितम्बर से 02 दिसम्बर ,2025 तक प्रत्येक रविवार एवं मंगलवार को 20 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।

01123 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मऊ द्वि-साप्ताहिक त्योहार विशेष गाड़ी 26 सितम्बर से 30 नवम्बर ,2025 तक प्रत्येक शुक्रवार एवं रविवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12.15 बजे प्रस्थान कर ठाणे से 12.36 बजे, कल्याण जं. से 12.55 बजे, इगतपुरी से 14.45 बजे, नासिक रोड से 15.15 बजे, जलगांव जं. से 18.45 बजे, भुसावल से 19.15 बजे, खंडवा से 21.00 बजे, दूसरे दिन इटारसी 00.40 बजे, भोपाल से 02.45 बजे, वीणा से 5.10 बजे,वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन से 7.45 बजे, उरई से 09.10 बजे, गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन से 11.15 बजे, फतेहपुर से 12.20 बजे, प्रयागराज जंक्शन से 14.40 बजे, ज्योनाथपुर से 18.45 वाराणसी जं.से 19.50 बजे, जौनपुर से 22.15 बजे तथा औंड़िहार से 23.15 बजे छूटकर तीसरे दिन मऊ 00.35 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में, 01124 मऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनस द्वि-साप्ताहिक त्योहार विशेष गाड़ी 28 सितम्बर से 02 दिसम्बर ,2025 तक प्रत्येक रविवार एवं मंगलवार को मऊ से 05.50 बजे प्रस्थान कर औंड़िहार से 06.55 बजे, जौनपुर से 9.20 बजे, वाराणसी जं. से 11.45 बजे, ज्योनाथपुर से 12.50 प्रयागराज जंक्शन से 16.55 बजे, फतेहपुर से 19.15 बजे से, गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन 20.20 बजे,उरई से 22.25 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन 23.50 बजे छुटकर दूसरे दिन वीणा से 2.25 बजे, भोपाल से 4.50 बजे , इटारसी 06.55 बजे, खंडवा से 11.33 बजे, भुसावल से 14.05 बजे, जलगांव जं. से 14.37 बजे, नासिक रोड से 17.43 बजे, इगतपुरी से 19.00 बजे, कल्याण जं. से 21.05 बजे तथा ठाणे से 21.28 बजे छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 22.20 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 04, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04 तथा एस.एल.आर.डी. के 01एवं जनरेटर ब्रेक यान 01 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

बनारस -लोकमान्य तिलक टर्मिनस द्वि-साप्ताहिक त्योहार विशेष गाड़ी का संचलन 20 फेरों के लिए

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा त्योहारों में अधिक भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेल यात्रियों की सुविधा हेतु 01051/01052 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस द्वि-साप्ताहिक त्योहार विशेष गाड़ी का संचलन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 24 सितम्बर से 27 नवम्बर ,2025 तक प्रत्येक बुधवार एवं वृहस्पतिवार को तथा बनारस से 25 सितम्बर से 28 नवम्बर ,2025 तक प्रत्येक वृहस्पतिवार एवं शुक्रवार को 20 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।

01051 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- बनारस द्वि-साप्ताहिक त्योहार विशेष गाड़ी 24 सितम्बर से 27 नवम्बर ,2025 तक प्रत्येक बुधवार एवं वृहस्पतिवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12.15 बजे प्रस्थान कर ठाणे से 12.36 बजे, कल्याण जं. से 12.55 बजे, इगतपुरी से 14.45 बजे, नासिक रोड से 15.15 बजे, जलगांव जं. से 18.45 बजे, भुसावल से 19.15 बजे, खंडवा से 21.00 बजे, दूसरे दिन इटारसी 00.40 बजे, भोपाल से 02.45 बजे, वीणा से 5.10 बजे,वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन से 7.45 बजे, उरई से 09.10 बजे, गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन से 11.15 बजे, फतेहपुर से 12.20 बजे, प्रयागराज जंक्शन से 14.40 बजे, ज्योनाथपुर से 18.45 वाराणसी जं.से 19.50 बजे, छूटकर बनारस 20.10 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में, 01052 बनारस -लोकमान्य तिलक टर्मिनस द्वि-साप्ताहिक त्योहार विशेष गाड़ी 25 सितम्बर से 28 नवम्बर ,2025 तक प्रत्येक वृहस्पतिवार एवं शुक्रवार को बनारस से रात 22.30 बजे प्रस्थान कर वाराणसी जं. से 23.00 बजे छुटकर दूसरे दिन ज्योनाथपुर से 00.05 प्रयागराज जंक्शन से 04.10 बजे, फतेहपुर से 06.30 बजे से, गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन 07.35 बजे,उरई से 09.40 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन 11.05 बजे,वीणा से 13.40 बजे, भोपाल से 16.05 बजे , इटारसी 18.10 बजे, खंडवा से 21.23 बजे, भुसावल से 23.15 बजे, जलगांव जं. से 23.38 बजे, बजे छुटकर तीसरे दिन नासिक रोड से 3.43 बजे, इगतपुरी से 04.55 बजे, कल्याण जं. से 06.45 बजे तथा ठाणे से 07.10 बजे छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 7.45 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 04, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04 तथा एस.एल.आर.डी. के 01एवं जनरेटर ब्रेक यान 01 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।

गाजीपुर सिटी-पूणे द्वि-साप्ताहिक त्योहार विशेष गाड़ी का संचलन 19 फेरो के लिए, यहां देखें समय सारणी

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा त्योहारों में अधिक भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेल यात्रियों की सुविधा हेतु 01431/01432 पूणे-गाजीपुर सिटी-पूणे द्वि-साप्ताहिक त्योहार विशेष गाड़ी का संचलन पूणे से 26 सितम्बर से 28 नवम्बर ,2025 तक प्रत्येक शुक्रवार एवं मंगलवार को तथा गीजीपुर सिटी से 28 सितम्बर से 30 नवम्बर ,2025 तक प्रत्येक रविवार एवं वृहस्तपतिवार को 19 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।

01431 पुणे-गाजीपुर सिटी द्वि-साप्ताहिक त्यौहार विशेष गाड़ी का संचलन पूणे से 26 सितम्बर से 28 नवम्बर ,2025 तक प्रत्येक शुक्रवार एवं मंगलवार पुणे से 06.40 बजे प्रस्थान कर दौंड कॉर्ड लाइन से 08.12 बजे, अहमदनगर से 09.32 बजे, मनमाड जं. से 13.15 बजे, जलगांव जं. से 15.25 बजे, भुसावल से 16.00 बजे, खंडवा से 19.00 बजे,इटारसी से 22.05 बजे छुटकर दूसरे दिन भोपाल 00.20 बजे,वीणा से 02.45 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन 5.20 बजे, उरई से 6.45 बजे, गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन से 8.50 बजे,फतेहपुर से 9.55 बजे,प्रयागराज जंक्शन 12.15 बजे, ज्योनाथपुर 16.20 बजे, वाराणसी जं. से 17.25 बजे, जौनपुर से 19.50 बजे तथा औंड़िहार से 20.50 बजे छूटकर गाजीपुर सिटी 21.50 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में, 01432 गाजीपुर सिटी-पुणे द्वि-साप्ताहिक त्यौहार विशेष 28 सितम्बर से 30 नवम्बर ,2025 तक प्रत्येक रविवार एवं वृहस्तपतिवार को गाजीपुर सिटी से रात 23.55 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन औंड़िहार से 01.00 बजे, जौनपुर से 03.25 बजे, वाराणसी जं. से 05.50 बजे, ज्योथनाथपुर से 6.55 बजे, प्रयागराज जं से 11.00 बजे,फतेहपुर से 13.20 बजे, गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन 14.25 बजे, उरई से 16.30 बजे,वीरांगना लक्ष्मीबाई से 17.55 बजे, वीणा से 20.30 बजे, भोपाल से 22.55 बजे छूटकर दूसरे दिन इटारसी से 01.00 बजे, खंडवा से 03.48 बजे, भुसावल से 06.25 बजे, जलगांव जं. से 06.52 बजे, मनमाड जं. से 09.05 बजे, अहमदनगर से 12.00 बजे तथा दौंड कॉर्ड लाइन से 15.12 बजे छूटकर पुणे 16.20 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 07, शयनयान श्रेणी के 08, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायें।

सेक्टर और पुलिस पदाधिकारी अपने आवंटित बूथ के हैं सम्पूर्ण प्रभारी: जिलाधिकारी

Chhapra: जिस प्रकार डीएम और एसपी सम्पूर्ण जिले के जिम्मेवार होते हैं उसी प्रकार सेक्टर पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी अपने आवंटित बूथ के सम्पूर्ण प्रभारी हैं। उक्त बातें जिलाधिकारी श्री अमन समीर ने गुरुवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित छपरा विधानसभा के सेक्टर और पुलिस पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक में कहीं। उन्होंने कहा कि आवंटित मतदान केंद्र पर सफल और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने की सम्पूर्ण जिम्मेवारी सेक्टर की है। इसलिए इस मानसिकता के अनुसार ही अभी से तैयारी करें।

जिलाधिकारी ने सेक्टर की समीक्षा के लिए प्रशिक्षण प्रश्नावली प्रारूप की अनूठी पद्धति अपनाया है। यह पद्धति ऐसी तकनीक है जिसमें प्रतिभागियों से प्रश्न पूछ कर उनके उत्तरों के आधार पर चर्चा के माध्यम से विषय-वस्तु को स्पष्ट करते हैं। यह सक्रिय रूप से सीखने और महत्वपूर्ण चिंतन के लिए प्रोत्साहित करता है जिससे प्रतिभागियों की सहभागिता सुनिश्चित होती है।

जिलाधिकारी ने एक-एक कर सेक्टर से अलग अलग प्रश्न पूछते हुए बूथ की संख्या, मतदान केंद्र स्थल, अधिक और कम निर्वाचक वाले केंद्र, पहुंच मार्ग, सामाजिक बसावट, रास्ते की रुकावट आदि के बारे में अबतक किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए विस्तार से कमियों को इंगित किया। उन्होंने चरणवार और विषयवार क्या करना है और कैसे करना है को विस्तार से समझाया।

उन्होंने पहुंच पथ, वाहन टैगिंग, कम्युनिकेशन प्लान, एएमएफ, स्थानीय लोगों से संपर्क रखने, आसूचना प्राप्त करने, सेक्टर और पोलिंग पार्टी का रूटचार्ट अलग-अलग निर्माण करने, नजरी नक्शा बनाने, आदर्श आचार संहिता की सम्पूर्ण जानकारी रखने और उसका अनुपालन करवाने आदि की जानकारी दी।

उन्होंने भेद्यता मानचित्रण की समीक्षा करते हुए उसको बहुत ही बारीकी से समझाया। उसके मह्त्व को बताते हुए कहा कि आपके रिपोर्ट पर ही अर्द्ध सैनिक बल या अन्य फोर्स की प्रतिनियुक्ति होती है। यह शांतिपूर्ण और सफल चुनाव का आधार है। जिलाधिकारी ने इसे सटीकता के साथ करने को कहा।

जिलाधिकारी ने आदर्श आचार संहिता को बिन्दुवार विस्तार से समझाया। उन्होंने ने कहा कि इसे ठीक से जानना जरूरी है। क्योंकि आप अपने क्षेत्र में इसके भी प्रभारी हैं और इसका अनुपालन आपकी जिम्मेवारी है। उन्होंने सी-विजिल पब्लिक ऐप की जानकारी देते हुए 90 मिनट में उसके निष्पादन की जानकारी दी।

जिलाधिकारी ने कहा कि इस समीक्षा सह कार्यशाला के बाद आपसे अंतिम रिपोर्ट पूछी जाएगी। अब आपको बताया या समझाया नहीं जाएगा बल्कि आपसे पुछा जाएगा। तब किसी भी कोताही और कमी को क्षम्य नहीं किया जाएगा। पूर्व में उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने समीक्षा बैठक का एजेंडा प्रस्तुत किया। बैठक में एडीएम मुकेश कुमार, निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम सदर नीतेश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रविंद्र कुमार, एसडीपीओ राम पुकार सिंह, ओएसडी मिंटू चौधरी, बीडीओ सदर विनोद आनंद आदि उपस्थित थे।

निर्वाचन कोषांग गठन करने का निर्देश, ऐसे अधिकारी और कर्मी को चिन्हित रखें जो नियम कानून और प्रक्रिया की समझ रखते हों : डीएम

Chhapra: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय सभागार में सभी विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी और कोषांगों के नोडल पदाधिकारी की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में जिलाधिकारी ने सभी निर्वाची पदाधिकारी से अबतक की गयी उनकी तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सबसे पहले अपने स्तर पर कोषांगों का गठन कर लें। जिसमें आरओ सेल, नाम निर्देशन कोषांग, मतपत्र कोषांग, डाटा अपलोडिंग कोषांग, वाहन कोषांग आदि महत्वपूर्ण हैं।

उन्होंने कहा कि कोषांग में ऐसे अधिकारी और कर्मी को चिन्हित कर रखें जो नियम कानून और प्रक्रिया की समझ रखते हों और जो फिल्ड वर्क में दक्ष हों।

जिलाधिकारी ने अपने डिस्पैच सेंटर, वेयरहाउस, कमीशनिंग स्थल और स्ट्रॉन्ग रूम के साथ कलेक्शन सेंटर का भ्रमण कर आवश्यकताओं का आंकलन कर अधियाचना तैयार करने का निदेश दिया। उन्होंने बताया कि सम्भवतः छपरा, गरखा, एकमा और बनियापुर विधानसभा का डिस्पैच जेपी यूनिवर्सिटी से, मढ़ौरा, तरैया और अमनौर का आईटीआई मढ़ौरा से माँझी का डिस्पैच राजेंद्र कालेज और परसा व सोनपुर का डिस्पैच गोगल सिंह हाई स्कुल नयागांव से करने का प्रस्ताव है। साथ ही सभी विधानसभा का कलेक्शन और काउंटिंग बाजार समिति में कराए जाने का प्रस्ताव है। सभी आरओ स्थल निरीक्षण करते हुए चुनाव आयोग के एसओपी और अपनी जरूरत व सहूलियत के अनुसार कार्य प्रारम्भ कर दें।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिला स्तर पर कुल 22 कोषांग का गठन आपकी सहायता के लिए गठित किए गए हैं। कार्य निर्वाची पदाधिकारी और सहायक निर्वाची पदाधिकारी को स्वतंत्र रूप से करना और कराना है। जिला कोषांग के नोडल पदाधिकारी से सतत संपर्क रखते हुए आवश्यक सहायता प्राप्त करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि अगले माह के प्रथम सप्ताह में नोटीफिकेशन होने का अनुमान कर कार्य करें। ताकि आपको सभी तैयारियों को पूरा करने में कोई कठिनाई न हो और पर्याप्त समय मिल सके।

बैठक में कार्मिक, प्रशिक्षण, इवीएम, बज्रगृह, सामग्री, विधि व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता, मतपत्र, डाक मतपत्र, नाम निर्देशन, प्रेक्षक, मीडिया, कम्प्यूटराइजेशन, साइबर सुरक्षा, शिकायत निवारण, कम्युनिकेशन, सिंगल विंडो, स्वीप, निर्वाचन कोषांग आदि की पीपीटी के माध्यम से कार्य योजना की समीक्षा की गयी और आवश्यक निदेश दिए गए। बैठक में अपर समाहर्ता मुकेश कुमार, आरओ सह अपर समाहर्ता शिव कुमार पंडित, एसडीएम सदर नीतेश कुमार, एसडीएम सोनपुर स्निग्धा नेहा, एसडीएम मढ़ौरा निधि राज, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ओम प्रकाश, डीपीआरओ शशि कुमार, डीसीएलआर सदर आलोक कुमार, डीसीएलआर मढ़ौरा धनंजय त्रिपाठी, डीसीएलआर सोनपुर राधेश्याम कुमार मिश्रा आदि उपस्थित थे।

छपरा में होगा पैरा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन

Chhapra: बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय द्वारा जारी पत्र (संख्या- 997 दिनांक 08.09.2025) के अनुसार State Wide Para Sports Championship 2025 के आयोजन की रूपरेखा तय की गई है। इस प्रतियोगिता का आयोजन माह सितम्बर में प्रस्तावित है।

इस राज्यव्यापी पैरा खेल प्रतियोगिता का उद्देश्य दिव्यांगजन खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारना, उन्हें प्रोत्साहित करना तथा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना है।

खेल विधाओं का विवरण :

1. पैरा स्विमिंग (Para Swimming) – 25m Backstrokes, 50m Freestyle (Male & Female, )

2. पैरा बैडमिंटन (Para Badminton) – Singles (Male & Female, )

3. पैरा एथलेटिक्स (Para Athletics – Track & Field) – 100m, 800m, Shot Put, Discus Throw, Javelin Throw, Long Jump, High Jump, Club Throw

आयोजन स्थल (चयनित जिला एवं स्टेडियम):

• नालंदा – राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स

• गया – विष्णुपद परिसर

• मुजफ्फरपुर – जब्बलशाह लेन स्टेडियम

• सारण (छपरा) – राजेन्द्र स्टेडियम

• दरभंगा – संस्कृत विश्वविद्यालय

• सहरसा – खेल भवन परिसर

• पूर्णिया – इंदिरा गांधी स्टेडियम

• भागलपुर – सैंडिस कम्पाउंड

• मुंगेर – पोलो ग्राउंड

• बेगूसराय – IOCL स्टेडियम

• रोहतास – फजलगंज स्टेडियम

• पूर्वी चंपारण – स्पोर्ट्स क्लब

• भोजपुर (आरा) – रमना स्टेडियम

• पटना – पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स

महत्वपूर्ण निर्देश :

• जिला स्तर पर चयनित खिलाड़ियों की सूची को बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन एवं जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के समन्वय में अंतिम रूप दिया जाएगा।

• खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु अनिवार्य रूप से ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा : https://biharsports.org/parasports2025

रिविलगंज प्रखंड में 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक में कई प्रस्ताव पारित

रिविलगंज:  प्रखंड में 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक में कई प्रस्ताव पारित हुए. बैठक में कई विकास योजनाओं की समीक्षा हुई । बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने की।

इस बैठक में मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, बिहार सरकार द्वारा अधिसूचित 15 सदस्यीय समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे. बैठक के प्रारम्भ में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी रितेश कुमार सिंह ने 20 सुत्री अध्यक्ष सहित सभी लोगो का स्वागत किया एवं 20 के एजेंडा को बैठक में रखा।

बैठक की शुरुआत सांसद प्रतिनिधि ई सतेंद्र सिंह 20 सुत्री के एजेंडा सात निश्चय, बिजली, स्वास्थ्य कि रिपोर्ट विभागीय अधिकारियों से लिया एवं उनके बिभाग द्वारा चलाया जा रहे कार्यक्रम को जनता के बीच रखा। मनरेगा से चलाए जा रहे पौधा रोपण, जमीन घेराबन्दी जो पिछले वर्ष हुआ है उसकी हर पंचायत में पांच -पांच स्थल की जांच का आदेश दिया गया।

20 सुत्री अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने पी एच ई डी, पोषाहार, राजस्व पर विस्तार से चर्चा किया । राजस्व विभाग के पर्ची वितरण ढंग से नही होने पर 20 सुत्री उपाध्यक्ष पवन सिंह ने आपत्ति जताया। बैठक में निर्णय हुआ कि पर्ची विरतण सही से कराया जाय।

साथ ही प्रखंड स्तरीय तकनीकी और प्रशासनिक पदाधिकारी में थाना, कृषि, बीइओ, पशुपालन , आंगनवाड़ी पर विशेष चर्चा किया गया।

बैठक में प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विकास योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई। योजनाओं के प्रभावी एवं सुगम क्रियान्वयन के लिए कई अहम सुझाव सामने आए, जिन पर चर्चा कर सर्वसम्मति से प्रस्ताव भी पारित किए गए।

20 सुत्री समिति के अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने सभी सांसद प्रतिनिधि स सतेंद्र सिंह, जिला परिषद गुड्डू साह, पत्रकार बन्धु को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया एवं सदस्यों का स्वागत करते हुए उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और अपेक्षा जताई कि समिति भविष्य में भी विकास कार्यों को गति देने में सक्रिय भूमिका निभाएगी।

बैठक का समापन धन्यवाद ज्ञापन 20 सुत्री उपाध्यक्ष पवन सिंह ने किया। इस महत्वपूर्ण बैठक में अधिकारियों की अनुपस्थिति को गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए सभी अनुपस्थित अधिकारीयों से स्पष्टीकरण मांगने का निर्णय लिया गया। बैठक में सदस्य गामा सिंह, मनुलाल बैठा, संजय वारसी, राज कुमारी देवी, अंजली सिंह, जिला प्रवक्ता मदन सिंह, संजू देवी, अनिता सेवी सहित सभी सदस्य, प्रखंड विकास पदाधिकारी रितेश कुमार, कृषि पदाधिकारी, मनरेगा पीओ सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET EXAM) को ध्यान में रखकर रेलवे ने चलाया 9 जोड़ी ट्रेन, यहां देखें सूची

Chhapra:  रेलवे प्रशासन द्वारा प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET EXAM) को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु बलिया-मऊ-वाराणसी-प्रयागराज रामबाग, प्रयागराज रामबाग-बनारस, छपरा-वाराणसी-प्रयागराज रामबाग, बलिया-आजमगढ़-बलिया मेमू, बलिया-आजमगढ़-बलिया मेमू, आजमगढ़-मऊ-वाराणसी सिटी, आजमगढ़-मऊ-वाराणसी सिटी, आजमगढ़-मऊ-गोरखपुर एवं वाराणसी सिटी-गोरखपुर के मध्य नौ जोड़ी अनारक्षित परीक्षा विशेष गाड़ियों का संचलन 05 से 07 सितम्बर, 2025 तक निम्नवत किया जायेगा।

1. 05327 बलिया-मऊ-वाराणसी-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित परीक्षा विशेष गाड़ी 05 एवं 06 सितम्बर, 2025 को बलिया से 21:10 बजे प्रस्थान कर मऊ से 22:35 बजे, दूसरे दिन वाराणसी से 00:35 बजे प्रस्थान कर प्रयागराज रामबाग 03:30 बजे पहुँचेगी। वापसी यात्रा में, 05328 प्रयागराज रामबाग -मऊ-बलिया अनारक्षित परीक्षा विशेष गाड़ी 06 एवं 07 सितम्बर, 2025 को प्रयागराज रामबाग से 14:00 बजे प्रस्थान कर वाराणसी से 17:00 बजे, मऊ से 18:55 बजे छूटकर 20:15 बजे बलिया पहुँचेगी।

2. 05343 बनारस- प्रयागराज रामबाग अनारक्षित परीक्षा विशेष गाड़ी 06 एवं 17 सितम्बर, 2025 को बनारस से 08:30 बजे प्रस्थान कर ज्ञानपुर रोड से 09:45 बजे प्रस्थान कर 11:30 बजे प्रयागराज रामबाग पहुँचेगी। वापसी यात्रा में, 05344 प्रयागराज रामबाग -बनारस अनारक्षित परीक्षा विशेष गाड़ी 06 एवं 07 सितम्बर, 2025 को प्रयागराज रामबाग से 04:30 बजे प्रस्थान कर ज्ञानपुर रोड से 05:35 बजे छूटकर 07:30 बजे बनारस पहुँचेगी।

3. 05345 छपरा-वाराणसी-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित परीक्षा विशेष गाड़ी 05 एवं 06 सितम्बर, 2025 को छपरा से 18:30 बजे प्रस्थान कर बलिया से 19:40 बजे, गाजीपुर सिटी से 20:40 बजे, वाराणसी जं से 22:25 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 01:30 बजे प्रयागराज रामबाग पहुँचेगी। वापसी यात्रा में 05346 प्रयागराज रामबाग -वाराणसी-छपरा अनारक्षित परीक्षा विशेष गाड़ी 06 एवं 07 सितम्बर, 2025 को प्रयागराज रामबाग से 10:00 बजे प्रस्थान कर वाराणसी से 13:50 बजे, गाजीपुर सिटी से 15:35 बजे,बलिया से 16:35 बजे छूटकर 17:45 बजे छपरा पहुँचेगी।

4. 05347 बलिया-आजमगढ़ मेमू परीक्षा विशेष गाड़ी 05 एवं 06 सितम्बर, 2025 को बलिया से 22:00 बजे प्रस्थान कर मऊ से 23:35 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 01:00 बजे आजमगढ़ पहुँचेगी। वापसी यात्रा में 05348 आजमगढ़-बलिया मेमू परीक्षा विशेष गाड़ी 06 एवं 07 सितम्बर, 2025 को आजमगढ़ से 13:00 बजे प्रस्थान कर मऊ से 14:15 बजे छूटकर 15:45 बजे बलिया पहुँचेगी।

5. 05331 बलिया-आजमगढ़ मेमू परीक्षा विशेष गाड़ी 05 एवं 06 सितम्बर, 2025 को बलिया से 16:00 बजे प्रस्थान कर मऊ से 17:35 बजे प्रस्थान कर 19:00 बजे आजमगढ़ पहुँचेगी। वापसी यात्रा में 05332 आजमगढ़-बलिया मेमू परीक्षा विशेष गाड़ी 06 एवं 07 सितम्बर, 2025 को आजमगढ़ से 19:30 बजे प्रस्थान कर मऊ से 20:50 बजे छूटकर 21:45 बजे बलिया पहुँचेगी।

6. 05333 आजमगढ़-वाराणसी सिटी मेमू परीक्षा विशेष गाड़ी 05,06 एवं 07 सितम्बर, 2025 को आजमगढ़ से 18:00 बजे प्रस्थान कर मऊ से 20:05 बजे प्रस्थान कर 21:30 बजे वाराणसी सिटी पहुँचेगी। वापसी यात्रा में 05334 वाराणसी सिटी-आजमगढ़ मेमू परीक्षा विशेष गाड़ी 05,06 एवं 07 सितम्बर, 2025 को वाराणसी सिटी से 13:50 बजे प्रस्थान कर मऊ से 16:35 बजे छूटकर 17:45 बजे आजमगढ़ पहुँचेगी।

7. 05335 आजमगढ़-वाराणसी सिटी मेमू परीक्षा विशेष गाड़ी 06 एवं 07 सितम्बर, 2025 को आजमगढ़ से 04:00 बजे प्रस्थान कर मऊ से 05:00 बजे प्रस्थान कर 07:30 बजे वाराणसी सिटी पहुँचेगी। वापसी यात्रा में 05336 वाराणसी सिटी-आजमगढ़ मेमू परीक्षा विशेष गाड़ी 05,06 एवं 07 सितम्बर, 2025 को वाराणसी सिटी से 22:50 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन मऊ से 01:35 बजे छूटकर 02:45 बजे आजमगढ़ पहुँचेगी।

8. 05338 आजमगढ़- गोरखपुर अनारक्षित परीक्षा विशेष गाड़ी 05,06 एवं 07 सितम्बर, 2025 को आजमगढ़ से 14:00 बजे प्रस्थान कर मऊ से 15:05 बजे,भटनी से 16:40 बजे,देवरिया सदर से 17:15 बजे प्रस्थान कर 18:30 बजे गोरखपुर पहुँचेगी। वापसी यात्रा में 05337 गोरखपुर-आजमगढ़ अनारक्षित परीक्षा विशेष गाड़ी 05,06 एवं 07 सितम्बर, 2025 को गोरखपुर से 20:00 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 21:20 बजे,भटनी से 21:40 बजे और मऊ से 23:05 बजे छूटकर दूसरे दिन 00:30 बजे आजमगढ़ पहुँचेगी।

9. 05342 वाराणसी सिटी- गोरखपुर अनारक्षित परीक्षा विशेष गाड़ी 05,06 एवं 07 सितम्बर, 2025 को वाराणसी सिटी से 07:15 बजे प्रस्थान कर मऊ से 09:20 बजे,भटनी से 11:20 बजे,देवरिया सदर से 11:50 बजे प्रस्थान कर 13:00 बजे गोरखपुर पहुँचेगी। वापसी यात्रा में 05341 गोरखपुर-वाराणसी सिटी अनारक्षित परीक्षा विशेष गाड़ी 05,06 एवं 07 सितम्बर, 2025 को गोरखपुर से 17:00 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 18:20 बजे,भटनी से 18:50 बजे और मऊ से 20:20 बजे छूटकर 22:00 बजे वाराणसी सिटी पहुँचेगी।

उक्त गाड़ियाँ साधारण द्वितीय/शयनयान श्रेणी (अनारक्षित) एवं मेमू कोचों से संचालित की जाएँगी ।