विधानसभा चुनाव के लिए इवीएम का प्रथम रैंडमाइजेशन संपन्न

राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों को प्रदान की गयी सूची

छपरा: विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को जिला सूचना एवं विज्ञान केन्द्र में इवीएम का प्रथम रैंडमाइजेशन आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर, नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय, उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल, डीएमडब्लूओ रवि प्रकाश, डीपीआरओ रविन्द्र कुमार, डीआईओ तारणी कुमार समेत जेडीयू के जिला महासचिव प्रभाष शंकर, कांग्रेस के नगर अध्यक्ष फिरोज इकबाल, राजद के प्रधान महासचिव शिव कुमार माँझी, सीपीआईएम के जिला सदस्य संतोष कुमार पांडेय, भाजपा के जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह, सीपीआई एमएल के डीसी मेंबर दीपांकर कुमार मिश्रा, लोजपा के जिला उपाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह उपस्थित थे।

क्या है इवीएम रैंडमाइजेशन

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर ने रैंडमाइजेशन की पूरी प्रक्रिया को विस्तार से समझाते हुए बताया कि रैंडमाइजेशन ऐसी प्रक्रिया है जिससे इवीएम के मामले में पारदर्शिता सुनिश्चित होती है। प्रथम रेंडमाइजेशन में इवीएम को विधान सभा वार एलाॅट किया जाता है। वहीं दूसरे रैंडमाइजेशन में बूथ वार मशीनों को अलॉट किया जाएगा। प्रथम रैंडमाइजेशन के साथ ही इवीएम डीईओ के लॉगिंग से हट कर आरओ के लॉगिंग में हस्तांतरित हो जाएगी। इस पूरी प्रक्रिया में कोई मानवीय या मैनुअल कार्य नहीं होता। इसमें किसी को जानकारी नहीं होती कि कौन सी मशीन किस विधान सभा या बूथ के लिए चिन्हित होगी। प्रथम रैंडमाइजेशन के बाद मशीनों को भौतिक रूप से विधानसभा वार पृथक और आयोग के पोर्टल ईएमएस-2.0 पर स्कैन कर संबंधित विधान सभा के डिस्पैच सेंटर पर भेज दिया जाएगा।

बरती जाती है पूरी पारदर्शिता

पृथक्करण और स्कैनिंग का कार्य सदर प्रखंड के निकट अवस्थित इवीएम वेयरहाउस पर किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव आयोग इवीएम की पारदर्शिता को लेकर अति संवेदनशील है। इवीएम के प्रत्येक मूवमेंट की सूचना सभी राजनीतिक दलों को दी जाती है। आप से भी उम्मीद है कि वेयरहाउस और प्रत्येक डिस्पैच सेंटर पर स्वयं या अपने प्राधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम से उपस्थिति सुनिश्चित कर कार्यों का अवलोकन करेंगे। डीईओ के आदेश और राजनैतिक दलों की सहमति पर चुनाव आयोग के ईएमएस सिस्टम पर रैंडमाइजेशन प्रारम्भ किया गया। विधानसभाओं को उनके कुल मतदान केंद्र के अलावा अतरिक्त 20 प्रतिशत बीयू व सीयू तथा 30 प्रतिशत वीवीपैट अलॉट किए गए।

किस विधानसभा को कितनी मशीन

एकमा के 356 बूथ के लिए मढ़ौरा के लिए 427 बीयू, 427 सीयू और 463 वीवीपैट आवंटित किया गया। जबकि मांझी के 363 बूथ के लिए 435 बीयू, 435 सीयू और 471 वीवीपैट, बनियापुर के 377 बूथ के लिए 452 बीयू, 452 सीयू और 490 वीवीपैट, तरैयां के 354 बूथ के लिए 424 बीयू, 424 सीयू और 460 वीवीपैट, मढ़ौरा के 333 बूथ के लिए 399 बीयू, 399 सीयू और 432 वीवीपैट, छपरा के 373 बूथ के लिए 447 बीयू, 447 सीयू और 484 वीवीपैट, गड़खा के 360 बूथ के लिए 432 बीयू, 432 सीयू और 468 वीवीपैट, अमनौर के 330 बूथ के लिए 396 बीयू, 396 सीयू और 429 वीवीपैट, परसा के 327 बूथ के लिए 392 बीयू, 392 सीयू और 425 वीवीपैट, सोनपुर के 337 बूथ के लिए 404 बीयू, 404 सीयू और 438 वीवीपैट अलॉट किए गए।

प्रदान की गयी हस्ताक्षरित सूची

रैंडमाइज्ड मशीनों की सूची के प्रत्येक पृष्ठ पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी, इवीएम के वरीय प्रभारी के साथ ही सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने हस्ताक्षर किए। डीएम ने बताया कि हस्ताक्षरित प्रति जिला और आयोग के साइट पर भी अपलोड कर दी जाएगी। जिसे देखा जा सकेगा। वहीं उन्होंने सभी प्रत्याशियों को रैंडमाइज्ड मशीनों के सूची की हार्ड कॉपी उपलब्ध करायी गयी।

वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है, घर-घर जाकर ELC क्लब के छात्रों ने चलाया डमी ईवीएम डेमोंसट्रेशन

छपरा: वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है के नारे के साथ गरखा में छात्रों ने घर घर जाकर मतदाताओं के बीच मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के सभी उच्च उच्चतर विद्यालय में गठित ELC क्लब के छात्रों द्वारा गांव में घूम-घूम कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

सोमवार को गड़खा के सैदसराय स्थित मुन्नीलाल उच्च विद्यालय के ELC क्लब के छात्रों द्वारा कागज से डमी बैलेट मशीन का निर्माण किया गया। छात्रों ने डमी बैलेट मशीन से घर-घर जाकर मतदाताओं को EVM की जानकारी दी। साथ ही साथ EVM में मतदान करने की प्रक्रियाओं को बतलाया गया।

इस दौरान छात्रों ने डमी बैलेट मशीन के सहारे उन्हें मतदान भी कराया जिससे ग्रामीण काफी खुश हुए। इसके अलावा एकमा, लहलादपुर, बनियापुर, मढ़ौरा, तरैया के आंगनबाड़ी केंद्रों पर ग्रामीण चौपाल लगाकर उन्हें लोकतंत्र में मतदाताओं की भागीदारी बताते हुए उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया गया।

शिलान्यास और उद्घाटन पर लगा पूर्ण विराम, जिले में आदर्श आचार संहिता लागू

छपरा : बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद पूरे राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। इसके साथ-साथ सारण जिले में भी आदर्श आचार संहिता लागू है।

जिले में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद विभिन्न सरकारी योजनाओं के शिलान्यास एवं उद्घाटन के कार्यक्रमों पर पूर्ण विराम लग गया है, हालांकि जो विकास योजनाएं पूर्व से चल रही है वह सक्रिय रहेंगे।

बताते चले की बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा की आहट से ही विगत दिनों से कई विकास योजनाओं का शिलान्यास किया जा रहा है। सोमवार को अंत समय में भी जिले के कई माननीय द्वारा योजनाओं का शिलान्यास कर विकासात्मक कार्यों को दर्शाने का कार्य किया गया।

सोमवार की संध्या से जारी आदर्श आचार संहिता के बाद शहर से लेकर गांव तक जिले के परिक्षेत्र में लगे सभी राजनीतिक दलों के पोस्टर बैनर को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। वहीं सरकारी योजनाओं से पटे बैनर पोस्टर को भी होर्डिंग से हटाया गया। हालांकि संध्या समय में जारी अधिसूचना सूचना के बाद मंगलवार को भी बैनर और पोस्टर हटाने का कार्य जारी रहेगा।

सारण: 3510 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान, करीब 29 लाख से अधिक निर्वाचक मतदान में होंगे शामिल

छपरा:  सारण जिले के 10 विधानसभा क्षेत्र में आगामी 6 नवंबर को मतदान की तिथि घोषित है। विधानसभा निर्वाचन 2025 के प्रथम चरण में होने वाले 10 विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 3510 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यहां निर्वाचक अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर ने बिहार विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद प्रेस वार्ता के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि सारण जिले में आगामी 6 नवंबर को मतदान एवं 14 नवंबर को मतगणना होगी।

निर्वाचन आयोग के निर्देश पर इस चुनाव में एक मतदान केंद्र पर 1200 निर्वाचकों की संख्या है। जिससे सारण जिले में कुल 3510 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वहीं इस चुनाव में करीब 29 लाख 6730 मतदाता निर्वाचकों का नाम निर्वाचन सूची में दर्ज है, हालांकि निर्वाचन सूची के अद्धतन की प्रक्रिया जारी है इसके बाद यह संख्या थोड़ी और बढ़ेगी।

श्री समीर ने बताया कि कुल 14 ट्रांसजेंडर 13 लाख से अधिक महिला एवं करीब 15 लाख पुरुष निर्वाचक शामिल है, जो आगामी 6 नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान में शामिल होंगे।

प्रथम चरण के लिए 10 अक्टूबर से नामांकन, मतदान 6 नवंबर को

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान की तारीख़ तय हो चुकी है। राज्य में 243 सीटों के लिए दो चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर एवं दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा। वही दोनों ही चरणों के मतो की गणना 14 नवंबर को होगी। पूरी प्रक्रिया के बाद 16 नवंबर को चुनाव प्रक्रिया समाप्त हो जायेगी।

भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस वार्ता के माध्यम से चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। बिहार विधानसभा की तिथि घोषित होने के साथ आदर्श आचार संहिता भी लागू हो चुकी है।

सारण जिले की 10 विधानसभा की सीटों पर प्रथम चरण में 6 नवंबर को को मत डाले जाएंगे। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित तिथि के तहत प्रथम चरण के लिए सारण जिले के 10 विधानसभा की सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया 10 अक्टूबर से 17 अक्टूबर के बीच निर्धारित की गई है।

वहीं नामांकन पत्रों की जांच 18 अक्टूबर को तथा नाम वापसी की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर निश्चित है। इसके बाद आगामी 6 नवंबर को पूरे 10 विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान की तिथि घोषित है। प्रथम चरण के तहत होने वाले इस मतदान की प्रक्रिया के बाद 14 नवंबर को मतो की गणना की जाएगी।

सारण जिले के 10 विधानसभा की सीटों के लिए चुनाव को स्वच्छ एवं निष्पक्ष वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।

Chhapra: बिहार विधानसभा आम निर्वाचन की तिथि घोषित हो चुकी है।

मुख्य चुनाव आयुक्त प्रेस वार्ता के माध्यम से सोमवार की संध्या विधानसभा चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि बिहार में दो चरणों में चुनाव होंगे पहले चरण 6 नवंबर एवं दूसरा चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा, वही मतों की तरह न 14 नवंबर को होगी जिसके साथ ही 16 नवंबर को पूरी चुनाव की प्रक्रिया समाप्त होगी.

चुनाव आयोग द्वारा इस अधिसूचना के जारी किए जाने के बाद सारण जिले के 10 विधानसभा की सीटों पर मतदान की तिथि तय हो गई है.

सारण जिले के 10 विधानसभा की सीटों पर आगामी 6 नवंबर को मतदान होंगे वहीं मतों की गणना 14 नवंबर को होगी. पहले चरण के तहत होने वाले सारण जिले में मतदान की प्रक्रिया 10 अक्टूबर से प्रारंभ हो जाएगी.

सीने पर कलश रख आराधना कर रहे श्रद्धालु की मौत

नालंदा: नालंदा जिले के दीपनगर थानाक्षेत्र अंतर्गत नेपूरा गांव में नवरात्रि के दौरान सीने पर कलश रखकर आराधना कर रहे श्रद्धालु की मौत हो गई।

परिजन ने बताया कि श्रद्धालु रामविलास के पुत्र मणीष कुमार नवरात्रि में सीने पर कलश रखकर आराधना कर रहे थे कि सोमवार की देर रात्रि उनका तबियत बिगड़ गयी, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां और हालात गंभीर हो गई।

उन्हें बेहतर इलाज के लिए बिहारशरीफ माडल अस्पताल रेफर किया, जहां चिकित्सकों ने मंगलवार को उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटनाक्रम से आक्रोशित परिजन ने ओपीडी अर्जेंसी वार्ड में तोड़-फोड़ करते हुए चिकित्सक और गार्ड के साथ मारपीट कर दी। इस घटनाक्रम से आक्रोशित चिकित्सकों ने अस्पताल की ओपीडी सेवा ठप कर दिया, जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा।

घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही बिहारशरीफ थाना पुलिस अस्पताल जाकर लोगों को समझाकर शव को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है। बिहारशरीफ थानाध्यक्ष ने बताया कि मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। परिजन लिखित शिकायत मिलने पर अग्रतर कारवाई की जायेगी।

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बिगुल अब बजने वाला है और इसे लेकर सारण जिले में मतदान जागरूकता अभियान जोर-शोर से चल रहा है। लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गांव से लेकर शहर तक, स्कूल से घर तक अभियान चलाया जा रहा है।

इस अभियान के तहत शहर के दुर्गा पूजा पंडालों को भी जागरूकता का प्लेटफॉर्म बनाया गया है। तेलपा बस स्टैंड, गांधी चौक, मौना चौक व्यापार मंडल, नगरपालिका चौक, पंकज सिनेमा रोड, रामराज्य चौक, रथ वाली माता कटरा, श्याम चौक, भगवान बाजार, गुदरी बाजार सहित अन्य प्रमुख पंडालों में बैनर और पोस्टर के माध्यम से आगामी विधानसभा चुनाव में मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की जा रही है।

स्वीप नोडल पदाधिकारी एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग की सहायक निदेशक पूजा कुमारी ने बताया कि लोकतंत्र का महापर्व तभी सफल होगा जब हर नागरिक अपने मत का प्रयोग करेगा। इस अभियान के तहत पंडालों में साउंड सिस्टम के माध्यम से भी लोगों को मतदान के महत्व और अपनी जिम्मेदारी का संदेश दिया जा रहा है।

पूजा कुमारी ने कहा कि पंडालों में उमड़ रही भीड़ में लोग परिवार और समुदाय के साथ पहुंचते हैं। इस अवसर का उपयोग कर सभी को आगामी विधानसभा चुनाव में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने आश्वस्त किया कि इस अभियान से सारण जिले के मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित होगी और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी।

इस तरह नवरात्र के त्योहार और चुनावी जागरूकता अभियान का संगम सारण जिले में एक ही समय में आस्था और लोकतांत्रिक जिम्मेदारी दोनों का संदेश दे रहा है।

Chhapra  : पूर्वोत्तर रेलवे की पहली अमृत भारत एक्सप्रेस का 29 सितम्बर,2025 को उप मुख्यमंत्री, बिहार सम्राट चौधरी 05133 छपरा-दिल्ली (आनन्द विहार टर्मिनल) उद्घाटन विशेष गाड़ी को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ करेंगे। इसके अतिरिक्त 29 सितम्बर,2025 को ही 05587 दरभंगा-मदार (अजमेर) अमृत भारत उद्घाटन विशेष गाड़ी चलाई जाएगी। ये गैर-वातानुकूलित श्रेणी की प्रीमियम ट्रेन हैं।

उद्घाटन विशेष गाड़ियों का सम्भावित समय निम्नवत है।

29 सितम्बर, 2025 सोमवार को चलने वाली 05133 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल उद्घाटन विशेष गाड़ी छपरा से 11.00 बजे प्रस्थान कर सीवान से 12.00 बजे, थावे से 12.35 बजे, तमकुही रोड से 13.07 बजे, पडरौना से 13.47 बजे, कप्तानगंज से 14.20 बजे, गोरखपुर से 15.30 बजे, खलीलाबाद से 16.07 बजे, बस्ती से 16.50 बजे, बभनान से 17.17 बजे, मनकापुर से 18.00 बजे, गोंडा से 18.40 बजे, बाराबंकी से 20.05 बजे बादशाहनगर से 21.07 बजे, ऐशबाग से 21.50 बजे, कानपुर सेंट्रल से 23.45 बजे तथा दूसरे दिन इटावा से 01.47 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनल 08.00 बजे पहुँचेगी।

05587 दरभंगा-मदार उद्घाटन विशेष गाड़ी 29 सितम्बर,2025 सोमवार को दरभंगा से 11.00 बजे प्रस्थान कर कमतौल से 11.35 बजे, जनकपुर रोड से 12.05 बजे, सीतामढ़ी से 12.45 बजे, बैरगनिया से 13.20 बजे, रक्सौल से 14.15 बजे, सिकटा से 14.45, बजे, नरकटियागंज से 15.35 बजे, बगहा से 16.40 बजे, सिसवा बाजार से 18.27 बजे, कप्तानगंज से 19.10 बजे, गोरखपुर से 20.20 बजे, बस्ती से 21.42 बजे, मनकापुर से 22.30 बजे, गोंडा से 22.52 बजे, दूसरे दिन बाराबंकी से 00.35 बजे, गोमतीनगर से 01.35 बजे, बादशाहनगर से 01.52 बजे, ऐशबाग से 02.35 बजे, उन्नाव से 04.07 बजे, कानपुर सेंट्रल से 04.50 बजे, फफूंद से 06.10 बजे, इटावा से 06.52 बजे, टूण्डला से 09.02 बजे, ईदगाह आगरा जं. से 10.22 बजे, भरतपुर से 11.22 बजे, मण्डावर महुवा रोड से 12.32 बजे, बांदीकुई से 14.02 बजे, गांधीनगर जयपुर से 15.22 बजे, जयपुर से 15.55 बजे, किशनगढ़ से 17.37 बजे छूटकर मदार 18.30 बजे पहुँचेगी।

इन अमृत भारत उद्घाटन विशेष गाड़ियों में शयनयान श्रेणी के 08, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 11, पैंट्रीकार के 01 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

अमृत भारत एक्सप्रेस ने यात्रियों एवं विशेषकर मध्यम वर्ग का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट किया है। वस्तुतः अमृत भारत एक्सप्रेस अमृत काल की एक विशेष सौगात है, जिसके माध्यम से आम लोगों को प्रति हजार किलोमीटर ₹500 से कम किराए में ही गैर वातानुकूलित श्रेणी में विश्व स्तरीय यात्रा सुविधा प्रदान की जा रही हैं। भारतीय रेल के यात्रियों के लिए यह एक शानदार एवं विशिष्ट सुविधा है।

अमृत भारत एक्सप्रेस एक ऐसी ट्रेन है, जो यात्रियों की अत्याधुनिक सुविधाओं और किफायती यात्रा की नई परिकल्पना का प्रतीक है। इस ट्रेन का सबसे बड़ा आकर्षण इसकी डिज़ाइन और सुविधाएं हैं। यह स्वदेशी ट्रेन आत्मनिर्भर भारत की भावना को और मजबूत करती है। इसकी पहचान तीन पहलुओं में निहित है – यात्रियों हेतु उन्नत यात्रा सुविधा, ऊर्जा की बचत और पर्यावरण के प्रति सजगता। यही कारण है कि यह ट्रेन देश के बदलते स्वरूप की झलक पेश करती है।

तकनीकी दृष्टि से भी अमृत भारत एक्सप्रेस अत्यंत सुरक्षित है। कवच सिस्टम से युक्त इस ट्रेन में सेमी ऑटोमैटिक कपलर, क्रैश ट्यूब और ईपी-असिस्टेड ब्रेक सिस्टम लगाए गए हैं, जिससे आपात स्थिति में तुरंत ब्रेक लग सके। सभी कोच पूरी तरह से सील्ड गैंगवे और वैक्यूम एवैक्यूएशन सिस्टम से युक्त हैं। पहली बार नॉन-एसी कोच में फायर डिटेक्शन सिस्टम की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जो यात्रियों की सुरक्षा की दिशा में क्रांतिकारी कदम है। इसके अलावा टॉकबैक यूनिट और गार्ड रूम में रिस्पॉन्स यूनिट सुरक्षा को और मजबूत बनाते हैं।

यात्रा के दौरान आराम का विशेष ख्याल रखा गया है। ट्रेन में सेमी ऑटोमैटिक कपलर का उपयोग किया गया है, जिससे कोच जोड़ते या अलग करते समय झटका या शोर नहीं होता। डिफॉर्मेशन ट्यूब दुर्घटना की स्थिति में झटका कम कर देती है। पुश–पुल तकनीक इसकी रफ्तार बढ़ाने में मदद करती है।

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अमृत भारत एक्सप्रेस के कोचों में कई आधुनिक फीचर जोड़े गए हैं। इसमें फोल्डेबल स्नैक्स टेबल, मोबाइल होल्डर, बॉटल होल्डर, रेडियम फ्लोर स्ट्रिप्स, आरामदायक सीटें और बेहतर बर्थ सम्मिलित हैं। हर शौचालय में इलेक्ट्रो–न्यूमेटिक फ्लशिंग प्रणाली, ऑटोमैटिक सोप डिस्पेंसर और फायर सप्रेशन सिस्टम जैसी सुविधाएं दी गई हैं। इस ट्रेन में दिव्यांगजनों के लिए भी विशेष शौचालय उपलब्ध कराए गए हैं। साथ ही, हर यात्री के लिए फास्ट चार्जिंग पोर्ट और पेन्ट्री कार जैसी सुविधाएं यात्रा को और सुखद बनाती हैं।

अमृत भारत एक्सप्रेस उस सोच की परिचायक है, जो दर्शाती है कि अब देश की संरक्षित रेल यात्रा आधुनिक सुविधाओं और किफायती दरों के साथ एक नए युग में प्रवेश कर चुका है।

बिहार भाजपा ने की 45 सदस्यीय चुनाव अभियान समिति की घोषणा

Chhapra/Patna: भारतीय जनता पार्टी, बिहार प्रदेश के द्वारा बिहार चुनाव अभियान समिति 2025 की घोषणा की गई है। पार्टी के द्वारा 45 सदस्यीय चुनाव अभियान समिति की घोषणा की है।

जारी सूची में डॉ० दिलीप कुमार जायसवाल, सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, राधा मोहन सिंहमंगल पाण्डेय, डा. संजय जायसवाल, गोपाल नारायण सिंह, रविशंकर प्रसाद, अश्विनी कुमार चौबे, राजीव प्रताप रूड़ी, सतीश चन्द्र दुबे, राजभूषण निषाद, डा० प्रेम कुमार, रेणु देवी, जनक राम, हरि सहनी, ऋतुराज सिन्हा, सैयद शाहनवाज हुसैन, रमा देवी, प्रदीप कुमार सिंह, जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, गोपालजी ठाकुर, अशोक यादव, विवेक ठाकुर, शंभू शरण पटेल, धर्मशीला गुप्ता, कृष्ण कुमार ऋषि, अनिल शर्मा (बख्तियारपुर), कृष्ण कुमार मंटू, राम नारायण मंडल, डा० राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, वीरेन्द्र चौधरी, हरि मांझी, अशोक अग्रवाल, लालमोहन गुप्ता, बेबी कुमारी, शीला प्रजापति, यू.पी. शर्मा, राजेन्द्र चौपाल, उपेन्द्र प्रसाद, राम कुमार राय, विश्वमोहन कुमार, तल्लु वासकी शामिल हैं।

Chhapra; अपर महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे विनोद कुमार शुक्ल ने अपने एक दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 27 सितम्बर 2025 को प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पी.सी.जायसवाल एवं वरिष्ठ मंडलीय अधिकारियों के साथ आगामी त्योहारों पर होने वाली भीड़ के मद्देनजर रेल यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा एवं रेल संचालन में सतर्कता सुनिश्चित करने हेतु छपरा जं रेलवे स्टेशन का गहन निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उनके साथ मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त एस.रामाकृष्णन, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (द्वितीय) विनीत कुमार, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर रजत प्रिय, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(सामान्य) पंकज केशरवानी, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (ENHM) अभिषेक राय समेत वरिष्ठ अधिकारी एवं पर्यवेक्षक उपस्थित थे ।

अपने निरीक्षण के क्रम में अपर महाप्रबंधक विनोद कुमार शुक्ल ने छपरा रेलवे स्टेशन पर आने वाले त्यौहारों (दशहरा, दिपावली एवं छठ) पर होने वाली यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर स्टेशन प्रबंधन, भीड़ प्रबंधन,टिकट वितरण प्रणाली, प्रवेश एवं निकास मार्ग तथा यात्री सुख सुविधाओं एवं यात्री सुविधाओं के प्रगतिशील विकास कार्यों का निरीक्षण कर कार्य प्रगति की समीक्षा की।

इसके साथ ही उन्होंने छपरा रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं यथा दोनों छोर के प्लेटफार्म, दोनों पैदल उपरिगामी ब्रिज,स्वचालित सीढ़ियों,लिफ्ट, सामान्य यात्री हाल, प्रतीक्षालय, अनारक्षित टिकट काउंटर, वॉटर बूथ, फूड स्टॉल, साफ़-सफाई, सीसीटीवी मॉनिटरिंग, सुरक्षा कर्मियों की तैनाती, स्टेशन भवन के सुधार, सर्कुलेटिंग एरिया, प्रवेश एवं निकास द्वार का निरीक्षण किया और त्योहारों में अनुमानित यात्रियों की वृद्धि के ध्यान में रखते हुए प्लेटफार्मों पर बैरिकेडिंग, सर्कुलेटिंग एरिया में भीड़ प्रबंधन की व्यवस्था करने,अस्थायी पार्किंग को सीमित करने, प्रवेश एवं निकास का मार्ग पृथक करने, प्लेटफार्म पर सीमांकन करने, टिकट काउंटर पर कतारबद्ध विक्रय कराने, गाड़ियों को निर्धारित प्लेटफार्मों पर लेने, अनाउंसमेंट सिस्टम से लगातार सूचनाएं प्रसारित करने, एक स्थान पर भीड़ नहीं एकत्रित होने देने तथा भीड़ अवधि में स्टेशन को साफ सुथरा रखने हेतु अलग अलग शिफ्ट में साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया ।

इस दौरान उन्होंने छपरा जं रेलवे स्टेशन पर सदर विधायक सी.एन. गुप्ता से औपचारिक भेंट कर छपरा स्टेशन पर चल रही विभिन्न योजनाओं में सारण जनपद की जनता की आवश्यकता के अनुसार किये कार्यों की जानकारी दी तथा त्यौहार के समय स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन में राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन से सहयोग की अपील की ।

इसके साथ ही उन्होंने यात्री आरक्षण केंद्र के काउंटरों एवं स्टेशन पर लगे ATVM कियॉस्क का निरीक्षण कर यात्रियों को अपना टिकट स्वयं लेने हेतु प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया ।

10 से 12 अक्टूबर को सेपक टकरा सब जूनियर, जूनियर और सीनियर स्टेट चैंपियनशिप का होगा आयोजन

Chhapra: सारण जिला सेपक टकरा संघ के तत्वावधान में सब जूनियर, जूनियर और सीनियर स्टेट चैंपियनशिप का आयोजन किया जाना है।

राज्य संघ के निर्दश के आलोक में यह राज्य प्रतियोगिता शहर के प्रसिद्ध विद्यालय भागवत विद्यापीठ ‘के परिसर में 10 से 12 अक्टूबर के

बीच आयोजित की जायेगी। तीन दिवसीय प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारी पूरे जोर शोर से की जा रही है।

आयोजन मंडल के स्तर पर विभिन्न समितियों और उप समितियों का गठन किया गया है जो प्रतियोगिता के संचालन में अपना योगदान देंगे।

जिला सेपक टकरा संध के अध्यक्ष विकास तनुजा सिंह ने बताया कि जिले के विभिन्न वर्गों के लोगों का सहयोग इस प्रतियोगिता के संचालन में मिल रहा है।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में राज्य के सभी 38 जिलों की टीम हिस्सा लेगी। बालक और बालिका वर्ग में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता को लेकर शहर में काफी रोमांच और उत्साह है।

प्रतियोगिता के आयोजन को मुख्य संरक्षक गोविंद कृष्ण शाही बनाए गए हैं। जानकारी देते हुए संरक्षक डॉ अमरेंद्र सिंह ने बताया कि विभिन्न समितियों का गठन किया गया है।

प्रतिभागियों के आने पर उनका पंजीकरण किया जाएगा। विकास कुमार सिंह को आयोजन अध्यक्ष बनाया गया है।

संघ के अध्यक्ष तनुजा सिंह, सचिव तरूण कुमार सिंह और संयुक्त सचिव शक्ति सिंह और हिमांशु सिंह हैं। कोषाध्यक्ष राजेश कुमार और मीडिया प्रभारी राकेश कुमार पांडे को बनाया गया है। विभिन्न उप समितियों के तहत

भोजन समिति बर्डिंग और लॉजिंग समिति तकनीकी समिति, प्रमाण पत्रक मेडल समिति, प्राथमिक उपचार, मैदान व्यवस्था, उद्धोषक, प्रचार और रिसेप्शन कमेटी भी बनाई गई है।

सुरक्षा की भी जिम्मेदारी अलग-अलग लोगों को दी गई है। इस बीच प्रतियोगिता स्थल का निरीक्षण करने के लिए राज्य संघ के अधिकारी भी भागवत विद्यापीठ परिसर में पहुंचे।

बिहार सेपक टकरा संघ के सचिव विजय शर्मा ने शहर के भागवत विद्यापीठ स्थित खेल परिसर में निरीक्षण के दौरान कहा कि सेपक टकरा संघ द्वारा बिहार के सारण जिला मुख्यालय स्थित छपरा शहर

में राज्य स्तरीय सेपक टकरा प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 10 से 12 अक्टूबर के बीच किया जा रहा है।

इस तीन दिवसीय आयोजन को लेकर पूरे बिहार के खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों में उत्साह का माहौल है। सेपक टकरा, जिसे ‘किक वॉलीबॉल” के नाम से भी जाना जाता है. एक अनूठा और तेजी से

‘लोकप्रिय हो रहा खेल है, जिसमें खिलाड़ियों को अपनी चपलता, फुर्ती और संतुलन का उक्कृष्ट प्रदर्शन

करना होता है। भारत में यह खेल धीरे-धीर ग्रामीण और शहरी दोनोंक्ष्रं ें अपनी पहचान बना रहा है और बिहार में भी इसके प्रति युवाओं में बढ़ती रुचि देखी जा रही है।

बिहार सेपक टकरा संघ के कोच पंकज रंजन ने कहा कि भारत में सेपक टकरा को वर्ष 2000 में भारतीय ओलंपिक संघ और खेल मंत्रालय द्वारा मान्यता मिलने के बाद सेपक टकरा फेडरेशन ऑफ

इंडिया (STFI) की स्थापना 10 सितंबर 1982 को नागपुर, महाराष्ट में हुईं थीं। लेकिन भारत ने वर्ष 2006 में पहली बार एशियाई खेलों में अपनी टीम भेजी थी। वर्ष 2018 में जकार्ता एशियाई खेलों मेंभारत ने

पुरुष रेगु इेंट में कांस्य पदक जीता था, जिसके बाद देश में इस खेल की चर्चा शुरू हुई। वहीं इसी वर्ष

2025 में पटना के पाटलिपुत्र इंडोर स्टेडियम में आयोजित सेपक टकरा विश्व कप में भारत ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है। जिसमें भारतीय पुरुष टीम ने जापान को 21 से हराकर पहला स्वर्ण पदक जीता।

वहीं भारत ने कुल सात पदक हासिल किया था। जिनमें एक स्वर्ण, एक रजत और पांच कांस्य शामिल था। इस उपलब्धि की प्रशंसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी की है। हालांकि देश के मणिपुर में यह खेल विशेष रूप से लोकप्रिय है, और वहां से कई उत्लृष्ट खिलाड़ी उभरे हैं।

सेपक टकरा संघ के जिला सचिव तरुण कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन, स्थानीय खेल संघ, स्क्ल प्रबंधन और स्वयं सेवकों की टीम मिलकर तैयारियों में जुटी हुई है। स्थानीय निवासियों में भी इस आयोजन को लेकर उत्साह देखा जा रहा है क्योंकि इस तरह के खेल आयोजनों से छपरा जैसे शहर को राज्य व रा्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान मिलेगी, जिससे भविष्य में और भी बड़े खेल आयोजनों के लिए मार्ग प्रशस्त होगा।

आगामी 10, 11 और 12 अक्टूबर को होने वाली इस प्रतियोगिता से उम्मीद की जा रही है कि यह आयोजन न केवल सफल होगा, बल्कि सेपक टकरा खेल को बिहार में नई उड़ान देने का काम करेगा। साथ ही यह प्रतियोगिता राज्य के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मंच प्रदान करने का कार्य करेगी, जो भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिहार का नाम रोशन कर सकते हैं।

बिहार सेपक टकरा संघ के संचिव विजय शर्मं, कोच पंकज रंजन, राष्ट्रीय रेफरी अरुण कुमार, खेलों इंडिया के कोच अजीत कुमार, सारण जिला इकाई के सचिव तरुण कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, सारण जिला कबड्डीसंघ के सचिव पंकज कश्यप, भागवत विद्यापीठ के प्राचार्य डॉ अमरेंद्र सिंह, सारण जिला योगासन स्पोर्टस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष धर्मेंद्र रस्तोगी, सौरभ कुमार “ट्विंकल” सारण जिला भरोत्तोलन संघ, वी. एन. उपाध्याय, रेडियो मयूर के मुख्य प्रबंधक अभिषेक अरूण, एंजल द हेलपिंग हैंड के संयोजक भंवर किशोर, सुप्रशांत सिंह मोहित, निर्भय तिवारी, राकेश पांडेय सहित कई अन्य खेल से जुड़े अधिकारी और कर्मी मौजूद रहे।