बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे अभिनेता व सांसद रविकिशन, भस्म आरती में हुए शामिल

उज्जैन:  मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार तड़के गाेरखपुर से भाजपा सांसद व फिल्म अभिनेता रवि किशन पहुंचे। उन्होंने भस्म आरती में शामिल होकर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। मंदिर पहुंचे रवि किशन पीले रंग का ‘महाकाल’ के नाम का दुपट्टा ओढ़े और माथे पर रोली का तिलक लगाए नजर आए। उन्हाेंने करीब दो घंटे नंदी हॉल में बैठकर बाबा की आराधना की। रवि किशन एक फिल्म की शूटिंग के लिए उज्जैन पहुंचे हैं।

रवि किशन बाबा महाकाल के भक्त हैं और वे इससे पहले भी कई बार महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए आ चुके हैं। साेमवार काे महाकाल मंदिर पहुंचे अभिनेता रविकिशन भस्म आरती के दौरान करीब दो घंटे नंदी हाल में बैठकर शिव भक्ति में लीन दिखाई दिए। आरती के बाद रविकिशन ने देहरी से बाबा महाकाल के दर्शन कर नंदी जी का जल अभिषेक किया। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से रविकिशन का स्वागत व सम्मान किया गया।

श्री महाकालेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि आज सुबह गोरखपुर से सांसद व अभिनेता रविकिशन शुक्ल श्री महाकालेश्वर भगवान की भस्मार्ती में सम्मिलित हुए। उन्हाेंने लगभग दो घंटे तक भस्म आरती के दौरान बाबा महाकाल के निराकार से साकार स्वरूप के दर्शन किए। इस दौरान कभी जय श्री महाकाल का उद्घोष किया तो कभी हाथ जोड़कर मंत्र जाप करते देखे गए। चांदी द्वार से बाबा महाकाल का पूजन अर्चन करने के बाद आपने नंदी जी के कानों मे अपनी मनोकामना भी कहीं। इस दौरान पूजन अर्पित पुजारी द्वारा सम्पन्न करवाया गया।

दर्शन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए रविकिशन ने कहा कि बाबा महाकाल के भक्त देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बसे हुए हैं। मैं उन सभी भक्तों को सबसे पहले प्रणाम करता हूं। बाबा महाकाल के दरबार में सरकार और प्रशासन ने जो व्यवस्थाएं की हैं वह वाकई में प्रशंसा करने के लायक हैं। मंदिर में लाखों श्रद्धालु प्रतिदिन बिना किसी परेशानी के दर्शन करते हैं और पूर्ण आदर्श सम्मान के साथ समिति उन्हें दर्शन भी करवाती है। बाबा महाकाल के दरबार में सब एक बराबर है, जिन्हें बिना किसी भेदभाव के दर्शन करवाए जाते हैं। मैं भी आज कालों के काल बाबा महाकाल के दरबार में हाजिरी लगाने आया हूं।

उन्‍होंने कहा, बाबा महाकाल दुख दारिद्र और काल को हरने वाले हैं इसीलिए मैंने उनसे यही मांगा है कि वह अहमदाबाद, केदारनाथ में हुई घटनाओं से सभी को बचाएं। महाकाल के चरणों में धन्यवाद अर्पित किया, मंदिर समिति की बहुत अच्छी व्यवस्था है। पूजन अर्पित पुजारी द्वारा सम्पन्न कराई गई।

इसके अलावा रवि किशन ने महाकाल काॅरिडाेर की तारीफ करते हुए कहा कि, “महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन कर मन को अपार शांति मिली। इतना भव्य और सुंदर महाकाल कॉरिडोर बनाने के लिए मैं स्थानीय प्रशासन, मध्य प्रदेश सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डबल इंजन सरकार का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। अब श्रद्धालुओं के लिए यहां विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिससे दर्शन और अधिक सुगम और सुखद हो गए हैं।” उन्होंने आगे कहा, “महाकाल कॉरिडोर परियोजना न केवल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दे रही है, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान कर रही है। यह कॉरिडोर उज्जैन की शान बढ़ाने के साथ-साथ लाखों भक्तों के लिए आस्था का नया केंद्र बन गया है। मैं महाकालेश्वर समिति का भी आभार जताता हूं।”

मोतिहारी के होटल में शराब पार्टी करते 16 गिरफ्तार

पूर्वी चंपारण: बिहार में कहने को तो शराबबंदी है,लेकिन यहां आये दिन शराब की बड़ी-बड़ी खेप पकड़ी जा रही है,और जगह जगह शराब की पार्टियां भी खूब हो रही है।ऐसा ही मामला मोतिहारी से सामने आया है,जहां छतौनी थाना क्षेत्र स्थित नवनिर्मित दर्शन होटल में पुलिस ने रविवार की देर रात शराब पार्टी करते 16 लोगों को हिरासत में लिया है।

बताया गया कि होटल के बेंक्वेट हाॅल में बाहर से ताला बंद कर अंदर शराब पार्टी किया जा रहा था। पकड़े गये लोगो में ज्यादातर युवा है,जो शराब के फुल नशे में थे।पुलिस ने मौके से विदेशी शराब व बीयर की कई भरी और खाली बोतलें भी बरामद किया हैं।सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर पुलिस ने होटल मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है,साथ ही होटल के मालिक रामदर्शन सिंह पर 10 हजार रूपये इनाम की घोषणा करते हुए उसकी संपत्ति की जांच का आदेश दिया है।एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पकड़े 16 लोगो में तीन घोड़ासहन के रहने वाले है,जिसमे एक गौतम नाम का बड़ा शराब कारोबारी भी शामिल है,सभी का अपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है,जिसके बाद और खुलासे भी हो सकते है।

मामले की सूचना फैलते ही मोतिहारी के कई होटल मालिक और मीट की दूकान चलाने वालो में हड़कंप व्याप्त है। पुलिस की इस मामले में अग्रतर कारवाई जारी हैॆ।

भारतीय श्रद्धालु 6 वर्षों बाद नेपाल होते हुए जा सकेंगे कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर 

काठमांडू: भारत और चीन के बीच संबंधों में सुधार के साथ ही अब भारतीय नागरिकों को नेपाल के रास्ते तिब्बत के कैलाश मानसरोवर यात्रा की अनुमति दी गई है। चीन की सरकार ने भारतीय पर्यटकों के लिए कैलाश मानसरोवर की यात्रा की अनुमति दे दी है। इसके लिए नेपाली पर्यटन व्यवसायियों ने अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर ली है।

सन 2020 में कोरोना महामारी और उसके बाद भारत और चीन की सेना के बीच गलवान में हुई झड़प के बाद चीन ने भारतीय नागरिकों के लिए कैलाश मानसरोवर की यात्रा अनुमति को रद्द कर दिया था। दोनों देशों के बीच पिछले कुछ महीनो से कूटनीतिक और राजनीतिक संवाद होने के बाद स्थिति सामान्य हुई है। इसके बाद चीन की सरकार ने भारतीय पर्यटकों के लिए कैलाश मानसरोवर की यात्रा की अनुमति दे दी है।

तिब्बत के ल्हासा में रहे नेपाली काउंसलर विभाग के मुताबिक मानसरोवर यात्रा की अनुमति के लिए अब पुलिस सर्विस सेंटर से पत्र आना बाकी है।बताया गया है कि अगले सोमवार से भारतीय नागरिकों के लिए कैलाश यात्रा की शुरुआत हो सकती है।

नेपाल में कैलाश मानसरोवर की यात्रा करने वाले पर्यटन व्यवसायियों की संस्था एसोसिएशन आफ कैलाश टूर ऑपरेटर के अध्यक्ष विनोद नहर्की ने बताया कि नेपाल से इस वर्ष 20000 भारतीय नागरिकों को कैलाश मानसरोवर की यात्रा के लिए कोटा तय किया गया है

भगवान श्री राम की आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला आराेपित गिरफ्तार

सोनभद्र: हाथीनाला थाना क्षेत्र में पुलिस ने भगवान श्री राम की आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मामले में एक युवक को सोमवार सुबह गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि रविवार काे एक व्यक्ति ने आराेप लगाया कि सूरज जाटव ने अपने इंस्टाग्राम आईडी पर भगवान श्री राम की आपत्तिजनक वीडियाे पोस्ट किया है। यह वीडियो हिन्दू धर्म को अपमानित करने व हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के विद्वेशपूर्ण आशय से प्रसारित किया गया है। इससे काफी आक्रोश व्याप्त है। उसके इस कृत्य से जनमानस में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ सकता है। इस प्रकरण का तत्काल संज्ञान लेते हुए हाथीनाला थाना प्रभारी ने आईटी एक्ट व अन्य धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आरोपित युवक की तलाश में पुलिस की टीमाें काे लगाया।

पुलिस टीम ने जांच के बाद साउडीह गांव निवासी सूरज जाटव को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम ने आपत्तिजनक वीडियो को इंस्टाग्राम से डिलीट करा दिया है। गिरफ्तार आरोपित को न्यायालय भेजते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

विमान दुर्घटना में 92 मृतकों के डीएनए सैंपल का हुआ मिलान, 47 शव परिजनों को सौंपे गए

अहमदाबाद: अहमदाबाद विमान दुर्घटना में अब तक 92 मृतकों के डीएनए सैंपल का मिलान हो चुका है। सोमवार सुबह तक कुल 47 मृतदेह परिजनों को सौंपे जा चुके हैं। इसके अलावा 87 और परिजनों से संपर्क किया गया है।

सिविल अस्पताल के सर्जरी विभाग के प्राध्यापक डॉ. रजनीश पटेल ने बताया कि फिलहाल सिविल अस्पताल में 13 परिजन मौजूद हैं, जिन्हें उनके परिजनों के मृत शरीर सम्मानपूर्वक सौंपे जाएंगे। इसके अलावा 87 और परिजनों से संपर्क किया गया है। डॉ. पटेल ने बताया कि 12 ऐसे परिवार हैं, जो अपने अन्य परिजनों के डीएनए मैचिंग के परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं, ताकि वे एक साथ सभी मृतकों के शव स्वीकार कर सकें।उन्होंने बताया कि 16 जून की सुबह 9:30 बजे तक कुल 47 मृतदेह सौंपे जा चुके हैं, जिनमें खेड़ा, अहमदाबाद, बोटाद, महेसाणा, भरूच, अरावली, वडोदरा, जूनागढ़, आणंद, महीसागर, गांधीनगर और भावनगर जिलों के निवासी शामिल हैं।

अहमदाबाद में 12 जून को लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान AI171 मेधाणीनगर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसके बाद राज्य सरकार ने मृतकों की पहचान के डीएनए के जरिये शवों की पहचान प्रक्रिया शुरू की गई है। जिन मृतकों के डीएनए सैंपल मैच हो गए हैं, उनके पार्थिव शरीर परिजनों को सम्मानपूर्वक सौंपे जा रहे हैं। हर मृतक के परिवार के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं। हर टीम में एक वरिष्ठ अधिकारी, एक पुलिसकर्मी और एक पेशेवर काउंसलर शामिल है।

Chhapra: कत्थक नृत्यांगना कुमारी अनीषा को चिरांद कला रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें जिला एवं सत्र न्यायाधीश पुनीत कुमार गर्ग, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी डॉ विभा भारती समेत कई गणमान्य लोगों ने प्रदान किया।

कत्थक नृत्यांगना कुमारी अनिशा ने मनमोहक प्रस्तुति दी। उनकी कला साधना को सम्मानित करते हुए उन्हें ‘चिरांद रत्न सम्मान’ प्रदान किया गया। 

डोरीगंज चिरांद स्थित ऐतिहासिक बंगाली बाबा घाट पर भव्य गंगा महाआरती सह गंगा बचाओ संकल्प समारोह में उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया। यह आयोजन गंगा, सरयू और सोन नदियों के संगम पर श्रद्धा, संस्कृति और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए प्रत्येक वर्ष होता है।

Chhapra: सारण के SSP डॉ कुमार आशीष ने बड़ी कार्रवाई की है। वरीय पुलिस अधीक्षक ने मांझी थानाध्यक्ष सहित 3 पुलिस पदाधिकारियों को निलंबित कर दिया है। 

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दिनांक-14 जून को वरीय पुलिस अधीक्षक को आवेदिका के द्वारा समर्पित आवेदन पत्र प्राप्त हुआ, जिसमें मांझी थाना के पुलिस पर आवेदिका एवं उनके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट करने सहित अन्य आरोप लगाया गया है।

वरीय पुलिस अधीक्षक ने दिए थे मामले की विस्तृत जाँच के आदेश 

उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा मामले की विस्तृत जाँच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-02, एकमा से करायी गयी। जाँच के दौरान ज्ञात हुआ कि मांझी थाना में पदस्थापित प्र०पु०अ०नि० आरती कुमारी विगत 01 वर्ष से आवेदिका के मकान में एक कमरा किराये पर लेकर रह रही थी। इसी क्रम में पूर्व में मकान मालिक के भगिना के पुत्री का अपहरण से संबंध में मांझी थानान्तर्गत दर्ज कांड सं0-273/22 का अनुसंधानक प्र०पु०अ०नि० आरती कुमारी को बनाया गया।

कांड के अनुसंधानकर्ता के रूप में प्र०पु०अ०नि० आरती कुमारी द्वारा अपहृता की बरामदगी उपरांत माननीय न्यायालय में धारा-183 में बी०एन०एस०एस० के तहत व्यान दर्ज कराकर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार अपहृता को उसके ससुराल पक्ष को सुपूर्द कर दिया गया। उसी समय से मकान मालिक परिवार एवं प्र०पु०अ०नि० आरती कुमारी बीच मतभेद शुरू हो गया तथा मकान मालिक के द्वारा प्र०पु०अ०नि० आरती कुमारी को रूम खाली करने के लिए दबाव बनाया जाने लगा। इसी बीच दिनांक:- 13.06.25 को मकान खाली करने को लेकर आवेदिका के देवर अरूण कुमार एवं प्र०पु०अ०नि० आरती कुमारी के बीच बहस हो गई। जिसकी सूचना उक्त महिला पुलिस पदाधिकारी द्वारा मांझी थाना को दी गई। जिसके उपरांत मांझी थानाध्यक्ष अमित कुमार अपने थाना में प्रतिनियुक्त पु०अ०नि० विपुल कुमार सिंह एवं बल के साथ आवेदिका घर पर आकर मामले की जॉच किए बिना ही आवेदिका एवं परिवार के सदस्यों पर हावी होते हुए बल का अनुचित प्रयोग कर अरूण कुमार एवं मोनु कुमार को जबरन पकड़कर थाना लाया गया। तत्पश्चात उक्त घटना के संबंध में प्र०पु०अ०नि० आरती कुमारी के आवेदन के आधार पर मांझी थाना कांड सं0-209/25, दिनांकः- 13.06.25 धारा-धारा-115 (2) / 126 (2)/132/118(1)/109/76/352 /351(2) (3)/3 (5) बी०एन०एस० दर्ज उक्त पकड़े गए दोनों अभियुक्तों न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

थानाध्यक्ष द्वारा मामले की जॉच किए बिना ही की गई थी कार्रवाई 

उल्लेखनीय है कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश के आधार पर आमजनों से नम्रतापूर्ण व्यवहार करने हेतु सभी पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया गया था एवं अपराध गोष्ठी में भी बताया गया था। इसके बावजुद इस मामले में प्राप्त वीडियों से स्पष्ट हो रहा है कि मांझी थाना के पुलिस पदाधिकारियों द्वारा आवेदिका परिजनों के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है। साथ ही जाँच के दौरान यह भी ज्ञात हुआ कि प्र०पु०अ०नि० आरती कुमारी के द्वारा घटना के संबंध में बढ़ा-चढ़कर तथा गंभीर आरोप लगाकर मांझी थाना को सूचित किया गया तथा उपरोक्त मामले में दर्ज कांड सं0-209/25 को गंभीर एवं संगीन बनाने के उद्देश्य से थानाध्यक्ष द्वारा मामले की जॉच किए बिना ही धारा-109/132 बी०एन०एस० का समावेश जानबुझकर किया गया है।

निलंबित करते हुए मांगा स्पष्टीकरण 

पु०अ०नि० अमित कुमार, थानाध्यक्ष मांझी थाना, पु०अ०नि० विपुल कुमार सिंह, एवं प्र०पु०अ०नि० आरती कुमारी, मांझी थाना द्वारा की गई उपरोक्त कार्रवाई / व्यवहार से पुलिस की छवि धुमिल होने, इनका अपने कर्त्तव्य के प्रति लापरवाही / आदेशोल्लंघन एवं मनमानेपन को पाते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एकमा द्वारा समर्पित प्रतिवेदन के आधार पर वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा पु०अ०नि० अमित कुमार, थानाध्यक्ष मांझी थाना, पु०अ०नि० विपुल कुमार सिंह, एवं प्र०पु०अ०नि० आरती कुमारी, मांझी थाना को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए 05 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की गई है।

Chhapra: सारण में पुलिस वाहन को टक्कर मारने का मामला सामने आया है। इस घटना में खैरा थानाध्यक्ष पु०अ०नि० अणिमा राणा घायल हो गई हैं।

सारण पुलिस ने बताया कि 14 जून को समय करीब 4 बजे अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1, सारण एवं थानाध्यक्ष खैरा थाना द्वारा खैरा थाना कांड सं०-86/25 के पर्यवेक्षण एवं घटनास्थल के निरीक्षण हेतु जा रहे थे। जैसे ही रामपुर मठिया स्कूल से थोड़ा आगे बढ़े कि सामने से काला रंग का सफारी कार तेजी एवं लापरवाही से लहरिया कट गाड़ी चलाते हुए गलत साईड में आकर मोटरसाईकिल में धक्का मारने की कोशिश की गयी।

वरीय पदाधिकारी के गाड़ी को देखते हुए रोकने का इशारा करने के बावजूद जान मारने के नियत से बिना रूके और स्पिड बढ़ाकर भागने लगे, जिससे उनकी गाड़ी अनियंत्रीत होने के कारण पुलिस वाहन के पीछे टकरा गई।

जिससे पु०अ०नि० अणिमा राणा, थानाध्यक्ष, खैरा थाना जख्मी हो गयी। इसके बाद पुलिस बल के सहयोग से इन्हें पकड़ कर पूछताछ की गयी। पूछताछ के क्रम में प्रथम दृष्टया ये शराब के नशे में लगे तथा अपना नाम प्रमोद कुमार, पिता-स्व० शिववचन राय, ग्राम-औली, थाना-रिविलगंज बताए।

इस संबंध में प्रमोद कुमार के विरूद्ध खैरा थाना कांड सं0-125/25, दिनांक-14.06.25, धारा-281/125 (बी)/109 बी०एन०एस० एवं 37 बि०म०नि०उ० दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

Chhapra: पथ निर्माण विभाग, बिहार सरकार द्वारा केंद्रीय सड़क एवं अवसंरचना निधि (CRIF) के अंतर्गत मानपुर से गरखा तक 18.100 किमी लंबे पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण के कार्य हेतु ₹8147.58 लाख (81.47 करोड़ रुपए) की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है।

चौड़ीकरण के बाद मार्ग की चौड़ाई 10 मीटर होगी

सांसद राजीव प्रताप रुडी के कार्यालय से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि यह पथ मानपुर (एन.एच.-19 के लेफ्ट आउट पोर्शन) से प्रारंभ होकर गरखा बाजार (एन.एच.-722 के लेफ्ट आउट पोर्शन) तक जाता है। इस मार्ग में भैरवपुर, मटिहान चौक, कमालपुर, मौल्वी बाजार, मिर्जापुर, रामगढ़ा, वसन्त बाजार, कुदरबाधा, चिन्तामनपुर, रामपुर, कदना बाजार, गुहम्मदपुर जैसे महत्वपूर्ण गाँव और बाज़ार पड़ते हैं। , जिससे आवागमन अधिक सुगम, सुरक्षित और तेज़ होगा।

इस पथ को निकट भविष्य में गरखा बाईपास से जोड़ा जाना है

इस योजना को CRIF में सम्मिलित कराने हेतु सांसद राजीव प्रताप रूडी ने राज्य सरकार के पथ निर्माण मंत्री एवं भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री से लगातार संवाद, पत्राचार और व्यक्तिगत मुलाक़ातें कीं। उन्हीं के नेतृत्व एवं पहल से यह योजना स्वीकृत हो सकी है। परियोजना के संदर्भ में श्री रुडी ने कहा कि पथ के उन भागों में जहाँ जलजमाव की समस्या उत्पन्न होती है, वहाँ प्रभावी जल निकासी हेतु नाला निर्माण भी प्रस्तावित है, जिससे मार्ग की दीर्घकालिक उपयोगिता सुनिश्चित की जा सके। इस पथ को निकट भविष्य में गरखा बाईपास से जोड़ा जाना है, जिसका निर्माण कार्य वर्तमान में प्रगति पर है। यह पथ सोनपुर आयोजना क्षेत्र का भी अंग होगा, जिससे क्षेत्रीय विकास योजनाओं के साथ इसका सीधा समन्वय स्थापित हो सकेगा। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त, गंगा नदी पर बनने वाले नए पुल के माध्यम से यह मार्ग दिघवारा बिंदु पर जुड़ने की दिशा में भी योजना बनाई गई है, जिससे इस पथ की पहुँच और महत्त्व और अधिक बढ़ जाएगा। यह परियोजना ना केवल क्षेत्रीय संपर्क को बेहतर बनाएगी, बल्कि रोजगार और आर्थिक गतिविधियों को भी गति देगी।

Chhapra: सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र में।उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, भेल्दी के सी०एस०पी० संचालक द्वारा तीन खाताधारकों के कुल 10 लाख 36 हजार रूपया खाताधारक के खाते में डालने के बजाय गबन कर लेने के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार अभियुक्त के द्वारा कांड में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया गया है

इस संबंध में पीड़िता के लिखित आवेदन के आधार पर भेल्दी थाना कांड सं0-143/25, दिनांक-03.06.25, धारा-303(2)/316(5)/318(4)/338/336(3) बी०एन०एस० दर्ज कर पुलिस द्वारा अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर सी०एस०पी० संचालक मुकेश कुमार राय, पिता-राजेन्द्र राय, ग्राम-शोभेपुर, थाना भेल्दी, जिला-सारण को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के द्वारा कांड में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया गया है तथा अन्य खातों से भी राशि गबन करने की बात स्वीकार की गयी है, जिस संबंध में पुलिस के द्वारा अनुसंधान की जा रही है।

पूर्वी चंपारण,11 जून (हि.स.)।दशम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बृजेश कुमार ने चाकू गोदकर हत्या मामले में दोषी पाते हुए नामजद एक अभियुक्त को आजीवन कारावास व तीस हजार रुपए अर्थ दंड की सजा सुनायी है। अर्थ दंड नहीं देने पर छह माह की अतिरिक्त सजा काटनी होगी। सजा हरसिद्धि थाना के झरवा निवासी इदू उर्फ सैफ़ उर्फ सैफ अली को हुई है। वहीं एक अन्य अभियुक्त सरिसवा मुरारपुर निवासी जगत सिंह के पुत्र भनु सिंह को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया गया।

हत्या का कारण पुरानी दुश्मनी व प्रेम प्रसंग बना

मामले में हरसिद्धि थाना के सरिसवा निवासी मैनुद्दीन अंसारी की पत्नी नूर सलीना खातून ने अपने पुत्र समीर आलम के सीने में चाकू घोंपकर हत्या करने काे लेकर हरसिद्धि थाना में मामला दर्ज कराते हुए इदू उर्फ सैफ़ अली एवं सरिसवा निवासी नागेंद्र मांझी को नामजद किया था, जिसमें कहा गया था कि 28 जनवरी 2024 की संध्या करीब पांच बजे नामजद अभियुक्तों सहित दो अन्य लोग आए और उसके पुत्र को बुलाकर ले गए। देर रात तक उसका पुत्र घर नहीं आया तो उसकी खोजबीन की गई। सुबह में हरसिद्धि थाना के ही दरियापुर गांव के समीप एक झाड़ी से पुलिस ने समीर का शव बरामद किया। समीर के सीने में चाकू मारी गई थी। अनुसंधान के दौरान दो दिन बाद ही पुलिस ने नामजद अभियुक्त इदु उर्फ सैफ़ अली को धर दबोचा। पुलिसिया पूछताछ के बाद हत्या की गुथी सुलझती चली गई। हत्या का कारण पुरानी दुश्मनी व प्रेम प्रसंग बना। पुलिस अनुसंधान के एक माह बाद ही इदू उर्फ सैफ़ अली व हरसिद्धि थाना के ही अप्राथमिकी अभियुक्त मुरारपुर सरिसवा निवासी जगत सिंह के पुत्र भनु सिंह के विरुद्ध आरोप पत्र न्यायालय में समर्पित कर दिया तथा अभियुक्त नागेंद्र मांझी के विरुद्ध अनुसंधान जारी रखा।

न्यायालय ने घटना के महज 17 महीना के भीतर ही सत्रवाद विचारण की प्रक्रिया पूरी की 

सत्र वाद संख्या 619/2024 विचारण के दौरान अपर लोक अभियोजक दीपक पटेल एवं सहायक अधिवक्ता मो. शहाबुद्दीन ने छह गवाहों को न्यायालय में प्रस्तुत कर अभियोजन साक्ष्य कराया। न्यायालय ने घटना के महज 17 महीना के भीतर ही सत्रवाद विचारण की प्रक्रिया पूरी कर तथा दोनों पक्षों के दलीलें सुनने के बाद बुधवार को धारा 302,201/34 भादवि में दोषी पाते हुए अभियुक्त इदू उर्फ सैफ़ अली को उक्त सजा सुनायी है।

Panchayat: भारत के सबसे पसंदीदा एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज़ ‘पंचायत सीजन-4’ का शानदार और मजेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है। ट्रेलर ने दर्शकों की उत्सुकता को और भी बढ़ा दिया है। इस बार फैंस के लिए एक खास सरप्राइज भी है, शो अब पहले तय तारीख से भी जल्दी, 24 जून से स्ट्रीम होने जा रहा है। ‘पंचायत’ को प्रोड्यूस किया है द वायरल फीवर ने। इस सीजन की स्क्रिप्ट चंदन कुमार ने लिखी है। डायरेक्शन की कमान दीपक कुमार मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय ने संभाली है। सीजन 4 में एक बार फिर से फुलेरा गांव की दिलचस्प कहानियां, भावनाओं से भरे पल और गुदगुदाते दृश्य देखने को मिलेंगे।

दिल छू लेने वाली भावनाएं और गुदगुदाने वाला हास्य भरपूर देखने को मिलेगा

फुलेरा गांव की पृष्ठभूमि पर आधारित बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज ‘पंचायत’ एक बार फिर दर्शकों के बीच लौट रही है। नए सीजन में भी छोटे शहर की हलचल, दिल छू लेने वाली भावनाएं और गुदगुदाने वाला हास्य भरपूर देखने को मिलेगा। इस बार कहानी में आएंगी नई चुनौतियां, लेकिन उनके साथ-साथ लौटेंगे पुराने पसंदीदा चेहरे, जो अपनी खास अंदाज में दर्शकों का दिल जीतेंगे।

‘पंचायत सीजन-4’ का प्रीमियर 24 जून से प्राइम वीडियो पर होगा

जीतेन्द्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, सान्विका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा जैसे दमदार कलाकार। ‘पंचायत सीजन-4′ का प्रीमियर 24 जून से प्राइम वीडियो पर होगा। यह शो प्राइम मेंबरशिप में शामिल बहुप्रतीक्षित टाइटल्स में से एक है। पंचायत सीजन-4’ की रिलीज़ से पहले इस बार दर्शकों ने केवल इंतज़ार ही नहीं किया, बल्कि इसके लॉन्च में खुद अहम भूमिका निभाई। www.panchayatvoting.com पर एक खास इंटरएक्टिव प्लेटफॉर्म के जरिए फैंस को टीम मंजू देवी और टीम क्रांति देवी के लिए वोट करने का मौका मिला। इस रोमांचक वर्चुअल मुकाबले में कुल 65 लाख वोट डाले गए। हर वोट शो की रिलीज़ को थोड़ा और करीब लाता गया। धीरे-धीरे यह वोटिंग एक उत्सव में बदल गई और दर्शकों के जबरदस्त उत्साह और प्यार को देखते हुए निर्माताओं ने शो की रिलीज़ डेट पहले कर दी। अब ‘पंचायत सीजन 4’ 24 जून से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा।

ड्रामा और सारा तड़का फुलेरा की राजनीति को दिलचस्प बना देता है

कहानी’पंचायत’ के नए सीज़न का ट्रेलर दिखाता है कि कैसे फुलेरा गांव इस बार चुनावी घमासान का मैदान बनने वाला है, जहां आमने-सामने हैं मंजू देवी और क्रांति देवी। रैली के गीत, बड़े-बड़े वादे और ज़बरदस्त प्रचार के साथ पूरा गांव जैसे किसी मेले में बदल गया है। दोनों टीमें एक-दूसरे को पछाड़ने की होड़ में जुटी हैं और इसी चक्कर में शुरू होता है असली खेल जैसे एक-दूसरे के ऊपर तंज कसना, छुपे इशारों में सवाल उठाना और चुपचाप चालें चलना। गांव की गलियों में गूंजते देसी गानों और जोश से भरे नारों के बीच ये ट्रेलर वादा करता है एक फुल ऑन देसी झगड़ा, जिसमें होगा मज़ा, ड्रामा और वो सारा तड़का जो फुलेरा की राजनीति को दिलचस्प बना देता है।