पंजाब पुलिस ने अमृतसर में आईएसआई के दो जासूसों को पकड़ा

चंडीगढ़:  पंजाब पुलिस ने अमृतसर से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के दो जासूसों गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी फौजी और साहिल मसीह उर्फ शाली को गिरफ्तार किया है। पुलिस कई दिनों से इन पर नजर रखे हुए थी।

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने रविवार को बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी फौजी पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई के एजेंटों के सीधे संपर्क में था और वह पेन ड्राइव के जरिए गोपनीय और संवेदनशील सूचनाएं साझा कर रहा था। इस मामले में मुख्य आईएसआई हैंडलर की पहचान राणा जावेद के रूप में हुई है। पकड़े गए दोनों आरोपित जावेद राणा को ही जानकारियां मुहैया करवाते थे।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने इनके पास से दो मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं, जिनका इस्तेमाल आईएसआई हैंडलरों से बातचीत के लिए किया जा रहा था। फिलहाल उनके फोन फोरेंसिक जांच और साइबर जांच के लिए भेजे गए हैं, ताकि उनमें से गोपनीय जानकारियां हासिल की जा सकें। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

रक्सौल में नेपाल बार्डर पर इराकी नागरिक गिरफ्तार

पूर्वी चंपारण: बिहार में पूर्वी चंपारण जिला अन्तर्गत रक्सौल में भारत-नेपाल मैत्री पुल के समीप एक इराकी नागरिक को नेपाल के रास्ते भारत में अवैध रूप से प्रवेश के दौरान पकड़ा गया है।

उक्त कारवाई एसएसबी के जवान और हरैया थाना की पुलिस ने बॉर्डर पर रूटीन चेकिंग के दौरान की है। पकड़े गये इराकी नागरिक की पहचान इराक के बगदाद के अल-दोरा निवासी बारा फौजी हामिद अल बयाती के रूप में हुई है।प्रारंभिक जांच के दौरान यह पाया गया कि उसका भारतीय वीजा काफी पहले ही समाप्त हो चुका है।बाबजूद इसके वह नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था।

हरैया थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान ने बताया कि आरोपी के पास यात्रा के कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले हैं।फिलहाल पुलिस के वरीय अधिकारियो के साथ ही सुरक्षा एजेंसियो सूचित किया गया है,जो उसके भारत में प्रवेश के उद्देश्यो की जांच करेगे।

उल्लेखनीय है, कि भारत और पाकिस्तान तनाव के बाद रक्सौल के भारत-नेपाल सीमा पर लगातार विदेशी नागरिको के पकड़े जाने के बाद एसएसबी,स्थानीय पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं,और लगातार सीमा पर पैनी निगाह रखी जा रही है।पुलिस के अनुसार आवश्यक पूछताछ के बाद इराकी नागरिक को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जायेगा।

21 जून(हि.स): अरुणाचल प्रदेश के भारत-चीन सीमा पर तैनात भारतीय सेना ने शनिवार को शि-योमी जिले के मेंचुका में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उत्साहपूर्वक मनाया। इस अवसर पर ओयोजित कार्यक्रम में सेना के जवानों और स्थानीय नागरिकों ने स्वास्थ्य, सदभाव और एकता को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त रुप से योगाभ्यास किया। कार्यक्रम में नागरिक प्रशासन, स्थानीय स्कूलों के छात्रों और घाटी में मौजूद अन्य अर्धसैनिक बलों के जवानों ने भी भाग लिया।

आयोजित इस कार्यक्रम में जवानों सहित 200 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया

11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल स्थानीय समुदाय लोगों, सेना और अर्धसैनिक बलों के जवानों ने एक साथ विभिन्न योग आसन और श्वास अभ्यास किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सूर्य नमस्कार, भुजंगासन, श्वास अभ्यास सहित कई अन्य योगासन और योगाभ्यास किया। समारोह में जिले के एडीसी मेंचुका, स्थानीय नागरिकों, सेना के जवानों और अर्धसैनिक बलों के जवानों सहित 200 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।

भारतीय सेना की ओर से बताया गया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य समग्र स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य और शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देने के साथ ही नागरिक समुदाय में सौहार्द की भावना को बढ़ावा देना भी था। योग और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए भारतीय सेना के प्रयास स्थानीय समुदाय के साथ जुड़ने और राष्ट्रीय एकीकरण को बढ़ावा देने की व्यापक पहल का हिस्सा है। कार्यक्रम का समापन प्रतिभागियों द्वारा एक साथ आने और योग का अभ्यास करने के अवसर के लिए आभार और प्रशंसा व्यक्त करने के साथ हुआ।

नई दिल्ली, 21 जून (हि.स)। अहमदाबाद एयर इंडिया विमान हादसे के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने विमानन सुरक्षा को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। डीजीसीए ने शनिवार को एयरलाइंस कंपनी को चालक दल की शेड्यूलिंग, अनुपालन निगरानी और आंतरिक जवाबदेही में प्रणालीगत विफलता के लिए एक वरिष्ठ उड़ान संचालन अधिकारी सहित तीन वरिष्‍ठ अधिकारियों को हटाने का निर्देश दिया है।

तीन अधिकारियों में एयरलाइन का एक डिविजनल वाइस प्रेसिडेंट भी शामिल हैं 

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि डीजीसीए ने एयर इंडिया को तीनों अधिकारियों को क्रू शेड्यूलिंग और रोस्टरिंग से संबंधित सभी भूमिकाओं और जिम्मेदारियों से हटाने का आदेश दिया है। डीजीसीए ने 20 जून को जारी आदेश में एयर इंडिया को इन अधिकारियों के खिलाफ अविलंब आंतरिक अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने को भी कहा। डीजीसीए के जारी आदेश के अनुसार इन तीन अधिकारियों में एयरलाइन का एक डिविजनल वाइस प्रेसिडेंट भी शामिल है।

यह मामला मई में एयर इंडिया एयरलाइंस के तीन एयरबस विमानों की जांच से जुड़ा हुआ है

इससे पहले डीजीसीए ने तीन एयरबस विमानों के आपातकालीन उपकरणों की जांच के लिए निर्धारित तिथि से अधिक समय होने के बावजूद उड़ान भरने पर एयर इंडिया को सुरक्षा नियमों के उल्लंघन के लिए चेतावनी दी थी। डीजीसीए ने इस मुद्दे को हल करने में धीमी गति से काम करने के लिए भी फटकार लगाई। यह मामला मई में एयर इंडिया एयरलाइंस के तीन एयरबस विमानों की जांच से जुड़ा हुआ है।

उल्लेखनीय है कि कुल 242 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को लेकर 12 जून को लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान एआई-171 अहमदाबाद के एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस विमान हादसे में एक व्यक्ति को छोड़कर एयर इंडिया विमान में सवार सभी यात्रियों की मौत हो गई थी और जमीन पर मौजूद 29 अन्य लोग भी हादसे में मारे गए थे।

Chhapra: अपर पुलिस महानिदेशक, कमजोर वर्ग, बिहार अमित कुमार जैन के द्वारा परिभ्रमण एवं विभिन्न कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। समीक्षा बैठक में अपराध नियंत्रण, विधि-व्यवस्था संधारण, कांड निष्पादन एवं आगामी पर्व त्योहार के सफलतापूर्वक समापन आदि विषयों पर चर्चा की गई। साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान पुलिस उप-महानिरीक्षक, सारण क्षेत्र निलेश कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक, डॉ कुमार आशीष, पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण शिखर चौधरी एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें।

Chhapra: दर्शन नगर छपरा में अवस्थित विद्या भारती विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर में 11 वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। योगाभ्यास कार्यक्रम का प्रारंभ प्रभारी राजेश कुमार पाठक, वरिष्ठ आचार्य राजेश कुमार, अनिल कुमार आजाद, योग प्रशिक्षक संगीता कुमारी ,मणि भूषण सिंहा, विशाल कुमार सिंह ,द्वारा महर्षि पतंजलि एवं भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस योगाभ्यास कार्यक्रम का प्रस्तावना राजेश कुमार पाठक द्वारा दिया गया । जबकि मंच संचालन मणि भूषण सिंहा द्वारा किया गया । प्रधानाचार्य फणीश्वरनाथ के नेतृत्व में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक संगीता कुमारी, विशाल कुमार सिंह ,अनिल कुमार आजाद ,मणि भूषण सिंहा राजेश कुमार पांडे द्वारा सूक्ष्म योग, प्राणायाम, व्यायाम योग ,सूर्य नमस्कार, गीत योग, सूर्य नमस्कार इत्यादि योग क्रियाओं का प्रदर्शन किया गया। योग प्रशिक्षक संगीता कुमारी द्वारा योगाभ्यास के महता पर प्रकाश डालते हुए कही की हम सब योग के अष्टांग अंग को धारण करके हम एक स्वस्थ मानव के साथ-साथ एक स्वस्थ समाज का भी निर्माण कर सकते हैं। इसलिए आज के भाग दौड़ की जिंदगी में अपने आप को हर तरह से स्वस्थ रखने के लिए योग करना आवश्यक है। कार्यक्रम का समापन अनिल कुमार आजाद के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में भैया – बहन , अभिभावकगण , आचार्य – बंधु भगिनी उपस्थित थे।

Chhapra: 11वीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जयप्रकाश महिला महाविद्यालय में प्राचार्य डॉक्टर किरण कुमारी के संरक्षण में योग शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर बिंदी कुमारी इकाई 2 एवं डॉ रेखा सिंह, डॉ शबाना मलिक, डॉ नम्रता कुमारी, डॉ बबीता सिंह, डॉ अनवर अली अंसारी द्वारा “एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग “थीम पर योग के महत्व को दर्शाते हुए योग का आरंभ किया गयायोगाभ्यास मे कपालभाति, अनुलोम विलोम,ध्यानमुद्रा इत्यादि किए गए। इस अवसर पर सभी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी,स्वयंसेविका एवं अन्य छात्राओं ने अपनी सहभागिता दिखाई।

 

Chhapra: 11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राम जयपाल महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 के0 के0 बैठा की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में इकाई 1 डा0 राकेश कुमार और इकाई 2 डा0 तोषी ने विद्यार्थियों को योग के महत्व को बतलाते हुए “योगः चित्तवृत्ति निरोधः” को समझाया साथ ही अनुशासित आहार, विचार और श्रम के प्रति विद्यार्थियों को निरन्तर सचेत रहने को कहा। यही ध्यानमुद्रा, ताड़ासन इत्यादि आसनों को सामूहिक किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षकेतर बन्धुगण एवं छात्र- छात्राएँ उपस्थित रहें।

उधमपुर (जम्मू-कश्मीर), 21 जून (हि.स.)। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भारत की धरती पर किसी भी आतंकवादी हमले के लिए पाकिस्तान को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। भारत इस खतरे के खिलाफ कोई भी कार्रवाई करने के लिए तैयार है।

राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है

रक्षामंत्री सिंह ने पाकिस्तान को यह चेतावनी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आज यहां उत्तरी कमान के जवानों के संबोधन में दी। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने यह संदेश दिया है कि भारत के खिलाफ पाकिस्तान की ‘हजार कट’ की नीति सफल नहीं हो सकती। सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी के साथ मौजूद राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। इस ऑपरेशन के जरिए हमने पाकिस्तान को बता दिया है कि भारत के खिलाफ जारी आतंकवाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसका जवाब बद से बदतर होता जाएगा।

भारत आतंकवाद के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई करने के लिए तैयार है- राजनाथ सिंह

रक्षामंत्री सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक और 2019 की एयर स्ट्राइक (सीमा पार) का स्वाभाविक परिणाम था। उन्होंने कहा कि भारत की धरती पर कोई भी आतंकी हमला पाकिस्तान के लिए विनाशकारी साबित होगा। भारत आतंकवाद के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई करने के लिए तैयार है।

सनद रहे कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सशस्त्र बलों ने 6 और 7 मई की दरम्यानी रात पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ढांचों पर हमला किया था। यह हमला 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला था। पहलगाम में 26 लोग मारे गए थे जिनमें अधिकतर पर्यटक थे।

Chhapra: सारण जिला में दोषी पाए जाने वाले पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों पर कठोर कार्रवाई लगातार की जा रही है। इसी क्रम में वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष को दिघवारा थाना में पदस्थापित पु०अ०नि० टिन्कु कुमार के द्वारा सट्टेबाज, जुआ खेलने वाले बंटी कुमार गुप्ता को पकड़कर कर थाना लाने एवं 2 लाख रूपया लेकर उसे छोड़ने के आरोप में व्हाट्सएप के माध्यम से मैसेज एवं अवैध बालु परिवहन को लेकर ऑडियो, वीडियो प्राप्त हुआ।

जिसकी जाँच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर से करायी गयी। जाँच एवं सी०सी०टी०वी० फुटेज के अवलोकनोपरांत यह तथ्य सामने आया है कि दिघवारा थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक टिंकु कुमार द्वारा दिनांक 13.06.2025 की रात्रि में करीब 01:49 बजे बंटी कुमार गुप्ता को थाना लाया गया तथा बिना किसी सनहा, प्राथमिकी दर्ज किए 04:01 बजे पी०आर० बॉण्ड पर छोड़ दिया गया। थाना दैनिकी में संबंधित सनहा या कोई विवरणी भी दर्ज नहीं किया गया, जो संदेहास्पद आचरण का द्योतक है.

उक्त मामले में प्राप्त वायरल ऑडियो, वीडियो की जाँच में यह भी स्पष्ट हुआ है कि पु०अ०नि० टिंकु कुमार एवं दिघवारा थाना के चौकीदार 2/15 गणेश कुमार पासवान की अवैध बालू परिवहन में संलिप्तता पाई गई। चौकीदार द्वारा स्वीकार किया गया कि उसने बालू कारोबारी से पु०अ०नि० टिंकु कुमार की बात करायी थी। वीडियो साक्ष्य में भी बालू लदे ट्रैक्टर को पुलिस द्वारा पकड़े जाने की पुष्टि हुई है।

 

उक्त आरोप के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर द्वारा समर्पित जाँच प्रतिवेदन के आधार पर वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा पु०अ०नि० टिंकु कुमार एवं चौकीदार गणेश कुमार पासवान को गंभीर लापरवाही, अनुशासनहीनता एवं भ्रष्ट आचरण को देखते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए 05 दिनों के अंदर विभागीय कार्यवाही के विरूद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गयी है।

सारण जिला पुलिस के द्वारा गलत कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी / कर्मी के विरुद्ध कठोर कारवाई आगे भी की जाएगी तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी / कर्मी को पुरस्कृत किया जाएगा। कृपया सूचना दें सहयोग करें.

आज का पंचांग
दिनांक 19 /06/2025 गुरुवार
आषाढ़ कृष्णपक्ष अष्टमी
सुबह 11:55 उपरांत नवमी
नक्षत्र उतर भाद्रपद
रात्रि 11:17 उपरांत रेवती
चन्द्र राशि मीन
विक्रम सम्वत :2082
सूर्योदय 04:59 सुबह
सूर्यास्त :06:43 संध्या
चंद्रोदय :12:25 रात्रि (20 जून 2025 )
चंद्रास्त: 12:18 दोपहर
ऋतू :ग्रीष्म
चौघडिया,दिन
चौघड़िया :
शुभ 04:59 सुबह 06:42 सुबह,
रोग 06:42 सुबह 08:25 सुबह
उद्देग 08:25 सुबह 10:08 सुबह
चर 10:08 सुबह 11:51 सुबह
लाभ 11:51 सुबह 01:34 दोपहर
अमृत 01:34 दोपहर 03:17 दोपहर
काल 03:17 दोपहर 05:00 संध्या
शुभ 05:00 संध्या 06:43 संध्या
लगन :मिथुन
सुबह 07:00 उपरांत लगन कर्क
राहुकाल
दोपहर 01:34 से 03:17 दोपहर
अभिजित मुहूर्त
सुबह 11:23 से 12:18 दोपहर तक
दिशाशूल उत्तर
यात्रा विचार :आज कही यात्रा पर जाने के पहले जीरा खाकर यात्रा करे यात्रा करे.

आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आंखों को चोट व रोग से बचाएं। कीमती वस्तु गुम हो सकती है। पुराना रोग उभर सकता है। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें। हल्की हंसी-मजाक किसी से भी न करें। नकारात्मकता रहेगी। अकारण क्रोध होगा। फालतू खर्च होगा। चिंता तथा तनाव रहेंगे।
लकी नंबर 8 लकी कलर लाल

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। कर्ज लेना पड़ सकता है। मस्तिष्क पीड़ा हो सकती है। घर-बाहर सहयोग प्राप्त होगा। भेंट व उपहार की प्राप्ति संभव है। बेरोजगारी दूर होगी। अचानक कहीं से लाभ के आसार नजर आ सकते हैं। किसी बड़ी समस्या से निजात मिलेगी।
लकी नंबर 3 लकी कलर बैंगनी

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
किसी भी निर्णय को लेने में जल्दबाजी न करें। भ्रम की स्थिति बन सकती है। लेन-देन में सावधानी रखें। थकान व कमजोरी महसूस होगी। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है।
लकी नंबर 6 लकी कलर फिरोजा

कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
जल्दबाजी में कोई काम न करें। पुराना रोग परेशानी का कारण बन सकता है। कोई आवश्यक वस्तु गुम हो सकती है। चिंता तथा तनाव रहेंगे। कुंआरों को वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है। प्रयास सफल रहेंगे। निवेश शुभ रहेगा। नौकरी में उन्नति होगी। व्यापार लाभदायक रहेगा।
लकी नंबर 5 लकी कलर गुलाबी

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
व्यवसाय ठीक चलेगा। आय में कमी रह सकती है। दु:खद समाचार की प्राप्ति संभव है। व्यर्थ भागदौड़ रहेगी। काम में मन नहीं लगेगा। बेवजह विवाद की स्थिति बन सकती है। प्रयास अधिक करना पड़ेंगे। दूसरों के उकसाने में न आकर महत्वपूर्ण निर्णय स्वयं लें, लाभ होगा।
लकी नंबर 3 लकी कलर सफेद

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कोर्ट व कचहरी में लंबित कार्य पूरे होंगे। जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल रहेगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। शेयर मार्केट से लाभ होगा। नौकरी में उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे। भाग्य का साथ रहेगा। सभी काम पूर्ण होंगे।
लकी नंबर 9 लकी कलर केशरी

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
रोजगार में वृद्धि तथा बेरोजगारी दूर होगी। आर्थिक उन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। संचित कोष में वृद्धि होगी। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। शेयर मार्केट में सोच-समझ्कर निवेश करें। संपत्ति के कार्य बड़ा लाभ दे सकते हैं। झंझटों से दूर रहें।
लकी नंबर 7 लकी कलर हरा

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
कोर्ट व कचहरी में लंबित कार्य पूरे होंगे। जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल रहेगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। शेयर मार्केट से लाभ होगा। नौकरी में उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे। भाग्य का साथ रहेगा। सभी काम पूर्ण होंगे।
लकी नंबर 3 लकी कलर पिला

धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
बोलचाल में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। प्रतिद्वंद्विता कम होगी। शत्रु सक्रिय रहेंगे। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में लापरवाही न करें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। ऐसा कोई कार्य न करें जिससे बाद में पछताना पड़े।
लकी नंबर 1 लकी कलर आसमानी

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी। कोर्ट व कचहरी के अटके कामों में अनुकूलता आएगी। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा। निवेश शुभ रहेगा। दूसरों के काम में हस्तक्षेप न करें। चोट व रोग से बचें। सेहत का ध्यान रखें। दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं। लाभ में वृद्धि होगी।
लकी नंबर 5 लकी कलर केशरी

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
कोई पुरानी व्याधि परेशानी का कारण बनेगी। विरोधी सक्रिय रहेंगे। कोई बड़ी समस्या से सामना हो सकता है। नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। किसी विशेष क्षेत्र में सामाजिक कार्य करने की इच्छा रहेगी। प्रभाव क्षेत्र में वृद्धि होगी।
लकी नंबर 4 लकी कलर हरा

मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा मनोनुकूल लाभ देगी। लाभ के मौके बार-बार प्राप्त होंगे। विवेक का प्रयोग करें। बेकार बातों में समय नष्ट न करें। निवेश शुभ रहेगा। नौकरी में तरक्की के योग हैं। व्यापार की गति बढ़ेगी।
लकी नंबर 7 लकी कलर नीला

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

Chhapra: सिवान के जसौली में 20 जून को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की प्सफलता को लेकर प्रदेश प्रधान महासचिव संजय पासवान के द्वारा छपरा सर्किट हाउस के सभागार में बैठक एवं प्रेस वार्ता की गई।

बैठक में प्रदेश महासचिव रवि रंजन प्रसाद सिंह, छात्र प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस मृणाल, अतिपिछडा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार के साथ जिलाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह, दिग्विजय सिंह, राजेश सिंह, कमलेश पाण्डेय, गुड्डू पासवान, नन्द किशोर माझी, रौशन सिंह भवानी, अलोक पाण्डेय, सरोज माझी, प्रमोद कुमार आदि उपस्थित थें।