Chhapra: 11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राम जयपाल महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 के0 के0 बैठा की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में इकाई 1 डा0 राकेश कुमार और इकाई 2 डा0 तोषी ने विद्यार्थियों को योग के महत्व को बतलाते हुए “योगः चित्तवृत्ति निरोधः” को समझाया साथ ही अनुशासित आहार, विचार और श्रम के प्रति विद्यार्थियों को निरन्तर सचेत रहने को कहा। यही ध्यानमुद्रा, ताड़ासन इत्यादि आसनों को सामूहिक किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षकेतर बन्धुगण एवं छात्र- छात्राएँ उपस्थित रहें।
Yog Diwas 2025: 11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राम जयपाल महाविद्यालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम
2025-06-21