New Delhi, 5 अगस्त (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को एक अनोखा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। वे अब देश के सर्वाधिक लंबे समय तक गृहमंत्री रहने वाले व्यक्ति बन गए हैं

अमित शाह ने लालकृष्ण आडवाणी को छोड़ा पीछे 

अमित शाह ने इस पद पर 2,258 दिन (6 साल 65 दिन) पूरे कर लिए हैं, जिससे उन्होंने भाजपा के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी के 2,256 दिन (6 साल 64 दिन) के कार्यकाल को पीछे छोड़ दिया है। आडवाणी इस पद पर 19 मार्च 1998 से 22 मई 2004 तक रहे। तब अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे।

नरेन्द्र मोदी ने गृहमंत्री के रूप में अमित शाह के योगदान की तारीफ की

संसद भवन के जीएमसी बालयोगी सभागार में राजग संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गृहमंत्री के रूप में अमित शाह के योगदान की तारीफ की। प्रधानमंत्री ने देश के सबसे लंबे समय तक गृहमंत्री रहने पर अमित शाह को बधाई दी।

उल्लेखनीय है कि अमित शाह ने 30 मई 2019 को गृहमंत्री पद पर अपनी जिम्मेदारी संभाली थी। प्रधानमंत्री मोदी के पहले कार्यकाल में राजनाथ सिंह गृह मंत्री बनाए गए थे। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में जब भाजपा ने रिकॉर्ड जीत हासिल की, उसके बाद प्रधानमंत्री मोदी के दूसरे कार्यकाल में अमित शाह को गृहमंत्री बनाया गया था और वर्तमान में भी वह इस पद पर कार्यरत हैं। 10 जून 2024 को अमित शाह दूसरी बार गृहमंत्री बने।

Uttarkashi, 5 अगस्त (हि.स.)। हर्षिल क्षेत्र के धराली गांव में मंगलवार को बादल फटने के बाद अचानक खीरगंगा में बाढ़ आने से बड़ी तबाही हुई है। इलाके के 20 से अधिक हाेटल और हाेम स्टे तबाह हाे गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तुरंत राहत व बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं। सेना, एसडीआर, एनडीआरएफ, जिला प्रशासन एवं अन्य संबंधित टीमें मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं। जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी प्रभावित गांव की ओर रवाना हाे गए हैं।

बादल फटने के बाद अचानक खीर गंगा नदी में विनाशकारी बाढ़ आ गई

जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर और गंगोत्री धाम से महज 20 किलोमीटर पहले स्थित हर्षिल क्षेत्र के गांव धराली में बादल फटने के बाद अचानक खीर गंगा नदी में विनाशकारी बाढ़ आ गई। गंगा पार मुखवा गांव के लोगों ने तबाही आते देखकर चीख-पुकार मचाकर लोगों को आगाह किया। बताया जा रहा है कि विनाशकारी बाढ़ से इलाके के 20 से 25 होटल व होमस्टे तबाह हो गए हैं। स्थानीय लोगों से मिली सूचना के अनुसार 10 से 12 लाेग मलबे में दबे हो सकते हैं। स्थानीय राजेश पंवारका कहना है कि खीर गंगा के जल ग्रहण क्षेत्र में ऊपर कहीं बादल फटा, जिस कारण यह विनाशकारी बाढ़ आई है। बाढ़ से लोगों में दहशत का माहौल है।

मुख्यमंत्री, वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं तथा स्थिति की नियमित जानकारी ले रहे हैं

घटना की सूचना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुःख व्यक्त किया और ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर संचालित करने के निर्देश दिए हैं। सेना, एसडीआर, एनडीआरएफ, जिला प्रशासन एवं अन्य संबंधित टीमें मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं। मुख्यमंत्री, वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं तथा स्थिति की नियमित जानकारी ले रहे हैं। घटना की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी प्रशांत आर्य और पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल भी मौके के लिए रवाना हो गये हैं। घटना की विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

सेना की ओर से बताया गया कि दिन में हर्सिल के निकट खीरगाड़ क्षेत्र के धराली गांव में एक भीषण भूस्खलन हुआ, जिससे आबादी की ओर अचानक मलबा और पानी आ गया। आईबेक्स ब्रिगेड के जवान स्थिति का आकलन करने और बचाव अभियान चलाने के लिए प्रभावित स्थल पर पहुंच गए हैं। नुकसान का आकलन किया जा रहा है और राहत अभियान शुरू होने के बाद ही जानकारी दी जाएगी।

5 अगस्त (हि.स.)। साध्वी यौन शोषण मामले मामले में सुनारिया जेल में सजा काट रहे डेरा प्रमुख राम रहीम को 40 दिन की पैरोल मिली है। मंगलवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच राम रहीम जिला कारागार से बाहर निकला। मंगलवार सुबह करीब 7 बजे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम जिला कारागार सुनारिया से 40 दिन की पेरोल पर बाहर निकला। इस दौरान जेल परिसर में सुरक्षा के अतिरिक्त प्रबंध रहे।

राम रहीम 14वीं बार जेल से बाहर आ चुका है

इसी साल 9 अप्रैल को राम रहीम 21 दिनों की पेरोल पर बाहर आया था और वह 14वीं बार जेल से बाहर आ चुका है। जेल अधीक्षक सत्यवान का कहना है कि जेल नियमों के तहत राम रहीम को पैरोल दी गई। राम रहीम साध्वियों से रेप और हत्या के केस में 20 साल जेल की सजा काट रहा है। इस बार डेरा प्रमुख अपना जन्मदिन बनाने के लिए बाहर आया है। राम रहीम का 15 अगस्त को 58वां जन्मदिन है। पैराेल नियमाें के अनुसार उसे सिरसा डेरे में भीड़ जमा करने की इजाजत नहीं है। फिर भी वह वर्चुअली अपने अनुयाइयों को संबोधित कर सकता है।

Patna, 05 अगस्त (हि.स.)। पटना उच्च न्यायालय ने पंचमहला फायरिंग मामले में मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह को मंगलवार जमानत दे दी है। अनंत सिंह की जमानत याचिका को निचली अदालत ने खारिज कर दिया था। इसके बाद उन्होंने उच्च न्यायालय का रुख किया था। अब अनंत सिंह कभी भी जेल से बाहर आ सकते हैं।

यह मामला 22 जनवरी 2025 का है

यह मामला 22 जनवरी 2025 का है, जब सोनू और मोनू ने मुकेश सिंह के घर पर ताला लगा दिया था। मुकेश उनके ईंट-भट्ठे पर मुंशी का काम करता था। दोनों ने उस पर 68 लाख रुपये की गबन का आरोप लगाया था। मुकेश ने इस बारे में अनंत सिंह से मदद मांगी और थाने में भी शिकायत दर्ज कराई थी।

इसके बाद अनंत सिंह अपने समर्थकों के साथ जलालपुर पहुंचे थे, मुकेश सिंह के घर का ताला तोड़ा और सोनू-मोनू से बातचीत के लिए नौरंगा गांव पहुंचे थे, तभी दोनों पक्षों के बीच भीषण गोलीबारी हुई थी। करीब 70 राउंड फायरिंग हुई, हालांकि पुलिस ने मौके से केवल 14 खोखे बरामद किए थे। 23 जनवरी को मुकेश के घर दोबारा गोलीबारी हुई, जिसमें पुलिस को 4 खोखे मिले।

अनंत सिंह ने बाढ़ की अदालत में आत्मसमर्पण किया था

पंचमहला थाना पुलिस ने 24 जनवरी को सोनू को गिरफ्तार किया और पहले पटना, फिर भागलपुर जेल भेजा गया। उसी दिन अनंत सिंह ने बाढ़ की अदालत में आत्मसमर्पण किया था। इस गोलीबारी का एक 53 सेकेंड का वीडियो भी वायरल हुआ था। वायरल वीडियो के आधार पर मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पर आर्म्स एक्ट, हत्या की कोशिश, सरकारी काम में बाधा डालने और मारपीट जैसी धाराओं में केस दर्ज किया गया था।

पटना उच्च न्यायालय से जमानत मिलने के बाद जमानत आदेश की कॉपी संबंधित जेल प्रशासन को भेजी जाएगी। इसके बाद आवश्यक ज़मानती प्रक्रियाएं पूरी होते ही अनंत सिंह की रिहाई हो सकती है। संभावना जताई जा रही है कि वे जल्द ही जेल से बाहर आएंगे।

तनिष्क छपरा- डाकबंगला रोड,
फोन-7644849600 , 8235892335

Chhapra: छपरा शहर से सटे निचले इलाकों में सरयू नदी के जलस्तर में वृद्धि के बाद बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। बाढ़ का पानी कठिया बाबा मंदिर के पास इनई- बिशनपुरा निचली सड़क पर चढ़ गया है। जिससे निचले इलाकों में रहने वाले लोग ऊंचे स्थानों पर पलायन करने को विवश हैं।

लोग सुरक्षित स्थानों पर पलायन करने के लिए मजबूर हैं

शहर के दक्षिण रिवीलगंज प्रखंड के दिलीया रहीमपुर पंचायत में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। जिससे इस क्षेत्र में रहने वाले लोग सुरक्षित स्थानों पर पलायन करने के लिए मजबूर हैं। स्थानीय लोगों का कहना है एक से दो दिन के अंदर जलस्तर में वृद्धि होने से परेशानी बढ़ी है।

लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन को बाढ़ से निपटने के जरूरी प्रबंध जल्द से जल्द शुरू करने चाहिए। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि उनके द्वारा नाव के माध्यम से आवाजाही की जा रही है। अपने सामान और मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा रहे हैं। आपको बता दें की सरयू नदी के जलस्तर में पिछले 5 दिनों में बढ़ोतरी हो रही है।

नगर निगम परिसर में भी जलजमाव

वहीं दूसरी ओर नदी का जलस्तर बढ़ने से छपरा शहर की जल निकासी नहीं होने से निगम परिसर, नगरपालिका चौक, कोर्ट परिसर समेत कई जगहों अपर जलजमाव हो गया है। जिससे आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Patna, 5 अगस्त (हि.स.)। बिहार में 10 अगस्त से राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की शुरू हाेने वाली मतदाता अधिकार यात्रा स्थगित कर दी गयी है। इस यात्रा को दो चरण में सासाराम से शुरू होकर विभिन्न जिलों से होकर पटना पहुंचना था, जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी भी शामिल होने वाली थीं लेकिन किसी कारणवश मतदाता अधिकार यात्रा टल गई है। अब 15 अगस्त के बाद इस यात्रा की शुरुआत होगी। यात्रा के स्थगित होने की जानकारी राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से दी गई है।

अपरिहार्य कारणों से उपरोक्त यात्रा कार्यक्रम की तिथि में बदलाव हुआ है

राजद के प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू ने बताया कि राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय के पत्रांक 168 दिनांक 04 अगस्त 2025 द्वारा पत्र में नेता राहुल गांधी और बिहार विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव का “वोट अधिकार यात्रा” कार्यक्रम की सूचना निर्गत की गई थी। लेकिन अपरिहार्य कारणों से उपरोक्त यात्रा कार्यक्रम की तिथि में बदलाव हुआ है, इसलिए नई तिथि की घोषणा तक इस सूचना को निरस्त माना जाए। आगामी कार्यक्रम की सूचना दी जायेगी।

Patna, 05 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्री परिषद् की बैठक में शारीरिक शिक्षकों के मानदेय 8000 से बढ़कर 16000 करने सहित कुल 36 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई।

अब उपस्थिति के आधार पर वित्तीय लाभ मिलेगा

मंत्री परिषद् की बैठक में स्कूलों के मिड डे मील के रसोईया और रात्रि प्रहरी का मानदेय बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक नियुक्ति स्थानांतरण सेवा नियमावली को भी मंजूर कर लिया गया है। बिहार के सरकारी और गैर सरकारी सहायता अनुदित अल्पसंख्यक सहित उच्च विद्यालय में अब उपस्थिति के आधार पर वित्तीय लाभ मिलेगा।

कृषि विभाग के अंतर्गत विभिन्न कार्यालय 712 पदों की स्वीकृति दी गई

इसे अतिरिक्त मुंगेर विश्वविद्यालय में 151 शिक्षक अकादमियों के पदों का सृजन की मंजूरी दी गई है। बिहार शहरी आयोजन स्कीम नियमावली 2025 को मंजूरी दे दी गई। बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी विजय कुमार की सेवा से बर्खास्त की दंड को बरकरार रखा गया है। औरंगाबाद में अनुसूचित जाति जनजाति भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय बनेगा। इसके साथ ही कृषि विभाग के अंतर्गत विभिन्न कार्यालय 712 पदों की स्वीकृति दी गई है जबकि. संख्या की संगणक के 534 पर कृषि संख्या की अनुदेशक की 178 पदों की मंजूरी दी।

Chhapra: सारण जिले के छपरा में स्थित सीबीएसई से मान्यता प्राप्त सुप्रसिद्ध शिक्षण संस्थान विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में दिनांक 04 अगस्त 2025 (सोमवार) को श्रावण महोत्सव का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का आयोजन छात्र छात्राओं के बीच सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अपनी परंपरा और संस्कृति पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

तनिष्क छपरा- डाकबंगला रोड,
फोन-7644849600 , 8235892335

बच्चों ने देवी-देवताओं के गणवेश में कई अनोखी झाकियां प्रस्तुत की जो अत्यंत ही मनोहारी और आकर्षक थे। श्रावण महोत्सव का उदघाटन स्कूल के अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह के करकमलों द्वारा किया गया।

उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के लिए अपनी परंपरा और संस्कृति को समझने में सहायक होता है। यह आवश्यक है कि बच्चे अपनी संस्कृति और उसके महत्व को समझें। विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्रों ने सावन के इस पावन अवसर पर भगवान शिव और माता पार्वती की भूमिका में एक अद्वितीय प्रस्तुति देकर सबका दिल जीत लिया।

छात्रों ने न केवल सजीव अभिनय से इन दिव्य पात्रों को मंच पर जीवंत किया, बल्कि उनकी भक्ति, प्रेम और त्याग की भावना को भी गहराई से अभिव्यक्त किया। इस तरह की प्रस्तुतियों के माध्यम से विद्यार्थियों को न केवल अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ने का अवसर मिलता है, बल्कि आत्मविश्वास, सृजनशीलता और सामाजिक मूल्यों का भी विकास होता है।

मंच पर बच्चों की वेशभूषा, संवाद शैली और भक्ति भाव ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। ऐसे आयोजन हमारी परंपरा को अगली पीढ़ी तक पहुँचाने का माध्यम हैं और यह विद्यालय की सांस्कृतिक जागरूकता और गुणवत्ता का प्रमाण है। छात्र न केवल शिक्षा में बल्कि संस्कृति, संस्कार और कला में भी अग्रणी हैं।

विद्यालय के निदेशक डॉ राहुल राज ने कहा कि देश की संस्कृति मानवीय मूल्यों से ओतप्रोत प्रोत हैं। बच्चे जितना अधिक अपनी संस्कृति को जाने और समझेंगे, उनका उतना ही अधिक नैतिक विकास होगा।

प्राचार्या ने भी अपने मन्तव्यों में कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों का चहुमुंखी विकास होता है तथा बच्चों का मनोबल बढ़ता है तथा उनमें और बेहतर करने की क्षमता भी बढ़ती है। यह प्रस्तुति न केवल मनोरंजक थी, बल्कि विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति और धार्मिक मूल्यों से भी जोड़ने का एक सुंदर प्रयास था। शिव-पार्वती की अनुपम झाँकी जो नन्हे कलाकारों ने दर्शाया वह आध्यात्म, श्रद्धा और संस्कृति का संगम रहा। कार्यक्रम की रूपरेखा विद्यालय की शिक्षिकाओं ने सम्मिलित रूप से किया।

Chhapra: हथुआ मार्केट क्षेत्र की गंदगी और अव्यवस्था पर संज्ञान लेते हुए रविवार की संध्या को क्षेत्रीय विधायक डॉ. सी.एन. गुप्ता ने स्वयं क्षेत्र का दौरा कर स्थिति का जायज़ा लिया।

तनिष्क छपरा- डाकबंगला रोड,
फोन-7644849600 , 8235892335

निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्थानीय दुकानदारों और निवासियों से संवाद कर समस्या की जड़ों को समझने का प्रयास किया।

निरीक्षण में यह स्पष्ट हुआ कि नगर निगम और वार्ड स्तर पर समन्वय की कमी के साथ-साथ कुछ स्थानीय नागरिकों की असंवेदनशीलता भी मौजूदा हालात के लिए जिम्मेदार है। दुकानों के आगे बिखरी निर्माण सामग्री, जगह-जगह लगे कचरे के ढेर और सार्वजनिक सुविधाओं की अनदेखी इन समस्याओं को और गंभीर बना रही हैं।

इसी क्रम में सोमवार को नगर निगम कार्यालय में एक विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसमें नगर आयुक्त सुनील पांडेय, महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता, सिटी मैनेजर, वार्ड आयुक्त राजू श्रीवास्तव एवं प्रतिनिधि मुन्ना उपस्थित रहे। बैठक में विधायक डॉ. गुप्ता ने नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि “हर हाल में हथुआ मार्केट को सुंदर, स्वच्छ और व्यवस्थित बनाया जाए।”

विधायक ने कहा, “मैं मानता हूं कि यह केवल प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं है। जब तक स्थानीय नागरिक जागरूक नहीं होंगे और सामूहिक उत्तरदायित्व की भावना नहीं आएगी, तब तक यह समस्या बनी रहेगी।”

उन्होंने यह भी कहा कि समाज में कई लोग केवल नेताओं या अधिकारियों को दोष देकर अपने दायित्व से बचने का प्रयास करते हैं, जबकि बदलाव की शुरुआत स्वयं से होती है।

बैठक के बाद विधायक डॉ. सी.एन. गुप्ता सीधे जिलाधिकारी अमन समीर से उनके कार्यालय में मिले और पूरे मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए एक स्थायी समाधान की आवश्यकता पर बल दिया। जिलाधिकारी ने इस पहल का समर्थन करते हुए नगर आयुक्त को अपने स्तर से भी त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

Kulgam, 3 अगस्त हि.स.। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों और छिपे हुए आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ रविवार को तीसरे दिन भी जारी है। अधिकारियों ने बताया कि रात भर रुक-रुक कर विस्फोट और गोलीबारी होती रही।

अधिकारियों के मुताबिक मुठभेड़ में अभीतक दो आतंकवादी मारे गए हैं

अखल के घने जंगल में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के बाद शुक्रवार को तलाशी अभियान शुरू किया गया था।अधिकारियों के मुताबिक मुठभेड़ में अभीतक दो आतंकवादी मारे गए हैं जबकि एक अन्य घायल बताया जा रहा है। एक सैनिक भी घायल हुआ है और उसका इलाज चल रहा है।

सूत्रों ने बताया कि यह अबतक साल के सबसे बड़े आतंक विरोधी अभियानों में से एक है। इस अभियान में ड्रोन और थर्मल इमेजिंग उपकरणों सहित उच्च तकनीक वाले निगरानी उपकरणों के साथ विशिष्ट पैरा स्पेशल फोर्स भी शामिल हैं। डीजीपी और 15 कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग सहित वरिष्ठ पुलिस और सेना के अधिकारी स्थिति पर कड़ी नज़र रख रहे हैं। अभियान जारी है।

New Delhi, 3 अगस्त (हि.स.)। देश के विभिन्न केंद्रों पर मेडिकल पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पात्रता परीक्षा नीट पीजी का आयोजन रविवार सुबह शुरू हुआ। राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (एनबीईएमएस) द्वारा आयोजित इस परीक्षा में सफल रहने वाले उम्मीदवारों को देशभर के सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में एमडी, एमएस और पीजी डिप्लोमा कोर्स में दाखिला मिलेगा। इस परीक्षा में हर वर्ष लाखों की संख्या में उम्मीदवार शामिल होते हैं।

परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद नीट पीजी 2025 की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी

आज सुबह 9 बजे एनबीईएमएस द्वारा आयोजित मेडिकल पीजी पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश की पात्रता परीक्षा नीट पीजी शुरू हुई जो दोपहर 12.30 बजे खत्म होगी। कंप्यूटर मोड में चल रही परीक्षा के लिए सुबह 8.30 बजे परीक्षा केंद्रों पर उम्मीदवारों का प्रवेश बंद हो गया था।

परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद नीट पीजी 2025 की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिसके जरिए एमडी, एमएस और पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में दाखिला मिल सकेगा। मेडिकल के पीजी पाठ्यक्रम के लिए यह इकलौती प्रवेश परीक्षा है। केंद्र सरकार और एनबीई परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। इन परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और उम्मीदवारों के बायोमेट्रिक अटेंडेंस को अनिवार्य बनाया गया है।

पटना के जानीपुर दोहरे हत्याकांड का खुलाशा, एकतरफा प्यार में आशिक ने भाई-बहन की हत्या कर जलाया

पटना:  पटना जिला अन्तर्गत जानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नगवां में 31 जुलाई को दो बच्चों की हत्या कर उन्हें जलाने के मामले को पटना पुलिस ने उद्धभेदन कर लिया है। सिरफिरे आशिक ने एक तरफा प्यार में इस वारदात को अंजाम दिया था।

पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कार्तिकेय शर्मा ने शनिवार शाम पत्रकार वार्ता में इसकी जानकारी दी।उन्होंने बताया कि पटना जिले के जानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नगवां में 31 जुलाई को मिले दो बच्चों के शव मामले का 24 घंटे के भीतर उद्भेदन कर लिया गया है। एसआईटी टीम ने तकनीकी व मानवीय अनुसंधान के आधार पर इस हत्याकांड का उद्भेदन किया है। प्रेम-प्रसंग को लेकर हुई इस जघन्य हत्याकाण्ड में संलिप्त दो (02) अभियुक्तों शुभम कुमार और रौशन कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

तनिष्क छपरा- डाकबंगला रोड,
फोन-7644849600 , 8235892335

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने कहा कि फॉरेंसिक जांच और शवों के पोस्टमार्टम के साथ ही गहन पूछताछ के बाद अभियुक्तों ने वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की। घटनास्थल से किरासन तेल की खाली बोतल और 03 मोबाइल फोन बरामद किए गए। जलन व प्रतिशोध की भावना से आरोपित प्रेमी ने अपने साथी के साथ मिलकर इस नृशंस हत्या की घटना को अंजाम दिया।

एसएसपी ने बताया कि शुभम ने एक दुकान से बोतल में केरोसिन तेल खरीदा और सीधे मृतक के घर की ओर गया। जब वह वहां पहुंचा, उस वक्त लड़की का भाई सो रहा था, जबकि लड़की जाग रही थी। शुभम ने पहले भाई को ईंट से कुचलकर मार डाला और फिर लड़की की भी निर्ममता से हत्या कर दी। इसके बाद दोनों के शवों पर केरोसिन तेल डालकर आग लगा दी और घर का दरवाजा बंद कर दोनो आरोपित वहां से फरार हो गए।

पुलिस के अनुसार शुभम और मृतका के बीच स्कूल के समय से प्रेम संबंध था, लेकिन परिवार वालों की असहमति के कारण दोनों अलग हो गए थे। हाल ही में शुभम को यह पता चला कि लड़की किसी और के संपर्क में है, जिससे वह बुरी तरह आहत हुआ। इसी आक्रोश में शुभम ने रौशन के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। शुभम की सोच थी कि अगर वह मेरी नहीं हो सकती, तो किसी और की भी नहीं होगी। जिस दुकान से किरासन तेल खरीदा गया था, उस दुकानदार से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। आरोपी का घर घटनास्थल से करीब 3-4 किलोमीटर की दूरी पर है और वह पिछले एक हफ्ते से हत्या की योजना बना रहा था। पुलिस अब चार्जशीट की तैयारी में जुट गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि घटना 31 जुलाई की है। भाई-बहन की हत्या के बाद शव को बेड पर रखकर जला दिया गया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी थी। मृतकों की पहचान 14 वर्षीया अंजलि और 12 वर्षीय अंशु के रूप में हुई है। दोनों भाई बहन स्कूल से आने के बाद घर में थे।

मृतक बच्चों के पिता ललन गुप्ता ने बताया था कि दोपहर 12 से डेढ़ बजे के बीच की यह घटना है। किसी ने दोनों को जलाकर मार डाला है। बच्चों की मां एम्स में सिक्योरिटी गार्ड है और पिता चुनाव आयोग में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी हैं। इस घटना से गुस्साए लोगों ने मुख्य सड़क पर आगजनी की थी और जमकर हंगामा मचाया था। इस घटना की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। घटना चौबीस घंटे बाद पटना पुलिस ने इस हत्याकांड का उद्भेदन किया है।

—————