Chhapra: सारण पुलिस द्वारा जिलान्तर्गत विभिन्न जगहों पर अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान “नशा मुक्त सारण” चलाया जा रहा है। वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष के निर्देशन में पुलिस लगातार कार्यवाई कर रही है।

03 शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया

इसी क्रम में अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध सफल आसूचना संकलन एवं उस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए विभिन्न थानों द्वारा छापामारी की गई। इस दौरान कुल 200 लीटर देशी शराब एवं 267 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। साथ ही 03 शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया तथा पकड़ाये थानान्तर्गत बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत कांड दर्ज किया गया है।

छापामारी के क्रम में पुलिस ने एक चारपहिया वाहन, दो मोटरसाइकिल, एक गैस सिलेंडर एवं एक गैस चूल्हा भी जब्त किया है।

बरामदगी एवं गिरफ्तारी इस प्रकार है

  • मांझी थाना : विदेशी शराब 267 लीटर, 01 अभियुक्त गिरफ्तार
  • भेल्दी थाना : 80 लीटर देशी शराब
  • अकिलपुर थाना : 60 लीटर देशी शराब, 01 अभियुक्त गिरफ्तार
  • दरियापुर थाना : 35 लीटर देशी शराब, 01 अभियुक्त गिरफ्तार
  • जनताबाजार थाना : 25 लीटर देशी शराब

Chhapra: ग्रामीण पुलिस अधीक्षक संजय कुमार द्वारा बुधवार को हत्या के मामले में दर्ज डेरनी थाना कांड संख्या-204/25 का पर्यवेक्षण किया गया है। इस दौरान कांड के घटनास्थल का निरीक्षण, वादी एवं गवाहों का ब्यान लिया गया है एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है।

गौरतलब हो कि पूर्व में इस कांड में तकनीकी अनुसंधान के आधार पर 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।

Bihar: बिहार की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। दरभंगा में इंडिया गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अभद्र टिप्पणी किए जाने के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता अवधेश कुमार पांडे ने पटना की एक अदालत में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, राजद नेता तेजस्वी यादव, वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी और मोहम्मद रिजवी उर्फ राजा को आरोपी बनाते हुए मानहानि का परिवाद दायर किया है।

दरभंगा में मंच से प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानजनक शब्द कहे गए थे

यह मामला भारतीय न्याय संहिता की धारा 3(5), 61(1)(2), 62, 351, 353 और 356 के तहत दर्ज हुआ है। परिवाद पत्र संख्या 12873/2025 के रूप में दाखिल है।

बता दें कि दरभंगा में आयोजित रैली के दौरान मंच से प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानजनक शब्द कहे गए थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैला था। इसी सिलसिले में मोहम्मद रिजवी की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है।

एनडीए ने 4 सितंबर को बिहार बंद का आह्वान किया है

इधर, इस घटना के विरोध में एनडीए ने 4 सितंबर को बिहार बंद का आह्वान किया है। सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद का ऐलान किया गया है। इस दौरान बीजेपी और सहयोगी दलों के नेता, कार्यकर्ता और महिलाएं सड़कों पर उतरकर मार्च करेंगे। एनडीए लगातार राहुल गांधी और तेजस्वी यादव से सार्वजनिक माफी की मांग कर रहा है।

Jammu, 03 सितंबर (हि.स.)। उत्तर रेलवे ने जम्मू और कटरा स्टेशनों से 30 सितंबर तक आने-जाने वाली 68 ट्रेनों को रद्द कर दी हैं, जबकि 24 ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू किया जा रहा है। हाल ही में हुई भारी बारिश और अचानक आई बाढ़ के बाद पठानकोट-जम्मू सेक्शन में कई जगहों पर आठ दिनों से रेल यातायात बाधित है।

भारी बारिश के कारण रेल और सड़क यातायात बुरी तरह बाधित हुआ है

रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि 26 अगस्त से जम्मू क्षेत्र में भारी बारिश के कारण बड़ी संख्या में लोग, खासकर तीर्थयात्री फंस गए हैं। रेल और सड़क यातायात बुरी तरह बाधित हुआ है। जम्मू क्षेत्र में बुधवार तक 380 मिमी बारिश के साथ 1910 के बाद से सबसे भारी बारिश दर्ज की गई है। फंसे हुए यात्रियों की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए जम्मू तवी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा (2 शटल सेवायें), जम्मू तवी-कोलकाता और श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली ट्रेन चलाई जा रही हैं।

उन्होंने बताया कि जम्मू-कटरा सेक्शन में शटल सेवा के लिए चार ट्रेनें 1 से 15 सितंबर तक चलेंगी। रेलवे ने संपर्क क्रांति और सियालदह एक्सप्रेस ट्रेनों, कंत्री एक्सप्रेस, वंदे भारत, त्रिवेंद्रम एक्सप्रेस और शटल सेवाओं का संचालन बहाल कर दिया है। उन्होंने बताया कि जम्मू और कटरा के बीच स्थानीय लोगों और फंसे हुए यात्रियों की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए दो जोड़ी ट्रेनों को शामिल करने के साथ शटल सेवायें शुरू कर दी गई हैं। उन्होंने आगे कहा कि जम्मू-कोलकाता और वैष्णो देवी-नई दिल्ली ट्रेनें चल रही हैं। वंदे भारत ट्रेन 7 सितंबर से फिर से चालू होगी। जम्मू से सात ट्रेनों में कुल 5,784 फंसे हुए यात्रियों को उनकी आगे की यात्रा के लिए रवाना किया गया है।

 

Patna, 3 सितंबर (हि.स.)। विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला की तैयारियाें का निरीक्षण करने बुधवार काे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गया जी पहुंचे।

गया जी पहुंचते ही सबसे पहले सीएम ने भगवान विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में विशेष पूजा-अर्चना की। इसके बाद सीएम नीतीश सीधे देवघाट पहुंचे, जहां उन्होंने पितृपक्ष मेले की तैयारियों का निरीक्षण किया। इसके बाद वे समाहरणालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे।

6 सितंबर से 21 सितंबर तक आयोजित होगी राजकीय पितृपक्ष मेला

मोक्ष की नगरी गया जी में 6 सितंबर से 21 सितंबर तक आयोजित होने वाले राजकीय पितृपक्ष मेला के लिए इस समय युद्धस्तर पर तैयारी चल रही है।पेयजल, आवासन, सफाई और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त किया जा रहा है।इस बार भी देश-विदेश से लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।

मोक्ष की नगरी गया एक बार फिर आस्था और परंपरा का केंद्र बनने जा रही है।

गया जी का पितृपक्ष मेला न केवल धार्मिक आस्था से जुड़ा है, बल्कि यह बिहार की सांस्कृतिक पहचान और आध्यात्मिक धरोहर का भी प्रतीक माना जाता है।  मोक्ष की नगरी गया एक बार फिर आस्था और परंपरा का केंद्र बनने जा रही है।

सीएम ने भगवान विष्णु के गर्भगृह में विशेष पूजा अर्चना कर बिहार की उन्नति की कामना की। इसके बाद वे देवघाट स्थित पितृपक्ष मेला परिसर का निरीक्षण करने पहुंचे। शाम को समाहरणालय में अधिकारियों संग समीक्षा बैठक कर मेले की तैयारियों पर फीडबैक लेंगे।

Patna, 3 सितंबर (हि.स.)। बिहार में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग पटना ने आज भारी बारिश को लेकर 11 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 12 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। दूसरी ओर नेपाल में हो रही बारिश की वजह से सुपौल में कोसी नदी उफान पर है।

 सारण सहित बिहार के 11 जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट

जिन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, उनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, अरवल और औरंगाबाद शामिल है। सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, , मधेपुरा, सहरसा, खगाड़िया, भागलपुर, मुंगेर, जमुई और बांका मौसम विभाग ने बिहार के 11 जिलों में भारी बारिश को लेकर जारी किया ऑरेंज अलर्ट।

इन सभी जिलों में तेज हवा, मेघ गर्जन और भारी बारिश समेत वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है. साथ ही यहां पर 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी।

11 सिंतबर से 18 सितंबर के बीच कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने राज्य के लोगों को एडवाइजरी जारी की है कि जलभराव और बाढ़ की स्थिति में लोग ऊंचे स्थानों पर चले जाएं। साथ ही खुले बिजली के तारों से दूर रहे हैं और व्रजपात के दौरान खुले मैदान समेत ऊंचे पेड़ों के पास खड़े होने से बचें।

मौसम विभाग पटना के अनुसार बिहार में मानसून अभी थोड़ा कमजोर पड़ गया है, लेकिन 11 सिंतबर से 18 सितंबर के बीच कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। इससे शहरों में जलभराव की समस्या पैदा होगा, लेकिन किसानों को राहत जरूर मिलेगी।

बीते 24 घंटे में कैमूर, जमुई और मुंगेर में सबसे ज्यादा बारिश हुई है। बिहार में इस बार अब तक सामान्य से करीब 29 फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड की गई है, जबकि कुछ जिलों में बारिश की कमी 61 प्रतिशत तक बनी हुई है।

Nalanda, Bihar Sharif, 2 सितंबर (हि.स.)। नालंदा जिला अंतर्गत हिलसा अनुमंडल के चिकसौरा बाजार में हिलसा थाना पुलिस ने एक मिनी गन फैक्ट्री के उद्भेदन के साथ दो संचालक को गिरफ्तार किया है।

निर्मित हथियारों का जकिया बरामद किया गया

इस संबंध में हिलसा के डीएसपी शैलजा कुमारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि चिकसौरा बाजार में मिनी गन फैक्ट्री संचालित है, जहां से अवैैध हथियार का निर्माण के साथ बिक्री की जाती है। सूचना पाकर डीएसपी ने थानाध्यक्षों की एक टीम गठित कर आज मंगलवार की अहले सुबह छापामारी की गई, जिसमें हथियार बनाने के उपकरण के साथ निर्मित हथियारों का जकिया बरामद किया गया वहीं मौके पर से फैक्ट्री संचालित कर रहे दो संचालक को भी गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आरोपिताें में चिकसौरा गांव निवासी विजय कुमार और प्रदीप कुमार शामिल है। दोनों आरोपित पर शस्त्र अधिनियम 27के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अग्रतर कारवाई में जुट गई है।

Nalanda, Bihar Sharif, 2 सितंबर (हि.स.)। बिहार के राजगीर में चल रहे हीरो एशिया कप हॉकी 2025 का रोमांच अब और भी बढ़ गया है। टूर्नामेंट के चौथे दिन आज (मंगलवार को) भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने कजाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। इस दौरान तीन भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हैट्रिक लगाई है।

भारतीय टीम ने कजाकिस्तान को 15-0 से हराया 

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने हीरो एशिया कप के अपने अंतिम पूल ए मैच में गोलों की बरसात कर दी। भारतीय टीम ने कजाकिस्तान को 15-0 से हरा दिया। इस दौरान भारत के तीन खिलाड़ियों ने हैट्रिक जमाई।

राजगीर हॉकी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत की ओर से अभिषेक (5, 8, 20, 59), सुखजीत सिंह (15, 32, 38) और जगराज सिंह (24, 31, 47) ने हैट्रिक पूरी की। वहीं कप्तान हरमनप्रीत सिंह (26), अमित रोहिदास (29), संजय (54), दिलप्रीत सिंह (55) और राजिंदर सिंह (32) भी गोल करने में सफल रहे। भारत पहले ही सुपर-4 चरण के लिए क्वालीफाई कर चुका था और तीनों मैच जीतकर पूल ए में शीर्ष स्थान पर रहा।

कजाकिस्तान ने शुरुआती दबाव झेलने की कोशिश की

भारत की शुरुआत आक्रामक रही। कजाकिस्तान ने शुरुआती दबाव झेलने की कोशिश की, लेकिन 5वें मिनट में अभिषेक ने सर्कल के बाहर से जोरदार हिट लगाकर भारत को बढ़त दिला दी। 8वें मिनट में अभिषेक ने दूसरा गोल दागा। पहले क्वार्टर के अंत में कप्तान हरमनप्रीत का पेनल्टी कॉर्नर रोका गया, लेकिन तुरंत बाद अभिषेक ने सुखजीत (15) को असिस्ट किया और भारत 3-0 से आगे हो गया।

बात दूसरे क्वार्टर की करें, तो भारत का दबदबा दूसरे क्वार्टर में भी जारी रहा। 20वें मिनट में अभिषेक ने शानदार कौशल दिखाते हुए अपनी हैट्रिक पूरी की। कजाकिस्तान को पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन भारतीय डिफेंस ने उसे विफल किया और खेल के 24वें मिनट में जगराज ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला, फिर 26वें मिनट में कप्तान हरमनप्रीत ने भी स्कोर किया। 29वें मिनट में अमित रोहिदास ने गोल दागा।

तीसरे क्वार्टर की शुरुआत भारत के लिए पेनल्टी स्ट्रोक से हुई

भारत हाफ टाइम तक 7-0 से आगे था। तीसरे क्वार्टर की शुरुआत भारत के लिए पेनल्टी स्ट्रोक से हुई, जिसे जगराज (31) ने गोल में बदल दिया।अगले ही पल मंदीप की शानदार रन ने राजिंदर सिंह (32) को गोल करने का मौका दिया। इसके बाद सुखजीत (32) ने स्कोर 10-0 कर दिया। 38वें मिनट में सुखजीत ने अपनी हैट्रिक पूरी की। तीसरे क्वार्टर तक भारत 11-0 से आगे रहा।

चौथे क्वार्टर में जगराज (47) ने एक और पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल किया। अंतिम मिनटों में संजय (54), दिलप्रीत (55) और अभिषेक (59) ने भी गोल दागे और भारत ने 15-0 से शानदार जीत दर्ज की।

Chhapra: आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन से संबंधित कार्यो के सफल एवं व्यवस्थित निष्पादन को लेकर जिला स्तर पर 22 कोषांगों का गठन किया गया है। सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी कोषांग से संबंधित कार्यों के निष्पादन हेतु टाइम लाइन आधारित कार्य योजना के अनुरूप कार्य कर रहे हैं। 

निदेशक विचार विमर्श किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया

इसी क्रम में आज सामग्री कोषांग की नोडल पदाधिकारी निदेशक NEP सुमिता कुमारी ने कोषांग में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ बैठक कर कार्ययोजना को लेकर विचार विमर्श किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया। 

Chhapra: लोक शिक्षा समिति बिहार द्वारा आयोजित विभाग स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर दर्शन नगर, छपरा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 9 पुरस्कार अपने नाम किए। इस उपलब्धि से सारण जिला गौरवान्वित हुआ है।

इन सफलताओं के साथ विद्यालय के भैया-बहनों का चयन प्रांतीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता के लिए हो गया है, जो 21 से 23 सितंबर तक सरस्वती विद्या मंदिर फारबिसगंज में आयोजित होगी। सर्वविदित है कि विद्या भारती प्रत्येक वर्ष विभाग स्तर से लेकर अखिल भारतीय स्तर तक विभिन्न विषयों का प्रश्न मंच आयोजित करती है।

सिवान विभाग के विभाग स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता में विद्यालय ने अन्य विद्यालयों को कड़ी टक्कर देते हुए साबित किया कि बिना कठिन परिश्रम के सफलता संभव नहीं।

पुरस्कार सूची इस प्रकार रही :

  • संस्कृति ज्ञान: शिशु वर्ग द्वितीय स्थान, बाल वर्ग प्रथम स्थान, किशोर वर्ग प्रथम स्थान
  • विज्ञान: किशोर वर्ग तृतीय स्थान
  • संगणक (कंप्यूटर): बाल वर्ग द्वितीय स्थान, किशोर वर्ग द्वितीय स्थान
  • अंग्रेजी: बाल वर्ग द्वितीय स्थान
  • संस्कृत: शिशु वर्ग प्रथम स्थान, किशोर वर्ग तृतीय स्थान

प्रधानाचार्य  ने सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं

इस जीत पर विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव सुरेश प्रसाद सिंह, प्रधानाचार्य विनोद कुमार, डॉ. देव कुमार सिंह एवं डॉ. कल्पना खेत्री (प्राचार्य सेंट जोसेफ स्कूल, गड़खा) ने विजेता छात्रों को बधाई दी। वक्ताओं ने कहा कि समय प्रबंधन और कठिन परिश्रम सफलता की कुंजी है। साथ ही उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

Patna, 02 सितंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को दिल्ली से वीडिय कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिहार राज्य जीविका निधि शाखा सहकारी संघ लिमिटेड बैंक का शुभ आरंभ किया। इस मौके पर उन्होंने 105 करोड़ रुपये की राशि जीविका निधि में हस्तानांतरण (ट्रांस्फर) किया।बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस कार्यक्रम से जुड़े।

सभी पंजीकृत क्लस्टर-स्तरीय संघ इस संस्था के सदस्य होंगे

यह नई सहकारी संस्था बिहार के ग्रामीण आजीविका कार्यक्रम ‘जीविका’ से जुड़ी महिलाओं को सस्ती और सुलभ वित्तीय सेवाएं प्रदान करने के लिए बनाई गई है। सभी पंजीकृत क्लस्टर-स्तरीय संघ इस संस्था के सदस्य होंगे। इसका संचालन पूरी तरह से डिजिटल होगा, जिससे कि लेन-देन में पारदर्शिता और तेजी सुनिश्चित हो सकेगी। इस पहल को केंद्र और बिहार सरकार द्वारा संयुक्त रूप से वित्तपोषित किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उद्घाटन भाषण में कहा कि हमारी सरकार बिहार की माताओं, बहनों और बेटियों को हर संभव अवसर देने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही। जीविका निधि सहकारी संघ बिहार की ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। यह पहल वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देगी और सामुदायिक नेतृत्व वाली उद्यमिता को प्रोत्साहित करेगी।

नीतीश कुमार ने जताया आभार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि बिहार की जीविका दीदियों ने आज एक मिसाल कायम की है। उन्होंने कहा कि आज जीविका से जुड़ी महिलाएं न केवल परिवार की आय बढ़ा रही हैं, बल्कि समाज में भी बदलाव की बयार ला रही हैं। केंद्र सरकार का यह कदम महिलाओं को और सशक्त करेगा।

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने महिला सशक्तिकरण पर हमेशा जोर दिया है। 2005 में हमारी सरकार बनने के बाद से महिलाओं के लिए विशेष योजनाएं शुरू की गईं। 2006 में जीविका समूह का गठन किया गया और 2013 से पुलिस में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण दिया गया। राज्य सरकार ने इस योजना के लिए 1000 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है।

Chhapra: जीविका निधि से आत्मनिर्भरता, नारी स्वाबलंबन को नई उड़ान देते हुए  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  द्वारा बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा शुभारंभ किया गया। इसके साथ ही  105 करोड़ रुपये की राशि को  जीविका निधि में ट्रांसफर किया गया। 

विशिष्ट अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मौजूद रहे

पटना में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मौजूद रहे। 

श्री भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह, छपरा में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में सांसद महराजगंज जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, विधायक तरैया  जनक सिंह, जिलाधिकारी अमन समीर, उपविकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल सहित अन्य पदाधिकारी एवं सैकडों की संख्या में जीविका दीदियाँ मौजूद रहीं। 

लाइव बेबकास्टिंग के माध्यम से जिला एवं प्रखंड स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में हजारों जीविका दीदी जुड़ीं थी।