सारण में तीन शराब कारोबारी गिरफ्तार
Chhapra: सारण पुलिस द्वारा जिलान्तर्गत विभिन्न जगहों पर अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान “नशा मुक्त सारण” चलाया जा रहा है। वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष के निर्देशन में पुलिस लगातार कार्यवाई कर रही है।
03 शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया
इसी क्रम में अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध सफल आसूचना संकलन एवं उस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए विभिन्न थानों द्वारा छापामारी की गई। इस दौरान कुल 200 लीटर देशी शराब एवं 267 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। साथ ही 03 शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया तथा पकड़ाये थानान्तर्गत बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत कांड दर्ज किया गया है।
छापामारी के क्रम में पुलिस ने एक चारपहिया वाहन, दो मोटरसाइकिल, एक गैस सिलेंडर एवं एक गैस चूल्हा भी जब्त किया है।
बरामदगी एवं गिरफ्तारी इस प्रकार है
- मांझी थाना : विदेशी शराब 267 लीटर, 01 अभियुक्त गिरफ्तार
- भेल्दी थाना : 80 लीटर देशी शराब
- अकिलपुर थाना : 60 लीटर देशी शराब, 01 अभियुक्त गिरफ्तार
- दरियापुर थाना : 35 लीटर देशी शराब, 01 अभियुक्त गिरफ्तार
- जनताबाजार थाना : 25 लीटर देशी शराब