Patna, 7 सितंबर (हि.स.)। बिहार में महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ के तहत एक विशेष ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया। इस पोर्टल के जरिए अब राज्य की महिलाएं सीधे रोजगार के लिए आवेदन कर सकेंगी और योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगी।

महिलाओं को मिलेंगे दस हजार

पटना में अपने आवास पर स्थित ‘संकल्प’ सभागार में आयोजित इस लांचिंग कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, अन्य कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

इस मौके पर रोजगार प्रचार वाहनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो राज्यभर में इस योजना के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाएंगे।

इस योजना के तहत महिलाओं को रोजगार शुरू करने के लिए शुरुआत में 10,000 (दस हजार) रुपये सीधे उनके बैंक खातों में दी जाएगी। इसके बाद यदि लाभार्थी महिला 6 महीने तक सक्रिय रूप से अपने व्यवसाय में लगी रहती है और योजना के मापदंडों पर खरी उतरती है, तो उसे अतिरिक्त 2 लाख रुपये तक की राशि की सहायता मिलेगी।

यह कार्यक्रम बिहार सरकार के विकासोन्मुखी एजेंडे का हिस्सा है

राज्य सरकार का कहना है कि यह योजना केवल आर्थिक सहयोग नहीं, बल्कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके जीवन स्तर में सुधार लाने का प्रयास है। खासकर ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं के लिए यह योजना नई संभावनाओं का द्वार खोल रही है। यह कार्यक्रम बिहार सरकार के विकासोन्मुखी एजेंडे का हिस्सा है, जिसे चुनावी वर्ष 2025 को ध्यान में रखते हुए लागू किया गया है। इससे पहले मुख्यमंत्री कैबिनेट ने इस योजना को मंजूरी दी थी। योजना को ग्रामीण विकास विभाग द्वारा लागू किया जा रहा है। 

Chhapra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आज “मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना” के अंतर्गत महिलाओं से आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया का शुभारंभ किया गया।

राज्यस्तरीय कार्यक्रम का सभी जिलों में लाइव वेबकास्टिंग किया गया

नगर क्षेत्र की महिलाओं के आवेदन के लिये ऑनलाइन पोर्टल एवं जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। राज्यस्तरीय कार्यक्रम का सभी जिलों में लाइव वेबकास्टिंग किया गया। 

सारण जिला में समाहरणालय सभागार, छपरा में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिलाधिकारी अमन समीर, उपविकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल, डीपीएम जीविका सहित बड़ी संख्या में जीविका दीदियाँ उपस्थित थीं। 

New Delhi, 7 सितंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 9 सितंबर को बाढ़ प्रभावित पंजाब का दौरा करेंगे।इस दौरान वे बाढ़ प्रभावित इलाके के लोगों से बातचीत कर हालात के बारे में जानेंगे।भाजपा की पंजाब इकाई की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी गई है।

बाढ़ प्रभावित लोगों और किसानों से सीधे मुलाकात कर उनका दुख साझा करेंगे प्रधानमंत्री

पार्टी की तरफ से एक्स पोस्ट में बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 9 सिंतबर को पंजाब के गुरुदासपुर आ रहे हैं। वे बाढ़ प्रभावित लोगों और किसानों से सीधे मुलाकात कर उनका दुख साझा करेंगे और पीड़ितों की मदद के लिए कदम उठाएंगे।

इससे पहले गुरुवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान ने अमृतसर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया था। उन्होंने यह भी कहा था कि बाढ़ प्रभावित इलाकों के आकलन के लिए दो केंद्रीय दल भी पंजाब दौरे हैं जो केंद्र को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे।
उल्लेखनीय है कि पंजाब के ज्यादातर जिले इन दिनों बाढ़ की चपेट में हैं। इससे राज्य के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इससे हो रहे व्यापक नुकसान को देखते हुए केंद्रीय आर्थिक मदद की मांग लगातार हो रही है।

Patna: बिहार की महिलाओं के लिए खुशखबरी है। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की शुरुआत 7 सितंबर को की जाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस दिन योजना की गाइडलाइन जारी करेंगे और उसी वक्त से आवेदन लेने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।

शहरी इलाकों की महिलाओं के लिए सरकार ने खास इंतजाम किया है। इसके लिए वेब पोर्टल लॉन्च किया जाएगा, जहां ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। वहीं, गांव की महिलाओं के लिए ऑफलाइन आवेदन करने की सुविधा दी गई है, ताकि हर महिला तक योजना का लाभ आसानी से पहुंच सके।

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने शुक्रवार को प्रेस नोट जारी कर इसकी जानकारी दी। इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी मौजूद रहेंगे।

हर परिवार से एक महिला को रोजगार की राह पर आगे बढ़ाना। सरकार का कहना है कि जब घर की महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत होंगी, तो परिवार और समाज दोनों तरक्की करेंगे। योजना के तहत इस महीने ही पहली किस्त के रूप में 10 हजार रुपये सीधे महिलाओं के बैंक खाते में भेजे जाएंगे।

यही नहीं, रोजगार से जुड़ने वाली महिलाओं को आगे चलकर 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त सहायता भी मिल सकती है। छह महीने बाद सरकार इसकी प्रगति की समीक्षा करेगी।

 

Entertainment: टाइगर श्रॉफ की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बागी 4’ का दर्शक लंबे समय से इंतज़ार कर रहे थे। भले ही उनकी पिछली कुछ फिल्मों का प्रदर्शन खास नहीं रहा, लेकिन हिट फ्रेंचाइज़ी बागी की चौथी किस्त से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं। आखिरकार 5 सितंबर को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई। इसी दिन विवेक अग्निहोत्री की द बंगाल फाइल्स भी बड़े पर्दे पर पहुंची। हालांकि, पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर ‘बागी 4’ ने शानदार शुरुआत करते हुए द बंगाल फाइल्स को कड़ी टक्कर देकर पीछे छोड़ दिया।

‘Baaghi 4’ की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘बागी 4’ ने रिलीज़ के पहले ही दिन लगभग 12 करोड़ रुपये का शानदार कारोबार किया। फिल्म की एडवांस बुकिंग जबरदस्त रही थी और बॉक्स ऑफिस पर आते ही इसने डबल डिजिट में कमाई दर्ज कराई। सिर्फ ‘द बंगाल फाइल्स’ ही नहीं, बल्कि इसने साल 2025 की कई बड़ी फिल्मों जैसे अजय देवगन की ‘रेड 2’, ‘जाट’, ‘सितारे ज़मीन पर’, ‘केसरी 2’ और ‘भूल चूक माफ’ को भी जोरदार टक्कर देते हुए पीछे छोड़ दिया।

फिल्म की कहानी में दिखाया गया है कि टाइगर श्रॉफ का किरदार रॉनी सात महीने कोमा में रहने के बाद होश में आता है। होश में आते ही वह अपनी प्रेमिका (हरनाज संधू) को उस हादसे में खो देने के गम से टूट जाता है। लेकिन उसके आस-पास हर कोई उसे यही समझाने की कोशिश करता है कि उसकी कोई गर्लफ्रेंड थी ही नहीं और यह सब महज़ उसका वहम है। फिल्म के दूसरे हिस्से में चाको (संजय दत्त) की प्रेम कहानी पर फोकस किया गया है। हालांकि, समीक्षकों की नज़र में यह फिल्म ज़्यादा प्रभावित करने में सफल नहीं रही है।


‘The Bengal Files’ की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

‘द बंगाल फाइल्स’ की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। फिल्म ने पहले दिन भारत में लगभग 1.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया। शुरुआत से ही यह फिल्म विवादों से घिरी रही, खासकर पश्चिम बंगाल में। बताया जा रहा है कि कोलकाता में लॉन्च के दौरान इसका ट्रेलर प्रदर्शित नहीं किया गया और राज्य के किसी भी सिनेमाघर में फिल्म को जगह नहीं मिली। इस पूरे मामले पर अभिनेत्री पल्लवी जोशी ने भी आपत्ति जताई और भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर अपनी चिंता व्यक्त की।


‘द बंगाल फाइल्स’ भारतीय इतिहास और राजनीति से जुड़ी सच्ची घटनाओं पर आधारित एक फिक्शनल ड्रामा फिल्म है। कहानी 1940 के दशक के पश्चिम बंगाल में फैली सांप्रदायिक हिंसा पर केंद्रित है, जिसमें नोआखली दंगों के भयावह परिणामों को बड़े पर्दे पर दिखाया गया है। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर और पल्लवी जोशी जैसे दिग्गज कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं, जबकि दर्शन कुमार और सिमरत कौर मुख्य किरदार निभा रहे हैं।

 

Entertainment: फैंस की जबरदस्त डिमांड और सोशल मीडिया की भिड़ंत के बाद आखिरकार ‘जॉली एलएलबी 3’ के ट्रेलर लॉन्च का फैसला आ ही गया। जज त्रिपाठी ने अपना अन्तिम हुक्म सुनाते हुए कहा, “दोनों शहरों में ट्रेलर लॉन्च होगा कानपुर और मेरठ में। इससे पहले दोनों जॉलीज़ को डालनी होगी एक ज़बरदस्त झप्पी।”

कानपुर बनाम मेरठ, फैंस का जोश चरम पर

सोशल मीडिया पर छिड़ी ‘जॉली वॉर’ ने इंटरनेट पर खलबली मचा दी थी। अक्षय कुमार का जॉली मिश्रा कानपुर का झंडा बुलंद कर रहा था तो अरशद वारसी का जॉली त्यागी मेरठ की शान में डटा हुआ था। नतीजा, फैंस सड़कों पर उतर आए। कानपुर और मेरठ की गलियों में बाइक रैलियों की गड़गड़ाहट, नुक्कड़ों पर बंटते फ्री लड्डू और जॉली-स्टाइल पान ने पूरे माहौल को मेले में बदल दिया। हर गली नारेबाज़ी और जश्न से गूंज उठी।

आधिकारिक घोषणा

अब आधिकारिक ऐलान हो चुका है ‘जॉली एलएलबी 3’ का ट्रेलर 10 सितम्बर को कानपुर और मेरठ में एक साथ लॉन्च होगा। इसके बाद 19 सितम्बर को फिल्म पैन इंडिया सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

स्टार स्टूडियो18 के बैनर तले और सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी ‘जॉली एलएलबी 3’ में अक्षय कुमार, अरशद वारसी, हुमा कुरैशी, अमृता राव और सौरभ शुक्ला एक बार फिर कोर्टरूम ड्रामा को ब्लॉकबस्टर तमाशे में बदलने आ रहे हैं।

liverpool, 6 सितंबर (हि.स.)। भारत ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के दूसरे दिन दमदार प्रदर्शन किया। पुरुषों के 75 किग्रा वर्ग में सुमित कुंडू और महिलाओं के 65 किग्रा वर्ग में नीरज फोगाट ने जीत दर्ज कर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। वहीं, महिला बॉक्सर जैस्मिन ने भी 57 किग्रा वर्ग में शानदार जीत से अंतिम-16 दौर में प्रवेश किया।

नीरज फोगाट ने फिनलैंड की क्रिस्टा कोवालैनेन को कड़े मुकाबले में 3-2 से हराया

सुमित ने जॉर्डन के मोहम्मद अलहुसैन को 5-0 से मात दी। दो साल बाद किसी बड़े टूर्नामेंट में वापसी कर रहे सुमित ने आक्रामक अंदाज़ में मुकाबला खेला और लगातार दबाव बनाते हुए शानदार पावर-पैक पंच लगाए। अब सुमित का अगला मुकाबला पेरिस ओलंपियन बुल्गारिया के रामी किवान से होगा।

नीरज फोगाट ने फिनलैंड की क्रिस्टा कोवालैनेन को कड़े मुकाबले में 3-2 से हराया। नीरज ने पहले राउंड में शानदार हेड शॉट्स लगाए, हालांकि दूसरे राउंड में क्रिस्टा ने वापसी की। तीसरे और निर्णायक राउंड में नीरज ने बढ़त बनाए रखी और इंग्लैंड की साचा हिक्की के खिलाफ प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

जैस्मिन ने यूक्रेन की दारिया-ओल्हा हुतारीना को 5-0 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में कदम रखा

पेरिस ओलंपियन और वर्ल्ड बॉक्सिंग कप गोल्ड मेडलिस्ट जैस्मिन ने यूक्रेन की दारिया-ओल्हा हुतारीना को 5-0 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में कदम रखा। पहले राउंड में धीमी शुरुआत के बाद जैस्मिन ने लय पकड़ी और जोरदार पंचों से जीत पक्की की। अब उनका मुकाबला 2023 पैन अमेरिकन गेम्स चैंपियन ब्राजील की जुसीलन सेरकेइरा से होगा।

इससे पहले गुरुवार को वर्ल्ड यूथ गोल्ड मेडलिस्ट सनमाचा (70 किग्रा) ने डेनमार्क की डिटी फ्रॉस्टहोल्म को 4-1 से हराया था। अब वह कज़ाखस्तान की नताल्या बोगदानोवा से भिड़ेंगी।

हालांकि पुरुषों के 90 किग्रा वर्ग में भारत को झटका लगा। हर्ष चौधरी पोलैंड के एडम तुताक से हारकर शुरुआती दौर में ही बाहर हो गए। रेफरी ने तीसरे राउंड में मुकाबला रोककर हर्ष की हार घोषित की।

New Delhi, 06 सितंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप के सकारात्मक रुख को सराहा है। उन्होंने एक्स पोस्ट पर आज कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप की भावना और दोनों देशों के संबंधों का सकारात्मक मूल्यांकन प्रशंसनीय है।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा

”राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं और संबंधों के सकारात्मक मूल्यांकन की वह दिल से सराहना और उनका पूर्ण समर्थन करते हैं। भारत और अमेरिका के बीच एक अत्यंत सकारात्मक और दूरदर्शी व्यापक एवं वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है।”

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-अमेरिका के रिश्ते को बहुत खास संबंध बताया

इससे पहले प्रसारित एक खबर के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-अमेरिका के रिश्ते को बहुत खास संबंध बताया। उन्होंने खुलकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनके हमेशा दोस्त रहेंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भारत और अमेरिका के रिश्तों को लेकर किसी को भी चिंता करने की जरूरत नहीं है।

प्रधानमंत्री मोदी के कुछ कदम पसंद नहीं आ रहे हैं: ट्रंप 

हालांकि, ट्रंप ने यह भी कहा कि उन्हें इस वक्त प्रधानमंत्री मोदी के कुछ कदम पसंद नहीं आ रहे हैं। इसके बावजूद दोनों देशों के रिश्तों में कोई दरार नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि वह भारत के साथ रिश्तों को फिर से मजबूत करने के लिए हमेशा तैयार हैं। ट्रंप ने कहा कि मोदी एक महान प्रधानमंत्री हैं। बस इस वक्त जो वो कर रहे हैं वह मुझे पसंद नहीं, लेकिन भारत-अमेरिका का रिश्ता बहुत खास है। इसमें चिंता की कोई बात नहीं।

Bihar: बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक राज्य विधानसभा चुनाव का ऐलान अगले महीने यानी अक्टूबर, 2025 में किया जाएगा। चर्चा है कि अक्टूबर के दूसरे हफ्ते तक तारीखों का खुलासा हो सकता है।

नवंबर में हो सकता है बिहार विधानसभा चुनाव

माना जा रहा है कि नवंबर में दो या तीन चरणों में मतदान कराया जाएगा। वहीं, मतगणना की प्रक्रिया 15 से 20 नवंबर के बीच पूरी हो सकती है। चुनाव आयोग की तैयारियां भी लगभग पूरी हो चुकी हैं। एसआईआर की प्रक्रिया के बाद वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट जारी हो चुका है और सितंबर के अंत तक अंतिम मतदाता सूची भी प्रकाशित कर दी जाएगी।

चुनाव कार्यक्रम को लेकर संकेत मिल रहे हैं कि पूरी प्रक्रिया 22 नवंबर से पहले निपटा ली जाएगी। संभावना है कि दुर्गा पूजा और दशहरा खत्म होने के बाद चुनाव की घोषणा होगी, जबकि मतदान की तारीखें छठ पूजा के बाद रखी जाएंगी।

अगले कुछ हफ्तों में आधिकारिक एलान सामने आ सकता

राजनीतिक दल भी पूरी तरह सक्रिय हो चुके हैं। एक ओर एनडीए लगातार सम्मेलन और बैठकों के जरिए कार्यकर्ताओं को तैयार कर रहा है, तो दूसरी ओर इंडिया गठबंधन ने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ निकालकर जनता से सीधा जुड़ने की कोशिश की है। हाल ही में 3 सितंबर को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री ने बिहार बीजेपी नेताओं के साथ रणनीतिक बैठक भी की।

यानि अब बिहार की सियासत में चुनावी बिगुल बजने ही वाला है और अगले कुछ हफ्तों में आधिकारिक एलान सामने आ सकता है।

Bihar Politics: बिहार में गुरुवार को एनडीए ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को भागलपुर की चुनावी सभा में गाली देने के विरोध में बिहार बंद का आह्वान किया। बंद का असर प्रदेश के सभी जिलों में दिखा, जहां एनडीए कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम किया और दुकानों को बंद करवाया। जिले के समेत कई जगहों पर इसका व्यापक असर देखने को मिला।

गुजराती लोग बिहारियों को इतने हल्के में न लें। यह बिहार है: लालू यादव

इसी बीच इस बंद को लेकर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का बयान सामने आया है, जिसने राजनीतिक तापमान और बढ़ा दिया है। लालू यादव ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में सीधे प्रधानमंत्री मोदी को घेरते हुए विवाद को गुजराती बनाम बिहारी एंगल देने की कोशिश की।

लालू यादव ने पोस्ट में लिखा – क्या प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपाइयों को आदेश दिया है कि आज पूरे बिहार और बिहारियों की माताओं-बहनों और बेटियों को गाली दो? गुजराती लोग बिहारियों को इतने हल्के में न लें। यह बिहार है।”

 

उन्होंने आगे बीजेपी कार्यकर्ताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा – बीजेपी के गुंडे-मव्वाली सम्मानित शिक्षिकाओं, राह चलती महिलाओं, छात्राओं, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और पत्रकारों को गालियां दे रहे हैं। उनके साथ हाथापाई कर दुर्व्यवहार कर रहे हैं। क्या यह उचित है?”

लालू यादव के इस तीखे हमले के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। जहां एनडीए कार्यकर्ता बंद को सफल बताने में जुटे हैं, वहीं विपक्ष इसे जनता का ध्यान भटकाने की राजनीति करार दे रहा है।

Chhapra : जिले को आज बड़ी सौगात मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जिले में 878 करोड़ 84 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सात योजनाओं का शिलान्यास और कार्यारंभ करेंगे। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

मुख्यमंत्री का आगमन छपरा के जगदम कॉलेज में शाम 3:25 बजे हेलीकॉप्टर से होगा। इसके बाद वे बिंटोलिया पहुंचकर योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

योजनाओं का विवरण

  • 545 करोड़ 90 लाख की लागत से 400/220/132 केवी जीआईएस उपकेंद्र, छपरा एवं 132 केवी जीआईएस संचार लाइन का निर्माण।
  • 93 करोड़ 62 लाख की लागत से एकमा–मढ़ौरा पथ का चौड़ीकरण।
  • 89 करोड़ 95 लाख की लागत से एनएच-19 के छपरा सेवा पथ का चौड़ीकरण।
  • 60 करोड़ 1 लाख की लागत से HTLS द्वारा रीकन्डक्टरिंग कार्य।
  • 41 करोड़ 66 लाख की लागत से एकमा से डुमाई छपरा तक पथ का चौड़ीकरण।
  • 40 करोड़ 53 लाख की लागत से खैरा–बिंटोलिया पथ का चौड़ीकरण।
  • 7 करोड़ 17 लाख की लागत से एकमा, शीतलपुर और मढ़ौरा ग्रिड उपकेंद्र में कुल 5 अबद्ध 33 केवी लाइन ‘ए’ का निर्माण।

शिलान्यास/कार्यारंभ कार्यक्रम

इस मौके पर ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री चन्द्रशेखर चौधरी और ऊर्जा विभाग मंत्री विजेन्द्र कुमार यादव विशिष्ट अतिथि होंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता और स्वागत पथ निर्माण विभाग मंत्री नितिन नवीन करेंगे।

साथ ही जिले के सांसद, विधान परिषद सदस्य, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गई है। छपरा जगदम कॉलेज और मढ़ौरा में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर विशेष हेलीपैड तैयार किए गए हैं।

छपरा बिंटोलिया से मढ़ौरा जाने वाले मुख्य मार्गों पर सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ाई गई है और पूरे रास्ते पर निगरानी रखी जा रही है। जिला प्रशासन लगातार सतर्क है। डीएम और एसपी स्वयं सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे हैं ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की चूक न हो।

Chhapra: NDA की ओर से घोषित बिहार बंद का असर सारण जिला में सुबह से ही है। सारण में भाजपा, जदयू, लोजपा (रा), हम पार्टी के जिलाध्यक्ष अपने अपने समर्थकों के साथ सड़क पर उतरे और सड़क को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।  भाजपा जिलाध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में शहर सहित संपूर्ण जिले में भाजपा कार्यकर्ता बिहार बंद को सफल बनाने में लगे हैं।

जदयू के जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, हम के जिलाध्यक्ष उज्ज्वल श्रीवास्तव, लोजपा रामविलास के जिलाध्यक्ष रवि प्रकाश राठौड़ के साथ नेताओं के अलग अलग समूह बाजार बंद कराने के लिए सड़क पर उतरे और बाजार को बंद कराया।

इस दौरान भाजपा नेता अशोक सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, विवेक सिंह, शैलेन्द्र सेंगर, धर्मेन्द्र साह, राखी गुप्ता, पूर्व विधायक रणधीर कुमार सिंह, विनय सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर प्रतिष्ठानों और दुकानों को बंद कराया और नारेबाजी करते हुए बाजार का भ्रमण किया। शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी बाजार बंद कराने के लिए भाजपा और एनडीए के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे हुए है।

मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि दरभंगा में राहुल गांधी और तेजस्वी प्रसाद के मंच पर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां को गाली दिया गया, जो बर्दाश्त से बाहर है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के दिवंगत मां को गाली दिया जाना, विपक्षी दलों के चाल, चरित्र को दर्शाता है और यह गाली संपूर्ण मां के लिए गाली है, जिसके प्रतिकार स्वरूप भाजपा सहित एनडीए के घटक दलों के नेता सड़क पर उतरे हैं।