नई दिल्ली: कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे को एक सप्ताह पीछे धकेला जा सकता है।

बीसीसीआई के एक अधिकारी के अनुसार, दोनों बोर्ड लगातार संपर्क में हैं और खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया जाएगा।

अधिकारी ने बताया, “हम ओमीक्रोन के खतरे के कारण श्रृंखला को एक सप्ताह पीछे धकेलने के लिए चर्चा कर रहे हैं और हम भारत सरकार की मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं, दोनों बोर्ड लगातार संपर्क में हैं और हर चीज पर चर्चा की जा रही है। हमारे लिए खिलाड़ियों का स्वास्थ्य और सुरक्षा महत्वपूर्ण है।”

भारतीय टीम अगले महीने तीन टेस्ट, तीन एकदिवसीय और चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी। दौरा 17 दिसंबर से शुरू होगा।

इससे पहले, केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा था कि बीसीसीआई को दक्षिण अफ्रीका में क्रिकेट टीम भेजने से पहले सरकार से परामर्श करना चाहिए।

भारतीय सिनेमा के इतिहास में फिल्म अभिनेता देव आनंद का नाम स्वर्ण अक्षरों से लिखा जा चुका है। अभिनेता देव आनंद आज हमारे बीच नहीं है, लेकिन अपने बेहतरीन अभिनय की बदौलत वह आज भी अपने चाहने वालों के दिलों पर राज करते हैं।

26 सितंबर,1923 को जन्मे देव आनंद का पूरा नाम धर्मदेव आनंद था। देव आनंद ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1946 में फिल्म हम एक है से की। इस फिल्म में देव आनंद को गुरुदत्त के साथ अभिनय करने का मौका मिला। साल 1948 में देव आनंद बॉम्बे टाकीज प्रोडक्शन की फिल्म जिद्दी में मुख्य भूमिका में नजर आए। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई। इस फिल्म की सफलता ने देव आनंद को सुपरस्टार का दर्जा दिलाया।

साल 1949 में देव आनंद ने अपनी एक फिल्म कंपनी खोल ली जिसका नाम उन्होंने नवकेतन रखा। देव आनंद फिल्म अभिनेता के साथ-साथ फिल्म निर्देशक भी बन गए थे। देव आनंद ने कई फिल्मों में यादगार अभिनय किया जिसमें बाजी, हेरा-फेरी, ज्वैल थीफ, हम दोनों, काला पानी, तेरे घर के सामने, टैक्सी ड्राइवर, पेइंग गेस्ट, सीआइडी, फंटूस, गाइड, जॉनी मेरा नाम, प्रेम पुजारी, तेरे मेरे सपने, हीरा पन्ना, छुपे रुस्तम और तीन देवियां आदि शामिल हैं। इन फिल्मों में देव आनंद के अभिनय ने दर्शकों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी।

इन फिल्मों के बाद देव आनंद की गिनती सदाबहार अभिनेताओं में होने लगी।साल 1954 में देव आनंद ने कल्पना कार्तिक से शादी कर ली। देव आनंद ने निर्माता के रूप में मैं सोलह बरस की और देस परदेस में काम किया। देव आनंद को फिल्म जगत में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए साल 2001 में पद्म भूषण और साल 2002 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

बतौर निर्देशक उन्होंने कई फिल्में बनाई, जिसमें प्रेम पुजारी, हरे रामा हरे कृष्णा, हीरा पन्ना, हम नौजवान, अव्वल नंबर और मिस्टर प्राइम मिनिस्टर आदि शामिल हैं। 3 दिसंबर, 2011 को सदा मुस्कुराते रहने वाले देव आनंद का 88 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। देव आनंद ने फिल्म जगत में जो मकाम हासिल किया था वह हर किसी के लिए संभव नहीं हैं। भारतीय सिनेमा के इतिहास में वह सदैव अमर रहेंगे।

डॉ. मनसुख मंडाविया करेंगे सभी राज्यों के साथ बैठक

नई दिल्ली: विश्व में तेजी से फैलते ओमीक्रोन से केन्द्र सरकार ने भी हवाई अड्डों और बंदरगाहों पर निगरानी बढ़ा दी है।

गुरुवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने राज्यों के सभी एयरपोर्ट के जनस्वास्थ्य अधिकारियों एवं स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक बुलाई है। बैठक में एयरपोर्ट एवं बंदरगाहों पर बाहर से आने वाले आगंतुकों की जांच और संक्रमण से निपटने के उपायों की समीक्षा की जाएगी।

इसके साथ गुरुवार को लोकसभा में कोरोना महामारी पर नियम 193 के तहत चर्चा की जाएगी।

नई दिल्ली: राज्यसभा से निलंबित 12 सदस्यों की वापसी की मांग को लेकर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने गुरुवार को महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे धरना दिया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया।

दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस सांसदों ने संसद भवन परिसर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे निलंबित सांसदों के समर्थन में विरोध जताया।

सदन के अंदर और बाहर कांग्रेस सांसदों के विरोध प्रदर्शन पर राज्यसभा में सदन के उपनेता मुख्तार अब्बास नकवी ने टिप्पणी करते हुए कहा कि गांधी जी की प्रतिमा के नीचे अगर वे धरना दे रहे हैं तो कुछ सद्बुद्धि आ सकती है। उन्होंने कहा कि विपक्षी सदस्यों को संसद में प्रदर्शन की बजाय सदन में चर्चा, बहस और फैसलों में भागीदारी निभानी चाहिए।

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के जनपद अयोध्या को हाई अलर्ट किया गया है। पुलिस की ओर से दावा किया गया है कि यूपी डॉयल 112 पर कॉल करके एक युवक ने अयोध्या को बम से उड़ाने की धमकी दी है।

शुरूआती जांच-पड़ताल में धमकी देने वाला युवक गुजरात राज्य के अहमदाबाद का बताया जा रहा है। धमकी मिलने पर अयोध्या समेत शहर के सभी होटल, धर्मशाला और सार्वजनिक स्थानों, रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर सुरक्षा बढ़ाई गई है। सभी पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है।

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने लोकसभा में गुरुवार को कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में सर्वाधिक हज यात्री भारत से जाते हैं।

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने लोकसभा में प्रश्नकाल की कार्य वाही के दौरान पूछे गए एक पूरक सवाल के जवाब में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार में सर्वाधिक हज यात्रियों का कोटा बढ़ा है। उन्होंने बताया कि इंडोनेशिया के बाद सबसे ज्यादा हज यात्री भारत के हैं। उन्होंने आगे कहा कि हज यात्रा पर सऊदी अरब जाने वाले लोगों को वहां के जो भी नियम-कायदे हैं उसका पालन करना पड़ेगा। कोरोना महामारी के कारण इम्बॉर्केशन प्वाइंटस को 21 से घटाकर 10 कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि हज-2022 के लिए अब यात्री 10 शहरों से रवाना हो सकेंगे। इसमें दिल्ली,, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलूरु, कोच्चि, हैदराबाद, श्रीनगर और गुवाहाटी शामिल है।

पटना: 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी और मुंगेर रेंज के डीआईजी रहे शफीउल हक को भ्रष्टाचार के मामले में गृह विभाग ने निलंबित कर दिया है। विभाग ने इससे संबंधित आदेश भी जारी कर दिया है। वह पदस्थापना की प्रतीक्षा में थे।

विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार जांच में यह प्रमाणित हुआ कि वसूली करने वाले मो. उमरान के गलत कार्यों की जानकारी होने के बावजूद डीआईजी ने कोई कार्रवाई नहीं की। इससे साफ है कि पूरे घटनाक्रम में उनकी सहभागिता है। साथ ही उन्हें भ्रष्टाचार के पोषक के रूप में स्थापित करता है।

उल्लेखनीय है कि मुंगेर के डीआईजी तैनाती के दौरान उनपर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। इसकी जांच ईओयू ने की। ईओयू की रिपोर्ट के मुताबिक शफीउल हक ने सहायक अवर पुलिस निरीक्षक मो. उमरान और एक निजी व्यक्ति के माध्यम से मुंगेर रेंज के अधीन बड़ी संख्या में कनीय पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों से अवैध राशि की उगाही करायी थी।

इन आरोपों को देखते हुए राज्य सरकार ने शफीउल हक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है। निलंबन अवधि का उनका मुख्यालय आईजी पटना के कार्यालय में होगा।

पटना: शाहाबाद महोत्सव आयोजन समिति के तत्वावधान में पर्यटन को बढावा देने के लिए आगामी तीन, चार और पांच दिसंबर को रोहतासगढ़ किला परिसर में शाहाबाद महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। जिसमें शाहाबाद के बुद्धिजीवी, राजनेता, नौकरशाह, साहित्यकार एवं कला संस्कृति से जुड़े नामचीन लोगों की उपस्थिति रहेगी और सभी अपने धरोहर को संजोकर रखने तथा इसे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पटल पर लाने के लिए रचनात्मक भूमिका निभाने के लिए संकल्प लेंगे।

शाहाबाद महोत्सव आयोजन समिति के संयोजक अखिलेश कुमार ने बताया कि समिति के बैनर तले पिछले दो वर्षों से अपने गौरवशाली इतिहास को याद करते हुए यहां के परंपरागत नृत्य-संगीत को बढ़ावा देने तथा टूरिज्म सर्किट बनाने के लिए शाहाबाद महोत्सव के माध्यम से प्रयास किया जा रहा है। इसी को लेकर आगामी 3, 4 और 5 दिसंबर को आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि 5 दिसंबर को रोहतासगढ़ किला परिसर में आयोजित होने वाले शाहाबाद महोत्सव में केन्द्रीय मंत्री और आरा से सांसद आरके सिंह, बिहार विधान परिषद् के सभापति अवधेश नारायण सिंह, उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, मंत्री जमा खान, पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा, डॉ. कांति सिंह, सांसद गोपाल नारायण सिंह, छेदी पासवान, महाबली सिंह, सुशील कुमार सिंह, झारखंड के सांसद सुनील कुमार सिंह, समीर उरावं, झारखंड के पूर्व डीजीपी कमल नयन चौबे सहित शाहाबाद के वर्तमान विधायक, विधान परिषद् सदस्य आदि को आमंत्रित किया गया है।

समिति के संयोजक अखिलेश कुमार ने बताया पुराने शाहाबाद जिला यानि वर्तमान भोजपुर, रोहतास, कैमूर तथा बक्सर जिले का इतिहास काफी गौरवशाली रहा है। यह पूरा इलाका खुबसूरत प्राकृतिक संसाधनों से परिपूर्ण है और पवित्र गंगा तथा सोन नदी पश्चिम, उत्तर तथा दक्षिण दिशाओं से जीवनदायी के रूप में विराजमान है। इसके बावजूद यहां का विकास नहीं हो पाया।

Chhapra: शहर से सटे अड्डा नंबर 1 के समीप संकीर्ण रास्तों से ट्रैक्टर की आवाजाही, सफ़ेद बालू के अवैध खनन में पुलिसिया मिलीभगत तथा विरोध के बाद स्थानीय लोगों पर की गई पुलिसिया कार्रवाई को लेकर आक्रोशित लोगों का हुजूम गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा.

जिसमे बड़ा तेलपा मोहल्ले के सैकड़ों महिला, पुरुष के साथ सैकड़ों की संख्या में स्कूली बच्चे भी शामिल थे. जो सारण पुलिस हाय-हाय के नारे के साथ अपने सुरक्षा की गुहार सारण पुलिस अधीक्षक से लगा रहे थे.

आक्रोशित लोगों का कहना था कि अड्डा नंबर 1 बड़ा तेलपा के समीप नदी से सफेद बालू के अवैध खनन के पश्चात पुलिसिया मिलीभगत से उनके घर एवं स्कूल के रास्ते से ट्रैक्टर को गुजरने दिया जाता है. ओवरलोड ट्रैक्टर संकीर्ण रास्तों से गुजरते है जिसमें छोटी गाड़ियों का भी गुजरना मुश्किल है. जिससे आए दिन दुर्घटना हो रही है. विगत 29 नवंबर को ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक स्कूली बच्ची की मौत हो गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर उक्त रास्ते से ट्रैक्टर की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की गई.

इस दौरान स्थानीय लोगों द्वारा बुधवार को उक्त रास्ते में ट्रैक्टर के परिचालन को लेकर वसूली कर रहे दो पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया गया. जिसके बाद नगर थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचे दोनों पुलिसकर्मियों को बंधन मुक्त कराया. इस मामले में विगत दिनों पुलिस द्वारा दर्जनों स्थानीय लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है.

पुलिस की मिलीभगत से चलते है ट्रैक्टर

इस मामले में स्थानीय लोगों का कहना है कि उनके द्वारा इस रास्ते से ट्रैक्टर की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की गई थी. पुलिस कर्मियों की मिलीभगत एवं वसूली के बाद इस रास्ते से प्रतिदिन सैकड़ों से अधिक की संख्या में ट्रैक्टर कई बार चक्कर लगाते हैं. जिससे लोगों को अपने और अपने बच्चों की सुरक्षा का भय लगा रहता है. वहीं अवैध खनन के कारण सरकारी राजस्व का भी घाटा हो रहा है.

पुलिस ने दर्ज कराया लोगों पर FIR

लोगों का कहना है कि पुलिस ने आम जनता की बातों को दरकिनार करते हुए खुद पर अवैध वसूली का आरोप छिपाने के लिए दर्जनों लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया किया गया है. जिसमें आरोप लगाए गए हैं.

स्कूल के प्रधानाध्यापक ने डीएम को दिया आवेदन

उधर ट्रैक्टर की आवाजाही को लेकर मनकेश्वर प्रसाद पर्वती देवी कन्या मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा भी जिला पदाधिकारी को आवेदन देते हुए बड़ा तेलपा अड्डा नंबर 1 के समीप से बालू लदे ट्रैक्टरों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की है.उनका कहना है कि इस रास्ते से ट्रैक्टर के गुजरने के बाद सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा हुआ है. विगत दिनों स्कूल के एक बच्ची की मौत ट्रैक्टर की चपेट में हो गई. घटना के बाद से स्थानीय अभिभावक अपने बच्चे को स्कूल नहीं भेज रहे हैं. जिससे शिक्षकों की परेशानी बढ़ गई है.

स्थानीय लोगों द्वारा जिला पदाधिकारी को भी आवेदन देते हुए सफेद बालू के अवैध खनन एवं संकरण रास्तों से ट्रैक्टर की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की है. साथ ही साथ आक्रोशित लोगों का कहना है कि पुलिस अपने ऊपर लगे आरोपों को छिपाने के लिए उन पर किए गए मुकदमे को हटाए अन्यथा इससे भी बड़ा आंदोलन करने के लिए लोग बाध्य हो जाएंगे. आक्रोशित लोगों ने सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष के साथ सैकड़ों स्कूली बच्चे भी शामिल थे जो छपरा पुलिस हाय हाय के नारे लगा रहे थे.हालांकि प्रशासन से आश्वासन मिलने के बाद लोग शांत हुए.

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के जिला पदाधिकारियों की बैठक जिला कार्यालय में आयोजित हुई. जिसमें आगामी 5 दिसंबर को जिला कार्यसमिति की बैठक सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में करने का निर्णय लिया गया.

जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने बताया कि इस बैठक में सभी विधायक, पूर्व विधायक, सांसद, विधान पार्षद, पूर्व विधान पार्षद, पूर्व जिलाध्यक्ष, सभी मंडलों के अध्यक्ष, महामंत्री प्रकोष्ठ के संयोजक, सहसंयोजक सहित जिले के सभी कार्यसमिति सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य की गई है.

उन्होंने बताया कि इस बार की जिला कार्यसमिति में सभी की उपस्थिति शत-प्रतिशत को अनिवार्य किया गया है. जिला कार्यसमिति की बैठक में पार्टी द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम पर की चर्चा की जाएगी. इसमें सारण के सभी वरीय अधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहेंगे.

बैठक मे भाजपा जिला उपाध्यक्ष तारा देवी, महामंत्री शांतनु कुमार, जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, सुपन राय, जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, सोशल मीडिया प्रमुख नितिन राज वर्मा, आई टी सेल संयोजक निशांत राज, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष बबलू मिश्रा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अनु सिंह, नेहा यादव एवं नमामि गंगे के जिला संयोजक चंद्रशेखर सिंह सहित जिले के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे. जानकारी श्याम बिहारी अग्रवाल ने दी.

मोतिहारी: संस्कार भारती उत्तर बिहार प्रान्त के भोजपुरी कला‌ समूह की बैठक पंडित छोटेलाल मिश्र संगीत महाविद्यालय, मोतिहारी में संपन्न हुई. बैठक में आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत अप्रैल महीने में भोजपुरी कला उत्सव का आयोजन कराने को लेकर रुपरेखा पर मंथन हुआ.

बैठक में बिहार प्रदेश संगठन मंत्री वेदप्रकाश ने कहा कि यह आयोजन भोजपुरी गौरव बोध का परिचायक होगा. इस आयोजन में कला और साहित्य के हर पक्ष को शामिल करने की कोशिश होगी. साथ ही लोक कलाकारों, साहित्यकारों को प्रस्तुति के लिए एक बड़ा मंच मिलेगा जिसके माध्यम से वे अपनी कला को जन-जन तक पहुंचा सकेंगे.

वही उतर बिहार प्रान्त के उपाध्यक्ष डॉ जयकांत सिंह जय ने कहा कि स्थानीयता के गौरव बोध बढ़ाना हमारा लक्ष्य है. भोजपुरी भाषा का विकास हो और इसे संविधान की आंठवी अनुसूची में शामिल किया जाए इसके लिए समेकित प्रयास पर बल देने की जरुरत है.

भोजपुरी कला उत्सव के संयोजक और उत्तर बिहार प्रान्त के मंत्री जलज कुमार अनुपम ने कहा कि अब यह वक्त दुनिया‌‌ को बताने का है कि भोजपुरी के पास विरासत के तौर पर क्या है. ऐसा प्रयास करना है कि इस कार्यक्रम का प्रसार देश के महानगरीय संस्कृति तक हो.

भोजपुरी कला उत्सव के संयोजक डॉ ब्रजभूषण मिश्र ने कहा कि कला और साहित्य के नाम पर हर वामपंथी षड़यंत्र को उजागर करना होगा. उत्तर बिहार प्रान्त के महामंत्री सुरभित दत्त ने कहा कि कार्यक्रम का एक उदेश्य कला साधकों को नया मंच देने के साथ साथ युवाओं को जोड़ना और उन्हें अपनी संस्कृति से परिचित करना भी होगा. उतर बिहार के मंत्री दिवाकर राय ने कहा कि भोजपुरी का यह आयोजन समाज को नयी दिशा देगा.

बैठक में महात्मा गाँधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी के प्राध्यापक डॉ अंजनी श्रीवास्तव, डॉ प्रमात्मा मिश्र, डॉ सुनील घोड़के, लोकगायिका आशा, प्रशान्त सौरभ, चंदन कुमार, धर्मेन्द्र कुमार उपस्थित थे. संयोजन मोतिहारी संस्कार भारती के महामंत्री आलोक चंद्रा और धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष शैलेन्द्र सिन्हा ने किया.

सोनपुर: सोनपुर थाना क्षेत्र के सबलपुर मध्यवर्ती पंचायत के मुस्लिम टोला वार्ड नं 10 निवासी आश मुहम्मद उर्फ बसरूदीन के सबलपुर कचहरी बाजार स्थित रुई का दुकान में मंगलवार के रात किसी ने आग लगा दी जिससे लगे दुकान में रखे लाखों रुपये का रुई,मोटरसाइकिल जल कर खाक हो गया.

पीड़ित ने बताया कि मध्यरात्रि में आपसी रंजिश के चलते दुकान पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दिया गया है. पीड़ित के इस घटना की जनकारी गाँव के लोग आकर बुधवार को सुबह दी जहां घटना स्थल पर पहुँच कर ग्रामीणों के सहयोग से रुई की दुकान में लगी आग को भारी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन दुकान के सभी सामान जलकर खाक हो गया. पीड़ित रूई दुकनदार ने बताया कि दुकान में रखे रुई धुनने का मशीन, एक मोटरसाइकिल, 20 गाठ रूई का बन्डल, 300 पिस रजाई के कपड़े, 300 पिस रजाई का खोल, 15 कसमेंट के कपड़े का थान, 200 पीस मछरदानी, 100 पिस पर्दा रेडिमेड, 25 पीस रजाईयां ग्राहकों का बना हुआ था शादी के मौके पर देने के लिए, 250 पीस सितलपाटी चटाई, 250 पीस अन्य सामग्री जलकर नष्ट हो गया है.

इस सबंध में पीड़ित ने गांव के ही युवकों के ऊपर नामजद प्रथमिकि दर्ज की है. उसने यह भी बताया कि मेरे घर से उसका ज़मीनी विवाद चल रहा है और उसने धमकी दो दिन पहले दिया था कि तुमको हम बर्वाद कर देंगे. उपस्थित लोगों ने बताया कि दुकानदार बहुत ही गरीब परिवार का है अपने घर परिवार का भरण-पोषण इसी दुकान से करता था.