मोतिहारी में संस्कार भारती आयोजित करेगी भोजपुरी कला उत्सव, जुटेंगे दिग्गज कला साधक

मोतिहारी में संस्कार भारती आयोजित करेगी भोजपुरी कला उत्सव, जुटेंगे दिग्गज कला साधक

मोतिहारी: संस्कार भारती उत्तर बिहार प्रान्त के भोजपुरी कला‌ समूह की बैठक पंडित छोटेलाल मिश्र संगीत महाविद्यालय, मोतिहारी में संपन्न हुई. बैठक में आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत अप्रैल महीने में भोजपुरी कला उत्सव का आयोजन कराने को लेकर रुपरेखा पर मंथन हुआ.

बैठक में बिहार प्रदेश संगठन मंत्री वेदप्रकाश ने कहा कि यह आयोजन भोजपुरी गौरव बोध का परिचायक होगा. इस आयोजन में कला और साहित्य के हर पक्ष को शामिल करने की कोशिश होगी. साथ ही लोक कलाकारों, साहित्यकारों को प्रस्तुति के लिए एक बड़ा मंच मिलेगा जिसके माध्यम से वे अपनी कला को जन-जन तक पहुंचा सकेंगे.

वही उतर बिहार प्रान्त के उपाध्यक्ष डॉ जयकांत सिंह जय ने कहा कि स्थानीयता के गौरव बोध बढ़ाना हमारा लक्ष्य है. भोजपुरी भाषा का विकास हो और इसे संविधान की आंठवी अनुसूची में शामिल किया जाए इसके लिए समेकित प्रयास पर बल देने की जरुरत है.

भोजपुरी कला उत्सव के संयोजक और उत्तर बिहार प्रान्त के मंत्री जलज कुमार अनुपम ने कहा कि अब यह वक्त दुनिया‌‌ को बताने का है कि भोजपुरी के पास विरासत के तौर पर क्या है. ऐसा प्रयास करना है कि इस कार्यक्रम का प्रसार देश के महानगरीय संस्कृति तक हो.

भोजपुरी कला उत्सव के संयोजक डॉ ब्रजभूषण मिश्र ने कहा कि कला और साहित्य के नाम पर हर वामपंथी षड़यंत्र को उजागर करना होगा. उत्तर बिहार प्रान्त के महामंत्री सुरभित दत्त ने कहा कि कार्यक्रम का एक उदेश्य कला साधकों को नया मंच देने के साथ साथ युवाओं को जोड़ना और उन्हें अपनी संस्कृति से परिचित करना भी होगा. उतर बिहार के मंत्री दिवाकर राय ने कहा कि भोजपुरी का यह आयोजन समाज को नयी दिशा देगा.

बैठक में महात्मा गाँधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी के प्राध्यापक डॉ अंजनी श्रीवास्तव, डॉ प्रमात्मा मिश्र, डॉ सुनील घोड़के, लोकगायिका आशा, प्रशान्त सौरभ, चंदन कुमार, धर्मेन्द्र कुमार उपस्थित थे. संयोजन मोतिहारी संस्कार भारती के महामंत्री आलोक चंद्रा और धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष शैलेन्द्र सिन्हा ने किया.

0Shares
Prev 1 of 235 Next
Prev 1 of 235 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें