Chhapra: पॉस्को न्यायालय के विशेष न्यायाधीश सह डीजे सुमन कुमार दिवाकर ने दिघवारा थाना कांड संख्या 72/2020 के पोस्को एक्ट में दिघवारा थाना मानपुर निवासी दिलीप राय और विनय राय को पॉस्को की धारा 6 के अंतर्गत 25 25 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। वही एक एक लाख अर्थदंड भी लगाया है। नहीं देने पर 1 वर्ष कारावास की सजा बढ़ जाएगी।

वही बिहार सरकार पीड़ित सहायता राशि के अंतर्गत 4 लाख 50 हज़ार देने का आदेश दिया है। अभियोजन की ओर से लोक अभियोजन सह विशेष पॉस्को लोक अभियोजक सुरेंद्र नाथ सिंह एवं उनके सहयोगी की ओर से अधिवक्ता नित्यानंद तिवारी ने न्यायालय में पक्ष रखा है और 8 गवाहों की गवाही कराई गई बताते चलें कि 11 मार्च 2020 को प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

– यूएई नौसेना कर्मियों के साथ पेशेवर और प्रशिक्षण पहलुओं में सक्रिय रूप से शामिल होगा
– मित्र देशों की नौसेनाओं के कनिष्ठ अधिकारियों को प्रशिक्षण दे रहा है आईएनएस सुदर्शनी

नई दिल्ली: फारस की खाड़ी में तैनात भारतीय नौसेना के जहाज आईएनएस सुदर्शनी ने ओमान का दौरा पूरा करने के बाद दूसरे चरण में बुधवार को पोर्ट राशिद, दुबई (यूएई) में प्रवेश किया। खाड़ी देशों में भारतीय नौसेना के जहाज की तैनाती का मकसद मित्रवत विदेशी नौसेनाओं के साथ ‘ब्रिज ऑफ फ्रेंडशिप’ को मजबूत करना है। साथ ही प्रशिक्षण प्लेटफार्मों पर संचालन और प्रशिक्षण के माध्यम से नौसेनाओं को परिचित कराना है। दुबई में प्रवास के दौरान यह जहाज यूएई नौसेना कर्मियों के साथ पेशेवर और प्रशिक्षण पहलुओं के आदान-प्रदान में सक्रिय रूप से शामिल होगा।

भारतीय नौसेना के सेल ट्रेनिंग शिप आईएनएस सुदर्शिनी ने पहले चरण में तीन दिवसीय ऑपरेशनल टर्न राउंड (ओटीआर) के लिए 5-8 दिसंबर तक पोर्ट सुल्तान काबूस, मस्कट, ओमान का दौरा किया। यह जहाज दक्षिणी नौसेना कमान के तहत कोच्चि स्थित पहले प्रशिक्षण स्क्वाड्रन का हिस्सा है, जो भारतीय नौसेना के समुद्री प्रशिक्षुओं को शुरुआती समुद्री अनुभव प्रदान करता है। आईएनएस सुदर्शनी अपने सहयोगी पोत आईएनएस तरंगिनी के साथ यह फर्स्ट ट्रेनिंग स्क्वाड्रन में सेल प्रशिक्षण का कार्य करता है और भारतीय नौसेना के साथ-साथ मित्र देशों की नौसेनाओं के कनिष्ठ अधिकारियों को सेल प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है। इस समय यह जहाज मध्य पूर्व में तैनात है, जिसका उद्देश्य क्षेत्र में मित्रवत विदेशी देशों के साथ ‘दोस्ती के पुल’ को मजबूत करना है और साथ ही खाड़ी में बसे भारतीय प्रवासियों तक पहुंचना है।

मस्कट में अपने प्रवास के दौरान जहाज के चालक दल ने ओमान की रॉयल नेवी के साथ बड़े पैमाने पर काम किया। कमांडिंग ऑफिसर कमांडर श्रीकांत वेणुगोपाल ने रॉयल नेवी ऑफ़ ओमान (आरएनओ) मुख्यालय का आधिकारिक दौरा किया और आरएनओ के मानव संसाधन महानिदेशक कैप्टन अली अल होसिनी के साथ बातचीत की। इस दौरान चर्चा के विषयों में नौसेना सहयोग, युवा अधिकारियों का प्रशिक्षण और सेल प्रशिक्षण के आयाम शामिल थे। जहाज ने आरएनओ के सेल ट्रेनिंग शिप शबाब ओमान II और वुधम नेवल बेस के दौरे के रूप में ऑपरेशनल आदान-प्रदान करने के साथ ही समुद्र संबंधी अनुभव के लिए पांच सी राइडर्स को भी शामिल किया। कमांडिंग ऑफिसर ने ओमान, मस्कट में भारत के राजदूत अमित नारंग से भी मुलाकात की। भारतीय दूतावास के कर्मचारियों के साथ राजदूत ने भी जहाज का दौरा किया और जहाज पर एक मेल मिलाप दौरा आयोजित किया गया।

नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बुधवार को बांग्लादेश की तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर रवाना हो गये। कोविड-19 महामारी प्रकोप के बाद से राष्ट्रपति की यह पहली राजकीय यात्रा है।

राष्ट्रपति कोविंद 15 से 17 दिसंबर तक अपनी यात्रा के दौरान मुजीब शातो बोरशो के विशेष समारोह और बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम की 50वीं वर्षगांठ के विजय दिवस समारोह में भाग लेने सहित कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

राष्ट्रपति के रवाना होने से एक दिन पहले विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने पत्रकार वार्ता में बताया कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हमीद के साथ एक प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे। साथ ही बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और विदेश मंत्री डॉ. एके अब्दुल मोमन भी राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात करेंगे।

राष्ट्रपति के प्रतिनिधिमंडल में शिक्षा राज्यमंत्री सुभाष सरकार और संसद सदस्य राजदीप राय भी शामिल हैं। वर्ष 2021 बांग्लादेश की आजादी का स्वर्ण जयंती वर्ष है तथा दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध स्थापित होने की 50वीं वर्षगांठ है। भारत और बांग्लादेश के संबंध हमेशा की तरह बहुआयामी और निकट मित्रता वाले बने हुए हैं। द्विपक्षीय संबंधों में कोई शिथिलता नहीं आई है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की स्वतंत्रता की स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होने के लिए इस वर्ष 26 से 27 मार्च तक बांग्लादेश की राजकीय यात्रा की थी। यह अवसर राष्ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान की जन्म शताब्दी और भारत और बांग्लादेश के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 50वीं वर्षगांठ का था। आज से 50 वर्ष पूर्व भारतीय सेना और मुक्ति वाहिनी ने 16 दिसंबर को ही पाकिस्तानी सेना से बांग्लादेश को मुक्त कराया था।

बांग्लादेश भारत की ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति का प्रमुख स्तंभ है। भारत और बांग्लादेश सुरक्षा, सीमा प्रबंधन व रक्षा, जल संसाधन, व्यापार, परिवहन व कनेक्टिविटी, स्वास्थ्य, संस्कृति व लोगों से लोगों के बीच संबंधों, ऊर्जा और शक्ति से लेकर विकास के विविध क्षेत्रों में प्रगतिशील, व्यापक और पर्याप्त सहयोग कर रहे हैं। दोनों देशों ने कोविड-19 महामारी के दौरान चुनौतियों का सामना करने में घनिष्ठ सहयोग किया है।

पुलवामा: पुलवामा जिले के राजपुरा इलाके के उसगाम पथरी गांव में मंगलवार देर रात से जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने बुधवार सुबह एक आतंकी को मार गिराया। मारे गए आतंकी की पहचान फिरोज अहमद डार के तौर पर हुई है जो आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से संबंधित था। आतंकी के शव साथ हथियार व गोला-बारूद भी बरामद हुए हैं। इलाके में अन्य आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी है।

जानकारी के अनुसार पुलिस को राजपुरा इलाके के उसगाम पथरी गांव में एक आतंकी के छिपे होने की सूचना मंगलवार देर रात को मिली। पुलिस के जवान, सेना व सीआरपीएफ के संयुक्त दल के साथ गांव में पहुंचे और इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। इस दौरान आतंकी ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इससे पहले सुरक्षाबलों ने आतंकी को आत्मसमर्पण का मौका दिया लेकिन वह नहीं माना।

सुरक्षाबलों ने अंधेरा होने की वजह से मुठभेड़ को सुबह तक टाला दिया। बुधवार सुबह एक बार फिर सुरक्षाबलों ने आतंकी को हथियार डालने के लिए कहा। परंतु इस बार भी जब आतंकी ने गोलीबारी जारी रखी तो सुरक्षाबलों ने उसे मार गिराया। फिलहाल इलाके में अन्य आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी है।

आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने भी पुलवामा मुठभेड़ में एक आतंकी के मारे जाने की पुष्टि की है।उन्होंने बताया कि मारा गया आतंकी फिरोज अहमद डार वर्ष 2017 से कश्मीर में सक्रिय था और कई मामलों में वांछित था। पुलिस काफी दिनों से उसकी तलाश कर रही थी। आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से संबंधित फिरोज पुलवामा का ही रहने वाला था।

रायबरेली: शहीद की बहन को अपने एकलौते भाई की शादी में कमी खल रही थी लेकिन शादी के समय का नज़ारा ही अलग था। बहन के एक नहीं दर्जन भर से ज्यादा भाई विवाह की रस्में निभा रहे थे। यह देखकर वहां मौजूद हर कोई भाव विह्वल था।

दरअसल, रायबरेली में सोमवार को केंद्रीय अर्धसैनिक बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने अपने शहीद साथी शैलेंद्र प्रताप सिंह की बहन की शादी में चुनरी पकड़ने की रस्म अदा की और भाई का फर्ज निभाया। कुछ जवान वर्दी में थे, बाकी सादे कपड़ों में थे।

जैसे ही बल के जवानों की टोली रायबरेली के मलिकमऊ कॉलोनी स्थित शैलेंद्र सिंह के घर पर पहुंची, तो विवाह समारोह में मौजूद लोग भावुक हो गए। दुल्हन के फेरों पर जाते समय सीआरपीएफ जवानों ने मंडप की चुनरी पकड़ी। उस वक्त कई लोगों की आंखें भर आईं। उनके परिजन देखकर भावुक हुए और अपने बेटे शैलेंद्र प्रताप सिंह की यादों को ताजा किया।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल ही शैलेंद्र प्रताप सिंह जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों से मोर्चा लेते हुए शहीद हो गए थे। साल 2008 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए शैलेंद्र प्रताप, बल की 110वीं बटालियन में तैनात थे। उनकी कंपनी सोपोर में थी। आतंकियों से मोर्चा लेते हुए शैलेंद्र प्रताप सिंह को गोली लगी थी और वह शहीद हो हुए थे। शैलेंद्र प्रताप सिंह का नौ साल का बेटा कुशाग्र है। तब दो बहनों का विवाह हो चुका था। कल तीसरी बहन ज्योति की शादी थी।

क्रमांक पंचायत का नाम मुखिया पद हेतु विजयी प्रत्याशी का नाम कुल प्राप्त मत
1 पिरारीडीह जीतेन्द्र माँझी 1360
2 हरिहरपुर उपेन्द्र कुमार सिंह 1461
3 विश्वम्भरपुर विधा देवी 1265
4 फतेहपुर चैन रीना देवी 1467
5 प्रतापपुर किशोर कुमार सिंह 1609
6 सज्जनपुुर मटिहान चन्द्रशेखर सिंह 1520
7 अकबरपुर सरिता देवी 2012
8 मुजौना राम अयोध्या राय 1869
9 खानपुर सुधिर कुमार अकेला 1439


10 ककरहट सुनिल कुमार यादव 1811
11 सुतिहार आशा देवी 1839
12 जितवापुर विन्दु देवी 3337
13 नाथा छपरा सरोज राय 2196
14 महम्मदपुर चाँदमुनी देवी 2648
15 दरियापुर गणेश पंडित 1945
16 बेला मीना देवी 2140
17 बजहियां आशा देवी 1633
18 हरना गोपाल साह 3062
19 बारवें अवधेश राय 2231
20 दरिहारा प्रमिला देवी 1671
21 मनपुरा तृप्ति सिंह 1746
22 मगरपाल मोसाहेब महतो 1680

सरदार को सलामः ‘सरदार के शरीर को अग्नि जला रही है लेकिन उनकी प्रसिद्धि को दुनिया की कोई अग्नि नहीं जला सकती।’

लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के निधन के बाद तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने भाव विह्वल होकर अपने उद्गार प्रकट किये। डॉ. प्रसाद कैबिनेट मंत्री की अंत्येष्टि में राष्ट्रपति के शामिल नहीं होने की परंपरा दरकिनार कर सरदार पटेल की अंत्येष्टि में शामिल होने मुंबई पहुंचे थे।

15 दिसंबर 1950 को सरदार वल्लभ भाई पटेल का मुंबई में निधन हो गया। सुबह तीन बजे दिल का दौरा पड़ा और वे बेहोश हो गए। चार घंटे बाद कुछ देर के लिए होश आया तो उन्होंने पानी मांगा। पुत्री मणिबेन ने गंगाजल में शहद मिलाकर चम्मच से उन्हें दिया। 9 बजकर 37 मिनट पर सरदार पटेल ने आखिरी सांसें लीं।

31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के खेड़ा में पैदा हुए देश के पहले उप प्रधानमंत्री और गृहमंत्री सरदार पटेल को भारत को एकजुट रखने में उनके अद्वितीय योगदान के लिये याद किया जाता है। देश की आजादी के बाद उन्होंने अपनी चट्टानी इच्छाशक्ति और बेजोड़ रणनीतिक कौशल के दम पर छोटी-बड़ी 562 रियासतों का भारत में विलय कराया।

देश की आजादी के बाद कई रियासतें भारत में शामिल होने को तैयार नहीं थी। ऐसी रियासतों के सामने मोहम्मद अली जिन्ना रियायतों का टुकड़ा फेंक रहे थे। खासतौर पर हैदराबाद और जूनागढ़।

हैदराबाद में सेना के ऑपरेशन पोलो ने निजाम के हौसले ध्वस्त कर दिये तो जूनागढ़ में जनता के विद्रोह से भयभीत वहां का नवाब पाकिस्तान भाग गया। सरदार पटेल भारत के समक्ष पैदा हुई कई दूसरी चुनौतियों का भी बखूबी समाधान कर सकते थे लेकिन जीवन ने उन्हें वक्त नहीं दिया।

अन्य अहम घटनाएंः

1892ः मध्य प्रदेश के दूसरे मुख्यमंत्री रहे भगवंतराव मंडलोइ का जन्म।

1908ः रामकृष्ण संघ के हिंदू संन्यासी शंकरन कुट्टी उर्फ स्वामी रंगनाथ नंद का जन्म।

1952ः स्वतंत्रता सेनानी और गांधीवादी पोट्टि श्रीरामुलु का निधन।

1970ः पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी का जन्म।

1970ः भारतीय पार्श्वगायक और सांसद बाबुल सुप्रियो का जन्म।

1776ः सुप्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी बाइचुंग भूटिया का जन्म।

1985ः मॉरिशस के गवर्नर रहे शिवसागर रामगुलाम का निधन।

1988ः भारतीय महिला पहलवान गीता फोगाट का जन्म।

मांझी: धनि छपरा के समीप सड़क हादसे में घायल धनि छपरा निवासी राजू चौधरी की मौत इलाज के दौरान हो गई. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वही गुस्साए ग्रामीणों ने धनि छपरा के समीप सड़क पर शव को रखकर एवं टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया जिससे माझी छपरा एन एक 19 पर आवागमन बाधित हो गया. वही घंटों बाद बीडीओ नीलकमल एवं थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह के अथक प्रयास के बाद समझा-बुझाकर जाम हटवाया गया.

वही बीडीओ ने सरकार द्वारा प्रस्तावित दुर्घटना के तहत देय राशि तथा परिवारिक लाभ दिलाए जाने के अलावा पीड़ित परिजनों को ₹3000 नगद आर्थिक सहायता की. जाम लगने के कारण दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. जिस कारण यात्रियों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ा.

आपको बता दें कि सोमवार की देर रात बाइक के ठोकर से राजू चौधरी घायल हो गए थे. जिन्हें माझी पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद छपरा रेफर कर दिया गया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी.

मंगलवार की शाम पोस्टमार्टम कराकर लौटने के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने माझी छपरा एन एक 19 मुख पथ पर अवस्थित धनि छपरा के समीप गुस्साए ग्रामीणों ने शव को रखकर एवं टायर जलाकर आवागमन बाधित कर दिया.

पटना: राज्य बैंक लगातार चार दिनों तक बंद रहेंगे, क्योंकि 16 दिसम्बर से दो दिनों के लिए बैंककर्मी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर चले जायेंगे । हालांकि बैंककर्मियों की हड़ताल दो दिन 16 और 17 दिसंबर को ही है लेकिन इसके अगले दिन 18 दिसंबर को शनिवार और 19 दिसंबर को रविवार का दिन छुट्टी का है।इस दौरान बैंकों में चार दिनों तक कामकाज प्रभावित रहेगा। बैंक हड़ताल का सीधा असर बैंकिंग लेनदेन पर पड़ेगा। बैंकिंग सेवाएं फिर से 20 दिसंबर से बहाल होगी।

बैंककर्मी यह हड़ताल केंद्र सरकार की उस तैयारी के खिलाफ करने वाले है जिसमें सार्वजनिक बैंकों के निजीकरण को लेकर एक विधेयक लाया जा रहा है। बैंक संगठनों का कहना है कि केंद्र सरकार बैंकिंग कानून संशोधन विधेयक-2021 संसद के वर्तमान सत्र में पारित कराना चाहती है,यह विधेयक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को निजी हाथों में सौंपने का रास्ता साफ करेगा। राष्ट्रीयकृत बैंकों का निजीकरण नहीं होने देने के खिलाफ बैंककर्मियों ने हड़ताल की पहल की है जिसके जरिये केंद्र सरकार तक बैंककर्मी अपनी बातों को पहुंचा सके।

बैंक हड़ताल से जुड़े संगठनों का कहना है कि जिस तरह से केंद्र सरकार सार्वजनिक क्षेत्र (पीएसयू) के बैंकों के निजीकरण की पहल कर रही है ।यह निजी हाथ में देश की बैंकिंग व्यवस्था को सौंपने के जैसा है। यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस ने इसे लेकर 16 और 17 दिसंबर को दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है। इस दौरान बैंककर्मियों की ओर से प्रदर्शन भी किया जाएगा।

छपरा: छपरा सिवान रेलखंड पर कोपा सम्होता स्टेशन से पश्चिम रेवाड़ी ढाला के समीप किसी ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. ट्रैक के समीप परसों को बरामद कर थाना पुलिस ने सदर अस्पताल से पोस्टमार्टम के लिए भेज पाया.

बाद में शव की पहचान टेक निवास निवासी 42 वर्षीय हवलदार राय के रूप में की गई.

बगहा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी 21 दिसंबर को पश्चिमी चंपारण जिले के वाल्मीकिनगर में मंत्रिमंडल की बैठक दोपहर 1:30 बजे से करेंगे। इसकी जानकारी बगहा से जदयू के प्रवक्ता राकेश सिंह ने दी है।

उन्होंने बताया कि बैठक की जानकारी सरकार के विशेष सचिव उपेंद्र नाथ पाण्डेय के द्वारा जारी किये गये आदेश से मिली है। आदेश के द्वारा उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एवं सचिव, बिहार पटना सरकार के सभी विभागीय अपर मुख्य सचिव / प्रधान सचिव/सचिव, बिहार, पटना प्रमंडलीय आयुक्त, तिरहुत प्रमंडल / पुलिस महानिरीक्षक, तिहुत प्रक्षेत्र निदेशक, सूचना एवं जन संपर्क विभाग, बिहार, पटना जिला पदाधिकारी, वैशाली / मुजफ्फरपुर / पूर्वी चम्पारण / पश्चिमी चम्पारण पुलिस अधीक्षक, वैशाली / मुजफ्फरपुर / पूर्वी चम्पारण / पश्चिमी चम्पारण / बगहा, मुख्य सचिव के आप्त सचिव, बिहार, पटना आईटी मैनेजर मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, बिहार, पटना,अपर मुख्य सचिव / विशेष सचिव / संलेख प्राप्ति कोषांग, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, बिहार, पटना को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रेषित किया है।

विशेष सचिव उपेंद्र नाथ पाण्डेय ने जिला पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण से अनुरोध किया है कि मंत्रिमंडल की बैठक की सम्पूर्ण व्यवस्था पूर्व के दिशा-निर्देश के अनुरूप सुनिश्चित करावें।

Chhapra: भगवान बाजार थाना क्षेत्र के छात्रधारी बाजार निवासी एक बुजुर्ग ने सोमवार की रात गले में फंदा डाल खुदकुशी कर ली. मृतक की पहचान छात्रधारी बाजार निवासी 64 वर्षीय रवि शंकर जायसवाल के रूप में की गई.

स्वजनों ने बताया कि वह मानसिक रूप से बीमार थे. मंगलवार की सुबह जब देर तक नहीं जगे तो परिजनो ने कमरे में झांक कर देखा तो पाया कि गले में फंदा डाल लटक रहे हैं. घटना की सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची एवं शव का पोस्टमार्टम करा मृतक के परिजनों को सौंप दिया.