पटना: उच्च शिक्षा में सकल नामांकन औसत (जीईआर) 14.5 प्रतिशत से बढ़ाकर अगले दस साल में 30 प्रतिशत का लक्ष्य पाने में जुटी राज्य सरकार अब संबद्ध डिग्री कॉलेजों में सीटें बढ़ाने की तैयारी में है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने सभी कुलपतियों से संबद्ध डिग्री कॉलेजों में सीटों की संख्या बढ़ाने के बारे में सुझाव के साथ प्रस्ताव भी देने को कहा है। प्रस्ताव के आलोक में राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद नामांकन की सीटों को बढ़ाने पर निर्णय लेगा ताकि अगले साल से सीटों की संख्या बढ़ाई जा सके।

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार के मुताबिक प्रदेश के उच्च शिक्षा में सकल नामांकन अनुपात (जीईआर) 14.5 प्रतिशत है। इसे बढ़ा कर राष्ट्रीय औसत के अनुसार 30 प्रतिशत जीईआर का लक्ष्य प्राप्त करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। हर प्रखंड में अब डिग्री कॉलेज खोलने की जरूरत है और इसके लिए कुलपतियों की ओर से प्रस्ताव आएगा तो उस पर नीतिगत निर्णय किया जाएगा। उच्च शिक्षा के लिए रोडमैप तैयार किया जा रहा है। इसके लिए भी प्रस्ताव मांगा गया है। स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई के लिए विद्यार्थियों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। इसलिए सरकार प्रत्येक जिला में पीजी की पढ़ाई की व्यवस्था करने जा रही है। इसके लिए विश्वविद्यालयों से प्रस्ताव देने को कहा गया है।

-हर क्षेत्र में कायस्थों को विशेष जिम्मेदारी देने की जरूरत: अरविंद केजरीवाल
-न हम किसी के साथ हैं, न‍ किसी के खिलाफ, जो हमारे साथ है हम उसी के साथ: राजीव रंजन प्रसाद

नई दिल्‍ली: ग्‍लोबल कायस्‍थ कांफ्रेंस (जीकेसी) के ग्‍लोबल अध्‍यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि न तो हम किसी के साथ हैं, न‍ किसी के खिलाफ हैं, जो हमारे साथ है हम उसी के साथ।

जीकेसी के ग्‍लोबल अध्‍यक्ष ने रविवार को यहां तालकटोरा स्‍टेडियम में आयोजित विश्‍व कायस्‍थ महासम्‍मेलन……उम्‍मीदों का कारवां की अध्‍यक्षता करते यह बात कही। उन्‍होंने केंद्र और राज्‍य की सत्‍ता में शिखर पर बैठे लोगों का आगाह करते हुए कहा कि कायस्‍थ समाज अब अपना हक लेने के लिए पूरी तरह तैयार और एकजुट है।

राजीव रंजन ने कहा कि सम्पूर्ण भारत वर्ष के 5000 साल का इतिहास को यदि हम देखें तो कायस्थ समाज की हर काल खंड के शासन और प्रशासन में महत्वपूर्ण और विश्वसनीय भूमिका के उदाहरण दृष्टिगोचर हो जाते हैं। कायस्‍थों ने जरूरत पड़ी तो राष्ट्र की रक्षा में तलवारें भी उठाई है। इतना ही नहीं स्वाधीनता संग्राम से लेकर आजाद भारत में भी समाज के हस्ताक्षरों ने देश के महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी संभाली। लेकिन, आज कायस्थ कहीं न कहीं खुद को उपेक्षित महसूस कर रहा है। इसिलिए कायस्‍थों को अपनी एकजुटता दिखाने के साथ अपनी ताकत का एहसास दिलाने के लिए एक मंच पर आना पड़ा है।

उन्‍होंने महासम्‍मेलन में आए आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि हम विश्व कायस्थ महासम्मेलन के माध्यम से देशभर में बड़ी संख्या में फैले कायस्थ परिवारों को उनके राजनीतिक, आर्थिक शैक्षणिक और व्यावसायिक हितों को ध्यान में रखते हुए अपनी बुलंद आवाज को सत्ता तथा राजनीति के गलियारे तक पहुंचाने के लिए एकजुट हुए हैं।

विश्‍व कायस्‍थ महासम्‍मेलन का उद्घाटन करते हुए दिल्‍ली प्रदेश के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कायस्थ समाज का देश के निर्माण और समाज निर्माण में बड़ा योगदान रहा है। आजादी की लड़ाई में भी कायस्थ समाज ने बढ़-चढ़कर हिस्‍सा लिया और योगदान दिया है। सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि ‘हम नेपोलियन नहीं, हमें एक के बाद एक राज्य नहीं जीतने। हमें राजनीति नहीं करनी, राष्ट्र निर्माण करना है’। कायस्‍थ एक बुद्ध‍िजीवि वर्ग है, जिनका पहले भी राष्‍ट्र निर्माण में अहम योगदान रहा है।
उन्‍होंने कहा कि सिर्फ संख्‍या बल वालों को ही नहीं, बल्कि बौद्धिक क्षमता से परिपूर्ण लोगों को भी राजनीति में प्रमुख स्‍थान मिलना चाहिए। तभी एक विकसित राष्‍ट्र का निर्माण संभव हो सकेगा। इसके लिए पूरे देश में आंदोलन होना चाहिए, मैं कायस्थ समाज से इस आंदोलन में शामिल होने का आव्हान करता हूं।

इस अवसर पर उपस्थित सुविख्‍यात सिने स्‍टार एवं राजनीति के धुरंधर शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने विश्‍व कायस्‍थ महासम्‍मेन के आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि कायस्थ महासम्मेलन से कायस्थों के एकजुट होने का स्पष्ट संकेत मिलता है और जिस प्रकार से यहां देश के विभिन्न राज्यों तथा अन्य देशों से कायस्थों के प्रतिनिधि जुटे हैं उससे पता चलता है कि अब हमारे राजनीतिक अधिकारों एवं हितों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कायस्थ समाज की विशिष्टिताओं को किसी को बताने की जरूरत नहीं है, बल्कि उसे भरपूर आदर सम्मान देने की जरूरत है। उन्होंने दुनियाभर में फैले कायस्थों से एकजुट होकर समाज के लिए कार्य करने की अपील की।
इसके साथ ही पूर्व सांसद संजय निरुपम ने कहा कि कायस्थों का इतने बड़े पैमाने पर महासम्मेलन आयोजित होना यह स्पष्ट करता है कि अब हमारे हितों को कोई नजरअंदाज नहीं करेगा और हम सब संगठित होकर राजनीतिक के अलावा आर्थिक, व्यापारिक एवं शैक्षणिक अधिकारों को लेकर रहेंगे। कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन के अलावा देश की प्रगति में कायस्थों की विशिष्ट भूमिका रही है और राष्ट्रहित में इस समाज के लोगों पर अब विशिष्ट जिम्मेवारी सौंपी जानी चाहिए।

इसके अलावा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुप्रसिद्ध अभिनेता अंजन श्रीवास्तव, प्रख्यात अभिनेता शेखर सुमन एवं उनके सुपुत्र अभिनेता अध्ययन सुमन ने कायस्थों को संगठित होकर कार्य करने की जरूरत पर बल दिया और कहा कि जब हम संगठित हो जाएंगे तो कोई भी हमें कमजोर समझ कर नजरअंदाज करने का प्रयास नहीं करेगा।

वहीं, विश्‍व हिंदु महासभा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष एवं धर्मगुरु स्‍वामी चक्रपाणी जी महाराज ने कायस्‍थों से जीकेसी के तहत अपनी खोई हुई प्रतिष्‍ठा को फिर से हासिल करने का आह्वान किया। उन्‍होंने कहा कि कायस्‍थ समाज को आर्थिक रूप से सबल करने के लिए भी एक रोडमैप तैयार करने पर बल दिया। स्‍वामी जी ने युवाओं को नौकरियों के साथ-साथ तकनीकि एवं व्‍यापार के क्षेत्र में बढ़-चढ़कर हिस्‍सा लेने की अपील की।
जीकेसी की प्रबंध न्‍यासी रागिनी रंजन ने राष्ट्र संगठन में महिलाओं की भूमिका को बेहद महत्वपूर्ण बताया और कहा कि महिलाएं जब आगे आ जाएंगे तो कायस्थों का हर तरह से सशक्त होना सुनिश्चित हो सकेगा। उन्‍होंने कहा कि युवाओं ने अपनी प्रतिभा से सभी बाधाओं को पार कर लिया है, वे वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं, लेकिन देश में ही अवसरों के लिए देश की राजनीति और प्रशासन में भी भागीदारी जरूरी है।

जीकेसी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव ने कहा कि समाज को अब व्यापार क्षेत्र के लिए भी खुद को तैयार करना होगा। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि राजनीतिक क्षेत्र में मौजूदा वक्‍त में समाज का कितना प्रतिनिधित्व है। इसके लिए हमसभी को एकजुट होने की जरूरत है।
इस अवसर पर स्‍मारिका का विमोचन किया गया। इस महासम्‍मेलन में जीकेसी के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता कमल किशोर, निश्का रंजन, अखिलेश श्रीवास्तव, आनंद सिन्हा, अनुराग सक्‍सेना, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपक कुमार अभिषेक, राष्ट्रीय प्रवक्ता अतुल आनंद सन्नू, संजय कुमार सिन्हा, तकनीकी सेल के अध्यक्ष आनंद सिन्हा, अनुराग सक्सेना, शिक्षा प्रकोष्ठ के ग्लोबल अध्यक्ष दीपक वर्मा, कला संस्कृति प्रकोष्ठ के ग्लोबल अध्यक्ष एवं सुप्रसिद्ध सिने कलाकार अंजन श्रीवास्तव, सुप्रसिद्ध पार्श्व गायिका प्रिया मल्लिक, मीडिया एवं कला संस्‍कृति सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार, फिल्म निर्माता अशोक सक्सेना, ग्लोबल वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिलेश श्रीवास्तव, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष ऋतु खरे, नवीन कुमार, अवनिश श्रीवास्तव, नवीन श्रीवास्‍तव, श्रुति सिन्हा, पवन सक्सेना, मिहिर भोले, राजीव कांत, प्रशांत सक्सेना, सीसीसीआई के अध्यक्ष नवीन कुमार, युवा संभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ कुमार वर्मा, युवा के राष्ट्रीय महासचिव कुमार आर्यन श्रीवास्तव, आलोक कुमार, चन्द्र भानु सिन्हा, दीप श्रेष्ठ , बिहार प्रदेश अध्यक्ष डा. नम्रता आनंद, राजेश सिन्हा संजू, आईटी सेल के आशुतोष ब्रजेश, प्रियरंजन, धमेंद्र प्रसाद मुन्‍ना, राजेश कुमार डब्लू, सुशील कुमार श्रीवास्तव, बलिराम जी, सुजीत कुमार सिन्हा दीपू, अधिवक्ता संजय कुमार सिन्हा, मनोज कुमार सिन्हा, डब्लू श्रीवास्तव, सुजय अम्बष्ठ, कैप्टन तरुण कुमार, रुपेश रंजन सिन्हा, सौरभ जयपुरियार, आलोक अविरल, शालिनी वैरागी, धनंजय प्रसाद, नीलेश रंजन, सुनिल श्रीवास्‍तव और राज कुमार श्रीवास्तव ने अपने विचार रखे। उक्‍त आशय की जानकारी दिल्‍ली प्रदेश मीडिया सेल के अध्‍यक्ष प्रजेश शंकर ने दी।

समस्तीपुर : सूबे में शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार इसकी समीक्षा कर रहे है. सूबे में इसके कड़ाई से पालन करने को लेकर लगातार निर्देश भी दिए जा रहे है. जिले के बिभूतिनागर थाने में पदस्थापित दरोगा के यहां शराब की बोतल मिलने के बाद एसपी ने कारवाई की है. दारोगा के घर से शराब निकलने के बाद दारोगा को न सिर्फ गिरफ्तार किया गया बल्कि उसे उसी की हाजत में बंद कर दिया गया.

जिले के पुलिस कप्तान मानवजीत सिंह ढिल्लो ने खुद यह कार्रवाई की. एसपी की इस कार्रवाई की चर्चा इलाके में खूब हो रही है.

अब तक यह सवाल उठ रहे थे कि शराबबंदी कानून की धज्जियां खुद पुलिस वाले ही उड़ा रहे है लेकिन इस बात में भी कुछ हद तक सच्चाई है. समस्तीपुर में हुई छापेमारी में यह बात सामने आई है. यह छापेमारी किसी थाने की पुलिस ने नहीं की है बल्कि समस्तीपुर जिले के पुलिस कप्तान मानवजीत सिंह ढिल्लो ने यह छापेमारी खुद की और मौके से शराब की बोतलों के साथ एक एएसआई को भी गिरफ्तार किया है. शराब के साथ गिरफ्तार पुलिस पदाधिकारी अरुण पटेल विभूतिपुर थाने में तैनात हैं.

मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो को इस बात की सूचना मिली थी कि अरुण पटेल अपने घर में शराब की बोतलें रखता है और उसे अन्य लोगों को उपलब्ध कराता है यही नहीं वह खुद भी शराब पीता है. इस बात की सूचना मिलते ही एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो खुद छापेमारी के लिए एएसआई के घर पर पहुंच गये.

शनिवार की देर रात अरुण पटेल के आवास पर की गयी छापेमारी में शराब की कई बोतलें बरामद की गयी. जिसके बाद मौके से एएसआई को भी गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल एएसआई से पूछताछ की जा रही है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

Patna: पद्मश्री एवं प्रख्यात साहित्यकार उषाकिरण खान ने आज 19 दिसंबर को पटना में सालों से गौरैया संरक्षण में सक्रिय लेखक और प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो, पटना के सहायक निदेशक संजय कुमार की सद्य: प्रकाशित पुस्तक “अभी मैं जिन्दा हूँ ..गौरैया” का लोकार्पण किया.

मौके पर पद्मश्री साहित्यकार उषाकिरण खान ने कहा कि संजय कुमार की यह पुस्तक विलुप्ति होती नन्हीं सी प्यारी बिहार की राजकीय पक्षी गौरैया के संरक्षण की दिशा में मिल का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि प्रत्येक जीव का संरक्षण जरूरी है. गुम होती गौरैया के कारण के पीछे खेतों में कीटनाशक का प्रयोग, तेजी से कंक्रीट के बनते भवन और पानी के अभाव ने हमसे दूर कर दिया है. गौरैया संरक्षण के उपाय हमें खोजने होगे. इस विषय पर संजय कुमार की पुस्तक का आना सुखद है और यकीनन इस संरक्षण की दिशा में कारगर पहल करती नजर आयेगी. उन्होंने कहा कि बचपन की साथी गौरैया के संरक्षण से बच्चों और युवाओं को जोड़ना होगा.
पुस्तक के लेखक संजय कुमार ने ‘अभी मैं जिंदा हूं गौरैया’ पुस्तक का परिचय कराते हुए कहा कि इसमें गौरैया से जुड़ी हर बारीक से बारीक जानकारी को अध्ययन के तहत तस्वीरों के साथ समेटा गया है. उन्होंने बताया कि गौरैया संरक्षण कैसे किया जाए इसकी विस्तार से चर्चा पुस्तक में की गई है.

मौके पर ऑन लाइन जुड़े अतिथि वक्ता डॉ.गोपाल शर्मा, वरिष्ठ वैज्ञानिक, जेड.एस.आई. भारत सरकार, पटना ने कहा कि ‘अभी मैं जिन्दा हूँ गौरैया’, पुस्तक बचपन की साथी गौरैया की याद को ताजा करता है. उन्होंने कहा कि कभी यह समाज का अभिन्न अंग हुआ करता था, आज गायब हो रही है. जरूरत है इसके संरक्षण की. ऐसे में इस किताब का आना काफी मायने रखता है.
लोकर्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुऐ पी.आई.बी. पटना के निदेशक दिनेश कुमार ने कहा है कि ‘अभी मैं जिंदा हूं गौरैया’ पुस्तक गौरैया संरक्षण के साथ-साथ समाज के हित के लिए किया गया कार्य है. यह किताब दिल के बहुत करीब है. उन्होंने कहा कि गौरैया के साथ सभी का बचपन गुजरा है.

कार्यक्रम का संचालन करते हुऐ, लेखक- पत्रकार डॉ ध्रुव कुमार ने कहा कि घर आंगन में चहकने फुदकने वाली गौरैया के संरक्षण को लेकर लिखी पुस्तक को हर कोई कोई को पढ़ना चाहिये क्योंकि संरक्षण कैसे किया जाए उसे सहजता के साथ रखा इसमें गया है. उन्होंने कहा कि पुस्तक में गौरैया की विभिन्न अदाओं की मनमोहक तस्वीर हमें खींचती है जिसे लेखक ने खुद खिंची है.

मौके पर पत्रकार डॉ. लीना ने उम्मीद जताई की किताब के माध्यम से गौरैया संरक्षण का अभियान दूर-दूर तक पहुंचेगा.
मौके पर पर्यावरण योद्धा के अध्यक्ष निशान्त रंजन द्वारा उषा किरण खान को घोंसला भेंट किया.

Chhapra: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज सुधार अभियान के क्रम में सारण प्रमण्डल के कार्यो की समीक्षा गोपालगंज जिला मे 24 दिसम्बर को करेंगे. इसी यात्रा के निमित एजेंडा में शामिल प्रमुख कार्यों के प्रगति की समीक्षा जिला पदाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा समाहरणालय सभागार में की गई.

डीएम ने उत्पाद विभाग से संबंधित कार्यों के प्रगति की समीक्षा उत्पाद एवं पुलिस विभाग के पदाधिकारीगण के साथ की गई.

जिलाधिकारी महोदय ने जप्त वाहनों की नीलामी एवं शराब के विनष्टीकरण की प्रक्रिया अविलम्ब तीव्र गति से करने का निर्देश दिया. जमीन विवाद के निपटारे हेतु थानावार शनिवारीय कैम्प के कार्यवाही की समीक्षा कर इसमें तेजी लाने का निदेश दिया.

आर. टी. पी. एस. के सभी लंबित मामलों का निपटारा शीघ्र करने का निदेश दिया गया, बाल विवाह, दहेज प्रथा जैसी कुरीतियो के विरुद्ध व्यापक जन जागरूकता कार्यक्रम बनाने का निर्देश दिया गया.

एससी, एसटी अत्याचार से संबंधित मामला में मुबावजे की राशि संबंधित के खाते में दो दिनों के अंदर भेजने का निदेश जिला कल्याण पदाधिकारी को दिया गया. सामाजिक सुरक्षा कोषांग के जरिए विभिन्न तरह के लाभप्रद योजनाओं से संबंधित लंबित मामलों का निपटारा सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से अविलंब करने को कहा गया. शिथिलता बरतने वाले प्रखंड विकास पदाधिकारी पर कड़ी अनुशासनिक कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी.

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जीविका के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओ की अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन की जानकारी दी गयी. हर घर नल की जल योजना में लंबित आवेदकों को विस्तार से समीक्षा कर जिलाधिकारी महोदय ने सभी लंबित योजनाओं का प्रगति लेने का निदेश उप विकास आयुक्त को दिया गया.

बैठक में जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त अमित कुमार, अपर समाहर्त्ता डॉ गगन, जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं संबंधित कर्मी उपस्थित थे.

Chhapra: नेहरू युवा केन्द्र सारण युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं नमामि गंगे परियोजना में युवाओं की सहभागिता के तहत आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर नदी उत्सव 2021 (17 से 23 दिसंबर) के अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र सारण के जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया एवं लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सत्यनारायण प्रसाद यादव के निर्देशानुसार दिघवारा प्रखंड के आमी स्थित माँ गंगा के पावन घाट एवं सदर प्रखण्ड स्थित दिलिया रहीमपुर घाट पर स्वच्छ्ता श्रमदान महादान कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम के तहत घाटों पर स्थानीय जन के सहयोग से साफ सफाई की गयी एवं सभी को माँ गंगा को स्वच्छ निर्मल अविरल रखने के लिये प्रेरित किया गया एवं गंगा प्रतिज्ञा भी दिलाई गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नेहरू युवा केन्द्र सारण के नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी नीतीश कुमार ने सभी युवाओं एवं आमजनों को अधिक से अधिक संख्या में इस नेक कार्य के लिये आगे आने का आव्हान किया एवं नमामि गंगे के अंतर्गत अन्य जागरूकता अभियानों एवं गतिविधियों में हिस्सा लेने को प्रोत्साहित किया. साथ ही दिलिया रहीमपुर घाट पर पौधरोपण भी किया गया और सभी से अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाने और बचाने का आव्हान भी किया गया जिससे सभी को एक स्वच्छ एवं शुद्ध वातावरण मिल सके.

जहाँ दिघवारा प्रखंड के कार्यक्रम में पूर्व मुखिया विजय कुमार सिंह, पूर्व स्वयंसेवक हर्ष कुमार सिंह, सुभाष कुमार सिंह, हरेराम कुमार सिंह, बाबुल कुमार सिंह सहित अन्य स्थानीय आमजन एवं युवाओ ने सहभागिता की वही सदर प्रखंड के कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र से सम्बद्ध लक्ष्मीबाई युवती मंडल की अध्यक्ष कुमारी पंखुड़ी एवं अन्य सदस्यगण, रमन कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, गाँधी राम एवं अन्य स्थानिय जन एवं युवाओं ने सहभागिता की.

छपरा : जिलाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा समाहरणालय कार्यालय कक्ष में विद्युत उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर से जोड़ने के परिप्रेक्ष्य में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए संबंधित विधुत कार्यपालक अभियंताओं को आवश्यक निदेश दिया गया.

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि माननीय मुख्यमंत्री, बिहार द्वारा दिये गए निदेश के आलोक में पूरे बिहार में वर्ष 2025 तक शत-प्रतिशत विद्युत उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर से जोड़ा जाना है.

बैठक में विधुत कार्यपालक अभियंता से उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर से जोड़ने की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गयी विधुत कार्यपालक अभियंताओं के द्वारा बताया गया कि छपरा शहर में कुल 38000 विधुत कनेक्शन है, जिससे 650 लाख रुपये का रुपये का राजस्व संग्रह होता है.

प्रथम चरण में 20000 हजार स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें अब तक 600 स्मार्ट मीटर लगाये जा चुके है. आने वाले महीनों में ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरु कर दिया जाएगा. विधुत कार्यपालक अभियंताओं के द्वारा इस कार्य में आ रही परेशानी एवं उक्त मीटर लगाने से विद्युत उपभोक्ताओं को होनेवाले लाभों की विस्तृत जानकारी जिलाधिकारी महोदय को उपलब्ध करायी गयी. जिलाधिकारी के द्वारा कार्य में और तेजी लाने का निदेश दिया गया. जिलाधिकारी के द्वारा उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर लगाने से होने वाले लाभों की जानकारी उपलब्ध कराने की बात कही गयी ताकि उपभोक्ता आसानी से स्मार्ट मीटर लगवा सकें.

जिलाधिकारी के द्वारा स्मार्ट प्री पेड मीटर लगाने के लाभों की जानकारी देते हुए सारण वासियों से निश्चित रूप से स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगवाने की अपील की है. जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि बिजली के मीटरों को बिलिंग के लिए मैनुअल रीडिंग, बिलों के वितरण, शुल्क की वसूली और बिजली का बकाया भुगतान न करने पर विधुत डिस्कनेक्शन की आवश्यकता नहीं होगी. स्मार्ट प्री-पेड मीटर के लगाने के उपरांत दैनिक ऊर्जा खपत की जानकारियाँ Bihar Bijli Smart meter पर 24 घंटे सातों दिन उपलब्ध रहता है. स्मार्ट प्री-पेड रिचार्ज हेतु पूर्व से विभागीय काऊटर के साथ ही स्मार्ट प्री-पेड मीटर रिचार्ज ऐप एवं ऑन लाईन सुविधा मौजूद है. स्मार्ट प्री-पेड मीटर से पूर्व मे खपत ऊर्जा बकाया राशि को 300 दिनों में विभाजित कर दी जाती है जो कि विलंब अधिभार रहित होगा. स्मार्ट प्री-पेड मीटर में राशि शून्य होने पर विद्युत संबंध स्वतः कार्य दिवस को सुबह 10 बजे से 1 बजे दिन तक कट जायेगी. स्मार्ट प्री-पेड मीटर में राशि रिचार्ज होने के उपरांत यदि मीटर की शेष राशि शून्य से ऊपर होगी तो विद्युत संबंध स्वतः जुड़ जायेगी.

स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाने के उपरांत बिजली बिल में संभावित गलतियों से बचा जा सकता है. स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगवाने में अवरोध उत्पन्न करने वाले उपभोक्ताओं का निदेशानुसार विद्युत विच्छेदन कर दी जायेगी. स्मार्ट प्री-पेड मीटर ऐप से ऊर्जा खपत की जानकारी से ऊर्जा बचत की जा सकती है. स्मार्ट प्री-पेड मीटर से उपभोक्ता जितना रिचार्ज कराएगा, वह उतनी ही बिजली खर्च कर सकेगा पहले की तरह बिजली बकाएदार कहलाने की नौबत नही आयेगी.

बैठक में जिलाधिकारी के साथ में अधीक्षण अभियंता, विद्युत अंचल तथा कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति, पूर्वी एवं पश्चिमी एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

Chhapra: रोटरी क्लब सारण ने शहर के हृदय स्थल थाना चौक पर मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया. जिसमें सुबह शहर के गणमान्य व्यक्तियों सहित सुबह में टहलने वाले लोगों की शुगर, ब्लड प्रेशर, हाइट एवं वजन इत्यादि की निशुल्क जांच की गई. रविवार की सुबह से ही क्लब के सारे सदस्य स्थानीय थाना चौक पर उपस्थित होकर सभी व्यक्तियों के निशुल्क जांच में अपनी सेवा प्रदान किए.

ज्ञात हो कि रोटरी इंटरनेशनल के निर्देशानुसार पूरे विश्व में सभी क्लबों के द्वारा इस तरह की जांच की कार्यक्रम आयोजित की जाती है. रोटरी क्लब सारण के चार्टर्ड अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल एवं चार्टर्ड सचिव राजेश फैशन ने बताया रोटरी सारण हमेशा समाज में लोगों के स्वास्थ्य एवं हित की चिंता करता है तथा उसके प्रति जागरूक करता है. कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर मदन प्रसाद एवं डॉक्टर आशुतोश कुमार दीपक ने लोगों की जांच कर उन्हें उचित सलाह प्रदान की ताकि उनकी जीवनशैली में सुधार हो, वे स्वस्थ रहें. अध्यक्ष अजय गुप्ता एवं सचिव प्रदीप कुमार ने बताया इस जांच शिविर में 176 व्यक्तियों की जांच की गई. रोटरी क्लब सारण हमेशा समय-समय पर मेघा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन शहर के विभिन्न जगहों पर करता रहता है. इसके साथ ही रोटरी सारण के द्वारा शहर एवं गांव के बच्चों जिनके दिल में छेद होता है.

हमारा रोटरी क्लब सारण उनकी निशुल्क जांच एवं ऑपरेशन के साथ उचित इलाज कोच्चि के अमृता हॉस्पिटल में कराता आ रहा है. हम सभी शहरवासियों से अपील करते हैं क्लब द्वारा समय-समय पर आयोजित ऐसे कार्यक्रमों का लाभ उठाएं एवं जब भी कभी ऐसे बच्चों का पता लगे जिसके दिल में छेद है तो हमारे क्लब रोटरी सारण के पदाधिकारियों से संपर्क करें.

इस कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष पंकज कुमार, राकेश कुमार, सूनील सिंह, राजेश जायसवाल, मदन प्रसाद गुप्ता, अजय कुमार, शैलेश गुप्ता के साथ सोहन गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, अजय प्रसाद, विजय ब्याहुत, दिलीप पोद्दार, अशोक कुमार, दीनानाथ प्रसाद के साथ बहुत सारे सदस्य उपस्थित थे.

वाराणसी: रेलवे सुरक्षा बल (Dog Kennel) श्वान शाखा, मंडुवाडीह (बनारस) के नये भवन का उदघाट्न मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय द्वारा फीता काट कर एवं फलक का अनावरण कर किया गया.

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक(परिचालन) एस.पी.एस यादव, अपर मंडल रेल प्रबंधक(इंफ्रा) ज्ञानेश त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डा अभिषेक कुमार, श्वान शाखा के उप निरीक्षक RPF सुधाकर तिवारी एवं रेलवे सुरक्षा बल बैरक के जवान उपस्थित थे.

मंडल रेल प्रबंधक श्री पाण्डेय ने उदघाट्न के उपरांत डॉग कैनाल के नए भवन का निरीक्षण कर वाराणसी मंडल पर नियुक्त विस्फोटक-मादक द्रव्य एवं पीछा करके अपराधी पकड़ने वाले स्निपर डॉग से परिचय किया डॉग्स ने भी सर झुकाकर मंडल रेल प्रबंधक का अभिवादन किया.

तदुपरांत मंडल रेल प्रबंधक ने रेलवे सुरक्षा बल बैरक मंडुवाडीह में नवनिर्मित श्वान शाखा में श्वानों के व्यायाम एवं अभ्यास परिसर, प्रशिक्षण, भोजन एवं विश्राम कक्ष कैनल बाहर, स्ट्रल एरिया,पी.टी. / स्टूल एरिया, उपचार एवं औषधी कक्ष एवं अभ्यास स्थलों का निरीक्षण किया. उन्होंने डॉग हैण्डलरों से डॉग्स के एन्टीरेवीज समेत अन्य टीकाकरण एवं साप्ताहिक पोषक खुराक का ब्यौरा लिया.

इस अवसर पर डॉग कैनाल के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि वाराणसी मंडल का यह केंद्र डॉग्स को भली भाँति प्रशिक्षित कर मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर होने वाले विशिष्ट जनों के कार्यक्रम तथा वी आई पी मुवमेंट के समय सुरक्षा को चाक-चौबन्द रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

इस अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल के डॉग हैंडलर मुकेश कुमार, रामसहारे तिवारी एवं धनेश्वर टुडू ने अपने अपने डॉग्स की विशेषताओं से परिचय कराया. श्वान शाखा के उप निरीक्षक सुधाकर तिवारी ने बताया की इन प्रशिक्षित डॉग्स को रेडिमेड डाग फूड (रॉयल कैनिन ) लीवर टॉनिक, कैल्शियम, मल्टी विटामिन पशु डाक्टर के सलाह के अनुसार नियमित रूप से दिया जाता है.

यह तिथि भी पवित्र हो गईः इतिहास में ऐसा कुछ खास होता है, जिसके कारण किसी दिन अथवा तारीख को भी विशेष तौर पर याद किया जाता है। ऐसी ही तिथि 19 दिसंबर 1927 की है। उस दिन भारत मां के तीन लाडले फांसी पर चढ़ा दिए गए।

विदेशी सरकार ने एक ही आरोप में इन तीनों सपूतों को तीन अलग-अलग जेलों में फांसी के फंदे पर लटकाया। पं. राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाकउल्ला खां वारसी हसरत एवं ठाकुर रोशन सिंह को क्रमश: गोरखपुर जिला जेल, फैजाबाद जिला जेल एवं मलाका जेल इलाहाबाद में फांसी की सजा दी गई। मामला कुछ ऐसा था कि 9 अगस्त 1925 की रात 8.40 बजे सिर पर कफन बांधे 10 क्रांतिकारियों ने सहारनपुर से लखनऊ जाने वाली आठ डाउन पैसेंजर ट्रेन से ले जाये जा रहे सरकारी खजाने को देश के काम के लिए लूट लिया।

लखनऊ से कुछ दूर काकोरी और आलमनगर के बीच की इस घटना को काकोरी कांड के नाम से जाना जाता है। इन क्रांतिकारियों में हिन्दुस्तान रिपब्लिकन आर्मी के सेनापति प.राम प्रसाद बिस्मिल के साथ क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद, अशफाकउल्ला खां, राजेंद्र नाथ लाहिड़ी, शचीन्द्र नाथ बख्शी, मन्मथ नाथ गुप्त, मुकुन्दीलाल, केशव चक्रवर्ती, मुरारी लाल शर्मा एव बनवारी लाल चतुर्दिक थे।

क्रांतिकारियों ने लूट के दौरान किसी यात्री, ड्राइवर एवं गार्ड को नुकसान नहीं पहुंचाया। अंग्रेजी पुलिस और प्रशासन ने क्रांतिकारियों को ढूंढने में पूरी ताकत लगा दी। जो चार रणबांकुरे अंग्रेजों की गिरफ्त में आए, उनमें से पं. राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाकउल्ला खां वारसी हसरत एवं ठाकुर रोशन सिंह को फांसी देने से दो दिन पहले राजेंद्र नाथ लाहिड़ी को गोंडा जिला जेल में 17 दिसंबर 1927 को फांसी पर लटका दिया गया था।

गोवा को कराया आजाद: 19 दिसंबर, 1961 को देश के इतिहास में एक और बड़ी घटना हुई। उस दिन भारतीय सेना ने गोवा को उसके निवासियों की इच्छा के अनुरूप 450 साल के पुर्तगाली साम्राज्य से आजाद करा लिया। उस साल 18 दिसंबर को ‘ऑपरेशन विजय’ के तहत भारतीय सैनिकों ने गोवा में प्रवेश किया और अगले ही दिन 19 दिसंबर को पुर्तगाली सेना ने आत्मसमर्पण कर दिया।

अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं:

1842 : हवाई अमेरिका का प्रांत बना।
1931: जोसफ ए लियोंस आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री बने।
1932 : ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कोर (बीबीसी) ने देश से बाहर भी प्रसारण शुरू किया।
1934: प्रतिभा पाटिल का जन्म। वे बाद में भारत की 12वीं राष्ट्रपति बनीं।
1941 : एडोल्फ हिटलर ने जर्मन सेना की कमान संभाली।
1950 : चीन के हमले के बीच आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने भारत में शरण ली।
1983 : रियो द जेनेरियो स्थित ब्राजील के फुटबॉल फेडरेशन मुख्यालय से ओरिजनल फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी, द जुल्स रिमेट ट्रॉफी चोरी।
1984 : हांगकांग चीन को वापस 1997 में सौंपने के लिए संयुक्त घोषणा पत्र पर चीन के प्रधानमंत्री जाओ जियांग और ब्रिटेन की प्रधानमंत्री मार्ग्रेट थैचर के हस्ताक्षर।
2007 : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को टाइम पत्रिका का ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ सम्मान।
2012 : पार्क ग्युन हे दक्षिण कोरिया की पहली महिला राष्ट्रपति बनीं।
2018 : भू-स्थिर संचार उपग्रह जीसैट-7ए को लेकर जाने वाले जीएसएलवी-एफ11 का श्रीहरिकोटा के दूसरे लॉन्च पैड से प्रक्षेपण।
2018 : लोकसभा में ‘सरोगेसी (विनियमन) विधेयक को मंजूरी मिली। इससे वाणिज्यिक उद्देश्यों से किराये की कोख (सरोगेसी) पर रोक लगाने और नि:संतान दंपतियों को संतान का सुख दिलाने का प्रस्ताव।
2018 : जम्मू-कश्मीर में छह महीने के राज्यपाल शासन के बाद मध्यरात्रि से राष्ट्रपति शासन लागू।
2019 : स्वदेश में विकसित क्रूज रॉकेट पिनाक के अद्यतन संस्करण का ओडिशा के तट स्थित केंद्र से परीक्षण।

जलालपुर: खाद उर्वरक की हो रही कालाबाजारी के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, जलालपुर अंचल परिषद द्वारा प्रखंड कार्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया.

धरर्नार्थियो को प्रदेश कमेटी के कामरेड नागेन्द्र राय, अंचल सचिव पप्पू सिंह कुशवाहा ने सम्बोधित किया.

धरना मे उपस्थित सभी सदस्य खाद बीज की कालाबाजारी बंद करो, सभी चंवरों से जल निकासी जल्द करो, इंकलाब जिन्दाबाद के नारे लगा रहे थे.

मौके पर कामरेड राजेश राय, नागेंद्र मांझी, अमर यादव, राम अयोध्या प्रसाद, शीला राय, सुमंत मांझी, संजय राम सहित सैकड़ों की संख्या में किसानों ने अपनी 7 सूत्री मांगों को अंचल पदाधिकारी के समक्ष ज्ञापन के रुप मे दिया.

पटना: गृह विभाग ने बिहार कैडर के कई आईपीएस पदाधिकारियों का प्रमोशन किया है। विभाग की अधिसूचना के अनुसार 31 आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन किया गया है। इनमें से पांच को पुलिस महानिदेशक बनाया गया है, जबकि पांच को आईजी रैंक में प्रमोशन मिला है।

पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा को डीआईजी बनाया गया है। इनके अलावा 13 आईपीएस का प्रमोशन डीआईजी रैंक में हुआ है। इसमें प्रवीण वशिष्ठ, प्रीता वर्मा, अमरेन्द्र कुमार अंबेडकर पुलिस महानिदेशक, जबकि अजिताभ कुमार और संजय सिंह अपर पुलिस महानिदेशक बनाए गए हैं।

विभाग के अनुसार विनय कुमार, प्राणतोष कुमार दास, पंकज सिन्हा, ललन मोहन प्रसाद और जितेन्द्र मिश्रा को पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है। सुनील कुमार, उपेंद्र कुमार शर्मा, सत्यवीर सिंह, विकास बर्मन, निताशा गुड़िया, किम, मनोज कुमार, संजय कुमार, विकास कुमार, दिलीप कुमार मिश्रा, अश्विनी कुमार, अमजद अली और अरविन्द ठाकुर को पुलिस उपमहानिरीक्षक बनाया गया है।

साथ ही नवीन चंद्र झा, बाबू राम, जयंत कांत, मानवजीत सिंह ढिल्लो, हरप्रीत कौर, मोहम्मद अब्दुल्लाह, विनोद कुमार और विवेकानंद को प्रवर कोटि वेतनमान में प्रोन्नति दी गयी है ।