Chhapra: सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर हरेन्द्र सिंह को सामान्य दिनों के साथ-साथ वैश्विक महामारी कोविड-19 काल में भी उत्कृष्ट शिक्षण व्यवस्था प्रदान करने, सरकार की तरफ से विद्यालय में आयोजित अनिवार्य परीक्षाओं का सफल संचालन करने तथा विभिन्न सामाजिक कार्यों में अहम योगदान देने हेतु जिला शिक्षा विभाग, सारण ने विगत 5 मार्च को सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के सभागार में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।


ज्ञात हो विगत वर्षों में डॉ हरेन्द्र सिंह के अगुआई में सीपीएस ग्रुप के द्वारा विभिन्न सामाजिक कार्यों जैसे साफ सफाई, पुलिस बल के ठहराव की उत्तम व्यवस्था, कोविड महामारी के समय विद्यालय के 100 कमरों को प्रशासन को सुपुर्द करने की घोषणा, लोक कल्याण के लिए वैक्सीन कैंप का आयोजन जैसे कई सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर के हिस्सा लिया साथ ही साथ विद्यालय के शैक्षणिक व्यवस्था गूगल फ़ॉर एडुकेशन के संबद्धता प्राप्त कर ऑनलाइन और लाइव क्लासेज के माध्यम से उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान किया।
उपरोक्त सभी कार्यों की सराहना करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री अजय कुमार सिंह ने सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर हरेन्द्रसिंह को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया और भविष्य में ऐसे ही उत्कृष्ट कार्यों में सहभागिता के लिए मौजूद सभी सामर्थ्य लोगों से अपील किया। कार्यक्रम में मौजूद सारण ऐडीम डॉ गगन, डॉ परमेन्द्र रंजन सिंह, प्राचार्य, नारायण कॉलेज , गोरेयाकोठी, और के बहुचर्चित समाजसेवी श्री अरविंद सिंह गोरेयाकोठी सिवान ने भी डॉ हरेन्द्र सिंह के सामाजिक कार्यों की सहस्र प्रसंशा की।

सारण में 74 लाख 43 हजार के अवैध बालू जब्त

Chhapra: सारण के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध बालू के भंडारण के विरुद्ध सदर अनुमंडल एवं सोनपुर अनुमंडल में गठित धावा दल द्वारा कार्रवाई कर करी 74 लाख 43 हजार रुपये के अवैध बालू को जब्त किया गया.

गठित धावा दल में अनुमंडल पदाधिकारी सदर, सोनपुर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, सोनपुर, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, मोटरयान निरीक्षक, अंचलाधिकारी गड़खा, थानाध्यक्ष अवतार नगर, दिघवारा, डोरीगंज के साथ करीब 150 पुलिस बल के साथ अवतार नगर थाना अंतर्गत ग्राम सांठा के विपरीत नदी किनारे भंडारित 43,94,257 (करीब 43 लाख 94 हजार 257) रुपया मूल्य का 107177 CFT अवैध बालू एवं डोरीगंज थाना अंतर्गत डुमरी में 30,55,525 (करीब 30 लाख 55 हजार 525) रुपया मूल्य का 74525 CFT अवैध बालू जप्त किया गया.

इसे भी पढ़ें…

मेंहदार मंदिर के पुजारी को मारी गोली

सरकारी स्कूलों में वार्षिक परीक्षा प्रारंभ, कहीं ब्लैकबोर्ड से उतारकर तो कही फोटोस्टेट पर छात्रों ने दी परीक्षा

सीएसपी संचालक को अपराधियों ने मारी गोली, 4 लाख 12 हजार रुपये की हुई लूट

सीपीएस में एटीएल लैब की हुई स्थापना, एडीएम ने किया उद्घाटन

इस दौरान अवैध बालू के भंडारण के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए कुल 74,49,872 (करीब 74 लाख 49 हजार 872) रुपया मूल्य का 181702 CFT अवैध बालू जप्त किया गया. इस संदर्भ में डोरीगंज और अवतारनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कारवाई की गयी.A valid URL was not provided.

सीपीएस में एटीएल लैब की हुई स्थापना, एडीएम ने किया उद्घाटन

Chhapra: शहर के सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में एटीएल लैब की स्थापना की गई. जिसका उद्घाटन सारण एडीएम डॉक्टर गगन, जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह और डॉ प्रमेन्द्र रंजन ने किया.

केंद्र सरकार के नीति आयोग द्वारा अटल इंनोवेसन मिशन के तहत शुरू की गयी. इस रोबोटिक्स लैब के जरिये सीपीएस स्कूल के बच्चों को नए जमाने की तकनीक से आधुनिक उपकरण बनाने की ट्रेनिंग दी जाएगी.

सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ. हरेन्द्र सिंह ने बताया कि अटल टिंकरिंग लैब के जरिय सीपीएस के बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने में मदद मिलेगी.

प्राचार्य, नारायण कॉलेज गोरेयाकोठी डॉ परमेन्द्र रंजन ने कहा कि दुनिया को अगर प्रगति के रास्ते पर लाना है तो स्कूली स्तर से ही में विज्ञान और तकनीक पढ़ाई जानी चाहिए. जिसमे सीपीएस छपरा एक उदाहरण बनकर सामने आया है.

वही सारण एडीएम डॉ गगन ने कहा कि देश में बच्चों में नई सोच पैदा करने की जरूरत है जो इस रोबोटिक्स लैब में बच्चों में नई सोच पैदा करेगी. वही सारण जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने विद्यालय प्रबंधन की सराहना करते हुए विद्यार्थियों से आशा व्यक्त की वह इस लैब के माध्याम नवाचार से जुड़ेगे और सारण का नाम रौशन करेंगे आगे उन्होंने साइंस एंड टेक्नोलॉजी पर प्रकाश डालते हुए अटल लैब का महत्व पर प्रकाश डाला.

सीएसपी संचालक को अपराधियों ने मारी गोली, 4 लाख 12 हजार रुपये की हुई लूट

सरकारी स्कूलों में वार्षिक परीक्षा प्रारंभ, कहीं ब्लैकबोर्ड से उतारकर तो कही फोटोस्टेट पर छात्रों ने दी परीक्षा

मेंहदार मंदिर के पुजारी को मारी गोली

सरकारी स्कूलों में वार्षिक परीक्षा प्रारंभ, कहीं ब्लैकबोर्ड से उतारकर तो कही फोटोस्टेट पर छात्रों ने दी परीक्षा

अटल टिंकरिंग लैब से जुड़े मेंटर राहुल और अतुल शेखर ने बताया की टिंकरिंग का मतलब है एक आईडिया से कुछ नया बना देना, इसका एक मकसद यह भी है कि लोगों को बेहतर ट्रेनिंग के बाद रोजगार दिया जा सके.

लॉन्चिंग के दौरान स्कूल में बच्चों ने कई उपकरण बनाएं और अतिथियों के सम्मुख प्रदर्शन किया, बच्चों ने लेजर फेंस का छोटा सा उपकरण बनाकर प्रदर्शन किया, सेंसर की तर्ज पर काम करने वाले लेज़र फेन्स बॉर्डर पर घुसपैठियों को रोकने में मददगार साबित हो सकती है.

एक विद्यार्थियों के समूह ने ड्रोन बनाया तथा वह किस मैकेनिज्म के आधार पर काम करता है उसका वर्णन किया. आईटी बेस्ट होम अप्लायंसेज सिस्टम के आधार पर आप घर के बाहर से ही घर के अंदर का ऐसी, टीवी, लाइट्स, कंप्यूटर को कंट्रोल करने वाले उपकरण बना कर अतिथियों को अचंभित कर दिया. 3डी प्रिंटर्स की मदद से युवा वैज्ञानिकों ने 3D प्रोटो-टाइप्स प्रोजेक्ट जैसे मूर्ति चम्मच इत्यादि को भी बना कर दिखाया.

उद्घाटन कार्यक्रम में मजूद सिवान जिला के मशहूर समाजसेवी श्री अरविंद सिंह, डॉन बोस्को स्कूल के चेयरमैन थॉमस कोशी, अभय सिंह, मुंसी सिंह एवं अन्य उपस्थित थे. कर्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय प्रबंधक विकाश कुमार और धन्यवाद ज्ञापन उप प्राचार्य फतह बहादुर सिंह ने किया.A valid URL was not provided.

सीएसपी संचालक को अपराधियों ने मारी गोली, 4 लाख 12 हजार रुपये की हुई लूट

Baniyapur: सहाजितपुर थाना क्षेत्र के मेढुका बज़ार स्थित सीएसपी को बंद कर लौटते समय सीएसपी संचालक को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया तथा संचालक का कैश बैग लेकर फरार हो गए.

घटना के संबंध मे बताया गया है कि सीएसपी संचालक संजय शर्मा अपना सीएसपी बंद कर घर वापस लौट रहे थे. तभी कुछ ही दूरी पर पीछे एक बाइक पर सावर तीन अपराधियों ने पीछा करते संचालक को गोली मार कर जख्मी कर दिया. जो संचालक के सीने के दाहिने तरफ लग गई. जिसके बाद अपराधी कैश बैग लेकर फरार हो गए.

जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंच ग्रामीणों, स्वजनों ने आनन फानन मे रेफरल अस्पताल बनियापुर लाया गया. जहां चिकित्स्कों ने स्थिति की गंभीरता को देखते छपरा रेफर कर दिया.

इसे भी पढ़ें…

यूक्रेन से वापस आयी छात्रा से मिला बीजेपी का शिष्टमंडल

मेंहदार मंदिर के पुजारी को मारी गोली

सरकारी स्कूलों में वार्षिक परीक्षा प्रारंभ, कहीं ब्लैकबोर्ड से उतारकर तो कही फोटोस्टेट पर छात्रों ने दी परीक्षा

घटना की सूचना पर पहुंची पहुंची पुलिस मामले मे तफ्तीश मे जुट गयी है. इधर घटना स्थल से दो कारतूस एक मैगजीन भी पुलिस ने बरामद किया है.हालांकि जख्मी बैंक संचालक के होश मे आने के बाद बताया कि बैग मे रखे 4 लाख 12 हजार रुपये सीने मे गोली मार कर बैग लेकर फरार हो गए.A valid URL was not provided.

सरकारी स्कूलों में वार्षिक परीक्षा प्रारंभ, कहीं ब्लैकबोर्ड से उतारकर तो कही फोटोस्टेट पर छात्रों ने दी परीक्षा

Chhapra: सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले वर्ग 5वी एवं 8वी के छात्र छात्राओं की परीक्षा प्रारंभ हुई. अव्यवस्था के बीच प्रारंभ हुई इस वार्षिक परीक्षा में स्कूली बच्चों को प्रश्नपत्र भी नसीब नही हुआ. आलम यह था बच्चों के लिए प्रश्नों को बोर्ड पर लिखा गया वही कई स्कूलों में फोटो स्टेट प्रश्नपत्र उपलब्ध कराए गए. जिसके पैसे भी 30 से 50 रुपये तक छात्रों से ही लिए गए.

सोमवार से राज्य निदेशालय के निदेश पर पांचवी और आठवीं के छात्र छात्राओं की परीक्षा संचालित हुई. परीक्षा को लेकर पूर्व से विभाग सक्रिय था. लेकिन इस सक्रियता की सत्यता तब सामने आई जब जिले के लगभग विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं में से परीक्षा कक्ष में उपस्थित बच्चों को भी शत प्रतिशत प्रश्नपत्र नही मिल पाया. बच्चें प्रश्न के इंतेज़ार में बैठें रहे.

पहले दिन निर्धारित समय से परीक्षा विलंब से शुरू हुई. जिसमे कई विद्यालयों में छात्रों को प्रश्नपत्र मिला, वही कई विद्यालयों में बोर्ड पर ही प्रश्नों को लिखा गया जिसके बाद छात्रों ने अपनी कॉपी के पन्ने पर उत्तर दिया. वही कई विद्यालयों में फोटो स्टेट प्रश्नपत्र पर उत्तर लिखा. हालांकि कुछ ऐसे भी स्कूल मिले जहाँ छात्रों से फोटो स्टेट के पैसे लेकर प्रश्नपत्र उपलब्ध कराए गए.

मेंहदार मंदिर के पुजारी को मारी गोली

यूक्रेन से वापस आयी छात्रा से मिला बीजेपी का शिष्टमंडल

निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा को लेकर बड़े बड़े दावे करने वाली सरकार में ऐसा हाल कभी नही था. स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या प्रखंड से लेकर जिला एवं राज्य तक कक्षावार छात्रों की संख्या की जानकारी है. ऐसे में बच्चों को प्रश्नपत्र ना मिलना समझ से पड़े है. सरकार शिक्षा के नाम पर करोड़ों खर्च करती है. लेकिन अंतिम चरण में जब वार्षिक परीक्षा में भी फोटो स्टेट प्रश्नपत्रों से परीक्षाएं आयोजित हो, बच्चों से फोटो स्टेट प्रश्नपत्र के पैसे लिए जाए ऐसे में उन करोड़ों खर्च का क्या उद्देश्य बचता है.

वार्षिक परीक्षाएं प्रारंभ हो चुकी है. जिसमे वार्षिक परीक्षा 2021-22 की जगह 2020 ही प्रकाशित है. ऐसे में एक बड़ी राशि जो प्रश्नपत्र के नाम पर कहा खर्च हो रही है. यह जांच का विषय है.A valid URL was not provided.

मेंहदार मंदिर के पुजारी को मारी गोली

Siwan: सिवान के सिसवन् स्थित में स्थित प्रसिद्ब महेन्द्रनाथ मेहदार मंदिर के पुजारी को अपराधियों ने गोली मार दी. जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गए. आनन फानन में उन्हें इलाज के लिए सिवान में भर्ती कराया गया. पुजारी को दो गोली लगी है. घायल मंदिर के प्रधान पुजारी तारकेश्वर उपाध्याय बताए जा रहे है.

घटना को लेकर बताया जाता है कि सोमवार को मेंहदार मंदिर के प्रधान पुजारी महंत तारकेश्वर उपाध्याय अपने घर रामगढ़ से मंदिर जा रहे थे. तभी रास्ते मे चिमनी भट्टे के समीप उनपर अपराधियों ने गोली चला दी.
महंत को एक गोली जबरे मे लगी, वही दूसरी गोली पीठ मे लगी है.

गंभीर स्थिति देखते हुए महंत तारकेश्वर उपाध्याय को सिवान अस्पताल में रेफर किया गया. वही पुलिस इस मामले की जाँच मे जुटी है.

घटना से मंदिर के सभी पुजारियों में भय है.A valid URL was not provided.

यूक्रेन से वापस आयी छात्रा से मिला बीजेपी का शिष्टमंडल

Chhapra: युक्रेन से मेडिकल तृतीय वर्ष की छात्रा सकुशल वापस अपने घर आ गयी. प्रभुनाथ नगर निवासी संजय कुमार सिंह की पुत्री पूजा कुमारी विगत दिनों आने घर आई.
रविवार को पूजा से मिलने भारतीय जनता पार्टी का एक शिष्टमंडल पहुंचा जहाँ उन्होंने पूजा से आपबीती सुनी.

पूजा का कहना है कि युद्ध शुरू होने के बाद हम लोग काफी डरे एवं सहमे हुए थे. भारतीय द्रुतावास के निर्देश पर यूक्रेन छोड़ने के लिए 5 दिनों तक हम लोग मेट्रो प्लेटफार्म के अंदर रहे, फिर किसी तरह हिम्मत करके 11 किलोमीटर चलकर कीव स्टेशन पर पहुंचे. इस बीच जब भी सायरन बजता था तो हमलोग काफी डर जाते थे. वहां से बहुत ही जद्दोजहद करके पोलैंड बॉर्डर ट्रेन के माध्यम से पहुंचीं. तब जाकर घर वापसी की उम्मीद जगी.

चलंत चापाकल मरम्मती दल 20 प्रखंडों में खराब चापाकलों की करेगा मरम्मती : डीएम

भारत सरकार पोलैंड की मदद से अच्छी व्यवस्था कर वहां से दिल्ली एवं दिल्ली से पटना तक लाया गया. पूजा के माता-पिता ने भारत सरकार एवं स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी को बेटी को सही सलामती घर वापसी पर धन्यवाद दिया.

दुर्घटना: अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार स्वास्थ्य कर्मी को रौंदा

इस शिष्टमंडल में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह, क्षेत्रीय प्रभारी कीड़ा प्रकोष्ठ धर्मेंद्र सिंह चौहान, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य किसान मोर्चा मदन कुमार सिंह, सांसद कार्यालय प्रभारी कमलेश सिंह जिला महामंत्री किसान मोर्चा अर्द्धेन्दु शेखर, पूर्व मंडल अध्यक्ष सदर धीरज सिंह आदि कार्यकर्ताओं ने यूक्रेन से आई पूजा को मिठाई खिलाकर बधाई दिया.A valid URL was not provided.

दुर्घटना: अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार स्वास्थ्य कर्मी को रौंदा

Chhapra: रिविलगंज थाना क्षेत्र के इनई पुल के समीप छपरा-मांझी एनएच 19 पर बालू लदी ओवरलोड अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार स्वास्थ्य कर्मी की मौके पर ही मौके हो गयी. घटना के बाद ट्रक चालक सेंगरटोला में ट्रक छोड़कर फरार हो गया.

मृतक स्वास्थ्य कर्मी की पहचान भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गुदरी सलापतगंज मुहल्ला निवासी सूरजदेव प्रसाद शर्मा के पुत्र मंटू कुमार शर्मा (40) के रूप में हुई है.

लूट की योजना बना रहे कुख्यात नट गिरोह के 02 अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का 01 स्कॉर्पियो बरामद

संवाद कार्यक्रम से लोकतंत्र होता है मजबूत: डॉ वीरेंद्र नारायण यादव

चलंत चापाकल मरम्मती दल 20 प्रखंडों में खराब चापाकलों की करेगा मरम्मती : डीएम

मिली जानकारी के अनुसार मृतक मिंटू कुमार शर्मा एफआरएसएच एनजीओ के माध्यम फेमली प्लांनिग का कार्य करता था. शनिवार को अपने टीम के साथ सिताबदियारा पीएचसी में महिलाओं के नसबंदी के लिए गया था, रविवार की सुबह ड्यूटी खत्म कर घर वापस लौट रहा था, इसी दौरान इनई मुख्य पथ पर अनियंत्रित ओवरलोड ट्रक के चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

इस घटना से नाराज आक्रोशित लोगों ने इनई के पास सड़क जाम कर आवागमन बाधित कर दिया. बाद में पुलिस ने सभी को समझा बुझाकर जाम को हटवाया.

मौके पर पहुँचे सदर इंस्पेक्टर व रिविलगंज थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान ने लोगों को समझा बूझाकर शव को सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

मृतक मंटू शर्मा की पत्नी समेत दो पुत्र एवं एक पुत्री है.

A valid URL was not provided.

चलंत चापाकल मरम्मती दल, 20 प्रखंडों में खराब चापाकलों की करेगा मरम्मती : डीएम

Chhapra: जिलाधिकारी राजेश मीणा ने रविवार को समाहरणालय परिसर से चलंत चापाकल मरम्मती दल को रवाना किया. डीएम श्री मीणा ने सभी 20 प्रखंडों के लिए चापाकल मिस्त्री, संसाधन से लैस वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

इसे भी पढ़ें…

7 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे निगम कर्मी

लूट की योजना बना रहे कुख्यात नट गिरोह के 02 अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का 01 स्कॉर्पियो बरामद

सड़क दुर्घटना में घायल हुई छात्रा, छपरा जाने के दौरान हुई मौत

संवाद कार्यक्रम से लोकतंत्र होता है मजबूत: डॉ वीरेंद्र नारायण यादव

डीएम श्री मीणा ने बताया कि आने वाले दिनों में पेयजल की समस्या उत्पन्न ना हो उस स्थिति से निपटने के लिए पूर्व में ही पीएचइडी द्वारा जिले के 20 प्रखंडों में खराब पड़े चापाकलों को चिन्हित कर उसे ठीक करने की पहल की गई है. जिससे कि ग्रामीण इलाकों में पानी की समस्या उत्पन्न ना हो.

पीएचइडी के द्वारा चलंत चापाकल मरम्मती दल का निर्माण किया गया है. सभी 20 प्रखंड के लिए अलग अलग टीम है जो चापाकलों को ठीक करेगी. वही प्रखंड स्तर पर इसका सर्वे भी किया गया है. जहां इस टीम के द्वारा चापाकल ठीक किया जाएगा.A valid URL was not provided.

संवाद कार्यक्रम से लोकतंत्र होता है मजबूत: डॉ वीरेंद्र नारायण यादव

जलालपुर: संवाद कार्यक्रम से लोकतंत्र मजबूत होता है उक्त बातें विधान पार्षद डा वीरेन्द्र नारायण यादव ने कही. वे जलालपुर के अशोकनगर स्थित मध्य विद्यालय परिसर मे शिक्षक संवाद कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे.

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के दिए निर्देश

7 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे निगम कर्मी

लूट की योजना बना रहे कुख्यात नट गिरोह के 02 अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का 01 स्कॉर्पियो बरामद

सड़क दुर्घटना में घायल हुई छात्रा, छपरा जाने के दौरान हुई मौत

उन्होंने शिक्षकों की पेंशन की मांग पर कहा कि पुरानी पेंशन योजना को लागू किया जाय, यह शिक्षकों तथा कर्मचारियों के हित मे है. इसके लिए उन्होने सदन में संकल्प डाला है, जिस पर उन्हें 10 मिनट की चर्चा के लिए समय मिलेगा, जिसमें वे शिक्षकों व कर्मचारियों के हित के लिए पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की बात रखेंगे. इसके लिए थोड़ा बड़ा आंदोलन की भी जरूरत है.

उन्होंने कहा कि शिक्षकों का वाजिब हक समय पर मिले, शिक्षकों के सम्मान के साथ कोई पदाधिकारी या असमाजिक तत्व खिलवाड़ न करे उसके लिए संयुक्त रूप से लड़ाई लड़ेंगे, हम आपके साथ हैं.

उन्होंने कहा कि आपने हमें एमएलसी बनाया है, हमारी कोशिश है कि हर क्षेत्र में विकास हो. उन्होंने बताया कि एसेम्बली में प्रश्न पूछकर छपरा मे 14 करोड़ का प्रेक्षा गृह बनवाया है. जिसका 75% कार्य पूरा हो चुका है. इसके लिए मुख्यमंत्री से कोरोना काल मे चर्चा की थी कि सभी कमिश्नरियो में प्रेक्षा गृह बन गया है, सारण में नहीं बना है. पूरा कोरोना कॉल में सिर्फ सारण में ही इसका निर्माण कराया गया. यह प्रेमचंद रंगशाला के बाद दूसरा सबसे बड़ा रंगशाला है.

उन्होंने कहा कि आपने मुझ पर भरोसा किया है उस पर हमारी कोशिश है कि उस भरोसा पर कोई खरोच नहीं आए. इसके लिए मैं कार्य करूगा यदि आपने आने वाले चुनाव मे पुन: सहयोग दिया तो आप की गरिमा और विश्वास को कभी गिरने नहीं दूंगा. हमने ऐसा कोई काम नहीं किया जिससे सारण की गरिमा प्रभावित हो. समाज में हर व्यक्ति इज्जत और प्रतिष्ठा से रहे, सभी को प्रतिष्ठा मिले इसके लिए अनवरत कार्य करता हूं.

संवाद कार्यक्रम में शिक्षकों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया जिसमे अशोक कुमार ने एमएसीपी की कटौती का मामला उठाया और उन्हें इस मामले में पहल करने की मांग की. वही अखिलेश्वर पांडेय ने जलालपुर मुख्यालय के आसपास के विद्यालयों को भी नये परिसीमन के आधार पर शहरी आवासभता देने की मांग की. कई शिक्षकों ने 15% वेतन वृद्धि को क्रियान्वित करने की भी बात कही.

डॉ एसपीएस ज्ञानेश्वर जी, सुभाष राय, आलोक कुमार, अंबिका राय, जितेंद्र कुमार मिश्र, विनोद कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, जितेंद्र जी, सर्फुद्दीन, संजय कुमार चौधरी धर्मनाथ सिंह राजेश पांडेय सहित कई अन्य भी थे.A valid URL was not provided.

सड़क दुर्घटना में घायल हुए छात्रा, इलाज के लिए जाने के दौरान हुई मौत

Mashrakh: मशरक – महम्मदपुर मुख्य पथ एसएच-90 पर मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा काली स्थान के पास सड़क निर्माण में लगी जेसीबी मशीन की टक्कर के बाद सड़क पर गिरे बाइक सवार को अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे मौके पर एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गयी. छात्रा को इलाज के लिए मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां डाॅ संजय कुमार द्वारा रेफर के बाद छपरा सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें…

जिला स्तरीय फरोग-ए-उर्दू सेमिनार-मुशायरा एवं कार्यशाला का 8 मार्च को होगा आयोजन

सांसद की अनुशंसा पर कैंसर के इलाज के लिए मिली राशि

7 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे निगम कर्मी

लूट की योजना बना रहे कुख्यात नट गिरोह के 02 अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का 01 स्कॉर्पियो बरामद

मृतका मशरक बेन छपरा गांव निवासी शैलेश सिंह की 16 वर्षीय पुत्री खुशी कुमारी बतायी गयी. वही घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जेसीबी को सड़क के बीचोबीच लगाकर सड़क जाम कर दिया.

मौके पर घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश कुमार एवं जमादार देवनंदन राम ने दल बल के साथ पहुंच डुमरसन मुखिया बच्चा लाल साह भी मौके पर पहुंच सड़क जाम को हटवाने में सक्रिय भुमिका निभाई.

थानाध्यक्ष के आश्वासन के बाद आवागमन चालू हो सका. मृतक छात्रा इंटर में पढ़ती है और एक बहन व दो भाई हैं.A valid URL was not provided.

लूट की योजना बना रहे कुख्यात नट गिरोह के 02 अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का 01 स्कॉर्पियो बरामद

Chhapra: सारण पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में एकत्रित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. साथ ही चोरी की एक स्कार्पियो भी बरामद की है.

सांसद की अनुशंसा पर कैंसर के इलाज के लिए मिली राशि

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के दिए निर्देश

जिला स्तरीय फरोग-ए-उर्दू सेमिनार-मुशायरा एवं कार्यशाला का 8 मार्च को होगा आयोजन

7 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे निगम कर्मी

प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई के लिए सारण पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष सोनपुर थाना एवं थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी, कर्मियों के द्वारा सघन वाहन चेकिंग लगाया गया. इसी क्रम में एक सफेद रंग के स्कॉर्पियो वाहन द्वारा भागने का प्रयास किया गया. जिसका पीछा करते हुए स्कॉर्पियो वाहन से दो अपराधकर्मी 01. मो0 अजीम पिता – चामु अली सा0- गर्दनीबाग रोड नं0-01 , थाना- गर्दनीबाग , जिला – पटना 02. शंकर नट पिता- स्व0 जलेश्वर नट सा0 – लाल बाजार थाना- मुफ्फसिल , जिला – सारण को चोरी किए गए 01 स्कॉर्पियो एवं 02 मोबाइल तथा 50 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.

इस संबंध में सोनपुर थाना कांड संख्या – 159/22 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की गयी.

गिरफ्तार अपराधकर्मियों द्वारा विभिन्न घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है. गिरफ्तार अपराधकर्मियों के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर अन्य अपराधकर्मियों एवं लूट, चोरी, ठगी किये गये वस्तुओं के संदर्भ में गिरफ्तारी एवं बरामगी हेतु कार्रवाई की जा रही है.

गिरफतार अपराधकर्मियों का नाम एवं पता

1. मो0 अजीम पिता – चामु अली सा0 – गर्दनीबाग रोड नं0-01 , थाना- गर्दनीबाग , जिला – पटना.
2. शंकर नट पिता- स्व0 जलेश्वर नट सा0 – लाल बाजार थाना- मुफ्फसिल , जिला – सारण

बरामदगी / जप्ती की विवरणी

1. चोरी किया हुआ स्कॉर्पियों -01
2. मोबाइल – 02
3. देशी शराब 50 लीटर

A valid URL was not provided.