रविवार को आयोजित की गई बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं PT परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने के बाद इससे रद्द कर दिया गया है. सोशल मीडिया के अलग अलग ग्रुप पर प्रश्न पत्र परीक्षा से कुछ मिनट पहले ही वायरल होने लग गया था. परीक्षा खत्म होने के बाद वायरल प्रश्न पत्र से मूल प्रश्न पत्र का मिलान कराया गया तो दोनों में एक ही प्रश्न थे.

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के संयुक्त सचिव व परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें पेपर लीक होने की जानकारी टीवी चैनलों द्वारा प्रशारित खबर से हुई. इस मामले में आयोग के अध्यक्ष आरके महाजन ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया था. इसके बाद जांच कमेटी ने कुछ घंटों के भीतर ही अपनी रिपोर्ट आयोग के अध्यक्ष को सौंप दी. जिसके बाद परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया गया.

Chhapra : मातृ दिवस के अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी युवा क्रांति रोटी बैंक द्वारा मातृ दिवस के डॉ० नताशा सिंह और शैलू द्वारा छपरा जंक्शन पर महिला सफाई कर्मीयों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर मल्टी विटामिन, साड़ी, खाना, पानी इत्यादि देकर हौसला बढ़ाया गया.

इस अवसर पर संस्थापक ई० विजय राज ने कहा कि पिछले 4 साल से खाना वितरण के समय इन सफाई कर्मियों की स्वक्षता की जिम्मेदारी रहती है डा०नताशा सिंह ने कहा कि एक मां ही है जो चेहरा पढ़ लेती है जो बिना बताए हमारी सारी परेशानियां जान लेती है.

संजय राय ने कहा हमारी भारतीय संस्कृति यह कहती हैं कि मातृ देवो भव पितृ देवो भव और दूसरी तरफ वृद्धाश्रम की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है इसी सब को देखते हुए युवा क्रान्ति रोटी बैंक ने मातृ- पितृ पूजन दिवस मनाने की प्रेरणा की ताकि बच्चों में अच्छे संस्कार हो. सदस्य अर्जुन सिंह ने कहा मां की ममता और उसके आंचल की महिमा को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. मीडिया प्रभारी राशिद रिज़वी ने कहा मां बस शब्द ही काफी है, चाहे वो मामी, मौसी, बहन या भाभी ही क्यों न हो फिक्र करने वाली हर औरत मां का दूसरा रूप होती है. इस अवसर पर सदस्य बवाली सिंह, पिंटू अंकित, अभिषेक, बब्लू कुमार पेशकार मौके पर मौजूद रहे.

Jalalpur: स्थानीय थाना क्षेत्र के ईनामीपुर गांव में सीएसपी संचालक की पत्नी को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि ईमामीपुर गांव निवासी सीएसपी संचालक टिंकू कुमार दीक्षित उर्फ सतीश कुमार की 30 वर्षीय पत्नी पूजा देवी रविवार को परिवार वालो के साथ घरेलू कार्य कर रही थी. इसी बीच एक बाइक सवार दो अपराधियों ने उनके दरवाजे पर पहुंच खिड़की से उनके ऊपर गोली चला दी. अपराधियों द्वारा चलाई गई गोली टिंकू दीक्षित की पत्नी पूजा देवी को लग गई. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन-फानन में परिवार वालों ने उन्हें समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर पहुंचाया जहां से उसे छपरा रेफर कर दिया गया. बाद में चिंताजनक स्थिति मे उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

बताते चले कि पूर्व में भी टिंकू दीक्षित पर जान लेवा हमला हुआ था. वह धरान बाजार पर पंजाब नेशनल बैंक का सीएसपी चलाते हैं. 11 अक्टूबर 2021 को बैंक से रुपए निकाल कर ले जाने के दौरान धरान गांव के समीप अपाचे बाइक सवार तीन अपराधियों ने मारपीट करने के बाद गोली मारकर एक लाख रूपये लूट ली थी.

इस बावत जलालपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की जा रही है. उन्होने बताया कि कई बिंदुओं पर इस घटना की जांच की जा रही है.

Patna: वेब पत्रकारों के पहले राष्ट्रीय रजिस्टर्ड संगठन वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (WJAI) की राष्ट्रीय कार्यसमिति की विस्तारित बैठक शनिवार को पटना के यूथ हॉस्टल में राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

अध्यक्षयीय संबोधन में आनंद कौशल ने कहा कि सितम्बर महीने में पटना में वेब मीडिया का ग्लोबल समिट आयोजित होगा। दो दिवसीय इस समिट में देश के कोने कोने सहित विश्व भर से समानधर्मी संगठन और वेब पत्रकारों का जमावड़ा होगा। समिट के उद्घाटन और समापन समारोह में गरिमामयी उपस्थिति के लिए केन्द्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय और बिहार के मुखिया से निवेदन किया जाएगा।

दो दिनों तक लगातार सांगठनिक, तकनीकी, विधिक, बौद्धिक सत्र, विभिन्न प्रदेशों की सांस्कृतिक रैलियाँ, सांस्कृतिक कार्यक्रम, विद्यालयी बच्चों की प्रतियोगिता, आधी आबादी के सशक्तिकरण की दिशा में कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे जिससे आयोजन को बृहद कैनवास दिया जा सके। इसके लिए विभिन्न उपसमितियां बनाई जाएंगी।

बैठक में देश में वेब मीडिया की स्तरीयता, विश्वसनीयता और भरोसा को बनाए रखने के लिए खासा मंथन किया गया जिसको समेकित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अमित रंजन ने कहा कि देश भर में वेब मीडिया और वेब पत्रकारों को मान्यता प्रदान करने के बाद डब्ल्यूजेएआई के जन्मना उद्देश्य की पूर्ति हो गयी, इसकी वेब जर्नलिस्ट्स स्टैंडर्ड ऑथिरीटी WJSA सूचना प्रसारण मंत्रालय से अपने सदस्य पोर्टलों के साथ निबंधित देश की सबसे बड़ी सेल्फ रेग्यूलेटिंग बॉडी (एसआरबी) है। उन्होंने कहा कि संगठन अब ऐसे पोर्टलों के चरणबद्ध मोर्चा खोलेगी जो किसी एसआरबी के सदस्य नहीं हैं और न ही जिन्होने मंत्रालय के त्रिस्तरीय ग्रिवांस रिड्रेसल मेकॉनिज्म का अनुपालन किया है न अपने पोर्टल की सूचना निर्धारित प्रपत्र में सूचना प्रसारण मंत्रालय को उपलब़्ध कराई है और न ही किसी स्वनियमन का अनुपालन करते हैं। उन्होंने कहा कि फेसबुक पोस्ट, यूट्यूब चैनलों आदि से संगठन का दूर दूर तक कोई नाता या लेना देना नहीं है उनके बारे में प्रशासन, सरकार और प्लेटफार्म तय करे लेकिन वेब पोर्टलों पर कोई भी कंटेंट स्वनियमन और पूर्व से प्रचलित मानकों और देश के कानूनों सांवैधानिक व्यवस्था के अनुपालन आधार पर ही की जाए यह देखना संगठन का कार्यक्षेत्र है।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि राष्ट्रीय कार्य समिति के वैसे पदथारक और सदस्य जिनकी बैठकों में भागीदारी और गतिविधि शून्य है उन्हें पद से मुक्त कर रिक्त स्थान पर प्रदेश कमिटियों की अनुशंसा पर आधार पर राष्ट्रीय कार्यसमिति सुयोग्य व्यक्तियों का घयन कर घोषणा करेगी जिसके लिए कोर कमिटी को कधिकृत किया गया।

बिहार अध्यक्ष प्रवीण बागी ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में पारित निर्णय के आलोक में एक महीने में बिहार के 38 जिलों में जिला इकाईयों का गठन पूर्ण कर लिया जाएगा।

बिहार प्रदेश समिति के महासचिव अनूप नारायण सिंह ने कहा कि ग्लोबल मीडिया समिटि के आयोजन में बिहार कमिटी जोर शोर से मेजबानी करेगी।

बैठक में पश्चिम बंगाल कमिटी के अध्यक्ष चंद्रचूड गोस्वामी और महासचिव अनामिका डे को नार्थ इस्ट में जोनल संयोजक मनोनीत करते हुए संगठन के विस्तार की जिम्मेदारी दी गयी।

बैठक में पटना जिला कमिटी द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल, राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अमित रंजन, राष्ट्रीय सचिव सुरभित दत्त, राष्ट्रीय संयुक्त सचिव डॉ. लीना, मधूप मणि पिक्कू,, गणपत आर्यन, अकबर इमाम और कार्यालय सचिव मंजेश कुमार सहित बिहार कमिटी के अध्यक्ष प्रवीण बागी, महासचिव अनूप नारायण सिंह, पश्चिम बंगाल कमिटी के अध्यक्ष चंद्रचूड़ गोस्वामी और महासचिव अनामिका डे को स्मृति चिह्न से सम्मानित किया।

अध्यक्ष सूरज कुमार, उपाध्यक्ष सूरज कुमार, सचिव ब्रजेश पांडेय, नयन आदि ने सम्मिलित रुप से ग्लोबल समिट के लिए 51 हजार रुपये और कार्यक्रम स्थल का सहयोग करने की घोषणा की तो वहीं शुरुआत में ही राष्ट्रीय अध्यक्ष आनन्द कौशल ने 11 हजार का व्यक्तिगत सहयोग प्रदान किया।

बैठक म़े वेब पत्रकारों के लिए आवास, एक्रेडिटेशन, सुरक्षा, समूह बीमा आक्समिकता म़े सहयोग आदि की दिशा में लगातार कार्रवाईयों का निर्णय लिया गया।

राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में प्रख्यात दिवंगत संपादक और बीफोर प्रिंट के स्वामी शैलेंद्र दीक्षित जी को सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर अपनी संवेदना जताई. सदस्यों ने प्रख्यात वरिष्ठ पत्रकार के जीवन चरित पर प्रकाश डाला और कहा कि उनका निधन पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है तथा एक पीढ़ी का अंत होने जैसा है.

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सात निश्चय पार्ट -2 के तहत राज्य में हर आठ- दस पंचायतों के बीच एक पशु अस्पताल का निर्माण किया जायेगा. इससे पशुपालक आसानी से पशुओं का इलाज करा पायेंगे. पशु टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान, डोर स्टेप डिलीवरी आदि की सुविधाएं मुहैया कराने की भी व्यवस्था की जा रही है. सरकार चाहती है कि सही मायने में बिहार का विकास हो. लोगों का स्वास्थ्य और स्वभाव बेहतर रहे. गायों के प्रति विशेष प्रेम दिखाते हुए सीएम ने कहा कि हमने भी गाय को पाल रखा है. मुख्यमंत्री शुक्रवार को बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के नये भवनों के शिलान्यास के बाद दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. अंतरराष्ट्रीय मानक से विकसित होने वाले इस विवि परिसर में देश का सबसे बड़ा पशु अस्पताल भी होगा. इन भवनों के निर्माण पर 889.26 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

सीएम ने कहा कि पहले जिन बच्चों को इंजीनियरिंग में प्रवेश नहीं मिलता था, वे कृषि कॉलेजों में प्रवेश ले लेते थे. इंजीनियरिंग में एडमिशन मिलते ही कृषि की पढ़ाई छोड़कर चले जाते थे. लेकिन, अब युवाओं का कृषि एवं पशुपालन के क्षेत्र में आकर्षण बढ़ रहा है. सरकार भी उनकी भावनाओं का सम्मान कर रही है. पढ़ाई के लिए हर महीने दो हजार रुपये दे रही है. पुस्तकों के लिए भी छह हजार रुपये उपलब्ध करा रही है. पशुपालन और कृषि क्षेत्र में शोध को बढ़ावा दे रही है. इसी क्रम में बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के भवनों का निर्माण किया जा रहा है.

पटना: शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि राज्य के सरकारी काॅलेजों में प्राचार्यों का कार्यकाल अब कम-से-कम पांच साल का होगा. इनका कार्यकाल पांच साल के लिए बढ़ाया जा सकता है यानी अधिकतम 10 साल तक अपने पद पर रह पायेंगे. इनकी नियुक्ति विश्वविद्यालय सेवा आयोग से करायी जायेगी. विवि में तृतीय श्रेणी के पदों पर नियुक्ति की जिम्मेदारी राज्य कर्मचारी चयन आयोग को दिये जाने का फैसला लिया गया है. विवि कर्मियों को वेतन पोर्टल से जारी किया जायेगा. वह शुक्रवार को विवि शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के वेतन सत्यापन के लिए ”एंड ऑफ एंड सॉल्यूशन सॉफ्टवेयर” आधारित पोर्टल के लोकार्पण समारोह को संबाेधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय सेवा आयोग से एक साल में 4600 असिस्टेंट प्रोफेसरों का चयन करने के लिए कहा गया है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि विश्वविद्यालय शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की रिक्तियां तक समय पर नहीं दे रहे. उच्च शिक्षण संस्थाओं में नामांकन की समुचित जानकारी नहीं दी जा रही. इस तरह की लापरवाही से राज्य को शर्मिंदा होना पड़ता है. उनके रवैये से हमारा सकल नामांकन अनुपात कम हो जाता है. इस रवैये काे सुधारना होगा. इससे पहले शिक्षा विभाग के सचिव असंगबा चुबा आओ ने पे सत्यापन पोर्टल के बारे में बताया कि विवि के कर्मचारी और शिक्षकों को खुद लाॅग इन कर अपना वेतन भरना है. कॉलेज, विश्वविद्यालय से होते हुए वेतन कोषांग तक की मंजूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. दावा-आपत्ति भी ऑनलाइन होगी. कर्मचारी को पे स्लिम इमेल से मिलेगी.

मगध विश्वविद्यालय मुख्यालय में गुरुवार को विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्र नेताओं ने पोस्टर चिपका कर एमयू के प्रभारी कुलपति व अन्य पदाधिकारियों को ढूंढ़ने वालों को एक रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.

परिषद ने एमयू स्थित प्रशासकीय भवन में कुलपति, कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक, एफओ सहित अन्य पदाधिकारियों के चैंबर के बाहर पोस्टर चिपका कर एमयू मुख्यालय से गायब रहने वाले पदाधिकारियों को ढूंढ़ने वालों को इनाम देने की बात कही है. छात्रों ने पोस्टर के साथ विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि एमयू के प्रभारी कुलपति सहित तमाम पदाधिकारी प्रभार में हैं. पदाधिकारी एमयू मुख्यालय में नियमित रूप से मौजूद नहीं रहते हैं.

इस कारण छात्रों की समस्याओं का समाधान भी नहीं हो पा रहा है. विश्वविद्यालय दिन व दिन समस्याओं में जकड़ता जा रहा है.और इससे सबसे ज्यादा नुकसान छात्र-छात्राओं का हो रहा है. समय पर परीक्षा के आयोजन के साथ ही परीक्षा परिणाम के प्रकाशन नहीं होने व दो वर्षों के कोर्स को पांच वर्षों में भी पूरा नहीं किये जाने से छात्रों का भविष्य चौपट होते जा रहा है.

यहां संचालित वोकेशनल कोर्सों में कर्ज लेकर पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं के सत्र लेट होने से परेशानी बढ़ती जा रही है. छात्रों का रोजगार पाने की उम्र निकलती जा रही है और एमयू प्रशासन इस दिशा में कोई ध्यान नहीं दे रहा है. छात्रों ने राजभवन पर निशाना साधते हुए कहा कि एमयू के छात्रों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. इसे बर्दास्त नहीं किया जायेगा और जल्द ही एक व्यापक आंदोलन शुरू किया जायेगा.

विद्यार्थी परिषद के एमयू संयोजक सूरज सिंह ने बताया कि राजभवन द्वारा एमयू को प्रभारी पदाधिकारियों के भरोसे छोड़ दिया है. इससे छात्रों का भविष्य चौपट हो रहा है. प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुबोध कुमार पाठक ने कहा कि विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार का बोलबाला है.

Chhapra : जिलाधिकारी सारण राजेश मीणा की अध्यक्षता में वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से राजस्व समन्वय समिति की बैठक आयोजित कर नया पेट्रौल पम्प खोलने हेतु लंबित अनापत्ति प्रमाण पत्र की स्थिति की समीक्षा के साथ दाखिल खारिज वाद, अतिक्रमण वाद सहित राजस्व से संबंधित मामलों की समीक्षा की गयी।
जिलाधिकारी महोदय ने बैठक को संबोधित करते हुए निर्देश दिया कि नया पेट्रोल पम्प खोलने से संबंधित लंबित आवेदनों की समीक्षा कर अविलम्ब अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत करते हुए प्रतिवेदन दें। वैसे आवेदन जिसमें जमीन से संबंधित मामलों में किसी तरह का विवाद हो या मामला लम्बित हो तो उसपर नोटिस जारी करने को कहा गया। जमीन के समपरिवर्त्तन का कार्य भी तेजी से करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारीगणों को दिया गया। सभी अंचलाधिकारी को इस कार्य को प्राथमिकता से करने का निर्देश दिया गया। अपर समाहर्त्ता महोदय के द्वारा अग्निकांड से प्रभावित होने वाले परिवारों को नियमानुसार कृषक अनुदान देने हेतु नियमानुसार राशि वितरित करने का निर्देश दिया गया। अग्निकांड में विभिन्न तरह की क्षति यथा मानव, पशु, गृह, खलिहान एवं फसल की क्षति के एवज में सरकार के द्वारा अलग-अलग राशि तय की गयी है। बैठक में कार्यालय कक्ष में अपर समाहर्त्ता डॉ गगन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, डी.सी.एल.आर. सदर एवं वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी मढ़ौरा एवं सोनपुर, सभी अंचलाधिकारी एवं राजस्व पदाधिकारी उपस्थित थे।

• फाइलेरिया के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी सह अपर निदेशक ने जारी किया पत्र
• शरीर के वजन के आधार पर डीईसी दवा का सेवन


Chhapra:  फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत फाइलेरिया रोधी दवाओं के सही डोज़ के संबंध में एक सार्वभौम दिशा -निर्देश जारी किया गया है। भारत सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार फाइलेरिया से बचाव और रोकथाम के लिए साल में एक बार फाइलेरिया रोधी दवाओं अल्बेंडाजोल, डीईसी और आइवर माइसिन या अल्बेंडाजोल और डीईसी का सेवन पर्याप्त है। इसको ले फाइलेरिया के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी सह अपर निदेशक डॉ. विपिन सिन्हा ने सभी ज़िलों के वेक्टर बोर्न कंट्रोलिंग ऑफिसर को पत्र जारी किया है। राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा जारी पत्र में जानकारी मिली है कि कहीं-कहीं पर फाइलेरिया रोधी दवाओं के संबंध में भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन नहीं हो रहा है। इसको ले एक सार्वभौम दिशा-निर्देश जारी किया गया है। जिसके अनुसार भविष्य में कभी भी किसी सरकारी पदाधिकारी के द्वारा अपने स्तर पर फाइलेरिया रोधी दवाओं के संबंध में किसी प्रकार के भ्रामक या गलत जानकारी का प्रचार-प्रसार नहीं हो यह सुनिश्चित करना है।
इन निर्देशों का पालन करना आवश्यक
माइक्रो फाइलेरिया पॉजिटिव व्यक्तियों को भारत सरकार के गाइडलाइन के अनुसार 12 दिनों के लिए 6 मिली ग्राम/किलोग्राम शरीर के वजन के आधार पर डीईसी दवा का सेवन एवं एक गोली अल्बेंडाजोल एक बार प्रदान करने का दिशा-निर्देश प्रदान किया गया है और केवल ऐसे पॉजिटव पाए गए व्यक्तियों को ही 12 दिनों तक दवा का सेवन करना है। हाथी पांव एवं हाइड्रोसिल फाइलेरिया के संक्रमण होने वाले दुष्प्रभाव हैं। अतः इस तरह के व्यक्तियों को भी साल में एक बार ही भारत सरकार के गाइड लाइन के आधार पर फाइलेरिया रोधी दवाओं अल्बेंडाजोल, डीईसी और आइवर माइसिन या अल्बेंडाजोल और डीईसी का सेवन करना पर्याप्त है। यदि ऐसे व्यक्ति फाइलेरिया पॉजिटिव पाए जाते हैं, तभी उन्हें कुल 12 दिनों तक फाइलेरिया रोधी दवाओं कस सेवन कराने का दिशा-निर्देश जारी किया गया है ।
हर साल चलाया जाता है अभियान
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष फाइलेरिया से बचाव के लिए सरकार की तरफ से एमडीए प्रोग्राम चलाया जाता है। सर्वजन दवा सेवन के अंतर्गत 15 वर्ष से ऊपर के लोगों को अल्बेंडाजोल की एक गोली और डीसी की तीन गोली खिलायी जाती है।

Chhapra: छपरा जंक्शन के प्लैटफ़ार्म संख्या 2 और 3 पर निगरानी के दौरान 13.05 बजे गाड़ी संख्या 12554 को उक्त गाड़ी के ट्रैन स्कॉर्ट गोरखपुर (पूर्व) साथ चेक किया तो उक्त गाड़ी के कोच संख्या D-2 में शौचालय के पास एक काले रंग का पिट्ठू बैग लावारिस हालत मे मिला। जिसके सम्बन्ध में आस पास बैठे यात्रियों से पुछने पर किसी ने अपना होना नही बताया। लिहाजा समक्ष गवाहान उक्त बैग को खोलकर चेक किया गया तो Royal Stag Reserve Whisky- 08 बोतल, प्रत्येक 750 ML, प्रत्येक कीमत 490 ₹ बिक्री व निर्माण दिल्ली अंग्रेजी शराब मिला। कुल क़ीमत (MRP)=3920 ₹ है। बिहार राज्य में पूर्ण शराब बन्दी होने के कारण लावारिस शराब जब्त कर, जब्ती सूची तैयार कर GRP/CPR को कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया। GRP/ CPR मे कांड संख्या 80/22 30(a) बिहार मध निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 विरुद्ध अज्ञात दि. 005.22 दर्ज किया गया ।

ऑनलाइन ठगी, साइबर क्राइम, फ्रॉड जैसे मामलों को शिकायत के लिए नगर थाना परिसर में खुला साइबर सेल

Chhapra: आए दिन हो रहे ऑनलाइन फ्रॉड, साइबर क्राइम सहित सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक बयान पर लगाम लगाने के लिए नगर थाना परिसर में साइबर सेल की स्थापना की गई है. शुक्रवार को सारण के जिलाधिकारी राजेश मीना एवं सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर इस साइबर सेल का उद्घाटन किया. सारण जिले में साइबर सेल इसके पूर्व पुलिस अधीक्षक के आवास पर संचालित हो रहा था जहां आम जनता बामुश्किल ही शिकायत दर्ज करा पाती थी. लेकिन नगर थाना परिसर में साइबर सेल की स्थापना होने से आम जनता को काफी राहत मिलेगी. जहां पर अपने साथ हो रहे साइबर फ्रॉड ऑनलाइन ठगी सहित अन्य साइबर क्राइम के माध्यमों की शिकायत दर्ज करा सकते हैं. जिस पर पुलिस कार्रवाई कर उन्हें लाभ पहुंचा सकती है.

उद्घाटन के मौके पर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि जिले में साइबर सेल बहुत पहले से संचालित है लेकिन पुलिस अधीक्षक आवास पर संचालित होने के कारण आम जनता वहां नहीं पहुंच पाती थी. अपने साथ हुए ऑनलाइन ठगी, साइबर फ्रॉड अन्य मामलों को लेकर थाने में आवेदन दिया जाता था. जिसमें ज्यादा समय व्यतीत हो जाता था. इस कारण मामले का उद्भेदन करने में कठिनाई उत्पन्न होती थी. नगर थाना परिसर में साइबर सेल की स्थापना होने से अब जनता सीधे तौर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है.

एसपी श्री कुमार ने बताया कि आम नागरिक अपने बैंक खाते से हुए फ्रॉड एटीएम फ्रॉड, साइबर क्राइम, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक बयान सहित अन्य मामलों को लेकर वह साइबर सेल में अपनी शिकायत कर सकते हैं.

उन्होंने बताया कि मोबाइल चोरी, बैंक खाते से निकासी एवं फ्रॉड के मामलों में शिकायत किए जाने पर पुलिस 24 घंटे के अंदर आवश्यक कार्रवाई कर सकती है. जिसमें आवेदनकर्ता के खाते से गायब हुई राशि को भी वापस मिलने के आसार रहते हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आम जनता अपने साथ साइबर क्राइम की घटना को पुलिस के संज्ञान में लाने से जल्दी कारवाई करेगी.

उद्घाटन के मौके पर जिला अधिकारी राजेश मीणा ने सारण पुलिस के इस कार्य की सराहना की. श्री मीणा ने बताया कि दिनों दिन साइबर क्राइम के अपराधिक मामलों में वृद्धि हो रही है, लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं ऐसे में साइबर सेल की स्थापना के बाद शिकायतकर्ता के आवेदन पर पुलिस की कार्रवाई से ऐसे मामलों पर लगाम लगेगी.

Chhapra:  जिलाधिकारी सारण राजेश मीणा के निर्देशानुसार बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा केे सफलआयोजन हेतु सारण समाहरणालय में अपर समाहर्ता सारण डॉक्टर गगन के द्वारा संयुक्त ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए केन्द्राधीक्षक, स्टैटिक दंडाधिकारी, प्रेक्षक, पुलिस पदाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी को शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संपन्न कराने हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया।


अपर समाहर्ता के द्वारा बताया गया कि दिनांक 08.05.2022 रविवार को आयोजित होने वाली यह परीक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण है। परीक्षा का आयोजन एक पाली में मध्याह्न 12:00 बजे से 02:00 अपराह्न तक सारण जिला के 50 परीक्षा केन्द्रों पर किया जा रहा है। बिहार लोक सेवाआयोग के द्वारा परीक्षा के सफल संचालन हेतु जिलाधिकारी को परीक्षा का संयोजक एवं अपर समाहर्ता डाॅ गगन को सहायक संयोजक बनाया गया है। जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि आयोग के द्वारा दिये गये दिशा-निर्देश का शत-प्रतिशत अनुपालन करते हुए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा के संचालन एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु आयोग के निर्धारित मानक के अनुरूप प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर 1-4 सशस्त्र पुलिस बल/महिला पुलिस बल, स्टैटिक दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, जोनल दण्डाधिकारी एवं सुपर जोनल दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल परीक्षा प्रारंभ होने से 2 घंटा पूर्व अपनी प्रतिनियुक्ति स्थल ग्रहण कर लेंगे एवं परीक्षा के समाप्ति के बाद भी केन्द्र पर उपस्थित रहकर विधि-व्यवस्था संधारित करेंगे। जिलाधिकारी के द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी, जोनल दण्डाधिकारी एवं सुपर जोनल दण्डाधिकारी संबंधित केन्द्रो पर भ्रमणशील रहकर परीक्षा को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संचालित करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा के सफल संचालन में सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मी विशेष सर्तकता रखते हुए अपनी जवाबदेही निभाऐंगे।
परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर ही केन्द्राधीक्षक, प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की सहायता से परीक्षार्थियों की शारीरिक जाँचोपरांत, उनके प्रवेश पत्र को देख कर परीक्षा कक्ष में प्रवेश करेने देंगे। सभी परीक्षा केन्द्रों पर सी.सी.टी.वी. कैमरा लगाने के साथ-साथ परीक्षा केन्द्र की विडियोग्रॉफी कराने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी के द्वारा सभी केन्द्राधीक्षक को निर्देश दिया गया कि सीट प्लान इस तरह किया जाय कि परीक्षार्थी के बीच की दूरी कम से कम तीन फीट आवश्यक हो तथा उसकी एक प्रति परीक्षा कक्ष के अलावे परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर प्रदर्शित करने का भी निर्देश दिया गया है ताकि परीक्षार्थियों को आवश्यक सुविधा मिल सके। परीक्षा कक्ष में प्रत्येक बेंच पर अधिकतम दो परीक्षार्थी हीं बैठाये जाऐंगे। परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष के अंदर मोबाईल, ब्लूटूथ, पेजर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिभाईस चिट, चाकू, माचिस, ब्लेड आदि ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध होगा।
सभी दण्डाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक को निर्देश दिया गया है कि परीक्षा में शामिल होने वाले सभी के लिए कोविड-19 से बचाव हेतु सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश का अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा के अवधि में सभी के लिए मास्क का प्रयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करना अनिवार्य होगा। परीक्षा केन्द्र पर मूलभूत सुविधाएं यथा शौचालय, पेयजल, पर्याप्त लाईटिंग व्यवस्था कराने का भी निर्देश दिया गया। कदाचार के आरोप में गिरफ्तार किये गये अभिभावकों, परीक्षार्थियों एवं वीक्षकों के विरुद्ध बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।
सभी अनुमंडलों में अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू किया गया है।
इस परीक्षा सफल निरीक्षण हेतु आयोग द्वारा नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है। जो दिनांक 06.05.2022 से दूरभाष संख्या 0612-2215354 पूर्वाह्न 10:00 बजे से संध्या 06:00 बजे तक कार्यरत रहेगा। इसके प्रभारी पदाधिकारी श्री ओम प्रकाश विश्वकर्मा, प्रशाखा पदाधिकारी रहेंगे। विशेष परिस्थिति में सचिव, दूरभाष संख्या 0612-2215187, संयुक्त सचिव, दूरभाष संख्या 0612-2215368, 9472276281 उप सचिव, 7ए 9973394711, पूछताछ शाखा, दूरभाष संख्या 8986422296 से संम्पर्क किया जा सकता है।