Varanasi: रेलवे सुरक्षा बल पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, वाराणसी की सूचना पर 11 मई, 2022 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, बनारस द्वारा गाड़ी सं. 09013 से 06 वर्ष की एक बच्ची को बरामद किया गया. बच्ची को चाईल्ड लाइन, बनारस को सौंप दिया गया.

12 मई,2022 को रेलवे स्टेशन बनारस के प्लेटम्फार्म सं0- 08 पर अपराधिक गतिविधि निगरानी व चेकिंग के दौरान रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक परमेश्वर कुमार एवं सहायक उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह एवं कान्स घुरहु सिंह यादव ने प्लेटफार्म संख्या 8 पर खड़ी गाड़ी संख्या 12559 शिव गंगा एक्सप्रेस के कोच से 02 अदद बिबकाक एवं 03 अदद लिफ्टकाक बाथरूम में लगे पानी की टोटी रेल संपत्ति अनुमानित कीमत करीब 1500/- रुपया को चोरी कर ले जाते हुए एक व्यक्ति पिन्टू बिंद पुत्र जीवधन प्रसाद बिंद निवासी शिवदासपुर थाना मंडुवाडीह जिला वाराणसी उम्र 28 वर्ष लगभग को समय 21.50 बजे गिरफ्तार किया.

जिसके संबंध में रेसुब पोस्ट बनारस पर मुअसं 03/22 U/S 3RP(UP)Act S/V पिन्टू बिन्द दिनाँक 13.05.2022 पंजीकृत कर अभियुक्त पिंटू बिंद से पूछताछ के क्रम में पता चला कि दो दिन पहले शिवगंगा एक्सप्रेस से रेल संपत्ति टोटी व हैंड शॉवर को चुराकर तुलसीपुर स्थित कबाड़ की दुकान चलाने वाले कमलेश कुमार यादव को बेचा था, अभियुक्त की निशानदेही पर तुलसीपुर स्थित कबाड़ की दुकान पर पहुंचकर दुकान पर बैठे व्यक्ति कमलेश कुमार यादव पुत्र सत्य नारायण सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम बड़ी तुलसीपुर, थाना भेलुपुर, जिला वाराणसी को अपना परिचय देते हुए, सहमति से दुकान की खाना तलाशी लेने पर दुकान में छुपा कर रखा हुआ रेल में प्रयुक्त होने वाला 05 नग हैंड शॉवर अनुमानित मूल्य 2000/- बरामद हुआ.

उक्त व्यक्ति को अपराध से अवगत कराते हुए समय 8:10 बजे गिरफ्तार किया गया. जिसके सम्बंध में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट पर मुअस 04/2022 U/S 3RP(UP) Act sv कमलेश कुमार यादव के खिलाफ शुक्रवार को पंजीकृत किया गया है.

Chhapra: सरकारी स्कूल में हेडमास्टर बनने का सपना अगर टूट गया हो तो घबराने की बात नहीं है. बीपीएससी ने प्रारंभिक स्कूलों में हेडमास्टर बनने के लिए भरे जाने वाले फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है. जारी सूचना के अनुसार अब योग्य उम्मीदवार 20 मई तक फॉर्म भर सकते है. साथ ही फॉर्म में सुधार 23 मई तक कर सकते है.

तिथि बढ़ने से आवेदकों में खुशी है. बताते चले कि प्रारंभिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक के पद पर नियुक्ति को लेकर बीपीएससी ने करीब 40 हजार पदों पर अधिसूचना जारी की थी. जिसमे फॉर्म को भरने की अंतिम तिथि 2 मई निर्धारित थी, साथ ही आवेदक 9 मई तक भरे फॉर्म में सुधार कर सकते थे. तिथि बढ़ने से छूटे हुए आवेदक फॉर्म भर सकते है.

मंडल रेल प्रबंधक ने छपरा ग्रामीण से छपरा जंक्शन तक किया पैदल निरीक्षण

छपरा : संरक्षित रेल परिवहन यात्रियों की सुरक्षा तथा संरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय ने मंडलीय अधिकारियों के साथ छपरा ग्रामीण से छपरा जं लगभग 8.10 किमी तक पैदल चलकर इस खण्ड के रेलवे ट्रैक का गहन निरीक्षण किया. छपरा-टेकनिवास रेल खण्ड का पुश ट्रॉली से निरीक्षण तथा मंडल पर अधिकाधिक पारम्परिक एवं गैर-पारम्परिक माल लदान को आकर्षित करने हेतु छपरा ग्रामीण एवं गौतमस्थान स्टेशनों के गुड्स शेड का निरीक्षण किया. छपरा ग्रामीण से छपरा जंक्शन रेल खण्ड के पैदल निरीक्षण के दौरान उन्होंने छपरा ग्रामीण गुड्स शेड तथा स्टेशन के पॉइंट सं 218 a,217a,216a का पॉइंट क्रासिंग बॉडी का निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने समपार सं 39 सी का सेफ्टी निरीक्षण किया तथा स्टेशनों एवं समपार फाटकों पर पेयजल की आपूर्ति व गुडवत्ता का परीक्षण किया. इसके अतिरिक्त उन्होंनो छपरा ग्रामीण स्टेशन एवं छपरा कचहरी स्टेशन के पैनलों समेत विभिन्न रिकॉर्डों का निरीक्षण किया और सम्बन्धित को निर्देश दिया. उन्होंने छपरा ग्रामीण गुड्स शेड में रोड एक्सटेंशन बनाकर दोनो तरफ से ट्रकों को आने जाने की सुविधा देने,शेड में व्यापारियों की सुविधा हेतु सुधार कार्य कराने का निर्देश दिया.

मंडल रेल प्रबन्धक ने आज के अपने पैदल निरीक्षण के दौरान सभी पॉइंट्स क्रॉसिंग, स्विच एक्सटेंसन जॉइन्ट, ग्लूड जॉइंट्स, समपार फाटक, पीने के पानी, पैसेंजर्स एरिया, ट्रेन पासिंग,ब्लॉक हट और रख-रखाव एवं सेफ्टी पर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. इसके पश्चात मंडल रेल प्रबंधक श्री पाण्डेय ने पुश ट्रॉली द्वारा छपरा जंक्शन – टेकनिवास-कोपासमहोता रेल खण्ड का निरीक्षण कर ट्रैक की संरक्षा परखी.  इन स्टेशनों पर उन्होंने परिचलनिक व्यवस्थाओं में संरक्षा, क्रैंक हैण्डिल रजिस्टर,रिले रूम की चाभी रिकार्ड, पॉइंट्स एण्ड क्रॉसिंग रजिस्टर, अनुरक्षण रजिस्टर, ऑपरेशन कैंसिलेशन वीडर काउंटर काउंट, स्टेशन पैनल एवं संरक्षा से जुड़े विभिन्न उपकरणों का निरीक्षण किया और संबंधित को दिशा निर्देश दिया.

अपने निरीक्षण के दौरान उन्होने छपरा ग्रामीण,छपरा कचहरी, टेकनिवास स्टेशनों की परिचलनिक व्यवस्था, साफ-सफाई, यात्री सुख सुविधाएँ- प्रतीक्षालय, यात्री आरक्षण केंद्र ,अनारक्षित टिकट काउंटर, सामान्य यात्री हाल, गार्ड/लोको पायलट रनिंग रूम, स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग स्थलों का व्यापक निरीक्षण किया और रख-रखाव एवं सफाई पर संबंधित को दिशा निर्देश दिया.

निरीक्षण के दूसरे चरण में रामाश्रय पाण्डेय सड़क मार्ग से अधिकारियों समेत गौतम स्थान स्टेशन पहुँचे थे. मंडल रेल प्रबंधक ने गौतमस्थान रेलवे स्टेशन, पार्सल कार्यलय, मालगोदाम एवं गुड्स शेड का निरीक्षण कर स्थानीय व्यापारियों से संवाद कर व्यापार समूहों एवं उद्योगों के साथ समन्वय स्थापित कर माल यातायात को रेल परिवहन सुविधा की ओर आकर्षित करने का प्रयास किया. इसके साथ ही उन्होंने व्यापारियों एवं व्यापार समूहों की मांग के अनुरूप माल परिवहन को सुगम बनाने हेतु कई सुधार कार्य कराने का निर्देश दिया.

Chhapra: जिलाधिकारी सारण राजेश मीणा के द्वारा आज राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, छपरा के परिसर में बिहार शिक्षा परियोजना, सम्रग शिक्षा के तत्वाधान में समावेशी शिक्षा अंतर्गत आयोजित शिविर में चिन्हित दिव्यांग छात्र-छात्राओं को सहायक उपकरण वितरित किया गया। जिलाधिकारी के द्वारा शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी, सारण, कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना, कार्यक्रम पदाधिकारी सर्वशिक्षा, कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता, कार्यक्रम पदाधिकारी सम्रग शिक्षा एवं शिक्षा विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।


इस शिविर को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि समावेशी शिक्षा के अंतर्गत 06 से 18 आयु वर्ग के दिव्यांग छात्र-छात्राओं को सहायक उपकरण प्रदान की जाती है । उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं के चयन हेतु मार्च-2021 में जिले के दस प्रखंडों में शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें कुल 287 दिव्यांग छात्र-छात्राओं का चयन किया गया था। जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि इन्हीं चिन्हित बच्चों को आज शिविर के माध्यम से सहायक उपकरण प्रदान किया जा रहा है।
जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि समावेशी शिक्षा एक शिक्षा प्रणाली है जो यह सुनिश्चित करती हैं कि विशेष शैक्षणिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए एक सामान्य छात्र और एक अशक्त या विकलांग छात्र को समान शिक्षा प्राप्ति के अवसर मिल सके। शिक्षा के समावेशीकरण के अन्तर्गत एक सामान्य छात्र एक अशक्त या विकलांग छात्र के साथ विद्यालय में अधिकतर समय व्यतीत करने का अवसर प्रदान करती है। समावेशी शिक्षा प्रत्येक बच्चे के लिए उच्च और उचित उम्मीदों के साथ उसकी व्यक्तिगत शक्तियों का विकास करती है। समावेशी शिक्षा सम्मान और अपनेपन की स्कूल संस्कृति के साथ-साथ व्यक्तिगत मतभेदों को स्वीकार करने के लिए भी अवसर प्रदान करती है।
आज के शिविर में कुल 287 चिन्हित दिव्यांग छात्र-छात्राओं में 144 बच्चों के बीच 33 ट्राई साईकिल, 22 व्हील चेयर, 57 हेयरिंग एड, 18 मानसिक किट एवं 14 व्रेल किट जिलाधिकारी के द्वारा वितरित की गयी। शेष चिन्हित दिव्यांग छात्र-छात्राओं जो आज की शिविर में किसी कारणवश पहूॅच नहीं पाये उन्हें भी सहायक उपकरण प्रदान की जाएगी।

जलालपुर: मां यूथ ऑर्गेनाईजेशन द्वारा ब्रिलिएंट मांइड ऑफ सारण 2022 क्विज का आयोजन किया गया. जिले के जलालपुर, बनियापुर एवं नगरा प्रखंडों में लगभग 30 विद्यालयों में 3200 छात्रों ने क्विज में हिस्सा लिया.इस आशय की जानकारी देते हुए संगठन के संरक्षक अभिषेक कुमार ने बताया जिले के सरेया ,हुरहरा, जलालपुर, मिर्जापुर,बलुआ, जगदीशपुर, पिठौरी, रसूलपुर,तुजारपुर, मानपुर,कटेसर,अरवा,गम्हरिया, मिश्रवलिया,साधपुर,कुमना,हसुलाही, पोझियां,मंगोलापुर,अनवल, देवरिया,और सम्हौता स्थित विद्यालयों के आठवीं नौवीं एवं दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने इस क्विज में भाग लिया. उन्होंने बताया कि जलालपुर प्रखंड के आयोजक टीम का नेतृत्व अमित कुमार सिंह एवं गुड्डू यादव ने किया वहीं बनियापुर टीम का नेतृत्व अमित पंडित तथा नगरा टीम का नेतृत्व विशाल गोस्वामी ने किया.

मां यूथ ऑर्गेनाईजेशन के राठौर श्रीमांत ने बताया की इस क्विज के माध्यम से क्षेत्र के प्रतिभाशाली छात्रों का चयन कर उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए मार्गदर्शन उपलब्ध करवाया जाएगा.

Chhapra : सारण जिला जद (यू) अध्यक्ष मुरारी सिंह ने जद (यू) प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के अनुमोदनोपरान्त सारण जिला जनता दल (यू) की जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया है। जिला कार्यकारिणी में सभी समाज एवं क्षेत्रों का ख्याल रखा गया है। जिला उपाध्यक्ष-15, महासचिव-25, सचिव-17 प्रवक्ता-1, कार्यालय प्रभारी-1, कार्यकारिणी के सदस्य- 18, विशेष आमंत्रित सदस्य-16 बनाए गए है। साथ ही साथ पार्टी के माननीय सांसद / विधायक, पूर्व सांसद / पूर्व विधायक विधान परिषद, पार्टी के राष्ट्रीय / प्रदेश के पदाधिकारीगण, राज्य परिषद् सदस्य, पूर्व जिलाध्यक्षगण एवं प्रकोष्टों के जिला अध्यक्षगण जिला कार्यकारिणी के आमंत्रित सदस्य होंगे। सारण जिला जनता दल (यू) की नई गठित जिला कार्यकारिणी की सूची निम्नवत है:

उपाध्यक्ष:

(1) जयप्रकाश यादव, (2) ओम प्रकाश शर्मा, (3) सुरेश सिंह, (4) अरशद परवेज मुन्नी (5) बसती देवी (6) महेश्वर चौधरी (7) पशुपति नाथ पटेल, (8) डॉ० इन्द्रकान्त विश्वकर्मा, (9) श्रीप्रकाश सिंह उर्फ महेश सिंह, (10) संजय कुमार राम, ( 11 ) भगवान दास, (12) रविन्द्र सिंह कुशवाहा (13) अरूण कुमार गिरी, (14) अशरफ अली खान

महासचिवः

(1) काजिम रजा रिजवी, (2) मन्नु कुमार गिरी (3) ब्रजकिशोर चन्द्रवंशी (4) डॉ० अभिषेक रंजन (5) जय प्रकाश महतो, (6) शम्भु माँझी, (7) मनोज कुमार पटेल, (8) मो० इस्तेयाज परवेज, (9) शम्भु सिंह, (10) दिलीप ठाकुर, (11) दिपक कुमार सिंह, (12) हरेन्द्र सिंह (13)अन्नत कुमार गोंड, (14) मनोज कुमार सिंह (15) जय प्रकाश जायसवाल, (16) सविता सिंह, (17) सुनिल सिंह कश्यप (18) अखिलेश कुशवाहा (19) कौशल किशोर सिंह, (20) राजीव कुमार राम, (21) नम्रता राज, (22) तन्नु सिंह (23) कामेश्वर महतो, (24) निलेश गिरी

सचिव:

(1) लालमुनी देवी, (2) विरेन्द्र गिरी (3) राजू प्रसाद व्याहुत, (4) शशिभुषण गुप्ता, (5) लालबहादुर पाण्डेय, (6) अशोक सिंह (7) सद्दाब आलम मुन्नू (8) जमाल अशरफ उर्फ बब्लू, (9) ओम नाथ भारती (10) राज किशोर सिंह, (11) विरेन्द्र कुमार सिंह, (12) खुशी गुप्ता, (13) गणेश सिंह, (14) राकेश कुमार चौरसिया, (15) तरूण कुमार सिंह, (16) सोहाग सिंह, (17) डॉ० कैलाश प्रसाद सिंह,

प्रवक्ताः

(1) मो० फिरोज

कार्यालय प्रभारी:

(1) ब्रजेश कुमार

जिला कार्यकारिणी सदस्य:

(1) नागेन्द्र सिंह, (2) गोविन्दा सिंह, (3) राजेश कुमार सिंह (4) महेश सिंह (5) प्रमेश्वर सिंह पटेल, (6) डॉ० दिलीप चौधरी, (7) डॉ० सैयद सोहेल अख्तर (8) देशबन्धु कुमार उर्फ

चुनमुन ओझा, (9) मलय कुमार सिंह, (10) पंकज साण्डील्य (11) रामकिशुन सिंह,(12) अमरेन्द्र सिंह कश्यप, (13) मिथिलेश सिंह, (14) हरिशंकर यादव, (15) धनेश्वर सिंह, (16) कुसुम रानी (17) मोहन सिंह (18) रिता कुशवाहा

विशेष आमंत्रित सदस्य:

(1) ब्रज किशोर सिंह (2) वैद्यनाथ प्रसाद सिंह विकल, (3) कामेश्वर सिंह, (4) ललनदेव तिवारी, (5) अब्दुल रहीम राईन, (6) आनन्द किशोर सिंह (7) चन्द्रभूषण पंडित, (8) सत्यप्रकाश यादव, (9) ई0 सतेन्द्र सहनी (10) गुडू सिंह पटेल, (11) बिजेन्द्र सिंह, (12) सकिला बानो (13) कुमार अशेक सिंह उर्फ भोला सिंह (14) रमेश चौरसिया, (15) सुनील सिंह कुशवाहा

पटना: यूपीएससी की ओर से पांच जून को आयोजित होने वाली सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 का एडमिट कार्ड मंगलवार को जारी कर दिया है. एडमिट कार्ड upsc.gov.in पर उपलब्ध करा दिया गया है. एडमिट कार्ड पांच जून तक डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड में परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र, तिथि और समय दे दिया गया है.

सोनपुर  सोनपुर मंडल के छपरा ग्रामीण- सोनपुर रेल सेक्सन  के बीच समपार फाटक के उन्मूलन के मद्देनजर रनिंग लाइन में प्री कास्ट बॉक्स (एल एच एस) , अप एवं डाउन लाइन्स में प्रदान करने के लिए दिनांक 17 मई ,24 मई ,31 मई एवं 7 जून  को ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक दिया जाएगा।  इसके  फलस्वरूप ट्रेनों के परिचालन में नियमानुसार बदलाव किया गया है । जिसके तहत कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगा एवं कुछ ट्रेनों को परिवर्तित समय से चलाया जाएगा।


रद्द की गई ट्रेनें

1.ट्रेन नंबर 05247/48 (सोनपुर- छपरा-सोनपुर) दिनांक 17 मई, 24 मई, 31 मई एवं 7 जून को रद्द रहेगी l

2.14005 लिच्छवी एक्सप्रेस दिनांक 17 मई, 24 मई, 31 मई एवं 7 जून को रद्द रहेगी l

3.14006 लिच्छवी एक्सप्रेस दिनांक 18 मई, 25 मई, 1 जून एवं 8 जून को रद्द रहेगी l

4.04651  (जयनगर- अमृतसर )क्लोन स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 17 मई, 24 मई, 31 मई एवं 7 जून को रद्द रहेगी l

5. ट्रेन नंबर 04652  (अमृतसर- जयनगर)क्लोन स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 20 मई, 27 मई, 3 जून एवं 10 जून को रद्द रहेगी l

परिवर्तित समय से  चलने वाली ट्रेनें

1.ट्रेन नंबर  11123 ग्वालियर- बरौनी दिनांक 16 मई , 23 मई , 30 मई एवं  06 जून को ग्वालियर स्टेशन  से 210 मिनट विलंब से खुलेगी

2.  ट्रेन नंबर  15707 आम्रपाली एक्सप्रेस  दिनांक 16 मई , 23 मई एवं 30 मई  को कटिहार जंक्शन से 150 मिनट विलंब से खुलेगी एवं 6 जून को कटिहार जंक्शन से 190 मिनट विलंब से खुलेगी l

3. ट्रेन नंबर  15651 लोहित एक्सप्रेस ,  गुवाहाटी स्टेशन से दिनांक 16 मई ,23 मई एवं 30 मई  को  90 मिनट विलंब से खुलेगी एवं 6 जून को गुवाहाटी  जंक्शन से 150 मिनट विलंब से खुलेगी । उपरोक्त जानकारी सोनपुर रेल मंडल के पीआरओ रंजीत कुमार सिंह ने दी।

दाउदपुर : छपरा-सिवान मुख्यमार्ग पर स्थित नन्दलाल सिंह कॉलेज एवं रक्षाब्रम्ह बाबा स्थान के बीच मंगलवार की अहले सुबह अनियंत्रित होकर एक स्कार्पियो कार सड़क किनारे गहरे खाई में पलट गई। दुर्घटना में बाल-बाल बचे लोग। हादसे में चालक समेत पांच लोग जख्मी हो गए। सभी घायलों को स्थानीय लोगो की मदद से उपचार के लिए नजदीक के किलनिक मे भर्ती कराया गया। घटना उस वक्त की बताई जाती है जब वाहन एकमा से तेज गति से छपरा की तरफ जा रहा था तभी अचानक सड़क पर एक जानवर आ गया जिसको बचाने के चक्कर मे चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया और दुर्घटना का शिकार हो गया। दुर्घटना में वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना मे चालक समेत पांच लोग जख्मी बताए जाते है। घटना में चालक ने बताया कि स्कार्पियो सोनपुर से दाउदपुर थाना क्षेत्र मे सोमवार को एक शादी समारोह में आई थी जहा मंगलवार की सुबह सोनपुर वापसी के दौरान दुर्घटना की शिकार हो गई। जिसमे पांच लोग सवार थे जिन्हें मामूली चोट आई है।

पटना: बिहार में दाखिल-खारिज में आड-इवन का प्रयोग होगा. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग इसके लिए नयी व्यवस्था लागू कर रहा है. विषम (ऑड) संख्या वाले हलका (राजस्व कर्मचारी का कार्य क्षेत्र) के मामले अंचलाधिकारी और सम (इवन) संख्या वाले हलका के आवेदनों का निबटारा राजस्व पदाधिकारी करेंगे. इसे प्रभावी बनाने के लिए सॉफ्टवेयर का निर्माण किया जा रहा है. एनआइसी ने इसकी टैस्टिंग भी शुरू कर दी है. कई नये फीचर जोड़े गये हैं. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से पत्र मिलते ही मई के अंतिम सप्ताह तक सॉफ्टवेयर को विभाग के सुपुर्द कर दिया जायेगा. यह व्यवस्था उन अंचलों में लागू होगी, जहां पर अंचलाधिकारी और राजस्व पदाधिकारी दोनों की नियुक्ति है.


जिन अंचलों में राजस्व पदाधिकारी नहीं होंगे, वहां सीओ अथवा प्रभारी सीओ पूर्व की तरह व्यवस्था में बने रहेंगे. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने दाखिल-खारिज सहित अन्य मामलों के निस्तारण में तेजी लाने के लिए राजस्व पदाधिकारियों को दी गयी की शक्तियों को प्रभावी कर दिया है. दाखिल-खारिज सहित राजस्व संबंधी मामलों के लंबित होने की संख्या बहुत बढ़ जाने पर मुख्यमंत्री ने चिंता जतायी थी. इसके समाधान के तहत राजस्व पदाधिकारी का पद सृजित कर उनकी नियुक्ति की गयी.

एक अप्रैल से राजस्व पदाधिकारियों को म्यूटेशन का अधिकार देने का आदेश कर दिया गया था, लेकिन आधिकारिक रूप से काम के बंटवारे का प्रभावी आदेश अब जारी हुआ है. सॉफ्टवेयर के क्रियाशील होने पर व्यवस्था प्रभावी अपर सचिव सह निदेशक भूमि अर्जन सुशील कुमार का कहना है कि वर्तमान में ऑनलाइन दाखिल-खारिज सीओ और राजस्व अधिकारी द्वारा किये जाने का सॉफ्टवेयर निर्माणाधीन है. इसके काम करने के बाद सीओ-राजस्व पदाधिकारी दोनों द्वारा दाखिल- खारिज किया जायेगा. तब तक सीओ ही दाखिल- खारिज याचिका का निष्पादन करेंगे.

दाखिल-खारिज के लिए सभी आवेदन- याचिकाएं पूर्व की तरह सीओ के यहां दायर किये जायेंगे. विषम संख्या (ऑड नंबर) वाले हलका के लिए भूमि दाखिल-खारिज के लिए सक्षम प्राधिकार सीओ होंगे. आम खास सूचना-सुनवाई, दाखिल-खारिज आदेश, शुद्धि पत्र आदि सभी कार्रवाई सीओ ही करेंगे. वहीं सम संख्या (इवन नंबर) वाले हलका में संबंधित सक्षम प्राधिकार राजस्व अधिकारी होंगे. राजस्व पदाधिकारी के स्तर से की मामलों का निष्पादन होगा.

67वीं बीपीएससी प्री परीक्षा के पेपर लीक हो जाने के मामले में आर्थिक अपराध ईकाई ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की है. ईओयू ने बड़हरा के बीडीओ जयवर्धन गुप्ता, वीर कुंवर सिंह कॉलेज आरा के प्रिंसिपल योगेंद्र सिंह,परीक्षा नियंत्रक समेत कुल 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. लंबी पूछताछ के बाद ये गिरफ्तारी की गयी है. चारो को लेकर ईओयू की टीम कोर्ट के लिए निकली.

ईओयू की टीम ने लंबी पूछताछ के बाद मंगलवार को बड़हरा के बीडीओ जयवर्धन गुप्ता, आरा स्थित वीर कुंवर सिंह कॉलेज के प्राचार्य योगेंद्र सिंह, परीक्षा नियंत्रक सुशील कुमार सिंह व डिप्टी सुपरिटेंडेंट को गिरफ्तार कर लिया. ईओयू ने अभी तक की जांच में इन चारो को दोषी पाया है. सभी को लेकर ईओयू की टीम अदालत के लिए रवाना हो गयी.

बता दें कि सोमवार को मामले की जांच के लिए डीजीपी द्वारा गठित एसआइटी टीम ने आरा पहुंचकर जांच की थी. जांच के क्रम में वीर कुंवर सिंह कॉलेज के प्रिंसिपल, परीक्षा नियंत्रक, दो प्रोफेसर और ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेट व पुलिस कर्मियों से पूछताछ की गयी थी. साथ ही इन्हें पटना बुलाकर पूछताछ की गयी.

67 BPSC परीक्षा: पेपर लीक मामले में मजिस्ट्रेट व प्रिंसिपल समेत 4 गिरफ्तार

पटना: 67वी बिहार लोक सेवा आयोग के प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में कार्रवाई शुरू हो चुकी है. मंगलवार को वीर कुंवर सिंह कॉलेज पर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट सह बड़हरा के बीडीओ जयवर्धन गुप्ता, प्रिंसिपल योगेंद्र सिंह, लेक्चरर सह कंट्रोलर सुशील कुमार सिंह और लेक्चरर सह सहायक सुपरिटेंडेंट अगम कुमार सहाय को ईओयू ने किया गिरफ्तार.

बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 67 वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) के पेपर लीक मामले में आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने एफआईआर दर्ज कर की थी। हालांकि ईओयू थाना में दर्ज एफआईआर (कांड संख्या 20/22) में किसी को अभियुक्त नहीं बनाया गया है. फिलहाल अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच किया जा रहा है. डीएसपी रैंक के अधिकारी को इस केस का आईओ बनाया गया है.

गौरतलब है कि प्रश्नपत्र वायरल होने का मामला सामने आने के बाद बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) को रद्द कर दिया गया. प्रश्नपत्र वायरल होने की जांच के लिए बनी आयोग की कमेटी की रिपोर्ट के बाद अध्यक्ष आरके महाजन ने परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया. प्रश्नपत्र कहां से लीक हुआ, किसने वायरल किया, इसकी जांच के लिए आयोग की सिफारिश पर डीजीपी ने टीम गठित कर दी गई. बता दें कि बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा रविवार 12 बजे से शुरू होनी थी. इससे पहले ही प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. परीक्षा के बाद परीक्षार्थियों ने भी दावा किया कि वायरल प्रश्नपत्र के सवाल परीक्षा में पूछे गए प्रश्नपत्र से मिल गए हैं.