Chhapra: सारण जिले के ग्राम गुणराजपुर निवासी नीरज कुमार ने कराटे में स्वर्ण पदक हासिल किया है. बांग्लादेश में संपन्न हुए इंटरनेशनल बी0जी0 कराटे चैंपियनशिप में पदक हासिल कर नीरज ने सारण जिले का नाम रौशन किया है. नीरज कुमार ने 21 वर्ष से ऊपर ब्लैक बेल्ट कैटेगरी के काता में स्वर्ण पदक हासिल किया. यह प्रतियोगिता बांग्लादेश के BKSP Sports village indoor stadium ढाका बांग्लादेश में संपन्न हुआ. जिनमें बांग्लादेश के साथ साथ भारतवर्ष, नेपाल श्रीलंका की कराटे टीम ने हिस्सा लिया. इस पदक विजेता बच्चों को झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस से राजभवन रांची में सम्मानित किया.

Chhapra: Corona काल के दो वर्षो के लंबे इंतेजार के बाद सावन मास में भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर जलभिषेक होगा. मंदिरों और शिवालयों में बोल बम के नारे एक बार फिर गुजेंगे जिससे शंकर भगवान के भक्त काफी उत्साहित है.

शहर से लेकर गांव तक सभी मंदिरों में जलाभिषेक को लेकर विशेष आयोजन की तैयारी हो रही है. पहलेजा से गरीबनाथ और सुलतानगंज से बैधनाथ धाम तक तैयारियां जोरों पर है. जिले के सैकड़ों शिवालयों के साथ शिलहौरी मंदिर, महेंद्र नाथ मंदिर, ढोढस्थान मंदिर, धर्मनाथ मंदिर में इस बाद भक्तों की भारी भीड़ जुटने वाली है जिसको लेकर तैयारी जोरों पर है.

दो वर्षो बाद देवघर में श्रावणी मेला लगने वाला है. जिले के शिवभक्त काफी उत्साहित है. सावन में सुलतानगंज से प्रारंभ होने वाले इस श्रावणी मेले में कांवर लेकर जाने वाले विभिन्न कांवरियां की टोली तैयारियों में जुट गई है. कांवर यात्रा में भक्तों के शामिल होने के लिए यात्रियों का पंजीकरण भी यात्रा आयोजित करने वाले संघों ने शुरू कर दिया है.

बताते चले कि आगामी 14 जुलाई से श्रावणी मेला प्रारंभ हो जाएगा, जिसके बाद भक्त भगवान शिव पर जलाभिषेक करेगे. वैसे तो जलाभिषेक और पूजन वर्ष भर होता है लेकिन सावन में भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व है. ऐसे में शिवालयों में विशेष पूजन की व्यवस्था होती है.

वाल्मीकिनगर से गंडक नदी में 2 लाख 26 हजार क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज

Bihar: बिहार और पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के तराई क्षेत्रों में लगातार भारी बारिश के बाद गंडक नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वाल्मीकिनगर गंडक बराज से बुधवार दोपहर गंडक नदी में 2 लाख 26 हजार क्यूसेक से अधिक पानी का डिस्चार्ज किया गया.

इसके साथ ही गंडक नदी के आसपास निचले इलाकों में बाढ़ की संभावना प्रबल हो गई है. पश्चिमी चंपारण और गोपालगंज जिले में बाढ़ की संभावना को देखते हुए सहित में जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को अलर्ट मोड में रखा गया है. नेपाल के तराई इलाकों के साथ-साथ बिहार के कई इलाकों में लगातार हो रही है. बारिश के कारण नदी के जलस्तर में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिल रहा है. बतादें कि मंगलवार को गंडक नदी का जलस्तर 1 लाख क्यूसेक से ऊपर था जो कि बुधवार की दोपहर 2 लाख 26 हजार क्यूसेक को पार गया.

जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी का खामियाजा पश्चिमी चंपारण और गोपालगंज के तराई इलाके में बसे लोगों को बाढ़ के रूप में झेलना पड़ सकता है.

उधर पानापुर के गंडक नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. जिससे लोग सुरक्षित स्थान के जुगाड़ में है. हालांकि प्रशासन इस वर्ष बाढ़ से निपटने की तैयारी में जुटा है. उनके द्वारा दावे भी किए जा रहे है कि इस वर्ष बाढ़ के पूर्व सभी तैयारियां की जा चुकी है बाकी की तैयारी भी जारी है.

Patna: बिहार में असदुद्दीन ओवैसी को बड़ा झटका लगा है. उनकी पार्टी #AIMIM के पांच में से चार विधायकों ने RJD का दामन थामने का फैसला किया है.

बिहार विधानसभा चुनाव में AIMIM के पांच विधायक चुनाव जीते थे, इसके साथ ही RJD बिहार में सबसे बड़ी पार्टी बन गयी है.

राजद के नेता व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने विधायकों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी.

Chhapra: मुंबई के कुर्ला नेहरू नगर में सोमवार की देर रात एक चार मंजिली इमारत गिरने से सारण के तरैया थाना क्षेत्र के 10 मजदूर दब गये. इसमें चार मजदूरों की मौत हो गयी, जबकि दो घायल बताये जा रहे हैं. वहीं अब भी चार मजदूरों की खोज की जा रही है. इस हादसे में मलबे में दबे 10 मजदूरों में से नौ तरैया के चैनपुर खराटी गांव के महादलित बस्ती के और एक राजवारा गांव का निवासी है. मृतकों में चैनपुर खराटी गांव के विनोद मांझी (26 वर्ष), गुड्ड बांसफोर (23 वर्षीय) व अजय बांसफोर (30 वर्ष) व राहुल मांझी (22 वर्ष) शामिल हैं. वहीं संजय मांझी (36 वर्ष), चैत बांसफोर (38 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हैं. जिन लोगों की तलाश की जा रही है, उनमें पप्पू मांझी (26 वर्ष), बिरजु मांझी (20 वर्ष), अखिलेश मांझी (32 वर्ष) तथा महेश राम (35 वर्ष) शामिल हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद मृतकों व लापता मजदूरों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि सभी मजदूर कुछ माह पूर्व ही रोजगार की तलाश में मुंबई गये थे. वहां कम किराये के चक्कर में एक जर्जर चार मंजिली इमारते में रह रहे थे. सारण में इसके पहले भी मजदूरी की तलाश में दूसरे प्रदेशों में गये मजदूर हादसे के शिकार हो चुके हैं. इसके बाद भी जिले में पलायन का दौर नहीं रुक रहा है.

Chhapra: पानापुर थाना क्षेत्र के टोटहां जगतपुर गांव के हरेंद्र प्रसाद यादव अपने ससुराल इसुआपुर थाना क्षेत्र के नवादा गांव के शशि गुरुचरण राय के घर शादी समारोह में शामिल होने आये थे. शादी संपन्न हो जाने के बाद वह मंगलवार को निजी कार चलाकर अपनी पत्नी को लेकर घर जा रहे थे कि गांव से कुछ ही दूर बाद डटरा गांव के पास गाड़ी में पति पत्नी के बीच बक-झक होने लगी. इस दौरान कथित तौर पर पति ने धक्का मारकर पत्नी को गाड़ी से नीचे गिरा दिया, वहीं गाड़ी लेकर अनियंत्रित हो तेज गति से भागने लगा. जिसे देख स्थानीय लोगों को शक हुआ तथा इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद थाने की ओर तेज गति से आ रही कार को पुलिसकर्मियों ने रोकना चाहा. लेकिन वाहन चालक रुकने की बजाय और तेज गति से भागने लगा. जिसका पीछा पुलिस ने किया. इस दौरान उसने पुलिस की गाड़ी में धक्का मार दिया. जिससे दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गयी.

वहीं पूछताछ के लिए गाड़ी से उतारने के क्रम में ससुराल आया युवक पुलिस कर्मियों से उलझ पड़ा और मारपीट की. जिससे पुलिसकर्मी भोला मांझी तथा जयपाल मांझी बुरी तरह जख्मी हो गये. .वहीं युवक को भी चोटें आयी. पुलिस ने तीनों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है. वहीं जख्मी पत्नी का इलाज चल रहा है. पत्नी गिरजा देवी का कहना है कि शादी के बाद वह मायके में और कुछ दिन रुकना चाहती थी. इसी बात को लेकर गाड़ी में भी पति-पत्नी के बीच बकझक हो रही थी कि वह स्वयं क्रोध में चलती गाड़ी से कूद पड़ी. वहीं पुलिस का मानना है कि युवक ने स्वयं अपनी को चलती गाड़ी से नीचे गिरा पुलिस इसकी जांच कर रही है.

Chhapra: पटना के राजीव नगर में स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट के प्रांगण में द स्टार फाइटर बैटल राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें लगभग 14 जिले से 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया. वही सारण जिला का प्रतिनिधित्व करते हुए जूनियर बालिका वर्ग में मुस्कान कुमारी ने कोच सह जिला कराटे संघ के अध्यक्ष आकाश कुमार राय के नेतृत्व में भाग लिया. प्रतियोगिता में अपना जलवा बिखेरते हुए रजत पदक पर कब्जा जमाया. इसके पश्चात वहां पर उपस्थित राज्य कराटे संघ बिहार के महासचिव पंकज कांबली, अध्यक्ष अभय कुमार अतुल तथा कोषाध्यक्ष सूरज कुमार के साथ अन्य सभी पदाधिकारियों के द्वारा मुस्कान कुमारी को मेडल पहनाकर तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं आकाश कुमार राय को ऑफिशियल मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर उपस्थित जीएफकेएसआइ के महासचिव राजेश सिंह ने मुस्कान का हौसला अफजाई करते मुबारकबाद दी तथा अन्य पद पर कार्यरत अधिकारी शिहान नलिन कुमार, क्योशी संजय खड्गी, पिंकी सिंह तथा सारण जिला के सचिव अली अख्तर ने भी शुभकामनाएं दी.

Chhapra: बिहार में मानसून सक्रिय हो जाने से फिलहाल दो जुलाई तक बारिश होगा। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। आद्रा नक्षत्र में लगातार घूमड़ रहे बदरा के बरसते बारिश की बूंदों से लोगों को जहां भीषण गर्मी से राहत मिली है, वहीं धरती भी खिल उठी है। किसानों ने खेती का श्रीगणेश कर दिया है, धान के बिचड़े गिराए जा रहे हैं, जिन्होंने अगात बिचड़ा गिराया था वह रोपनी कर रहे हैं। बारिश ने गन्ना, सब्जी और घास को काफी फायदा पहुंचाया है। कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि मौसम सेवा द्वारा समय के अनुसार गुणवत्तापूर्ण खेती के लिए समसामयिक सुझाव (एडवाइजरी) जारी कर किसानों को जागरूक किया जा रहा है।

केंद्र के वरीय वैज्ञानिक और प्रधान डॉ. रामपाल ने बताया कि आषाढ़ की बारिश कृषि कार्य की श्रीगणेश करने का सर्वोत्तम समय है, अभी अलग-अलग क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश तक की संभावना है। उन्होंने बताया कि जो किसान अब तक धान का बिचडा नहीं गिराए हैं वे जल्दी करें। धान की अगात किस्में प्रभात, धनलक्ष्मी, रिछारिया, साकेत-4, राजेन्द्र भगवती, राजेन्द्र नीलम तथा मध्यम अवधि की किस्में संतोष, सीता, सराज, राजेन्द्र सवासनी, राजेन्द्र कस्तुरी, कामिनी, सुगंधा उत्तर बिहार के लिए अनुशंसित है। 12 से 14 दिनों के बिचड़ा वाली नर्सरी से खर-पतवार निकालें। जिन किसानों के पास धान का बिचड़ा तैयार है वे निचले तथा मध्यम जमीन में रोपनी करें। धान की रोपाई के समय उर्वरकों का व्यवहार मिट्टी जांच के आधार पर करें। अगात एवं मध्यम धान के किस्मों की किसान सीधी बुवाई करना चाहते हैं तो खेत में ही धान को छिटकांवा विधि से सीधी बुआई करें। यदि खेत सूखा है तो सीडडील मशीन से या छिटकांवा विधि से बुआई कर सकते हैं। सूखे खेत में सीधी बुआई करने पर बुआई के 48 घंटे के अन्दर खर-पतवार नाशी दवा पेन्डिमेथीलीन 1.0 लीटर प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें। यदि बुआई के बाद बारिश शुरू हो जाती है तो पेन्डिमेथीलीन दवा का छिड़काव नहीं करें, वैसी हालत में बुआई के 10-15 दिनों के बीच में नामिनी गोल्ड (बिसपेरिबेक सोडियम 10 एस.सी.) दवा का 100 मि.ली. प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करना नहीं भूलें।

Chhapra: विगत दिनों सोशल मिडिया पर एक खैरा थानान्तर्गत नर्तकी के साथ डांस करते हुए पिस्टल लहराने का वायरल विडियो देखा गया। वारयल विडियों का तत्क्षण संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा थानाध्यक्ष खैरा थाना को वारयल विडियो का सत्यापन कर नियमानुसार कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। सत्यापनोपरान्त थानाध्यक्ष खैरा थाना द्वारा सोशल मिडिया पर नर्तकी के साथ पिस्टल लहराते हुए तथा रूपया फेकते हुए डांस कर रहे युवक खैरा थाना के स्थानीय चौकीदार 7/17 पिन्टु मॉझी के रूप में पहचान की गई। सत्यापन के दौरान वायरल विडियो में लहराये गए पिस्टल को प्लास्टिक खिलौना वाला लाईटर पिस्टल पाया गया। स्थानीय चौकीदार द्वारा इस प्रकार के क्रियाकलाप सरकारी कर्मी के व्यवहार के प्रतिकूल है तथा इससे विभाग की छवि धुमिल हुई है। थानाध्यक्ष खैरा थाना द्वारा प्लास्टिक खिलौना वाला लाईटर पिस्टल को जप्त किया गया।


अतः उक्त आरोप में पुलिस अधीक्षक , सारण द्वारा तत्काल प्रभाव से चौकीदार 7/17 पिन्टु मॉझी को निलंबित कर विभागीय कार्यवाही प्रारंभ करने हेतु आदेशित किया गया है। आम नागरिकों से अनुरोध है कि किसी पुलिस पदाधिकारियों / कर्मियों द्वारा इस तरह के व्यवहार / अनुचित कार्य करने में संलिप्त रहने संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना / साक्ष्य हो तो उसका ऑडियों या विडियो बनाकर प्रमाणिक साक्ष्य के साथ पुलिस अधीक्षक, सारण को भेंजे ताकि ऐसे मामलों में संलिप्त पुलिस पदाधिकारी / कर्मी के विरूद्ध अग्रतर कठोर विधि सम्मत् कार्रवाई की जा सकें।

Chhapra:  गरखा थानान्तर्गत अपराध नियंत्रण एवं विधि – व्यवस्था संधारण के दृष्टिकोण से गरखा थाना का गस्ती दल अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील थी। इसी क्रम में गरखा थाना पुलिस टीम को गुप्त सूचना / मनवीय सूचना प्राप्त हुई की गरखा थानान्तर्गत भैसमारा के आस – पास कुछ अपराधियों द्वारा कोई घटना कारित करने की योजना बनाया जा रहा है। गुप्त सूचना पाकर गरखा पुलिस टीम एवं गश्ती दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 02 अपराधकर्मियों 1. उत्सव सिंह , पे0 ब्रजेश सिंह 2. सुबोध सिंह , पे0 राजेश सिंह दोनो सा0 भैसमारा थाना गरखा जिला सारण को 01 देशी पिस्टल , 08 जिन्दा कारतूस , 02 मोबाईल एवं 01 मोटरसाईकिल के साथ गिरफतार किया गया। जिस सम्बंध में गरखा थाना कांड सं0-402 / 22 दि0-27.06.22 धारा 25 ( 1- बी ) ए / 26 / 35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अपराधकर्मियों के निशानदेही पर इनके अन्य सहयोगियों के गिफ्तारी हेतु लगातार छापामारी / कार्रवाई की जा रही है ।


» गिरफ्तार अपराधकर्मियों का नाम एवं पताः
1. उत्सव सिंह , पिता – ब्रजेश सिंह , सा0 भौसमारा , थाना गरखा , जिला सारण।
2. सुबोध सिंह , पिता- राजेश सिंह , सा0 भैसमारा , थाना गरखा , जिला सारण।
» गिरफ्तार आपराधकर्मी उत्सव कुमार का अबतक ज्ञात आपराधिक इतिहासः
1. गरखा थाना कांड सं0-247 / 20 दिनांक- 10.06.20 , धारा -147 / 148 / 149 / 341 / 323 / 307 भा0 द0 वि0।
2. छपरा मुफ्फसिल थाना कांड सं0-345 / 19 , दिनांक – 08.09.19 , धारा -394 भा0 द0 वि0।
3. भेल्दी थाना कांड सं0-81 / 20 दिनांक 08.02.20 , धारा -392 भा0 द0 वि0।
4. भेल्दी थाना कांड सं0-102 / 20 , दिनांक 11.06.20 , धाराक -392 / 412 भा0 द0 वि0
» बरामदगी / जप्ती की विवरणी :
1. देशी पिस्टल – 01
2. जिन्दा कारतूस – 08
3. मोटरसाईकिल – 01
4. मोबाईल – 02

Chhapra: सारण जिले मंगलवार की शाम आई तेज आँधी के साथ बारिश मे वज्रपात के कहर ने 4 लोगों की जान ले ली. मानसून की बारिश शुरू ही हुई है कि वज्रपात का कहर देखने को मिल रहा है. जिले के अलग अलग जगहों पर 4 की मौत हो गयी है. परसा के बड़की सिरिसिया में वज्रपात से बालक की मौत हो गयी. वहीं दरियापुर में मां और बेटी की वज्रपात से मौत हो गयी. दाउदपुर में ही एक युवक और मवेशी की मौत वज्रपात से हो गयी.

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा सारण की युवा इकाई लियो क्लब ऑफ छपरा सारण का नए सत्र 22-23 का अध्यक्ष लियो सोनू सिंह को बनाया गया है । लियो क्लब की बैठक में हुए निर्णय के बाद सर्वसम्मति से लायंस पदाधिकारियों एवं लियो सदस्यों ने लियो नए सत्र के अध्यक्ष के रूप में लियो सोनू सिंह एवम उपाध्यक्ष लियो सुशांत को चुना । वहीं लियो छोटू को सचिव, लियो कुमार आशुतोष को कोषाध्यक्ष एवं लियो सुप्रीम ने पी आर ओ का पदभार संभाला ।

वहीं अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के बाद लियो सोनू सिंह ने कहा कि वह बहुत हीं हर्ष और जिम्मेवारी के साथ इस सम्मानित पद को स्वीकार कर रहें हैं । पहले वह सदस्य के रूप में इस क्लब से जुड़े रहें हैं लेकिन अब अध्यक्ष के तौर पर समाज के प्रति उनकी जिम्मेवारी और भी बढ़ गई है । उन्होंने कहा कि लियो क्लब छपरा सारण हमेशा से समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते रहा है और आगे भी वह मेरे नेतृत्व में समाज में एक नई ऊंचाई हासिल करेगा ।

इस शुभ मौके पर बैठक में मौजूद पूर्व जिलापाल लायन डॉ एस के पांडे, लियो चेयरपर्सन लायन डॉ एन के द्विवेदी, लायन मनोज वर्मा संकल्प, लायंस क्लब छपरा सारण के उपाध्यक्ष लायन प्रमोद मिश्रा, पूर्व लियो डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट लायन साकेत श्रीवास्तव ने इस उपलब्धि के लिए लियो सोनू और उनकी पूरी टीम को बधाई दी है और साथ हीं समाज सेवा के क्षेत्र में उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है । साथ हीं बैठक में लियो धनंजय, लियो चंदन, लियो सुशांत, लियो गोलू, लियो सुप्रीम, लियो स्वराज, लियो आशुतोष, लियो विशाल, लियो प्रकाश, लियो शुभम, लियो हर्ष आदि सदस्यगण मौजूद थें ।