Chhapra: मुंबई के कुर्ला नेहरू नगर में सोमवार की देर रात एक चार मंजिली इमारत गिरने से सारण के तरैया थाना क्षेत्र के 10 मजदूर दब गये. इसमें चार मजदूरों की मौत हो गयी, जबकि दो घायल बताये जा रहे हैं. वहीं अब भी चार मजदूरों की खोज की जा रही है. इस हादसे में मलबे में दबे 10 मजदूरों में से नौ तरैया के चैनपुर खराटी गांव के महादलित बस्ती के और एक राजवारा गांव का निवासी है. मृतकों में चैनपुर खराटी गांव के विनोद मांझी (26 वर्ष), गुड्ड बांसफोर (23 वर्षीय) व अजय बांसफोर (30 वर्ष) व राहुल मांझी (22 वर्ष) शामिल हैं. वहीं संजय मांझी (36 वर्ष), चैत बांसफोर (38 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हैं. जिन लोगों की तलाश की जा रही है, उनमें पप्पू मांझी (26 वर्ष), बिरजु मांझी (20 वर्ष), अखिलेश मांझी (32 वर्ष) तथा महेश राम (35 वर्ष) शामिल हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद मृतकों व लापता मजदूरों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि सभी मजदूर कुछ माह पूर्व ही रोजगार की तलाश में मुंबई गये थे. वहां कम किराये के चक्कर में एक जर्जर चार मंजिली इमारते में रह रहे थे. सारण में इसके पहले भी मजदूरी की तलाश में दूसरे प्रदेशों में गये मजदूर हादसे के शिकार हो चुके हैं. इसके बाद भी जिले में पलायन का दौर नहीं रुक रहा है.
-
रामनवमी को लेकर नगर थाना में हुई शांति समिति की बैठक
-
सेंट जोसेफ एकेडमी में कार्यक्रम का हुआ आयोजन
-
सेना के जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव, सभी हुए गमगीन
-
नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने स्नातक और शिक्षक निर्वाचन के प्रत्याशी के लिए किया प्रचार
-
Cartoonist Pawan | Exclusive Interview | Chhapra Today
-
श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति द्वारा सांस्कृतिक संध्या
-
श्रीराम जन्मोत्सव समिति के द्वारा निकाली जाएगी भव्य शोभा यात्रा, तैयारी पूरी
-
महेंद्र मिश्र जयंती समारोह में दीपाली सहाय के गीतों पर झूमे श्रोता
-
पंडित महेंद्र मिश्र के जीवन पर आधारित दुर्लभ चित्रों की लगाई गई प्रदर्शनी
-
भोजपुरी कविता संग्रह "मति हेराईल रहे" का हुआ विमोचन