Patna: भाजपा के शीर्ष नेता की ओर से जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को तरजीह देने के बाद जदयू नेताओं का कद भी जैसा बढ़ गया है और अब जदयू बिहार में एनडीए का मतलब समझाने लगे है।

इस क्रम में शनिवार को जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा है कि किसी भी व्यक्ति या किसी भी नेता के मन में ग़लतफ़हमी है तो इसे दूर कर लें, लेकिन सीधी बात है कि जब से एनडीए की शुरुआत हुई तब से नीतीश कुमार ही एनडीए के चेहरा हैं और हमेशा रहेंगे। उन्होंने कहा है कि एनडीए इज नीतीश कुमार एंड नीतीश कुमार इज एनडीए।

किसी पार्टी या किसी नेता का नाम लिए बगैर उपेन्द्र कुशवाहा ने यह भी कह दिया है कि किसी भी व्यक्ति या किसी भी नेता के मन में ग़लतफ़हमी है तो इसे दूर कर लेना चाहिए। एनडीए में क्रेडिट लेने से कोई फायदा नहीं है, नीतीश कुमार ही एनडीए का चेहरा हैं।

पटना: राज्य के विभिन्न जिलों में शनिवार को बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गयी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आकाशीय बिजली से हुई मौतों से मर्माहत हैं। उन्होंने प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की और पीड़ित परिवारों को चार-चार लाख रुपये देने की घोषणा की है।

शनिवार को राज्य के कई इलाकों में बारिश हुई। बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चार जनपदों में पांच लोगों की मौत हो गई। इनमें मधेपुरा में दो, सीवान में एक, बांका में एक और गोपालगंज में एक व्यक्ति की मौत हुई है। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वह प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने सभी मृतक के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं।

मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर आकाशीय बिजली से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग के सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।

छापेमारी के बाद बालू कारोबारियों में हड़कंप, बिना बालू के ही सैकड़ों ट्रक हुए वापस, प्रशासनिक कारवाई में 39 गिरफ्तार

Chhapra: अवैध बालू के खनन और ढुलाई पर जिला प्रशासन की करवाई से कारोबारियों में हड़कंप है. जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की कारवाई के खौफ का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शनिवार को गोरखपुर, गोपालगंज, सिवान से छपरा आकर बालू ले जाने वाली कई दर्जन ट्रक बैरंग लौट गई.

छपरा मसरख गोपालगंज मुख्य मार्ग पर ट्रकों की आवजाही बंद रही. अगर कुछ ट्रक दिख भी रही थी वह बालू के ही वापस गोपालगंज की तरफ जा रही थी. वही सड़कों से ट्रैक्टर पूरी तरह से नदारद रहा.

बताते चले कि शनिवार को जिलाधिकारी राजेश मीणा और एसपी संतोष कुमार के नेतृत्व में डोरीगंज के कई बालू घाटों पर छापेमारी करते हुए दर्जनों ट्रकों को जब्त कर उनके चालकों को पकड़ा गया. डीएम, एसपी के साथ शामिल इस छापेमारी में एसडीओ और अन्य पदाधिकारी भी शामिल थे.

इस दौरान बालू के अवैध खनन एवम् परिवहन पर पूर्णतया रोक लगाने के परिप्रेक्ष्य में सदर प्रखंड के दियारा क्षेत्र अंतर्गत रायपुर बिनगावां में संयुक्त रूप से छापेमारी कर उक्त अवैध व्यापार में लगे 11 ट्रक, 2 लोडर तथा 6 मोटरसाइकिल को जब्त किया गया तथा 39 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया.

सिधवलिया स्टेशन पर ट्रेन की कोच जलाने वाले मुख्य आरोपी को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के रेलवे सुरक्षा बल द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जा रहा है. इसी क्रम में वाराणसी मंडल की रेलवे सुरक्षा बल टीम को बड़ी सफलता प्राप्त हुई.

अग्निवीर योजना का विरोध कर रहे छात्रों एवं प्रदर्शनकारियों द्वारा गोपालगंज जिले के सिधवलिया स्टेशन पर 16 जून को खड़ी ट्रेन के कोच में आग लगा दिया गया था. जिसके मुख्य आरोपी पप्पू कुमार सिंह उर्फ रवि रंजन को आरपीएफ ने जीआरपी के सहयोग से 01 जुलाई शुक्रवार की शाम गिरफ्तार कर लिया गया.

सीवान के रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक अजय कुमार यादव के नेतृत्व में आरपीएफ सीवान, थावे, जीआरपी थावे एवं जीआरपी सीवान की संयुक्त टीम ने गोपालगंज के मोहम्मदपुर गांव में छापेमारी कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया.

निरीक्षक अजय कुमार यादव के अनुसार 16 जून को अग्निपथ योजना के खिलाफ सेना अभ्यर्थियों एवं उपद्रवियों द्वारा विरोध प्रदर्शन के दौरान सिधवलिया रेलवे स्टेशन पर खड़ी गाड़ी संख्या 15080 के कोच नम्बर-073499 एनई में आग लगा कर कोच को जला दिया गया था.

इस घटना के संबंध में स्टेशन अधीक्षक सिधवलिया प्रभाशंकर प्रसाद दीपक की शिकायत पर 100 से 150 अज्ञात प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध राजकीय रेलवे पुलिस थाना थावे में मामला दर्ज किया गया था.

मामले की जांच कर रहे थावे के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार यादव द्वारा मुखबिर एवं उपलब्ध तकनीकी साक्ष्य के आधार पर घटना के मुख्य आरोपी एवं सूत्रधार 24 वर्षीय पप्पू कुमार सिंह उर्फ रवि रंजन की पहचान की गई. उसके बाद आरपीएफ एवं जीआरपी की संयुक्त टीम मोहम्मदपुर थाने के सुपौली पंचायत भवन के सामने से शुक्रवार की शाम में पप्पू कुमार सिंह को गिरफ्तार किया.

आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उक्त कोच में आग लगाने की बात को स्वीकार किया है.

जीआरपी थावे ने गिरफ्तार आरोपी को मामले में रेल मजिस्ट्रेट सोनपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया.

कटिहार में अहले सुबह 5.30 बजे पूजा करने गये दंपति पर अपराधियों ने गोलीबारी की. घटना में पति की मौत पेट में गोली लगने से हो गयी. जबकि पत्नी को गोली छूते हुए निकल गयी. घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गया. जिले के आजमनगर थाना क्षेत्र के केलाबाड़ी पंचायत अंतर्गत ढेना बागछल्ला गांव स्थित गोसाईं पारा शिव मंदिर के सामने वारदात को अंजाम दिया गया.

शनिवार की सुबह अचानक गोलीबारी की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी. ग्रामीणों के अनुसार मंदिर से पूजा कर घर वापस लौट रहे मेघनाथ यादव 40 वर्ष पिता स्व डोमान यादव को खून से लथपथ तड़पता देख ग्रामीणों ने इसकी सुचना आजमनगर पुलिस को दी और घायल अवस्था में उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आजमनगर लाया. जहां चिकित्सक ने घायल व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया.

अस्पताल पहुंची आजमनगर थाना की पुलिस ने कागजी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया. साथ ही पुलिस ने घटनास्थल पर मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इस दौरान सालमारी ओपी अध्यक्ष नवनीत कुमार नमन भी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. घटना के बाद परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल हो रहा है.

मोतिहारी:  जिले के प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ शम्भू नाथ शिकारिया ने अपने राधा नगर स्थित आवासीय परिसर में आज पांच लाख रुद्राक्ष से निर्मित शिवलिंग को स्थापित किया जो शहरवासियो के साथ पूरे जिले वासियो के आकर्षण और कौतूहल का विषय बना हुआ है।

मौके पर डा.शंभूनाथ सिकारिया ने बताया कि समस्त मनोकामनाओं को पूरा करने व देश प्रदेश में शांति स्थापित करने के उद्देश्य से इस शिवलिंग को स्थापित किया गया है।शिवलिंग की स्थापना शंकराचार्य श्री श्री नरेंद्रानंद जी सरस्वती जी महाराज ने वैदिक मंत्रोच्चार व रुद्राभिषेक के उपरांत कराया है।

इस अवसर जिले के कई हिस्सो से आये भक्त श्रदालुओं ने रुद्राभिषेक व रुद्राक्ष शिवलिंग की स्थापना में हिस्सा लिया। बताते चले कि उक्त शिवलिंग 20 फीट ऊँची और गोल्ड प्लेटेड है।जिस पर पांच लाख रूद्रास को लगाया गया है।साथ ही शिवलिंग के उपर भगवान शंकर की आकर्षक प्रतिमा भी लगाई गयी है। उल्लेखनीय है कि डा.सिकरिया ने इसके पूर्व कलियुग मे अश्वमेध यज्ञ कर पूरे देश मे चर्चित हुए थे।

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में पत्रकार सुभाष के हुए हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों को पश्चिम बंगाल में गिरफ्तार कर लिया गया है।

पश्चिम बंगाल के चंदन नगर में स्थानीय लोगों द्वारा संदिग्ध के घूमने की सूचना पर पहुंची चंदन नगर की पुलिस ने गंगा तट से तीन युवक खगड़िया जिला के रानी शकरपुरा निवासी रोशन कुमार, प्रियांशु कुमार एवं सौरव कुमार को गिरफ्तार किया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि तीनों 20 मई को बेगूसराय के परिहारा सहायक थाना क्षेत्र स्थित सांखू गांव में पत्रकार सुभाष कुमार की हुई हत्या में शामिल हैं तथा करीब एक महीने से अधिक से विभिन्न राज्यों में घूम कर पुलिस को चकमा दे रहे थे।

इसके बाद बंगाल पुलिस ने तत्काल बेगूसराय पुलिस को सूचना दिया तथा सत्यापन बाद हिरासत में ले लिया है। बेगूसराय की पुलिस वहां जाकर तीनों को बेगूसराय लाएगी तथा पूछताछ में हत्या के कारणों का खुलासा होगा। गिरफ्तार तीनों बदमाशों ने बताया है कि 20 मई की रात सुभाष की हत्या के बाद यह लोग वहां से फरार हो गए। कटनी, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड एवं उड़ीसा के विभिन्न जगहों पर समय गुजारने के बाद पश्चिम बंगाल के हुगली पहुंचे। यहां चंदन नगर में गंगा के समीप गंगा नदी के किनारे घूम रहे थे तभी स्थानीय लोगों ने संदिग्ध युवकों को देखकर पुलिस को सूचना दिया।

उल्लेखनीय है कि 20 मई की रात सांखू में अपने दोस्त की शादी समारोह में शामिल होने के दौरान सुभाष कुमार की गांव में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उस समय नामजद किए गए चार में से दो युवक नितेश कुमार उर्फ लूटन एवं बबलू राठौर उर्फ बाबुल पुलिस के कब्जे में आ चुके थे। लेकिन रोशन कुमार एवं प्रियांशु कुमार (दोनों सगे भाई) फरार चल रहे थे। इस मामले को लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए बेगूसराय पुलिस ने फरार चल रहे दोनों अपराधियों के घर पर बुलडोजर भी चलवाया था। एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि फरार तीनों के गिरफ्तारी की सूचना मिली है, बेगूसराय लाने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

पटना: राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू पांच जुलाई को बिहार आयेंगी। वे समर्थन के लिए यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ एनडीए के नेताओं से मुलाकात करेंगी। हालांकि, जदयू ने पहले ही उनका समर्थन कर दिया है।

जानकारी के अनुसार मुर्मू जदयू और भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ मुलाकात करने के अलावा एनडीए के अन्य घटक दलों के नेताओं से मिल सकती हैं। साथ ही गैर एनडीए दलों के नेताओं से भी मुलाकात करेंगी।

उल्लेखनीय है कि गणित के हिसाब से राष्ट्रपति चुनाव के लिए बिहार के वोटों का महत्व बहुत ज्यादा है। बिहार के सांसदों के वोट का मूल्य 39200 है। बिहार में विधायकों की संख्या 243 है जबकि सांसदों की संख्या कुल 56 है। इनमें लोकसभा के 40 और राज्यसभा के 16 सदस्य हैं। राष्ट्रपति चुनाव के लिए बिहार के पास राज्यसभा, लोकसभा और विधानसभा तीनों मिला कर कुल 81 हजार 239 मूल्य के वोट हैं। राष्ट्रपति चुनाव में बिहार के एक विधायक के मत का मूल्य 173 है। इस तरह विधायकों के कुल मत का वैल्यू 42 हजार 39 है। इन मतों की अहम भूमिका द्रौपदी मुर्मू को जिताने में रहने वाली है।

कोलकाता: बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार फिलहाल निवेशकों के लिए सबसे पसंदीदा गंतव्य बन गया है। बिहार में अब तेजी से उद्योग लग रहे हैं और इसके लिए देशभर के निवेशक रूचि ले रहे हैं। कोरोना संकट में भी बिहार में 36 हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ, जो देश में सबसे ज्यादा है।

मंत्री शाहनवाज हुसैन यहां आयोजित बिहार इन्वेस्टर्स सम्मिट-2022 को संबोधित कर रहे थे। बंगाल के निवेशकों को बिहार में उद्योग लगाने की अपील करते हुए हुसैन ने कहा कि राज्य में फूड प्रोसेसिंग, कपड़ा तथा चमड़ा सेक्टर में अपार संभावनाएं हैं। बिहार सरकार ने नई कपड़ा व चमड़ा नीति भी बनाई है। बिहार को औद्योगिक हब बनाने की कोशिश हो रही है। इसीलिए लोगों को वहां आकर निवेश करना चाहिए। हुसैन ने कहा कि हम चाहते हैं कि बिहार के लोगों को रोजगार के लिए किसी दूसरे राज्य में नहीं जाना पड़े और अपने ही राज्य में उन्हें रोजगार मिले।

उन्होंने आश्वस्त किया कि मौका मत गंवाइए, बिहार आइए, कोई कमी नहीं रखेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की कोशिश है कि निवेश को बढ़ाने का प्रयास देश के साथ-साथ विदेश में भी की जाएगी, जिससे बिहार की तस्वीर बदली जा सके। हुसैन ने एमएसएमई सेक्टर में एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों बिहार को मिले द्वितीय राष्ट्रीय पुरस्कार का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि यह राज्य में उद्योग की बदलती तस्वीर की गवाही देता है। उन्होंने कहा कि बिहार के बारे में धारणा को बदलिए, अब पहले का बिहार नहीं है। राज्य सरकार की तरफ से उद्योग को सब्सिडी से लेकर तमाम तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। जमीन की भी कोई दिक्कत नहीं है। मंत्री ने कहा बिहार में पहले गंगाजल व अपहरण जैसी फिल्में बनती थी लेकिन अब सुपर- 30 जैसी फिल्में बन रही हैं।

इस मौके पर उद्योग विभाग के प्रधान सचिव संदीप पौण्डरीक ने कहा कि बिहार सड़क, रेल और हवाई मार्ग से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है और कनेक्टिविटी के लिहाज से भी हम निवेश के लिए रणनीतिक स्थिति में हैं।

केवेंटर ग्रुप ने किया निवेश का वादा

– कार्यक्रम में केवेंटर एग्रो लिमिटेड के सीएमडी मयंक जालान ने कहा कि उनकी कंपनी बिहार में 600 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बना रही है। उन्होंने बिहार की नई औद्योगिक नीति की सराहना की और इसे बहुत उत्साहजनक बताया।

उल्लेखनीय है कि पहली बार बिहार के उद्योग विभाग व इंडियन चेंबर आफ कामर्स के संयुक्त तत्वावधान में यहां बिहार इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया था।

नई दिल्ली: केन्द्र सरकार ने पत्रकार कल्याण योजना के तहत 7 पत्रकारों और 35 पत्रकारों के परिवार को सहायता के लिए मंजूरी दी है। इनमें कोरोना से जान गंवाने वाले 16 पत्रकारों के परिवार शामिल हैं। इन परिवारों को पांच लाख रुपये तक की सहायता प्रदान की जाएगी।

जेडब्ल्यूएस समिति ने स्थायी विकलांगता से पीड़ित दो पत्रकारों और बड़ी बीमारियों के इलाज के लिए पांच पत्रकारों को सहायता प्रदान करने की भी सिफारिश की है। समिति ने बैठक में कुल 1.81 करोड़ रुपये तक की आर्थिक सहायता को मंजूरी दी है।

उल्लेखनीय है कि इस योजना के तहत अबतक कोरोना के कारण जान गंवाने वाले 123 पत्रकारों के परिवारों को सहायता प्रदान की जा चुकी है। मौजूदा 16 परिवारों के साथ कुल 139 परिवारों को सहायता प्रदान करने की अनुशंसा की गई है।

पत्रकार कल्याण योजना के तहत पत्रकार की अत्यधिक कठिनाई के कारण मृत्यु होने की स्थिति में उनके परिवारों को 5 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इसके अलावा स्थायी अपंगता, गंभीर दुर्घटनाओं और बड़ी स्वास्थ्य बीमारियों के मामले में भी पत्रकारों को सहायता प्रदान की जाती है। पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान, 134 पत्रकारों और उनके परिवारों को विभिन्न श्रेणियों के तहत 6.47 करोड़ रुपये की सहायता प्रदान की गई थी। ।

जेडब्ल्यूएस समिति की बैठक में पीआईबी के प्रधान महानिदेशक जयदीप भटनागर, संयुक्त सचिव (आईएंडबी) विक्रम सहाय के साथ समिति के पत्रकार प्रतिनिधि में संतोष ठाकुर, अमित कुमार, एस. उमेश्वर कुमार, सर्जना शर्मा, राज किशोर तिवारी और गणेश बिष्ट शामिल थे।

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश पर शुक्रवार से प्रतिबंध समाप्त कर दिया गया है। अब श्रद्धालु गर्भ गृह में जाकर बाबा केदार के दर्शन कर रहे हैं।

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि मंदिर समिति श्रद्धालुओं को मंदिरों में सरल-सुगम दर्शन के लिए प्रतिबद्ध है। गुरुवार रात्रि तक 901081 श्रद्धालु बदरीनाथ धाम और 831600 श्रद्धालु केदारनाथ धाम दर्शन कर चुके हैं। दोनों धामों में अब तक 1732681 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष मई और जून माह में रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने से गर्भगृह में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया था और श्रद्धालु सभामंडप से ही बाबा केदार के दर्शन कर रहे थे। अब संख्या कम होने के बाद श्रद्धालु मंदिर के गर्भ गृह में जाकर पूजा-अर्चना कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की संख्या में कमी को देखते हुए मंदिर में दर्शनों के समय में भी परिवर्तन किया गया है। शुक्रवार से केदारनाथ मंदिर में प्रात: चार बजे के स्थान पर पांच बजे से धर्म-दर्शन शुरू हो रहे हैं। अपराह्न 03 बजे से 4:45 बजे तक भोग-पूजा और सफाई के लिए कपाट बंद किए जा रहे हैं। शाम को शृंगार पूजा के बाद रात्रि 9 बजे पुनः कपाट बंद किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि इसी तरह बदरीनाथ धाम में मंदिर में भगवान बदरी विशाल की अभिषेक पूजा प्रात: पांच बजे से संपन्न हो रही है। इस दौरान भी श्रद्धालु धर्मदर्शन कर रहे हैं। शाम को विभिन्न पूजाओं के बाद रात्रि 9 बजे तक कपाट बंद हो रहे हैं।

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा है कि नूपुर शर्मा को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। कोर्ट ने पैगंबर पर टिप्पणी के लिए कई राज्यों में नूपुर शर्मा के खिलाफ दर्ज एफआईआर को जांच के लिए दिल्ली स्थानांतरित करने की मांग पर सुनवाई करते हुए ये टिप्पणी की। कोर्ट ने नूपुर शर्मा को हाईकोर्ट जाने को कहा है।


नूपुर शर्मा का कहना है कि अपनी टिप्पणियों को वापस लेने के बावजूद उन्हें लगातार रेप और जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि नूपुर के बयान से देश उबल गया। नूपुर को खतरा है या उनके बयान से देश खतरे में पड़ गया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि नूपुर ने जिसके खिलाफ टिप्पणी की उसे गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन नूपुर के खिलाफ अब तक कुछ नहीं हुआ है।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आपने देर से माफी मांगी। आपने माफी मांगने में काफी देर कर दी। तब नूपुर शर्मा की ओर से कहा गया है उनकी टिप्पणी एक्शन का रिएक्शन था। मेरा किसी के अपमान का इरादा नहीं था। तब सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सत्ता की ताकत दिमाग पर हावी नहीं होनी चाहिए। नूपुर शर्मा को क्यों नहीं गिरफ्तार किया गया। शायद दिल्ली पुलिस ने रेड कार्पेट बिछा रखा है।