• 4 प्रसव पूर्व जाँच से प्रसव के दौरान होने वाली जटिलताओं में आयेगी कमी
• हर माह विशेष कैंप लगाकर होती है गर्भवती महिलाओं की जांच
• उच्च जोख़िम गर्भधारण की पहचान जरूरी

Chhapra:  जच्चा- बच्चा की सुरक्षा के लिए गर्भावस्था के दौरान प्रसव पूर्व जांच कराना आवश्यक है। प्रसव पूर्व जांच से मातृ शिशु मृत्यु दर को कम करने का प्रयास स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किया जा रहा है। हर माह 9 तारिख को जिले के सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत विशेष कैंप का आयोजन किया जाता है। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जाँच की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ उन्हें बेहतर परामर्श देना है। सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि गर्भावस्था के दौरान 4 प्रसव पूर्व जाँच प्रसव के दौरान होने वाली जटिलताओं में कमी लाता है। सम्पूर्ण प्रसव पूर्व जाँच के आभाव में उच्च जोख़िम गर्भधारण की पहचान नहीं हो पाती। इससे प्रसव के दौरान जटिलता की संभावना बढ़ जाती है। उन्होंने बताया इस अभियान की सहायता से प्रसव के पहले ही संभावित जटिलता का पता चल जाता है। जिससे प्रसव के दौरान होने वाली जटिलता में काफी कमी भी आती है। प्रसव पूर्व जाँच में एनीमिक महिला को आयरन ,फोलिक एसिड की दवा देकर इसका नियमित सेवन करने की सलाह दी जाती है।

गर्भावस्था के दौरान पोषण का ख्याल रखना आवश्यक:

एनीमिक महिलाओं को हरी साग-सब्जी, दूध, सोयाबीन, फ़ल, भूना हुआ चना एवं गुड खाने की सलाह दी गयी। साथ ही उन्हें गर्भावस्था के आखिरी दिनों में कम से कम चार बार खाना खाने की भी सलाह दी जाती है। बेहतर पोषण गर्भवती महिलाओं में खून की कमी को होने से बचाता है। इसलिए सभी गर्भवती महिलाओं को जाँच के बाद पोषण के बारे में भी जानकारी दी जाती है।

 

गर्भावस्था में ये पांच टेस्ट कराना जरूरी:

•ब्लड टेस्ट
•यूरिन टेस्ट
•ब्लड प्रेशर
•हीमोग्लोबिन
•अल्ट्रासाउंड

उच्च जोख़िम गर्भधारण के कारण:

• गर्भावस्था में 7 ग्राम से खून का कम होना
• गर्भावस्था में मधुमेह का होना
• एचआईवी पॉजिटिव होना(एडस पीड़ित)
• अत्यधिक वजन का कम या अधिक होना
• पूर्व में सिजेरियन प्रसव का होना
• उच्च रक्तचाप की शिकायत होना

उच्च जोख़िम गर्भधारण के लक्षण :

• पूर्व की गर्भावस्थाओं या प्रसव का इतिहास
• दो या उससे अधिक बार गर्भपात हुआ हो
• बच्चा पेट में मर गया हो या मृत पैदा हुआ हो
• कोई विकृत वाला बच्चा पैदा हुआ हो
• प्रसव के दौरान या बाद में अधिक रक्तस्राव हुआ हो
• गर्भवती होने से पहले कोई बीमारी हो
• उच्च रक्तचाप
• दिल या गुर्दे की बीमारी
• टीबी या मिरगी का होना
• पीलिया या लिवर की बीमारी
• हाइपोथायराइड से ग्रसित होना

पटना, 29 जुलाई; पटना चिड़ियाघर के लिए शुक्रवार का दिन खास रहा। इंटरनेशन टाइगर डे पर बाघिन संगीता के 4 शावकों का नामकरण किया गया। नन्हें शावकों के नाम रानी, मगध, केसरी और विक्रम रखे गए हैं। जू में इन नए मेहमानों का खास ख्याल रखा जा रहा है। जू में चारों शावक अपनी मां बाघिन (संगीता) के साथ मस्ती करते दिखे।
चारों शावकों का जन्म 2 महीने पहले 25 मई को हुआ था। इनके जन्म के बाद जून में बाघ और बाघिन की संख्या 5 से बढ़कर 9 हो गई। जू के अधिकारी ने बताया चारों शावक स्वस्थ है। इसका पूरा श्रेय उनकी मां को जाता है। बाघिन (संगीता) चारों बच्चों का बराबर रूप से ख्याल रखती है। चारों शावक को भरपेट दूध पिलाती है। इसी कारण से चारों शावक स्वस्थ है।

वेटरनरी डॉक्टर ने बताया कि मां का बहुत विशेष ख्याल रखा गया है। उसे चिकन सूप में विटामिन या प्रोटीन मिला कर दिया जाता। प्रसव के बाद की प्रारंभिक अवधि मे मां का दूध अच्छे से हो उसका ख्याल रखा जाता। अब विटामिन चिकन सूप के साथ बोनलेस बीफ भी हर रोज दिया जाता। ताकि डिहाइड्रेशन ना हो उसके कमरे में हर वक्त भोजन हो इसका भी ख्याल रखा जाता। चारों शावक में दो सफेद और दो बाघ सामान रंग का हैं। चार शावक स्वस्थ हैं और बेहद चंचल है। शावक मूल रूप से (80_90 प्रतिशत) मां के दूध पर निर्भर रहते हैं। वैसे शावकों के दांत चीजों को नोचना शुरु कर दिए हैं पर फिर भी उन्हें भी नहीं दिया जा सकता क्योंकि वह उन्हें पचा नहीं सकेंगे इसलिए उन्हें छोटे-छोटे की चिकन का कीमा बना कर देते है।

चारों शावक मां के साथ ही ज्यादा रहते है। उनके लिए बगीचा में खोल दिया जाता है। और लकड़ियां रख दी जाती है ताकि वह खेल सके। बच्चों और मां को हर वक्त सीसीटीवी कैमरा के निगरानी में रखा जाता है। और कैमरा के द्वारा उनके हर क्रियाकलाप पर नजर रखा जाता है।

हिन्दुस्थान समाचार /गोविन्द

बिहार में बाल विवाह और दहेज प्रथा दूर करने के लिए पंचायती राज विभाग ने अहम कदम उठाया है. बाल विवाह की सूचना मिलने पर उस पंचायत के मुखिया और वार्ड सदस्य की सदस्यता जा सकती है. विभाग ने पंचायत में बाल विवाह का मामला आने पर वार्ड सदस्य और मुखिया जिम्मेदार माना है. ऐसे में निर्वाचित सदस्य होने के बाद कर्तव्यों का निर्वहन नहीं करने के आरोप में मुखिया को पद से हटाने की कार्रवाई की जाएगी.

पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव मिहिर कुमार सिंह ने सभी डीएम, जिला परिषद के सभी कार्यपालक पदाधिकारी व जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देश जारी किया गया है. बाल विवाह होने की संभावना की सूचना प्राप्त होते ही वार्ड सदस्य व मुखिया संबंधित परिवार के घर पहुंचकर अभिभावकों को समझायेंगे और ऐसा न करने की सलाह देंगे. नहीं मानने पर स्थानीय थाना और बाल विवाह निषेध अधिकारी बीडीओ व एसडीओ को तुरंत सूचना देंगे और विवाह रुकवाने में उनका सहयोग करेंगे.

बिहार पंचायत राज अधिनियम के तहत ग्राम पंचायत के प्रधान को बाल विवाह की सूचना प्राप्त कर अग्रसारित करने वाले माध्यम के रूप में चिह्नित किया गया है. एसडीओ और बीडीओ को बाल विवाह निषेध पदाधिकारी के रूप में चिह्नित किया गया है

Chhapra: छपरा शहर के सलेमपुर, गोपी बाबू का हाता निवासी स्वर्गीय चंद्र भूषण वर्मा और हीरा वर्मा के पुत्र निशांत वर्मा ने सुप्रीम कोर्ट के AoR की परीक्षा प्रथम प्रयास में पास कर के अपना और अपने जिले का नाम रौशन किया है.

निशांत ने बताया कि हर साल आयोजित होने वाली इस परीक्षा में इस वर्ष लगभग 1200 उम्मीदवारों ने भाग लिया था. जिसमे उनका चयन हुआ है. उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के रिकॉर्ड पर एडवोकेट ऑन रिकॉड वह अधिवक्ता होता है, जो उसके समक्ष सही, अपने अधिकार के रूप में, उपस्थित हो सकता है, वकालत कर सकता है और संबोध‌ित कर सकता है.अन्य अधिवक्ता (नॉन-एओआर), यदि वे कोर्ट को संबोधित करना चाहते हैं, तो या तो उन्हें एडवोकेट-ऑन-रिकॉर्ड की ओर से निर्देश दिया जाना चाहिए या कोर्ट की ओर से अनुमति दी जानी चाहिए.

उनकी इस उपलब्ध पर उनके परिवार और मित्रों में ख़ुशी का माहौल है.

 

 

 

 

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति में कथित भ्रष्टाचार मामले में में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस के नेता पार्थ चटर्जी पर एक ही दिन में दोहरी गाज गिरी है। गुरुवार दोपहर को मंत्रिमंडल से हटाए जाने के बाद शाम को उन्हें पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से भी हटा दिया गया है।

यह जानकारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने एक प्रेस कांफ्रेंस करके दी। इससे पहले तृणमूल भवन में गुरुवार शाम 5 बजे अभिषेक बनर्जी की अध्यक्षता में अनुशासन रक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में अभिषेक के अलावा कुणाल घोष, सुब्रत बक्शी, मलय घटक, मंत्री ब्रात्य बसु सहित अन्य नेता उपस्थित थे। खास बात यह है कि इस अनुशासन रक्षा समिति के सदस्य पार्थ चटर्जी भी हैं, जो फिलहाल ईडी की हिरासत में हैं।

अनुशासन रक्षा समिति की बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब अभिषेक बनर्जी ने कहा कि पार्थ को पार्टी के महासचिव, तृणमूल कांग्रेस के मुखपत्र जागो बांग्ला के संपादक, अनुशासन रक्षा समिति के सदस्य सहित सभी पांचों महत्वपूर्ण पदों से हटा दिया गया है। इसके अलावा उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी निलंबित कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि पार्टी प्रवक्ता और राज्य महासचिव कुणाल घोष ने सुबह ही ट्वीट कर पार्थ चटर्जी को मंत्रिमंडल और पार्टी के सभी पदों से हटाने की मांग की थी। इसके बाद से ही पार्थ की बर्खास्तगी के कयास तेज हो गए थे।

– इस अमेरिकी खूंखार शिकारी से डरता है हरेक पनडुब्बी का कैप्टन
– भारत-प्रशांत क्षेत्र में और मजबूत होगी भारत की समुद्री युद्ध क्षमता

नई दिल्ली: अमेरिका से पहले बैच में दो एमएच-60 रोमियो समुद्री हेलीकॉप्टर गुरुवार को भारत पहुंच गए हैं। लंबी दूरी तक दुश्मन का सफाया करने वाले दोनों हेलीकॉप्टर कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे हैं।

तीसरा मल्टीरोल हेलीकॉप्टर अगले माह अगस्त में मिलेगा। भविष्य में भारतीय नौसेना की आंख, कान बनकर यह रोमियो हेलीकॉप्टर लंबी दूरी तक अपने दुश्मन का सफाया करने में सक्षम होंगे। साथ ही इससे भारत-प्रशांत क्षेत्र में भारत की समुद्री युद्ध क्षमता और मजबूत होगी।

भारतीय नौसेना अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन से 24 हेलीकॉप्टर 2.6 अरब डॉलर के उस सौदे के तहत खरीद रही है, जो फरवरी, 2020 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा के समय हुई थी। इसके बाद अमेरिका के नेवल एयर स्टेशन नॉर्थ आइलैंड में जुलाई, 2021 में एक समारोह के दौरान भारत को 03 एमएच-60आर सीहॉक सौंपे गए थे। उस समय भारतीय नौसेना के 18 कर्मियों की एक टीम अमेरिका में हेलीकॉप्टरों के उड़ान का प्रशिक्षण लेने के लिए गई थी। इन्हीं हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल एयरक्रू और तकनीकी चालक दल के पहले भारतीय बैच को अमेरिका के पेंसाकोला, फ्लोरिडा और सैन डिएगो में प्रशिक्षण देने के लिए किया गया। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद दोनों हेलीकॉप्टर भारत भेजे गए हैं। तीसरा हेलीकॉप्टर 22 अगस्त को भारत आएगा।

नौसेना प्रवक्ता के अनुसार अमेरिकी नौसेना के साथ हुए अनुबंध के तहत सभी 24 हेलीकॉप्टरों की आपूर्ति 2025 तक पूरी हो जाएगी। अत्याधुनिक मिशन सक्षम प्लेटफार्मों को शामिल करने से भारतीय नौसेना की अभिन्न एएसडब्ल्यू क्षमता को काफी बढ़ावा मिलेगा। मल्टी रोल एमएच-60 रोमियो हेलीकॉप्टर मिलने से भारत को सतह-विरोधी और पनडुब्बी-रोधी युद्ध अभियानों को अंजाम देने की क्षमता मिलेगी। साथ ही भारतीय नौसेना की त्रि-आयामी क्षमताओं में वृद्धि होगी। हेलीकॉप्टरों को भी कई अद्वितीय उपकरणों और हथियारों के साथ संशोधित किया जाएगा। भारत अपनी बढ़ी हुई क्षमता का उपयोग क्षेत्रीय खतरों से निपटने और अपनी मातृभूमि की रक्षा को मजबूत करने के लिए करेगा।

एमएच 60 रोमियो हेलीकॉप्टरों को समुद्र में ‘उड़ता फ्रिगेट’ कहा जाता है। इस हेलीकॉप्टर में नाइट विजन उपकरण, हेलिफायर मिसाइलें, एमके-54 टॉरपीडो और रॉकेट लगे हैं। अमेरिका से भारतीय नौसेना को यह रोमियो हेलीकॉप्टर ऐसे समय पर मिल रहे हैं जब भारत हिन्द महासागर में चीनी पनडुब्बियों और जंगी जहाजों की घुसपैठ का सामना कर रहा है। सी हॉक में लगे राडार और सेंसर न केवल पानी के अंदर पनडुब्बियों की पहचान करने में सक्षम होंगे बल्कि समय रहते उनका शिकार भी कर सकेंगे। इस खूंखार शिकारी से हरेक पनडुब्बी का कैप्टन डरता है। यह हेलिकॉप्टर कई अलग-अलग तरह के हथियारों से लैस हो सकता है, क्योंकि इसमें हथियारों को लगाने के लिए चार प्वाइंट्स दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इसमें 7.62 एमएम की मशीन गन को भी लगाया जा सकता है।

नई दिल्ली: मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह 1-4 अगस्त तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। राष्ट्रपति सोलिह के साथ एक उच्च स्तरीय आधिकारिक और व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल भी आएगा।

विदेश मंत्रालय के अनुसार यात्रा के दौरान राष्ट्रपति सोलिह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलेंगे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बातचीत करेंगे। विदेश मंत्री एस जयशंकर भी राष्ट्रपति सोलिह से मुलाकात करेंगे।

नई दिल्ली में आधिकारिक कार्यक्रमों के अलावा, राष्ट्रपति सोलिह दिल्ली में एक भारतीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल के साथ चर्चा करेंगे। राष्ट्रपति सोलिह मुंबई, महाराष्ट्र का भी दौरा करेंगे और व्यापारिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

उल्लेखनीय है कि मालदीव हिंद महासागर क्षेत्र में भारत का प्रमुख पड़ोसी देश है और भारत की नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी में एक विशेष स्थान रखता है। हाल के वर्षों में, साझेदारी ने सहयोग के सभी क्षेत्रों में तेजी से विकास देखा है।

मंत्रालय के अनुसार राष्ट्रपति सोलिह की आगामी आधिकारिक यात्रा दोनों नेताओं को इस व्यापक साझेदारी में हुई प्रगति की समीक्षा करने और दोनों पक्षों को दिशा प्रदान करने का अवसर प्रदान करेगी जो इस साझेदारी को और गति प्रदान करेगी।

पटना: न्यूड फोटोशूट मामले में बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह के खिलाफ मुजफ्फरपुर के सीजेएम कोर्ट में भारतीय मानव अधिकार सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजू नैयर के द्वारा गुरुवार को परिवाद दायर किया गया है।

सोशल मीडिया पर जारी की गई उनकी न्यूड तस्वीरों को लेकर यह परिवाद दायर किया गया है। भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 292 (अश्लील किताबों आदि की बिक्री), 293 (युवाओं को अश्लील सामग्री की बिक्री), 509 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से शब्द कहना, संकेत करना या कृत्य करना) और आईटी एक्ट के सेक्शन 67ए के तहत दर्ज किया गया है।

राजू नैयर ने बताया कि अभिनेता की अश्लील तस्वीरों से महिलाओं की भावना आहत हुई है और उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाई गई है। शिकायतकर्ता ने रणवीर सिंह की गिरफ्तारी की मांग की है। साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर से कथित आपत्तिजनक तस्वीरों को हटाने की मांग की है। राजू नैयर के अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कोर्ट ने परिवाद स्वीकार करते हुए सुनवाई कि अगली तिथी पांच अगस्त को रखी गई है।

 

Chhapra: भगवान बाजार थानान्तर्गत 27 जुलाई 2022 को एक यात्री के साथ रेलवे स्टेशन से बस स्टैण्ड आने के क्रम में हुए लूट कांड मामले में पुलिस ने 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

इस सम्बंध में सारण पुलिस ने बताया कि अज्ञात अपराधियों के द्वारा कैश एवं मोबाईल लूट की घटना को कारित किया गया था, जिस संबंध में भगवान बाजार थानान्तर्गत कांड सं0-372 / 22, दिनांक-27.07.22, धारा-392 भा0द0वि० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया.

पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर तथा थानाध्यक्ष, भगवान बाजार थाना, सारण को कांड के अनुसंधान एवं त्वरित कार्रवाई करने हेतु दिशा-निर्देश दिया गया था. जिसके आलोक में भगवान बाजार थाना द्वारा कांड का त्वरित अनुसंधान एवं कार्रवाई कर कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों जितेन्द्र कुमार, पिता सिकंदर राम, रंजीत राम, पिता-दिलीप राम, दोनों सा० काशी बाजार डोमपाड़ा, रोहित उर्फ इल्लू पिता-भुनेश्वर प्रसाद, सा० मछली बाजार स्टेशन के पास सभी थाना भगवान बाजार, जिला सारण को गिरफ्तार किया गया. इनके निशानदेही के आधार पर लूटी गई एक मोबाईल, नगद राशि 2600रू एवं लूटकांड में प्रयुक्त 2 चाकू को बरामद किया है. अनुसंधान एवं पूछ-ताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधकर्मियों के द्वारा उक्त लूट कांड में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया गया है तथा इस कांड में संलिप्त अन्य अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की कार्रवाई की जा रही है.

 

कोलकाता: प. बंगाल में शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में पार्थ चटर्जी और उनकी महिला सहयोगी अर्पिता मुखर्जी की ईडी द्वारा की गई गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज पार्थ को मंत्रिमंडल से हटा दिया है।

गुरुवार को राज्य सचिवालय नवान्न में हुई मंत्रिमंडल की बैठक के बाद राज्य के मुख्य सचिव हरि कृष्ण द्विवेदी की तरफ से इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी गई। इसमें बताया गया है कि पार्थ चटर्जी को राज्य सरकार के उद्योग, संसदीय कार्य और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के मंत्री के पद से हटा दिया गया है। फिलहाल ये तीनों मंत्रालय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पास रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने शुक्रवार को नाकतला स्थित पार्थ के घर छापेमारी की थी। वहां उनकी महिला सहयोगी अर्पिता का नाम पता मिला था, जहां छापेमारी करने के बाद ईडी के अधिकारियों ने 22 करोड़ रुपये नकद, 79 लाख के जेवर, 20 मोबाइल फोन और विदेशी मुद्रा बरामद हुई थी। उसके बाद से अर्पिता और पार्थ ईडी की हिरासत में हैं।

इनसे पूछताछ के बीच बुधवार को दोपहर के समय ईडी के अधिकारियों ने उत्तर 24 परगना के बेलघरिया स्थित अर्पिता के एक और फ्लैट में छापेमारी की गई, जहां से 27 करोड़ 19 लाख रुपये नकद, करीब दो करोड़ के सोने के बर्तन-गहने और चांदी के सिक्के तथा कुछ संपत्तियों के दस्तावेज बरामद किए गए। इसके बाद से लगातार पार्थ चटर्जी को मंत्रिमंडल से हटाने का दबाव बन रहा था। विपक्ष इसकी मांग तो लगातार कर ही रहा था, इसी बीच तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता और प्रदेश सचिव कुणाल घोष ने भी उन्हें मंत्रिमंडल और पार्टी के सभी पदों से भी हटाने की मांग की थी।

पटना : राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ आतंकी कनेक्शन को लेकर बिहार के दरभंगा, नालंदा और मोतिहारी में गुरुवार को सुबह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने एक साथ छापे मारे हैं।

एनआई की टीम आज सुबह सुबह दरभंगा के लहेरियासराय के ऊर्दू बाजार में नूरुद्दीन जंगी के घर, सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के शंकरपुर में मो. जाकिर के पुत्र मुस्तकीम और इसी गांव के सनाउल्लाह उर्फ आकिब के घर पर पहुंची। कई घंटे बाद नूरुद्दीन जंगी से एनआईए की पूछताछ समाप्त हो गई है। जंगी की मां सहित परिवार के अन्य सदस्यों से करीब 4 घंटे तक पूछताछ की गई। शंकरपुर में मुस्तकीम और सनाउल्लाह उर्फ आकिब के घर पर अभी भी पूछताछ चल रही है।

दूसरी ओर नालंदा जिला के बिहार शरीफ़ के सोहसराय महुआ टोला, लहेरी थाना के नदी मोड, बिहार थाना के गढ़पर मोहल्ला में एनआईए की छापेमारी समाप्त हो गई है। छापेमारी के दौरान यहां भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। यहां एनआईए की तीन सदस्यीय टीम यहां छापा मारने पहुंची थी। टीम यहां से मोबाइल, पासपोर्ट और आधार कार्ड अपने साथ ले गई है। मोतिहारी के चकिया के कुआंवा गांव में भी रियाज मारूफ उर्फ बबलू के घर पर एनआईए की टीम रेड कर रही है। आरोप है कि रियाज पीएफआई का मास्टर ट्रेनर है।

लहेहिरासराय के ऊर्दू बाजार निवासी नूरुद्दीन जंगी को एनआईए ने लखनऊ से गिरफ्तार किया था। वह वकील है और संदिग्धों के लिए जमानतगीर का काम करता था। पीएफआई मामले की जांच में एनआईए की तीन टीम में 21 अधिकारी दरभंगा पहुंचे हैं जिसमें दो डीएसपी रैंक के अधिकारी हैं।

नई दिल्ली, 28 जुलाई; राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर की गई टिप्पणी को लेकर लोकसभा में गुरुवार को सत्तारुढ़ दल भाजपा और कांग्रेस के बीच तीखी नोकझोंक हुई। भाजपा ने “सोनिया गांधी माफी मांगों” के नारे लगाकर हमला बोला। दोनों ओर से हंगामा बढ़ता देख अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की बैठक को 4 बजे तक स्थगित कर दिया।

सदन की बैठक स्थगित होने के बाद भी भाजपा सदस्य “सोनिया गांधी माफी मांगों” और “अधीर रंजन मुर्दाबाद” के नारे लगा रहे थे। शोरगुल और हंगामें के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सत्तापक्ष की बेंच की ओर बढ़ी और वरिष्ठ सदस्य व पीठासीन अधिकारी की पैनल में शामिल रमा देवी के पास पहुंची। सोनिया और रमा देवी का बीच अभिवादन का आदान-प्रदान हुआ और कुछ बातचीत हुई ।

कांग्रेस सांसद गीता कोर और ज्योत्सना महंत ने बताया कि सोनिया ने रमा देवी से पूछा कि “मेरा नाम क्यों लिया जा रहा। मैंने क्या किया है।” उनकी इस बात के जवाब में रमा देवी ने सोनिया गांधी से कहा,”आप कांग्रेस की अध्यक्ष हैं। आप ने ही अधीर रंजन को सदन में पार्टी का नेता चुना है इस वजह से ऐसा हो रहा।”

कांग्रेस नेता ने बताया कि सदन में, सोनिया और रमा के बीच बातचीत के दौरान भाजपा के निशिकांत दुबे हस्तक्षेप करने के लिये आगे बढ़े तो संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने उन्हें रोका।

इसी बीच, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रमा और सोनिया के बीच हो रही बातचीत में कुछ टोका तो सोनिया ने ईरानी से कहा कि वे उनसे बात नहीं कर रही। आप बीच मे मत बोले।

सोनिया के इतना कहने पर ईरानी भड़क उठी और सोनिया को खरीखोटी सुनाती नजर आईं। तल्खी बढ़ती देख तृणमूल कांग्रेस की सदस्य अपूर्वा पोद्दार बीचबचाव के लिये ईरानी और सोनिया के बीच आ गईं। कांग्रेस की तरफ से गौरव गोगोई और रवनीत सिंह बिट्टू सोनिया के इर्दगिर्द आकर खड़े हो गए।

एनसीपी की सुप्रियो सुले सोनिया को हटाकर सदन से बाहर ले गई। हालांकि सोनिया सदन में रुकना चाह रही थी।इस दौरान सदन में सत्तापक्ष के सदस्यों की ओर से नारेबाजी जारी रही।