छपरा: पटना में आयोजित होने वाले राज्य जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के लिए सारण टीम का चयन शिविर राजेन्द्र स्टेडियम में आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन रोटरी के पूर्व अध्यक्ष सह सारण कब्बडी संघ के उपाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया,

इस मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मैदान में खेल भावना का प्रदर्शन करने की अपील की और कहा कि यह मौका है, जब टेनिस खिलाड़ी अपने जिले का सम्मान राज्य स्तर पर बढ़ा सकेंगे। उन्होंने कहा कि सारण जिला कबड्डी संघ खिलाड़ियों के विकास के लिए सतत प्रयास कर रहा है।

इस मौके पर समाजसेवी शंभू सिंह जी मौजूद रहे। उन्होंने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। उद्घाटन समारोह में सारण जिला कबड्डी संघ के कोषाध्यक्ष सभापति बैठा, सचिव पंकज कश्यप, सुरभित दत्त, कोच रामानुज यादव, चयन समिति केअध्यक्ष भवर किशोर और सदस्य सीकू कश्यप, विनीत मिश्रा, राहुल यादव, धीरज गुप्ता, ऋषभ सिंह समेत राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने वाले खिलाड़ी भी शामिल थे।

Chhapra/Patna: छपरा शहर के भगवान बाजार थाना इलाके में विगत 5 सितंबर 2022 को बरेली के स्वर्ण से जेल गेट से महज 500 गज की दूरी पर हुए 60 लाख के आभूषण और पांच लाख नगद रुपये लूट मामले में पुलिस टीम ने बीएसएपी (बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस) के दो जवानों को गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार छपरा पुलिस की स्पेशल टीम ने पटना पुलिस की मदद से रुपसपुर थानांतर्गत महुआबाग से सिपाही शशि भूषण सिंह को पकड़ा है, उसकी निशानदेही पर एक और सिपाही पंकज को पकड़ा गया है.

https://fb.watch/fM2Q3VyqbF/

पुलिस ने सोना भी बरामद किया है. पुलिस ने 179.87 ग्राम आभूषण, 101.22 ग्राम सोने का गुल्ली बरामद किया है, जिसका बाजार मूल्य 14 लाख रुपए है.

सादे लिबास में आयी छपरा पुलिस की टीम ने जब सिपाही शशिभूषण को उठाया तो उसके अपहरण की अफवाह उड़ गई थी. सिपाही की पत्नी ने अपहरण का केस दर्ज करवाने रुपसपुर थाने तक पहुंच गई. लेकिन देर रात मामला कुछ और ही निकला. आरोपित शशिभूषण बीएसएपी-5 में तैनात है.

इस गिरफ्तारी की पुष्टि न तो पटना और न ही सारण पुलिस ने की है. हालाकि बताया जा रहा है कि सारण एसपी प्रेस वार्ता करेंगे.

क्या था मामला

इस लूटकांड में पुलिस की वर्दी में लूट की गई थी. पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी ने बताया था कि बोलेरो सवार अपराधियों ने उससे लूटपाट की थी. बाद में व्यापारी को छपरा आरा पुल के पास छोड़ कर फरार हो गए थे.

सर्वदलीय कैंडल मार्च निकालकर मृतक आदित्य तिवारी के परिजनों को न्याय दिलाने की गई मांग

जलालपुर : प्रखंड के जलालपुर हाई स्कूल के फील्ड में चाकूबाजी के दौरान मृत आदित्य तिवारी के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए सर्वदलीय कैंडल मार्च का आयोजन किया गया. कैंडल मार्च महेन्द्र मिश्र चौक से शुरु होकर प्रखंड मुख्यालय पहुंचा. जहां शहीद स्मारक पर सभी ने अपने कैंडल लगा दिवंगत आदित्य को श्रद्धांजली दी

कैंडल मार्च में महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, वरीय भाजपा नेता हेमनारायण सिंह, उमेश तिवारी, जदयू नेता ललनदेव तिवारी, भाकपा नेता नागेंद्र राय, पूर्व सरपंच मेराज अली, वंशीधर तिवारी, संत दामोदर दास, विवेकानंद तिवारी, अनिल सिंह, शैलेंद्र सिंह, गुड्डु चौधरी, कुंदन सिंह, दिनेश बिहारी पांडेय, नीलेश सिंह सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए.

मौके पर सभी दल के नेताओ तथा बुद्धिजीवियों ने कहा कि हम सभी अपराध व अपराधी के विरुद्ध हैं. सभी ने आदित्य के हत्या के दोषियो की गिरफ्तारी करने तथा स्पीडी ट्रायल चलाने, निर्दोषों को परेशान नहीं करने, आरोपियों के पूर्व के वायरल विडियो जिसमे कट्टा से केक काटते हुए दिखाने पर प्रशासन द्वारा अब तक क्या ऐक्शन लिया गया, पुलिस अपराधियों को संरक्षण न दे, पुलिस लोगो के बोलने पर क्यों रोक लगा रही है, स्कूल प्रशासन की भूमिका की जांच कराना आदि मुद्दो पर कार्रवाई की एक स्वर से मांग की गई.

गोपालगंज में बनेगा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल, थावे मंदिर के पास बनेगा पार्क, तेजस्वी यादव ने की घोषणा

गोपालगंज:  पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की जन्मभूमि गोपालगंज के विकास के लिए 600 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. यहां मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल बनाया जाएगा. साथ ही सिद्धपीठ थावे मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र का भी विकास किया जाएगा. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा यह घोषणा की गई है.

इसके अलावा गोपालगंज सदर अस्पताल को मॉडल अस्पताल बनाया जाएगा, सिधवालया में ट्रॉमा सेंटर का भी निर्माण होगा. वहीं थावे मंदिर कॉम्प्लेक्स के अंदर व आसपास कई निर्माण करवाए जाएँगे जिनमें पार्क, इको फ्रेंडली भवन, सड़क, शौचालय इत्यादि शामिल होंगे. इस प्रकार कुल 600 करोड़ रुपए से भी अधिक राशि के विकास कार्य जिले में करवाए जाएँगे, जिनके द्वारा जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित होंगी और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

जदयू जिला के सभी प्रखण्ड मुख्यालय पर चलायेगा सतर्कता एवम जागरुकता अभियान

Chhapra: जदयू जिला अध्यक्ष मुरारी सिंह के अध्यक्षता में जदयू कार्यालय में आयोजित प्रेस संवाददाता सम्मलेन को सम्बोधित करते हुए जिला संगठन प्रभारी रोबिन सिंह एवम नूतन पासवान ने कहा की 27 सितम्बर को जिला के प्रखण्ड कार्यालय पर जदयू सतर्कता एवम जागरूकता अभियान चला कर भाजपा के द्वारा समाजिक सौहार्द बिगारने की साजिस का पर्दाफाश करने और उसकी नापाक कोशिश को विफल करने का निर्णय पार्टी ने लिया है.

पार्टी के वर्तमान एवम पूर्व विधायक, विधान पार्षद, वरीय साथी, जिला कार्यकारिणी के सदस्य, प्रदेश में पदाधिकारी एवम विभिन्न प्रकोष्ठ में जिला से पदाधिकारी, प्रकोष्ठ के वर्तमान एवम पूर्व जिला अध्यक्ष अपने अपने प्रखंडो में सतर्कता एवम जागरूकता अभियान में सम्मलित हो कर कार्यक्रम को सफल बनायेगे.

संवाददाता सम्मलेन से आनन्द किशोर सिंह, महेश सिंह, डॉo इंद्रकान्त विश्वकर्मा, चंद्रभूषण पंडित, जिला प्रवक्ता मोहम्मद फिरोज, डॉo बी के सिंह, कुसुम देवी, मन्नू गिरी, सकीला बानो, सम्भु मांझी, ईo प्रभास संकर, शकीला बानो, प्रशांत बजरंगी, मनोज सिंह, अनवर हुसैन, रामाधार सिंह, रमेश किशन कुशवाहा इत्यादि उपस्थित थे.

डीआरएम ने किया छपरा जंक्शन का निरीक्षण, यात्री सुविधा, निर्माण कार्य और साफ सफाई को लेकर दिए निर्देश

Chhapra: वाराणसी मंडल के रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय ने शनिवार को छपरा-सीवान-भटनी रेल खण्ड का संरक्षा निरीक्षण कर संरक्षित परिचालनिक व्यवस्था सुनिश्चित की.

इसके साथ ही उन्होंने स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत स्टेशनों, ब्लॉक खण्डों एवं रेलवे ट्रैक की साफ सफाई का भी संज्ञान लिया तदनुसार संबंधित को दिशा निर्देश दिया.

इस अवसर पर उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक(प्रशासन) राहुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर प्रथम ऋषि श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक ए पी सिंह, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(कैरेज एण्ड वैगन) एस पी सिंह, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(Enhm) आलोक केशरवानी, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर द्वितीय यशवीर सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(सामान्य) पंकज केशरवानी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(कर्षण) आर एन सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (ऑपरेशन) ए के श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी आशुतोष शुक्ला, जन सम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे.

मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय सेफ्टी निरीक्षण के दौरान शनिवार को प्रातः अपनी निरीक्षण स्पेशल से छपरा जं पहुँचे. उन्होंने छपरा स्टेशन का व्यापक संरक्षा निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने छपरा स्टेशन के यात्री प्रतीक्षालय , स्टेशन पर स्थित चाइल्ड लाईन बूथ की मासिक रिपोर्ट, यात्री आरक्षण केंद्र में एंट्री गेट की उँचा करने, रेलवे आवासीय कालोनी की साफ-सफाई, स्टेशन पर स्थित स्टालों के लाइसेंस एवं वेंडरो की बैधता, एक स्टेशन एक उत्पाद के अंतर्गत प्लेटफार्म पर लगे स्टॉल मे बिक्री हेतु लोकल उत्पाद, गार्ड एवं लोको पायलट रनिंग रूम, स्टेशन के संरक्षा उपकरणों के अनुरक्षण रजिस्टर, यात्री प्रतीक्षालय, स्टेशन पैनल, रिले रूम चाभी हस्तांतरण रजिस्टर,सतर्कता आदेश पंजिका, ब्लॉक यंत्र, स्टेशन भवन, प्लेटफार्म तथा विकास कार्यों के निमित्त चल रहे कार्यों की प्रगति निरीक्षण किया.

इसके साथ ही उन्होंने स्टेशन कार्यलयों की विद्युत फिटिंग्स एवं वायरिंग व्यवस्था, क्रू लॉबी में गार्ड,ड्राइवर की साइन इन और साइन आउट पंजीकरण, छपरा स्टेशन के दूसरे साइड बन रहे सेकेण्ड एंट्री की निर्माणधीन बिल्डिंग एवं प्लेटफॉर्म की कार्य योजना देखी.

इसके उपरांत महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के साथ छपरा स्टेशन पर चल रही विभिन्न विकास योजनाओं एवं उनके क्रियान्वयन की समीक्षा की.

इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक ने टेकनिवास, कोपा सम्होता, दाऊदपुर, एकमां, महेन्द्रनाथ हाल्ट, दुरौंधा एवं चैनवां स्टेशनों का निरीक्षण कर स्टेशनों पर संरक्षा से जुड़े उपकरणों यथा केबल वायरिंग, पॉइंट एण्ड क्रासिंग तथा सेफ्टी गियर के मेंटेनेंस रजीस्टर, संरक्षा उपकरणों के अनुरक्षण रजिस्टर, यात्री प्रतीक्षालय, स्टेशन पैनल, एक स्टेशन एक उत्पाद के अंतर्गत लगे स्टालों, यात्री सुख सुविधाओं एवं साफ-सफाई का निरीक्षण किया.

इस दौरान उन्होंने दाऊदपुर स्टेशन के दूसरे छोर पर अप्रोच रोड बनाने, एकमां स्टेशन पर 24 कोचों के अनुरूप प्लेटफार्म सं 01 के निर्माण कार्य तथा महेन्द्र नाथ हाल्ट पर निर्माणाधीन पैदल उपरिगामी पुल के निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. इसके साथ ही उक्त सभी स्टेशनों पर दैनिक साफ-सफाई का निरीक्षण कर सम्बंधित को निर्देश दिया.

इसके साथ ही उक्त स्टेशनों के स्थानीय ग्रामीणों द्वारा विभिन्न मांग को सुना और इस बावत युक्ति युक्त मांगों पर उचित निर्णय लेने का अस्वासन दिया.

मंडल रेल प्रबंधक ने छपरा-सीवान रेल खण्ड में स्थित समपार फाटकों का भी सेफ्टी निरीक्षण कर संरक्षा के सभी मानदंडों का परीक्षण किया साथ ही गेट मैनों का संरक्षा ज्ञान भी परखा.

उन्होंने गेट मैनों को नसीहत दी की रेल परिचालन के दौरान संरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करें.

अपने निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबन्धक ने संरक्षा श्रेणी से जुड़े कर्मचारियों का सक्षमता प्रमाणन एवं पीरियाडिक मेडिकल जाँच रिपोर्ट का अवलोकन किया तथा संरक्षा से जुड़े कर्मचारियों को प्रापर विश्राम एवं नियमित पुनश्चर्या प्रशिक्षण दिए जाने पर बल दिया.

आदित्य हत्याकांड के दोषियों पर स्पीडी ट्रायल चलाए सरकार: पूर्व सांसद पप्पू यादव

जलालपुर: भटकेसरी के आदित्य तिवारी हत्याकांड के दोषियों पर सरकार द्वारा स्पीडी ट्रायल चलाया जाए तथा कड़ी से कड़ी सजा दी जाय. उक्त बातें पूर्व सांसद पप्पू यादव ने भटकेसरी में कहीं.

वे जलालपुर हाई स्कूल चाकू कांड में मृत आदित्य के परिजनों से मिलने उसके आवास पर शुक्रवार को पहुंचे हुए थे. उन्होंने मृतक के पिता भाई तथा मां को सांत्वना दी.

बाद में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 10- 12 साल के लड़के का इस बात के लिए हत्या कर दिया गया कि वह गलत का विरोध कर रहा था. यह बहुत चिंता का विषय है. इस पर समाज को सोचना चाहिए . यदि दोषियों के खिलाफ पहले ही पंचायती होती, प्रशासन उस पर सक्रिय रहता तो इस तरह की घटना नहीं घटती.

उन्होंने कहा आरोपी अपना बर्थ डे कट्टा से केक काटकर मना रहा है. इस बात को सबने देखा. प्रशासन की नजर क्यों नही गई. समाज ने क्यों नही ऐक्शन लिया. इतनी बड़ी घटना घट ग ई.परिवार का चिराग बूझ गया.सपने धाराशाही हो गए.

उन्होने कहा कि इस चाकूबाजी मे कई लोग शामिल होंगे एक दो तो होंगे नहीं. इस कांड के लिए सिर्फ प्रशासन दोषी नही है.

उन्होंने कहा कि क्रिमिनल को बढावा तो सोसाईटी देती है. वहीं पोलटिशियन सिर्फ वोट बैंक सुरक्षित रहने की बात सोंचते हैं. प्रशासन स्पीडी ट्रायल चलाएं और दोषियों पर कड़ी से कड़ी सजा सुनिश्चित कराएं. वहीं स्कूल के पूरे सिस्टम पर भी ध्यान देने की जरुरत है.

आर एस ए का सदस्यता अभियान जारी

Chhapra: आर एस ए के कार्यकर्ताओं ने महासदस्यता अभियान के तहत विभिन्न कॉलेजों में सदस्यता अभियान चलाया.

शुक्रवार को दूसरे दिन गंगा सिंह महाविद्यालय छपरा, जयप्रकाश महिला महाविद्यालय छपरा एवं स्नातकोत्तर विभाग जेपीयू सहित विभिन्न कोचिंग संस्थानों में भी सदस्यता अभियान चलाकर सैकड़ों छात्र छात्राओं को आर एस ए की सदस्यता दिलाई.

इस अवसर पर छात्र नेत्री करुणा बिहारी ने सदस्यता अभियान के तहत कहा की राष्ट्रवाद की भावना को लेकर कॉलेज कैंपस में छात्राओं के लिए रचनात्मक सर्जना निखार शिविर जैसे आत्मसुरक्षा के माध्यम से आर एस ए निरंतर कार्य करती है.

छात्रा प्रमुख अंजली पांडे ने कहा की कैंपस में 365 दिन सक्रियता दिखाने वाली एकमात्र आर एस ए है. आर एस ए से जुड़ने को आग्रह करते हुए सैकड़ों छात्र-छात्राओं को जोड़ा.

इस अवसर पर शिवानी पांडे गर्ग, जिया सिंह, संगीता कुमारी, दीपा पांडे, पुतुल कुमारी समेत छात्रा इकाई की सभी कार्यकर्ता उपस्थित थी.

छपरा जिला सदस्यता प्रभारी राहुल यादव ने कहा कि सबके लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा , सम्मानजनक रोजगार का प्रबंध करो नारों के साथ आर एस ए ने आज दूसरा दिन गंगा सिंह महाविद्यालय छपरा में सदस्यता अभियान चलाया गया.विभिन्न कॉलेज में बड़े पैमाने पर छात्र-छात्राएं आर एस ए से जुड़ रहे है.

सदस्यता अभियान में आर एस ए के संरक्षक प्रमेंद्र सिंह कुशवाहा, विश्वविद्यालय अध्यक्ष सौरभ कुमार गोलू, संगठन के सचिव छोटू शामिल थे.

स्नातकोत्तर विभाग मैं आर एस ए के संयोजक उज्जवल कुमार सिंह एवं संगठन महासचिव अंशु कुमार सिंह ने सदस्यता अभियान को चलाया। इस अवसर पर नेताओ ने कहा कि छात्र-छात्रा सदस्यता लेने के दौरान बताया कि पुस्तकालय में किताब नही रहता है। और रहता है तो छात्र-छात्राओं को देने में आनाकानी किया जाता है। नामाकन के नाम पर अवैध वसूली किया जाता है। एससी एसटी छात्र व छात्राओं को सरकार के द्वारा फीस माफ की घोषणा था लेकिन आज विवि द्वारा इस नियम की धज्जियां उड़ाई जा रही है। शोध कार्य में कोई गुणवत्ता नहीं है।इन समस्याओं को लेकर ठीक करेंगे चार काम प्रवेश पढ़ाई परीक्षा और परिणाम की लड़ाई में आप सभी सह भागी बने। जेपीयू में फैले शैक्षणिक अराजकता को दूर करने के लिए संगठन से जुड़े।

सीमांचल में गृहमंत्री अमित शाह की जनभावना रैली, नीतीश और लालू पर साधा निशाना

Purniya: गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्णिया में जन भावना सभा को संबोधित करते हुए बड़ा ऐलान कर दिया. गृह मंत्री श्री शाह ने कहा कि 2024 में बीजेपी की सरकार बनने पर बिहार को देश का सबसे विकसित राज्य बनाएंगे. बिहार के युवाओं में मेहनत करने का जोश है मगर बिहार आज तक विकसित नहीं हुआ.

आज जहां जहां बीजेपी की पूर्ण सरकार है वहां देखकर आईए वहां क्या स्थिति है. आपने भाजपा को हमेशा वोट दिया लेकिन लंगड़ी सरकार बनाई. एक बार भाजपा को पूर्ण बहुमत दे दीजिए हम बिहार को देश का सबसे विकसित राज्य बनाएंगे.

पूर्णिया में जन भावना सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को आगाह करते हुए कहा कि वो नीतीश कुमार से बचके रहे नहीं तो कल वो उन्हें भी छोड़ देंगे और कांग्रेस की गोद में जाकर बैठ जाएंगे. क्योंकि नीतीश बाबू की यह पुरानी आदत है. यह कोई नहीं बात नहीं है इससे पहले भी नीतीश ने कई लोगों के साथ ऐसा किया है.

अपने दो दिवसीय सीमांचल दौरे के दौरान अमित शाह शुक्रवार को पूर्णिया पहुंचे. जहां जन भावना सभा को उन्होंने संबोधित किया. इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर उन्होंने जमकर हमला बोला. उनके निशाने पर नीतीश और लालू प्रसाद थे.

उन्होंने कहा कि मेरे बिहार आने से लालू और नीतीश की जोड़ी को पेट में दर्द हो रहा है वे कह रहे हैं कि अमित शाह झगड़ा लगाने आए हैं. जबकि झगड़ा लगाने का काम मेरा नहीं लालू यादव का है.

नीतीश पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि नीतीश जी ने कभी राजद के पीठ में खंजर घोंपा था आज बीजेपी के पीठ में छूरा घोंप लालू के गोद में जा बैठे है. जबसे बिहार में इन दोनों भाईयों के नेतृत्व में सरकार बनी बिहार में डर और भय का माहौल बना हुआ है. हालांकि सीमांचल हिन्दुस्तान का हिस्सा है किसी को डरने की जरूरत नहीं है.

नरेंद्र मोदी इस देश के प्रधानमंत्री है. इसलिए डरने की कोई जररूत नहीं है. भाजपा को धोखा देकर लालू की गोद में बैठकर सत्ता का मजा नीतीश कुमार ले रहे हैं. नीतीश बाबू कान खोलकर सुन लीजिए आपने अपने राजनीतिक करियर में सबके साथ यही किया सभी को आपने धोखा दिया. लालू जी आप भी याद रखिएगा की कल के डेट में आपको भी छोड़कर नीतीश कुमार कांग्रेस का दामन थाम लेंगे. नीतीश ने जार्ज फर्नांडिश के साथ भी धोखा किया. शरद यादव के साथ भी धोखा किया जिसके बाद बीजेपी, जीतन राम मांझी और रामविलास पासवान को धोखा दिया.

अब बीजेपी को धोखा देकर लालू के पास चले गये. लालू नीतीश दोनों को कहना चाहता हूं आप जो दल बदल कर रहे हैं यह धोखा बिहार की जनता और जनादेश के साथ धोखा है. जनता ने लालू के साथ जाने के लिए वोट नहीं दिया था. सीमावर्ती जिले में एक आशंका बनी हुई है. मैं कहता हूं कि कोई डरियेगा नहीं मोदी जी की सरकार है डरने का नहीं.

ABVP की छात्रा कार्यकारिणी की हुईं बैठक

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की छात्रा कार्यकर्ताओं की बैठक राजेंद्र महाविद्यालय में आयोजित हुई. जिसमें संगठन कार्य में छात्रा सहभागिता पर विशेष चर्चा हुई.

मौके पर उपस्थित अपराजिता सिंह व मधु शर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि विद्यार्थी परिषद सर्वव्यापी, सर्वस्पर्शी सिद्धांत पर कार्य करती है.

संगठन में सबकी सहभागिता महत्वपूर्ण है. इसलिए आने वाले समय में आधी आबादी को संगठन से जोड़ने का विशेष कार्य किया जाएगा.

 

छात्राओं से संबंधित समस्याओं को प्राथमिकता देकर उसके समाधान के लिए प्रयास किए जाएंगे. विद्यार्थी परिषद आगामी महीनों में ऋतूमती व मिशन साहसी जैसे महिलाओं के लिए कार्यक्रम आयोजित करेगी. इसके माध्यम से महिला स्वास्थ्य, सुरक्षा के हित में होगा.

वही जयप्रकाश विश्वविद्यालय में फैले शैक्षणिक अराजकता व भ्रष्टाचार को लेकर भी छात्राओं ने चर्चा किया.

इसके विरुद्ध आवाज उठाने के भी रणनीति बनाई जाएगी. इस मौके पर माधुरी शर्मा, कविता कुमारी, मनीषा कुमारी, अनुकृति कुमारी, खुशी कुमारी, सुमन कुमारी, श्रेया श्रुति, अंजली कुमारी, आदित्या कुमारी आदि उपस्थित थे.

एजेंसी डबल डेकर पुल निर्माण कार्य में तेजी लावें: अपर मुख्य सचिव

Chhapra: पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत के द्वारा सारण जिलाधिकारी राजेश मीणा एवं तकनीकी पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय सभागार में छपरा नगर निगम अंतर्गत बन रहे डबल डेकर पुल निर्माण योजना से संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई तथा संदर्भित निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिए गए.

जिलाधिकारी के द्वारा अपर मुख्य सचिव को डबल डेकर पुल निर्माण की प्रगति की जानकारी देते हुए बताया गया कि अबतक जहां ग्राउंड लेवल पर पिलर ढा़लने का काम पूरा हो गया है, वहां सुपरस्ट्रक्चर के नक्शा के अनुसार पिलर को ऊपर ले जाने व सड़क के दोनों तरफ बिम ढा़लने के साथ स्टील का गार्डर से सुपर स्ट्रक्चर का कार्य जल्द ही शुरु कर दिया जाएगा.

साथ ही पुल के साथ सड़क बनाने का कार्य भी शुरु कर दिया जाएगा. जिसे आम लोगों को आने जाने में परेशानी नहीं होगी.

वही नगरपालिका चौक से राजेंद्र सरोवर तक डबल डेकर निर्माण के लिए ग्राउंड पिल्लर ढालने का कार्य अंतिम फेज में है.

अपर मुख्य सचिव के द्वारा डबल डेकर पुल निर्माण अतिशीघ्र पूरा करने का निदेश दिया गया ताकि आम जन को परेशानी का सामना नही करना पड़े और इसके कारण शहर में हो रही जाम की समस्या को हल किया जा सके.

सारण स्नातक निर्वाचन को लेकर आयुक्त ने की बैठक, 1 अक्टूबर से जुड़ेंगे नाम

Chhapra: सारण के प्रमंडलीय आयुक्त पूनम के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में 03-सारण स्नातक निर्वाचन हेतु आवश्यक तैयारी से संबंधित समीक्षात्मक बैठक में उपस्थित पदाधिकारी को आवश्यक निदेश दिये गए.

आयुक्त ने उप निर्वाचन पदाधिकारी को आयोग के दिशा-निर्देशों के शत-प्रतिशत अनुपालन हेतु निदेेशित किया गया.

उन्होेेेंने कहा कि 01.10.2022 से 07.11.2022 तक प्रपत्र-18 में आवेदन प्राप्त किया जाना है. प्राप्त आवेदनों के आधार पर प्रारूप सूची का प्रकाशन 23 नवम्बर, 2022 को होगा. 23 नवम्बर से 09 दिसम्बर 2022 तक दावा आपत्ति की जा सकती है तथा सूची का अंतिम प्रकाशन 30.12. 2022 को किया जाना है.

प्रपत्र-18 का मुद्रण विगत निर्वाचन में मतदाताओं की संख्या को ध्यान में रखते हुए जिला स्तर से कराने के साथ ही सभी प्रखण्ड को उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया.

जिला स्तर पर सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों तथा संबंधित पदाधिकारी को प्रशिक्षण देने का निदेश दिया गया. इस संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक जिला स्तर पर करने का भी निदेश दिया.

सभी प्रखण्डों में आवेदन प्राप्त करने हेतु काउण्टर चालू करने को कहा गया. सम्पूर्ण प्रक्रिया के दौरान पंजी का संधारण की महता को ध्यान में रखे प्रखण्ड स्तर पर पंजी का संधारण अवश्य करने तथा अभिलेख भी तैयार करने का निर्देश दिया जाएगा.