पानापुर में अपराधियों ने दो युवकों को मारी गोली, ग्रामीणों ने अपराधियों को पकड़ जमकर पीटा

Panapur : पानापुर थाना क्षेत्र के भोरहा गांव में रविवार की दोपहर एक युवक की हत्या के उद्देश्य से पहुँचे बाइक सवार तीन अपराधियो ने गोली मारकर दो युवकों को घायल कर दिया. गोली मारकर भाग रहे दो अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर पिटाई की एवं स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया. इसी क्रम में पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है.

बताया जाता है कि करीब छह माह पहले पानापुर नहर पर मढ़ौरा के एक युवक की मोबाइल की लूट हुई थी. लूट की उस घटना में पुलिस ने भोरहा गांव के दो युवकों को लूटी गयी मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था जो कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आये थे. उसी घटना में पुलिस को नाम बताने का आरोप लगाते हुए तीनों अपराधी उक्त युवक की हत्या करने के उद्देश्य से भोरहा गांव पहुँचे थे.

बताया जाता है कि वाद विवाद के बाद अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में पवन पासवान के 12 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार एवं दिनेश पासवान के 18 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार को गोली लगी जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. इस बीच घटना को अंजाम देकर भाग रहे दो अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया एवं जमकर पिटाई करने के बाद स्थानीय पुलिस को सौंप दिया जबकि एक अपराधी भागने में सफल रहा.

पकड़े गये अपराधियों में एक भोरहा गांव निवासी नंदलाल राय का पुत्र सूरज राय जबकि दूसरा तरैया थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी सरोज सिंह का पुत्र आदर्श कुमार बताया जाता है जबकि भोरहा गांव निवासी का पुत्र गुल्ली भागने में सफल रहा.

घटना की जानकारी होते ही एसडीपीओ मढ़ौरा इंद्रजीत बैठा भोरहा गांव पहुँचे एवं ग्रामीणों से मामले की जानकारी ली. दिन दहाड़े हुई इस घटना से ग्रामीणों में हड़कंप देखा जा रहा है.

रोटरी सारण के तत्वधान में निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का हुआ आयोजन

Chhapra: रोटरी सारण के तत्वावधान में निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन थाना चौक पर किया गया. निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का उद्धघाटन डॉ मदन प्रसाद, डॉ रवि राज, रोटरी सारण संस्थापक अध्यक्ष सह संयोजक श्याम बिहारी अग्रवाल, अध्यक्ष सोहन कुमार गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित कर किया.

डाॅ मदन प्रसाद तथा डाॅ रवि राज ने बताया निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर में मधुमेह, उच्च रक्तचाप, वजन तथा लम्बाई की जाँच की गई. रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष सह निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर संयोजक श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया मधुमेह तथा उच्च रक्तचाप के लिए सुबह की सैर काफी लाभदायक है. उच्च रक्तचाप के मरीज को चिन्ता से बचना अति आवश्यक है. निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर रोटरी क्लब सारण का सिंग्नेचर प्रोजेक्ट है.

अगला निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर शिविर 13 नवम्बर रविवार को थाना चौक पर हीं आयोजित किया जाएगा.

रोटरी सारण के अध्यक्ष सोहन कुमार गुप्ता ने बताया रोटरी सारण द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर में 103 लोगो की जाँच की गई. काफी मरीज मधुमेह तथा उच्च रक्तचाप एवम वजन बढ़ने के मिले जिन्हें उचित सलाह भी दी गई.

निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर में रोटरी सारण अध्यक्ष सोहन कुमार गुप्ता, संस्थापक अध्यक्ष सह संयोजक श्याम बिहारी , डॉ मदन प्रसाद, डॉ रवि राज, पूर्व अध्यक्ष राजेश फैशन, अजय कुमार, मुकेश कुमार गुप्ता, प्रदीप कुमार, राज कुमार गुप्ता, विजय रंजन, सतीश अग्रवाल, सुदामा प्रसाद, अजय प्रसाद, शशिभूषण प्रसाद आदि ने सराहनीय सहयोग किया.

जलालपुर में एम्स आपके द्वार स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Jalalpur: “एम्स आपके द्वार ” केन्द्र सरकार द्वारा आयोजित व निर्देशित हर व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचे के अन्तर्गत कार्यक्रम है. उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने जलालपुर के हरपुर शिवालय में पटना एम्स द्वारा आयोजित मेगा स्वास्थ शिविर का उद्घाटन करते हुए कही.

सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा हर राज्य में एम्स की स्थापना की गई है. वहीं बहुत खुशी है कि बिहार में दो दो एम्स पटना तथा दरभंगा में कार्यरत हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने देश मे कई एम्स स्थापित किए थे. वहीं इस योजना को बढ़ाते हुए नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने हर राज्य में एम्स स्थापित करने का कार्य किया है.

उन्होंने बताया कि दुनिया का सबसे मेगा स्वास्थ्य कार्यक्रम आयुष्मान भारत की शुरुआत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है. जिसके अंतर्गत प्रतिवर्ष 10 करोड़ लोगों को ₹500000 रुपये तक का फ्री मे ईलाज करवाने का लाभ मिल रहा है.

यह दुनिया का सबसे विस्तृत व अनोखा कार्यक्रम है. विधान पार्षद ई सच्चिदानंद राय ने कहा कि जिले मे बेहतर स्वास्थ्य सुविधा हो इसके लिए लगातार प्रयासरत रहता हूं.

औंकोलोजी के एचओडी व मेरे दामाद डा जगजीत पांडेय के नेतृत्व मे आज का कार्यक्रम सफल रहा.

वहीं संत दामोदर दास ने कहा कि उत्तम स्वास्थ्य के लिए शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों को लाभ हो को देखते हुए हरपुर शिवालय का चयन मेगा स्वास्थ्य शिविर के लिए किया गया है.

वही एम्स के चिकित्सको के टीम का नेतृत्व कर रहे कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जगजीत पांडेय ने कहा कि स्वास्थ सुविधा आम लोगों तक आसानी से पहुंचे इसके लिए एम्स द्वारा इस मेगा स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया है.

उन्होंने बताया कि आज के कार्यक्रम में 40 चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ को तैनात किया गया है.

डा जगजीत पाण्डेय ने शिविर के सफल आयोजन व संचालन के लिये स्थानीय इंसानियत जिंदाबाद की टीम की प्रशंसा भी की.

वहीं आयोजक इंसानियत जिंदाबाद के संचालक विवेकानंद तिवारी ने बताया कि आज के शिविर मे दो हजार पांच सौ से अधिक लोगों ने अपने ईलाज के लिए पंजीकरण कराया. कार्यक्रम के सफल आयोजन मे एक सप्ताह से लगे वरिष्ठ समाजसेवी हेमनारायण सिंह ने बताया कि इस मेगा स्वास्थ्य शिविरमे काफी दूरदराज से भी लोग पहुंचे.

कार्यक्रम मे सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार द्वारा रेत से बनाया गया भिति चित्र “कैंसर हारेगा व बिहार जितेगा “भी आकर्षण का केन्द्र बना रहा.

मौके पर महाराजगंज विधायक विजयशंकर दूबे, एम्स के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा सी एस सिंह, वंशीधर तिवारी, युवा नेता प्रमोद सीग्रीवाल, अमरजीत सिंह, राजेश कुमार सिंह, शैलेन्द्र साधू, सरपंच सुमन्त कुमार मुखिया प्रतिनिधि तारकेश्वर सिंह, बंटी सिंह, गुड्डू चौधरी, ढनमन सिंह , मुकेश सिंह, शैलेन्द्र सिंह, राधेश्याम गुप्ता, उदय कुमार सिंह, निलेश सिंह समेत दर्जनों गणमान्य मौजूद थे.

जेईई-नीट कोचिंग फिजिक्स वाला अब छपरा में

Chhapra: 2014 में फिजिक्स गुरु अलख पांडे द्वारा स्थापित फिजिक्स वाला 2020 और 2021 में जेईई / एनईईटी छात्रों के लिए लोकप्रिय विकल्प बनकर उभरा. फिजिक्स वाला की सफलता का कारण न्यूनतम शुल्क पर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने की उनकी प्रतिबद्धता थी.

ऑनलाइन शिक्षा को सुलभ बनानेके बाद, 2022 में फिजिक्स वाला ने पाठशाला सेंटर और विद्यापीठ सेंटर स्थापित करके उसी मिशन के साथ ऑफ़लाइन शिक्षा में कदम रखा.

पटना, भागलपुर, दरभंगा, पूर्णिया में कोचिंग सेंटर स्थापित करने के बाद फिजिक्स वाला ने छपरा में स्कूल इंट्रीग्रेटेड सेंटर स्थापित करेगा.

हाल ही में फिजिक्स वाला ने 2023-24 सन के लिए छपरा में सेंटर स्थापित करने के लिए रितजय चैरिटेबल फाउंडेशन के साथ करार किया है.

आरसीएफ निदेशक अनीता सिंह ने हमें बताया कि छपरा जिले से हर साल पांच हजार से अधिक छात्र सीबीएसई की दसवीं बोर्ड पास करते है. लेकिन इनमें से कुछ ही छात्र को उच्च शुल्क और गुणवत्ता पूर्ण कोचिंग विकल्पों के आभाव के कारण जेईई एनआईटी की तैयारी करने का मौका मिल पाता है.

परिणामस्वरूप अधिकांश छात्र विशेष रूप से लड़कियां खुद सीबीएसई की बारहवी और विश्विद्यालय प्रवेश परीक्षाओं तक सीमित रह जाती है.

शहर से ऑनलाइन माध्यम में तैयारी करने वाले छात्रों को भी निरंतरता और अनुशासन की कमी, डाउट क्लियरेंस का अभाव, प्रतिस्पर्धा की कमी और पाठ्यक्रम के बैकलॉग के कारण किठनाइयों का सामना करना पड़ता है. यहां तक कि जो माता-पिता अपने छात्रों को शहर से बाहर पढ़नेके लिए भेजते है.उन्हें भी तीन लाख रुपए तक की कोचिंग फीस और औसतन 10,000 रूपये के मासिक खर्च का सामना करना पड़ता है. इसी वजह से पछले तीन वर्ष में जेईई-नीट की तैयारी के लिए शहर से बाहर जाने वाले छात्रों में कमी आई है.

फिजिक्स वाला सेंटर के निदेशक अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि ऐसे समय में जब कोचिंग उद्योग को पैसा कमाने का पर्याय माना जाता है. फिजिक्स वाला स्कूल इंट्रीगेटेड सेंटर केवल योग्यता के आधार पर नामांकन लेकर अपनी पहचान बनाएगा. छात्र को सेंटर द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के आधार पर ही दाखिला दिया जायेगा और सभी भाग लेने वाले उम्मीदवारों के परिणाम प्रकाशित किए जायेगे. यदि कोई माता- पिता यह निर्धारित करना चाहते है कि उनके बेटी को जेईई / एनईईटी की तैयारी करनी चाहिए या नहीं तो वह अपने बेटे बेटियो को आगामी सीईईटी में भाग लेना चाहिए.

मेरिट के आधार पर प्रवेश लेने का उनमें यह सुनिश्चित करना है कि माता पिता की फीस का भुगतान तभी करें जब जेईई-एनईईटी की तैयारी के लिए सक्षम हो. सेंटर एलिजिबिलिटी एवं एंट्रेस परीक्षा दसवीं (2022-23) के छात्रों के लिए 11 दिसंबर 2022 और 21 जनवरी 2023 को ए एन डी हाई स्कूल भिखारी चौक, तेलपा में आयोजित की जाएगी. सेंटर निदेशक अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि स्कूल इंट्रीगेटेड कई मायनो में जेईई-नीट कोचिंग से अलग होगा. जेईई – नीट की कक्षाएं ऑनलाइन माध्यम के साथ-साथ ऑफलाइन माध्यम में भी आयोजित की जाएंगी.

इंटीक्टिव स्मार्ट क्लास के माध्यम से दिल्ली के फिजिक्स वाला के विशेषज्ञों द्वारा लाइव क्लासेज और डाउट क्लास लिए जायेगे. वही ऑफलाइन क्लास और डाउट क्लास भी शिक्षको द्वारा ली जाएगी. जिन्होंने पहले कोटा, दिल्ली और पटना जैसे शहरों में पढ़ाया है. सभी छात्रों को फिजिक्स वाला की अन्य सेंटर पर उपलब्ध कराए जाने वाले स्टडी मटेरियल और अन्य सामान सुविधाएं दी जाएगी. इसके अलावे छात्रों को स्टडी मटेरियल एवं टेस्ट सीरीज जो की जेईई नीट टॉपर्स के द्वारा तैयार किया जाता है. इसके साथ साथ छात्रों को बेहतर वातावरण में शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से एसी क्लास, लाइब्रेरी, लैब, हॉस्टल, वाहन सुविधा भी उपलध कराई जाती है. इस संबंध में किसी भी तरह की जानकारी के लिए छात्र या अभिभावक ए एन डी स्कूल में संपर्क कर सकते है.

 

 

 

बेगूसराय में आभूषण दुकान में दिनदहाड़े लाखों की लूट

बेगूसराय:  भगवानपुर थाना क्षेत्र के हरिचक बाजार में शनिवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने एक आभूषण दुकान में लाखों रुपये का जेवरात लूट लिया। घटना भगवानपुर बाजार स्थित मुकुंद ज्वेलर्स की है।

दुकान मालिक विभूतिपुर थाना क्षेत्र के कर्रख निवासी बिपिन कुमार साह ने बताया कि वह अपने एक स्टाफ के साथ दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान दो मोटरसाइकिल सवार पांच अपराधी दुकान पर पहुंचे तथा पिस्तौल की नोंक पर दुकान में रखा जेवरात एवं नगदी सहित चार लाख का समान उठा लिया। विरोध करने पर मारपीट भी किया तथा घटना को अंजाम देने के बाद देसरी की ओर भाग निकले।

घटना की सूचना मिलते ही तेघड़ा डीएसपी रविन्द्र मोहन प्रसाद थाना के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रहे हैं। पुलिस बाजार में लगा सीसीटीवी फुटेज खंगालने सहित अन्य बिंदुओं पर मामले की छानबीन कर रही है। जगह-जगह वाहन चेकिंग किया जा रहा है। दूसरी ओर दिनदहाड़े लूट की घटना से बाजार में दहशत और आक्रोश है।

बिहार के नवादा में डेंगू से एक और मौत, अबतक तीन की मौत 

नवादा: जिले में डेंगू से एक और व्यक्ति के मौत शनिवार को हो गई है। मृतक रामावतार प्रसाद पिता स्व कैलाश प्रसाद जिले के नरहट प्रखंड के निवासी बताए गए हैं। बुखार और अन्य परेशानियों के बाद उन्हें परिजन इलाज के लिए लेकर नवादा पहुंचे थे,जहां मौत हुई।

ग्रामीण समाजसेवी महेंद्र प्रसाद ने बताया कि पुरानी जेल रोड में स्थित पाटलिपुत्रा जांच घर में उनके ब्लड की जांच हुई थी। जिसमें प्लेटलेट्स 58 हजार पाया गया था। डेंगू के लक्षण भी जांच रिपोर्ट में आया था। काशी हेल्थ क्लिनिक में चिकित्सक डॉ दीपक कुमार द्वारा इलाज किया जा रहा था।उनकी मौत से घर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।

जिले में डेंगू से मौत की यह तीसरी घटना सामने आई है। हालांकि जिला प्रशासन आधिकारिक रूप से किसी की मौत की पुष्टि नहीं कर रहा है।इसकी वजह बताई जा रही है कि नवादा सदर अस्पताल में अबतक मात्र 6 मरीज डेंगू के भर्ती हुए हैं। सभी का इलाज चल रहा है।

डेंगू मरीज का इलाज के लिए अधिकृत किए गए चिकित्सक डॉ प्रभाकर सिंह ने कहा कि भर्ती सभी मरीजों की नियमित जांच की जा रही है। नशा मुक्ति वार्ड में 10 बेड डेंगू पीड़ितों के लिए सुरक्षित रखा गया है। फिलहाल 6 मरीज भर्ती हैं। जांच के लिए जरूरी कीट सदर अस्पताल में उपलब्ध है। डेंगू नवादा जिले में व्यापक पैमाने पर जो रही है ।लेकिन जिला प्रशासन के अधिकारियों में रोगों की रोकथाम के लिए तत्परता नहीं देखी जा रही है ।छिड़काव के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है गरीब बस्तियों तथा तंग गलियों में तो दवा छिड़काव का नामोनिशान तक नहीं है जिससे आम नागरिक भी भयभीत नजर आ रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व वारिसलीगंज प्रखंड के अपसढ गांव के एक युवक और वारिसलीगंज बाजार के एक व्यवसाई की मौत डेंगू से पटना के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हुई है। चुकी, सभी मौत सरकारी अस्पताल से बाहर हुई है, ऐसे में जिला प्रशासन मौत की औपचारिक पुष्टि नहीं कर रहा है। रोगों के प्रसार से स्थिति गंभीर बनी हुई अब देखना है कि रोगों की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन के अधिकारी कितना बेहतर कदम उठा पाते हैं। जिला प्रशासन की ओर से दवा छिड़काव की व्यवस्था भी सही तरीके से नहीं की जा रही है इस कारण डेंगू रोग का प्रसार तेजी से बढ़ने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

सारण जिला क्रिकेट संघ द्वारा वीआईपी खेल मैदान में अंडर 23 और 25 का हुआ ट्रायल

Chhapra: जिले के छपरा में स्थित विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के खेल मैदान में 15 अक्टूबर 2022 को सारण जिला क्रिकेट संघ के द्वारा U-23 एवं U-25 के सीनियर वर्ग के ट्रायल हेतु उद्घाटन किया गया.

कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा सह रिविलगंज प्रखंड प्रमुख एवं वीआईपी स्कूल के निदेशक डॉ राहुल राज तथा सारण जिला क्रिकेट संघ की अध्यक्ष के द्वारा किया गया.

इस ट्रायल में कुल 35 खिलाड़ियों ने भाग लिया एवं अपनी अनूठी प्रतिभा को प्रदर्शित किया. इन खिलाड़ियों में अधिकांशतः खिलाड़ी ऐसे हैं जो विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के प्रतिभावान विद्यार्थी हैं.

उद्घाटन के पश्चात अपने सम्बोधन में निदेशक डॉ राहुल राज ने इन खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल के माध्यम से ये बच्चे अपनी मेहनत और लगन से देश दुनिया मे अपनी अलग पहचान कायम करेंगे. जिसकी शुरुआत आज ट्रायल से हुई है. ये सभी खिलाड़ी प्रतिदिन वीआईपी क्रिकेट एकेडमी के माध्यम से अभ्यासरत हैं.

वी आई पी क्रिकेट एकेडमी के कोच अमित कुमार ने जी जान से लगकर इन सभी खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया है तथा उन्हें इस मुकाम तक पहुँचाया है. इस ट्रायल का आयोजन विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के वी0 आई0 पी0 एकेडमी में आयोजित होने से सभी उत्साहित थे.

Chhapra: समाहरणालय सभागार में सारण विशेष किशोर पुलिस इकाई, कल्याण पुलिस पदाधिकारियों (CWPOS) एवं बाल संरक्षण से संबंधित सभी हितधारकों का किशोर न्याय अधिनियम, 2015, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 तथा बच्चों से संबंधित अन्य अधिकारों, अधिनियमों एवं नियमावली पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया.

कार्यक्रम का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार, उप विकास आयुक्त अमित कुमार, सिविल सर्जन, सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, समाज कल्याण विभाग, पटना द्वारा नामित विशेष प्रशिक्षक अजय कुमार एवं राकेश कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.

प्रशिक्षण में सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, सारण द्वारा बाल संरक्षण के आधारभूत अवसंरचना जिले में कार्यरत विभिन्न हितधारकों के संबंध में संक्षिप्त जानकारी दी गयी.

सहायक निदेशक द्वारा बताया गया कि जिला बाल संरक्षण इकाई जिले में बाल संरक्षण के प्रावधानों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए नोडल कार्यालय है. बच्चों के देखरेख एवं संरक्षण को सुनिश्चित करने के लिए जिले में किशोर न्याय परिषद् एवं बाल ल्याण समिति कार्यरत है. पुलिस विभाग के अंतर्गत विशेष किशोर पुलिस इकाई (SIPU) कार्यरत है, जिसके नोडल पदाधिकारी पुलिस उपाधीक्षक (मु०) है तथा सभी थानों में बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी (CWPOs ) नामित है.

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि किशोर न्याय अधिनियम के अंतर्गत बच्चों के सर्वोतम हित को सुनिश्चित करना हम सबकी सर्वोच्च प्राथमिकता है. उनके द्वारा बताया गया कि देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों ( CNCP) तथा अन्य का निर्वहन करना है तथा विभिन्न हितधारकों के साथ समन्वय स्थापित करना हो, उनके द्वारा बच्चों के देखरेख एवं संरक्षण के लिए इस प्रकार प्रशिक्षण कार्यक्रम की उपयोगिता एवं संवेदनशीलता पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया गया एवं सभी हितधारकों के साथ-साथ समाज को जागरूक करने हेतु अन्य सामाजिक हितधारकों के प्रशिक्षण की आवश्यकता पर बल दिया गया.

अजय कुमार विशेष प्रशिक्षक, समाज कल्याण विभाग, पटना-सह-विधिक सलाहकार द्वारा बाल संरक्षण के विविध संरचनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी. उनके द्वारा किशोर न्याय अधिनियम के विविध प्रावधानों, अपराधों की प्रकृति सामान्य, गंभीर एवं जघन्य अपराधों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्रवाई के संबंध में जानकारी दी गयी. देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता एवं विधि विवादित बच्चों के संबंध में विस्तृत परिचर्चा की गयी.

बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष रणविजय सिंह द्वारा बाल कल्याण समिति की संरचना, कार्यों की प्रवृत्ति दायित्व एवं अन्य हितधारकों से समन्वय के संबंध में जानकारियां दी गयी.

राकेश कुमार, विशेष प्रशिक्षक, समाज कल्याण विभाग, बिहार पटना के द्वारा विशेष किशोर पुलिस इकाई के संरचना, कार्यों एवं दायित्वों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारियों द्वारा बाल संरक्षण से संबंधित विभिन्न चुनौतियों के आधार पर तथा विभिन्न प्रतिवेदनों के संबंध में बिन्दुवार प्रशिक्षण दिया गया.

प्रशिक्षण में चाईल्ड ट्रैक सिस्टम, बाल श्रम ट्रैकिंग सिस्टम एवं अन्य एमआईएस के बारे में जानकारी दी गयी.

Chhapra: छपरा से सटे सरयू नदी के जलस्तर में वृद्धि होने के बाद स्थिति अब सामान्य हो चली है. सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में पानी है.

शहर के दौलतगंज, धर्मनाथ मंदिर, दहियांवा, साहेबगंज, राहत रोड सीढी घाट, रावल टोला और तेलपा के कई नदी घाट पर जलस्तर घटा है. नदी के जल स्तर घटने के बाद महापर्व छठ को लेकर साफ सफाई की तैयारियां अब शुरू होने वाली है लेकिन बढ़े जल स्तर के कारण घाटों की साफ-सफाई में स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, हालांकि इस बार छठ के लिए व्रतियों को नदी का पानी मिलेगा. विगत वर्षों की तरह कृत्रिम जलाशयों में खड़े होकर इस बार उन्हें अर्घ्य देने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

शहर से सटे दहियांवा, सोनरपट्टी साहेबगंज घाट से लेकर सीढी घाट रावल टोला तक छठ करने वाले व्रतियों और उनके परिवार के लोगों की भीड़ अधिक संख्या में जुटती है. शहर से सटे होने के कारण लोग इन घाटों पर आना पसंद करते हैं.

प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्थानीय लोगों द्वारा छठ महापर्व के अवसर पर नदी घाटों की साफ-सफाई अभी से ही की जा रही है. हालाकि परेशानियों के चलते उन्हें मुश्किलें भी आ रही हैं. बावजूद उनके उत्साह में कमी नहीं है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि पानी के बढ़ने के बाद छठ घाट निर्माण में समस्या आ रही है, लेकिन छठ महापर्व में अभी समय है. जिससे यह प्रतीत होता है की महापर्व के समय लोगों के लिए सुविधाजनक संपर्क पथ एवं नदी घाट बनाने में हम पूरी तरह से सफल होंगे.

देश-दुनिया के इतिहास में 15 अक्टूबर की तारीख कई कारणों से याद की जाती है। भारत के संदर्भ में इसका अहम स्थान है। दरसअल भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का इस तारीख से खास रिश्ता है। इस तारीख को उनकी जयंती मनाई जाती है। उनका जन्म 15 अक्टूबर, 1931 को तमिलनाडु के रामेश्वरम में हुआ था। उन्होंने अपने जीवन के शुरुआती वर्षों में विज्ञान और भौतिकी का अध्ययन किया। अपने व्यावहारिक व्याख्यानों से विद्यार्थियों को स्वयं का सर्वश्रेष्ठ संस्करण बनने के लिए शिक्षण और प्रेरणा देने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। सबसे महत्वपूर्ण भारतीय मिसाइलों और अंतरिक्ष कार्यक्रमों के विकास की अगुवाई करने के लिए कलाम को ‘भारत का मिसाइल मैन’ भी कहा जाता है।

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के प्रशासक के रूप में बहुत ही विशिष्ट पदों को संभाला । 2002 में, एयरोस्पेस वैज्ञानिक एपीजे अब्दुल कलाम देश के 11वें राष्ट्रपति बने। कलाम ने 2007 तक राष्ट्रपति पद पर सेवा की और उसके बाद अपना जीवन शिक्षण के लिए समर्पित कर दिया। वह शिलांग, आईआईएम-अहमदाबाद और आईआईएम-इंदौर में भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) में अतिथि प्रोफेसर बने।

डॉ. कलाम को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान या भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया। भारत सरकार के वैज्ञानिक सलाहकार के रूप में उनके काम के लिए उन्हें पद्म भूषण और पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया। उन्होंने 27 जुलाई, 2015 को आईआईएम-शिलांग में लेक्चर देते समय अंतिम सांस ली।

डॉ. कलाम अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां को दिया करते थे। उन्होंने कहा था-“मैं अपने बचपन के दिन नहीं भूल सकता। बचपन को निखारने में मेरी मां का विषेश योगदान है। उन्होने मुझे अच्छे-बुरे को समझने की शिक्षा दी। छात्र जीवन के दौरान जब मैं घर-घर अखबार बांट कर वापस आता था तो मां के हाथ का नाश्ता तैयार मिलता। पढ़ाई के प्रति मेरे रुझान को देखते हुए मेरी मां ने मेरे लिए छोटा लैम्प खरीदा था, जिससे मैं रात को 11 बजे तक पढ़ सकता था। मां ने अगर साथ न दिया होता तो मैं यहां तक न पहुचता।”

कलाम अपनी लगन और कड़ी मेहनत से आगे बढ़ते गए। जीवन में अभाव के बावजूद वे किस तरह राष्ट्रपति के पद तक पहुंचे ये बात हम सभी को प्रेरणा देती है। उनकी शालीनता, सादगी और सौम्यता ने हर एक का दिल जीता। उनके जीवन दर्शन ने भारत के युवाओं को एक नई प्रेरणा दी। लाखों लोगों के वह रोल मॉडल हैं।

महत्वपूर्ण घटनाचक्र
1686ः बीजापुर के साथ मुगल शासक औरंगजेब ने शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए।
1815ः नेपोलियन बोनापार्ट ने शर्मनाक हार का सामना किया।1866ः कनाडा स्थित फ्रेंच बहुल क्षेत्र क्यूबेक आग लगने से तबाह।
1923ः लीवर्ड द्वीप के उत्तर में उष्णकटिबंधीय तूफान आया।
1924ः तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति काल्विन कूलीड्ज ने स्टेच्यु ऑफ लिबर्टी को राष्ट्रीय स्मारक करार दिया।
1932ः देश की पहली एयरलाइन टाटा संस लिमिटेड का शुभारंभ।
1949ः त्रिपुरा राज्य को भारत में शामिल किया गया।
1951ःस्वेज नहर समझौते को मिस्र की संसद ने ठुकराया।
1958ः मिस्र के साथ अफ्रीकी देश ट्यूनीशिया ने राजनीतिक संबंध तोड़े।
1978ः पूर्वी कजाखिस्तान क्षेत्र में सोवियत संघ ने परमाणु परीक्षण किया।
1988ः दुनिया की समुद्री यात्रा पूरी कर उज्ज्वला पाटिल एशिया की प्रथम महिला बनीं।
1990ः राष्ट्रपति मिखाइल गोर्बाचेव को नोबेल शांति पुरस्कार।
1996ः फिजी ने व्यापक परीक्षण प्रतिबंध संधि की पुष्टि करने का दावा किया।
1998ः भारत की फातिमा बी को ग़रीबी उन्मूलन के लिए संयुक्त राष्ट्र पुरस्कार से नवाजा गया।
2003 : अंतरिक्ष में मानवयुक्त यान भेजने वाला चीन तीसरा देश बना।
2006ः उत्तर कोरिया को संयुक्त राष्ट्र संघ ने प्रतिबंधित किया।
2012ः ब्रिटिश लेखिका हिलेरी मेंटल को मैन बुकर पुरस्कार।
2013ः फिलीपीन्स में शक्तिशाली भूकंप।सैंकड़ो लोगों की जान गई।

जन्म
1542ः मुगल शासक अकबर।
1920ः प्रसिद्ध उपन्यास द गॉडफादर के रचयिता मारियो ग्येनल्यूगी पूजो।
1922ः इतालवी कैथोलिक पादरी लुइजी जिउसानी।
1922ः प्रसिद्ध संगीतकार शंकर।
1931ः भारत के 11वें राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम।
1952ः छत्तीसगढ़ के दूसरे मुख्यमंत्री रमन सिंह।
1957ः भारतीय निर्देशक मीरा नायर।

निधन

1595ः मध्यकालीन भारत के विद्वान, साहित्यकार और फारसी के कवि फैजी।
1961ः भारत के प्रसिद्ध कवि सूर्यकांत त्रिपाठी निराला।
1975ः प्रसिद्ध चित्रकार एवं मूर्तिकार पद्म भूषण देवी प्रसाद राय चौधरी।
1999ः भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में क्रांतिकारियों की प्रमुख सहयोगी दुर्गा भाभी।
2012ः कंबोडिया के राजा नोरोदम शिनौक।

दिवस
विश्व छात्र दिवस (इसे भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम के सम्मान में उनकी जयंती पर मनाया जाता है।)
विश्व छड़ी दिवस
विश्व ग्रामीण महिला दिवस

एमडीएम की बढ़ी राशि अब 1 से 5 तक 5 रूपये 45 पैसे, 6 से 8 तक 8 रूपये 17 पैसे प्रति छात्र मिलेगी राशि

Chhapra: सरकारी स्कूलों में बनने वाले एमडीएम की राशि में परिवर्तन किया गया है. बिहार के पीएम पोषण के निदेशक सतीश चंद्र झा ने पत्र जारी करते हुए एक अक्टूबर से नई दरें लागू करने की बात कही है.

निदेशक पीएमपोषण श्री झा ने अपने जारी पत्र में कहा है कि भारत सरकार के पत्र के आलोक में वित्तीय वर्ष 2022-23 में एक अक्टूबर से परिवर्तन मूल्य की नई दर कक्षा 1 से 5 तक 5 रुपए 45 पैसे प्रति छात्र और 6 से 8 तक 8 रूपये 17 पैसे प्रति छात्र की दर से एक अक्टूबर से लागू किया जाएगा.

बलिया की ओर जाने वाले रेलयात्री ध्यान दें, नॉन इंटरलॉकिंग के चलते कई गाड़ियों के मार्ग बदले

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल अन्तर्गत रसड़ा-चिलकहर-फेफना खण्ड के दोहरीकरण के परिप्रेक्ष्य में प्री-नान इन्टरलाकिंग तथा नान इन्टरलाकिंग कार्य के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, नियंत्रण एवं रिषिड्यूलिंग निम्नवत रहेगा।

निरस्तीकरण

– बलिया से 17 से 19 अक्टूबर, 2022 तक प्रस्थान करने वाली 05171 बलिया-शाहगंज अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– शाहगंज से 18 एवं 19 अक्टूबर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05172 शाहगंज-बलिया अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

मार्ग परिवर्तन

– गोरखपुर से 15 एवं 19 अक्टूबर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग भटनी-सीवान-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।

– अमृतसर से 15 एवं 17 अक्टूबर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।

– जयनगर से 16 एवं 18 अक्टूबर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर विषेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते चलायी जायेगी।

– अजमेर से 17 एवं 18 अक्टूबर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15716 अजमेर-किषनगंज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।

– दरभंगा से 19 अक्टूबर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते चलायी जायेगी।

गाड़ियों का नियंत्रण

– सूरत से 15 एवं 17 अक्टूबर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस मार्ग में 75 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

– सूरत से 14 अक्टूबर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस मार्ग में 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

– सूरत से 18 अक्टूबर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस मार्ग में 45 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 17 अक्टूबर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

रिशिड्यूलिंग

– गोरखपुर से 15 अक्टूबर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15050 गोरखपुर-कोलकता एक्सप्रेस 60 मिनट रिषिड्यूल कर चलायी जायेगी।

– बलिया से 16 अक्टूबर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 01026 बलिया-दादर विषेष गाड़ी 30 मिनट रिषिड्यूल कर चलायी जायेगी।

– बलिया से 19 अक्टूबर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 01026 बलिया-दादर विषेष गाड़ी 60 मिनट रिषिड्यूल कर चलायी जायेगी।