जेईई-नीट कोचिंग फिजिक्स वाला अब छपरा में

जेईई-नीट कोचिंग फिजिक्स वाला अब छपरा में

जेईई-नीट कोचिंग फिजिक्स वाला अब छपरा में

Chhapra: 2014 में फिजिक्स गुरु अलख पांडे द्वारा स्थापित फिजिक्स वाला 2020 और 2021 में जेईई / एनईईटी छात्रों के लिए लोकप्रिय विकल्प बनकर उभरा. फिजिक्स वाला की सफलता का कारण न्यूनतम शुल्क पर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने की उनकी प्रतिबद्धता थी.

ऑनलाइन शिक्षा को सुलभ बनानेके बाद, 2022 में फिजिक्स वाला ने पाठशाला सेंटर और विद्यापीठ सेंटर स्थापित करके उसी मिशन के साथ ऑफ़लाइन शिक्षा में कदम रखा.

पटना, भागलपुर, दरभंगा, पूर्णिया में कोचिंग सेंटर स्थापित करने के बाद फिजिक्स वाला ने छपरा में स्कूल इंट्रीग्रेटेड सेंटर स्थापित करेगा.

हाल ही में फिजिक्स वाला ने 2023-24 सन के लिए छपरा में सेंटर स्थापित करने के लिए रितजय चैरिटेबल फाउंडेशन के साथ करार किया है.

आरसीएफ निदेशक अनीता सिंह ने हमें बताया कि छपरा जिले से हर साल पांच हजार से अधिक छात्र सीबीएसई की दसवीं बोर्ड पास करते है. लेकिन इनमें से कुछ ही छात्र को उच्च शुल्क और गुणवत्ता पूर्ण कोचिंग विकल्पों के आभाव के कारण जेईई एनआईटी की तैयारी करने का मौका मिल पाता है.

परिणामस्वरूप अधिकांश छात्र विशेष रूप से लड़कियां खुद सीबीएसई की बारहवी और विश्विद्यालय प्रवेश परीक्षाओं तक सीमित रह जाती है.

शहर से ऑनलाइन माध्यम में तैयारी करने वाले छात्रों को भी निरंतरता और अनुशासन की कमी, डाउट क्लियरेंस का अभाव, प्रतिस्पर्धा की कमी और पाठ्यक्रम के बैकलॉग के कारण किठनाइयों का सामना करना पड़ता है. यहां तक कि जो माता-पिता अपने छात्रों को शहर से बाहर पढ़नेके लिए भेजते है.उन्हें भी तीन लाख रुपए तक की कोचिंग फीस और औसतन 10,000 रूपये के मासिक खर्च का सामना करना पड़ता है. इसी वजह से पछले तीन वर्ष में जेईई-नीट की तैयारी के लिए शहर से बाहर जाने वाले छात्रों में कमी आई है.

फिजिक्स वाला सेंटर के निदेशक अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि ऐसे समय में जब कोचिंग उद्योग को पैसा कमाने का पर्याय माना जाता है. फिजिक्स वाला स्कूल इंट्रीगेटेड सेंटर केवल योग्यता के आधार पर नामांकन लेकर अपनी पहचान बनाएगा. छात्र को सेंटर द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के आधार पर ही दाखिला दिया जायेगा और सभी भाग लेने वाले उम्मीदवारों के परिणाम प्रकाशित किए जायेगे. यदि कोई माता- पिता यह निर्धारित करना चाहते है कि उनके बेटी को जेईई / एनईईटी की तैयारी करनी चाहिए या नहीं तो वह अपने बेटे बेटियो को आगामी सीईईटी में भाग लेना चाहिए.

मेरिट के आधार पर प्रवेश लेने का उनमें यह सुनिश्चित करना है कि माता पिता की फीस का भुगतान तभी करें जब जेईई-एनईईटी की तैयारी के लिए सक्षम हो. सेंटर एलिजिबिलिटी एवं एंट्रेस परीक्षा दसवीं (2022-23) के छात्रों के लिए 11 दिसंबर 2022 और 21 जनवरी 2023 को ए एन डी हाई स्कूल भिखारी चौक, तेलपा में आयोजित की जाएगी. सेंटर निदेशक अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि स्कूल इंट्रीगेटेड कई मायनो में जेईई-नीट कोचिंग से अलग होगा. जेईई – नीट की कक्षाएं ऑनलाइन माध्यम के साथ-साथ ऑफलाइन माध्यम में भी आयोजित की जाएंगी.

इंटीक्टिव स्मार्ट क्लास के माध्यम से दिल्ली के फिजिक्स वाला के विशेषज्ञों द्वारा लाइव क्लासेज और डाउट क्लास लिए जायेगे. वही ऑफलाइन क्लास और डाउट क्लास भी शिक्षको द्वारा ली जाएगी. जिन्होंने पहले कोटा, दिल्ली और पटना जैसे शहरों में पढ़ाया है. सभी छात्रों को फिजिक्स वाला की अन्य सेंटर पर उपलब्ध कराए जाने वाले स्टडी मटेरियल और अन्य सामान सुविधाएं दी जाएगी. इसके अलावे छात्रों को स्टडी मटेरियल एवं टेस्ट सीरीज जो की जेईई नीट टॉपर्स के द्वारा तैयार किया जाता है. इसके साथ साथ छात्रों को बेहतर वातावरण में शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से एसी क्लास, लाइब्रेरी, लैब, हॉस्टल, वाहन सुविधा भी उपलध कराई जाती है. इस संबंध में किसी भी तरह की जानकारी के लिए छात्र या अभिभावक ए एन डी स्कूल में संपर्क कर सकते है.

 

 

 

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें