शांतिपूर्ण एवं आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये दीपावली एवं छठ का पर्व: जिलाधिकारी

Chhapra: सारण समाहरणालय सभागार में आयोजित दीपावली एवं छठ पूजा से संबंधित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा बताया गया कि इस वर्ष दीपावली 24 अक्टूबर 2022 को एवं लोक आस्था का महान पर्व छठ दिनांक 28 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 22 तक मनाया जायेगा.

छठ पर्व दिनांक 28.10.2022 को नहाय खाय से शुरु होकर दिनांक 30.10.2022 को संध्या समय और 31.10.2022 को सूर्योदय के समय अर्घ्य प्रदान कर यह पर्व संपन्न होगा.

बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा सारणवासियों से छठ पर्व को शांतिपूर्ण एवं आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील भी की गयी.

विशेष रुप से छठ पर्व के अवसर पर नदियों, तालाबों और छठ घाटों पर श्रद्धालुओं, छठ व्रतियों एवं इनके परिवार के सदस्यों की भारी भीड़ होती है. छठ पूजा के दौरान संभावित दुर्घटनाओं को रोकने के लिये पर्याप्त सतर्कता अपेक्षित है.

बैठक में शान्ति व्यवस्था, साम्प्रदायिक सौहार्द, स्थानीय सहिष्णुता बनाए रखने तथा शान्तिपूर्ण ढंग से पर्व संपन्न कराने हेतु पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया.

जिलाधिकारी ने कहा कि छठ पर्व शुद्धता और स्वच्छता का पर्व होता है. छठ व्रतियों के आवागमन के मार्ग साफ-सफाई का विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. छठ पूजा में नदी घाटों, बड़े जलाशयों में नावों का परिचालन होता है. छठ घाटों पर प्रतिनियुक्त बल तथा दण्डाधिकारी नावों पर ओवर लोडिंग पर प्रतिबंध लगाना सुनिश्चित करेंगे. निजी नावों का परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रखने का निर्देश दिया गया.

जिलाधिकारी के द्वारा नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम, सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, सभी कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और सभी अंचलाधिकारी को अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत छठ घाट जाने वाले मार्गो का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित कर लेने का निर्देश दिया गया कि इस मार्ग में किसी भी तरह का अवरोध न हो और यदि उसमें कोई अवरोध अथवा बाधा हो तो उसे अविलंब दूर करवाना सुनिश्चित करेंगे. आवागमन के मार्गों पर सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी पर्याप्त बल, यातायात सिपाही और दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे. लाउडस्पीकर से आवश्यक घोषणायें करने का भी निदेश दिया गया.

नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम, सभी कार्यपालक पदाधिकारी पंचायत और सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को आदेश दिया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में अवस्थित छठ घाटों की समय पूर्व साफ सफाई करवाना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही अर्घ्य दिए जाने वाले स्थलों और वहां जाने वाले मार्ग पर सफाई के साथ-साथ समुचित प्रकाश की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें. सभी अनुमण्डल पदाधिकारियों को आदेश दिया गया है कि प्रत्येक छठ घाट के भौतिक सत्यापन हेतु टीम गठित कर सत्यापन प्रतिवेदन दिनांक 22.10.2022 तक प्राप्त कर लें.

निरीक्षण के क्रम में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाय कि घाटो का निर्माण, बैरिकेडिंग, संपर्क पथ का निर्माण, साफ सफाई तथा लाइटिंग की व्यवस्था छठ पर्व प्रारंभ होने के दो दिन पूर्व हर हाल में पूर्ण हो जाय.

सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष बैठक कर छठ व्रतियों द्वारा अर्ध्य देने के स्थान को चिन्हित कर पर्याप्त संख्या में पालीवार दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं बल की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करेगें. जिला स्तर से वरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी अलग से किया जाएगा. प्रतिनियुक्त पदाधिकारी अर्घ्य दिए जाने वाले स्थलों पर दिनांक 30.10.2022 को 12.30 बजे अपराहन में अपना स्थान ग्रहण कर लेंगे एवं दिनांक 31.10.2022 के 12.30 बजे अपराह्न तक प्रतिनियुक्त रहेगें.

छठ पर्व हेतु नदी घाटों पर सभी अनुमण्डल पदाधिकारी अंचल अधिकारी से समन्वय स्थापित कर प्रशिक्षित स्थानीय गोताखोेर की प्रतिनियुक्ति भी करना सुनिश्चित करेंगे ताकि आकस्मिक स्थिति में त्वरित कार्रवाई किया जा सके. प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी अर्ध्य दिए जाने वाले स्थलों पर लगातार भ्रमणशील रहकर विधि-व्यवस्था का संधारण सुनिश्चित करेगें तथा यह सुनिश्चित करेगें कि घाट पर जहाँ व्रतियों द्वारा पूजा की जाती है उसके आस-पास आतिशबाजी नहीं हो. इस संबंध में पूजा के आयोजको को समय पूर्व इसकी सूचना देने का भी निदेश दिया गया.

छठ घाटों और तालाबों पर छठ महापर्व के दौरान मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित कराने का भी निदेश दिया गया.

नदियों, पोखर तालाब में कहीं-कहीं गहराई अधिक होने के कारण दुर्घटना की संभावना होती है. अतएव संबंधित अंचल अधिकारी समय पूर्व ऐसे खतरनाक स्थलों को चिन्हित कर वहां बैरिकेडिंग करवा कर बल्ले को रंगवाते हुए उस पर लाल झण्डा लगा देंगें ताकि व्रती इस सीमा के पार जा सकें. वे इसका व्यापक प्रचार प्रसार करवाना सुनिश्चित करेंगे. खतरनाक घाटों के संबंध में बैनर होर्डिंग लाउडस्पीकर के माध्यम से सूचना आम जनता को दी जाय ताकि श्रद्धालुओं को छठ पर्व के पूर्व इसकी जानकारी प्राप्त हो जाय. छठ व्रतियों द्वारा घाट पर जाने के लिए छोटी वाहनों का उपयोग किया जाता है.

ये सभी वाहन प्रायः घाट के आस-पास ही खड़े कर दिए जाते है जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है एवं आवागमन में भी कठिनाई होती है. जाम की स्थिति से निपटने हेतु सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी आस-पास स्थल चिन्हित कर पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करेगें ताकी जाम की समस्या न हो.

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि पूर्व में दिये गये निदेश के आलोक में नदियों में दिनांक 28.10.2022 से 31.1.2022 तक नावों का परिचालन प्रतिबंधित किया गया है. इस परिप्रेक्ष्य में सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी दिनांक 28.10.2022 के अपराह्न 12ः30 बजे से दिनांक 31.10.2022 के मध्याह्न तक यह सुनिश्चित करेगें कि किसी भी परिस्थिति में निजी नावों का परिचालन नहीं हो, सभी अनुमण्डल पदाधिकारी छठ पर्व प्रारंभ होने के पूर्व से ही जांच अभियान चलाते हुए गैर पंजीकृत नावों को जप्त कर उसके मालिको के विरुद्ध कार्रवाई भी करना सुनिश्चित करेंगे.

निबंधित नावों के परिचालन पर भी सख्त नजर रखी जाय और यह सुनिश्चित किया जाय कि इनमें भी ओवरलोडिंग नहीं होने पाए. प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन शाखा, छपरा सभी महत्वपूर्ण छठ घाटों पर प्रशिक्षित गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे.

असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को आदेश दिया गया है कि अनुमण्डल पदाधिकारी सदर, सोनपुर और मढ़ौरा से समन्वय स्थापित कर सभी महत्वपूर्ण छठ घाटों पर चिकित्सक, पारा मेडिकल स्टाफ, स्ट्रेचर और ओ.एम.आर.की प्रशिक्षित टीमो के साथ साथ आवश्यकतानुसार एम्बुलेन्स की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे.

असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सारण यह सुनिश्चित करेगें कि रोस्टर के अनुसार चिकित्सक, पारामेडिकल स्टाफ, स्ट्रेचर, दवा इत्यादि की व्यवस्था सदर अस्पताल सहित ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य केन्द्र उपकेन्द्र पर उपलब्ध रहे.

जिला आपदा नियंत्रण कक्ष 24×7 क्रियाशील रहेगा. जिसका दूरभाष संख्या 06152-245023 है. इसके प्रभार में गंगाकान्त ठाकुर, वरीय उप समाहर्त्ता, सारण 9905045795 और पुलिस निरीक्षक मंजू कुमारी सिंह, सदर अंचल- 9934791624 रहेंगे. इसके साथ ही जिला नियंत्रण कक्ष भी 24 घंटा सतत् कार्यरत रहेगा जिसका दूरभाष संख्या 06152- 242444 है.

इसके प्रभार में डॉ० गगन, 9473191268 अपर समाहर्त्ता, सारण और सौरभ जायसवाल, पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय, सारण रहेंगे. अनुमण्डल पदाधिकारी, छपरा सदर, सोनपुर एवं मदौरा अपने-अपने अनुमण्डल कार्यालय में भी नियंत्रण कक्ष स्थापित कर पर्याप्त संख्या में दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी, बल की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करेंगे.

जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय पदाधिकारी मढ़ौरा एवं सोनपुर अनुमण्डल से भी लगातार सम्पर्क में रहकर प्राप्त सूचनाओं पर नियमानुकूल कार्रवाई सुनिश्चित करेगें.

पटना; उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के दिल्ली की सीबीआई अदालत में आज आईआरसीटीसी घोटाले मामले की हुई सुनवाई के बाद उनकी जमानत को बरकरार रखे जाने पर बिहार में राजद नेताओं में खुशी है। राजधानी पटना में राजद समर्थकों ने इस जश्न के मौके पर आज खुशी मनायी।

राजद के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव के नेतृत्व में राजद समर्थकों ने लड्डू बांटकर तेजस्वी यादव को मिले जमानत की खुशी मनाई। मौके पर बड़ी संख्या में राजद कार्यालय में लोग मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली सीबीआई कोर्ट में मंगलवार को तेजस्वी यादव को हाजिर होना था। इसे लेकर आज सुबह से ही कोर्ट के फैसले पर बिहार के सभी नेताओं की नजरे टिकी थी। कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीबीआई के वकील और तेजस्वी यादव के वकील में तीखी बहस देखने को मिली। सीबीआई के वकील ने जांच अधिकारियों को तेजस्वी यादव के द्वारा धमकाने का आरोप लगाते हुए उनकी जमानत याचिका खारिज करने की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने नामंजूर कर दिया।

सहरसा; शहर मे जाम की समस्या समाधान को लेकर आगामी दीपावली और छठ पर्व में शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ व्यवस्थित और जामरहित बनाने के लिए एसपी लिपि सिंह द्वारा 20 पुलिस जवान की प्रतिनियुक्ति यातायात थाना में की गई है। जिनकी जिम्मेवारी आगामी दीपावली और छठ पर्व में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने की होगी।

यातायात थाना अध्यक्ष नागेंद्र राम ने बताया कि आगामी आयोजित होने वाले पर्व-त्योहार के दौरान शहरी क्षेत्र को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए पुलिस जवान मिला है।पुलिसकर्मी की मांग की गई थी। जिस पर एसपी द्वारा संज्ञान लिया गया।अब 20 नए पुलिस जवान की प्रतिनियुक्ति यातायात थाना में की गई है।जिससे यातायात थाना को पर्याप्त सुरक्षा बल उपलब्ध हो गया है। जिन्हें पर्व त्योहार में विभिन्न चौक चौराहे पर नियुक्त किया जाएगा। सड़क पर जाम नहीं लगने दिया जाएगा।उन्होंने लोगों से अपील भी किया कि अधिक देर तक बाजार की प्रमुख सड़क पर अपनी गाड़ी को अनियंत्रित खड़े नहीं रखें।

शोपियां: शोपियां जिले के हरमेन इलाके में रह रहे श्रमिकों के कमरे के भीतर ग्रेनेड से सोमवार देररात किए गए आतंकियों के हमले में दो लोगों की मौत हो गई। दोनों मजदूर कानपुर (यूपी) के रहने वाले हैं। हमला कर भागे आतंकियों की तलाश में सुरक्षाबलों ने अभियान चलाया। इस दौरान प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी इमरान बशीर गनी पकड़ा गया । मंगलवार को भी सुरक्षाबलों का आतंकियों की तलाश में अभियान जारी है।

एडीजीपी कश्मीर जोन विजय कुमार के अनुसार पूरे क्षेत्र की घेराबंदी की गई है। आतंकियों की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आतंकी ने ही ग्रेनेड फेंका था। सोमवार रात करीब साढ़े बारह बजे कानपुर और अन्य प्रदेशों के श्रमिक अपने कमरे में सो रहे थे। तभी आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका। ग्रेनेड गिरते ही जोरदार धमाके के साथ फटा। इसमें दो श्रमिक घायल हो गए। पुलिस व स्थानीय लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। जहां दोनों को मृत लाया घोषित कर दिया गया। मृतकों की पहचान मुनीर अहमद और सागर अली के रूप में हुई है।

पटना (एजेंसी): राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार सुबह छह बजे फुलवारी शरीफ में दो जगहों पर छापा मारा है। यह कार्रवाई पीएफआई मामले में की गई है।

एनआईए की टीम गजवा ए हिन्द से जुड़े मरगुब अहमद उर्फ दानिश के घर को सुबह छह बजे से खंगाल रही है। टीम के साथ सुरक्षाबल के जवान और एजेंसी के अधिकारी भी हैं। दानिश की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है। दानिश गजवा ए हिंद का व्हाट्स ऐप एडमिन है।

 

पिछड़ों और अति पिछड़ों के कल्याण के लिए भाजपा प्रतिबद्ध : जनार्दन सिंह सिग्रीवाल

Chhapra: सारण जिला भाजपा के तत्वावधान में आरक्षण बचाओ चुनाव कराओ की मांग करते हुए एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन नगरपालिका चौक पर किया गया.

धरने को संबोधित करते हुए महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग के कल्याण लिए भाजपा प्रतिबद्ध है. चाहे केंद्र की भाजपा सरकार हो, या फिर भाजपा शासित राज्यों की सरकारें, हर जगह पिछड़ों-अति पिछड़ों के कल्याण के लिए महती कार्य किये जा रहे हैं.

श्री सिग्रीवाल ने धरना-प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनसंघ के वक्त से ही समाज के कमजोर वर्ग पिछडे, अतिपिछड़े, महिलाओं एवं दलितों के समुचित उत्थान के लिए कार्य किये जा रहे हैं. पिछड़े अति पिछड़े को सामाजिक-आर्थिक और राजनीतिक रूप से सशक्त बनाने में जनसंघ-भाजपा की भूमिका बहद व्यापक एवं प्रभावशाली रही है.

श्री सिग्रीवाल ने कहा कि वर्ष 1977 में कर्पूरी ठाकुर के नेतृत्व में बनी जनता पार्टी सरकार में कर्पूरी ठाकुर जी पहली बार अतिपिछड़े वर्ग के लिए 12% तथा पिछड़ों के लिए 8% आरक्षण लेकर आए थे. जनसंघ ने उनके प्रस्ताव को पूर्ण समर्थन दिया साथ में महिलाओं के लिए 3% तथा अगड़े वर्ग के इ.डब्लू.एस वर्ग के लिए भी 3% आरक्षण का प्रावधान कराकर हमलोग आरक्षण को 26% तक लेकर गये थे. आरक्षण के प्रावधान के साथ महिलाओं के सार्वभौमिक उत्थान के विमर्श में यह पहला प्रयास था जिसे हमलोगों ने परिणति तक पहुंचाया.

भाजपा जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा नेतृत्व में भाजपा पिछड़ा – अति पिछड़ा के कल्याण और उनके आरक्षण के लिए चट्टान की तरह खड़ी है. श्री शर्मा ने कहा कि वर्ष 2005 में नीतीश कुमार के साथ जब साझा सरकार बनी, तब 2006 में अतिपिछड़े, महिलाओं तथा महादलितों के लिए सरकारी नौकरियों, स्थानीय निकाय के चुनावों सहित शिक्षा के क्षेत्र में मौका देने हेतु आरक्षण का रोस्टर बना था.

भारतीय जनता पार्टी इस सरकार की सबसे प्रमुख सहयोगी थी. कर्पूरी ठाकुर के सामाजिक-राजनीतिक विरासत पर पहला अधिकार अगर किसी का है तो हमारा है, क्योंकि 1977 में उनके साथ सरकार ने रहकर या 1980 के बाद सरकार से बाहर रहकर हम लगातार गरीब, कमजोर और पिछड़े समाज के हकों को लेकर उनके साथ रहे हैं.

भाजपा को आरक्षण विरोधी कहने वाले सिर्फ लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं. कोई यह साबित नहीं कर सकता कि भाजपा ने कभी भी समाज के कमजोर, पिछड़े, अतिपिछड़े, महिलाओं के आरक्षण के विरोध में कुछ कहा हो.

धरना-प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी को जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा के नेतृत्व में महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने ज्ञापन सौंपा.

धरना-प्रदर्शन को भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, प्रदेश महिला मोर्चा मंत्री प्रियन्का सिंह, प्रदेश कार्य समिति सदस्य हरि नारायण सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, उपाध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह, महामंत्री अनिल कुमार सिंह, जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, सुपन राय, संध्या सिंह, , प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, भाजपा नेता सह मंडल प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, किसान मोर्चा अध्यक्ष बबलू मिश्रा, बलवंत सिंह, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष पप्पू चौहान, राजेश फैशन, सैनिक प्रकोष्ठ संयोजक उमाकांत पाण्डेय, अखिलेश सिंह, रंजन यादव, अभय सिंह, सुशील कुमार गुप्ता, नगर अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह, अजय साह,अनुप यादव, विनोद कुमार सिंह, अमरजीत कुमार सिंह, चरणदास, मुन्ना सिंह कुशवाहा, मंडल अध्यक्ष हरेश्वर सिंह, ढुनमुन सिंह, अनुरंजन कुमार, गामा सिंह, डाॅ भरत माँझी आदि ने सम्बोधित किया.

SIS सिक्योरिटी गार्ड ने निकाली भर्ती, मिलने वाली सुविधा और पेमेंट से लेकर अन्य जानकारी के लिए पढ़े पूरी ख़बर…

Chhapra: विशेष भर्ती अभियान के तहत जिला छपरा सारण के रिवीलगंज प्रखंड में सुरक्षा प्रदान करने वाली कंपनी एसआईएस के RC द्वारा भर्ती शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें लगभग 350 अभ्यर्थियों ने भाग लिया. सभी मापदंड एवं लिखित परीक्षा के उपरांत 100 अभ्यर्थियों ने सफलता पाई.

जिन्हें एसआईएस कंपनी के भर्ती इंचार्ज लक्ष्मी नारायण सिंह के द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. सभी चयनित अभ्यर्थी दिनांक 27 अगस्त 2022 को 30 दिन के ट्रेनिंग के लिए एसआईएस ट्रेनिंग सेंटर मुजफ्फरपुर झपहा में रिपोर्ट करेंगे. 30 दिन की ट्रेनिंग के उपरांत सभी सुरक्षा जवान को देश के विभिन्न राज्यों में ड्यूटी के लिए पोस्टिंग कर दी जाएगी.

उनकी शुरुआती सैलरी 13000 से 16000 वह 3 महीने के बाद 18000 होगी. कंपनी के द्वारा सुविधा के रूप में पीएफ, ESIC medical , बोनस , समय-समय पर प्रमोशन, लोन की सुविधा, रिटायरमेंट बेनिफिट एवं दो बच्चों का आईपीएस स्कूल देहरादून में पढ़ाने की सुविधा एवं सर्विस लेन 65 साल की होगी.

भर्ती अधिकारी ने बताया कि एसआईएस में भर्ती होने के लिए 157.5 cm हाइट वजन 56 केजी से 90 केजी, शैक्षणिक योगिता मैट्रिक पास, उम्र 21-37 होना अनिवार्य है.

भर्ती स्थल पर अभ्यर्थी अपना मैट्रिक का मार्कशीट एवं आधार कार्ड एक फोटो के साथ उपस्थित हो. अगली भर्ती हेतु समय 10:30 प्रातः में निर्धारित की गई है.

छपरा में इन प्रखंडों में निर्धारित तिथि

माझी प्रखंड परिसर में 18/10/22

जलालपुर प्रखंड परिसर में 19/10/22

बनियापुर प्रखंड परिसर में 20/10/22

लहलादपुर प्रखंड परिसर में 21/10/22

एकमा प्रखंड परिसर में 22/10/22

नगरा प्रखंड परिसर में 25/10/22

सदर छपरा प्रखंड परिसर में 26/10/22

इसुआपुर प्रखंड परिसर में 28/10/22

मशरख प्रखंड परिसर में 29/10/22

पानापुर प्रखंड परिसर में 01/11/22

तरैया प्रखंड परिसर में 02/11/22

 मरोड़ा प्रखंड परिसर में 03/11/22

 अमनौर प्रखंड परिसर में 04/11/22

 मकेर प्रखंड परिसर में 05/11/22

दरियापुरप्रखंड परिसर में 07/11/22

 सोनपुर प्रखंड परिसर में 08/11/22

दिघवारा प्रखंड परिसर में 09/11/22

गरखाप्रखंड परिसर में 10/11/22

 परसा प्रखंड परिसर में 11/11/22 को की जाएगी.

अधिक जानकारी के लिए 7667769617 संपर्क कर सकते है.

मुखिया ने शुरू किया स्वच्छता अभियान, झाड़ू उठाकर करने लगे सफाई

Isuapur: पंचायत को स्वच्छ और स्वास्थ्य बनाने के उद्देश्य को लेकर मुखिया ने खुद हाथों में झाड़ू उठा सफाई का बीड़ा उठाया है. जिससे की स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति लोगों में सामाजिक चेतना जागृत हो. जागरूक होकर जनता अपने घर से लेकर पंचायत तक स्वच्छता में आगे बढ़े.

इसी परिकल्पना को लेकर सोमवार को डटरा पुरसौली के मुखिया अजय राय द्वारा खुद हाथों में झाड़ू लेकर स्वच्छता अभियान चलाया गया. मुखिया द्वारा स्थानीय भगवानपुर और प्यारेपुर के विद्यालयों में साफ सफाई की गई तथा छात्रों, शिक्षकों को भी विद्यालय के साथ साथ अपने घर गांव को साफ सुथरा रखने का पाठ पढ़ाया गया.

श्री राय ने कहा कि पंचायत के विद्यालयों से इसकी शुरुआत की गई है, इसके बाद छठघाट और फिर पंचायत के सभी गांवों में स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा. इसके लिए वार्ड और पंचायत स्तर पर ग्रामीणों की बैठक कर उन्हे जागरूक भी किया जाएगा. जिससे कि स्वच्छता और स्वास्थ्य में पंचायत बेहतर साबित हो सकें.

इस अभियान में जानकदेव यादव, रोहित कुमार सिंह, मनीष सिंह, कालीदास, धनंजय कुमार, पुर्णवासी यादव, अजमत अली, दीपक कुमार, शंभू शर्मा सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को यहां किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त जारी कर दी। इस योजना के तहत इस बार 11 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में दो हजार रुपये डीबीटी माध्यम से स्थानांतरित किए गए।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दो दिवसीय पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022 की पूर्व संध्या पर रविवार को ट्वीट कर कहा था- ‘हमारी सरकार अन्नदाताओं के जीवन को आसान बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में कल सुबह 11:30 बजे दिल्ली में किसान सम्मान सम्मेलन का उद्घाटन करने के साथ ही पीएम-किसान की 12वीं किस्त भी जारी करूंगा। इस अवसर पर कई और योजनाओं को शुरू करने का भी सौभाग्य मिलेगा।’

प्रधानमंत्री ने सोमवार को इस मौके पर दो दिवसीय पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022 का शुभारंभ किया। इसका आयोजन भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (पूसा) के मेला परिसर में किया गया है। प्रधानमंत्री ने किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त के 16,000 करोड़ रुपये जारी किए। इस योजना के तहत पात्र भूमिधारक किसान परिवार को हर साल छह हजार रुपये का वित्तीय लाभ मिलता है। योजना के लाभार्थियों के खाते में हर चार महीने पर दो हजार रुपये सरकार की ओर से दिए जाते हैं।

कृषिमंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने ट्वीट किया है- ‘किसानों की समृद्धि में भागीदार बन रही पीएम किसान सम्मान निधि योजना। अब तक 11.3 करोड़ से अधिक किसान लाभान्वित।’ सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कृषि विज्ञानियों और किसानों से चर्चा करेंगे। साथ ही 600 प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र की शुरुआत करेंगे। इस योजना के तहत देश भर में खाद की दुकानों को प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र में परिवर्तित किया जाएगा। साथ ही किसानों को खाद, बीज, मिट्टी की जांच के बारे में बताया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना की भी शुरुआत की जाएगी। इसका उद्देश्य एक देश एक फर्टीलाइजर है। इसके तहत प्रधानमंत्री भारत यूरिया बैग लांच करेंगे। इसी ब्रांड नाम के तहत खाद बनाने वाली कंपनी अपने उत्पाद को बेचेगी। मेले में 1500 से अधिक किसान और एफपीओ, 500 कृषि स्टार्टअप, वरिष्ठ सरकारी अधिकारी और शिक्षाविद भी शामिल होंगे। ये सभी अपने विचार एक- दूसरे के साथ साझा करेंगे।

इस बार किसान सम्मेलन की थीम कृषि का बदलता स्वरूप और तकनीक है। इसका उद्देश्य किसानों को वैज्ञानिक तरीके से खेती करने के लिए नई-नई तकनीकों के बारे में जानकारी देना है। साथ ही खेती की चुनौतियों से निपटने के गुर बताए जाएंगे। इस दो दिवसीय मेले में एग्री स्टार्टअप कॉन्क्लेव और किसान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

नई दिल्ली:  कांग्रेस का नया अध्यक्ष चुनने के लिए देशभर के 9,000 से अधिक प्रतिनिधि सोमवार को मतदान करेंगे। मतगणना बुधवार को होगी। मतदाताओं को मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर में से किसी एक का चुनाव करना है। चुनाव प्रचार के दौरान शशि थरूर कई बार चुनाव में समान अवसर नहीं दिए जाने की शिकायत कर चुके हैं।

मतगणना के बाद कांग्रेस को करीब ढाई दशक बाद गांधी परिवार से बाहर का अध्यक्ष मिलेगा। चुनाव के लिए दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय समेत पूरे देश में 65 से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद राहुल गांधी के इस्तीफे की वजह से अध्यक्ष पद खाली है। झारखंड के विधायक केएन त्रिपाठी ने पर्चा भरकर मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने की कोशिश की, लेकिन उनका नामांकन जांच के बाद खारिज कर दिया गया।

सीवान: जिले के जीरादेई थाना क्षेत्र के अकोल्ही मिडिल स्कूल के समीप रविवार देर रात अपराधियों ने एक स्कार्पियो चालक की हत्या कर दी । हत्या करने के बाद उसकी स्कॉर्पियो को लूटकर अपराधी फरार हो गए ।

मृतक की पहचान उसके जेब में रखे ड्राइविंग लाइसेंस से हुई । पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर पहचान करते हुए इसकी सूचना चालक के परिजनों की दी ।

मृतक का नाम महेश्वर प्रसाद है , जो बड़हरिया थाना क्षेत्र के पलटु हाता गांव का निवासी था । सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने सड़क के ने किनारे शव को देखकर स्थानीय पुलिस को सूचना दी । पुलिस तथा ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए ।

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार महेश्वर प्रसाद भाड़े की गाड़ी चलता था । वह अक्सर सीवान रेलवे स्टेशन से ही भाड़ा बुक करता था । महेश्वर प्रसाद के परिजनों ने बताया कि रोज की तरह स्कॉर्पियो लेकर रेलवे स्टेशन गया था । जहां से अपराधियों ने भाड़ा के लिए बुक किया । आधी रात के बाद अपराधियों ने अकोल्ही मिडिल स्कूल के समीप सुनसान इलाके में चालक की हत्या कर दी तथा स्कॉर्पियो लूटकर फरार हो गए ।

वहीं स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया । थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मृत चालक के घरवालों ने को सूचित कर दिया गया । मामले की जांच कर जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा ।

Chhapra: सावधान! अगर आपको किसी प्रकार के मेडिकल प्रमाण पत्र छपरा के सदर अस्पताल से बनवाने की जरूरत है और आप सदर अस्पताल जा रहे है, तो आपको सावधान रहने की जरूरत है.

अस्पताल प्रशासन आपको जैसा कहे, जब बुलाए, तभी आए किसी तरह की कोई आनाकानी या सवाल जवाब नही करें और ना ही वीडियो फोटो बनाए, अगर आपने कुछ ऐसा वैसा किया या इसके खिलाफ आवाज उठाने की कोशिश की तो आपको किसी कमरे में बंद कर लठमार नर्सों द्वारा जमकर ईलाज कर दिया जाएगा. ये हम नही बल्कि सदर अस्पताल में विगत दो दिनों अपना मेडिकल बनवाने पहुंचे दो लड़कों की लठमार नर्सों द्वारा पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कही जा रही है. वायरल विडियो की छपरा टुडे पुष्टि नहीं करता है. लेकिन इस वीडियो में जिस प्रकार सदर अस्पताल में कार्यरत नर्सों द्वारा अस्पताल के कुछ कर्मियो की सह पर इन दोनो लडको को जिस तरह से बर्बरतापूर्ण तरीके से पीटा गया निश्चित तौर पर यह उनकी आम जनता के प्रति क्रूरता को प्रदर्शित करता है.

डॉक्टर और नर्स लोगों के जख्मों पर मरहम लगाकर ठीक करते है लेकिन इन लठमार नर्सों को देखकर ऐसा नहीं लगता की ये किसी को जख्मों पर मरहम लगायेगे बल्कि अपने ओहदे के नशे में चूर ये नर्स लोगों के शरीर पर जख्म ही दे रहे है.

इस वायरल विडियो को लेकर बताया जा रहा है कि छपरा सदर अस्पताल में विगत 14 अक्टूबर को ओपीडी में दो युवक अपना मेडिकल प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान अस्पताल में संबंधित डॉक्टर अनुपस्थित थे. बहुत देर रुकने के बाद युवकों ने डॉक्टर और कर्मियों का अपने कक्ष में अनुपस्थित रहने का वीडियो बना लिया गया. वीडियो बनाने की घटना की जानकारी नर्सों को हुई. जिसके बाद वहां मौजूद कर्मियों और दलालों की सहायता से नर्सों द्वारा दोनो युवकों को जबरन एक रूम में बंद कर दिया गया और डंडे से खूब पिटाई की गई. युवकों की पिटाई कर रही नर्स की पहचान पूजा कुमारी और साक्षी कुमारी के रूप में हुई है. जो युवकों को लाठी से बुरी तरह पीटते हुए यह कह रही है कि मेडिकल बनवाना है लो बनवाओ. उनके द्वारा यह भी कहा जा रहा है की फोटो खींचना है, वीडियो बनाओगे अब बनाओ. नर्स पूजा कुमारी द्वारा युवकों की पिटाई के बाद कुछ लोगों की मदद से उनका मोबाइल छीनकर उसमे ली गई फोटो और वीडियो को भी डिलीट करने की बात भी कही जा रही है.

इस पूरे वायरल विडियो पर अस्पताल प्रशासन कुछ भी कहने से परहेज कर रहा है. वही इसमें शामिल नर्सों द्वारा यह कहा गया है कि दोनो युवकों ने उनके साथ छेड़खानी की तथा वीडियो बनाया गया.

अब सवाल यह उठता है कि जब युवकों ने इन नर्सों के साथ छेड़खानी की तो नर्सों द्वारा अस्पताल में मौजूद बिहार पुलिस, प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड या अन्य अस्पताल के कर्मियों को क्यों नही बताया गया. युवकों पर आरोप लगाकर कमरे में बंद कर लाठी से इस तरह की पिटाई की जरूरत आखिर क्यों पड़ गई. आखिर नर्सों को यह अधिकार किसने दिया. जहां सभी जगहों पर पुलिस कर्मी और सुरक्षा कर्मी मौजूद हो वैसी जगहों पर छेड़खानी की घटना होने पर पुलिस और सहकर्मियों को सूचना देने की बजाय खुद से डंडा उठाकर बेरहमी से पिटाई करना अपनी कमजोरी छिपाने जैसा लग रहा है. बरहाल युवकों की बर्बरता पूर्ण पिटाई का वीडियो अब वायरल है और इन नर्सों की कार्यशैली तथा अस्पताल में अवैध दलालों के जमघट को बयां कर रहा है. जिसपर अस्पताल प्रशासन और जिला प्रशासन के पदाधिकारियों को संज्ञान लेना चाहिए.

युवकों की पिटाई का वीडियो दो दिन बाद सामने आया है. पिटाई का यह वीडियो देखने के बाद कहा जा सकता है कि इन नर्सों के साथ रहने वाले ने ही यह वीडियो बनाया है. अस्पताल के कमरे में मौजूद आखिर वे कौन लोग थे जिनकी उपस्थिति में इन युवकों की बर्बरता से पिटाई हुई अगर वे विभागीय कर्मचारी थे उन्होंने इस घटना को रोका क्यों नही. इस पूरे मामले पर अस्पताल में लगी सीसीटीवी फुटेज से ही परदा हटेगा.